देवी भागवत कथा के श्रवण से मनुष्यों के जन्म जन्मांतरों के पाप धुल जाते हैं  :  आचार्य सुभाष शास्त्री

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़  – 03 फरवरी :

                        श्री राधा माधव गौ शरणम् सेवा समिति द्वारा जुझार नगर में नौ दिवसीय महायज्ञ एवं  श्रीमद् देवी भागवत कथा के तीसरे दिन कथा व्यास आचार्य सुभाष शास्त्री ने कहा कि देवी भागवत कथा के श्रवण से मनुष्यों के जन्म जन्मांतरों के पाप धुल जाते हैं। इसलिए भक्तों को पौराणिक कथाओं का श्रवण अवश्य करना चाहिए। वहीं, ब्राह्मणों ने महायज्ञ में मंत्रों के साथ जौ, तिल व घी की आहुतियां डालकर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की।

                        कथावाचक आचार्य सुभाष शास्त्री  ने कहा कि समाज में मां का स्थान उच्च माना गया है। कहा कि भले पिता अपने बच्चों से रुष्ट हो जाता है, लेकिन मां की ममता अपने बच्चों के प्रति हमेशा बनी रहती है, चाहे बच्चे जितने भी दुख दें। मां सबके हृदय में बुद्धि व चैतन्य के रूप में विराजमान है। मात्र उसे समझने की जरूरत है।

                        इस अवसर संस्था के वाईस चेयरमैन रमेश शर्मा, प्रधान विजय शर्मा, उपप्रधान कपिल राणा, महासचिव मनीष बेलवाल, प्रचार सचिव प्रदीप बेलवाल, सह सचिव अतुल वर्मा, कोषाध्यक्ष दिनेश जोशी, उप कोषाध्यक्ष वेद सिद्धू, मुख्य सलाहकार श्रीमती रंजना, श्रीमती प्रवीण, दर्शन, संरक्षक सदस्य सुरेंद्र दत्त जोशी, आजाद प्रसाद, रमेश दत्त  शर्मा, नरेश, महिला मंडल प्रधान सुषमा, महासचिव रिंकी बेलवाल, अलका मिश्रा धर्म प्रचारक गिरवर शर्मा, आचार्य मदन जोशी जी, आसाराम बडोनी, रूद्र मणि भट्ट आदि उपास्थित रहे।

मौलीजागरां में चिट्टे एवं मेडिकल नशे के सौदागरों का बोलबाला 

अनिल दुबे ने डीजीपी से इस ओर तत्काल ध्यान देने की मांग उठाई  

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़  – 03 फरवरी :

                        मौलीजागरां की बिगड़ती क़ानून व्यवस्था व चिट्टे एवं मेडिकल नशे के सौदागरों पर लगाम कसने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व डिप्टी मेयर अनिल दुबे ने चंडीगढ़ के पुलिस प्रमुख प्रवीर रंजन से मुलाक़ात कर उन्हें इस  गंभीर विषय से अवगत करवाया। दुबे ने उन्हें जानकारी दी कि किस प्रकार चिट्टा सरेआम बिकने से आमजन में चिंता का विषय बना हुआ है। यह एक तरफ तो स्थानीय युवाओं के जीवन को बर्बादी की और धकेल रहा है।

                        वहीँ दूसरी तरफ आपराधिक मामलों में बढ़ोतरी  का कारक भी है। नशे के आदि युवाओं द्वारा ही रोजाना लूटपाट व चोरी के मामलों में वृद्धि हो रही हैं, अतः नशे पर समय रहते अंकुश लगाया जाना बेहद जरूरी है। डीजीपी ने सारी बात को ध्यानपूर्वक सुना व् आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया। 

Panchkula Police

Pollice Files, Panchkula – 03 February, 2023

*ट्रैफिक पुलिस नें माह जनवरी में 44 यातायात नियमों की उल्लंघना करनें पर 7616 वाहन चालको के काटे चालान*

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 03 फरवरी :

एसीपी ट्रैफिक श्रीमति ममता सौदा

                        पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, एसीपी ट्रैफिक श्रीमति ममता सौदा के नेतृत्व में ट्रैफिक नियमों के प्रति लापरवाही करनें वाले वाहन चालको के चालान काटे जा रहे है जिला पंचकूला मे सीसीटीवी कैमरो तथा ट्रैफिक नाकाबंदी करते हुए माह जनवरी में 486 लेन चेंज, 1022 रॉंग साईड/ यु टर्न, 1990 बिना हेल्मेट, 972 बिना हेल्मेट पीलिंयस राईडर, 728 बिना नम्बर प्लेट /बिना पैर्टन नम्बर प्लेट वाहन तथा 743 जेब्रा क्रासिग वाहन चालको के चालान किए गये इसके अलावा करीब 44 ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें पर कुल 7616 वाहन चालको के चालान किए गये ।

