यूजी कोर्स की तैयारी के लिए लीडिंग कोचिंग सेंटर में शुमार प्रथम टेस्टप्रेप ने क्लैट और आईलेट एस्पीरेंट्स के लिए ऑल इंडिया ओपन मॉकटेस्ट का आयोजन किया है. ये टेस्ट ऑफलाइन आयोजित किया गया. इस नेशनल लेवलमॉक टेस्ट एग्जाम का मकसद छात्रों को क्लैट और आईलेट के लिए तैयार करना था, ताकि वो अच्छी रैंक और परसेंटाइल पा सकें. इस टेस्ट में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को जीके क्रो निकल्स का फ्री एक्सेस भी दिया गया. जीके क्रोनिकल्स में मंथलीजीकेपीडीएफ होती है जिसमें 300 जीकेपैसेज, 1500 एमसीक्यू होते हैं. इसके अलावा प्रतिभागियों को लीगलसेक्शन की तैयारी के लिए इससे संबंधित बूस्टरपीडीएफ का भी एक्सेस दिया जाता है. इस एग्जाम में नेशनल लेवल पर टॉप तीन रैंक पाने छात्रों को आईपैड दिए गए जबकि हर जोन के टॉपर को 15 हजार रुपये का मोबाइल फोन दिया गया. इनके साथ ही बाकी टॉप 30 प्रतिभागियों को प्रथम लॉटेस्टप्रेपमॉकटेस्टसीरीज सिर्फ एक रुपये में दी गई.
ये पैन इंडिया एग्जाम देश के अलग-अलग शहरों में 8 जोन में आयोजित किया गया. दिल्ली, जयपुर, लखनऊ, चंडीगढ़ और पुणे समेत कई और शहरों में ये एग्जाम ठीक उसी फॉर्मेट में कराया गया जैसे रियलक्लैट परीक्षा कराई जाती है. दिल्ली के डीएवी पब्लिक स्कूल-दयानंद विहार, डीएवी पब्लिक स्कूल-पुष्पांजलि एन्क्लेव, ब्लूबेल्स इंटरनेशनल स्कूल और पूसा रोड के स्प्रिंगडेल्स स्कूल समेत कई स्थानों पर परीक्षा आयोजित की गई थी.
इस मौके पर प्रथम टेस्टप्रेप के डायरेक्टर अंकित कपूर ने कहा, ‘’किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए मॉकटेस्ट देना काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होता है. क्लैट के मामले में भी ऐसा ही होता है. छात्रों के लिए ये जरूरी है कि वोरियलएग्जाम में बैठने से पहले कम से कम 10-12 मॉकटेस्ट में बैठे. यही कारण है कि ये पैन इंडिया मॉकटेस्ट कराया गया ताकि बच्चों को रियलएग्जाम का एक्सपीरियंस कराया जा सके. जिसके हिसाब से छात्र अपने एग्जाम की रणनीति बना सकें और सफलता की कहानी लिख सकें.’’
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/12/pratham-3.jpeg8681156Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-12-03 14:15:592022-12-03 14:16:31 क्लैट की तैयारी कर रहे छात्रों का कराया गया नेशनल लेवल मॉक टेस्ट
बहुजन समाज पार्टी के हल्का कोषाध्यक्ष मनीष कश्यप ने जिला परिषद के चुनाव परिणाम पर बसपा के 4 प्रत्याशियों की भारी बहुमत से हुई जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि आज हरियाणा में बहुजन समाज पार्टी एक मजबूत विकल्प के रूप में जनता समक्ष आ चुकी है।
उन्होंने कहा कि इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण जिला परिषद के सदस्यों के चुनाव परिणाम है। कश्यप ने बताया कि जिला में 18 जिला परिषद सदस्यों के पदों में से 4 पदों पर बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशियों की ऐतिहासिक जीत होना सीधे तौर मौजूदा सरकार की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह है क्योंकि सरकारी तन्त्र और भाजपा से प्रभावित माहौल के बाद भी बसपा का जनाधार पूर्व की भांति स्थापित रहना बहुजन समाज पार्टी की महत्वत्ता को दर्शाने के लिए पर्याप्त है।
उन्होंने कहा कि जिला परिषद के चुनाव में भारी मतों से बसपा के उम्मीदवारों की विजय के लिए सभी उम्मीदवार बधाई के पात्र हैं। मनीष कश्यप ने बताया कि आज जनता अपना मन बना चुकी है कि बहुजन समाज पार्टी ही एकमात्र ऐसा संगठन है जो सर्व समाज के हितों की रक्षा करने के लिए सक्षम है।
उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में भी बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवारों ने भी अधिकतर सीटों पर जीत हासिल की थी और पुनः इसी जीत को दोहराया गया है। प्रत्याशियों की इस जीत का श्रेय जनता को जाता है। मनीष कश्यप ने कहा कि आज आम जनता महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और धर्म जाति की राजनीति से त्रस्त है वही उम्मीद की किरण के रूप में बहुजन समाज पार्टी जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का कार्य कर रही हैं।
उन्होंने विजयी हुए उम्मीदवारों को बधाई देते हुए कहा कि जिस प्रकार जनता ने इन सभी उम्मीदवारों पर अपनी अपेक्षाएं जताई हैं उन पर खरा उतरना भी उनकी नैतिक जिम्मेदारी बनती हैं। मनीष कश्यप ने कहा कि आने वाले समय में आने वाले चुनाव में बहुजन समाज पार्टी सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगी और निश्चित तौर पर जिला परिषद के चुनाव की भांति ही सभी उम्मीदवार भारी मतों से विजयी होंगे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/12/IMG-20221203-WA0036.jpg1080720Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-12-03 14:04:072022-12-03 14:05:38जिला परिषद के चुनाव परिणाम से बसपा के वोटबैंक में हुई बढोत्तरी : मनीष कशयप
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के मार्गदर्शन में आज विश्व विकलांग दिवस के उपलक्ष पर सहायक पुलिस आयुक्त ममता सौदा के नेतृत्व में विश्व विकलांग दिवस पर सामुदायिक सेन्टर सेक्टर 17 पंचकूला में कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अधिवक्ता श्रीमति अन्जु सन्धु रही औऱ एसीपी ममता सौदा नें मुख्य अतिथि को गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इसके अळावा एसीपी नें इस कार्यक्रम में आनें वाले अन्य विकलांग लोगो को गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया और जरुरतमदों को शाल भेंट करके उनको सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि अधिवक्ता एवंम सोशल वेलफेयर श्रीमति अन्जु सन्धु नें कहा हमें अपनी कमी पर केन्द्रित ना करके बल्कि अपनें अन्दर अपनी क्वालिटी को पहचाना चाहिए क्योकि कुछ ऐसे व्यकित भी होते है जो बिना हाथो के अपनें पैरो से पेंटिग करते है अपनी अच्छी सोच के साथ अपनी क्वालिटी को पहचानकर उस पर कार्य करें । जिन्दगी में एक अच्छे कामयाब व्यकित बनेंगें।
इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान एसीपी नें कहा कि आज 3 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकलांग व्यक्तियों का अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाने की शुरुआत हुई थी और 1992 से संयुक्त राष्ट्र के द्वारा इसे अंतरराष्ट्रीय रीति-रिवीज़ के रुप में प्रचारित किया जा रहा है । विकलांगों के प्रति सामाजिक कलंक को मिटाने और उनके जीवन के तौर-तरीकों को और बेहतर बनाने के लिये उनके वास्तविक जीवन में बहुत सारी सहायता को लागू करने के द्वारा तथा उनको बढ़ावा देने के लिये साथ ही विकलांग लोगों के बारे में जागरुकता को बढ़ावा देने के लिये इसे सालाना मनाने के लिये इस दिन को खास महत्व दिया जाता है । 1992 से, इसे पूरी दुनिया में ढ़ेर सारी सफलता के साथ इस वर्ष तक हर साल से लगातार मनाया जा रहा है । इसका मुख्य उदेश्य दिव्यांगों के प्रति लोगों को अपनें व्यवहार में बदलाव लाना और उनमें उनके अधिकारों के प्रति जागरुकता लाना और इस दिवस के अवसर पर हम सभी का नैतिक एवं मानवीय दायित्व बनता है की अपने आसपास रह रहे सभी दिव्यांग लोगो की सहायता करें एवं उनके साथ उचित एवं गरिमापूर्ण व्यवहार प्रदर्शित करें ।
इसके साथ ही पुलिस चौकी सेक्टर 15 इन्चार्ज सब इन्सपेक्टर नेहा सन्धु नें आमजन को जागरुक करते हुए कहा कि हमें विकलांग लोगो की सहायता करना चाहिए और उनके प्रति सम्मानपूर्वक व्यवहार करना चाहिए और उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने हेतु अपना योगदान देने हेतु हर समय तत्पर रहना चाहिए ।
