आज डेमोक्रेटिक फ्रंट समाचार पत्र एवं वेब न्यूज़ ने पंचकुला सेक्टर 12 के ब्रिलियेंस स्कूल में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय प्राथमिक एवम मिडिल स्कूलों के बच्चों के लिए एक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम में हरियाणा महिला कांग्रेस की अध्यक्षा सुधा भारद्वाज ने मुख्य अतिथि के रुप में भाग लिया और बच्चों को पुरस्कार वितरित किए।
इस अवसर पर सुधा भारद्वाज ने कहा कि बच्चे हमारे राष्ट्र रुपी इमारत की नींव होते हैं इनमें छुपी प्रतिभा सतह पर लाना और उसे तराशना हम बड़ों की जिम्मेदारी है। यही पनीरी हमारी भावी राष्ट्र निर्माता है।
इस अवसर पर प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य और इंडियन यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद कोहली ने कहा छोटे बच्चों के लिए इस प्रकार की प्रतिभा प्रतियोगिताओं का आयोजन अति आवश्यक है, क्योंकि प्रतिभा को मौका और सही दिशा दे कर ही हम इन बच्चों के प्रति अपनी जिम्मेदारी पूरी कर सकते हैं ।
समाचार पत्र के प्रबंध संपादक एस के जैन ने चिंता जताते हुए कहा हिंदी भाषा को प्राथमिकता ना देकर हम विदेशी भाषाओं की ओर आकर्षित है जबकि अन्य विकसित देश अपनी ही भाषा में सभी काम करते हैं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित देश अपनी राष्ट्रीय भाषा को ही प्राथमिकता देते हैं ,जबकि, हमारे देश में अंग्रेजी माध्यम में काम करना शान समझी जाती है।
उन्होंने सभागार में मौजूद लोगों से आग्रह किया कि हिंदी का अधिक से अधिक प्रयोग किया जाए जिससे कि हिंदी हमारे राष्ट्र की बिंदी बन सके इसी कड़ी में स्कूली बच्चों ने पर कविता तथा भाषण दिया इतना ही नहीं छोटे-छोटे बच्चों ने देश भक्ति के गीतों पर नृत्य प्रस्तुति भी दी।
आज के कार्यक्रम में पंचकूला और चण्डीगढ़ के पत्रकारों ने भाग लिया जिनमे नवीन शर्मा, मनसा राम, अशोक शर्मा, पी पी वर्मा, उमंग श्योरान, अजय सैनी, राजीव ठाकुर, तारा ठाकुर, सुखविंद्र सिंह, अजय कुमार, अक्षय जाधव , राकेश शाह, भरत भण्डारी, राजवीरेंद्र वशिष्ठ, अजय सिंगलाआदि शामिल रहे। पत्रकारों के अलावा शहर के जाने माने नागरिक ब्रिलियंस स्कूल के मुख्याध्यापक शामलाल बंसल सतीश अवस्थी, विजय तिवारी, देव राज शर्मा, राकेश अग्रवाल , अजय सैनी, विपिन लूथरा, रेणु अब्बी भी मौजूद थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/09/WhatsApp-Image-2022-09-13-at-23.48.18.jpeg5841280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-09-13 18:44:162022-09-13 18:46:41राजकीय विद्यालयों के विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए
नरेन्द्र शर्मा और उमेश मुद्गल की ओर से चल रही है तैयारियां।
सूरतगढ़ नगर पालिका पेराफेरीफेरी क्षेत्र और नगर पालिका वार्ड 1 से 45 में अतिक्रमणों को हटाने के लिए रिट याचिका की प्रारंभिक कार्रवाईयां पूर्ण होने को है।
एडवोकेट कमल दत्त शर्मा ने नरेंद्र शर्मा पुत्र ताराचंद शर्मा उमेश पुत्र मातुराम मुद्गल के लिए 30 अगस्त 2022 को नोटिस जारी किए जिनमें 2 सप्ताह का समय दिया गया था।
