मौलीजागरां में चिट्टे एवं मेडिकल नशे के सौदागरों का बोलबाला 

अनिल दुबे ने डीजीपी से इस ओर तत्काल ध्यान देने की मांग उठाई  

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़  – 03 फरवरी :

                        मौलीजागरां की बिगड़ती क़ानून व्यवस्था व चिट्टे एवं मेडिकल नशे के सौदागरों पर लगाम कसने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व डिप्टी मेयर अनिल दुबे ने चंडीगढ़ के पुलिस प्रमुख प्रवीर रंजन से मुलाक़ात कर उन्हें इस  गंभीर विषय से अवगत करवाया। दुबे ने उन्हें जानकारी दी कि किस प्रकार चिट्टा सरेआम बिकने से आमजन में चिंता का विषय बना हुआ है। यह एक तरफ तो स्थानीय युवाओं के जीवन को बर्बादी की और धकेल रहा है।

                        वहीँ दूसरी तरफ आपराधिक मामलों में बढ़ोतरी  का कारक भी है। नशे के आदि युवाओं द्वारा ही रोजाना लूटपाट व चोरी के मामलों में वृद्धि हो रही हैं, अतः नशे पर समय रहते अंकुश लगाया जाना बेहद जरूरी है। डीजीपी ने सारी बात को ध्यानपूर्वक सुना व् आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया।