हिसार के विकास के सूत्रधार रहे लाला लाजपत राय : गोदारा

हिसार बार एसोसिएशन ने दी श्रद्धांजलि
हिसार/पवन सैनी
जिला बार एसोसिएशन हिसार में लाला लाजपत राय की जयंती पर हिसार बार के अधिवक्ताओ द्वारा उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए गए। बार के प्रधान बंसी लाल गोदारा ने बताया कि लाला लाजपत राय हिसार बार के 1886 से 1892 तक 6 साल सदस्य रहे, 1889 में नगरपालिका के पहले सचिव बने थे, हिसार से ही उन्होंने राजनीति में कदम रखा, महान स्वाधीनता सेनानी लाला लाजपत राय आधुनिक हिसार के विकास के सूत्रधार रहे हैं, उनके नाम से हिसार बार को लाल लाजपत राय की बार कहा जाता है। बार के सचिव मुकेश शर्मा ने बताया कि जंगे आजादी में लाला जी के अदम्य साहस भरे योगदान के कारण उन्हें पंजाब केसरी कहकर संबोधित किया जाता है, उन्हें हिसार के शिल्पी होने का गौरव प्राप्त है, उन्होंने देश भक्ति में वो आदर्श स्थापित किये जिसके लिए सम्पूर्ण देश उनका सदैव ऋणी रहेगा, मातृभूमि के लिए उनका बलिदान आज भी देश के नागरिकों में देश भक्ति की भावना का संचार करता है। इस मौके पर हिसार बार के उपप्रधान राज कृष्ण वशिष्ठ, सह सचिव गीतांजलि शर्मा व कोषाध्यक्ष रिंकू सिंह खटाणा सहित अधिवक्ता रोहताश रेपस्वाल, धर्मपाल बांगड़, नीलम शर्मा, ईश्वर कड़वासरा, यशवंत सिंह, अशोक बिश्नोई, हरदीप मौन, अश्वनी आर्यन, अमृत सागर, सुरेंदर बेरवाल, युद्धवीर सिहाग, भंवर सिंह, शिव कुमार सैनी, राजेश परमार, संजीव ग्रेवाल, राजेश महरा, रमेश डांगरा, अमित पुनिया लाडवा आदि अधिवक्तागण मौजूद थे

अमन अरोड़ा द्वारा लाला लाजपत राय की 158वीं जयंती के अवसर पर उनके पैतृक गाँव ढुडिके में श्रद्धांजलि भेंट  

पंजाब केसरी लाला लाजपत राय जी का जीवन नौजवान पीढ़ी में देशभक्ति का जज़्बा भरने वाला: अमन अरोड़ा  
 पंजाब सरकार ने ग़ैर-कानूनी कॉलोनियों के विरुद्ध ज़ीरो टॉलरैंस नीति अपनाई  

गाँव-वासियों की माँग पर 12 लाख रुपए देने का किया ऐलान  

  राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब केसरी के नाम से जाने जाते महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय जी का 158वां जन्म दिवस आज उनके जन्म-स्थान गाँव ढुडिके में पूरी श्रद्धा और सत्कार से मनाया गया।  
 पंजाब के आवास निर्माण एवं शहरी विकास, सूचना एवं लोक संपर्क, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत और प्रिटिंग एंड स्टेशनरी मंत्री अमन अरोड़ा ने मोगा के गाँव ढुडिके में स्थापित स्मारक पर लाला लाजपत राय को श्रद्धांजलि भेंट की। इस मौके पर उनके साथ निहाल सिंह वाला के विधायक मनजीत सिंह बिलासपुर और हलका धर्मकोट के विधायक दविन्दरजीत सिंह लाडी ढोंस भी मौजूद थे। कैबिनेट मंत्री ने गाँव-वासियों की माँग पर 12 लाख रुपए देने का ऐलान भी किया।  
 इस मौके पर पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए अमन अरोड़ा ने कहा कि आज़ादी का संघर्ष शुरु करने में पंजाब केसरी लाला लाजपत राय जी का विशेष योगदान रहा। उनका दिलेरी और बलिदान भरा जीवन आने वाली पीढिय़ों को हमेशा प्रेरित करता रहेगा।  
 उन्होंने कहा कि यह जश्न न केवल महान स्वतंत्रता सेनानी की समृद्ध विरासत को जीवित रखेंगे, बल्कि नौजवानों में राष्ट्रवाद और देशभक्ति को कायम रखने में भी अहम साबित होंगे। उन्होंने कहा कि लाला लाजपत राय जी का जीवन आज की नौजवान पीढ़ी में देशभक्ति का जज़्बा भरता है।  
 उन्होंने कहा कि लाला लाजपत राय जी जहाँ महान स्वतंत्रता सेनानी थे, वहीं उनको स्वदेशी लहर के रहनुमा के तौर पर भी जाना जाता है।  
 उन्होंने कहा कि गाँव ढुडिके की धरती भाग्यशाली है, जहाँ लाला जी और अन्य कई स्वतंत्रता सेनानियों ने जन्म लिया। स्वतंत्रता संग्राम में उनके द्वारा दिए गए योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है।  
 राज्य में ग़ैर-कानूनी कॉलोनियों से सम्बन्धित पूछे गए सवालों के जवाब देते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि पंजाब सरकार ने ग़ैर-कानूनी कॉलोनियों और निर्माण के विरुद्ध ज़ीरो टॉलरैंस नीति अपनाई है और कॉलोनियों के निर्माण की प्रक्रिया में किसी को इस सम्बन्धी कानून का उल्लंघन नहीं करने दिया जाएगा।  
 सभी के लिए छत सुनिश्चित बनाने के लिए मान सरकार ने राज्य भर में आर्थिक तौर पर कमज़ोर वर्गों (ई.डब्ल्यू.एस.) के लिए 25000 फ्लैट बनाने का प्रस्ताव रखा है, और गमाडा द्वारा ई.डब्ल्यू.एस. हाउसिंग नीति के अंतर्गत मोहाली में 5000 फ्लैटों का निर्माण किया जाएगा। पंजाब सरकार ने प्लॉटों और इमारतों को रेगुलर करने के लिए एन.ओ.सी प्राप्त करने की प्रक्रिया को बहुत आसान बना दिया है और सभी आवेदन ऑनलाइन जमा हो रहे हैं और इनका निर्णय किया जा रहा है। एन.ओ.सी जारी करने के लिए 15 दिनों की समय-सीमा निर्धारित की गई है। उन्होंने लोगों को इस सुविधा का लाभ उठाने की अपील की।  
 अमन अरोड़ा ने स्पष्ट किया कि आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य में किसी भी तरह की ग़ैर-कानूनी गतिविधि और भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेगी।  
 इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने गाँव में शहीदों की याद में स्थापित पुस्तकालय और अन्य ऐतिहासिक स्थानों का दौरा भी किया।  
 इस मौके पर लाला लाजपत राय जन्म-स्थान स्मारक समिति द्वारा प्रमुख शख्सियतों को सम्मानित भी किया गया। इससे पहले अमन अरोड़ा को जि़ला पुलिस मोगा द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।  
 इसके बाद उन्होंने गाँव में चल रहे खेल टूर्नामैंट में शिरकत की और खिलाडिय़ों के साथ मुलाकात की।  
 इस मौके पर अन्यों के अलावा डिप्टी कमिश्नर कुलवंत सिंह, एस.एस.पी.  गुलनीत सिंह खुराना और जि़ला योजना बोर्ड के चेयरमैन हरमनदीप सिंह बराड़ और लाला लाजपत राय जन्म-स्थान स्मारक समिति के जनरल सचिव रणजीत सिंह धन्ना उपस्थित थे।

