आवास निर्माण विभाग ने पारदर्शी ढंग से समयबद्ध सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए विकसित की ऑनलाइन प्रणाली

अब सिर्फ़ एक क्लिक के साथ अनाधिकृत कालोनियों में प्लाटों, इमारतों को नियमित करवाएं
ऑनलाइन मिलने वाली लगभग सभी सेवाओं में आवेदनों की रियल-टाईम ट्रेकिंग की मिल रही सुविधा

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : लोगों को उनके घर पर निर्विघ्न और पारदर्शी ढंग के साथ समयबद्ध सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए पंजाब के आवास निर्माण और शहरी विकास विभाग ने ऑनलाइन प्रणाली विकसित की है जिससे विभाग की कार्यकुशलता में और विस्तार हो रहा है।
आवास निर्माण और शहरी विकास विभाग द्वारा डिज़ाइन किये गए सिंगल पोर्टल पर बहुत सी सेवाएं उपलब्ध हैं जिनमें निर्धारित समय के अंदर प्लाटों और इमारतों को रेगुलर करना, मालिकाना अधिकार में तबदीली और एक क्लिक पर एन.ओ.सी. प्राप्त करना आदि शामिल हैं। इससे पहले आवेदक को इन प्राथमिक सेवाओं के लिए सरकारी दफ़्तरों के कई चक्कर लगाने पड़ते थे।
अनाधिकृत कालोनियों में सम्पत्ति खरीदने वाले लोगों को एक बड़ी राहत देते हुए आवास निर्माण और शहरी विकास विभाग ने एन.ओ.सी. प्राप्त करने के लिए रेगूलराईज़ेशन पोर्टल पर आवेदनों को ऑनलाइन जमा कराने और निपटारे की सुविधा शुरू की है। इसके अलावा आवेदनों के जल्द और समय पर निपटारे को सुनिश्चित करने के लिए एन.ओ.सी. जारी करने की समय-सीमा भी पहले निर्धारित 21 दिनों की मियाद से घटाकर 15 कामकाजी दिन कर दी गई है।
जि़क्रयोग्य है कि रेगूलराईज़ेशन की यह सुविधा सिर्फ़ उन अलॉटियों/निवासियों द्वारा प्राप्त की जा सकती है, जिनकी सम्पत्तियां 19 मार्च, 2018 से पहले अस्तित्व में आई अनाधिकृत कालोनियों में आती हैं।
पहले आवेदनों का निपटारा ऑफलाईन ढंग के साथ किया जाता था और आवेदकों को एन.ओ.सी. जारी करवाने के लिए लम्बा समय इन्तज़ार करना पड़ता था। अब पोर्टल पर बहुत सी सुविधाएं दी गई हैं जिनमें आवेदनों को ऑनलाइन जमा कराना, ऑनलाइन भुगतान, आवेदनों की स्थिति की जांच और इनका ऑनलाइन निपटारा आदि शामिल हैं। यह सिंगल पोर्टल आवेदनों के तुरंत निपटारे के लिए नगर निगम की हद के अंदर और बाहर पड़ते प्लाटों और इमारतों को नियमित करने के लिए तैयार किया गया है।
कामकाज में जवाबदेही तय करने और सभी सेवाओं को समयबद्ध ढंग से सुनिश्चित करने के लिए सबसे पहले विभाग ने सम्पत्तियों के मालिकों की डिजिटल तौर पर हस्ताक्षित स्वीकृतियों तक पहुँच को सुनिश्चित बनाया जिससे विभाग के कामकाज में 100 प्रतिशत पारदर्शिता आई है। अब लोगों को इन स्वीकृतियों तक पहुँच के लिए आर.टी.आई. दायर करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। श्री अमन अरोड़ा ने कहा, ‘‘मैं निजी तौर पर ऑनलाइन सेवाओं की कार्यप्रणाली पर नजऱ रख रहा हूं और आवेदनों के निपटारे में किसी भी तरह की देरी को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।’’
