Police Files, Panchkula – 28 December, 2022

एंटी नारकोटिक्स सेल नें मादक पदार्थ गांजा सहित आरोपी को किया काबू

  • क्राइम ब्रांच नें हैरोइन ड्रग तस्करी में 1 को किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 28 दिसम्बर :  

  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 इन्चार्ज राजेश कुमार व उसकी टीम द्वारा कल दिनांक 27 दिसम्बर को मादक पदार्थ 37.55 ग्राम हैरोईन सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मेहूल सैणी उर्फ पुच्ची पुत्र कृष्ण कुमार वासी सेक्टर 10 पंचकूला के रुप में हुई । के मार्गदर्शन एंटी नारकोटिक्स सेल इन्चार्ज सुरेन्द्र पाल के नेतृत्व में उसकी टीम द्वारा कल दिनांक 27 दिसम्बर को नशीला पदार्थ गांजा सहित आरोपी को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान राकेश कन्नोजिया पुत्र प्रेम चंद कन्नोजिया वासी गांव धारकीबेडा थाना धर्मपुर जिला सोलन हिमाचल प्रदेश उम्र 50 वर्ष के रुप में हुई ।

  जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 27 दिसम्बर को एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम नें गस्त पडताल करते हुए कालका बाजार के पास से एक व्यकित को नशीला पदार्थ गांजा सहित काबू किया । काबू किये गये आरोपी के पास से अवैध नशीला पदार्थ गांजा 1 किलो 540 ग्रांम बरामद करके आरोपी के खिलाफ थाना कालका में एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

क्राइम ब्रांच नें हैरोइन ड्रग तस्करी में 1 को किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 28 दिसम्बर :  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 इन्चार्ज राजेश कुमार व उसकी टीम द्वारा कल दिनांक 27 दिसम्बर को मादक पदार्थ 37.55 ग्राम हैरोईन सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मेहूल सैणी उर्फ पुच्ची पुत्र कृष्ण कुमार वासी सेक्टर 10 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 27 दिसम्बर को क्राइम ब्रांच की टीम अपराधो की रोकथाम हेतु गस्त पडताल करते हुए फेस-1 पंचकूला की तरफ मौजूद थी जब वह सेक्टर 10 पंचकूला की तरफ से गुजर रहे थे तो रास्त में शोरुम के पीछे एक व्यकित पैदल आता दिखाई दिया जो पुलिस की गाडी को देखकर भागनें की कोशिश करनें लगा जिस व्यकित को कुछ दूरी पर जाकर काबू किया । जिस व्यकित नें अपना नाम पता मेहुल सैनी उर्फ पुच्ची पुत्र कृष्ण कुमार वासी सैक्टर 10 पंचकूला बतलाया जिसकी व्यकित की तालाशी लेनें पर व्यकित के पास से अवैध नशीला पदार्थ हैरोईन 37.55 ग्राम बरामद करनें पर आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 05 में एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

पंजाबी नंबर ‘प्लेबॉय’ रिलीज

  • इस पंजाबी गीत में दिखाया गया है कि कैसे सोशल मीडिया ने भारतीय संस्कृति के विभिन्न हिस्सों को किस तेजी से बदल दिया है

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़– 28 दिसंबर :

            कुम्मा रिकॉर्ड्स ने बुधवार को एक नए पंजाबी पेप्पी नंबर, ‘प्लेबॉय’ लॉन्च किया, जिसे मिस्टर बीस्ट ने गाया है। मिस्टर बीस्ट बॉडी बिल्डिंग में चैंपियन हैं और बिग बॉस 11 के प्रतिभागी भी रह चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने एक तमिल फिल्म उमाई में अभिनय किया है। साल 2014 में इस फिल्म में वे एक खलनायक की भूमिका में थे।

            गीत का थीम है कि कैसे सोशल मीडिया ने भारतीय संस्कृति की विभिन्न पहलुओं को बदल दिया है और कैसे लोग अधिक से अधिक वेस्टनाइज्ड हो रहे हैं। कुम्मा रिकॉर्ड्स को एक अमेरिकी सिटीजन श्री करमजीत सिंह देओल द्वारा प्रमोट किया जा रहा है, जो खुद को एक सफल व्यवसायी के रूप में स्थापित करने के लिए काफी कम उम्र में लुधियाना, पंजाब, भारत से यूएसए चले गए थे।
 
