करणी सेना के स्थापना दिवस पर हवन पूजा का किया आयोजन

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

                        करणी सेना के चौथे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में बुड़ैल गांव में हवन पूजा का आयोजन किया गया। हवन पूजा में सेना के प्रदेशाध्यक्ष मनीष राणा बुड़ैल, युवा शक्ति के प्रदेशाध्यक्ष भंवर सिंह राणा और उपाध्यक्ष अरुण मंडल सहित चंडीगढ़ के कई सैनिको ने हवन में आहुति दी।

                        इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष मनीष राणा ने कहा कि आज पूरे भारत में करणी सेना का स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया, उन्होंने ने कहा कि करणी सेना का मुख्य उद्देश्य हिंदुत्व और राष्ट्रीय हित की रक्षा करना है, जिसके लिए करणी सेना हर सम्भव कदम उठाएगी।

करोड़ों के शारदा घोटाले का कॉन्ग्रेसी – वामपंथी कनेक्शन – पी चिदंबरम की पत्नी समेत कई लोगों की संपत्ति जब्त

                        सारदा चिटफंड मामले में पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री एवं कांग्रेस नेता पी चिदंबरम की पत्नी नलिनी चिदंबरम, माकपा के पूर्व विधायक देबेंद्रनाथ बिस्वास और असम के पूर्व मंत्री दिवंगत अंजन दत्ता के स्वामित्व में रही एक कंपनी जैसे लाभार्थियों की छह करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियां कुर्क की हैं। संघीय एजेंसी ने एक बयान में कहा कि धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत 3.30 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और तीन करोड़ रुपये की अचल संपत्ति कुर्क करने का अस्थायी आदेश जारी किया गया है।

ed saradha money laundering case ed p chidambaram
पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री एवं कांग्रेस नेता पी चिदंबरम की पत्नी नलिनी चिदंबरम, माकपा के पूर्व विधायक देबेंद्रनाथ बिस्वास और असम के पूर्व मंत्री दिवंगत अंजन दत्ता के स्वामित्व में रही एक कंपनी जैसे ‘‘लाभार्थियों” की छह करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियां कुर्क की हैं। 

सरिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/नयी 8दिल्ली – 03 फरवरी :

                        प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को कहा कि उसने सारदा धनशोधन मामले में पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री एवं कांग्रेस नेता पी चिदंबरम की पत्नी नलिनी चिदंबरम, माकपा के पूर्व विधायक देबेंद्रनाथ बिस्वास और असम के पूर्व मंत्री दिवंगत अंजन दत्ता के स्वामित्व में रही एक कंपनी जैसे ‘‘लाभार्थियों” की छह करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियां कुर्क की हैं। 

                        संघीय एजेंसी ने एक बयान में कहा कि धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत 3.30 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और तीन करोड़ रुपये की अचल संपत्ति कुर्क करने का अस्थायी आदेश जारी किया गया है। इन संपत्तियों पर सारदा समूह और अन्य लोगों का स्वामित्व था, जो समूह द्वारा सृजित “अपराध की आय” के लाभार्थी थे। इसने कहा कि “लाभार्थियों” में नलिनी चिदंबरम, देवव्रत सरकार (ईस्ट बंगाल क्लब के अधिकारी), देबेंद्रनाथ बिस्वास (पूर्व आईपीएस अधिकारी एवं पूर्व माकपा विधायक) और असम के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दत्ता के स्वामित्व में रही अनुभूति प्रिंटर एंड पब्लिकेशंस शामिल हैं। 

                        ईडी ने अपने बयान में कहा, ”शारदा मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नलिनी चिदंबरम, माकपा के पूर्व विधायक देवेन्द्रनाथ विश्वास और असम के पूर्व मंत्री अंजन दत्ता की कंपनी ‘अनुभूति प्रिंटर और पब्लिकेशन’ जैसे लाभार्थियों के 6 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति जब्त की गई है।”