महामहिम राज्यपाल ने किया लाला लाजपत राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण

475 को डिग्रियां तथा 24 विद्यार्थियों को दिया गोल्ड मैडल
लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह
हिसार/पवन सैनी
स्वतंत्रता सेनानी लाजपतराय की जयंती पर लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। एचएयू के इंदिरा गांधी ऑडिटॉरियम में आयोजित इस समारोह में महामहिम राज्यपाल  बंडारू दत्तात्रेय मुख्य अतिथि थे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बाल्यान ने की।  विशिष्ट अतिथि के रूप में हरियाणा के कृषि मंंत्री जे.पी. दलाल व शहरी विकास एवं निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता शामिल रहे। दीक्षांत समारोह से पहले महामहिम राज्यपाल एवं कुलाधिपति लुवास तथा विशिष्ट अतिथियों द्वारा लुवास कुलपति परिसर में लाला लाजपत राय जी की प्रतिमा पर मालार्पण किया।  दीक्षान्त समारोह के आरम्भ में लुवास के कुलपति डॉ. विनोद कुमार वर्मा ने राज्यपाल एवं लुवास विश्वविद्यालय के कुलाधिपति मुख्य अतिथि महामहिम बंडारू दत्तात्रेय व अन्य विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया।
दीक्षांत समारोह में 475 विद्यार्थियों को डिग्रियां दी गई तथा 24 विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अलग-अलग गोल्ड मेडल भी दिए गए है। गोल्ड मैडल प्राप्त करने वालों में बीवीएससी गोल्ड मैडल में डॉ. ज्योत्सना, डॉ. अमरजीत, डॉ. अमित कुमार, डॉ. सुनील पूनिया, डॉ. तन्विका, डॉ. श्रेया पराशर, डॉ. डी.पी. बैनर्जी गोल्ड मैडल प्राप्त करने वाले डॉ. नीलम रानी, डॉ. अमरजीत, डॉ. अमित कुमार, डॉ. अरुण बंसल, डॉ. तन्विका, डॉ. श्रेया पराशर, डॉ. पीके द्वारका नाथ मेमोरियल गोल्ड मैडल प्राप्त करने वालों में डॉ. ज्योत्स्ना, डॉ. अमरजीत, डॉ. अमित कुमार, डॉ. सुनील पूनिया, डॉ. तन्विका, डॉ. श्रेया पराशर शामिल थी।  डॉ. वीपी दीक्षित गोल्ड मैडल डॉ. प्रीती,  डॉ. आरएन श्रीवास्तव गोल्ड मैडल डॉ. कनिष्ट बत्रा, डॉ. सोमेश बनर्जी, डॉ. विकास यादव, डॉ. विकास वर्मा, डॉ. जसलीन कौर साथ ही केन्द्रीय मंत्री द्वारा टीचिंग एवं नॉन टीचिंग कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए अवार्ड दिए गये जिसमें बेस्ट टीचर अवार्ड डॉ. सोनिया सिन्धु, डॉ. डी.एस. दलाल को दिया गया। बेस्ट रिसर्चर अवार्ड डॉ. नरेश जिंदल को दिया गया साथ ही नॉन टीचिंग कर्मचारियों में आशा रानी, संत लाल, गौरव रेवड़ी और  सुलतान सिंह को बेस्ट वर्कर अवार्ड दिया गया।

बिजली बिल सरचार्ज माफी योजना 31 जनवरी तक बढ़ाई : अमित खत्री

रविवार भी खुलेंगे बिजली निगम के कार्यालय

हिसार/पवन सैनी
 दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक अमित खत्री ने बताया कि बिजली बिल सरचार्ज माफी योजना 31 जनवरी तक बढ़ा दी गई है। यह योजना 31 दिसंबर 2022 तक थी जिसे बढ़ाया गया है। बकायादार उपभोक्ता 31 जनवरी से पहले इस योजना का लाभ अवश्य उठाएं। उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के सभी ऑपरेशन कार्यालय रविवार अवकाश के दिन भी खुलेंगे। बिजली बिलों की सरचार्ज माफी योजना और बकाया राशि की वसूली के सभी लंबित कार्यों के अनुपालन के लिए 29 जनवरी को कार्यालय खुले रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ सभी कनेक्टेड और डिस्कनेक्टेड, शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के निजी, कृषि और सरकारी, नगर पालिका, ग्राम पंचायत आदि के उपभोक्ताओं को मिलेगा। जिनका बिल 31 दिसंबर 2021 तक बकाया था तथा अब तक भी बिल बकाया है। उनके बकाया बिल राशि के एकमुश्त भुगतान पर 5 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट भी उपभोक्ताओं को दी जा रही है।  जिन उपभोक्ताओं के बिल विवाद के मामले किसी भी न्यायिक फोरम में चल रहे हैं, वे इसी समय अपना मामला वापिस लेकर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। केस वापिस लेने की स्थिति में उन्हें भी इस योजना का लाभ मिल सकता है। यह सुनहरी अवसर है और ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ता इसका लाभ उठायें।

