आबकारी विभाग और आबकारी पुलिस की तरफ से अवैध शराब के विरुद्ध संयुक्त मुहिम को किया जायेगा तेज

  •             आम लोगों को अवैध शराब के कारोबार के विरुद्ध जागरूक करने के लिए चलाई जायेगी विशेष जागरूकता मुहिम

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            पंजाब के वित्त, आबकारी एवं कराधान मंत्री एडवोकेट हरपाल चीमा के दिशा- निर्देशों पर ए. आई. जी. आबकारी एवं कराधान गुरजोत सिंह कलेर की ओर से अवैध शराब के कारोबार के विरुद्ध आबकारी विभाग और पंजाब पुलिस के सांझे आप्रेशनों में तेजी लाने और इस बुराई विरुद्ध आम लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए पंजाब पुलिस के आबकारी अधिकारियों के साथ मीटिंग की गई।

            इस मीटिंग संबंधी अधिक जानकारी देते हुए  ए. आई. जी. गुरजोत सिंह कलेर ने कहा कि चल रहे आबकारी मामलों की गंभीरता के प्रति आबकारी पुलिस फोर्स को अधिक जागरूक करने, पुलिस और आबकारी अधिकारियों के बीच तालमेल बढ़ाने, चल रही जांचों को और तेज करने, नई चुनौतियों का सामना करने के लिए आबकारी पुलिस को हाईटेक बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया और आबकारी कमिश्नर वरुण रूज़म के दिशा- निर्देशों अनुसार संबंधित अधिकारियों को आवश्यक हिदायतें जारी की गई ।

            इस संबंधी और जानकारी देते हुए कलेर ने बताया कि मीटिंग के दौरान हिदायतें जारी की गई हैं कि आबकारी विभाग के किसी कर्मचारी या अधिकारी को साथ लिए बिना आबकारी पुलिस छापेमारी नहीं करेगी, जि़ला पुलिस की तर्ज़ पर सभी आबकारी पुलिस इंचार्ज हैड कांस्टेबल के रैंक से ऊपर का एक अफ़सर 24 घंटे ड्यूटी के लिए तैनात करेंगे और उसकी एंट्री डायरी में दर्ज की जायेगी और चार से पाँच पुलिस कर्मचारी एमरजैंसी ड्यूटी के लिए दफ़्तर में मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि आबकारी पुलिस अधिकारियों को हाई प्रोफाइल मामलों में किसी भी बड़े अपडेट संबंधी सूचना तुरंत हैडक्वाटर के साथ सांझी करने के लिए कहा गया है।

             पंजाब सरकार के ‘रंगला पंजाब मिशन’ को साकार करने के लिए आम लोगों को अवैध शराब के कारोबार के विरुद्ध जागरूक करने की ज़रूरत पर ज़ोर देते हुए श्री कलेर ने कहा कि आबकारी विभाग और आबकारी पुलिस की तरफ से जल्दी ही इस बुराई के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया जायेगा।

मुख्य सचिव द्वारा आवारा पशुओं की संभाल और प्रबंधन के लिए व्यापक योजना बनाने के निर्देश

आवारा पशुओं के साथ हादसाग्रस्त पीड़ितों को मुआवज़े की एक समान नीति बनाने के लिए कमेटी बनाने के लिए कहा

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            राज्य में खुले में घूमते आवारा पशुओं के कारण होते हादसों को गंभीरता से लेते हुये पंजाब सरकार ने इनके संभाल और प्रबंधन के लिए योजना बनाने और आवारा पशुओं से होते हादसों के पीड़ितों को उचित मुआवज़ा देने के लिए एक समान नीति बनाने के लिए कमेटी बनाने का फ़ैसला किया गया है।


            आज यहां पंजाब सिवल सचिवालय में उच्च स्तरीय मीटिंग की अध्यक्षता करते हुये मुख्य सचिव विजय कुमार जंजूआ ने स्थानीय निकाय, ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में खुलेआम घूमते आवारा पशुओं की शिनाख़्त करके उनको ख़ास वाहन के द्वारा नज़दीकी गौशालाओं के अंदर छोड़ने की व्यवस्था तैयार करें। उन्होंने प्रशासनिक सुधार विभाग को कहा कि कोई ऐसा ट्रेकिंग सिस्टम बनाया जाये जिसके द्वारा जीओ मैपिंग से पता लग सके कि आवारा पशु किस जगह घूम रहा है। इसलिए कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जा सकता है जहाँ से आवारा पशुओं वाली जगहों पर इनको ले जाने वाले वाहन को भेजा जाये।


            मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य में आवारा पशुओं से होते हादसे बहुत ही चिंता का विषय है, इससे मानवीय जानें बेकार जाती हैं। आवारा पशुआं के रोकथाम के लिए सम्बन्धित विभाग के साथ मिल कर काम करें। इस दौरान मीटिंग में आवारा पशुओं से होते हादसों में जान गवाने वाले व्यक्तियों के परिवार को मुआवाज़ा राशि देने की नीति पर भी विचार किया गया। इस सम्बन्धी मुख्य सचिव की तरफ से वित्त कमिशनर ग्रामीण विकास एवं पंचायत, प्रमुख सचिव स्थानीय निकाय, प्रमुख सचिव पशु पालन, प्रमुख सचिव परिवहन और ए. डी. जी. पी. ट्रैफिक की कमेटी बनाने का फ़ैसला किया जिससे उपयुक्त मुआवज़ा देने के लिए एकसमान नीति बनाई जा सकी।


            मीटिंग में वित्त कमिशनर ग्रामीण विकास एवं पंचायत के सिवा प्रसाद, प्रमुख सचिव पशु पालन विकास प्रताप, प्रमुख सचिव प्रशासनिक सुधार तेजवीर सिंह, प्रमुख सचिव स्थानीय निकाय विवेक प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव वित्त अजोए कुमार सिन्हा और गुरू अंगद देव यूनिवर्सिटी वैटरनरी एनिमल सायंसज़ यूनिवर्सिटी, लुधियाना के वाइस चांसलर डा. इन्द्रजीत सिंह उपस्थित थे।

 पन्नीवाला मोटा के खेतों में पहुंचा ड्रोन

मात्र साढ़े 3 मिनट में एक एकड़ फसल में छिड़काव करता है ड्रोन

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालावाली :  

            कहावत है कि आवश्यकता अविष्कार की जननी है। लोगों ने नए-नए सिस्टम की खोज कर न केवल समय की बचत कर ली है बल्कि कार्य को और भी आसान बना दिया है। गांव पन्नीवाला मोटा में ड्रोन लेकर खेती कार्य करने पहुंचे किसान पुत्र को देखकर ग्रामीणों ने अचम्भा जाहिर करते हुए इसे किसानों के लिए बेहद कारगर सिस्टम बताया। इस ड्रोन ने घंटों में होने वाले कार्य को चंद मिनटोंं में ही पूरा कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया।  

            हरियाणा सीमा के साथ सटे राजस्थान के गांव नाईवाला निवासी किसान के बेटे आशीष चौधरी ने बताया कि बी.टेक करने के बाद उसने चंडीगढ़ में रहकर सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग शुरू कर दी। जहां उसने वर्ष 2019 से इजराइल व ताइवान तकनीक पर आधारित ड्रोन सिस्टम सर्च करना शुरू किया, जिससे किसानों का कृषि कार्य आसान हो जाए। लेकिन सरकार द्वारा इसके लिए परमिशन नहीं दी गई थी। 23 मार्च 2022 कोे सरकार ने इसके नियम निर्धारित करते हुए परमिशन दे दी। आशीष ने बताया कि उसने दिल्ली में डायरेक्टर जनरल आॅफ सिविल एवीएशन विभाग में प्रशिक्षण प्राप्त कर मान्यता प्राप्त की। जिसके बाद आशीष ने करीब 10 लाख रुपये की लागत से एक ड्रोन खरीदा। 15 किलो वजनी ये ड्रोन 10 लीटर पानी लेकर उड़ सकता है।

किसान बोले: आसान हो गया खेती कार्य

            ये ड्रोन कीटनाशकों का छिड़काव करने के साथ-साथ यूरिया का छिड़काव करने में भी सक्षम है। मौके पर मौजूद किसान नरेश डूडी, सुल्तान, मुकेश कुमार, राजेंद्र डूडी, महावीर, प्रवीण कुमार व सुरजीत कस्वां ने कहा कि इस सिस्टम से किसानों को पूरा फायदा मिलेगा। क्योंकि ठंड के मौसम में फसल में घुसकर छिड़काव नहीं करना पड़ेगा, फसल नहीं टूटेगी, समय व पैसे की बचत होगी व मजदूरों की आवश्यकता नहीं होगी। किसानों ने इसे कारगर सिस्टम बताया।