ईडी ने कहा:

इस समूह की कंपनी ने कुल 2,459 करोड़ रुपए जुटाए थे, जिसमें से ब्याज को छोड़कर 1,983 करोड़ रुपए अब तक जमाकर्ताओं को लौटाए गए हैं।

                        उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल की चिटफंड कंपनी शारदा ग्रुप ने लोगों को ठगने के लिए कई लुभावने अवसर दिए थे। कुछ ही महीनों में रकम दोगुनी करने का सब्ज़बाग दिखाया गया था। करीब 10 लाख लोगों से पैसे लिए गए और जब लौटाने की बारी आई तो कंपनी ताला लगा कर भाग चुकी थी।

                        शारदा ग्रुप ने कई निवेश योजनाओं को बढ़ावा देकर पैसा इकट्ठा करना शुरू किया, जिसमें पर्यटन पैकेज, फॉरवर्ड ट्रैवल, होटल बुकिंग, क्रेडिट ट्रांसफर, रियस एस्टेट, इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस और मोटरसाइकिल निर्माण से जुड़ी कई योजनाएँ शामिल थीं। साल 2009 में बाज़ार नियामक सेबी का ध्यान शारदा ग्रुप पर गया था।

यूटीसीए और चंडीगढ़ पुलिस की अनूठी पहल – गली क्रिकेट टूर्नामेंट

यूटीसीए अध्यक्ष संजय टंडन के प्रस्ताव को डीजीपी ने दी मंजूरी

बच्चों और युवाओं को नशे से दूर रखने के लिये क्रिकेट जगायेगा उनमें उत्साह और खेल भावना

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : चंडीगढ़, बच्चों और युवाओं में नशे की बुराई से दूर रख कर क्रिकेट से जोड़ने के एक अनूठे प्रयास में यूटी क्रिकेट ऐसोसियेशन (यूटीसीए) और चंडीगढ़ पुलिस जल्द ही शहर में गली क्रिकेट टूर्नामेट की शुरुआत करने जा रहा है। यूटीसीए अध्यक्ष संजय टंडन ने शुक्रवार को चंडीगढ़ पुलिस के डीजीपी प्रवीर रंजन को टूर्नामेंट की पूरी रणनीति का एक प्रस्ताव के रुप में तैयार कर उन्हें पेश सौंपा जिसे डीजीपी ने स्वीकृति दे दी। संजय टंडन ने बताया कि यूटीसीए गत महीनों से जमीनी स्तर पर इस टूर्नामेंट के आयोजन पर काम कर रहा था और समय समय पर चंडीगढ़ पुलिस के उच्चाधिकारियों से भी उन्हें प्रोत्साहन मिलता रहा। शुक्रवार को टूर्नामेंट का अंतिम स्वरुप तैयार कर चंडीगढ़ पुलिस का सपूर्द कर दिया गया है। डीजीपी ने इस प्रस्ताव को मंजूरी देने के बाद डीएसपी – गुरमुख सिंह और चरणजीत सिंह यूटीसीए से आगे की कार्डिनेशन के लिये नियुक्त किया है। दोनों पक्षों की सहमति के अतंर्गत इस टूर्नामेंट में चंडीगढ़ पुलिस बीट को चार जोन में विभाजित किया जायेगा और टीमों का गठन पुलिस विभाग द्वारा ही किया जायेगा। टूर्नामेंट में 14 से 18 वर्ष के लड़के और नौवीं से बाहरवी कक्षा के बच्चों को खेलना के मौका दिया जायेगा।  मैच में प्रति पारी में दस ओवर्स खेले जायेंगें। अनुमानित डेढ़ सौ टीमों में दो हजार से भी अधिक बच्चों को क्रिकेट से जोड़ने का प्रयास किया जायेगा। आयोजन के दौरान मैच का करवाने, स्पोटर््स इक्यूपमेंट्स, मैदान, स्कोरर आदि प्रबंधनों का खर्च यूटीसीए उठायेगी। टूर्नामेंट में भाग ले रही टीमों का पंजीकरण अप्रैल में शुरु कर दिया जाएगा जिसके बाद चार फेस में लीग मैच मई में होंगे ।