इस कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी सेक्टर 14 इन्सपेक्टर कर्मबीर सिंह,एएसआई शिवानी, मुख्य सिपाही रामनिवास, आसपास के मोजिज व्यकित सहित अन्य लोगो मौजूद रहें ।
सोशल मीडिया पर अन्जान लोगो से दोस्ती ना करें, कस्टम डयूटी की डिमांड करनें वालें से साइबर क्रिमनल से हो जाए सावधान : साइबर थाना प्रभारी योगविन्द्र सिंह
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के मार्गदर्शन में जिला पंचकूला में साइबर अपराधो से बचनें हेतु अलग-2 कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है इस जागरुकता को आगे बढाते हुए साइबर थाना प्रभारी योगविन्द्र सिंह नें आमजन को जानकारी देते हुए बताया कि आज की इस डिजिटल दुनिया में इंटरनेट और सोशल मीडीया का प्रयोग काफी बढ गया है हर व्यकित के पास मोबाइल, इंटरनेट तथा सोशल मीडिया से जुडा है और वह अपना हर काम ऑनलाइन के माध्यम कर रहे है परन्तु कुछ साइबर क्रिमनल जो इंटरनेट पर लोगो को को वेबकूफ बनाकर उनके साथ धोखाधडी को अन्जाम देते है ऐसे व्यक्तियो से सावधान रहनें की आवश्यकता है क्योकि कुछ साइबर क्रिमनल खुद को विदेशी बताकर सोशल मीडिया पर खुद को अच्छी जॉब या खुद को अच्छा बिजनैसमेन दिखाकर दोस्ती करते है ।
जिस कुछ लोगो इनकी बातों में आकर उनके साथ दोस्ती कर लेते है और फिर फेसबुक तथा व्टसअप के माध्यम से बातचीत करते है जब काफी दिनों तक आपस में बातचीत करते है फिर वह आपको गिफ्ट या आई फोन इत्यादि भेजनें के लिए कहते है और कहते है आपको बस कस्टम डयूटी देनी है ऐसे में आपको गिफ्ट, आई फोन इत्यादि के लालच में आकर कोई किसी भी प्रकार की कस्टम डयूटी भरने की जरुरत नही है क्योकि साइबर क्रिमनल आपसे धीरे-2 करके आपसे लाखो रुपये की राशि ठग लेते है ऐसे में किसी अजनबी पर विश्ववास ना करें और अगर कोई व्यक्ति आपको कस्टम डयूटी की डिमांड करता है तो सावधान हो जाए वह साइबर क्रिमनल है आपके साथ धोखाधडी कर रहा है ऐसे में किसी अन्जान व्यकित के साथ सोशल मीडिया पर दोस्ती ना करें ना ही किसी प्रकार की निजी जानकारी सांझा करें ।
ऐसे ही एक मामला पुलिस के सामने आया है जो कि साइबर क्रिमनल नें खुद लदन का स्थाई निवासी बताकर अपनें विश्ववाश में लेकर गिफ्ट भेजने के नाम पर लाखो रुपये की ठगी की है जिस पर पुलिस नें मामला दर्ज कर लिया है जिस मामलें में आगामी कार्रवाई की जा रही है ऐसे में साइबर थाना प्रभारी योगविन्द्र सिंह नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोई व्यकित आपको गिफ्ट देनें हेतु आपसे कस्टम डयूटी की डिंमाड करता है तो सावधान हो जाए साइबर क्रिमनल है आपके साथ धोखाधडी कर रहा है । ऐसे व्यकित से सावधान रहें और सुरक्षित रहें ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस चौकी बरवाला कमलजीत सिह के नेतृत्व में कल दिनांक 02 दिसम्बर को छछरौली जंगल से खैर की लकडी चोरी करनें वालें 4 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियान की पहचान शारिफ पुत्र युसूफ वासी गाँव चिकन प्रताप नगर यमुनानगर, असलम पुत्र मीरुदीन वासी चिकन प्रताप नगर जिला यमुनानगर, अलमगिरी पुत्र गुलाब रसुल वासी गांव चिकन प्रतापनगर यमुनानगर तथा हासिम पुत्र समालदीन वासी गाँव नग्गल बिलासपुर यमुनानगर के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक 02.12.2022 को पुलिस को गुप्त सूचना मिली एक गाडी बॉलेरो जो कि छछरोली जंगल से खैर की लकडी चोरी करके आ रही है जिस बारे सुचना प्राप्त करके इन्चार्ज पुलिस चौकी बरवाला नें टोल प्लाजा की तरफ चैकिंग शुरु कर दी जो करीब 6.30 एएम पर आगे गाडी बोलेरो को रोककरक पुछताछ की गई जिन्होनें नें अपना नाम पता शारिफ तथा असलम बतलाया जिन्होनें कहा कि गाङी मे खैर की लकङी भरी है जिसको वह छछरौली से लेकर आये है पुलिस ने चारो व्यक्तियो को काबू किया जिनके पास से खैर की लकडी बारें पुछताछ की गई औऱ खैर की लकडी बारे लाईसेंन्स पुछा गया जिनके पास कोई लाइसेंस परमिट नही मिला ।