                        एसीपी ट्रैफिक ममता सौदा नें कहा कि यातायात में वाहन चलाते समय हर सडक पर हर व्यकित के लिए मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत नियम बनाएं गये है जिन नियमों की पालना करना हमारा प्रथम कर्तव्य है ताकि यातायात में खुद को दुसरो को किसी प्रकार की कोई ठेस या कोई नुक्सान ना हो । परन्तु कुछ लापरवाह चालक जो ट्रैफिक नियमों की पालना ना करके अपनी जिन्दगी को गवाँ देते है ।  इसलिए ट्रैफिक नियमों की पालना करके ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें ।

पुलिस नें सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते 7 आरोपियों को किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 03 फरवरी :

                        पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार,  जिला पंचकूला में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने तथा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत पुलिस की अलग-2 टीम नें अलग -2 स्थान से जुआ खेलते 7 आऱोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान आशिफ पुत्र मौहम्मद याशिन खान वासी गांधी कालौनी मन्सा देवी पंचकूला , हेमराज पुत्र भोपत वासी गाँधी कालौनी मन्सा देवी, ज्ञानी पुत्र राजपाल वासी वासी गाँधी कालौनी मन्सा देवी, राजू पुत्र हरि शंकर वासी गाँधी कालौनी मन्सा देवी, गुलाब पुत्र ईश्वर सिंह वासी इन्द्रिरा कालौनी सेक्टर 17 , विजय पुत्र गुलाब वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ, सन्नी पुत्र हवलदार वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ के रुप में हुई । गिरफ्तार किये आरोपियों के खिलाफ संबधित थाना क्षेत्र में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया औऱ आरोपियों के पास से कुल 5440/- रुपये बरामद करके आऱोपियो  को गिरफ्तार किया गया । 

महिला पुलिस नें साइबर अपराधों से बचनें हेतु किया जागरुक

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 03 फरवरी :

                        पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह मार्गदर्शन में जिला में ट्रैफिक नियमों की पालना करनें , महिला सबंधी अपराधों तथा साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है जिस अभियान के तहत आज महिला थाना प्रभारी इन्सपेक्टर नेहा चौहान नें गर्वमेन्ट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल कालका में सयुंक्त कार्यक्रम आयोजित करके स्कूल के छात्र छात्राओं को दुर्गा शक्ति एप, महिला सबंधी अपराधो तथा साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया गया । जागरुक करते थाना प्रभारी नेंहा नें स्कूल की छात्राओं को किसी प्रकार की छेडछाड की घटना के संबध में मोबाइल मे दुर्गा शक्ति एप के बारे में प्रयोग हेतु जानकारी दी इसके साथ ही अन्य किसी प्रकार की घटना हेतु डॉयल 112 पर कॉल करनें हेतु जानकारी दी गई । इसी जागरुक कार्यक्रम के तहत महिला थाना प्रभारी नें कहा कि आज कल डिजिटल तकनीकी मोबाइल, कम्यूटर का प्रयोग बढ गया है परन्तु इसके साथ- 2 साइबर क्रिमनल भी बढ रहा है क्योकि साईबर क्रिमनल किसी प्रकार लोभ-लालच देकर उनके पास से बैंक इत्यादि की निजी जानकारी पुछकर उनके साथ साइबर अपराध को अन्जाम देते है ऐसे में किसी अन्जान व्यकित के साथ किसी प्रकार की निजी जानकारी ना दें ना ही किसी प्रकार ओटीपी इत्यादि शेयर करें और अगर साइबर अपराध सबंधी किसी प्रकार की सहायता या आपके साथ किसी प्रकार का साइबर अपराध घटित हो जाता है तुरन्त साईबर हैल्प लाईन नम्बर 1930 पर कॉल करें ।

श्री गुरु रविदास जी के दिखाए गए मार्ग पर चलना चाहिए : राजन बजाज

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 03 जनवरी :

                        संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के 646 वी जयंती पर आज जिला यमुनानगर में रेलवे स्टेशन चौक से नेहरू पार्क तक गुरु रविदास जी की शोभायात्रा निकाली गई।

                        इस पवित्र शोभायात्रा के स्वागत के लिए मॉडल  टाउन में पंडाल पर मुख्य रूप से राजन बजाज  विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष ने संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी के आगे जोत जगाई एवं उन्हें नमस्कार कर पंडाल का शुभारंभ किया।