उन्होंनें बताया कि इस आयोजन से न केवल युवाओं को नशे व अन्य बुराईयों से दूर रखा जा सकेगा बल्कि यूटीसीए के चयनकर्ताओं से सहयोग से चंडीगढ़ टीम को भी नई प्रतिभायें प्राप्त होंगीं। इस आयोजन से यूटीसीए आश्वस्त है कि 10 से 15 नई प्रतिभाओं की तलाश कर उन्हें कोचिंग देकर ग्रूम करेगा।

हरपाल चीमा ने सरकारी यूनिवर्सिटियों के उप-कुलपतियों के साथ कि बैठक

सरकारी उच्च शिक्षा प्रणाली में सुधार के लिए मांगे सुझाव

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :  पंजाब के वित्त, योजना, आबकारी और कराधान मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने आज राज्य की सरकारी यूनिवर्सिटियों के उप-कुलपतियों के साथ मीटिंग करके उनकी बजट सम्बन्धी ज़रूरतों के बारे जानकारी ली। उन्होंने भरोसा दिया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य की सरकारी यूनिवर्सिटियों और कालेजों को मज़बूत करने के लिए वचनबद्ध है।

यहाँ वित्त योजना भवन में हुई मीटिंग के दौरान वित्त मंत्री स. हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि इस साल बजट में सभी ज़रुरी प्रबंध किये जाएंगे जिससे यह यकीनी बनाया जा सके कि इन यूनिवर्सिटियों को बार-बार सरकार तक पहुँच करने की ज़रूरत न पड़े। उन्होंने इन यूनिवर्सिटियों के उप-कुलपतियों को भी कहा कि वह अपना बजट तय करने के मौके पर यह ध्यान में रखें कि पंजाब के लोगों के एक-एक पैसे के साथ इन्साफ हो।

वित्त मंत्री ने कहा कि चाहे यूनिवर्सिटियां स्वायत्त संस्थाएं हैं, परन्तु कुछ सरकारी यूनिवर्सिटियाँ पिछले समय में हुई अनियमितताओं के कारण वित्तीय संकट का सामना कर रही हैं, इसलिए यूनिवर्सिटियों को राज्य के नौजवानों के लिए मानक और किफ़ायती शिक्षा यकीनी बनाने के लिए भविष्य की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए सावधानी से बजट सम्बन्धी फ़ैसले लेने चाहिए। उन्होंने यूनिवर्सिटियों को विद्यार्थियों पर फ़ाल्तू बोझ डाले बिना अपने स्रोतों से आय कमाने के नवीनतम तरीकों पर ध्यान देने के साथ-साथ अनावश्यक खर्चों की प्रथा को त्यागने के लिए भी कहा।

यूनिवर्सिटी के नुमायंदों की तरफ से सरकार की उच्च शिक्षा प्रणाली में सुधार लाने के लिए दिए सुझावों का स्वागत करते हुये वित्त मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार उनके सुझावों की समीक्षा करके तुरंत अपेक्षित कार्यवाही करेगी। इस दौरान उन्होंने राज्य की हर सरकारी यूनिवर्सिटी की बजट सम्बन्धी ज़रूरतों के बारे विस्तार के साथ चर्चा की और भरोसा दिया कि पंजाब सरकार उनकी उचित माँगों को पूरा करेगी।