पुलिस नें मौका आरोपियान के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में धारा 379,411,120 बी, भा.द.स तथा भारतीय वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपियान को गिरफ्तार करके पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
मोटरसाईकिल चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वाले, 2 काबू
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के मार्गदर्शन में डिटेक्टिव स्टाफ इन्चार्ज सतबीर सिंह के नेतृत्व में मोटरसाईकिल चोरी के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियान की पहचान आकाश उर्फ हड्डी पुत्र जोगिन्द्र वासी गाँव बुढनपुर सेक्टर 16 पंचकूला तथा सुनील कुमार पुत्र राम अवतार वासी इन्द्रिरा कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 01.12.2022 को पुलिस चौकी सेक्टर 16 में मोनू कुमार वासी इन्द्रिरा कालौनी सेक्टर 17 नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 30.11.2022 को उसनें अपनी मोटरसाईकिल होण्डा यूनिकोन को घर के सामनें घडा किया था औऱ सुबह उठकर देखा तो उसकी मोटरसाईकिल वहां से गायब मिली जिसको किसी अन्जान व्यकित के द्वारा चोरी कर लिया गया जिसको कही आसपास तलाश करनें पर नही मिली जिस बारे थाना सेक्टर 14 में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया ।
जिस मामलें मे आगामी कार्रवाई डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला के द्वारा अमल लाई गई जिस मामलें में मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अन्जाम देने वालें दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपियान से चोरी की हुई मोटरसाईकिल को बरामद करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/11/Panchkula-Police-b.jpg271820Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-12-03 13:51:362022-12-03 16:21:08Police Files, Panchkula – 03 December, 2022
रेल मंत्रालय ने कहा कि मिशन मोड के तहत, इस वित्त वर्ष 2022-23 के पहले आठ महीनों के लिए भारतीय रेलवे का माल लदान पिछले साल की इसी अवधि के माल लदान और आय दोनों को पार कर गया।अप्रैल- नवम्बर 2022 में संचयी आधार पर पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान हुए 903.16 एम.टी.के माल लदान के मुकाबले 978.72 एम.टी. का माल लदान हुआ,जो 8 प्रतिशत अधिक है। रेलवे ने पिछले वर्ष के 91127 करोड़ रुपए की तुलना में 105905 करोड़ रुपए अर्जित किये हैं, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 16 प्रतिशत अधिक है।
नवम्बर 2021 के 116.96 एमटी के माल लदान की तुलना में नवंबर, 2022 के दौरान 123.9 एम.टी.का प्रारंभिक माल लदान किया गया है,जो पिछले वर्ष की तुलना में 5 अधिक है।
अक्टूबर,2021 के 12206 करोड़ रुपए के माल ढुलाई राजस्व की तुलना में 13560 करोड़ रुपए के माल राजस्व की उपलब्धि हासिल की गई है, जिसमें पिछले साल की तुलना में 11 प्रतिशत का सुधार हुआ है। ‘हंग्री फॉर कार्गो” मंत्र का पालन करते हुए भारतीय रेलवे ने कारोबार में आसानी के साथ-साथ प्रतिस्पर्धी कीमतों पर सेवा प्रदायगी में सुधार के लिए निरंतर प्रयास किए हैं, जिनके परिणामस्वरूप रेलवे को पारंपरिक और गैर-पारंपरिक वस्तुएं, दोनों क्षेत्रों से माल ढुलाई के नए कार्यादेश मिल रहे हैं।चुस्त नीति द्वारा समर्थित ग्राहक केंद्रित दृष्टिकोण और व्यापार विकास इकाइयों का काम रेलवे को इस ऐतिहासिक उपलब्धि की ओर ले जाने में मदद कर रहा है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/11/logo-हिन्दी-5.jpg350646Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-12-03 13:42:082022-12-03 13:42:33भारतीय रेलवे ने नवम्बर तक माल ढुलाई से 105905 करोड़ रुपए आय
उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, पंजाब ने भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) के सहयोग से मोहाली इंडस्ट्रीज एसोसिएशन भवन में 2 दिसंबर, 2022 को एम. एस. एम. इज के लिए एस. आई. डी. बी. आई. की स्कीमों, टीआरईडीएस स्कीम और सौर ऊर्जा संबंधी एक जागरूकता प्रोग्राम करवाया। उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, पंजाब के प्रमुख सचिव दलीप कुमार ने मुख्य मेहमान के तौर पर समागम की अध्यक्षता की।
इस मौके पर प्रमुख सचिव ने बताया कि पंजाब सरकार ने सिडबी के साथ ऐमओयू (समझौता) सहीबद्ध किया है जिससे सिडबी की अलग-अलग स्कीमों और भारत सरकार की अन्य स्कीमों का लाभ लेने में एम. एस. एम. इज़ की मदद की जा सके। उन्होंने उद्योगों को इन स्कीमों का लाभ लेने के लिए आगे आने की अपील की और राज्य सरकार की तरफ से हर संभव सहयोग देने का भरोसा भी दिया।
इस दौरान, सिडबी के जनरल मैनेजर ने एम. एस. एम. इज़ और आरऐकसआईऐल के लिए उपलब्ध अलग-अलग स्कीमों के बारे जानकारी दी और टी. आर. ई. डीज. प्लेटफार्म के लाभ उजागर किये। टाटा पावर की टीम ने राज्य में टाटा ग्रुप ने, सिडबी की स्कीमों के अधीन वातावरण अनुकूल ऊर्जा (ग्रीन एनर्जी) का प्रयोग करके, लगाए जा रहे सौर ऊर्जा प्लांटों की विशेषताओं के बारे बताया। इस समागम में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग पंजाब, सिडबी और जि़ला एस. ए. एस. नगर, रूपनगर, पटियाला, फतेहगढ़ साहिब और एस. बी. एस. नगर के 100 से अधिक एम. एस. एम. इज के अधिकारियों ने भाग लिया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/12/Pic-3.jpeg472892Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-12-03 13:34:422022-12-03 13:34:58उद्योग एवं वाणिज्य विभाग ने जागरूकता प्रोग्राम करवाया
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार : पुष्कर दत्त शर्मा नगर योजनाकार विभाग में 38 वर्षों के लंबे कार्यकाल के उपरांत सहायक नगर योजनाकार के पद से सेवानिवृत हुए। उनके सम्मान में सहायक नगर योजनाकार कार्यालय में एक विदाई पार्टी का आयोजन किया। विदाई पार्टी में सहायक नगर योजनाकार अनिल कुमार, ए.ओ. के.मान व अन्य सहकर्मियों ने पुष्कर दत्त के कार्यकाल की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
अधिकरियों ने उन्हें पगड़ी व माला पहनाकर सम्मानित किया व स्मृति चिन्ह भेंट किया। कवि हृदय पुष्कर दत्त ने विभाग में बिताए समय को कविता के माध्यम से व्यक्त किया। वहीं कर्मी रमेश कुमार ने भी कविता द्वारा पुष्कर दत्त के व्यक्तित्व व उनके कार्याकाल के बारे में अभिव्यक्ति दी। उन्हें कार्यालय चतुर्थ तल से नीचे ढोल के साथ लाया गया और सम्मानपूर्वक विदाई दी गई।
इस मौके पर जे.ई. कृष्ण, वरिष्ठ प्रारूप कार रविंद्र सिंगल एवं काफी संख्या में डी ग्रुप के साथी व पुष्कर दत्त के परिजन भी मौजूद रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/12/Photo12.jpg10801800Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-12-03 13:29:342022-12-03 13:29:51पुष्कर दत्त 38 वर्षों की सेवा उपरांत सहायक नगर योजनाकर के पद से सेवानिवृत्त हुए
मानवता की सेवा व निस्वार्थ भाव से जरूरतमंदों की मदद करना ही ईश्वर की सेवा है और यही मानव धर्म है। इसलिए हमें अपने जीवन में जरूतमंद लोगों की यथा संभव सहायता अवश्य करनी चाहिए। उक्त वक्तव्य रोटरी क्लब हिसार के प्रधान संजय डालमिया व सचिव