संवैधानिक कर्तव्यों को निष्ठापूर्ण निभाना चाहिए : डॉ. रमेश आर्य

बोले, भारत को दुनिया में अग्रणी बनाना चाहते हैं तो स्वदेशी अभियान को अपनाना होगा
हिसार/पवन सैनी
अंतरराष्ट्रीय संस्था हॉप फॉर चिल्ड्रन ने महावीर कॉलोनी स्थित शिव शक्ति धर्मशाला में एक समारोह का आयोजन किया जिसमें राजकीय महाविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रमेश आर्य मुख्य अथिति थे जबकि डॉ. सतीश वर्मा राजकीय महाविद्यालय विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस अवसर पर  डॉ. रमेश आर्य ने कहा कि हमें अपने मौलिक अधिकारों को ध्यान में रखने के साथ-साथ संवैधानिक कर्तव्यों को निष्ठापूर्ण निभाना चाहिए। भारत  को विकसित देशों की श्रेणी में शामिल करने के लिए प्रत्येक नागरिक के लिए 5 बातों का का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि यदि हम अपने देश भारत को दुनिया में अग्रणी बनाना चाहते हैं तो स्वदेशी अभियान को मान्यता प्रदान करनी पड़ेगी और प्रत्येक जरूरत की वस्तु को खरीदते समय यह ध्यान रखना पड़ेगा कि वस्तु का निर्माण कहां पर हुआ है। प्रत्येक नागरिक को अपनी व्यवस्था तथा नियोजित दिनचर्या में स्वास्थ्य, पर्यावरण तथा स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना होगा।  उन्होंने कहा कि हमें भाईचारा, प्यार, प्रेम और स्नेह को बढ़ाने के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए और उन्हें बढ़ाने के उपाय ढूंढते रहे तथा उपलब्ध अच्छे उपायों को लागू करते रहें। हम आस-पड़ोस के किसी व्यक्ति से, किसी रिश्तेदार से ज्यादा उम्मीद न लगाएं बल्कि उन्हें सहयोग करने के बारे में सोचें। यही जीवन का सार है।   विशिष्ट अतिथि डॉ. सतीश वर्मा ने कहा कि आपस में सहयोग देने के लिए और अपने कर्तव्यों को निभाने के प्रति संकल्प लेना चाहिए।  इस अवसर पर केंद्र की संचालिका सुनीता, अध्यापक राहुल मसीह, संजय वर्मा सिसाय, अध्यापिका दीपा भटनागर, राजबाला रानी, रितु रानी, प्रिया, कविता, गुरजीत कौर, रविंद्र, सरोज रानी और संजय भी मौजूद थे।

सेक्टर 10 में अरविंद लक्की के अवैध पेट्रोल पंप का लाइसेंस रद्द करने के लिए शांडिल्य ने भेजी गृहमंत्री विज समेत उच्च अधिकारियों को शिकायत

  • वीरेश शांडिल्य ने अवैध पेट्रोल पम्प को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार की धाराओं में केस दर्ज करने की मांग के लिए भेजा पत्र
  • वीरेश शांडिल्य ने कहा कि वह इस मामले में गृह मंत्री अनिल विज के खुले दरबार में भी पेश होंगे

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, अम्बाला, 28 जनवरी:

                        एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने सेक्टर 10 में अरविंद अग्रवाल जो अंबाला शहर के विधायक असीम गोयल के पार्टनर है, उनकी पत्नी के नाम लगे अवैध पेट्रोल पम्प को लेकर केंद्र व राज्य सरकार सहित उच्चाधिकारियों को शिकायत भेजी है और शिकायत में लिखा कि इस पेट्रोल पम्प को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार की धाराओं में केस दर्ज किया जाएं। वीरेश शांडिल्य ने देश के पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, गृह मंत्री अनिल विज, हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश, डीजीपी विजीलैंस सहित उच्चाधिकारियों को शिकायत दी है।

                        शांडिल्य ने कहा यह एचपी का पम्प सेक्टर 1 निवासी अरविंद अग्रवाल की धर्मपत्नी व एक अन्य पार्टनर के  नाम है। इस पेट्रोल पम्प को अवैध ढंग से और मोटी रकम लेकर चलाने की अनुमति जिला प्रशासन ने दी।

                        अब सेक्टर 10 में इस अवैध एचपी के लगे पेट्रोल पम्प की शिकायत वीरेश शांडिल्य ने देश के पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज सहित हाईकोर्ट व उच्चाधिकारियों को लिखित दे दी है। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि लोगों का राशन कार्ड बनाने के लिए अगर एक औपचारिकता पूरी न हो तो गरीब आदमी का राशन कार्ड नहीं बनता लेकिन असीम गोयल के पार्टनर अरविंद अग्रवाल की धर्मपत्नी को जिला के पूर्व डीसी व नगर निगम के पूर्व कमिश्नर ने अवैध ढंग से पेट्रोल पम्प चलाने की अनुमति दे दी। इस पेट्रोल पम्प की अनुमति देने के पीछे बड़ा लेन देन हुआ है तभी जिला के पूर्व डीसी व जिला के पूर्व निगम कमिश्नर ने अवैध लगे पेट्रोल पम्प को चलने की अनुमति दे दी। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि वह इस मामले में गृह मंत्री अनिल विज के खुले दरबार में भी पेश होंगे।