यूथ कांग्रेस ने कांग्रेस भवन के बाहर बजट पेटियों को जलाया

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : चंडीगढ़ यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष मनोज लुबाना ने शुक्रवार को देश में बढ़ती बेरोजगारी दर को लेकर सरकार पर निशाना साधा और कहा कि केंद्रीय बजट 2023-24 गरीबों की चिंताओं को दूर करने में विफल रहा है। उन्होंने कहा कि बजट का उद्देश्य केवल बड़े कॉरपोरेट घरानों को लाभ पहुंचाना है।
उन्होंने अपना विरोध प्रकट करने के लिए कांग्रेस भवन के बाहर बजट पेटियों को जलाया।
मनोज लुबाना ने कहा कि बजट में “कोई विजन नहीं, कोई दीर्घकालिक योजना नहीं है”। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी भाजपा को उन्हें चुनाव में उतारना चाहिए ताकि वह जमीन पर हकीकत देख सकें।
उन्होंने कहा कि अनुसंधान और विकास खर्च को बढ़ावा देने की जरूरत है, जिससे धन सृजन होगा।
उन्होंने कहा, “आम लोगों को राहत प्रदान करने के लिए प्राथमिकताओं की पहचान करने में पूरी तरह से विफल रहे। हम सब जानते हैं कि मौजूदा बजट में गरीबों को भुला दिया गया है। यह बजट शीर्ष पर अमीरों के लिए है।”
चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष एचएस लकी ने दावा किया कि पेट्रोल, डीजल और एलपीजी को जीएसटी के तहत लाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है। युवाओं को हर साल दो करोड़ रोजगार देने के पीएम मोदी के वादे को पूरा करने में बजट विफल रहा है। उन्होंने आगे कहा कि बजट सब्जियों, दालों, खाद्य तेलों और अन्य दैनिक जरूरत की वस्तुओं की कीमतों को रोकने में बुरी तरह विफल रहा है।
विरोध के दौरान परीक्षित राणा, प्रदीप कुमार, रंजोत सिंह, हरमन जस्सर, नितिन कवल, अंकराज ठाकुर और आशीष पाल भी मौजूद थे।

मिनर्वा बना कोचिंग एक्सीलेंस सेंटर, सबसे कम खर्च के साथ कोचिंग लाइसेंस कोर्स करा रही एकेडमी

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : मिनर्वा एकेडमी सबसे कम खर्च के साथ कोचिंग लाइसेंस कोर्स आयोजित कर रही है और इसी के साथ वो देश के बेस्ट कोचिंग एक्सीलेंस सेंटर के रूप में सामने आई है। जनवरी में उन्होंने कैंपस में सी और बी लाइसेंस कोर्स संचालित किए, जबकि अब वे इसी महीने डी-लाइसेंस और गोलकीपिंग कोर्स कराने जा रहे हैं। मार्च में एकेडमी सी-लाइसेंस कोर्स आयोजित करेगी।
कोर्स का मकसद कोचों को फुटबॉल में उनकी बुनियादी तकनीक और गेम के स्किल्स के बारे में प्रशिक्षित करना है। कोच यह भी सीखते हैं कि प्रशिक्षण सत्रों की योजना, आयोजन और वितरण कैसे करें। फुटबॉल ज्ञान के साथ-साथ वे नैतिक व्यवहार और नैतिकता की भी जानकारी हासिल करते हैं, उन्हें बताया जाता है कि बच्चों के लिए सही अभ्यास कितना जरूरी है, क्योंकि इसी के साथ वे मैदान के बाहर और अंदर खुद को सुरक्षित रख सकते हैं। कोचों का मूल्यांकन उनकी प्रैक्टिकल कोचिंग क्षमताओं, खेल नियम के ज्ञान और खेल के सैद्धांतिक पक्ष की उनकी समझ के आधार पर किया जाता है। ए-लाइसेंस कोच सुरिंदर सिंह कोर्स के हेड इंस्ट्रक्टर हैं।
दो साल से अधिक समय से मिनर्वा एकेडमी नियमित रूप से डी, सी और बी लाइसेंस कोर्स सबसे कम लागत के साथ संचालित कर रही है। ए-लाइसेंस पाठ्यक्रम भी जल्द ही शुरू किया जाएगा। कोर्स के लिए मिनर्वा में दिल्ली, केरल, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, मणिपुर, तमिलनाडु, केरल, हिमाचल प्रदेश, असम, बिहार, तेलंगाना, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, चंडीगढ़ और उत्तराखंड सहित भारत के कई राज्यों के कोच इसके लिए आ रहे हैं।
मिनर्वा एकेडमी की डायरेक्टर हिना सिंह ने कहा कि अधिक और बेहतर गुणवत्ता वाले कोच विकसित करना एक सफल फुटबॉल राष्ट्र बनने का रास्ता है। मिनर्वा उच्च गुणवत्ता वाले कोचों को विकसित करने की प्रक्रिया में योगदान देने के लिए समर्पित है और इसलिए हम बहुत ही लागत प्रभावी दर पर सभी लाइसेंस प्रदान कर रहे हैं।
मिनर्वा भारत में एकमात्र रेजिडेंशियल एकेडमी है जिसमें पूरी तरह से सुसज्जित फिजियोथेरेपी और रिहैब सेंटर, 4000 वर्ग फुट का जिम, हाइड्रोथेरेपी और क्रायोथेरेपी पूल, गेम रिकवरी और मसाज थेरेपी रूम हैं। बुनियादी ढांचे और सुविधाओं को जोड़ने के लिए क्लब में 20 फिजियोथेरेपिस्ट, कई फिटनेस ट्रेनर और कोच की एक टीम है, जो खिलाड़ियों के फिटनेस स्तर को हर समय बनाए रखने के लिए मिलकर काम करती है। कोचिंग बैच करने के लिए मिनर्वा बड़ा विकल्प बन रहा है।

फोर्टिस मोहाली में विश्व कैंसर दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम किये आयोजित

कैंसर दिवस कार्यक्रम का विषय ‘ब्रेक द डेनियल, डिटेक्ट टू प्रोटेक्ट’ था।
राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :  विश्व कैंसर दिवस को चिह्नित करने और कैंसर व इससे संबंधित जटिलताओं पर शहरवासियों को जागरूक करने के लिए, फोर्टिस अस्पताल, मोहाली में कैंसर स्पोर्ट ग्रुप- सार्थक मीट द्वारा विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कैंसर दिवस कार्यक्रम का विषय ‘ब्रेक द डेनियल, डिटेक्ट टू प्रोटेक्ट’ था।
इस कार्यक्रम की शुरुआत कैंसर से जूझ चुके लोगों द्वारा दीप प्रज्वलन समारोह के साथ हुई, जिसके बाद प्रार्थना सभा आयोजित की गर्ई। मेंटल हेल्थ एंड बिहेवियरल साइंसेज के इंटर्न ने नर्सिंग विभाग के साथ मिलकर दर्शकों को बीमारी के बारे में जागरूक करने के लिए एक लघु नाटिका को बखूबी प्रस्तुत किया। कैंसर से जूझ चुके कई लोगों ने कैंसर से लड़ने और इस से उभरने की अपनी व्यक्तिगत कठिनाइयों को साझा किया। स्टैंड-अप कॉमेडियन हेमंत कुमार ने हास्य व्यंगात्मक भाषण व चुटकले सुनाकर सभी को खूब गुदगुदाया। एमसीएम डीएवी कॉलेज फॉर वूमेन, सेक्टर 36, चंडीगढ़ की एनएसएस विंग ने इस अवसर पर कैंसर जागरूकता फ्लैश मॉब धडक़न प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान 94.3 एफएम के आरजे गोलमाल गगन ने मिमिक्री एक्ट पेश किया। 
डॉ. जितेन्द्र रोहिला, सलाहकार, जीआई-सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली ने एक गीत से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, जिसके बाद प्रतिभागियों ने एक डांस सेशन भी आयोजित किया।
इस अवसर पर कैंसर के प्रति जागरूकता की तख्तियां लिए फोर्टिस मोहाली के विभिन्न विभागों के डॉक्टरों के साथ कैंसर सर्वाइवर्स ने भी अस्पताल परिसर में वॉकथॉन किया। कार्यक्रम के अंत में कैंसर सर्वाइवर्स और प्रतिभागियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बोलते हुए, मेडिकल ऑन्कोलॉजी के डायरेक्टर, डॉ राजीव बेदी ने कहा कि विश्व कैंसर दिवस कैंसर, इसके उपचार और रोकथाम के बारे में जागरूकता बढ़ाने का एक मंच है। लोगों को बीमारी के बारे में शिक्षित करने के लिए सतत प्रयासों की जरूरत है। प्रारंभिक जांच और निदान समय की मांग है। प्रारंभिक अवस्था में पता चलने पर हम उचित उपचार से कैंसर को हरा सकते हैं। किसी भी असामान्य संकेत और लक्षण को तुरंत डॉक्टर के ध्यान में लाया जाना चाहिए।
अभिजीत सिंह, हेड-एसबीयू; डॉ राजीव कपूर, एडिशनल डायरेक्टर, ऑन्कोलॉजी; डॉ नरेंद्र कुमार भल्ला, डायरेक्टर, रेडिएशन ऑन्कोलॉजी; डॉ. रजनीश तलवार, एडिशनल डायरेक्टर, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी; डॉ. अतुल जोशी, डायरेक्टर, जनरल लेप्रोस्कोपी और ब्रेस्ट कैंसर सर्जन; डॉ. नवल बंसल, एंडोक्राइन और ब्रेस्ट कैंसर सर्जन; डॉ. केतन डांग, कंसल्टेंट, ऑन्कोलॉजी; डॉ अश्विनी सचदेवा, कंसल्टेंट; डॉ अरुणजीत कौर, प्रिंसिपल मेडिकल ऑफिसर, ऑन्कोलॉजी व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