घंटों का कार्य चंद मिनटों में किया

            ये ड्रोन 10 लीटर पानी लेकर उड़ता है और महज साढ़े 3 मिनट में एक एकड़ फसल में कीटनाशक का छिड़काव कर देता है। इसकी विशेषता ये है कि एक तो इसमें मजदूरों की जरूरत नहीं होती और दूसरा एक जगह बैठकर कार्य किया जा सकता है। इसके अलावा धुंध या रात के समय में भी ये अपना काम बखूबी करता है। छिड़काव करते समय पूरी वीडियो ये मोबाइल फोन में दिखाता है। अगर एक साथ कई एकड़ फसल है तो ये ड्रोन उसके चारों ओर खाली चक्कर लगाकर उसका नक्शा फीड कर लेता है। जिसके बाद उस जगह पर दोबारा छिड़काव करना हो तो वह बखूबी बता देगा। ये ड्रोन जिस जगह एक बार छिड़काव कर चुका होगा वहां दोबारा से चक्कर नहीं लगाएगा।

            फसल बड़ी होने के बाद अगर उसमें छिड़काव करते हैं तो फसल टूटने से किसानों का नुकसान होता है। इस स्थिति में ड्रोन से छिड़काव करना सुविधाजनक है। इसके अलावा किसान का अतिरिक्त खर्च व समय भी बचेगा। भविष्य में इस तरह की तकनीक खेती के लिए कारगर साबित होगी।

सैनी सभा ट्रस्ट ने सीएम को दिया महाराजा सूर सैनी जयंती समारोह का निमंत्रण

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :  

                        सैनी सभा ट्रस्ट के प्रधान ओमप्रकाश राड़ा की अध्यक्षता में ट्रस्ट के पदाधिकारी मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिले और उन्हें आगामी 20 दिसंबर को महाराजा सूर सैनी जयंती पर हिसार में आयोजित समारोह के लिए निमंत्रण दिया। इस अवसर पर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को पुष्प गुच्छ व शॉल भेंट किया।

            मुख्यमंत्री ने निमंत्रण को स्वीकार करते हुए कार्यक्रम में पहुंचने की बात कही। सैनी सभा ट्रस्ट के अध्यक्ष ओमप्रकाश राड़ा ने बताया कि महाराजा सूर सैनी की जयंती की तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही हैं तथा आगामी 20 दिसंबर को सैनी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा जिसके मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर होंगे जो समारोह को संबोधित करेंगे।

            औमप्रकाश राड़ा ने कहा कि हर वर्ष होने वाले इस समारोह के लिए समाज के लोगों में भारी उत्साह है और सभी एकजुट होकर इस समारोह को सफल बनाएंगे। इस अवसर पर नायब सिंह सैनी सांसद कुरुक्षेत्र, डॉ. कमल गुप्ता कैबिनेट मंत्री, डॉ. पवन सैनी महामंत्री ओबीसी मोर्च, जवाहर सैनी पूर्व चेयरमैन जींद, कर्मवीर सैनी सफीदो, कैलाशो सैनी पूर्व सांसद, शशि सैनी कुरुक्षेत्र, बकसी राम सैनी चेयरमैन नगर परिषद दादरी, ऋषिफल सैनी यमुना नगर, रवि सैनी सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी, अनिल सैनी सीनियर डिप्टी मेयर नगर निगम हिसार, राजकुमार सैनी महासचिव सैनी सभा ट्रस्ट हिसार, रघुबीर सिंह सैनी वित्त सचव, ओंकार सैनी उपप्रधान, फतेह सिंह सैनी सदस्य ट्रस्ट, सुभाष सैनी तरेडिय़ा, बलवंत सिंह सैनी संरक्षक, सुरेंद्र सिंह सैनी सह सचिव, सीताराम सैनी सदस्य ट्रस्ट, अजय सैनी प्रधान राजगुरु मार्केट, शिव कुमार सैनी, रतन सिंह सैनी, देवेंद्र सैनी प्रधान कुरुक्षेत्र, सुभाष सैनी सदस्य ट्रस्ट व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

विद्वानों ने करवाया 108 द्रव्यों से महालक्ष्मी जी का महाभिषेक

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :  

                        अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा आयोजित 18 कुंडीय महायज्ञ में चौथे दिन अग्रोहा शक्ति पीठ पर आचार्य पुरुषोत्तम जी शास्त्री और उनकी टीम द्वारा सर्वप्रथम गणपति पूजन किया गया तत्पश्चात वेद की ऋचा द्वारा पाठ किया गया। आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए सम्मेलन के प्रदेश प्रवक्ता एवं महायज्ञ के संयोजक विपिन गोयल छानीवाला ने बताया कि 108 कलश में लगभग 300 प्रकार की औषधियां, पंचामृत, दूध, दही, घी सहित अनेक फलों के रस से महालक्ष्मी जी का अभिषेक प्रारंभ किया गया। इसके बाद 18 यजमानों द्वारा विधिवत रूप से पूजा कर अभिषेक किया। दूर-दूर से आए भक्तों ने भी मां का अभिषेक किया। उल्लेखनीय है कि महालक्ष्मी जी का अभिषेक इस क्षेत्र में पहली बार हुआ है। कार्यक्रम में मुख्य यजमान के रूप में अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग ने धर्मपत्नी सहित पूजा अर्चना की और पूरे समाज पर महालक्ष्मी जी कृपा बनी रहे ऐसी मंगलकामना भी की।