एचपीवी टीकाकरण और नियमित जांच से सर्वाइकल कैंसर को रोकने में मदद मिल सकती है : डॉ श्वेता तहलान

सर्वाइकल कैंसर का जल्द पता लगाने से कीमोथेरेपी और रेडियोथेरेपी की आवश्यकता के बिना अकेले सर्जरी के माध्यम से रोगियों का इलाज करने में मदद मिलती है

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़, 28 जनवरी:

                   एक 45 वर्षीय महिला को लगातार योनि स्राव और पोस्टकोटल ब्लीडिंग (संभोग के बाद रक्तस्राव) का अनुभव हो रहा था। उसे अन्य डॉक्टरों से लिए गए उपचार से कोई राहत नहीं मिल रही थी। रोगी ने हाल ही में फोर्टिस अस्पताल मोहाली के गाइनी ओन्को-सर्जरी की कंस्लटेंट डॉ श्वेता तहलान से संपर्क किया।

                        सर्वाइकल बायोप्सी सहित मेडिकल जांच से पता चला कि मरीज इनवेसिव स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा से पीडि़त थी। श्रोणि के एमआरआई और छाती और पेट के कंट्रास्ट-एन्हांस्ड कंप्यूटेड टोमोग्राफी (सीईसीटी) से पता चला कि कैंसर स्टेज 1 में था। चूंकि कैंसर का निदान प्रारंभिक चरण में ही हो गया था, इसलिए डॉ तहलन ने रेडिकल हिस्टेरेक्टॉमी (आसपास के टिश्यू और पैल्विक लिम्फ नोड्स के साथ-साथ गर्भाशय को पूरी तरह से सर्जिकल रूप से हटाना) किया। उन्हें किसी सहायक उपचार की आवश्यकता नहीं थी।

                        ऑपरेशन के बाद मरीज की रिकवरी आसान हो गई थी और सर्जरी के पांचवें दिन उन्हें छुट्टी दे दी गई। वह पूरी तरह से ठीक हो गई हैं और आज सामान्य जीवन जी रही हैं।

                        सर्वाइकल कैंसर का जल्द पता लगाने पर जोर देते हुए, डॉ तहलान ने कहा कि प्रत्येक महिला को अपने शरीर में किसी भी असामान्य परिवर्तन को नोटिस करने के लिए सावधान रहना चाहिए और किसी भी लक्षण के मामले में तुरंत डॉक्टरी परामर्श लेना चाहिए। सर्वाइकल कैंसर के प्रारंभिक चरण में कोई लक्षण उत्पन्न नहीं हो सकता है। हालांकि, लक्षणों में पोस्टकोटल या इंटरमेंस्ट्रुअल वेजाइनल ब्लीडिंग, अनियमित पीरियड्स, पोस्टमेनोपॉज़ल ब्लीडिंग, लगातार या दुर्गंधयुक्त योनि स्राव और पेल्विक दर्द शामिल हो सकते हैं। प्रारंभिक सर्वाइकल कैंसर का इलाज अकेले सर्जरी के माध्यम से किया जा सकता है, और व्यक्ति कीमोथेरेपी और रेडियोथेरेपी से बच सकता है। इमेजिंग जैसे आवश्यकता के अनुसार सीटी स्कैन, एमआरआई या पीईटी-सीटी, इसके अलावा कैंसर के रोगी का प्रबंधन करते समय टिश्यू बायोप्सी की जाती है।

                        25 वर्ष से 65 वर्ष की आयु के बीच की सभी महिलाओं के लिए नियमित जांच के लाभों पर, डॉ तहलान ने कहा, सरवाईकल कैंसर के विकसित होने से पहले, एक लंबी पूर्व-कैंसर अवस्था होती है जिसमें शरीर में असामान्य कोशिकाएं मौजूद होती हैं, लेकिन अभी तक कैंसर नहीं बना है। रोगी में आमतौर पर प्रीकैंसर स्टेज में कोई लक्षण नहीं होते हैं और केवल स्क्रीनिंग द्वारा इसका पता लगाया जा सकता है। इस स्तर पर, लूप इलेक्ट्रोसर्जिकल एक्सिशन प्रोसीजर (एलईईपी) और कोन बायोप्सी (सर्विक्स से असामान्य टिश्यू को हटाने के लिए सर्जरी) जैसी सरल सर्जिकल प्रक्रियाएं रोगी को रेडिकल हिस्टेरेक्टॉमी की आवश्यकता के बिना पूरी तरह से इलाज कर सकती हैं और गर्भाशय और अंडाशय को बचाया जा सकता है।

                        डॉ तहलान ने सर्वाइकल कैंसर को मात देने में एचपीवी टीकाकरण के महत्व पर प्रकाश डाला। लड़कियों के टीकाकरण के लिए आदर्श आयु 9-14 वर्ष है, हालांकि कैच-अप टीकाकरण 26 वर्ष की आयु तक किया जा सकता है। बचपन या किशोरावस्था में किया गया टीकाकरण जीवन के बाद के वर्षों में सर्वाइकल कैंसर से बचाव में मदद करता है।

                        सर्वाइकल कैंसर के लिए विभिन्न स्क्रीनिंग टेस्ट के बारे में जानकारी देते हुए, डॉ. तहलान ने कहा, टेस्ट में पैप स्मीयर, हाई-रिस्क ह्यूमन पैपिलोमावायरस (एचआरएचपीवी) टेस्ट, एसिटिक एसिड (वीआईए) के साथ सर्विक्स का विजुअल इंस्पेक्शन और वीआईए (वीआईएलआई) के बाद विजुअल एग्जामिनेशन शामिल हैं। कोलपोस्कोपी सर्वाइकल प्री-कैंसर स्टेज का पता लगाने के लिए किया जाता है जो सरल सर्जिकल प्रक्रियाओं के माध्यम से इलाज योग्य है। अन्य गायनी कैंसरों के लिए, कोई                       नियमित जांच परीक्षण उपलब्ध नहीं हैं। इसलिए किसी भी चेतावनी के संकेत के मामले में जल्द से जल्द डॉक्टर से परामर्श करना महत्वपूर्ण है।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 28 January, 2023