            गाने के बोल दलजीत चिट्टी ने दिए हैं, जबकि म्यूजिक सिल्वर कॉइन का है और गाने के प्रोड्यूसर करमजीत सिंह देओल हैं। इस इवेंट का आयोजन श्रेयान क्रिएटिव्स द्वारा किया गया था।

            इस गीत के लॉन्च के तुरंत बाद सिंह ने कहा कि ‘‘म्यूजिक कंपनियों द्वारा मांगें जाने वाले काफी अधिक खर्चों के कारण काफी सारे पंजाबी गायक अपनी प्रतिभा को दुनिया के सामने लाने से वंचित रह जाते हैं। पंजाबी युवाओं में गाने की सहज योग्यता को देखते हुए, हमने उन्हें एक अच्छे प्लेटफॉर्म पर लॉन्च करने के लिए कुम्मा रिकॉर्ड्स के माध्यम से एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म बनाया है। इस प्लेटफॉर्म की मदद से ये युवा गायक  विश्व स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए आगे आ सकते हैं। उन्होंने बताया कि आगे आने वाले सभी नई कम्पोजीशंस को सबसे आधुनिक तकनीकों और जाने माने संगीतकारों के साथ रिकॉर्ड किया जा रहा है। इसके साथ ही उनके वीडियो भी खास तौर पर विदेशों में काफी बेहतरीन जगहों पर शूट किए जा रहे हैं।’’

            मिस्टर बीस्ट ने इस अवसर पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कुम्मा रिकॉर्ड्स को इस खूबसूरत नंबर के साथ लॉन्च करने का अवसर देने के लिए धन्यवाद दिया, जो युवा पीढ़ी पर सोशल मीडिया के प्रभाव को काफी सटीक तरीके से सामने लाता है। उन्होंने कहा कि ‘‘मैं इस गाने को लॉन्च करके बहुत खुश हूं और मुझे यकीन है कि संगीत प्रेमी भी इसे सुनना पसंद करेंगे। गाना जोशीला है, फिर भी इसमें एक गहरा संदेश छिपा है।’’

प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द भार‍त तिब्‍बत सीमा पुलिस भानू में महिला एवं पुरूष कमाण्‍डो प्रशिक्षणार्थियों को दिया गया

  • विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए हेली स्‍लेदरिंग का प्रशिक्षण

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकुला – 28 दिसंबर :

                 प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल , भानू ,पंचकुला हरियाणा में ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल के कुशल मार्ग दर्शन में पांचवा महिला कमाण्‍डो कोर्स एवं 99वें पुरूष कमाण्‍डो कोर्स में क्रमश: 18 महिलाएं एवं 90 पुरूष प्रशिक्षण ले रहे है । यह कोर्स  प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल भानू पंचकुला हरियाणा में क्रमश: 06 सप्‍ताह एवं 10 सप्‍ताह की अवधि तक संचालित किए जायेगें। 

               कमाण्‍डो कोर्स में प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्‍न प्रकार की सिखलाई देकर कठोर प्रशिक्षण के साथ विषम परिस्थितयों से निपटने के लिए तैयार किए जाते है। 

            हेली स्‍लेदरिंग कमाण्‍डो कोर्स का एक मुख्‍य हिस्‍सा होता है , इसमें हेलीकाप्‍टर द्वारा रस्‍सी के सहारे उतरने की सिखलाई दी जाती है । इसका मुख्‍य उददेश्‍य यह है कि हेली काप्‍टर द्वारा कम से कम समय में दुर्गम स्‍थानों पर सैनिकों को तैनात किया जा सके। ऐसे स्‍थानो पर जहां हेलीपैड नही है यह शहरी क्षेत्र में है , वहां पर रस्‍सी के माध्‍यम से सैनिको को उतारा जा सके ।