मोहित गुप्ता ने निकटवर्ती गांव सीसवाल के जरूरतमंद परिवार की दो बेटियों की शादी में घर में उपयोग होने वाला सामान वाशिंग मशीन, फ्रिज, फर्नीचर, कूलर, अलमारी इत्यादि भेंट करने के अवसर पर व्यक्त किए। प्रधान संजय डालमिया व सचिव मोहित गुप्ता ने बताया कि रोटरी क्लब हिसार अपने 53वें वर्ष पर जनहित में समाज हित में कार्य निरंतर कर रही है।
इससे पूर्व में भी रोटरी हिसार द्वारा दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर, ट्राई साइकिल, कृत्रिम अंग वितरण, जरूरतमंदों के लिए फ्री मैडिकल कैंप का आयोजन, जरूतरमंदों की आंखों के ऑर्प्रेशन, वाटर कूलर भेंट करना, समय-समय पर वृक्षारोपण इत्यादि आयोजित किए जाते रहे हैं। हाल ही में रोटरी क्लब द्वारा नेत्र जांच हेतु 9 लाख रुपये की दो महीने दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में भेंट की गई हैं। इसके साथ कोरोना काल में रोटरी क्लब ने जनसेवा में अपना भरपूर योगदान दिया था। इस अवसर पर रोटरी क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/12/Photo10.jpg11901800Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-12-03 13:23:522022-12-03 13:24:07मानवता की सेवा करना ईश्वर की सेवा करने के समान : डालमिया
शनिवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंचायती राज संस्थाओं के नव-निर्वाचित सदस्यों को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करने के उपरांत जिला मुख्यालय पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त उत्तम सिंह ने जिला परिषद के नव-निर्वाचित सभी 30 सदस्यों को एक-एक करके सत्यनिष्ठा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
उन्होंने नव-निर्वाचित सदस्यों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए राज्य सरकार द्वारा जनहित के कल्याणार्थ क्रियान्वित की जा रही योजनाओं एवं कार्यक्रमों की शत-प्रतिशत सफलता सुनिश्चित करने के लिए कारगर कदम उठाएं। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में शहरों की तर्ज पर सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए स्वामित्व योजना, पुस्तकालय, पार्क एवं व्यायाम शालाएं, तालाबों का सुधारीकरण, बिजली एवं पेयजल आपूर्ति, स्वास्थ्य सुविधाएं जैसी अनेक योजनाओं को प्रभावशाली ढंग से लागू किया गया है, ताकि अधिक से अधिक नागरिकों को इन सुविधाओं का लाभ मिल सके।
उन्होंने पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों से पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिïगत पौधारोपण अभियान के तहत अधिक से अधिक पौधे रोपित करके उनकी देखभाल करने का भी आह्वान किया है।
उपायुक्त ने वार्ड नंबर-1 से होशियार सिंह, 2 से रमनदीप कौर, 3 से करमेश, 4 से अनुराधा, 5 से रणधीर सिंह, 6 से अजय कुमार, 7 से रोशनी देवी, 8 से बीर सिंह, 9 से सरोज, 10 से आशीष कुमार, 11 से सरोज बाला, 12 से सुनील कुमार, 13 से कविता, 14 से रूपाली, 15 से जसबीर, 16 से सत्यापाली, 17 से मोहित, 18 से सुदेश रानी, 19 से ओमप्रकाश, 20 से दर्शन कुमार, 21 से रीना, 22 से सोनू कुमार, 23 से कुमारी मीनाक्षी, 24 से मीनाक्षी, 25 से यादवेंद्र, 26 से निशा, 27 से विजेंद्र, 28 से रेनू देवी, 29 से सुनील कुमार तथा 30 से सत्यवीर सिंह को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
सभी सदस्यों ने हिंदी भाषा में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इस अवसर पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी सुभाष चंद्र शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/12/Photo9-scaled.jpg14892560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-12-03 13:17:382022-12-03 13:17:59डीसी उत्तम सिंह ने जिला परिषद सदस्यों को दिलाई गई पद एवं सत्यनिष्ठा की शपथ
स्कूली विद्यार्थियों व कलाकारों ने प्रस्तुत किए भावपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम
गीता जयंती समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर खूब झूमे युवा
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :
स्थानीय पुराना राजकीय कॉलेज मैदान में मनाए जा रहे जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह के दूसरे दिन कैबिनेट मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों व सेमिनार सत्र का शुभारंभ किया। उन्होंने महाआरती कार्यक्रम में शिरकत की तथा जीओ गीता से मिथिलेश शास्त्री के साथ हवन यज्ञ में पूर्णाहुति दी। कैबिनेट मंत्री ने गीता जयंती के अवसर पर लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए इसे युवा वर्ग के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बताया।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि गीता ग्रंथ में भगवान श्रीकृष्ण ने जीवन की तमाम परेशानियों और समस्याओं के समाधान का मूल मंत्र मानव मात्र को दिया है। गीता का ज्ञान जीवन में समस्त समस्याओं का नाश करता है। डॉ कमल गुप्ता ने कहा कि हमें चाहिए कि गीता के सार को अंगीकृत करते हुए सभ्य समाज की संरचना में अपना महत्वपूर्ण सहयोग देना चाहिए। गीता जयंती समारोह के दूसरे दिन प्रख्यात विद्वानों ने गीता ग्रंथ पर अपने व्याख्यान दिए। राधा माधव आध्यात्मिक सैंटर कनाडा के अधिष्ठाता डॉ ऋषि राम आचार्य, राजकीय उच्च विद्यालय एमएनसी (हांसी) के संस्कृत शिक्षक मुरलीधर पांडेय, साहित्यकार सतपाल शर्मा तथा सेवानिवृत्त प्राचार्य बंता सिंह चहार आदि वक्ताओं ने गीता ग्रंथ के गूढ़ रहस्यों की सरल शब्दों में व्याख्या की।
जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह में दूसरे दिन भी गीता जयंती, हरियाणवी कल्चर तथा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम जारी रहे। पीजीएसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने वंदे मातरम के साथ कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। इसके पश्चात ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से नशा मुक्ति पर प्रस्तुत नाटक के माध्यम से विभिन्न प्रकार के नशों की व्याधियों के बारे में युवाओं को सचेत किया गया। सी आर जाट कॉलेज के विद्यार्थियों ने अपनी नृत्य प्रस्तुति के माध्यम से गीता व श्री कृष्ण के चरित्र के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश ड़ाला। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंत में सुंदर सिंह नागर, निरंजन सिंह तथा आजाद सिंह ने हरियाणवी वीर गौरव गाथा तथा देशभक्ति आधारित प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त नीरज, जिला आयुष अधिकारी धर्मपाल पूनिया, भाजपा के चुनाव प्रभारी प्रवीन जैन, सुरेंद्र लाहोरिया, अन्नू सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक तथा समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/12/Photo8-scaled.jpg19162560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-12-03 13:11:572022-12-03 13:12:10गीता जयंती समारोह : दूसरे दिन कैबिनेट मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने किया शुभारंभ
महीनों की देरी के बाद, जीरकपुर फ्लाईओवर का एक हिस्सा आखिरकार शनिवार सुबह सड़क उपयोगकर्ताओं के लिए खोल दिया जाएगा। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने कहा कि चंडीगढ़ से जीरकपुर खंड पर आज सुबह और शाम को परीक्षण किया गया और इसे कल खोला जाएगा।पूरे फ्लाईओवर को 10 दिसंबर तक पूरी तरह से चालू कर दिया जाएगा। दूसरे खंड- ज़ीरकपुर से चंडीगढ़ तक का काम अभी भी चल रहा है, जो अगले सप्ताह पूरा हो जाएगा।
भारी वाहनों वाली सड़कों के लिए प्रीमिक्स सामग्री बिछाई गई है। काम अंतिम चरण में है। जमीन की जांच के लिए ट्रायल रन किया गया – राजप्रीत सिद्धू, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन
अजय सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :
चंडीगढ़-जीरकपुर हाईवे पर वाहन चालकों को महीनों से आ रही दिक्कत अब जल्द ही दूर होने वाली है। यहां हाईवे पर बन रहे फ्लाईओवर का काम कुछ ही दिनों में पूरा होने वाला है। चंडीगढ़ से जीरकपुर जाने वाले ट्रैफिक के लिए फ्लाईओवर का रास्ता बन कर तैयार हो चुका है। इस पर ट्रायल भी किया जा चुका है। बीते शुक्रवार को यहां ट्रायल के तौर पर बसें और मोटरसाइकिल, कार आदि वाहन चलवाए गए थे।
वहीं जीरकपुर से चंडीगढ़ जाने वाले सेक्शन पर काम जल्द पूरा होने वाला है। इस फ्लाईओवर का इसी महीने उद्घाटन होगा। जानकारी के मुताबिक, 10 दिसंबर तक यह फ्लाईओवर पूरी तरह से फंक्शनल हो जाएगा।
लगभग 10 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस फ्लाईओवर को पहले 3 अगस्त तक बन कर तैयार होना था। वहीं इसके बाद अक्तूबर के अंत तक इसे पूरा करने की डेडलाइन रखी गई थी। हालांकि कंस्ट्रक्शन मैटीरियल और मजदूरों की कमी के चलते देरी होती रही। मोहाली के डिप्टी कमिश्नर ने बीते 1 दिसंबर को इस फ्लाईओवर का दौरा किया था। इसके बाद 2 दिसंबर को ट्रायल बेसिस पर एक सेक्शन पर ट्रैफिक निकाला गया था।
अभी इस फ्लाईओवर के नीचे अंडरपास का निर्माण कार्य थोड़ा बाकी बचा है। वहीं सर्विस रोड के साथ सीवेज के गड्ढे भी भरे जाने हैं। फ्लाईओवर के निर्माण के चलते सर्विस लेन में गड्ढे पड़ गए हैं। यहां वाहन चालकों को भारी दिक्कत हो रही है। वहीं एंबुलेंस को गुजरने में भी दिक्कत हो रही है। इन गड्ढों को भरा जाएगा। सड़क की रिकार्पेटिंग भी हो सकती है। ज्यादा दिक्कत जीरकपुर से चंडीगढ़ जाने वाली सर्विस लेन पर है।
महीनों की देरी
10 करोड़ रुपये की परियोजना 3 अगस्त को अपनी पहली नौ महीने की समय सीमा से चूक गई
दूसरी डेडलाइन अक्टूबर-अंत रखी गई, लेकिन काम अधूरा पड़ा है
मोहाली डीसी ने 30 नवंबर तक खोलने के आदेश दिए, फिर भी काम अधूरा है
डीसी ने 1 दिसंबर को साइट का दौरा किया; 2 दिसंबर को एक सेक्शन पर ट्रायल रन हुआ
अधूरा काम
पास के नीचे का मार्ग अभी पूरी तरह से विकसित होना बाकी है
सर्विस रोड के साथ-साथ सीवेज के गड्ढों को ठीक से भरा जाना चाहिए
सर्विस लेन खराब हालत में है, खासकर यूटी की ओर
परियोजना का उद्देश्य पभात से ट्रकों की आवाजाही को आसान बनाना है
प्रोजेक्ट अंतिम चरण में
इस फ्लाईओवर को बनाने की बड़ी वजह पभात (जीरकपुर) से गुजरने वाले भारी ट्रकों को अंडरपास के जरिए रास्ता देना है। इन ट्रकों के कारण छोटे वाहनों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। बता दें कि चंडीगढ़-जीरकपुर हाईवे पर कई मैरिज पैलेस बने हैं। सीजन में यहां बारातियों और उनकी गाड़ियों के चलते जाम की स्थिति बन जाती है। फ्लाईओवर के निर्माण के बाद अब लोगों को राहत मिलेगी।
वहीं दूसरी ओर चंडीगढ़-जीरकपुर हाईवे के पास सड़क पर स्लो कैरिजवे का काम भी जारी है। इससे चंडीगढ़ से जीरकपुर और जीरकपुर से चंडीगढ़ जाने वाले ट्रैफिक को गुजरने में आसानी होगी। चंडीगढ़ से जीरकपुर जाने वाली सड़क पर कैरिजवे का काम काफी हद तक हो चुका है। पक्की सड़क बनने से पहले ही यहां ट्रैफिक निकलना शुरू हो गया है। वहीं जीरकपुर से चंडीगढ़ वाली सड़क पर इस कैरिजवे का काम थोड़ा धीमा है। सड़क के दोनों तरफ इस स्लो कैरिजवे बनने से दोनों तरफ से यह हाईवे 36 फीट (18-18 फीट) और चौड़ा हो जाएगा।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/12/2022_12largeimg_2055569810.jpg413679Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-12-03 12:43:572022-12-03 12:44:52चंडीगढ़ बैरियर पर बन रहे फ्लाइओवर का काम पूरा
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.