                        मानव अधिकार मोर्चा के कश्मीरी लाल जी एवं सभी सदस्यों  सभी गुरु प्रेमियों ने शोभा यात्रा का हर्षोल्लास से मॉडल टाउन में स्वागत किया एवं वहां से आने जाने वाले सभी भक्तों को सभी राहगीरों को प्रसाद का वितरण किया,जोकि संत शिरोमणि जी के द्वारा प्रशस्त किए गए मार्ग पर चलने के समान है।राजन बजाज ने कहा कि संत शिरोमणि जी के उपदेशों से हम सभी को सीखना चाहिए कि समाज में कोई छोटा नहीं कोई बड़ा नहीं, कोई ऊंचा नहीं कोई नीचा नहीं सभी एक है समरसता ,सद्भाव , प्रेम, सेवा और अपनापन ही  मानव कल्याण का सही मार्ग है। राजन बजाज ने अपने हरियाणा प्रदेश सरकार एवं हरियाणा के लोकप्रिय, जनहित ,जनसेवक, सभी को साथ लेकर चलने वाले मुख्यमंत्री मनोहर लाल का भी अत्यंत धन्यवाद किया जिन्होंने कि हमारे संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के 646 वें प्रकाश उत्सव के लिए यमुनानगर जिला को चुना एवं यहां भव्य समारोह का आयोजन जगाधरी मंडी में करवाया।

इस अवसर पर सचिन ,शुभम, प्रदीप , रवि, सचिन , विराट, प्रतीक, इशांत, दिनेश ,प्रमोद आदि भी उपस्थित थे।

हरियाणा सरकार द्वारा जगाधरी की नई अनाजमण्डी में मनाई गुरू रविदास जी की 646वीं जंयती, हजारों की संख्या में पंहुचे श्रद्घालु

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 03 जनवरी :

                        श्री रविदास विश्व महापीठ के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव पूर्व राज्यसभा सांसद दुष्यंत गौतम ने संत शिरोमणि गुरू रविदास जी महाराज की 646वीं जयंती के अवसर पर कहा कि देश व प्रदेश की सरकार संत शिरोमणि गुरू रविदास जी के पद चिन्हों पर चल रही है। संत शिरोमणि गुरू रविदास जी महाराज जी ने अपनी वाणी में कहा था च्च्ऐसा चॉहू राज मै, मिले सभी को अन्न, कोई भूखा न सोए, रहे रविदास प्रसन्नज्ज् इसी संदेश को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चरितार्थ कर रहे है। सांसद दुष्यंत गौतम शुक्रवार को नई अनाजमण्डी जगाधरी में हरियाणा सरकार द्वारा महापुरूष सम्मान योजना के तहत आयोजित संत शिरोमणि गुरू रविदास जी महाराज की 646वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। इस कार्यक्रम में सबसे पहले उन्होंने संत रविदास जी महाराज के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया व उपस्थित जनसमूह को इस पावन अवसर पर बधाई दी। उन्होंने उपस्थित संतों को शॉल भेट कर सम्मानित किया। 

                        उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने संतों एवं महापुरूषों के जन्मदिवसों को मना कर सामाजिक समरसता का काम किया है। आज पूरा हरियाणा रविदासमय बन गया है। पूरे प्रदेश में तीन स्थानों- गुरूग्राम, नरवाना व जगाधरी में गुरू रविदास जी महाराज की जयंती पर समारोह आयोजित किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि गुरू रविदास जी महाराज ने कहा था कि कोई भी व्यक्ति जाति से छोटा-बड़ा नही होता बल्कि कार्यो से उसकी पहचान होती है।

                        उन्होंने कहा कि गुरू रविदास जीवन पर्यंत सामाजिक बुराईयों से संघर्ष करते रहे और उन्होंने समरसता के कई चमत्कार दिखाए। उन्होंने कहा कि भगवान और इंसान एक ही है और उन्होंने इसे मन चंगा तो कटौती में गंगा कह कर सिद्घ भी किया है।पूर्व राज्य सभा सांसद ने कहा कि वर्तमान केन्द्र व हरियाणा सरकार भारत के संविधान के अनुरूप कार्य कर रही है। देश के निर्माण में बाबा साहेब का विशेष योगदान है जिसको वर्तमान सरकार ने फलीभूत किया है। इससे पहले की सरकारे संविधान के अनुसार काम नही करती थी जिससे गरीबों को रोटी तक का मोहताज रहना पड़ता था। परंतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 80 करोड़ लोगों को मुसीबत के समय कोरोना काल में मुफ्त राशन देकर अपने दायित्व को निभाया है। ईलाज से कोई गरीब न मरे इसके लिए प्रधानमंत्री ने आयुष्मान योजना चलाई है और इस योजना को गति देते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा में चिरायु स्वास्थ्य योजना लागू की है जिससे 29 लाख जरूरतमंद को इसका लाभ मिलेगा।