विभाग द्वारा ऑनलाइन दी जा रही 25 सेवाओं सम्बन्धी प्राप्त सभी आवेदनों पर समयबद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही आवेदनों की रियल-टाईम ट्रेकिंग, डिज़ीटली हस्ताक्षित सर्टिफिकेट जारी करना और एस.एम.एस. अलर्ट द्वारा जानकारी देना आदि सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।
ऑनलाइन प्राप्त की जा सकने वाली 25 सेवाओं में मालिकाना अधिकार की तबदीली, मालिकाना अधिकार की तबदीली (मौत की सूरत में ग़ैर-रजिस्टर्ड वसीयत), मालिकाना अधिकार की तबदीली (मौत की सूरत में सभी कानूनी वारिस), मालिकाना अधिकार की तबदीली (मौत की सूरत में रजिस्टर्ड वसीयत), सीडी जारी करना, बढ़ाए हुए क्षेत्र के लिए सीडी जारी करना, बकाया न होने सम्बन्धी सर्टिफिकेट जारी करना (एन.ओ.सी.), री-अलॉटमेंट पत्र जारी करना, बिक्री/तोहफे/तबदीली की इजाज़त, गिरवी रखने की इजाज़त, पेशेवर सलाह सम्बन्धी सेवाओं की इजाज़त, लेटर ऑफ इन्टेंट (एल.ओ.आई.), तबदीली की इजाज़त (सी.डी. से पहले), प्लॉट की हदबंदी, पूर्णता सर्टिफिकेट/कब्जे का सर्टिफिकेट जारी करना, पूर्णता सर्टिफिकेट/ कब्जे का सर्टिफिकेट जारी करना-निजी जायदाद, डीपीसी जारी करना -निजी सम्पत्तियों, डीपीसी सर्टिफिकेट जारी करना, अस्टेट एजेंट के तौर पर रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, प्रमोटर के तौर पर रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, आर्कीटेक्ट के तौर पर रजिस्ट्रेशन, अस्थाई सिवरेज कुनेक्शन (निर्माण उद्देश्य के लिए) जारी करना, पानी के कुनेक्शन को नियमित करना, सिवरेज कुनेक्शन और जलापूर्ति की मंज़ूरी शामिल हैं।
बॉक्स
लोगों को सेवाएं प्रदान करने में देरी के प्रति ज़ीरो-टोलरेंस
राज्य के लोगों को सेवाएं प्रदान करने में देरी के प्रति ज़ीरो-टोलरेंस अपनाते हुए 0आवास निर्माण और शहरी विकास विभाग द्वारा हाल ही में 42 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किये गये थे और तीन कर्मचारियों – दो सीनियर सहायक और एक सहायक अस्टेट अफ़सर को ड्यूटी में लापरवाही के लिए चार्जशीट किया गया था।
विभाग ने एक ऑनलाइन प्रणाली विकसित की है जिसके अंतर्गत विभाग के पास आने वाले आवेदनों और फाइलों की निगरानी सीनियर अधिकारी और केबिनेट मंत्री श्री अमन अरोड़ा ख़ुद कर रहे हैं।
 अमन अरोड़ा द्वारा यह कड़ी कार्रवाई विभाग के इन 45 कर्मचारियों के स्तर पर सबसे अधिक बकाया पड़े मामलों का पता लगने के बाद की गई थी। इन कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किये गए हैं, जबकि तीन कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस का जवाब न देने और ड्यूटी में लापरवाही के लिए चार्जशीट किया गया था।

