पंजाब में स्वतंत्रता के  75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य ने 75  मिलेट्स जागरूकता कार्यक्रम किये जायेंगे 

  • – इंटरनेशनल ईयर आफ मिलेट्स 2023  के तहत खेती विरासत मिशन की पहल 
  • भारत सरकार के पोषक अनाज अवार्ड ,हैदराबाद में 24 सितंबर को खेती विरासत मिशन को  मिलेगा बेस्ट एन जी ओ अवार्ड
  • फ़ूड व एग्री बिजनेस सेक्टर में  किसानों को मिलेट्स  की खेती को प्रेरित करने के लिए

डेमोक्रेटिक फ्रंट समवाददाता, चंडीगढ़  –  17 सितंबर  :

             खेती विरासत मिशन (केवीएम) के फाउंडर उमेन्द्र दत्त ने बताया कि हमारा मिशन  सतत कृषि, प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण,पर्यावरणीय स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए सतत प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में काम कर रहा है व इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिलेट्स 2023 के लिए जागरूकता अभियान की शुरुआत का आगाज मिलेट मैन ऑफ इंडिया डॉ खादर वली के पंजाब ,चंडीगढ़  दौरे से कर रहा है ।

              खेती विरासत मिशन पिछले एक दशक से मूल / मोटे अनाजों /  मिल्लेट्स के मुद्दे पर गहनता से काम कर रहा है ,इस दिशा में निरंतर प्रयास द्वारा यह भारत में ‘मिलेट मैन’ के नाम से विख्यात डॉ खादर वली को पंजाब और चंडीगढ़ के दौरे पर आमंत्रित कर रहा है । 19 , 20 व 21 सितंबर, 2022 इसके लिए निर्धारित किया गया है। 

            19 सितंबर को चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेजेस में  इस इंटरैक्टिव सेशन  के माध्यम से डॉ खादर वली स्वास्थ्य पर्यावरण की दृष्टि से मोटे अनाज के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए किसानों और सामान्य जन को प्रेरित करेंगे । यह एक ऐसा अनाज है जो पानी की खपत कम करता है और इसके लिए किसी रसायन की आवश्यकता नहीं होती।  हालांकि इसे आवश्यक पोषक तत्वों का पावर हाउस कहा जाता हैं।  इसलिए मूल / मोटे  उगाना न केवल स्वच्छ पानी, उपजाऊ भूमि और हवा को सुनिश्चित करता है, बल्कि यह स्थायी रूप से स्वास्थ्य को भी बढ़ावा देता है। मूल / मोटे अनाजों अर्थात  मिल्लेट्स  का उत्पादन और खपत सतत विकास , जल संरक्षण , पोषण , विषमुक्त आहार , प्राकृतिक खेती और फसली विविधता के समस्त  लक्ष्यों को प्राप्त करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है ।

             माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रगतिशील नेतृत्व में केंद्र सरकार ने 2018 को राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष के रूप में मनाया और संयुक्त राष्ट्र को 2023 को अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष घोषित करने के लिए मनाने के लिए प्रेरित कर सकी।इसी श्रृंखला के अंतर्गत भारत के मिल्ट मैन के रूप में प्रसिद्ध डॉ. खादर वली खेती विरासत मिशन के निमंत्रण पर 1 से 20 सितंबर, 2022 को दिल्ली, पंजाब और चंडीगढ़ आ रहे हैं। डॉ. खादर वली स्वास्थ्य, पर्यावरण और किसानों को वहनीय खाद्य सुरक्षा के में मोटे अनाज की भूमिका पर सम्बोधित करेंगे । मूल अथवा मोटे अनाज बहुत ही कम पानी की खपत करते हैं और शायद ही उनकी खेती में कभी किसी रसायन की आवश्यकता होती हो । वे आवश्यक पोषक तत्वों की एक खान हैं। इसलिए मोटे अनाज को उगाना न केवल स्वच्छ पानी, मिट्टी और हवा को बनाए रखने में सहायक है, बल्कि यह स्वास्थ्य को स्थायी रूप से बनाए रखने का भी एक माध्यम भी है। मोटे अनाज के उत्पादन और खपत को पुनर्जीवित करना इस दिशा में एक क्रांतिकारी कदम होगा। इसमें कोई संदेह नहीं है कि विभिन्न हितधारकों को मोटे अनाज की ओर जाने के लिए राजी करने में चुनौतियां हैं। लेकिन पर्यावरण और स्वास्थ्य लाभों को देखते हुए, यह जोखिम के लायक लगता है। इसी लिए केंद्र सरकार ने 2018 को राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष के रूप में मनाया है और संयुक्त राष्ट्र को 2023 को अंतरराष्ट्रीय मिल्लेट्स वर्ष घोषित करने के लिए प्रोत्साहित किया है।

आवास निर्माण और शहरी विकास मंत्री द्वारा चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा करवाए 8वें एडीशन आरचीबिलड शो – 2022 का आग़ाज़

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ 17 सितंबर :

            भविष्य प्रमुख ज़रूरतों और सहूलतों को ध्यान में रखते हुए आधुनिक भवन निर्माण कला पर्यावरण पक्षीय निर्माण ढांचे की तरफ सेधित होनी चाहिए जिससे आरामदायक रहन-सहन और कामकाजी माहौल को यकीनी बनाया जा सके। इन विचारों का प्रगटावा पंजाब के आवास निर्माण और शहरी विकास मंत्री श्री अमन अरोड़ा ने किया।

            उन्होंने शुक्रवार देर शाम यहाँ होटल माऊंटव्यू में पी. एच. डी. चेंबर की तरफ से करवाए गये अपनी किस्म के पहले समागम : आर्किटेक्चर एक्सीलेंस रिकोगनीशन एट ऐसे एंड आऊटसः 8वें एडीशन आर्चीबिल्ड शो-2022 की अध्यक्षता की। इस शो का विषय ‘‘टुवर्डज़ स्मार्ट एंड सस्टेनेबल सपेसिस’’ था।

            अमन अरोड़ा ने कहा कि आर्कीटैक्ट इमारतों को आकार देते हैं और बाद में यह इमारतें लोगों के जीवन को आकार देती हैं। उन्होंने कहा कि भवन निर्माण कला उद्योग के कंधों पर आज बड़ी ज़िम्मेदारी है।

            भवन निर्माण कला उद्योग के नुमायंदों को स्मार्ट शहरों के निर्माण के लिए अग्रणी भूमिका निभाने का न्योता देते हुये कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पंजाब देश के तेज़ी के साथ शहरीकरण की तरफ बढ़ रहे राज्यों में से एक है जहाँ इस उद्योग के लिए अथाह मौके उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि एस. ए. एस. नगर ( मोहाली) और इसके आसपास के क्षेत्रों में बड़ी संभावनाएं हैं और राज्य सरकार को उच्च दर्जे का बुनियादी ढांचा विकसित करने के लिए आर्किटेक्चर भाईचारे के सहयोग और मार्गदर्शन की ज़रूरत है।

            कैबिनेट मंत्री ने कहा कि ख़ूबसूरत शहर चंडीगढ़ की भवन निर्माण कला और विरासती इमारतें जैसे भाई राम सिंह द्वारा डिज़ाइन किया खालसा कालेज, अमृतसर और राज्य की अन्य प्रसिद्ध धार्मिक इमारतों और किलों को माडल के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

            अमन अरोड़ा ने कहा कि पी. एच. डी. चेंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री की यह पहलकदमी आर्किटैक्टों को उनके काम के लिए मान्यता देगी। समागम के दौरान श्री अमन अरोड़ा और अन्य आदरणियों ने अलग-अलग श्रेणियों जैसे कि ऐजूकेटर आर्किटैक्ट के लिए प्रो. ( डा.) एस. एस. भट्टी, प्रैक्टिसिंग आर्किटैकट के तौर पर श्री शिवदत्त शर्मा और पब्लिक सर्विस गवर्नमैंट आर्किटैक्ट के लिए श्री कौशल शाम लाल का लाइफटाइम अचीवमेंट ऐवार्डों के साथ सम्मानित किया।


            इसके इलावा रिहायशी डिज़ाइन श्रेणी के अंतर्गत ग्रुप हाउसिंग विद ओपन स्पेस प्रोजैक्ट के लिए श्री सुशील शर्मा, स्माल इंडिपैंडेंट हाऊस प्रोजैक्ट के लिए श्री अजय गुलाटी, लार्ज इंडिपैंडेंट हाऊस प्रोजैक्ट के लिए श्री बद्रीनाथ कालेरू, एफोरडएबल ग्रुप हाउसिंग प्रोजैक्ट के लिए श्री पौनी एम कौनकैसाओ, कमर्शियल डिज़ाइन फार आफिस बिल्डिग प्रोजैक्ट के लिए श्री मोहता (गर्ग) विशिष्ट, इंडस्टरियल बिल्डिंग डिज़ाइन प्रोजैक्ट के लिए           आशीष राठी, रिटेल डिज़ाइन प्रोजैक्ट के लिए श्री गुरप्रीत सिंह शाह, हॉस्पिटैलिटी डिज़ाइन के अंतर्गत होटलज़ प्रोजैक्ट के लिए श्री शीतल शर्मा, रेस्तरां प्रोजैक्ट के लिए श्री पौनी एम कौनकैसायो, कंटैकसचूअल डिज़ाइन के लिए श्री कंवर प्रीत सिंह, हारबिंगर आफ चेंज- आर्किटैक्ट अंडर 40 के लिए श्री बद्रीनाथ कालेरू को सम्मानित किया गया।


            इस मौके पर पी. एच. डी. सी. सी. आई. के चंडीगढ़ चैप्टर के चेयरपरसन श्री मधु सूदन विज, आर्किटेक्चर एंड इंटीरियरज़ फोरम के चेयरपरसन श्री आनन्द शर्मा, चंडीगढ़ चैप्टर के उप-चेयरपरसन श्री सुवरत खन्ना, श्री कपिल सेतिया, मुख्य आर्किटैकट, पंजाब श्रीमती सपना और श्री आर. एस. सचदेवा भी उपस्थित थे।

पल्स पोलियो मुहिम के अंतर्गत 14 लाख से अधिक बच्चे को पिलाईं जाएंगी पोलियो बूँदें :  जौड़ामाजरा


राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ 17 सितंबर : 

            पंजाब सरकार बच्चों की स्वास्थ्य के प्रति संजीदगी से काम कर रही है जोकि पंजाब सरकार का विशेष लक्ष्य है। पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री स. चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने बताया कि एस. एन. आई. डी. प्लस पोलियो मुहिम की शुरुआत के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार है, इस मुहिम के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 11,865 टीमों का गठन किया गया है। इस मुहिम के अंतर्गत 18 सितम्बर से 20 सितम्बर तक पल्स पोलियो मुहिम के अंतर्गत 0 से 5 साल तक के 1,483,072 बच्चों को पोलियो वैक्सीन की बूँदें पिलाईं जाएंगी।

            अलग-अलग अधिकारियों और भाईवालों की शमूलियत वाली स्टेट टास्क फोर्स की वर्चुअल ढंग से हुई मीटिंग में मुहिम के सुचारू अमल सम्बन्धी तैयारियों का मूल्यांकन किया गया।

            स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि यह मुहिम पंजाब के 12 जिलों अमृतसर, बठिंडा, फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब, फाजिल्का, मानसा, मोगा, श्री मुक्तसर साहिब, एस. बी. एस. नगर, पठानकोट, पटियाला और तरन तारन में चलाई जायेगी।

            इस सम्बन्धी और जानकारी देते हुये स. जौड़ामाजरा ने बताया कि 12 जिलों में 18 सितम्बर, 2022 को बूथ गतिविधियां और 19 सितम्बर और 20 सितम्बर को घर-घर जाकर बूँदें पिलाईं जाएंगी, जिस दौरान फ़ैक्टरियों, ईंटों के भट्टों, झुग्गी-झौंपड़ियों, बस स्टैंड, निर्माणाधीन स्थानों और रेलवे स्टेशन पर मौजूद गरीबी रेखा से नीचे परिवारों और उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में भी इस मुहिम के अंतर्गत विशेष ध्यान दिया जायेगा।

            स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इन टीमों का नेतृत्व 1186 सुपरवाइज़र करेंगे और इसकी समूची निगरानी राज्य स्तरीय स्वास्थ्य अधिकारियों की तरफ से जायेगी और वह ख़ुद इस मुहिम पर विशेष नज़र रखेंगे।

            स. जौड़ामाजरा ने कहा कि चाहे भारत को विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से 27 मार्च, 2014 को पोलियो मुक्त घोषित किया गया था, परन्तु अभी भी पड़ोसी मुल्कों से पोलियो वायरस फैलने का ख़तरा है, जहाँ अभी भी इस बीमारी के मामले सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी आने वाली पीढ़ियों को इस बीमारी से बचाने के लिए पल्स पोलियो टीकाकरण प्रोग्राम को प्रभावशाली ढंग से लागू करना बहुत ज़रूरी है।

पंजाब सरकार धान के दाने-दाने की खरीद और ढुलाई के लिए वचनबद्ध : कुलदीप सिंह धालीवाल


राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट , चंडीगढ़ 17 सितंबर : 

            सरकार इस सीजन में धान की निर्विघ्न खरीद के लिए पूरी तरह तैयार है। कृषि मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने मंडी बोर्ड भवन में मंडी बोर्ड के अधिकारियों और मार्केट कमेटी सचिवों के साथ उच्च स्तरीय मीटिंग करके मंडी बोर्ड की तरफ से निर्विघ्न खरीद के लिए की तैयारियों संबंधी विचार-विमर्श किया।
 
            कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार धान के दाने-दाने की खरीद और ढुलाई के साथ-साथ अनाज मंडियों में मानक सहूलतें प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है।

            कृषि मंत्री ने अधिकारियों को अनाज मंडियों में से सभी नाजायज कब्ज़े हटाने के लिए विशेष मुहिम चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने किसानों और अन्य भाईवालों की सुविधा के लिए साफ़-सफ़ाई, पीने वाले पानी, लाईटों, शौचालयों आदि जैसे सभी ज़रुरी प्रबंध करने के लिए भी कहा।

            कुलदीप सिंह धालीवाल ने बताया कि पंजाब सरकार ने ज़िला प्रशासनों को हिदायत की है कि राजय भर के सभी 1806 खरीद केन्द्रों में पुख़्ता प्रबंध करने में कोई कसर बाकी न छोड़ी जाये।

            कृषि मंत्री ने अतिरिक्त मुख्य सचिव कृषि सरवजीत सिंह और मुख्यमंत्री के विशेष प्रमुख सचिव, सचिव मंडी बोर्ड रवि भगत को धान के इस सीजन के दौरान खरीद के सभी ज़रुरी प्रबंध करने के लिए डिप्टी कमिशनरों के संपर्क में रहने के लिए कहा।

            मीटिंग के दौरान अधिकारियों ने बताया कि राज्य की मार्केट कमेटीयों के द्वारा धान की खरीद के लिए मुख्यालय के अधिकारियों के इलावा फील्ड स्टाफ भी खरीद कामों को सुचारू ढंग से पूरा करने के लिए अपनी ड्यूटियां निभाएंगे।

स्मृति ईरानी का घेराव करने पहुंचे युवा कांग्रसियों को पुलिस ने लिया हिरासत में

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ 17 सितंबर : 

            चंडीगढ़ में युवा कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस मनाया। उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन करते हुए गिरफ्तारी दी  युवा कांग्रेस कार्यकर्ता सेक्टर 56 में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को घेरने की कोशिश कर रहे थे जिस दौरान युवा कार्यकर्ताओ पर चंडीगढ़ पुलिस द्वारा हल्का बल प्रयोग करते हुए रोका गया और तुरंत हिरासत में लेते हुए सेक्टर 39 पुलिस थाने ले जाया गया । 

            युवा नेताओ ने नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार पर रोजगार देने में विफल साबित होने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया।  

            इस मौके पर उपाध्यक्ष दीपक लुबना ने कहा कि देश के इतिहास में आज 45 सालों में बेरोजगारी के स्तर पर भारत शीर्ष पर है। जबकि प्रधानमंत्री ने प्रतिवर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था। प्रदर्शन के दौरान युवाओं ने डिग्रियों की प्रतियां भी जलाई। युवा कांग्रेसियों ने कहा कि ट्वीटर, इंस्ट्राग्राम पर राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस पर युवाओं ने बड़ी तादाद में कड़ी प्रतिक्रिया दी। पार्टी के मिसकॉल नंबर पर भी बड़ी संख्या में युवाओं ने मिसकॉल दी है। प्रदर्शन करने वालों में महासचिव विनायक बांगिया, सुखदेव सिंह, नवदीप सिंह, जिला-2 प्रधान धीरज गुप्ता, वार्ड प्रधान दीपक जैसवाल,विकास खाना, जसप्रीत सिंह, शानू खान, विशाल मढ़ी,अक्षय जॉन्टी,विशाल, प्रकाश कुमार आदि शामिल थे।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 17 September, 2022

पी.ओ स्टाफ नें दो उदघोषित अपराधियो को किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 17 सितम्बर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में अपराधो की रोकथाम तथा अपराधियो की धरपकड की जा रही है जिस कार्रवाई में पी.ओ. स्टाफ पंचकूला द्वारा दो उदघोषित अपराधियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान राहूल पुत्र अशोक कुमार वासी ग्रीन काठगड जीरकपुर एस.ए.एस नगर मौहाली तथा शीश पाल सिंह पुत्र बलू राम वासी हिमशिखा कालौनी पिन्जोर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी राहूल के खिलाफ थाना सेक्टर 07 में भारतीय दंड सहिता 1860 की धारा 174-ए के तहत माननीय अदालत के आदेशानुसार मामला दर्ज किया गया इसके अलावा आरोपी शीशपाल पुत्र बलू के खिलाफ थाना पिन्जोर में अदालत के आदेशो की उल्लंघना करनें पर भारतीय दंड सहिता की धारा 174-ए के तहत थाना पिन्जोर में मामला दर्ज किया गया । जिन मामलें पी.ओ स्टाफ के द्वारा उदघोषित अपराधियो के खिलाफ कडी कार्रवाई करते हुए दोनो आरोपियो को गिरफ्तार करके पेश अदालत कार्रवाई की गई ।

इसके अलावा पुलिस उपायुक्त के आदेशानुसार पी.ओ स्टाफ इन्चार्ज एएसआई भुपेन्द्र कुमार के द्वारा पिछले दो महिनों में 37 मामलों में 37 उदघोषित अपराधियो को गिरफ्तार किया जा चुका है ।

मारपिटाई के मामलें में 2 को किया गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 17 सितम्बर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, प्रंबधक थाना सेक्टर 14 अनिल कुमार के नेतृत्व पुलिस चौकी इन्चार्ज सेक्टर 16 नरेन्द्र यादव के द्वारा लडाई-झगडा मारपिटाई के मामलें में दो आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान मनू उर्फ बन्दा पुत्र मुलखराज वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 तथा रिकूं पुत्र मुलखराज वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पीडित सुनील पुत्र कपुर सिह वासी राजीव कालोनी सेक्टर 17 पंचकुला नें पुलिस चौकी सेक्टर 16 में शिकायत दर्ज करवाई कि वह दिनांक 11.07.2022 को जब वह शाम के सामय अपनें घर के बाहर गली में खडा था तभी उसी समय एक व्यकित निपल वासी इन्द्रिरा कालौनी सेक्टर 17 कि थोडा साईड में आओ आपसे बात करनी है तभी उसके साथ कुछ दूरी पर 7-8 लडकें मिलें जिनके हाथों में पंच तथा चाकू इत्यादि थे तभी उन सभी नें पीडित के साथ लडाई झगडा तथा छूरी इत्यादि से वार किया औऱ लातें मुक्को इत्यादि से मारपिटाई की । जब वहां पर काफी लोग इक्टठे हो गये तो वह भाग गये औऱ जाते समय जान से मारनें की धमकी दी। जिस बारें थाना  में प्राप्त शिकायत पर भारतीय दंड सहिता 1860 की धारा148, 149, 323,3 24, 506 के तहत थाना सेक्टर 14 में मामला दर्ज किया गया । मामलें में आगामी तफतीश कार्रवाई करते हुए सलिप्त दो आरोपियो को कल दिनांक 16 सितम्बर को गिरफ्तार करके पेश अदालत कार्रवाई की गई ।

पब्किल प्लेस पर हंगामा करनें वालें 4 काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 17 सितम्बर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, जिला पंचकूला में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलना, शराब पीना तथा अवैध शराब की बिक्री करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई की तहत कल दिनांक 16 सितम्बर को पुलिस की अलग-2 टीम द्वारा सार्वजनिक स्थान पर आमजन की शांति भंग करनें के मामलें में 4 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान गुरदीप सिंह पुत्र श्रवण सिंह वासी डंडारडू चण्डीमन्दिर, मनीष कुमार पुत्र सुत्रकरण वासी गाँव बागवाली चण्डीमन्दिर, हरभजन सिंह पुत्र बरखा राम वासी रामगढ तथा बादल पुत्र संजीव कुमार वासी रामगढ पंचकूला के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये चारो आरोपियो के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में भारतीय दंड सहित की धारा 160 के तहत मामला दर्ज करके मौका से आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।

चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वाला आरोपी काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 17 सितम्बर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, इन्सपेक्टर क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 मोहिन्द्र सिंह के नेतृत्व में पी.एस.आई गुरपाल सिंह के द्वारा सेक्टर 04 मन्सा देवी में घर से चोरी करनें के मामलें में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान गुलशेर खान उर्फ गुल्ली पुत्र स्व. असगर खान वासी गांव नोगमा तलसपुर जिला अलीगढ उतर प्रदेश हाल खुढा अलीशेर सेक्टर 11 चण्डीगढ के रुप में हुई ।

hgf

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता अनिता बंसल वासी सेक्टर 04 मन्सा देवी पंचकूला नें दिनांक 09.07.2022 को घर से किसी अन्जान व्यकित के द्वारा घर के अन्दर घुस कर घर से एसी काम्प्रैसर तथा सोलर पैनल इत्यादि चोरी करके ले गये । जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर भारतीय दंड सहिता की धारा 380 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी जांच क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला के द्वारा अमल में लाई । जिस मामलें में कल दिनांक 16 सितम्बर को मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी के पास 8800/- रुपये तथा ऑटो जिसमें व्यकित चोरी करनें के लिए आया था को बरामद करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

कैल से ताजेवाला फोर लेन की पैमाईश का कार्य शुरू

दो साल में बनकर हो जाएगा तैयार 

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली  –  17 सितंबर :

            केन्द्र सरकार द्वारा स्वीकृति कैल से ताजेवाला नेशनल हाईवे 907 लगभग 1200 करोड़ की लागत से बनकर तैयार होने वाला है। नेशनल हाईवे बनाने वाली राज श्यामा कम्पनी के कर्मचारियों ने पैमाईश कर सड़क के दोनों तरफ पोल गाड़ने का कार्य शुरू कर दिया है। दो साल बाद जनता को नया नेशनल हाईवे सफर करने के लिए बिल्कुल तैयार मिल जाएगा।

            केन्द्र सरकार द्वारा स्वीकृति कैल से ताजेवाला नेशनल हाईवे 907 का निर्माण कार्य कम्पनी द्वारा शुरू कर दिया गया है। कम्पनी के कर्मचारियों ने नेशनल हाईवे के दोनों तरफ पैमाईश कर पोल गाड़ने का कार्य शुरू कर दिया है। सरकार की तरफ से किसानों की अधिग्रहण की गई जमीनों का मुआवजा भी किसानों को मिलना शुरू हो गया है। नेशनल हाईवे में शेरपुर मोड़  से ताजेवाला तक नेशनल हाईवे की दोनों तरफ 45 फिट पैमाईश कर पोल गाड़े जा रहे है। यह पहले नेशनल हाईवे 73 ए के नाम से था। जिसका नाम बदलकर नेशनल हाईवे 907 कर दिया गया है। इस नेशनल हाईवे में कैल से सिंहपुरा शेरपुर तक जमीन का अधिग्रहण हुआ है। लगभग एक दर्जन से ज्यादा गांवों की जमीन अधिग्रहण की गई है। जबकि शेरपुर मोड़ से ताजेवाला तक पुराने नेशनल हाईवे की चौड़ाई बढ़ाई जा रही है। यह हाईवे फोर लेन बनेगा। जिसमें सोम नदी छछरौली के पास व पथराला नदी उर्जनी के पास पुल बनाया जाएगा। प्रतापनगर में फ्लाई ओवर काफी सर्विस रोड भी बनाए जाएंगे। कैल से ताजेवाला नेशनल हाईवे 32 किलोमीटर में लगभग 1200 करोड़ की लागत से तैयार किया जाएगा। हाईवे निमार्ण का कार्य दिवाली के आसपास शुरू हो जाएगा जो कि दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा।

जिले को मिली बड़ी सौगात

            क्षेत्रवासी कर्म सिंह नरवाल, कल्याण सिंह, जगदीश धीमान, गुलशन अरोड़ा, गुलशन, रविश, चेयरमैन विरेन्द्र चौधरी, प्रवीन अग्रवाल, मुदित बंसल, बलिंद्र गुज़र व कैलाश भंगेडा ने बताया कि हाईवे निमार्ण कार्य को लेकर लोगों में काफी उत्साह और खुशी की लहर है। केन्द्र सरकार द्वारा व शिक्षा मंत्री कंवरपाल के प्रयासों से जिले को बहुत बड़ी सौगात इस हाईवे के रूप में मिली है। जिले में आज से पहले कभी इतनी बड़ी सौगात केन्द्र की तरफ से नहीं मिली थी। इस हाईवे का निमार्ण लगभग 1200 करोड़ की लागत से हो रहा है जो कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की ऐतिहासिक उपलब्धि है।

हरियाणा पंजाब से हिमाचल उत्तराखंड के सफर में लगेगा कम समय

            हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ के यात्रियों के लिए हिमाचल देहरादून हरिद्वार के सफर में लगभग एक घंटे का फर्क पड़ जाएगा। पहले पंजाब चंडीगढ़ व हरियाणा से आने वाले यात्रियों को जगाधरी छछरौली शहरों के बीच से होकर गुजरना पड़ता था। जगाधरी लक्कड़ मंडी की वजह से घंटो जाम लगा रहता था। पहले कैल से ताजेवाला तक डेढ़ घंटा लगता था जो सफर हाईवे बनने से मात्र तीस मिनट में पूरा होगा। 

इन गांवों से गुजरेगा हाईवे

            नेशनल हाईवे 907 कैल से शुरू होकर काठवाला, मेहलावाली, शाहपुर, चाहडो, मामली, मुंडा खेड़ा, पंजेटो, बलाचौर, सिंहपुरा शेरपुर गांवों से होकर गुजरेगा। इन गांवों के किसानों को अधिग्रहण हुई जमीन का पैसा मिलना शुरू हो गया है। काफी किसानों के खातों में पैसा आ भी गया है।

दो साल में कंपलीट हो जाएगा हाईवे

            हाईवे बनाने वाली कम्पनी राजश्यामा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के  असि. प्रोजेक्ट मैनेजर पूर्ण सिंह तोमर ने बताया कि कल से ताजेवाला हाईवे का निर्माण कार्य लगभग 2 साल में पूरा हो जाएगा। नेशनल हाईवे के दोनों तरफ पैमाइश का कार्य शुरू कर पिल्लर लगाए जा रहे हैं।

राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में टॉप 3 अंक पाकर जज बने छछरौली के निशांत सिंगला, उत्तर प्रदेश कैडर में हुआ चयन 

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली  –  17 सितंबर :

            भारत की राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा पास करने पर छछरौली निवासी निशांत सिंगला का चयन उत्तर प्रदेश कैडर में अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश के पद पर हुआ है। उनकी इस नियुक्ति से छछरौली क्षेत्र, जिला व प्रदेश में खुशी की लहर है। निशांत सिंगला ने  टॉप 3  में जगह बनाई है। नवनियुक्त एडिशनल सैशन जज निशांत सिंगला छछरौली को उत्तर प्रदेश कैडर मिला है।

            नवनियुक्त जिला सत्र एवं न्यायाधीश निशांत सिंगला के भाई विशाल सिंगला पुत्र जगमोहन जग्गी ने बताया कि भारत की राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में निशांत सिंगला ने टॉप 3 में स्थान पाया है। जिसमें एडिशनल डिस्टिक सेशन जज के पद पर उनकी नियुक्ति हुई है। उन्होंने बताया कि निशांत सिंगला उच्चतम न्यायालय दिल्ली में पिछले 14 वर्षों से वकालत कर रहे थे।

            निशांत सिंगला ने सातवीं कक्षा सरस्वती हाई स्कूल, दसवीं कक्षा सीनियर सेकेंडरी स्कूल छछरौली व 12वीं कक्षा जगाधरी के सरकारी स्कूल में पास की थी वहीं चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ से उन्होंने वकालत की डिग्री ली। उनकी इस नियुक्ति से कस्बा छछरौली समेत जिला और प्रदेश में खुशी की लहर है। बधाई देने वालों का उनके घर पर तांता लगा हुआ है।

सूरत व बड़ोदरा में नवरात्रि के ‘गरबा’ में रंग जमायेगी अभिनेत्री श्रद्धा रानी शर्मा

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, गुजरात – 17 सितंबर  : 

       फ़िल्म सेलेब्रिटी श्रद्धा रानी शर्मा को आजकल नवरात्रि में गरबा के कार्यकमों में बतौर गेस्ट काफी ऑफर आ रहे है,जिसमें से गुजरात के सूरत और बड़ोदरा के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए हामी भर दी है और कुछ जगह बात चल रही है। जिसके चक्कर में नवरात्रि में उनका काफी व्यस्त शिड्यूल रहनेवाला है।  इसके बारे में वे श्रद्धा शर्मा कहती है,” देवी माता की कृपा है कि नवरात्रि में मुझे काफी कार्यक्रमों में बतौर गेस्ट बुलाया जाता है। अभी दो जगह का फाइनल हो गया है और कई जगह जल्द ही फाइनल हो जायेगा।”

            नवरात्रि के त्यौहार के बारे में श्रद्धा कहती है,”नवरात्रि में नौ दिन सभी देवियों की पूजा होती है। इसके जरिये नारीशक्ति के बारे में पूरे विश्व मे बताया जाता है। हमारे देश की संस्कृति व सभ्यता को इस त्योहार के जरिए दर्शाता जाता है कि नारी शक्ति भी है और हमेशा विश्व के विनाश का कारण भी नारी बन जाती है। इसलिए उनकी इज़्जत और सम्मान करना चाहिए। सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं। जय माता दी।”

जगाधरी यमुनानगर टेनिस एसोसिएशन द्वारा दो दिवसीय छठी बलराज गुप्ता मेमोरियल सीन्यर्ज़  टेनिस टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  –  17 सितंबर :

            जगाधरी यमुनानगर टेनिस एसोसिएशन द्वारा दो दिवसीय छठी बलराज गुप्ता मेमोरियल सीन्यर्ज़  टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन तेजली स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स यमुनानगर में किया गया। टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में जिला उपायुक्त राहुल हुड्डा मुख्य अतिथि रहे और विशिष्ट अतिथि के रूप में मोदक प्लाइवुड के एमडी आकाश अग्रवाल मौजूद रहे और जे॰वाय॰टी॰ए॰ के प्रधान और पोलीपलस्टिक्स इंडुस्ट्रीज़ के चेयरमैन कपिल गुप्ता और ऑरीएंटल एंजिनीरिंग वर्क्स के डाईरेक्टर रमन सलूजा मुख्य रूप से मौजूद रहे। 

            कोषाध्यक्ष व टूर्नामेंट  डायरेक्टर सुमीत गुप्ता ने बताया कि इस साल इस टूर्नामेंट में पूरे भारत वर्ष से लगभग 200 सीनियर्स खिलाड़ी भाग लेने आए हैं। उन्होंने जिला खेल अधिकारी राजेंद्र पाल गुप्ता का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्ही के सौजन्य से तेजली स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 4 कोर्ट टूर्नामेंट के लिए मिले हैं। 

            उपायुक्त राहुल हुड्डा ने कहा कि उन्हें टेनिस से बचपन से लगाव है और वह 30 साल से टेनिस को फ़ॉलो करते आ रहे हैं। उन्होंने जे॰वाय॰टी॰ए॰ को एक सफल आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि ऐसे टूर्नामेंट के आयोजन से ज़िले में टेनिस और अन्य खेलों को बढ़ावा मिलेगा और नयी प्रतिभाएँ उभर के सामने आएँगी। 

            पहले दिन के खेल में राज चावला और डॉक्टर राकेश मग्गो ने संजय खन्ना और सुनील तिवारी को 6-0 से हराया। आशीष पंत और प्रवीण गुप्ता ने अभिषेक रॉय और अनिल कुमार को 6-4 से हराया, करण बिंदलिश और रमन पहुजा ने संत राम और गिरीश कांडपाल को 6-2 से हराया, हरविंदर सिंह और दीपक सोन्धी ने धीरज सचदेवा और पार्ट्नर को 6-0 से हराया।