                        उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बनारस में गुरू श्री रविदास मंदिर के नवनिर्माण के लिए 100 करोड़ रुपये की राशि दी है व 30 एकड़ में गुरू रविदास उपवन बन रहा है। उन्होंने कहा कि श्रद्घालुओं के लिए जालंधर से गुरू रविदास जन्म स्थली बनारस के लिए प्रतिदिन दो विशेष ट्रेने चलाई जा रही है।उन्होंने कहा कि डॉ. भीम राव अम्बेडकर वर्तमान भारत के निर्माता थे व वर्तमान केन्द्र सरकार द्वारा नागपुर में 13 एकड़ में डॉ. भीम राव अम्बेडकर संग्रहालय बनाया जा रहा है और यही पर उनकी 10 एकड़ भूमि पर समाधि बनाई जा रही है। जबकि पिछली सरकारों ने उनकी यादों को समेटने के लिए कोई ठोस कदम नही उठाए है।

                        उन्होंने कहा कि डॉ. भीम राव अम्बेडकर गरीबों को रोटी मांगने वाला नही बल्कि रोटी देने वाला बनाना चाहते थे और उनकी सोच गरीबों, दलितो व पिछड़ों को समाज की मुख्यधारा में जोडऩे की थी। यही कार्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने शासन में कर रहे है। इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक सांसद रतन लाल कटारिया ने संत शिरोमणि गुरू रविदास जी महाराज को नमन किया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार संत गुरू रविदास जी के सामाजिक समरसता के संदेश को लेकर हिन्दुसतान के कोने-कोने में जा रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्रिय सरकार ने 81 करोड़ 37 लाख लोगों के लिए बजट में अनाज का प्रावधान किया है और कोविड के दौरान भुखमरी से भारत में किसी व्यक्ति ने अपनी जान नही गवाई है यह प्रधान मंत्री की सोच है तथा उन्होंने इस बजट में 45 लाख करोड़ का बजट गरीबों की भलाई के लिए रखा है।

                        उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में सरकार गुरू रविदास जी महाराज व डॉ. भीम राव अम्बेडकर के संविधान में सामाजिक समरसता के सिद्घांत पर चल रही है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को श्री गुरू रविदास जी महाराज के जन्म दिवस की बधाई दी।हरियाणा के शिक्षामंत्री कंवरपाल ने कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए कहा कि देश की पहचान संतो से है और समाज में संतों को विशेष प्रतिष्ठïा प्राप्त है। उन्होंने कहा कि भारत वर्ष में धर्म निष्पेक्षता महापुरूषों की वजह  से कायम है। उन्होंने कहा कि हम सभी समान है और गुरू रविदास जी ने यह सिद्घ करके भी दिखाया है। उन्होंने कहा कि हमें संतो एव महापुरूषों के दिखाए रास्ते पर चलना होगा व सबको समान समझना होगा।

                        उन्होंने कहा कि संत रविदास जी महाराज द्वारा दिए गए समरसता के संदेश पर केंद्र व हरियाणा सरकार चल रही है व गरीबों के लिए अन्न और स्वास्थ्य रक्षा की योजनाएं शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हर व्यक्ति को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने का निर्णय लिया है। इसके लिए उनके द्वारा एक लाख 80 हजार रुपये से कम आय वाले लोगों के करीब 29 लाख पीले कार्ड बना कर घर भेजे जा रहे है व एक लाख रुपये से कम आमदन वाले परिवारों को पहले चरण में कौशल विकास योजना के तहत रोजगार दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डॉ. भीम राव अम्बेडकर धारा 370 के पक्ष में नही थे जब इसे लागू किया गया उन्होंने इसका जमकर विरोध किया था। यह धारा हमारे देश को तोडऩे की एक साजिश थी। बाबा साहेब के सपने को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने धारा 370 को हटा कर साकार किया है। इससे देश और मजबूत होगा। उन्होंने स्पष्टï किया कि संतो व महापुरूषों के दिखाए गए रास्ते पर चलकर हम देश को विकास पथ पर आगे ले जा सकते है।