एन.आर.आई. मिलनी संबंधी की जा रही बयानबाज़ी पूरी तरह बेबुनियाद और निराधार अफवाहें

एन.आर.आई. सभा कोई एन.जी.ओ. नहीं बल्कि राज्य सरकार का ही हिस्सा

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : प्रवासी भारतीय मामले, विभाग पंजाब के प्रमुख सचिव जे.एम. बालमुरूगन ने आज एन.आर.आई. पंजाबियों के साथ मिलनी संबंधी की जा रही बयानबाज़ी को पूरी तरह बेबुनियाद और निराधार अफवाहें बताते हुए सिरे से खारिज कर दिया।
प्रमुख सचिव ने स्पष्ट तौर पर कहा कि एन.आर.आई. सभा कोई एन.जी.ओ. नहीं है बल्कि यह एक सोसायटी है जो पंजाब सरकार की स्वीकृति से सोसायटीज़ रजिस्ट्रेशन एक्ट 1860 के अंतर्गत रजिस्टर्ड है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पंजाब इसके चीफ़ पैटर्न और सभा के संरक्षक भी हैं। उन्होंने कहा कि कमिश्नर जालंधर डिविजऩ या कमिश्नर एन.आर.आई. मामले जैसे कि सरकार उचित समझे, सभा के चेयरमैन हैं जबकि राज्य के सभी डिप्टी कमिश्नर एन.आर.आई. सभा की जि़ला इकाईयों के चेयरमैन हैं।
प्रमुख सचिव ने कहा कि एन.आर.आई. सभा पंजाब सरकार की संरक्षण अधीन काम करती है और सभा का मुख्य उद्देश्य पंजाब के प्रवासी भारतीयों की भलाई और हितों के लिए काम करना है। उन्होंने कहा कि सभा लगातार शिकायतों के निपटारे के लिए काम कर रही है जो कि एन.आर.आई. सभा पंजाब का मुख्य उद्देश्य है, जिसका एन.आर.आई. सभा पंजाब के संविधान में स्पष्ट तौर पर जिक्र किया गया है। उन्होंने कहा कि एन.आर.आई. सभा पंजाब में प्रवासी भारतीयों की, उनके अधिकारों की रक्षा ख़ास कर सम्पत्ति से सम्बन्धित मामलों में मदद कर रही है।
प्रमुख सचिव ने कहा कि पंजाब की एन.आर.आई. सभा के उप-नियमों के अनुसार यह पंजाब के प्रवासी भारतीयों की भलाई को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की एक एजेंसी के तौर पर भी काम करेगी।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा आयोजित ‘‘एन.आर.आई. पंजाबियां नाल मिलनी’’ प्रोग्राम का उद्देश्य प्रवासी भारतीयों की शिकायतों का तेज़ी से निपटारा करना है, जोकि एन.आर.आई. सभा पंजाब के उद्देश्यों में से एक है।
जि़क्रयोग्य है कि ‘‘प्रवासी पंजाबियां नाल मिलनी’’ प्रोग्राम पर ख़र्च किया जा रहा पैसा पूरी तरह सरकारी कामकाज से सम्बन्धित है और पंजाब के प्रवासी भारतीयों की शिकायतों के निपटारे के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।
इस मुद्दे को उठाने वाले व्यक्तियों की एनआरआई सभा के प्रशासनिक और वित्तीय कामकाज में कोई भूमिका नहीं है क्योंकि चुने गए सदस्यों का कार्यकाल मार्च 2022 में ख़त्म हो चुका है और चाहे सभा की चुनी हुई संस्था हो तो भी चेयरमैन का पद डिवीजऩल कमिश्नर जालंधर के पास ही रहता है। यह भी स्पष्ट किया गया है कि अलग-अलग स्थानों पर सभी प्रबंधों के खर्चों को पूरा करने के लिए एनआरआई सभा पंजाब के उप-नियमों की धारा 18 (ए) के अंतर्गत पंजाब सरकार द्वारा विधिवत् तौर पर मंज़ूर किये गए पैसों की सरकार द्वारा पहले ही अदायगी की जा रही है।

कॉलेजों और यूनिवर्सिटियों के अध्यापकों के लिए यू.जी.सी. 7वां वेतन आयोग लागू किया

पंजाबी भाषा को बनता सत्कार देने के लिए बोर्डों पर मातृभाषा को प्राथमिकता देने का फ़ैसला

पंजाबी माह दौरान नामी साहित्यकारों को याद किया गया

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : उच्च शिक्षा क्षेत्र में सरकार ने गठन के बाद बड़ा वादा पूरा करते हुए कॉलेज-यूनिवर्सिटियों के अध्यापकों की पिछले छह वर्षों से लम्बित माँग को पूरा किया।

उच्च शिक्षा और भाषा विभाग के मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा कि पहले ही वर्ष भगवंत मान सरकार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए पंजाब के कॉलेजों और यूनिवर्सिटियों के अध्यापकों के लिए यू.जी.सी. 7वां वेतन आयोग को लागू करने का फ़ैसला किया। अक्तूबर महीने में लागू किये इस फ़ैसले से सरकारी खजाने में से अध्यापकों को 280 करोड़ रुपए का वित्तीय लाभ मिलेगा। इसके साथ ही कॉलेजों में काम करते गैस्ट फेकल्टी और पार्ट टाईम अध्यापकों के वेतन में वृद्धि की गई और उनको कई प्रकार की छुट्टियों की सुविधा दी गई।