बायोफर्टीलाईज़र लैबारटरी शुरू करने वाला भारत का पहला राज्य बना पंजाब

पंजाब की धरती को रसायनों से बचाने के लिए पंजाब सरकार का बड़ा प्रयास : चेतन सिंह जौड़ामाजरा

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :  सरकार की तरफ से किसानों की भलाई को मुख्य रखते हुए बाग़बानी की नवीनतम तकनीकों को किसानों के खेतों तक पहुँचा कर फ़सलीय विभिन्नता लाना और बाग़बानी फसलों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुकाबले के योग्य बनाना के लिए चेतन सिंह जौड़ेमाजरा, स्वतंत्रता सेनानी, सैनिक सेवा और कल्याण और फूड प्रोसेसिंग मंत्री, पंजाब की तरफ से आज सिटरस अस्टेट, होशियारपुर में बाग़बानी विभाग के अधीन बायोफर्टीलाईज़र लैबारटरी का उद्घाटन किया गया।

जौड़ामाजरा ने कहा कि पंजाब की तरफ से राज्य में जमींदारों के रसायनिक खादों के प्रति खर्चों को घटाने और धरती को इन रसायनों से दूषित होने से बचाने के लिए राष्ट्रीय कृषि विज्ञान योजना के अंतर्गत 2.50 करोड़ रुपए की लागत से इस लैबारटरी को तैयार किया गया है। मंत्री ने बताया कि इस लैबारटरी में भारत सरकार की संस्था आईसीएआर-आइएआरआइ के साथ एम. ओ. यू के द्वारा 10 तरह की जैविक खादें ( जैसे कि एजोटोबैक्टर कैरियर आधारित, पीएसबी कैरियर आधारित, एजोटोबैक्टर लिक्विड फारमूलेशन, पीएसबी लिक्विड फारमूलेशन, पोटेशियम घुलनशील बैक्टीरिया, (केएसबी) लिक्विड फारमूलेशन, जिंक घुलनशील बैक्टीरिया (जेडएसबी) लिक्विड फारमूलेशन, एनपीके , एम फंगी, आइएआरआइ कम्पोस्ट इनोकुलेंट, ट्राइकोडर्मा विर्डी ) तैयार की जाएंगी, जो कि किसान भाईचारे को माँग अनुसार वाजिब रेटों और ज़िला स्तर पर उपलब्ध करवाई जाएंगी। इसके इलावा इन जैविक खादों के प्रयोग सम्बन्धी जमींदारों को अपेक्षित तकनीकी जानकारी भी बागवानी विभाग की तरफ से जागरूकता कैंप लगा कर मुहैया करवाई जायेगी।

जौड़ामाजरा की तरफ से बताया गया कि भारत सरकार के अदारे आईसीएआर-आइएआरआइ की तरफ से प्राप्त जानकारी अनुसार इस अत्याधुनिक लैबारटरी से तैयार जैविक खादों के प्रयोग से रसायनिक खादों का प्रयोग 15-20 प्रतिशत घटाया जा सकता है, जिससे जमींदार की आय में सीधे तौर पर विस्तार होगा। मंत्री जी ने यह स्पष्ट किया कि पंजाब राज्य भारत का पहला ऐसा राज्य बना है, जिसकी तरफ से राज्य के मिट्टी, पानी और हवा को दूषित होने से बचाने और जमींदारों की आय बढ़ाने के लिए इस अत्याधुनिक बायोफर्टीलाईज़र लैबारटरी की स्थापना की है।

जौड़ामाजरा ने समूचे किसान भाईचारे से अपील की कि इस लैबारटरी में तैयार की जाने वाली जैविक खादों को अपने खेतों में प्रयोग में लाया जाये जिससे वातावरण को दूषित होने से बचाया जा सके।

इस मौके पर श्री ब्रम शंकर जिम्पा, राजस्व, पुर्नवास और आपदा प्रबंधन मंत्री पंजाब ने बागवानी विभाग के इस उद्यम की सराहना की और किसानों के लिए एक लाभदायक कदम बताया।

उद्घाटन के समय स. जय कृष्ण सिंह रोड़ी, डिप्टी स्पीकर, पंजाब विधान सभा, श्री ब्रम शंकर जिम्पा, राजस्व, पुर्नवास और आपदा प्रबंधन मंत्री पंजाब, स. कर्मवीर सिंह घूमन्न, एम. एल. ए, दसूहा, स. रवजोत सिंह, एम. एल. ए, शाम चौरासी, स. जसवीर सिंह राजा गिल, एम. एल. ए, उड़मुड़, श्रीमती कोमल मित्तल, आई. ए. एस., डिप्टी कमिशनर, होशियारपुर, श्री जसविन्दर सिंह, श्रीमती शैलिन्दर कौर, आई. एफ. एस., डायरैक्टर बाग़बानी, उप डायरैक्टर बाग़बानी, होशियारपुर, डा. बलविन्दर सिंह, सहायक डायरैक्टर बाग़बानी-कम-मुख्य कार्यकारी अफ़सर, सिटरस अस्टेट, होशियारपुर, श्री जसपाल सिंह, सहायक डायरैक्टर बाग़बानी-कम-मुख्य कार्यकारी अफ़सर, सिटरस अस्टेट, भूंगा, श्री विक्रम वर्मा, बाग़बानी विकास अफ़सर-कम-लैबारटरी इंचार्ज, सिटरस अस्टेट, होशियारपुर आदि अन्य आदरणिय सज्जन शामिल थे।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बाल भवन नरवाना का उद्घाटन किया


डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, नरवाना  – 03 फरवरी :