                        विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि संत रविदास जी महाराज का लगभग 625 वर्ष पहले समता, समानता, समन्वय व आपसी भाईचारे का संदेश आज भी सार्थक है। उन्होंने कहा कि संत रविदास जी महाराज कर्मयोगी थे और वह कर्म को प्रधान मानते थे किसी भी कार्य को छोटा-बड़ा नही मानते थे। उन्होंनेे भक्ति आंदोलन में समाज को नई जागृति देने का काम किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने संतो, ऋषियों व महापुरूषों का जन्मदिन मनाने का जो अहम निर्णय लिया है उससे युवाओं को प्रेरणा मिल रही है। इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक एवं कार्यक्रम के सह संयोजक चौ. बलवंत सिहं ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया। मंच का संचालन वरिष्ठï भाजपा नेता अरूण कुमार ने किया। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग ढोल नगाड़े के साथ पंहुचे। 

                        कार्यक्रम में करनाल के सांसद संजय भाटिया, कुरूक्षेत्र के सांसद नायब सैनी, नीलोखेड़ी के विधायक धर्मपाल गोंदर, भाजपा प्रदेश महामंत्री अमरनाथ सौदा, पूर्व विधायक एवं कार्यक्रम के सह संयोजक पवन सैनी, जितेन्द्र चौधरी, पूर्व विधायक ईश्वर पलाका, पूर्व विधायक अनिल धंतोड़ी,भाजपा की वरिष्ठï कार्यकर्ता बंतो कटारिया, भाजपा नेता सोमनाथ नम्बरदार ने भी संत शिरोमणि गुरू रविदास जी महाराज को नमन किया व अपने विचार रखे तथा गुरू रविदास जी महाराज को महान समाज सुधारक बताया। इस अवसर पर उपायुक्त राहुल हुड्डïा, अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिंहा, सीटीएम अशोक कुमार, ईओ हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण अजय जांगड़ा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

                        इस कार्यक्रम में यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल, थानेसर के विधायक सुभाष सुधा, इंद्री के विधायक राम कुमार कश्यप,जिला परिषद के चेयरमैन रमेश ठसका,पूर्व मंत्री कर्णदेव काम्बोज, पूर्व विधायक राजबीर बराड़ा, लतिका शर्मा, चेयरमैन धर्मबीर मिर्जापुर, पूर्व सांसद कैलाशो सैनी, हरियाणा समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्षा रोजी आनंद मलिक, हरियाणा व्यपारी कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रामनिवास गर्ग, भाजपा के अुनसूचित जाति मोर्चा के सचिव रामपाल पाली, नगर परिषद सढौरा की अध्यक्षा शालीनी शर्मा, भाजपा के जिलाध्यक्ष राजेश सपरा, करनाल भाजपा जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा, महामंत्री कृष्ण सिंगला, जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनिष गर्ग, भाजपा जिला एससी सैल के जिलाध्यक्ष धर्मपाल मट्टïू,भाजपा नेता अरूण भान, दाता राम, डॉ ऋषि पाल सैनी, विपुल गर्ग, देवेन्द्र चावला, कर्मचंद रटोली, नरेन्द्र राणा, गौरव बेदी, सीनीयर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा पिन्नी, डिप्टी मेयर रानी कालड़ा सहित चार जिलों अम्बाला, पंचकूला, कुरूक्षेत्र व यमुनानगर से भारी संख्या में श्रद्घालुजन उपस्थित थे जिन्होंने संत शिरोमणि गुरू रविदास जी महाराज के चरणों में नमन किया व लंगर चखा।

प्रत्येक बुजुर्ग को वर्ष में कम से कम एक बार जरुर करानी चाहिये स्वास्थ्य जांच :  डा. दहिया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 03 जनवरी :

                        सीनियर सिटीजन सोशल वैलफेयर एसो. के सौजन्य से एक फ्री मैडिकल चैकअप कैम्प का आयोजन शास्त्री कालोनी कम्यूनिटी सैन्टर के सभागार में हॉनेस्ट चाईल्ड केयर सैन्टर व गाबा होस्पिटल के सहयोग से किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसो. के प्रधान केवल सिंह खरबंदा ने की । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विजय दहिया, डा. निखिल बंसल उपस्थित रहे|     

                         डा. विजय दहिया ने जानकारी देते हुये कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के बीच आकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है, क्योंकि बुजुर्गों के पास जानकारी व अनुभवों का वह खजाना होता है जो अगर कोई व्यक्ति ग्रहण कर ले तो व छोटी उम्र में ही ज्ञानवान बन सकता है। उन्होंने बुजुर्गों को सुझाव देते हुये कहा कि सभी वरिष्ठ नगारिकों को जिस प्रकार वर्ष में एक बार अपना जन्म दिन मनाते है उसी प्रकार वर्ष कम से कम एक बार अपना मैडिकल चैकअप जरुर कराना चाहिये और सभी प्रकार की टेस्टिंग से अपडेट रहना चाहिये। ऐसा करने से वह आने वाली बहुत सी बीमारियों से बचे रह सकते है।