            हेली स्‍लेदरिंग का उपयोग खासतौर पर उन परिस्थितयों में किया जाता है जब खतरनाक लैडिंग स्थित के लिए जमीन नरम य असमान हो ।इसके अतिरिक्‍त धीमी गति से तैनाती का प्रयोग तब किया जाता है जब विपक्ष से आग लगाने का खतरा हो ,कमाण्‍डो सभी बलों में विशेष सैनिक होते है । इस लिए कमाण्‍डो के पास फिसलने का बुनियादी कौशल होता है । हेली स्‍लेदरिंग की मूल आवश्‍यकता –शार्ट बोर्न हेली आपरेशन और आपरेशन के लिए रस्‍सी पर बचाव और लैडिंग का निर्माण एवं सैनिको को तुरन्‍त छोडने के लिए इलाके में कोई रास्‍ता न हो , इन सभी गतिविधियों का अभ्‍यास करवाया जाता है । 

                इस अवसर विक्रांत थपलियाल सेनानी, प्रशिक्षण, कमाण्‍डो कोर्स प्रशिक्षणार्थी एवं केन्‍द्र  के अन्‍य पदाधिकारी  भी उपस्थित थे।  

अनुराग ठाकुर ने 2023 के लिए भारत सरकार का आधिकारिक कैलेंडर किया जारी

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 28 दिसम्बर :

            केन्‍द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज वर्ष 2023 के लिए भारत सरकार का आधिकारिक कैलेंडर जारी किया। इस अवसर पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि कैलेंडर प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के भरोसे का प्रतिबिंब है। उन्‍होंने जोशपूर्ण तरीके से आगे बढ़ रहे भारत को दर्शाने वाली 12 छवियों के एक प्रभावशाली संग्रह वाले कैलेंडर की सराहना की। उन्होंने कहा कि 12 महीनों के लिए 12 थीम सरकार द्वारा लोक कल्याण के लिए किए गए ज़ोरदार प्रयासों की एक झलक है।

            सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने याद दिलाया कि कैलेंडर को दो साल के अंतराल के बाद वास्‍तविक रूप से कागज पर मुद्रित किया जा रहा है, जबकि दो वर्ष तक कैलेंडर केवल डिजिटल रूप में लाया गया। श्री ठाकुर ने इसे सरकार की सर्वश्रेष्ठ कृतियों में से एक बताते हुए कहा कि इस वर्ष कैलेंडर डिजिटल और भौतिक दोनों रूपों में उपलब्ध है जो सरकार के प्रयासों व कल्याणकारी उपायों के बारे में जानकारी देने के लिए एक प्रसार माध्यम होगा। उन्होंने कहा कि इस संदेश के वितरण का उद्देश्य देश में सभी पंचायतों को कैलेंडर वितरित करके जमीनी स्तर तक ले जाना है।

            सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने आगे बताया कि कैलेंडर का यह संस्करण सरकार की अब तक की उपलब्धियों और भविष्य की प्रतिबद्धता दोनों को प्रदर्शित करेगा, इसलिए इसकी थीम ‘नया वर्ष, नए संकल्प’ रखी गई है। इसे हिन्‍दी और अंग्रेजी सहित 13 भाषाओं में उपलब्ध कराया जाएगा तथा सभी सरकारी कार्यालयों, पंचायती राज संस्थानों, स्वास्थ्य केन्‍द्रों, नवोदय और केन्‍द्रीय विद्यालयों, जिलों में बीडीओ और डीएम के कार्यालयों में वितरित किया जाएगा तथा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और स्वायत्त संस्थानों की खरीद के लिए उपलब्ध होगा। कुल 11 लाख प्रतियां छपवाई जाएंगी और पंचायतों को क्षेत्रीय भाषाओं में 2.5 लाख प्रतियां वितरित की जाएंगी।श्री ठाकुर ने मंत्रालय के विभिन्न संस्थानों की उपलब्धियों को भी दोहराया। प्रसार भारती ने अपने सभी एनालॉग टेरेस्ट्रियल ट्रांसमीटरों को समाप्त कर दिया है, महत्‍वपूर्ण स्थानों में 50 ट्रांसमीटरों की उम्मीद है। वहीं डीडी फ्री डिश 2022 की शुरुआत में 43 मिलियन से अधिक घरों तक पहुंच चुकी थी, प्रसार भारती के तहत विभिन्न चैनल 2 करोड़ से अधिक ग्राहकों तक पहुंच चुके हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस वर्ष देश में 75 सामुदायिक रेडियो स्टेशन जोड़े गए हैं जिससे इनकी संख्‍या 397 तक पहुंच गई है।