पंजाबी भाषा को बनता मान-सत्कार देने के लिए भाषा विभाग की तरफ से पंजाबी मातृभाषा को समर्पित नवंबर महीने को पंजाबी माह के तौर पर मनाया गया। इस माह के दौरान अमृतसर में एक राज्य स्तरीय समारोह के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बड़ा फ़ैसला करते हुए राज्यभर में 21 फरवरी 2023 तक सभी बोर्डों पर पंजाबी भाषा को प्रमुख प्राथमिकता देने का ऐलान किया। कोई भी सरकारी, प्राईवेट या अन्य बोर्ड पर सबसे ऊपर पंजाबी भाषा लिखना अनिवार्य होगा, इसके बाद कोई भी भाषा लिखी जा सकती है। अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस 21 फरवरी के बाद इन आदेशों का पालन न करने पर जुर्माने किये जाएंगे।

पंजाबी माह की शुरुआत भाषा भवन में सर्वाेत्तम पुस्तकों के लिए चुने गए लेखकों को इनाम दिए गए। इसके अलावा पूरा महीने बड़े साहित्यकारों को समर्पित समारोह करवाए गए। वारिश शाह, भाई वीर सिंह, बलवंत गार्गी, नानक सिंह, संत राम उदासी, अजमेर औलख को अलग-अलग समारोहों के द्वारा याद किया गया। नए ज़िला पुस्तकालयों के लिए 30 करोड़ रुपए का बजट रखा गया। इस वर्ष कहानीकार सुखजीत को ‘मैं अयनघोष नहीं’ और भूपिन्दर कौर प्रीत को आदिवासी कविता पुस्तक ‘नगारेे वांग वजदे शब्द’ के अनुवाद के लिए भारतीय साहित्य अकादमी पुरुस्कार के लिए चुना गया जोकि पंजाब के लिए गर्व की बात रही।

राज्य के कॉलेजों हेतु खेल के लिए 5 करोड़ रुपए, ई-कंटेंट वाले डिजिटल क्लास रूमों के लिए 10 करोड़ रुपए, लड़कियों के लिए 5.39 करोड़ रुपए के सेनेटरी नेपकिन की व्यवस्था, 11.50 करोड़ रुपए के साथ सोलर प्रणाली की व्यवस्था रखी गई। राज्य के एन.सी.सी. यूनिटों और प्रशिक्षण केन्द्रों में 5 करोड़ रुपए के साथ बुनियादी ढांचे में सुधार और सुविधाएं मुहैया करवाना प्रमुख काम रहे।

डीसी उत्तम सिंह ने बिजली निगम की लाइनों के शिफ्टिंग कार्य का लिया जायजा

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 28 दिसंबर :

                        उपायुक्त उत्तम सिंह ने बुधवार को महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा क्षेत्र में आने के कारण बिजली निगम की दो लाइनों के शिफ्टिंग कार्य का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

                        उपायुक्त ने हिसार-सिरसा मार्ग पर स्थित ढंढूर और झिरी के पास शिफ्ट होने वाली 220 केवी औद्योगिक क्षेत्र हिसार से आर्य नगर-बीड़ तक तथा 220 केवी बीबीएमबी से 132 केवी डींग (सिरसा)-हनुमानगढ़ (राजस्थान) तक का निरीक्षण किया। बिजली निगम द्वारा दोनों लाइनों के शिफ्टिंग कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पूरा करवाया जा रहा है। 220 केवी औद्योगिक क्षेत्र से आर्य नगर-बीड़ की लाइन शिफ्टिंग का कार्य 35 प्रतिशत व 220 केवी बीबीएमबी से 132 केवी डींग (सिरसा)-हनुमानगढ़ (राजस्थान) लाइन का 20 प्रतिशत कार्य पूरा करवा लिया गया है।

                        बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता संजय यादव ने लाइनिंग के शिफ्टिंग कार्य का मानचित्र के माध्यम से उपायुक्त को अवगत करवाया तथा संबंधित रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने उपायुक्त को बताया कि लाइन शिफ्टिंग का कार्य मार्च 2023 तक पूरा करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

                        इस अवसर पर निगम के एसडीओ कमल कुमार, ढंढूर के पूर्व सरपंच मनोज शर्मा आदि उपस्थित थे।

संगठन का राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान : जेपी            

  • कांग्रेस भवन में मनाया पार्टी का 138वां स्थापना दिवस

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 28 दिसंबर :