                        उन्होंने मधुमेह के बारे में बाते हुये कहा कि मधुमेह व रक्तचाप की समस्या बहुत ही आम बीमारियां होने लगी है, इनसे बचने के लिये अपने रहन-सहन व खान-पान पर ध्यान रखना चाहिये। केवल सिंह खरबंदा ने संबोधित करते हुये कहा कि इस प्रकार के स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन हमेशा से ही लोगों को लिये लाभ प्रद रहता है। लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवा देना अपने आप में बहुत ही सराहनीय व पुण्य का काम है, क्योंकि कहा भी जाता है कि नर सेवा ही नारायण सेवा है।

                        डा. विजय दहिया ने कैन्सर की बीमारी के बारे में बताते हुये कहा कि कैन्सर अब लाईलाज़ बीमारी नहीं रह गई है। एक वक्त था जब कैन्सर को लाईलाज़ बीमारी माना जाता था किन्तु अब इसका ईलाज़ सम्भव है। उन्होंने कहा कि बच्चों को बामारियों से बचाने के लिये नियमित रूप से सही समय पर वैक्सीन लगवानी चाहिये, जिससे की बच्चे स्वस्थ रह सकें तथा बच्चों को मौसम के होने वाले बदलाव के समय पर भी विशेष ध्यान रखने की आवश्यक्ता होती है। कैम्प में लगभग 50 लोगों के स्वास्थ्य की जांच कई गई।

पाबनी कलां सरकारी स्कूल में युवा ग्राम पंचायत कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 03 जनवरी :

                        राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पाबनी कलां में खण्ड स्तरीय “युवा ग्राम पंचायत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  इस कार्यक्रम में कक्षा नौवीं तथा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

                        सरपंच की भूमिका कक्षा नौवीं की छात्रा कुमारी निधि ने बखूबी निभाई। अन्य सभी विद्यार्थियों ने पंचों , सरकारी अधिकारिओं तथा ग्राम सभा के सदस्यों की भूमिका निभाई।  कार्यक्रम में बच्चों ने युवा ग्राम पंचायत के माध्यम से पंचायत की  कार्य विधि को समझा। 

                        कार्यक्रम में ग्राम सभा सदस्यों ने अपने गांव के मुद्दों को उठाया जिसका सरपंच व् अधिकारीयों ने समय पर समाधान करने का आश्वासन दिया।  इस मौके पर प्रधानाचार्य श्रीमति पूनम साहनी अमरजीत सिंह, रोहताश कुमार प्राध्यापक अंग्रेजी, श्रीमति इंदु बाला प्राध्यापक राजनीति विज्ञान, सुनील कौशिक प्राध्यापक अर्थशास्त्र आदि उपस्थित रहे।

फोर्टिस मोहाली में विश्व कैंसर दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम किये आयोजित

कैंसर दिवस कार्यक्रम का विषय ब्रेक द डेनियल, डिटेक्ट टू प्रोटेक्टथा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, मोहाली – 03 फरवरी :

                   विश्व कैंसर दिवस को चिह्नित करने और कैंसर व इससे संबंधित जटिलताओं पर शहरवासियों को जागरूक करने के लिए, फोर्टिस अस्पताल, मोहाली में कैंसर स्पोर्ट ग्रुप- सार्थक मीट द्वारा विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कैंसर दिवस कार्यक्रम का विषय ‘ब्रेक द डेनियल, डिटेक्ट टू प्रोटेक्ट’ था।


                        इस कार्यक्रम की शुरुआत कैंसर से जूझ चुके लोगों द्वारा दीप प्रज्वलन समारोह के साथ हुई, जिसके बाद प्रार्थना सभा आयोजित की गर्ई। मेंटल हेल्थ एंड बिहेवियरल साइंसेज के इंटर्न ने नर्सिंग विभाग के साथ मिलकर दर्शकों को बीमारी के बारे में जागरूक करने के लिए एक लघु नाटिका को बखूबी प्रस्तुत किया। कैंसर से जूझ चुके कई लोगों ने कैंसर से लड़ने और इस से उभरने की अपनी व्यक्तिगत कठिनाइयों को साझा किया। स्टैंड-अप कॉमेडियन हेमंत कुमार ने हास्य व्यंगात्मक भाषण व चुटकले सुनाकर सभी को खूब गुदगुदाया। एमसीएम डीएवी कॉलेज फॉर वूमेन, सेक्टर 36, चंडीगढ़ की एनएसएस विंग ने इस अवसर पर कैंसर जागरूकता फ्लैश मॉब धडक़न प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान 94.3 एफएम के आरजे गोलमाल गगन ने मिमिक्री एक्ट पेश किया।

 
                        डॉ. जितेन्द्र रोहिला, सलाहकार, जीआई-सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली ने एक गीत से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, जिसके बाद प्रतिभागियों ने एक डांस सेशन भी आयोजित किया।


                        इस अवसर पर कैंसर के प्रति जागरूकता की तख्तियां लिए फोर्टिस मोहाली के विभिन्न विभागों के डॉक्टरों के साथ कैंसर सर्वाइवर्स ने भी अस्पताल परिसर में वॉकथॉन किया। कार्यक्रम के अंत में कैंसर सर्वाइवर्स और प्रतिभागियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।


                        इस अवसर पर बोलते हुए, मेडिकल ऑन्कोलॉजी के डायरेक्टर, डॉ राजीव बेदी ने कहा कि विश्व कैंसर दिवस कैंसर, इसके उपचार और रोकथाम के बारे में जागरूकता बढ़ाने का एक मंच है। लोगों को बीमारी के बारे में शिक्षित करने के लिए सतत प्रयासों की जरूरत है। प्रारंभिक जांच और निदान समय की मांग है। प्रारंभिक अवस्था में पता चलने पर हम उचित उपचार से कैंसर को हरा सकते हैं। किसी भी असामान्य संकेत और लक्षण को तुरंत डॉक्टर के ध्यान में लाया जाना चाहिए।


                        अभिजीत सिंह, हेड-एसबीयू; डॉ राजीव कपूर, एडिशनल डायरेक्टर, ऑन्कोलॉजी; डॉ नरेंद्र कुमार भल्ला, डायरेक्टर, रेडिएशन ऑन्कोलॉजी; डॉ. रजनीश तलवार, एडिशनल डायरेक्टर, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी; डॉ. अतुल जोशी, डायरेक्टर, जनरल लेप्रोस्कोपी और ब्रेस्ट कैंसर सर्जन; डॉ. नवल बंसल, एंडोक्राइन और ब्रेस्ट कैंसर सर्जन; डॉ. केतन डांग, कंसल्टेंट, ऑन्कोलॉजी; डॉ अश्विनी सचदेवा, कंसल्टेंट; डॉ अरुणजीत कौर, प्रिंसिपल मेडिकल ऑफिसर, ऑन्कोलॉजी व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

बजट गरीब , युवा बेरोजगार ,छोटे व्यापारी व किसान विरोधी : हनुमान वर्मा 

केन्द्र सरकार ने 2024 लोकसभा में राजनीतिक लाभ साधने वाला बजट पेश किया , जनमानस से कोई सरोकार नहीं : वर्मा 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, हिसार  – 03 फरवरी :

                        कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हनुमान वर्मा ने प्रैस में जारी बयान में कहा कि ये बजट गरीब,युवा बेरोजगार ,छोटे व्यापारी व किसान विरोधी है । बजट दिशाहीन ओर धरातल से विपरीत है। 

                        वर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा जीएसटी में कोई कटौती नहीं की गई । पैट्रोल-डीजल , सीमेंट और उर्वरक के दाम कम किए जाने की संभावना थी, उन उम्मीदों पर पानी फिर गया । जिसका सीधा असर किसान ,छोटे व्यापारी और आम जनमानस पर पड़ेगा।

                        वर्मा ने कहा कि आटा-दाल, चावल, दही, छाछ, परांठे अर्थात रोजमर्रा की चीजों पर टैक्स हटाने की संभावनाएं थीं । पर ऐसा नहीं हुआ । गरीबों पर इस बजट का सीधा असर पड़ेगा । सोना-चांदी बजट के बाद तेजी से बढ़ा है। गरीब हो या अमीर हर शादी-ब्याह में सोना-चांदी की जरूरत पड़ती है लेकिन शायद सरकार को इससे कोई सरोकार नहीं । फिर भी भाजपा वाले राग अलाप रहे हैं कि बजट बहुत अच्छा ?? 