क्राइम ब्रांच -19 की टीम नें अवैध नशीला पदार्थ हैरोइन सहित 2 को किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 28 जनवरी :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला में नशे की रोकथाम हेत जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है इसके अलावा जिला में अवैध नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत लगाताक कार्रवाई करते हुए इन्सपेक्टर राजेश कुमार क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 व उसकी टीम द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी को अवैध नशीला पदार्थ हैरोइन सहित दो आरोपियान को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान नवीन कुमार पुत्र मनफूल सिंह वासी गाँव मटौर कलायत जिला कैथल तथा अभिषेक पुत्र सिंकदर वासी गांव मटौर कलायत जिला कैथल के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 27 जनवरी को क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम गस्त पडताल करते हुए सेक्टर 20 मार्किट में मौजूद थी तभी गुप्त सूचना मिली कि दो व्यकित जो कि कैथल के रहनें वाले है और जिरकपुर में रहते है और अवैध नशीला पदार्थ हैरोईन की तस्करी करते है जिस बारे सूचना प्राप्त करके क्राईम ब्रांच की टीम नें नाकाबंदी करते हुए सेब मंडी सेक्टर 20 के पास एक्टिवा पर सवार दो व्यक्तियो को काबू किया जिन्होनें अपना नाम पता नवीन कुमार तथा अभिषेक पुत्र उपरोक्त बतलाया । आरोपी नवीन कुमार  के पास से 7.81 ग्राम तथा आरोपी अभिषेक के पास से 6.31 ग्राम हिरोईन अवैध बरामद की गई । दोनो आरोपियान के पास से कुल 14.12 हैरोईन बरामद की गई । दोनो आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर 20 पंचकूला में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । दोनो आरोपियो को पेश अदालत पुलिस रिमांड पर लिया गया । ताकि आरोपियो से पुछताछ करनें उपरांत अन्य सलिप्त आरोपियो को गिरप्तार किया जा सके ।

अपराधियों की निगरानी के लिए थाना स्तर पर ईगल्स एप के माध्यम से रहेगी निगरानी, एसीपी राजकुमार कौशिक

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 28 जनवरी :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार लघु सचिवालय सेक्टर 1 पंचकूला में जिला स्तर पर नोडल अधिकारी एसीपी राजकुमार कौशिक के नेतृत्व में शहर के सभी पुलिसकर्मियों को ईगल ऐप को डाउनलोड करने व इसके इस्तेमाल करनें बारे आधुनिकीकरण ट्रेनिंग दी गई । जिस सबंध में एसीपी राजकुमार कौशिक नें बताया कि इस ईगल ऐप को इतना सक्षम बनाया गया है जिसकी सहायता से अगर कोई अपराधी अपना हुलिया बदल भी लेगा तो ऐप उसके चेहरे को स्कैन करते ही पहचान कर लेगी और उसकी वास्तविक फोटो सामनें ला देगी इसके अलावा उसकी पिछली क्राईम हिस्टरी भी सामनें आ जायेगी ।

मीटिंग के दौरान सीआरओ यशपाल सिंह नें पुलिस कर्मचारियो को ट्रैनिंग देते हुए बताया कि जैसे गिद्ध के सैकड़ों मीटर दूर से ही अपने शिकार को देख लेता है और उस पर पैनी दृष्टि रखता है । उसकी प्रकार इस ईगल ऐप से भी अपराधियो पर पैनी नजर रखी जायेगी । क्योकि इस एप को राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो के साथ ही पुलिस के डाटा बेस के साथ जोडकर सक्षम बनाया जायेगा इसमें अपराधियो की फोटो के अलावा, उनका नाम, पहचान, आपराधिक रिकार्ड ऐप में डाटा भरनें हेतु जानकारी दी गई ।

इसके अलावा नोडल अधिकारी राजकुमार कौशिक नें बताया कि जिला में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए जिला में सभी थाना व क्राईम ब्रांच युनिट को 18 मोबाइल सिम डिस्ट्रीब्यूट किए गये है क्योकि जब कोई पुलिस कर्मचारी नाकाबंदी तथा गस्त पडताल करते हुए बाहर मोबाइल में उपलब्ध ईगल के ऐप के माध्यम से सदिंग्ध व्यकित का चेहरा स्कैन कर सकेगा ताकि उस अपराधी और आपराधिक गतिविधि बारे बताया लगाया जा सके । इसके अलावा कर्मची अपनें-अपनें थाना क्षेत्र में अपराधियों एवं हिस्ट्रीशीटर की निगरानी करेंगें । इसके अलावा नोडल अधिकारी नें बताया कि जिला मे सभी मौजूद पुलिस कर्मचारियो को इस एप के बारे बताया जायेगा ताकि इसके उपयोग से यह पता चल जायेगा आरोपी नें जिला के अलावा किसी अन्य राज्य में भी अपराध किया होगा तो उस बारे जानकारी पल भर में भी सामनें आ जायेगी । औऱ जिसके माध्यम से भगौडे अपराधियो को पकडनें में भी काफी मदद मिलेगी । 

एंटी नारकोटिक्स सेल नें अवैध नशीला पदार्थ चरस 338 ग्राम सहित महिला आरोपी को किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 28 जनवरी :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला में नशे की रोकथाम हेत जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है इसके अलावा जिला में अवैध नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु एंटी नारकोटिक्स सेल टीम गठित की हुई है । जिस टीम का नेतृत्व उप.नि. सुरेन्द्र पाल के द्वारा किया जा रहा है जिस टीम द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2023 को अवैध नशीला पदार्थ चरस सहित महिला आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार की गई महिला आरोपी की पहचान राजकुमार उम्र 46 साल वासी आशियाना काम्पलेक्श सेक्टर 20 पंचकूला के रुप में हुई ।