                        इस अवसर पर राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम प्रकाश गर्ग, प्रदेश महामंत्री मोहित बंसल, प्रदेश प्रवक्ता एवं प्रचार मंत्री विपिन गोयल, प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वनाथ गोयल, विनोद गोयल, प्रदेश संगठन मंत्री दिनेश गोयल, ओंकारमल गोयल, मनोज गोयल, फतेहाबाद जिला अध्यक्ष राजेश गर्ग, हिसार कार्यकारी अध्यक्ष अर्जुन मित्तल, सिरसा जिला अध्यक्ष नीरज बंसल, हीरामणि अग्रवाल, करनाल जिला महामंत्री विनोद गुप्ता, करनाल युवा अध्यक्ष शिव गुप्ता एडवोकेट, युवा महामंत्री अमित गर्ग, बृज मोहन मित्तल, राजकुमार सिंघल, ब्रह्मानंद, महिपाल, मुकेश गोयल, महिला प्रदेश उपाध्यक्ष वंदना जैन, हिसार महिला जिला अध्यक्ष अनीता जैन, पानीपत महिला जिला अध्यक्ष सीमा अग्रवाल आदि विशेष रूप से मौजूद थे।

सीएम विंडों की शिकायतों को गंभीरता से न लेने वाले अधिकारियों पर होगी सख्त कार्रवाई : डीसी

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :  

                        उपायुक्त उत्तम सिंह ने सभी विभागों के अधिकारियों को सीएम विंडों की शिकायतों का निपटारा शीघ्र करने के निर्देश दिए और कहा कि शिकायतों को गंभीरता से नहीं लेने वाले अधिकारियों के विरूद्घ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

                        वे वीरवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में सीएम विंडों की लंबित शिकायतों को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। सीएम विंडों के तहत आने वाली शिकायतों का निपटारा अधिकारी तत्परता के साथ करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि 15 दिन पश्चात पुन:  सीएम विंडों की समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी, तब तक संबंधित विभागों के अधिकारी कम से कम 50 प्रतिशत लंबित शिकायतों का निपटारा अवश्य करें। एलडीएम को मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना तथा सीएम विंडों के तहत आने वाली शिकायतों का शीघ्र समाधान करने की हिदायत दी गई।

            उन्होंने बैठक में विकास एवं पंचायत विभाग की लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हुए खंड आदमपुर की 48, खंड अग्रोहा की 45, खंड बरवाला की 92, खंड हांसी-प्रथम की 35 एवं द्वितीय की 38, खंड हिसार-प्रथम की 77 एवं द्वितीय की 99, खंड नारनौंद की 53 तथा खंड उकलाना की 51 लंबित शिकायतों का निपटारा करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त विभिन्न बैंक, नगर निगम, राजस्व विभाग, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग तथा पुलिस विभाग सहित विभिन्न विभागों की लंबित शिकायतों की समीक्षा की गई।


                        बैठक में हिसार के एसडीएम जयबीर यादव, हांसी के एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह अहलावत, बरवाला के एसडीएम अश्वीर नैन, एचएसवीपी के संपदा अधिकारी राजेश कौंथ, उप-पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अशोक कुमार सहित विभिन्न विभागों केे अधिकारी उपस्थित थे।

व्यक्तित्व विकास में अहम भूमिका अदा करते खेल : प्रो. काम्बोज

  • हकृवि में 50 वीं एथलेटिक मीट प्रतियोगिता शुरू

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :  

                        चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में आज 50वीं एथलेटिक मीट प्रतियोगिता आरम्भ हुई। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के विभिन्न कालेजों के करीब 400 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर काम्बोज मुख्यातिथि थे।

                        प्रो. काम्बोज ने अपने संबोधन में कहा कि मनुष्य के व्यक्तित्व विकास में खेल अहम भूमिका अदा करता है। खेल हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है, यह हमारे शारीरिक एवं मानसिक दोनों ही के विकास में अहम भूमिका निभाता है। इससे उन्हे बेहतर स्वास्थ्य मिलेगा और भाईचारा, सहनशीलता तथा अनुशासन का विकास होगा।