                                    बाल भवन नरवाना का उद्घाटन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया। महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने अध्यक्षता की। सांसद सुनीता दुग्गल, विधायक राम निवास सुरजाखेड़ा एवं हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता की उपस्थिति में इस बाल भवन का उद्घाटन हुआ। इसका निर्माण महिला एवं बाल विकास विभाग ने किया है और इसका संचालन हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद करेगा। मुख्यमंत्री ने दोनों विभागों के अधिकारियों को शुभकामनाएं दी और बच्चों के सही लालन-पालन के लिए कहा।

           
                        रंजीता मेहता ने बाल भवन नरवाना का निरीक्षण किया और बच्चों की पढ़ाई के लिए सभी सुविधाएं मुहैया करवाने का आश्वासन दिया। रंजीता मेहता ने कहा कि प्रतिवर्ष बाल दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों में अच्छे संस्कार, पढ़ाई और खेल कूद की भावना पैदा करने के लिये विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है, ताकि उनका मनोबल बढे और वे बडे होकर एक अच्छे नागरिक बने और देश के नवनिर्माण में अपना योगदान दें सके। इस बाल भवन से भी ऐसे बच्चों को तैयार किया जाएगा। परिश्रम ही सफलता की कुंजी है और निरंतर परिश्रम और प्रयास से जीवन में कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। इसलिये वे हिम्मत ना हारे और आने वाली प्रतियोगिताओं में नई उर्जा और संकल्प के साथ अपना प्रदर्शन करें। 

पिता के वचनों  एवं कुल की रीति बनाए रखने के लिए भगवान राम जी ने किया  वन गमन 

श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 22बी चंडीगढ़ 34 वां वार्षिक उत्सव श्री राम कथा संगीतमय कथा व्यास- परम श्रद्धेय परम भागवत श्री गोविंद कृष्ण जी शास्त्री बनारस काशी (उत्तर प्रदेश)

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़  – 03 फरवरी :

                        श्री सनातन धर्म मंदिर सैक्टर 22बी चंडीगढ़ में जो संगीतमय श्री राम कथा चल रही है आज तिथि 3 फरवरी 2023 दिनांक शुक्रवार को परम श्रद्धेय कथा व्यास श्री गोविंद कृष्ण शास्त्री जी ने कथा का वर्णन करते हुए भगवान श्री रामचंद्र जी के वन गमन का प्रसंग सुनाया और कहा कि श्री राम जी ने मर्यादा के पालन हेतु राज्य का भी त्याग कर दिया। पिता के बचनों को एवं अपने कुल की रीती को बनाए रखने के लिए श्री राम जी ने वन गमन किया। आज के समय में यह एक समाज के लिए उच्च आदर्श है कि हमें अपने माता-पिता बड़े बुजुर्गों का सम्मान कैसे करना चाहिए। वन में जाकर श्री राम जी केवट, जटायु,शबरी, सुग्रीव, एवं हनुमान से मिले । यहां भगवान ने यह आदर्श स्थापित किया कि संसार में सब जीव बराबर है सबके साथ प्रेम एवं मानवता का व्यवहार ही सर्वोपरि है। जाती -पाती कुल धर्म उन सब से ऊपर उठकर के हमें केवल मानव धर्म का ही एवं भाईचारे का पालन करना चाहिए। यही प्रभु श्री राम जी के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए।

                        सभा की ओर से महामंत्री ने बतलाया कि सभी भक्तजनों को करबद्ध आग्रह किया जाता है कि कल 4 फरवरी 2023 शनिवार को कथा नियमानुसार दोपहर 3:00 से 5:30 बजे होगी पर 5 फरवरी 2023 रविवार माघ-पूर्णिमा को कथा का समय दिन में 10:30 बजे से 1:30 बजे तक ही होगा और उसके बाद प्रभु श्री राम जी की असीम कृपा से सभा की ओर से भक्तजनों के लिए अटूट भंडारा के व्यवस्था है। सभी प्रभु प्रेमी अब दो दिन की शेष अमृतमयी दिव्य कथा का आनंद लूटे और प्रभु प्रसाद ग्रहण कर अनुग्रहित करें।