            उन्होंने दर्शकों को आगे बताया कि केंद्रीय संचार ब्यूरो की स्वचालन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, यही प्रक्रिया भारत के समाचार पत्रों के रजिस्ट्रार के लिए चल रही है। उन्होंने कहा कि मंत्रालय ने पिछले 5 वर्षों में पत्रकार कल्याण योजना के तहत 290 पत्रकारों और पत्रकारों के परिवारों को 13.12 करोड़ रुपये वितरित किए हैं।

            केंद्रीय संचार ब्यूरो के महानिदेशक मनीष देसाई ने श्रोताओं को बताया कि कैलेंडर की थीम ‘नया वर्ष, नए संकल्प’ में भारत सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों और नीतियों को प्रदर्शित किया गया है। इसका विषय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्पना, पहल और नेतृत्व के अनुसार तैयार किया गया है। कैलेंडर पूरे भारत में केंद्र सरकार के कार्यालयों में वितरित किया जाएगा। देसाई ने कहा कि इसके साथ ही, केंद्रीय संचार ब्यूरो की मास मेलिंग यूनिट ने क्षेत्रीय भाषाओं में भारत की 2.5 लाख से अधिक पंचायतों को कैलेंडर वितरित करने के लिए इंडिया पोस्ट के साथ समझौता किया है। 

कैलेंडर के बारे में

            कैलेंडर 2023 माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्पना, पहल और नेतृत्व के अनुसार सर्वांगीण विकास करने के भारत सरकार के संकल्प को प्रदर्शित करता है। प्रत्येक महीने शासन के उन चुनिंदा सिद्धांतों और नीतियों पर प्रकाश डाला जाता है, जिन्होंने एक मजबूत भारत के पोषण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

भारत में पिछले 24 घंटों में आए 188 कोरोना के न‌ए मामले 

  • देश में कोविड टीकाकरण का आंकड़ा 220.07 करोड़ के पार

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 28 दिसम्बर :

            केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि भारत का कोविड -19 टीकाकरण कवरेज बुधवार सुबह 7 बजे तक 220.07 करोड़ से अधिक हो गया है। जबकि पिछले 24 घंटों में 90,529 टीके लगाए गए। सूत्रों के अनुसार भारत में सक्रिय मामले 3,468 है और इसकी दर 0.1 फीसदी है। पिछले 24 घंटों में 141 रोगियों के ठीक होने के साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,43,483 हो गई है।

            देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 188 न‌ए मामले सामने आए। देश में पिछले 24 घंटों 11 राज्यों व 2 केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना के मामलों में वृद्धि सामने आई हैं। जिसमें पंजाब में भी 6  सक्रिय मामले बढ़े हैं।कुल संख्या बढ़कर 44 हो गई है। इस बीच केंद्र सरकार ने कहा कि पूरी दुनिया में कोविड मामले बढ़ रहे हैं और भारत में भी मामलों में वृद्धि देखी जा रही हैं। इस लिए यह महत्वपूर्ण हैं कि उपकरण, प्रक्रियाओं व मानव संसाधनों के संदर्भ में संपूर्ण कोविड बुनियादी ढांचा संचालन के लिए तैयार हो।

कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल चलाकर पंजाब की आठ वर्षीय रवि कौर का आईएएस ने पुणे में किया स्वागत 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 28 दिसम्बर :

            भारत में स्वास्थ्य और खेल के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली संस्था इंडो एथलेटिक सोसाइटी ने कल कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल पर यात्रा कर रही आठ वर्षीय रवि कौर बदेशा का पुणे शहर में स्वागत किया। शहर में इंडो एथलेटिक सोसाइटी के कार्यालय में उसके रहने और खाने की व्यवस्था की।यह 8 साल की है। पंजाब की रहने वाली रवि इस समय अपने पिता और चाचा के साथ कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल यात्रा पर हैं।