                        कांग्रेस भवन में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 138वां स्थापना दिवस मनाया गया। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश द्वारा ध्वज फहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जेपी ने कहा कि संगठन ने देश के स्वाधीनता संग्राम तथा राष्ट्र निर्माण में जो योगदान दिया है उसका एक अलग इतिहास है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के स्थापना दिवस पर इस बात का विशेष महत्व है कि हम किस प्रकार इस पार्टी के झंडे तले धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र के निर्माण में संयुक्त होकर कार्य करना है।

                        इस मौके पर जिला महिला कांग्रेस प्रधान संतोष जून, पूर्व चेयरमैन कृष्ण सिंगला, पूर्व चेयरमैन कर्ण सिंह रानोलिया, वजीर सिंह पूनिया, कमल शेरावत, विमला शर्मा, धर्मवीर गोयत, ईश्वर मोर, तेजवीर पुनिया, सोमवीर लांबा, अमर गुप्ता, अनूप सिंह सरसाना,  धर्मवीर सिंह लोहान, कृष्ण नैन, चंद्रभान काजला, पूर्व पार्षद वीरमति, जगजीत सिंधु उर्फ जंगी, संदीप, इंदराज धूंधवाल, जेपी ज्याणी, रमेश चौहान, गजे सिंह, रमेश कुमार, बजरंग लाल, विकास नायक,  बालकृष्ण अग्रवाल, डॉ राजकुमार महला, प्रेम सिंह बूरा, अजय जाखड़, संजीव कुमार रामगोपाल यादव, सुंदर सिंह, हरीश गोयल, नवीन मेहरा, कृष्ण कुमार, सतीश जॉली, राज सिंह सहराण, सुरेंद्र सैनी, सुलतान आदि मौजूद थे।    

भाजपा को कांगे्रस की चिंता छोड़ देनी चाहिए : दीपेन्द्र हुड्डा

  • बजरंग गर्ग के आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद दीपेन्द्र बोले, भारत जोड़ो यात्रा पर कहने के लिए भाजपा के पास कुछ नहीं

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 28 दिसंबर :

                        भारत जोड़ो यात्रा पर भाजपा के पास कहने को कुछ नहीं है। नफरत छोड़ो, भारत जोड़ो, हरियाणा जोड़ो हमारा संकल्प है। यह बात सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग के आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने भाजपा पर तंज करते हुए कहा कि बीजेपी नेताओं को कांग्रेस की चिंता छोड़ देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार से दु:खी जनता ने सत्ता परिवर्तन का मन बना लिया है। प्रदेश में भाजपा-जजपा सरकार की उलटी गिनती शुरू हो गई है। भारत यात्रा को मिल रहे व्यापक जनसमर्थन ने भाजपा नेताओं की नींद उड़ा दी है। यही कारण है कि वह यात्रा को रोकने के लिए हर तरह के हथकंडे अपना रही है। लेकिन लोग अब भाजपा सरकार की जनविरोधी नीति व नीयत को समझ चुके हैं। इसके बाद  सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कांग्रेस भवन में बैठक की और  हरियाणा के दूसरे चरण में 5 जनवरी को सनोली बॉर्डर से हरियाणा प्रवेश कर रही भारत जोड़ो यात्रा के स्वागत और 6 जनवरी को पानीपत में होने वाली रैली को लेकर कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगाई।  सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आज राष्ट्रीय किसान मजदूर मंच द्वारा सामुदायिक भवन में आयोजित शहीद उधम सिंह जयंती समारोह में भी शिरकत की।

यह रहे मौजूद

                        इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री जय प्रकाश, पूर्व मंत्री प्रो. संपत सिंह, पूर्व विधायक राम निवास घोडेला, पूर्व मंत्री परमबीर सिंह, पूर्व मंत्री सुभाष गोयल, पूर्व विधायक नरेश सेलवाल, पूर्व विधायक कुलबीर बैनीवाल, पूर्व विधायक रामभगत शर्मा, पूर्व सीपीएस प्रहलाद सिंह गिल्लाखेड़ा, पूर्व विधायक भरत सिंह बेनीवाल, पूर्व विधायक जरनैल सिंह, डॉ. केवी सिंह, बजरंग दास गर्ग, वजीर सिंह पूनिया, गौरव संपत सिंह, कर्ण सिंह रानोलिया, चंद्रप्रकाश आदि मौजूद थे।