            विद्यार्थियों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए और खेलों में भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा इस विश्वविद्यालय में बेहतर कोच और खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। छात्र कल्याण निदेशक डॉ. अतुल ढींगड़ा ने खिलाडिय़ों से प्रतियोगिता में खेल भावना से भाग लेने की अपील की।

            इससे पूर्व कुलपति ने ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता आरम्भ करने की घोषणा की। मंच का संचालन डॉ. सुशील लेगा ने किया व धन्यवाद सह छात्र कल्याण निदेशक (खेल) डॉ. बलजीत गिरधर ने किया।

एच॰के॰एस॰डी॰ गल्र्ज स्कूल की छात्राओं ने कराटे चैलेंज कप में जीते पदक

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :  

                        नागोरी गेट स्थित श्री एच.के.एस.डी. गल्र्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल की छात्राओं ने कराटे चैलेंज कप में गोल्ड व सिल्वर मैडल जीतकर अपना व स्कूल का नाम रोशन किया। गत दिवस सूरज स्पोटर्स अकेडमी द्वारा श्रीराम आईडियल सीनियर सैकेंडरी स्कूल में नौंवी गल्र्ज कराटे चैलेंज कप प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, उसमें स्कूल की 49 छात्राओं ने भाग लिया जिसमें दो छात्राओं आस्था व एकता ने गोल्ड, इशिका, साहिबा, वंशिका एवं कनक ने सिल्वर मैडल जीते। 15 छात्राओं ने ब्रॉन्ज मैडल पर कब्जा किया।

            सूरज अकेडमी द्वारा स्कूल में बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया था। सभी छात्राओं को सर्टिफिकेट व मैडल से सम्मानित किया गया। विद्यालय को सैकिंड रनर अप की ट्राफी का सम्मान प्राप्त हुआ।

            स्कूल की प्राचार्या रेनु मल्होत्रा ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उत्साहवर्धन किया।  

 कराटे प्रतियोगिता में छाए के एल आर्य डीएवी स्कूल के छात्र

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :  

                        श्रीराम आईडियल स्कूल में गत दिवस सूरज स्पोटर्स अकेडमी द्वारा नौंवी गल्र्ज चैलेंज कप कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कुल 17 स्कूलों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में के.एल.आर्य. डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल के छात्रों ने अपनी विलक्षण प्रतिभा का परिचय देते हुए सैकिंड रनर्स अप स्थान प्राप्त करके अपना दम-खम दिखाया। विद्यालय के दो छात्रों ने स्वर्ण, तीन विद्यार्थियों ने रजत एवं नौ विद्यार्थियों ने कांस्य पदक प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया।

            विद्यालय के प्रधानाचार्य ओ.पी.यादव ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनके उ’जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्रों के शारीरिक विकास में सहायक सिद्ध होती है एवं उनके सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करती है।

सांसद बृजेन्द्र सिंह ने उठाई हिसार – चंडीगढ़ रेल सेवा की मांग : कैप्टन भूपेन्द्र

  • गुजरात में मिली ऐतिहासिक जीत का स्वागत किया

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :  

                        भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, ने सांसद बृजेन्द्र सिंह द्वारा लोकसभा में हिसार से चंडीगढ़ के लिए सीधी रेल सेवा की मांग किए जाने का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि सांसद ने जनभावना के अनुरूप मांग उठाई है।

            जिला अध्यक्ष ने गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत का स्वागत करते हुए इसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह की नीतियों व पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम बताया है।  कैप्टन भूपेन्द्र ने कहा कि सांसद बृजेन्द्र सिंह ने लोकसभा अधिवेशन के पहले दिन हिसार से चंडीगढ़ के लिए सीधी रेल सेवा की मांग उठाई है। इस रेल सेवा की लंबे समय से मांग उठ रही थी और लोकसभा सत्र में मांग उठाने के लिए सांसद ने ट्विटर व अन्य माध्यमों से लोकसभा क्षेत्र की जनता से सुझाव भी मांगे थे।

            जनता से मिले सुझावों के अनुरूप ही सांसद ने लोकसभा में यह मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि गुजरात की जनता के जनादेश से यह स्पष्ट हो गया है कि वहां पर भाजपा सरकार जनभावनाओं के अनुरूप काम कर रही है और यही कारण है कि वहां की जनता लगातार भाजपा को सत्ता सौंप रही है। उन्होंने गुजरात में प्रचार के लिए गये हरियाणा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को भी जीत की बधाई दी और कहा कि यह जीत उनकी मेहनत का ही परिणाम है।