            कल शाम उनके स्वागत और साक्षात्कार का आयोजन किया गया।इस मौके पर आईएएस सदस्य गणेश भुजबल, गजानन खैरे, अजीत पाटिल, श्रेयस पाटिल, मदन शिंदे, श्रीराम पाटिल, अनीश पाटिल, प्रशांत तायडे आदि मौजूद थे।’सेव द गर्ल चाइल्ड’, एक ऐसा विषय जिसके बारे में हर कोई जोश के साथ बात करता है लेकिन सुधार के लिए बहुत कम करता है। 8 साल की एक युवा लड़की और साइकिलिंग चैंपियन रवि बदेशा ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल चलाने का एक चुनौतीपूर्ण और कठिन मिशन शुरू करके सभी बाधाओं को पार कर लिया है।

            पटियाला जिले में ‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ’ के लिए पहले से ही एक आइकन, अब वह लड़कियों के समर्थन में 4500 किमी की दूरी तय करके पूरे भारत में यात्रा करेंगी। एक सच्ची प्रेरणा, यह पहली बार नहीं है जब उसने इस तरह की चुनौती ली है, इस साल उसने शिमला से मनाली से नारकंडा, छितकुल, चंद्रताल झील, काजा और लोसर तक 800 किमी की दूरी तय की।यह वास्तव में एक भव्य आयोजन है क्योंकि यह इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के तहत मान्यता प्राप्त एक नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड स्थापित करेगा। उसके साथ उसके पिता सिमरनजीत सिंह और चाचा भी हैं जो पंजाब पुलिस के आतंकवाद विरोधी दस्ते में कार्यरत हैं। अब तक हमने विदेशों से पुणे और देश के विभिन्न हिस्सों में हजारों साइकिल या चलने वाले यात्रियों की मदद की है, लेकिन इस छोटी लड़की के साहसिक कार्य को देखकर हम वास्तव में अवाक रह गए हैं,” संस्थापक सदस्य गजानन खैरे ने कहा।

            आज सुबह हमने आई.ए.एस.कार्यालय निगडी से बालेवाड़ी तक 50 किमी तक एक साथ साइकिल चलाई और रवि को उनकी भविष्य की यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं। दिनेश गुपचुप, निरंजन वेलंकर, आशीष कावरे, सतीश वारियर और संदीप परदेशी मौजूद थे।

गुरुगोविंदसिंह जयंती पर्व:सूरतगढ़ में नगर कीर्तन : हथियार कौशल का प्रदर्शन.

करणीदानसिंह राजपूत डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरतगढ़ – 28 दिसंबर :

सरवंश दानी गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती के पूर्व दिवस पर आज  नगर कीर्तन निकाला गया। गुरु ग्रंथ साहब की पालकी भव्य सजावट में थी ।  लोग दर्शनों के लिए सड़कों के किनारे खड़े थे और पुष्प वर्षा कर रहे थे।

 नगर कीर्तन में पंज प्यारे  तलवारें थामे चल रहे थे। श्रद्धालु बालिकाएं और नारियां पालकी के आगे सड़क साफ करती हुई चल रही थी।

 गटका पार्टी ने चौराहों पर हथियार कौशल के साथ विभिन्न करतब प्रस्तुत किए। हर चौराहे पर भीड़ ने ये करतब देखें और दांतो तले अंगुलियां दबा ली।

नवीन जयहिंद ने छपाया बेरोजगारी और जनता की शादी का कार्ड, दावत देने जा रहे थे सीएम आवास तो हो गये गिरफ्तार

            हरियाणा के पूर्व AAP अध्यक्ष ने छपाया बेरोजगारी और जनता की शादी का कार्ड, दावत देने जा रहे थे सीएम आवास तो हो गये गिरफ्तार। चंडीगढ़ पुलिस ने आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद को गिरफ्तार किया है। नवीन जयहिंद बुधवार को हरियाणा विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे थे।

Thumbnail image

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

                        आने वाली 14 जनवरी 2023 को मकर सक्रांति के दिन दोपहर 12 बजे भाजपा के राज्य कार्यालय रोहतक पर बेरोजगारों की बारात के लिए विधायकों को न्यौता देने आए आम आदमी पार्टी के पूर्व संयोजक नवीन जयहिन्द और सुमन सांगवान को विधानसभा के बाहर गिरफ्तार कर लिया गया। इनके साथ ही सतीश राणा (रोहतक), परमवीर डगर (झज्जर), बिजेंद्र अत्री (रोहतक), पवन दांगी (महम), राजीव सरदाना (हिसार) को भी गिरफ्तार किया है।