प्रॉपर्टी सर्वे में खामियों को लेकर न‘AAP’ ने किया नगर निगम कार्यालय पर प्रदर्श

  • निकाय मंत्री के नाम नगर निगम आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 28 दिसंबर :

                        आम आदमी पार्टी ने प्रॉपर्टी सर्वे में खामियों को लेकर नगर निगम कार्यालय के बाहर रोष प्रदर्शन किया और निगमायुक्त के माध्यम से निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन का नेतृत्व पार्टी के पश्चिम जोन के अध्यक्ष लक्ष्य गर्ग एवं जिला अध्यक्ष संजय बूरा ने किया। लक्ष्य गर्ग व संजय बूरा ने कहा कि प्रॉपर्टी आईडी के सर्वे में जिस प्रकार से धांधली हुई है इसको लेकर प्रदेश के निकाय मंत्री द्वारा कंपनी का बचाव किया जा रहा है। इससे साफ है कि इस कार्य में भ्रष्टाचार हुआ है।

            इस दौरान एडवोकेट वीरेंद्र शर्मा ने कहा इतने बड़े स्तर पर गड़बडिय़ां मिलने के बाद अब यह कहा जा रहा है कि कंपनी का कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि एक प्राइवेट कंपनी की वजह से लोगों को परेशान किया जा रहा है और जिन लोगों की प्रॉपर्टी आईडी में गड़बडिय़ां हुई है उन लोगों का जो मानसिक, आर्थिक एवं समय का नुकसान हुआ उसकी भरपाई कौन करेगा और उसका जिम्मेदार कौन होगा।

            उन्होंने कहा कि इन प्रॉपर्टी आईडी सर्वे में बड़े स्तर का घोटाला हुआ है। जिसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।

            प्रदर्शन में संगठन मंत्री बीएल शर्मा, वीरेंद्र नरवाल, वरिष्ठ नेता जगदीश तायल, गंगाधर बंसल, रामनाथ धुवारिया, सुभाष कुंडू, ललित भाटिया, डॉ. शक्ति चौधरी बैनीवाल, वीना कतीरा, अशोक शर्मा आदि मौजूद थे।

रोटरी क्लब हिसार ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 28 दिसंबर :

                        सामाजिक संस्था रोटरी क्लब हिसार के प्रधान संजय डालमिया, सचिव मोहित गुप्ता व रोटरी क्लब की पूरी टीम ने इन जरूरतमंद लोगों को गर्म कंबल वितरित किए।  रेलवे स्टेशन, सब्जी मण्डी रोड, पुराने ओवर ब्रिज के नीचे, रेड स्कवेयर मार्केट में बेसहारा लोगों को कंबल वितरित किए गए।

            इस मौके पर रोटरी क्लब के प्रधान संजय डालमिया, सचिव मोहित गुप्ता ने कहा जरूरतमंदों व असहायों कि सेवा करना पुण्य का कार्य है। हमें अपने जीवन में इस कार्य में अपना यथा सम्भव सहायता अवश्य करनी चाहिए।  इस प्रोजेक्ट के चेयरमैन जय कुमार बंसल रहे।

            रोटरी क्लब के प्रधान संजय डालमिया, सचिव मोहित गुप्ता ने बताया कि गठंड को देखते हुए रोटरी का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। रोटरी हिसार की ओर से जरूरतमंदों के लिए ब्लड डोनेशन कैंप भी लगाए थे।

            इस मौके पर रोटेरियन अश्वनी गर्ग, अनय मित्तल, विरेन्द्र गुप्ता, जायीन मित्तल पावीन मित्तल आदि उपस्थित रहे।

शहीदी दिवस पर इंजिनियरिंग कॉलेज में  श्रद्धांजलि अर्पित की गई 

डिम्पल अरोड़ाडेमोक्रेटिक फ्रंट, कालावाली 28 दिसंबर :

             चौधरी देवीलाल राजकीय इंजीनियरिंग एवं तकनीकी संस्थान पन्नीवाला मोटा के सिविल इंजीनियरिंग विभाग में इंपीरियल एसोसिएशन ऑफ सिविल इंजीनियर ने श्री गुरु गोविंद सिंह जी के  चार साहिबजादे के शहीदी दिवस के अवसर पर बुधवार को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