                        वर्मा ने कहा इस बजट के कारण आने वाले समय में महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी बढ़ेगी। देश के हालात बिगडेंगे। नौजवानों के सामने रोजगार के संकट खड़े होंगे। ऐसा शायद पहली बार हुआ है कि जब बजट में किसी भी वर्ग को कुछ मिला नहीं। सभी वर्गों के साथ खाली । 

                         वर्मा ने कहा ये बजट अमीरों को ओर अमीर बनाने का योजनाबद्ध तरिका है जो बजट के माध्यम से सरकार ने कर दिया । इस बजट में अमीरों को इस तरह से फायदा दिया गया है कि कोई विरोध भी न कर सके। 

                        वर्मा ने कहा कि इस बजट से पहले जीवन बीमा पर मिलने वाली मैच्योरिटी की रकम आयकर से मुक्त थी। बीमा प्रीमीयिम पर पहले जीएसटी लगाया गया और अब इस बजट में प्रावधान है कि मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम पर भी आयकर लिया जाएगा। जीवन बीमा करवा कर लोग अपना बुढ़ापा सुरक्षित करते थे । उस पर आयकर लगाकर बुड्ढों का बुढ़ापा भी असुरक्षित कर दिया । फिर भी भाजपा के नेताओं में होड़ लगी है इस बजट को अच्छा बताने की । 

                        वर्मा ने कहा कि बजट में जीएसटी में भी कोई छूट नहीं दी गई । सरकार ने ऐसा बजट सिर्फ 2024 के लोकसभा चुनावों को देखते हुए किया । ये सिर्फ राजनीतिक बजट है । इसका आमजन मानस से कोई लेना देना नहीं । 

बजट ने की गरीब, मजदूर, किसान व छोटे व्यापारी की अनदेखी : गौरव नाशा 

पूंजीपति हितैषी भाजपा सरकार को गरीब व आम आदमी से नहीं कोई सरोकार : नाशा 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता – 03 फरवरी :

                        पूर्व विधानसभा प्रत्याशी व कांग्रेस नेता गौरव नशा ने कहा की देश में पहले की तरह पिछले 9 सालों में भी केद्र सरकार के बजट आते-जाते रहे, किंतु भाजपा सरकार का हर बजट निराशाजनक रहा,ऐसा ही बजट अबकी बार भी पेश किया गया। बुधवार को पेश किए गए बजट में गांव, गरीब, मजदूर, किसान व छोटे व्यापारी की पूरी तरह से अनदेखी की गई है। नाशा ने कहा कि पूंजीपति हितैषी भाजपा सरकार को गरीब व आम आदमी से कोई सरोकार नहीं है। यह बजट संविधान से आंखें मूंदकर कुछ खास लोगों द्वारा खास लोगों के लिए बनाया गया बजट है।

                        उन्होंने कहा कि यह बजट भाजपा सरकार की दूसरी टर्म का अंतिम व चुनावी बजट रहा, जिसमें किसानों किसानों की एमएसपी की बात नहीं की गई, रेलवे को पूरी तरह नजर अंदाज किया गया है, बजट में मनरेगा का कोई जिक्र नहीं था, बेरोजगारी व महंगाई की कोई बात नहीं की गई, युवाओं के रोजगार की कोई बात नहीं की गई। जो कि बेहद निराशाजनक बजट साबित हुआ। नाशा ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में हर वर्ग के हित को ध्यान में रखकर बजट पेश किया जाता था, जिससे सभी वर्गो का उत्थान हो सकें।

                        उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंंद्र सिंह हुड्डा एवं राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा प्रदेश के नेतृत्व में प्रत्येक वर्ग के हित सोच रखते हुए विकास कार्यो को अमलीजामा पहनाया जाता था, लेकिन भाजपा शासनकाल में सिर्फ पूंजीपीतियों के हितों की सोचकर ही योजनाएं लागू की जाती है, पूरा देश आसमान छूती महंगाई एवं निरंतर बढ़ती बेरोजगारी से त्रस्त होने के बावजूद केंद्र सरकार के बजट में महंगाई एवं बेरोजगारी को खत्म करने को लेकर कोई ठोस योजना और विजन नहीं है। दूसरी तरफ शिक्षा के बजट को 2.64 से 2.5%, स्वास्थ्य का 2.2 से 1.98% एवं खेती-किसानी का बजट 3.84 से 3.20% कम कर दिया। सिंचाई योजना एवं मनरेगा जैसी योजनाओं में भारी कटौती की गई है। देश भर में आंदोलनरत कर्मचारियों की ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने का फैसला नहीं लिया।

                        2022 में किसानों की आय दोगुनी करने का वादा करने वाली सरकार ने MSP की घोषणा न करके, राष्ट्रीय कृषि योजना के बजट में 31%,पीएम किसान सम्मान निधि का 13%, पीएम फसल बीमा योजना का बजट 12% कम करके घोर किसान विरोधी होने का सबूत दिया है। यह बजट दिखावे एवं आंकड़ों की बाजीगरी भर है और इसमें किसानों, युवाओं, छोटे व्यापारियों, कर्मचारियों एवं गरीबों समेत सभी वर्गों की घोर अनदेखी की गई है।