            सुमन सांगवान ने बताया कि एक विद्यार्थी जब 90 में से 78 अंक प्राप्त करता है और बाद में उसे पता चलता है कि सीटें तो 25 लाख में बिक चुकी है तो आप अंदाजा लगा सकते है कि उस पर क्या बीतती होगी। आज से 15- 20 साल पहले उन्होंने बीएड, एमएड की थी। आज तक नौकरियों के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं। लेकिन नवीन जयहिन्द बेरोजगारों की आवाज उठा रहे हैं तो मैं उनके साथ हूँ।

            जयहिन्द ने बताया कि जनता की आवाज सिर्फ बोलने से नही उठाई जाती। जिगर से उठाई जाती है और हम इसी तरह से जनता की हक की आवाज उठाते रहेंगे। हम नेता जी सुभाष चंद्र बोस, सरदार भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, रामप्रसाद बिस्मिल जैसे क्रांतिकारियों को मानने वाले आदमी हैं। रियाणा का विपक्ष गूंगा और बहरा है। प्रदेश में इतनी समस्याएं होने के बावजूद विपक्ष कोई आवाज नही उठा रहा।

            हरियाणा में बेरोजगारी एक बहुत बड़ी समस्या है जिसके समाधान के लिए वे चाहते है कि मुख़्यमंत्री बेरोजगार युवाओ के रोजगार, वृद्धा, विधवा और विकलांग पेंशन और समाज के हित से जुड़ी अन्य समस्याओं के समाधान का विधानसभा में बिल पास करें।

कांग्रेस ने विधानसभा में उठाई गन्ने का रेट बढ़ाने की मांग

  • किसानों के मुद्दे पर चर्चा से भागती रही सरकार, चर्चा के प्रस्ताव नहीं किए स्वीकार – हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंटसंवाददाता, चंडीगढ़ – 28 दिसंबर :   

              कांग्रेस की तरफ से आज विधानसभा में गन्ने के रेट में बढ़ोतरी की मांग उठाई गई। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि गन्ने का रेट नहीं बढ़ने की वजह से किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। खाद, बीज, दवाई, पेट्रोल-डीजल, ट्रांसपोर्ट पर किसानों की लागत लगातार बढ़ती जा रही है। लेकिन सरकार एक पैसे की भी बढ़ोत्तरी नहीं कर रही है।

              किसानों की मांग है कि गन्ने का रेट 450 रुपये प्रति क्विंटल होना चाहिए। लेकिन सरकार पंजाब के बराबर रेट करने के लिए भी तैयार नहीं है। बार-बार मांग करने के बावजूद जब सरकार ने रेट बढ़ाने से इनकार किया तो इसके विरोध में कांग्रेस की तरफ से सदन से वॉकआउट कर दिया गया।

              ज्ञात रहे कि प्रदेश में 2005 तक गन्ने का रेट 117 रुपये था। कांग्रेस कार्यकाल के दौरान इसमें 193 की बढ़ोत्तरी करके 310 रुपए तक पहुंचाया गया। कांग्रेस कार्यकाल के दौरान गन्ने के रेट में लगभग 3 गुणा यानी 165 फीसदी बढ़ोत्तरी की गई। यह सालाना लगभग 18.3 प्रतिशत बढ़ोत्तरी बनती है। लेकिन बीजेपी और बीजेपी-जेजेपी सरकार ने 8 सालों में गन्ने के रेट में सिर्फ 17 फीसदी ही बढ़ोतरी की। यानी सालाना सिर्फ 2.1 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई। कांग्रेस के मुकाबले रेट बढ़ोत्तरी के मामले में बीजेपी-जेजेपी सरकार दूर-दूर तक कहीं नहीं ठहरती।