            इस अवसर पर संस्थान के मुख्य द्वार के सामने नैशनल हाइवे नंबर 9 पर चाय और बिस्किट का लंगर लगाया गया। इस अवसर पर संस्थान के सभी संकाय सदस्यों, गैर शिक्षण  कर्मचारियों, सहायक कर्मचारियों और छात्रों को सौहार्दपूर्वक आमंत्रित किया गया था। संस्थान के  निदेशक प्रधानाचार्य डॉ. यश पाल सिंह बेरवाल सहित अन्य स्टाफ सदस्यों ने उपस्थित होकर चार साहिबजादे को दीप और मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि दी।

            इस अवसर पर निदेशक प्रधानाचार्य डॉक्टर यश पाल सिंह ने सिख इतिहास तथा साहिबजादा जोरावर सिंह तथा साहिबजादा फतेह सिंह की शहीदी दिवस के बारे विस्तार से जानकारी दी। अंत में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख मानिक गोयल ने स्टॉफ सदस्य मंजू गोदारा, हरीश कुमार, कमलदीप सिंह, संकाय संबंध में चिराग सिविल छात्र संबंध में एसोसिएशन के सभी सदस्यों को कार्यक्रम के आयोजन में उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद 

अग्रवाल वैश्य समाज द्वारा जरूरतमंद स्कूली विद्यार्थियों को गर्म जर्सी वितरित

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रतिया – 28 दिसंबर :

            रतिया अग्रवाल वैश्य समाज के 13 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आज रतिया इकाई द्वारा राजकीय संस्कृत मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जरूरतमंद विद्यार्थियों को जर्सी वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि समाजसेवी राजकुमार गर्ग थे अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष सुखविंदर गोयल, मंडल महामंत्री पवन गर्ग, जिला अध्यक्ष राजेंद्र मित्तल व स्कूल के प्रिंसिपल मनोज बंसल ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रतिया प्रधान लवकेश मित्तल ने की।

            इस अवसर पर महिला इकाई की अध्यक्ष पूजा गोयल वरिष्ठ उप प्रधान जनकराज गोयल महासचिव विपिन गोयल सोमनाथ गर्ग मनीष कुमार कोषाध्यक्ष नितेश जिंदल अमित गोयल मोहित गुप्ता अजय गोयल मनीष सिंगला के अलावा स्कूल स्टाफ रश्मि बंसल मोनिका जिंदल शशि सरदाना गुरविंदर सिंह व अन्य भी मौजूद थे। कार्यक्रम में को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजकुमार गर्ग ने कहा कि जरूरतमंदों की सहायता करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है और इस सर्दी के मौसम में समाज द्वारा जो गर्म कपड़े वितरित किए जा रहे है वह सराहनीय है भाजपा के मंडल अध्यक्ष सुखविंदर गोयल ने कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज द्वारा समय-समय पर समाज सेवा के जो कार्य किए जा रही है वह उल्लेखनीय है और इसके लिए समाज के कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं ।

            कार्यक्रम के दौरान रतिया अध्यक्ष लवकेश मित्तल ने बताया कि इस स्कूल में रतिया शहर व आसपास के क्षेत्र से कुछ ऐसे विद्यार्थी आ रहे थे जिन्हें गर्म कपड़ों की जरूरत थी इसको देखते हुए अग्रवाल वैश्य समाज द्वारा जरूरतमंदों को गर्म जर्सी उपलब्ध कराई जा रही है और आगे भी उनका यह समाज सेवा का कार्य जारी रहेगा। महिला इकाई की अध्यक्ष पूजा गोयल ने बताया कि आज प्रथम चरण में 100 जरूरतमंद विद्यार्थियों को गर्म वस्त्र वितरित की गई है और आगामी समय में जरूरतमंद विद्यार्थियों को फिर से गर्म कपड़े उपलब्ध करवाए जाएंगे।

            स्कूल के प्राचार्य मनोज बंसल ने जर्सी वितरण के लिए अग्रवाल वैश्य समाज के पदाधिकारियों का आभार जताया इस दौरान उन्होंने भाजपा के मंडल अध्यक्ष के समक्ष स्कूल की समस्या भी रखी जिन्हें मंडल अध्यक्ष द्वारा हल करवाने का आश्वासन दिया गया।