 जानकारी के एंटी नारकोटिक्स सेल इन्चार्ज नें बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम दिनांक 26 जनवरी को अवैध नशीला पदार्थ चरस 110 ग्राम सहित आरोपी मनोज कुमार पुत्र मौलवी वासी गांव अकौली जिला बदायूं उतर प्रदेश हाल झुग्गी गांव नाडा साहब को खडक मगोंली घग्गर नदी के पास से गिरफ्तार किया गया था जिस आरोपी के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । जिस मामलें आरोपी मनोज कुमार से आगे पुछताछ करते हुए एक अन्य महिला को अवैध नशीला पदार्थ चरस की तस्करी के मामलें में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार की गई महिला आरोपी के पास से करीब 338 ग्राम चरस बरामद की गई । जिस महिला आरोपी को पेश अदालत रिमांड पर लिया जायेगा ताकि मामलें में अन्य नशा तस्करो को गिरप्तार करके उनकी चेन को तोडा जा सके ।

सडक सुरक्षा अभियान, के तहत डीसीपी नें मोटरसाइकिलरैली को हरी झंडी देकर दिया सन्देश

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 28 जनवरी :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, एसीपी ट्रैफिक श्रीमति ममता सौदा के नेतृत्व में जिला पंचकूला में रोड सेफ्टी ऑर्गेनाइजेशन के सहयोग से विशेष सडक सुरक्षा अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत प्रतिदिन अलग -2 कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को ट्रैफिक नियमों की पालना हेतु सन्देश दिया जा रहा है और आज इसी अभियान के तहत मोटरसाईकिल रैली का आयोजन किया गया । जिस मोटरसाईकिल रैली आयोजन में डीसीपी पंचकूला नें कालका माता मन्दिर से रैली को हरि झंडा दिखाकर रवाना करके लोगो को सन्देश दिया कि यातायात नियमो का हमारे जीव को सुरक्षित रखनें बडा योगदान है क्योकि आज के इस युग में हर व्यकित वाहन का प्रयोग करता जैसे मोटरसाईकिल, कार इत्यादि परन्तु हमें उनका उपयोग करते समय यातायात नियमों की पालना करना उतना ही जरुरी है जितना उनका प्रयोग करना क्योकि हर साल लाखो लोग यातायात नियमों को अपनानें में लापरवाही के कारण अपनी जिन्दगी को दाव पर लगा देते है इसलिए ऐसी लापरवाही करके खुद के साथ और अपनें परिवार के साथ धोखा ना करें इसलिए यातायात नियमों की पालना करके खुद को,दुसरो को सुरक्षित औऱ ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें ।

 इस कार्यक्रम के दौरान एसीपी ट्रैफिक श्रीमति ममता सौदा नें बताया कि पुलिस उपायुक्त के निर्देशानुसार इस रैली का आयोजन किया गया है जो रैली कालका माता मन्दिर से चलकर यवनिका पार्क सेक्टर 05 पंचकूला तक आयोजित किया गया । जिस रैली में मोटरसाईकिल राईडरो नें भाग लेकर लोगो को ट्रैफिक नियमों की पालना हेतु सन्देश दिया गया । इसके साथ ही एसीपी ट्रैफिक नें उन सभी सस्थाओं का धन्यवाद किया जो ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर लोगो के लिए काम कर रही है और इस रोड सेफ्टी ऑर्गेनाइजेशन की तरफ से प्रैजिडेन्ट श्री अन्कूर कपूर, चेयरपर्सन श्री दीप कृष्ण चौहान तथा उसकी टीम का धन्यवाद किया जिन्होनें ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर हेल्मेट बांटकर, साईकिल रैली औऱ ट्रैफिक रैली का आयोजन करके ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक किया गया । इसके अलावा एसीपी ट्रैफिक नें बताया कि ट्रैफिक नियमो के प्रति आयोजित कार्यक्रमों को कामयाब बनानें के लिए पारस अस्पताल नें भी काफी सहयोग किया इन्होनें मैडिकल कैंप लगाकर, रैली में सभी राईडर का मैडिकल किया गया क्योकि यातायात में वाहन चालको को मैडिकल फिट होना भी जरुरी है । इसके अलावा एसीपी ट्रैफिक नें रोटरी क्लब पंचकूला श्री पंकज कपूर को भी धन्यवाद किया जो पुलिस हर जागरुक कार्यक्रम में सहयोग करते है ।

इसके साथ ही रोड सेफ्टी ऑर्गेनाइजेशन के प्रैजिडेन्ट अकूंर कपूर तथा नवदीप सिंह नें डीसीपी पंचकूला को स्मृति चिन्ह भेंट किया । इसके अलावा रोड सेफ्टी ऑर्गेनाइजेशन की तरफ से एसीपी ट्रैफिक श्री ममता सौदा, इन्सपेक्टर ट्रैफिक जगपाल सिंह, ट्रैफिक इन्चार्ज सुरजपुर बिजेन्द्र सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट करके लोगो को ट्रैफिक नियम, हेल्मेट, सीट बेल्ट का प्रयोग करना और ड्राईविग करते समय मोबाइल का प्रयोग करें, नशे इत्यादि का सेवन ना करनें हेतु नियमों के प्रति जागरुक किया गया ।

पुलिस को मिली कामयाबी, क्राईम ब्रांच नें वाहन चोरी की वारदातों का किया खुलासा,1 आरोपी गिरफ्तार,13 बाइक बरामद

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 28 जनवरी :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर सन्दीप खिरवार, डिप्टी पुलिस कमिश्नर सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, शहर में वाहन चोरी की वारदातो पर कडी कार्रवाई करते हुए क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला को कामयाबी हासिल हुई है क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह ढाण्डा व उसकी टीम द्वारा वाहन चोरी की करीब 13 वारदातो का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मनीष कुमार पुत्र सुरेन्द्र कुमार वासी सियुडी कालका जिला पंचकूला उम्र 24 साल को गिरफ्तार किया गया । जिस आरोपी के कब्जे से करीब चोरी की 13 मोटरसाईकिल बरामद की गई । जिनमें 12 हीरो होण्डा मोटरसाईकिल तथा 1 एक्टिवा बरामद हुई है ।