              इससे पहले कांग्रेस की तरफ से सदन में आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज मुकदमों को वापिस लेने की मांग, जलभराव और मुआवजे समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की मांग की गई। लेकिन किसानों से जुड़े कई प्रस्तावों को खारिज कर दिया गया। हुड्डा ने कहा कि सरकार किसानों के मुद्दों पर चर्चा से भाग रही है। यहां तक कि सदन में टेबल हो चुके मुद्दे पर भी जवाब देने के लिए तैयार नहीं है। विपक्ष की तरफ से 50 से ज्यादा प्रस्ताव दिए गए। इससे पता चलता है कि जनता के सामने समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। विपक्ष जनता के मुद्दों को उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। लेकिन सरकार अपनी जवाबदेही से भाग रही है।

हर क्षेत्र में लड़कियां अपनी सफ़लता का परचम लहरा रही है : अलका गर्ग

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 28 दिसंबर:

            राजकीय उच्च विद्यालय मांडखेड़ी के मुख्याध्यापक कृष्ण लाल सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज विद्यालय के प्रांगण में शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार रोल मॉडल एक्टिविटी कार्यक्रम के तहत इंटरेक्शन विद गर्ल्स कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता समाजसेवी मुख्यातिथि श्रीमती अलका गर्ग ने की।

            इस अवसर पर विद्यालय में पहुंचने पर मुख्य अतिथि अलका गर्ग व सरपंच रोशनी देवी व अन्य पंचायत सदस्य व अन्य विभागों से आए कर्मचारियों का मुख्य अध्यापक कृष्ण लाल सैनी ने अभिवादन किया, मुख्य अध्यापक कृष्ण लाल सैनी ने इस अवसर पर लड़कियों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र में लड़कियां लड़कों से कम नहीं है, वह अपने आप को कमजोर ना समझे और अपने हर कार्य के प्रति सतर्क रहते हुए मेहनत करें और आगे बढ़े सरकार व प्रशासन व समाज आपके साथ हैं।

             मुख्याध्यापक कृष्ण लाल सैनी ने कई उदाहरण देकर लड़कियों का हौसला बढ़ाया ,मुख्य अतिथि अलका गर्ग ने इस अवसर पर लड़कियों को संबोधित करते हुए कहा कि लड़कियों को अपनी आत्मरक्षा के लिए स्वयं आगे आना चाहिए और हर कदम सचेत व सावधान होकर ही उठाना चाहिए ,अपने मार्ग में आने वाली बाधाओं का साहस करते हुए संघर्ष में डटकर मुकाबला करना चाहिए ताकि हर कार्य को सफलतापूर्वक अंजाम दिया जा सके।

            अलका गर्ग ने बताया कि वर्तमान सरकार ने लड़कियों को सुरक्षित करने के लिए कई प्रकार से नए कानूनों को बनाया है ,इन कानूनों के बारे में लड़कियों को अवश्य जानकारी रखनी चाहिए और अगर विद्यालय में आते जाते समय अगर उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ता है तो इसके बारे में अपने माता-पिता ,स्कूल के टीचर ,पुलिस को इसकी सूचना अवश्य दें ताकि आप की आवश्यक सहायता समय पर की जा सके,अलका गर्ग ने कहा कि वे स्वयं भी जब इस समाज सेवा के क्षेत्र में उतरी थी तो लोगों ने उनका विरोध किया था लेकिन मैं अपनी मुहिम पर डटी रही और आज उसी का नतीजा है कि मैं रोल मॉडल के रूप में आपके समक्ष उपस्थित हूँ,आपको भी अपनी जिंदगी में किसी ना किसी को रोल मॉडल अवश्य बनाना चाहिए ताकि उस से प्रेरणा लेकर आप लोग आगे बढ़ सके,गांव की सरपंच रोशनी देवी ने भी लड़कियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आज वह भी सरपंच बनी है, महिला सरपंच के तौर पर सफलतापूर्वक कार्य कर रही हैं,

            इस दौरान मौके पर मुख्य अध्यापक कृष्ण लाल सैनी,सरपंच रोशनी देवी, गांव की पंच अंजू, परमजीत कौर ,पवन कुमार, समाजसेवी कर्मसिंह,विधालय से राजाराम,स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आशा वर्कर सुषमा, महिला बाल विकास विभाग की ओर से आंगनवाड़ी वर्कर श्रीमती किरण देवी, अंगूरी ,निर्मला ,तथा सोनिया उपस्थित रहे।