युवाओं को बेरोजगारी के दलदल में धकेल रही है बीजेपी-जेजेपी- हुड्डा

  • ·       1.82 लाख पद खाली, फिर भी भर्ती नहीं कर रही सरकार- हुड्डा
  • ·       स्कूलों से टीचर, अस्पतालों से डॉक्टर और सरकारी दफ्तरों से कर्मचारी गायब- हुड्डा
  • ·       एक-एक कर्मचारी को करना पड़ रहा है दो का काम, जनता को हो रही असुविधा- हुड्डा
  • ·       कांग्रेस सरकार बनने पर खाली पदों पर होगी पक्की भर्तियां- हुड्डा

 डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ :

            पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा में भयावह बेरोजगारी और खाली पड़े पदों पर गहरी चिंता जाहिर की है। हुड्डा का कहना है कि एक तरफ हरियाणा तमाम राज्यों से ज्यादा पूरे देश में सबसे ज्यादा 37.3 प्रतिशत बेरोजगारी दर झेल रहा है। वहीं दूसरी तरफ सरकारी विभागों में 1.82 लाख पद खाली पड़े हुए हैं। बिना कोई भर्ती किए सरकार ने 13 हजार पदों को खत्म कर दिया। जबकि प्रदेश में लगभग 25 लाख बेरोजगार युवा नौकरी की तलाश में है।

            भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी हरियाणा के युवाओं को बेरोजगारी के दलदल में धकेल रही है। पिछले 8 साल के दौरान सरकार ने नौकरियां देने की बजाय कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का काम किया। उसका नतीजा आज हरियाणा का हर युवा भुगत रहा है। आज अकेले प्राइमरी एजुकेशन में 38,612, सेकेंडरी एजुकेशन में 25,534 और हायर एजुकेशन में 6,618 पद खाली पड़े हैं। पुलिस महकमे में लगभग 30,000 कर्मियों और स्वास्थ्य महकमे में लगभग 10000 कर्मचारियों का टोटा है। इसी तरह सिंचाई, परिवहन, स्किल डेवलपमेंट, पशुपालन, पीडब्ल्यूडी, फायर सर्विस और पंचायत समेत हर विभाग बिना कर्मचारियों के चल रहे हैं।

            हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में ऐसे हालात हो गए हैं कि स्कूलों से टीचर, अस्पतालों से डॉक्टर और सरकारी दफ्तरों से कर्मचारी गायब हैं। एक-एक कर्मचारी को दो-दो लोगों का काम करना पड़ रहा है। इसके चलते सरकारी विभागों में काम के लिए जाने वाली आम जनता को असुविधा और भ्रष्टाचार का सामना करना पड़ता है।

            पूर्व मुख्यमंत्री ने बताया कि कांग्रेस कार्यकाल के दौरान उन्होंने प्रदेश से बेरोजगारी मिटाने का काम किया था। उनके कार्यकाल के दौरान प्रदेश में महज 2.8% बेरोजगारी थी। कांग्रेस कार्यकाल के दौरान अकेले शिक्षा महकमे में एक लाख से ज्यादा नौकरियां दी गई थीं।इसके मुकाबले मौजूदा सरकार आज इतनी भी भर्ती नहीं कर पा रही है, जितने कर्मचारी हर साल रिटायर हो जाते हैं।

            हुड्डा ने बताया कि कांग्रेस कार्यकाल के दौरान नौकरियों में ठेका प्रथा को खत्म करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए थे। लेकिन मौजूदा सरकार कौशल निगम के जरिए एक बार फिर ठेका प्रथा को लागू कर रही है। कम वेतन में पढ़े-लिखे युवाओं का शोषण किया जा रहा है। फिर से कांग्रेस सरकार बनने पर ठेके पर नौकरी देने की इस प्रथा को खत्म किया जाएगा। खाली पदों को भरकर सभी युवाओं को पक्की नौकरी दी जाएगी।

आईएमए, चण्डीगढ़ ने सुखना पर योग-ध्यान के जरिए हैल्दी हार्ट के प्रति जागरूक किया 

 डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ :

            विश्व हृदय दिवस के अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए), चण्डीगढ़ ने सुखना झील पर योग एवं ध्यान के जरिए स्वस्थ हृदय के प्रति आमजन को जागरूक किया। संस्था की स्थानीय अध्यक्ष डॉ. रमणीक शर्मा ने कहा कि हृदय रोग ने एक महामारी का रूप ले लिया है।

      अन्य उपचारों के साथ साथ यदि योग एवं आध्यात्म को भी अपनी रोजाना की दिनचर्या में शामिल कर लिया जाए तो इससे काफी हद तक बचाव हो सकता है। इस अवसर पर उनके साथ डॉ. राजन चुघ, डॉ. विवेक मल्होत्रा, डॉ. अनिल, डॉ. जिंदल व डॉ. सोनिका आदि भी मौजूद रहे।   

एसडी कॉलेज के जेंडर चैंपियंस क्लब ने किया वूमेन एंड चाइल्ड सपोर्ट यूनिट का दौरा

 डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ :

            सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्ता सनातन धर्म कॉलेज के जेंडर चैंपियंस क्लब की ओर से शुक्रवार को चंडीगढ़ पुलिस की वूमेन एंड चाइल्ड सपोर्ट यूनिट का आउटरीच दौरा किया। क्लब के सदस्यों का स्वागत डीएसपी सीता देवी और इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने किया, जिन्होंने उन्हें यूनिट का दौरा करवाया और उन्हें इसके कामकाज के बारे में जानकारी दी। स्टूडेंट्स को बताया गया कि यूनिट की ओर से घरेलू हिंसा, वैवाहिक झगड़ों और दहेज से संबंधित मामलों को संभाला जाता है।

            कुमार ने कहा कि हर साल 1000 से अधिक शिकायतें दर्ज की जाती हैं लेकिन इनमें से 100 से कम ही एफआईआर दर्ज की जाती हैं। हम हमेशा पार्टियों के बीच सहयोग और समझौता करवाने की कोशिश करते हैं।
इसके अलावा स्टूडेंट्स को को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट से अवगत कराया गया जो बाल श्रम, तस्करी, विवाह, भीख मांगने और दुर्व्यवहार से संबंधित मामलों को देखती है और बच्चों को एक स्थायी जीवन जीने के लिए घर खोजने और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने में मदद करती है।

            कांस्टेबल सचिन कुमार ने यूनिट के सफल संचालन के कुछ उदाहरण स्टूडेंट्स के साथ साझा किए। स्टूडेंट्स को महिला और चाइल्डकेयर हेल्पलाइन नंबरों के बारे में भी बताया गया। क्लब के सदस्यों को महिलाओं और बच्चों के खिलाफ कृत्यों के बारे में अधिक जागरूकता फैलाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
आउटरीच एक्टीविटी का संचालन डॉ. दिव्या ज्योति रणदेव, रितिका सिन्हा और डॉ. अग्रीम वर्मा ने किया।

            जेंडर चैंपियंस क्लब महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और यूजीसी, नई दिल्ली के दिशा-निर्देशों के अनुरूप एक पहल है। लैंगिक मुद्दों से संबंधित जागरूकता फैलाने के लिए सदस्य नियमित रूप से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करते हैं।

कालावाली की धार्मिक राजनीतिक सामाजिक संस्थाओं ने किया दादूवाल को सम्मानित

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालांवाली :

            मार्केट कमेटी के वाइस चेयरमैन समाजसेवी सुरेश कुमार नरेश कुमार सिंगला में  अनाज मंडी में  दुकान 134 पर हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल को हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को मान्यता दी जाने की खुशी पर कालावाली की धार्मिक राजनीतिक व सामाजिक संस्थाओं ने लड्डू बांटकर खुशी मनाई सुरेश सिंगला की दुकान पर पहुंचे जत्थेदार दादूवाल का कालावाली पहुंचने पर फूल मालाएं पहनाकर पूरी गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

             जथेदार द्वारा भारी गिनती में पहुंचे सभी धर्मों के प्रमुख लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा 2014 में गुरुद्वारा अधिनियम 2014 के साथ हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की स्थापना की गई थी लेकिन शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने इस अधिनियम को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी 8 साल की लंबी लड़ाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने 20 सितंबर को शिरोमणि कमेटी की रिट को खारिज करते हुए हरियाणा कमेटी को कानूनी मान्यता दी गई है इसलिए 20 सितंबर से जत्थेदार दादूवाल जी और उनके साथी सदस्यों को सिख संगतों द्वारा लगातार अलग-अलग गुरुद्वारों में आमंत्रित कर सम्मानित किया जा रहा है।  

              दादूवाल ने कहा के कोई भी किसी भी धर्म किसी पार्टी में रहता हो आस में भाईचारा बनाकर रखना चाहिए इस मौके पर सुरेश कुमार सिंगला नरेश कुमार सिंगला सतीश सिंगला ने आए हुए लोगों का धन्यवाद किया।  

            अलग-अलग संस्थाओं से पहुंचे आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान राकेश कुमार नीटा, जेजेपी के शहरी प्रधान विनोद मित्तल, नरेश महेश्वरी, केबल कुमार, संजय दानेवालीया, सी ए राज कुमार आर्य , मलकीत सिंह सेखों, जगतार सिंह तारी,सतिंदरजीत सिंह सोनी, सुखमनी सेवा सोसायटी से दर्शन कौर जोड़ा हरजीत कौर, बलवीर कौर, बलजीत कौर, नगर पालिका के पूर्व प्रधान तरसेम कुमार सटार, रवि दानेवालीया, हरपाल सिंह नंबरदार, कवीश गर्ग, नितिन गर्ग सूरज ठेकेदार, राजीव बीटा, भोला जगमालवाली, राजू सोनी, सुभाष सोनी, तीरथ रोड़ी, नामी महेश्वरी, समेत भारी गिनती में लोग शामिल थे

रत्नलाल कटारिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  –  30 सितंबर  :

            पूर्व केंद्रीय जल शक्ति व सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री व सांसद रतनलाल कटारिया ने पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना की अंतिम तारीख बढ़ाने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। रतनलाल कटारिया ने  कहा कि ‘प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में कैबिनेट द्वारा पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को आगामी 3 माह तक बढ़ाने का  निर्णय अभिनंदनीय है।

            ‘अंत्योदय’ को समर्पित यह निर्णय करोड़ों परिवारों के लिए मुफ्त राशन की उपलब्धता को सुनिश्चित करेगा।रतनलाल कटारिया ने  कहा कि मोदी जी के 8वर्ष के शाशन काल में समावेशी भारत का उदय हो रहा है l मावेशी विकास का मतलब एक ऐसे विकास से है, जहां सभी के लिए समान अवसर हों। सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम वर्ग तक पहुंचे। समावेशी विकास का बल जनसंख्या के सभी वर्गों के लिये बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने पर होता है, मतलब आवास, भोजन, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ के साथ-साथ एक गरिमापूर्ण जीवन जीने के लिये आजीविका के साधनों को उत्पन्न करना। इन सब के साथ समावेशी विकास के लिये पर्यावरण संरक्षण का भी ध्यान रखा जाना आवश्यक है।

            प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत प्रदेश में अनुमानित लाभार्थियों की संख्या 1.30 करोड़ से अधिक है। सरकार द्वारा तैयार की गई रूपरेखा के अनुसार, अंत्योदय व अन्य पात्र परिवारों के राशन कार्ड धारकों को प्रदेश भर की दुकानों के माध्यम से राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। रतनलाल कटारिया ने कहा कि इस स्कीम के तहत देश की 80 करोड़ जनता को मुफ्त राशन दिया जाता है। यह योजना 30 सितंबर को खत्म होने वाली थी लेकिन अब इस योजना को तीन महीने और यानि दिसंबर 2022 तक बढ़ा दिया है। स्कीम में विस्तार के बाद इसमें आने वाली लागत 44,700 करोड़ रुपये आंकी गई है।

            रतनलाल कटारिया ने कहा कि साल 2020 के मार्च महीने में कोरोना काल के दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना लान्च की गई थी। इसके तहत BPL कैटेगरी वाले परिवारों को मुफ्त राशन की सुविधा मिलती है। इसके तहत हर माह प्रत्येक व्यक्ति को 4 किलोग्राम गेहूं और 1 किलोग्राम चावल मुफ्त दिया जाता है।

            रतनलाल कटारिया ने  बताया कि अब तक कई बार इस स्कीम में विस्तार किया जा चुका है। इससे पहले मार्च 2022 में मुफ्त राशन की इस योजना को छह माह के लिए अप्रैल-सितंबर 2022 तब बढ़ाया गया था।  इस स्कीम के लागू होने के बाद से राशन की दुकानों से सब्सिडी वाले अनाज के अलावा मुफ्त राशन उपलब्ध कराई जाती है। इस योजना से कोरोना काल में गरीब परिवारों को बड़ी सहायता मिली है।

            रतनलाल कटारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए 1 जुलाई, 2022 से महंगाई भत्ते (डीए) और पेंशनभोगियों को महंगाई राहत में 4 फीसद की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी।

देश में लगभग 50 लाख केंद्रीय कर्मचारी और 61 लाख से अधिक पेंशनभोगी हैं। इस वृद्धि का फायदा, लगभग 48 लाख केंद्रीय कर्मियों और 64 लाख पेंशनरों को पहुंचेगा। अगर किसी कर्मचारी का मूल वेतन 18 हजार रुपये है और डीए में चार फीसदी की वृद्धि होती है तो 38 फीसदी महंगाई भत्ते के हिसाब से उसके वेतन में लगभग 720 रुपये बढ़ जाएंगे।

आज से जगाधरी यमुनानगर टेनिस एसोसिएशन द्वारा टेनिस टूर्नामेंट की होगी शुरुआत

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  –  30 सितंबर  :

            जगाधरी यमुनानगर टेनिस एसोसिएशन द्वारा तेज़ली स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शनिवार से ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के एक लाख प्राइज़ मनी वाला पुरुषों का टूर्नामेंट शुरू होने जा रहा है। जे.वाई.टी.ए के कोषाध्यक्ष सुमित गुप्ता ने बताया कि यह टूर्नामेंट एक हफ़्ता चलेगा। इसमें पूरे देश से लगभग 100 टेनिस खिलाड़ी भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट द्वारा खिलाड़ियों को रैंकिंग दी जाएगी जो उनको टेनिस के खेल में आगे बढ़ने में मदद करेगी। उन्होंने कहा कि रैंकिंग के साथ साथ खिलाड़ियों को ट्रॉफ़ी और नगद इनाम भी दिया जाएगा।साथ ही साथ सुमीत ने जे.वाई.टी.ए की तरफ़ से जिला खेल अधिकारी राजेन्द्र पाल गुप्ता का भी धन्यवाद किया जिन्होंने इस टूर्नामेंट के आयोजन में एसोसिएशन का सहयोग किया है।  

            जे.वाई.टी.ए के उपाध्यक्ष विभोर पहुजा ने कहा कि इस टूर्नामेंट में भाग लेने खिलाड़ी तमिलनाडु हैदराबाद कलकत्ता उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश महाराष्ट्र और सभी प्रदेशों से आए हैं। विभोर ने कहा कि एक तो ऐसे टूर्नामेंट करवाने से ज़िले में टेनिस का स्तर बढ़ेगा, ज़िले का नाम रोशन भी होगा और नए उभरते खिलाड़ियों को आगे आने का मौक़ा भी मिलेगा। 

            मौक़े पर जिला खेल अधिकारी राजेंद्र पाल गुप्ता, जे.वाई.टी.ए के महाचिव ललित टंडन, मुंबई से आये टूर्नामेंट रेफ़री प्रसाद आपटे व अन्य खिलाड़ी मौजूद रहे।

शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने जगाधरी शहर में विकास कार्यों की शुरुआत 

  • लगभग20 करोड़ रुपयों की लागत से जगाधरी शहर में होंगे विकास कार्य:- कंवरपाल गुर्जर

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  –  30 सितंबर  :

            शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि वह जगाधरी शहर में विकास कार्य करवाने के लिए पूरी तरह से कृत संकल्प है, जगाधरी शहर को पूरी तरह से चमकाने के लिए उन्होंने विभिन्न विकास कार्य शुरू करवाए हैं,शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि जगाधरी महाराज अग्रसेन चौंक से मटका चौंक- बस स्टैंड होते हुए जो सड़क रक्षा विहार नाके की ओर जाती है उस सड़क के दोनों तरफ  96 लाख- 96 लाख की लागत से कुल 1 करोड 92 लाख की लागत से टाइल्स लगाई जाएगी,इस कार्य के लिए  वर्क आर्डर जारी हो चुका है और 10 दिन में काम शुरू हो जाएगा।

            महर्षि दयानंद चौक बुडिया चौक से शर्मा टैंट हाऊस जाने वाली सडक 1 करोड 10 लाख की लागत से आरसीसी से तैयार होगी इसका टेंडर भी हो गया है और वर्क आर्डर जारी हो गया है,पानी की निकासी के लिए इसी सड़क के साथ  48 लाख रुपयों की लागत से पक्के नाले का निर्माण भी किया जाएगा,वार्ड नंबर 5 में ग्रीन विहार कॉलोनी की 16 गलियों व सरस्वती कॉलोनी की 5 गलियों का निर्माण 1 करोड़ 41 लाख रुपयो से किया जाएगा ,इस कार्य के लिए वर्क आर्डर जारी हो चुका है सभी के ऊपर काम लगा दिया गया है।

            शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि वार्ड नंबर 1 में ऊषा कॉलोनी नीलकंठ कालोनी, कंबोज कलोनी , बाबा कॉलोनी में 90 लाख की लागत से गलियों का निर्माण किया जा रहा है,वार्ड नंबर एक रक्षक विहार नाका ,डीएसपी ऑफिस के पास 42 लाख रुपए की लागत से सड़क निर्माण का कार्य किया जाएगा,वार्ड नम्बर 2 राजा वाली गली व देवी भवन बाजार में 31 लाख रुपए की लागत से सड़क निर्माण किया जाएगा व सीवरेज की क्षमता को बढ़ाया जाएगा,शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि वार्ड नम्बर 4 गढ़ी बंजारा में 16 लाख रूपयो की लागत से गली व नाली निर्माण किया जा रहा है, जगाधरी सेक्टर 17 में  गुरुद्वारा साहिब के साथ वाली 12 गलियों में 48 लाख की लागत से सड़के बनाई जा रही है  जिस पर कार्य शुरू हो गया है।  

            शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि वार्ड नंबर 6 में स्ट्रीट वेंडिंग जोन में 33 लाख रुपयो की लागत से विकास कार्य करवाए गए हैं दुर्गा गार्डन जगाधरी से रामनगर कॉलोनी तक 51 लाख रूपयो की लागत से सड़क निर्माण किया जाएगा, गुरु नानक पुरा जगाधरी सावन पुरी वाली सड़क ₹52 लाख रूपयो की लागत से बनाई जा रही है जिस पर कार्य शुरू हो गया है,शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि इसके साथ साथ जिला डी प्लान के तहत एक करोड़ 10 लाख रुपए की लागत से जगाधरी शहर में विकास कार्य किए जाएंगे जिसके 7 दिन में टेंडर हो जाएगें, शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि इसके साथ साथ उन्होंने 10 करोड़ रूपयो के अन्य विकास कार्यों को मंजूरी दे दी है जिस पर बहुत जल्दी कार्य लग जाएगा।

            शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि इस प्रकार जगाधरी शहर के विभिन्न वार्डो में लगभग 20 करोड रुपए की लागत से सड़क निर्माण व गली निर्माण के कार्य करवाए जा रहे है,शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि जल्दी ही जगाधरी शहर के अन्य वार्डो में विकास कार्यो की भी घोषणा की जाएगी,शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि भाजपा सरकार के पास विकास कार्यो के लिए धन की किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है, शहरवासी जिस विकास कार्यों की मांग करेंगे वो सभी कार्य प्राथमिकता के आधार पर किए जाएंगे, शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि अभी मानसून सीजन चल रहा था, मानसून सीजन में सड़क निर्माण नहीं किया जा सकता  परंतु अब मानसून सीजन खत्म होने के कगार पर है और अब सभी सड़कों व गलियों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा, हरियाणा की भाजपा सरकार जनहितैषी सरकार है।

जब हर बच्चा पढ़ेगा,तभी तो जीवन में आगे बढ़ेगा :  डॉक्टर अंजू बाजपई

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  –  30 सितंबर  :

             उत्थान संस्थान की चाइल्डलाइन टीम ने गांव चनेटी के राजकीय प्राइमरी विद्यालय मे ओपन हाउस कार्यक्रम आयोजित किया।कार्यक्रम  के दौरान चाइल्ड लाइन की डायरेक्टर डॉक्टर अंजू बाजपई ने सभी बच्चो व अध्यापकों को बताया कि बच्चे देश का भविष्य है यदि बच्चे अपने अधिकारों से वंचित रहेंगे, तो हमारा देश एवं राष्ट्र मजबूत नहीं होगा। बच्चों को घर से नाराज होकर नहीं जाना चाहिए। बच्चों को बंधुआ बनाकर मजदूरी के ले जाया जाता है।

            बाल श्रमिक में लिप्त बच्चों को मुक्त करवाने के लिए एवं मेडिकल सुविधा दिलाने, शिक्षा से वंचित बच्चों, बाल व्यापार की स्थिति में, घर से भागे हुए बच्चे, बाल विवाह की परिस्थिति में कोई भी व्यक्ति चाइल्ड लाइन 1098 पर कॉल करके सूचित कर सकता है।आगे चाइल्ड लाइन की समन्वयक शैफाली ने बताया की  किसी अनाथ, दिव्यांग, शोषण के शिकार, घर से भागे बच्चे, मानसिक रूप से परेशान, लावारिस घूमते बच्चे को देखें तो तुरंत 1098 टोल फ्री नंबर के माध्यम से इसकी जानकारी चाइल्ड लाइन को दें। 

            इसके अतिरिक्त यदि कोई व्यक्ति 14 वर्ष से अधिक आयु के बच्चे को काम पर रखता है। इस दौरान यदि वह उसे उचित मजदूरी नहीं देता है तो इसकी शिकायत भी तुरंत 1098 नंबर पर करें।सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाता है।स्कूल के हेड मास्टर नरेश कुमार जी ने चाइल्डलाइन के कार्य की सराहना करते हुए कहा की हम सभी को बच्चो के अधिकारो के लिए आगे आना चाहिए।मौके पर चाइल्ड लाइन टीम से सुमित सोनी और वॉलंटियर मौजूद रहे।

मंडी में खुला एक अत्याधुनिक हृदय चिकित्सा अस्पताल 

  • हिमाचल प्रदेश में बढ़ते हृदय रोगों के बीच दिल के इलाज हेतु कैथ लैब शुरू

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, मंडी, 30 सितंबर, 2022:

              युवा आबादी में बढ़ते हृदय रोगों के बीच, हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर में हृदय रोगों के सटीक निदान के लिए हिमाचल हार्ट इंस्टीट्यूट की शुरुआत की गई है। 

              हिमाचल हार्ट इंस्टीट्यूट, डॉ. कुणाल महाजन, चीफ इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट, डॉ. संदीप बंगा और डॉ. जनदीप बंगा की एक संयुक्त पहल है, जो इस अस्पताल के निदेशक हैं। इस उच्च-गुणवत्ता और अत्याधुनिक अस्पताल को शुरू करने के पीछे उद्देश्य यही है कि क्षेत्रीय लोगों को विश्व स्तरीय हृदय चिकित्सा प्रदान की जा सके।

              कैथ लैब विभिन्न प्रकार के परीक्षणों और प्रोसीजर्स के लिए तैयार है, जैसे एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, पेसमेकर इम्पलांट, रेडियोफ्रीक्वेंसी एब्लेशन, और हृदय के स्वास्थ्य से संबंधित अन्य टैस्ट। हिमाचल हार्ट इंस्टीट्यूट पूरे अपर नॉर्थ में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से चलने वाली कैथ लैब स्थापित करने वाला पहला केंद्र बन गया है। आईवीयूएस, ओसीटी, एफएफआर और आईएफआर  जैसी नवीनतम इमेजिंग व फिजियोलॉजी से लैस कैथ लैब राज्य में पहली है।

              हिमाचल हार्ट इंस्टीट्यूट, मंडी के वरिष्ठ इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट, डॉ. कुणाल महाजन ने कहा, “कैथ लैब की योजना लंबे समय से चल रही थी और मुझे खुशी है कि अब यह एक हकीकत बन गई है। राज्य में आम लोगों और विशेष रूप से युवाओं में दिल के दौरे व अन्य हृदय रोगों में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए, कैथ लैब समय पर रोग की पहचान और प्रारंभिक उपचार शुरू करने में मदद करेगी, जिससे कई मौतों को रोका जा सकेगा।”

              दिल का दौरा, कार्डियक अरेस्ट और अन्य हृदय रोग कई वर्षों से स्वास्थ्य संबंधी चिंता का विषय रहे हैं, लेकिन मुख्य रूप से कुछ साल पहले तक बुजुर्ग आबादी में ही देखे जा रहे थे। हालांकि, पिछले कुछ वर्षों में युवा पीढ़ी में भी हृदय रोगों में खतरनाक दर से वृद्धि हुई है।

              “दिल के दौरे और अन्य हृदय रोगों में वृद्धि को आधुनिक जीवन शैली से जोड़ने के लिए पर्याप्त सबूत हैं। युवा पहले की तुलना में अब बैठे रहने वाला जीवन अधिक जी रहे हैं। अधिक तले-भुने, रिफाइंड, जंक फूड और चिकनाईयुक्त खाद्य पदार्थों के साथ-साथ कम शारीरिक गतिविधि के चलते हृदय संबंधी बीमारियां बढ़ी हैं। धूम्रपान और शराब के सेवन से स्थिति और खराब हो रही है। इसके अलावा, 30 और 40 साल के युवा काफी तनावपूर्ण जीवन जी रहे हैं, जो हृदय रोगों के बढ़ने का एक अन्य कारक भी है, ” डॉ महाजन ने कहा।

              कई बुजुर्गों के विपरीत, 40 और 50 के दशक में अधिकांश लोग नियमित रूप से दिल की जांच या स्वास्थ्य जांच नहीं करवाते हैं, भले ही परिवार में चिकित्सा बीमारियों का इतिहास रहा हो।

              “एक संपूर्ण जांच दिल की बीमारियों सहित संभावित बीमारियों के किसी भी चेतावनी संकेत के शीघ्र निदान में मदद कर सकती है। आवश्यक जीवनशैली, आहार परिवर्तन और जोखिम कारकों को कम करके अधिकांश बीमारियों को रोका जा सकता है। यही कारण है कि वर्ष में कम से कम एक बार पूर्ण स्वास्थ्य जांच की सिफारिश की जाती है, खासकर 40 वर्ष से ऊपर आयु वालों में। मुझे विश्वास है कि हिमाचल हार्ट इंस्टीट्यूट मंडी और आसपास के क्षेत्र में लोगों को दिल की बीमारियों की जांच कराने के लिए प्रोत्साहित करेगा और सुविधा प्रदान करेगा।”

              हिमाचल हार्ट इंस्टीट्यूट ने ओपीडी और कैथ लैब सेवाओं के अलावा इकोकार्डियोग्राफी, टीएमटी, और होल्टर मॉनीटरिंग की सेवाएं मांडव अस्पताल गुटकर में शुरू की हैं, ताकि मंडी और आसपास के क्षेत्रों के हृदय रोगियों को जरूरी राहत प्रदान की जा सके,” डॉ. बंगा ने कहा।

गांव ढैप‌ई के फौजी की लद्दाख में सड़क हादसे में मृत्यु

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो  –  30 सितम्बर :

कोटकपूरा रोड पर स्थित गांव ढैप‌ई निवासी एक नौजवान फ़ौजी अमृतपाल सिंह की एक सड़क दुघर्टना में मृत्यु हो जाने की सूचना मिली है। मृतक फौजी के पिता बाबू सिंह के अनुसार उसका बेटा क‌ई दिनों बाद छुट्टी काटकर वापस चंडीगढ़ से एक वाहन (गाड़ी) से अपने साथी नौजवानों के साथ लद्दाख जा रहा था कि रास्ते में गाड़ी अचानक पलट गई जिससे उसके बेटे की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। मृतक अपने पीछे पत्नी,9 वर्षीय बेटा व 6 वर्षीय बेटी छोड़ गए। फौजी अमृतपाल सिंह की अचानक मृत्यु के समाचार से गांव ढैप‌ई में शोक का पूरी तरह से संछाटा छा गया।