इन्सपेक्टर क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला मोहिन्द्र सिंह ढाण्डा नें बताया कि 11 जनवरी को आरोपी मनीष कुमार नें मार्किट सेक्टर 10 से मोटरसाईकिल चोरी की वारदात को अन्जाम दिया था ।  जिस वारदात पर पीडित/शिकायतकर्ता चन्द्रेश यादव वासी जीरकपुर की शिकायत पर भा.द.स की धारा 379 के तहत थाना सेक्टर 5 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी झानबीन क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जिस वारदात में आरोपी मनीष कुमार को दिनांक 24 जनवरी को गिरफ्तार करके पुलिस रिमांड पर लिया गया था जिस आरोपी के पास से पंचकूला से चोरी की हुई 13 मोटरसाईकिल को बरामद किया गया । जो पंचकूला से करीब 13 वारदातो का खुलासा किया गया है और आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । 

मौसम की मार से खराब हुई सरसों का जल्द मुआवजा दे सरकार –  हुड्डा

  • कई सीज़न से रुका पड़ा है किसानों का मुआवजा, सरकार ने डकारे सैंकड़ों करोड़ रुपये- हुड्डा
  • सरकार के संरक्षण में किसानों के पैसों पर चांदी कूट रही हैं बीमा कंपनियां- हुड्डा
  • आज तक किसानों को नहीं मिली भावांतर भरपाई और फसल विविधिकरण की राशि- हुड्डा 
  • बीजेपी-जेजेपी ने हरियाणा के किसान को कर्ज में डुबोया, पूरे देश से ढाई गुना ज्यादा कर्ज- हुड्डा
  • कांग्रेस सरकार में हरियाणा कृषि विकास में था अव्वल, आज कर्ज के मामले में अग्रणी- हुड्डा
  • धान और गेहूं घोटाले को दबाकर बैठी सरकार, आजतक नहीं हुई कार्रवाई- हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़, 28 जनवरी:

                        पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरसों के किसानों को मुआवजा देने की मांग उठाई है। उनका कहना है कि पाले की मार से पूरे प्रदेश में 70-90 प्रतिशत तक फसल खराब हो चुकी है। लेकिन अभी तक बीजेपी-जेजेपी सरकार ने न तो गिरदावरी करवाई और न ही मुआवजे का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि सरकार बिना देरी किए किसानों की मदद के लिए आगे आए।

                        हुड्डा ने याद दिलाया कि 2020 की खरीफ फसल के मुआवजे की मांग को लेकर किसान आज तक कई जगह धरनारत हैं। पिछले कई सीजन से या तो किसानों को मुआवजे की नाम मात्र की राशि थमा दी जाती है या मुआवजा बिलकुल ही नहीं मिलता। इस तरह सरकार और बीमा कंपनियां किसानों का सैंकड़ों करोड़ रुपया डकार चुकी है। हर सीजन में बीमा कंपनियों को प्रीमियम देने के बाद भी किसानों के हाथ खाली रहते हैं। जबकि बीमा कंपनियां हरियाणा से 40 हजार करोड़ से ज्यादा का भारी-भरकम मुनाफा कमा चुकी हैं। सरकार के संरक्षण में किसानों के पैसों पर बीमा कंपनियां चांदी कूट रही हैं।

                        नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार ने बाजरे को भावंतर भरपाई योजना के तहत खरीदने का ऐलान किया था। लेकिन ना तो किसानों को फसल की एमएसपी मिली और ना ही अभी तक भावांतर के तहत उनके नुकसान की भरपाई की गई। उनका सरकार की तरफ 120 करोड़ रुपया आज भी बकाया है।

                        इसी तरह सरकार द्वारा फसल विविधिकरण के तहत धान छोड़कर मक्का उगाने पर किसानों को 7 हजार रुपए प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि देने का ऐलान किया गया था। वह भी किसानों को आज तक नहीं मिला। धान से लेकर गेहूं घोटाले में आजतक किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई। 4 जिलों में 42 हजार मीट्रिक टन गेंहू सड़ने का मामला आज भी पेंडिग हैं। जांच के लिए बनाई गई कमेटी को 30 दिनों में रिपोर्ट पेश कर कार्रवाई करनी थी। लेकिन आज 80 दिन बीत जाने के बावजूद नतीजा शून्य है।

                        भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी सरकार की इन्हीं नीतियों व भ्रष्टाचार के चलते प्रदेश का किसान बर्बादी की कगार पर है। केंद्र सरकार की रिपोर्ट अनुसार आज देश के हर किसान परिवार पर औसतन 74 हजार 121 का कर्ज है। जबकि हरियाणा के किसान पर उससे लगभग ढ़ाई गुणा ज्यादा 1 लाख 82 हजार रुपये कर्ज है। कांग्रेस सरकार के दौरान जो हरियाणा कृषि एवम विकास के मामले में अव्वल था, वह आज कर्ज के मामले में अग्रणी राज्यों में शुमार है।

उप्र के नोएडा में ओमेगा सेकी मोबिलिटी की नई अत्याधुनिक डीलरशिप शुरू

उत्तर प्रदेश में कंपनी की 5 डीलरशिप, वित्त वर्ष 24-25 तक 100 डीलरशिप खोलने की योजना 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, नोएडा –  27 जनवरी

                        एंग्लियन ओमेगा ग्रुप की कंपनी, ओमेगा सेकी मोबिलिटी ने आज नोएडा में अपनी पहली अत्याधुनिक डीलरशिप का उद्घाटन किया। नोएडा में कदम बढ़ाते हुए कंपनी ने नई डीलरशिप आरएन मोबिलिटी का काम-काज शुरू किया, जो एच 125ए, एच ब्लॉक, सेक्टर 63, नोएडा में है। वर्तमान में ओमेगा सेकी मोबिलिटी की उत्तर प्रदेश में 5 डीलरशिप हैं और वित्त वर्ष 24-25 तक 100 डीलरशिप खोलने की योजना है। आरएन मोबिलिटी के निदेशक श्री मनोज गर्ग, श्री दिवेश जिंदल और श्री संजीव जिंदल इस मौके पर मौजूद थे।

                        नई डीलरशिप ओएसएम के ग्राहकों को अभूतपूर्व अनुभव देगी। यह एक ही जगह बिक्री और सभी ग्राहक सेवाएं प्रदान करेगी। यह नेक्स्ट-जेन डीलरशिप कंपनी का रिटेल नेटवर्क बढ़ाते हुए ओएसएम को नई ऊंचाई देगी। नोएडा डीलरशिप में कंपनी अपने सात इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहनों का पूरा पोर्टफोलियो पेश करेगी, जिसमें शामिल हैं – रेज$, रेज$ रैपिड, रेज$ रैपिड प्रो, रेज$ फ्रॉस्ट, रेज$ स्वैप, और रेज$ गारबेज टिपर तथा पैसेंजर वाहन स्ट्रीम। 

ओमेगा सेकी प्राइवेट लिमिटेड का परिचय

ओमेगा सेकी प्राइवेट लिमिटेड एंग्लियन ओमेगा व्यवसाय समूह की सदस्य है, जो मुख्य रूप से भारत और विदेशों में भी ऑटोमोटिव और इंजीनियरिंग उद्योगों के लिए स्टील पार्ट्स का निर्माण करता है। इस समूह ने पिछले पांच वर्षों में मोटर वाहन, इन्फ्रास्ट्रक्चर और उच्च प्रौद्योगिकी डिजाइन एवं विकास की कई परियोजनाओं के साथ भारी निवेश करते हुए तेजी से विस्तार किया है। इलेक्ट्रिक वाहन का कारोबार समूह की कम्पनी ओमेगा सेकी प्राइवेट लिमिटेड संभालती है। कम्पनी ने खुद के शोध-विकास केंद्र में अपने तिपहिया वाहनों का स्वदेशी डिजाइन विकसित किया है। ओमेगा सेकी के रेज$ ब्रांड वाहन भारत की कई प्रमुख ई-कॉमर्स और लॉजिस्टिक्स कम्पनियां इस्तेमाल करती हैं।

                        डीलरशिप के उद्घाटन पर ओमेगा सेकी मोबिलिटी के चेयरमैन, श्री उदय नारंग ने कहा, ”नोएडा में हमारी सबसे बड़ी डीलरशिप्स में से एक के उद्घाटन पर हम बहुत प्रसन्न हैं। शोरूम आधुनिक है। इसके प्रत्येक एलिमेंट में ब्रांड ओएसएम की विशेषताएं दिखती हैं और यह निरंतर प्रगतिशील होने का अभूतपूर्व अनुभव देगा। नोएडा में ओएसएम की नई डीलरशिप में कदम रखने के साथ ग्राहकों को हर दृष्टि से खुशी देने की हमारी इच्छा है। हम ग्राहकों को बिक्री बाद हर संभव सहायता देने पर पूरा ध्यान देते हैं और इस तरह उत्तर प्रदेश के बाजार में पहुंच बढ़ा रहे हैं।”

                        आरएन मोबिलिटी के डायरेक्टर श्री मनोज गर्ग, श्री दिवेश जिंदल और श्री संजीव जिंदल ने कहा, ”ओमेगा सेकी मोबिलिटी से पार्टनरशिप करने और नोएडा में ओएसएम वाहनों की बड़ी रेंज़ पेश करने पर हमें गर्व है। उत्तर प्रदेश के बाजार में इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर कमर्शियल और पैसेंजर दोनों सेगमेंट तेजी से बढ़ रहे हैं। मुख्य रूप से इलेक्ट्रिक वाहन के आकर्षक लाभ के प्रति बढ़ती जागरूकता के चलते इस सेगमेंट में बढ़ोतरी हुई है और ओएसएम वाहनों की हमारी नई डीलरशिप शहर में ईवी की बढ़ती मांग को पूरा करेगी और ईवी वाहन को लेकर उत्साहित लोगों को यह वाहन स्वामी होने का शानदार अनुभव देगी।”

                        ओमेगा सेकी मोबिलिटी भारत में अपनी प्रोडक्ट रेंज़ और उत्पादन केंद्रों का तेजी से विस्तार कर रही है। कंपनी पहला ओईएम है जिसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में दो, तीन और चार पहिया वाहन मौजूद हैं। दिल्ली एनसीआर और पुणे में ओएसम के बड़े उत्पादन केंद्र हैं और अब चेन्नई में विस्तार का लक्ष्य है। कंपनी अपने ब्रांड ऊनोएक्सप्रेस के तहत लास्ट माइल सेवा देती है। ओएसएम अपने 1200 से अधिक वाहनों के साथ भारत की सबसे बड़ी फ्लीट परिचालन कंपनियों में एक है।

                        ओमेगा सेकी मोबिलिटी ऑटोमोबाइल और सोसाइटी को आपस में जोड़ कर रखने का दृष्टिकोण अपनाते हुए, परिवहन का एक टिकाऊ साधन देने में विश्वास रखती है। यह ब्रांड मुख्य रूप से पर्यावरण अनुकूल, सुरक्षित परिवहन का स्वच्छ इकोसिस्टम और भीड़ मुक्त परिवहन व्यवस्था बनाने पर ध्यान देता है। ओएसएम भारत के अग्रणी स्वच्छ ऊर्जा इन्क्यूबेटरों में से एक है और टिकाऊपन के मानक पर भारतीय सफलता की मिसाल है। इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण कंपनी का लक्ष्य तीव्र भावी परिवहन व्यवस्था बनाने के लिए डेटा आधारित, स्मार्ट इंजीनियरिंग का लाभ लेना है। इस प्रयास के केंद्र में स्वच्छ ऊर्जा होगी।

                        एंग्लियन ओमेगा समूह की वित्तीय सहायक कंपनी को एंग्लियन फिनवेस्ट नाम दिया गया है। यह ओएसएम वाहनों पर ऋण की आकर्षक स्कीम देगी। अन्य प्रमुख फाइनेंस कंपनी के साथ भी ओएसएम का करार है। रेंटल या फाइनेंस ऑफर के लिए ग्राहक नोएडा के डीलर से संपर्क कर सकते हैं।