भारत में पिछले 24 घंटों में आए 188 कोरोना के न‌ए मामले 

  • देश में कोविड टीकाकरण का आंकड़ा 220.07 करोड़ के पार

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 28 दिसम्बर :

            केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि भारत का कोविड -19 टीकाकरण कवरेज बुधवार सुबह 7 बजे तक 220.07 करोड़ से अधिक हो गया है। जबकि पिछले 24 घंटों में 90,529 टीके लगाए गए। सूत्रों के अनुसार भारत में सक्रिय मामले 3,468 है और इसकी दर 0.1 फीसदी है। पिछले 24 घंटों में 141 रोगियों के ठीक होने के साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,43,483 हो गई है।

            देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 188 न‌ए मामले सामने आए। देश में पिछले 24 घंटों 11 राज्यों व 2 केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना के मामलों में वृद्धि सामने आई हैं। जिसमें पंजाब में भी 6  सक्रिय मामले बढ़े हैं।कुल संख्या बढ़कर 44 हो गई है। इस बीच केंद्र सरकार ने कहा कि पूरी दुनिया में कोविड मामले बढ़ रहे हैं और भारत में भी मामलों में वृद्धि देखी जा रही हैं। इस लिए यह महत्वपूर्ण हैं कि उपकरण, प्रक्रियाओं व मानव संसाधनों के संदर्भ में संपूर्ण कोविड बुनियादी ढांचा संचालन के लिए तैयार हो।