ये नोटिस
सार्वजनिक संपत्ति सरंक्षण प्रकोष्ठ श्री गंगानगर जिला कलेक्टर कार्यालय,
अधिशासी अधिकारी नगरपालिका सूरतगढ़,
उपखंड अधिकारी सूरतगढ़
तहसीलदार सूरतगढ़
उप पंजीयक सूरतगढ़
अधिशासी अभियंता सा.नि.वि.सूरतगढ़
अधिशासी अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग सूरतगढ़
अधिशासी अभियंता जोधपुर विद्युत वितरण निगम सूरतगढ़ को नोटिस जारी किये गये हैं।
नोटिस में कहा गया है कि सूरतगढ़ क्षेत्र में सरकारी भूमि,पैराफेरी,सड़कों पर गोचर पर अतिक्रमण कर दिए गए हैं।नगर पालिका की भूमि पर अतिक्रमण है और उसे मलबे के नाम आगे जमीन ने बेची जा रही हैं। राजस्व भूमि पर निरस्त टीसी भूमि पर अतिक्रमण हो रहे हैं।
कहा गया है कि पवन मिष्ठान भंडार से चरण सिंह चौक तक 100 फुट थी सड़क थी जिस पर अतिक्रमण हुए और बाद में पट्टे बना दिए गए वे पट्टे निरस्त किए जाएं अतिक्रमण हटाये जाएं।
रेलवे स्टेशन से भगत सिंह चौक भग्गू वाला कुआं से आगे टैगोर पीजी कॉलेज तक अतिक्रमण हो चुके हैं जो हटाए जाए पट्टे निरस्त किए जाएं।
आजाद चौक से ब्राह्मण धर्मशाला तक अवैध अतिक्रमणों को हटाया जाए।
पवन मिष्ठान भंडार से कल्याण भूमि तक अतिक्रमण हटाए जाएं।
सिटी थाना से लेकर बीएसएनएल तक के अवैध कब्जे हटाए जाएं।
जोहड़ पायतन की भूमि अवैध रूप से कब्जे में कर के और अतिक्रमण हो रहे हैं उनको रुकवाया जाए और जो पट्टे जारी किए हुए हैं उन्हें निरस्त किया जाए।
जोहड़ पायतन पर वसंत विहार कॉलोनी को निरस्त किया जाए और भूमि को खाली करवाया जाए।( अब्दुल रहमान बनाम सरकार के सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लागू करवाया जाए)
सड़कों की भूमि पर पूरे शहर में जो चौकियां आदि बनाकर अतिक्रमण किए हुए हैं उन्हें हटाया जाए।सूरतगढ़ का मास्टर प्लान 1997-2023 के अनुसार शहर को व्यवस्थित किया जाए।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/09/29_1656103553-1030x773-1.jpg7731030Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-09-13 18:14:502022-09-13 18:15:09सूरतगढ़ में अतिक्रमणों को हटाने को लेकर जनहित याचिका लगेगी:नोटिस जारी.
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्रर डॉ हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में नशा संबधी सूचना देनें हेतु आमजन के लिए व्टसअप नम्बर 708-708-1100 नम्बर जारी किया हुआ है अगर कोई व्यकित किसी प्रकार का नशा करता है या कोई नशीले पदार्थो की सप्लाई करता है बारें सूचना तुरन्त व्टसअप मैसेज , लोकेशन, विडियो तथा फोटो इत्यादि के माध्यम सूचना उपरोक्त व्टसअप नम्बर पर भेज सकतें है सूचना देनें वालें व्यकित का नाम पता गुप्त रखा जायेगा ।
पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह नें नें शहर में नशा तस्करी मामलों में कडी व कार्रवाई हेतु सभी थाना व चौकी प्रभारियो को निर्देश दिए हुए है अब उन्होंने जनता से भी इस दिशा में सकारात्मक सहयोग की अपील की है । क्योकि अगर पुलिस व जनता आपसी सहयोग से कार्य करें तो हर प्रकार का अपराध को समाज से कम किया जा सकता है इस अगर शहर में कही भी कोई व्यकित नशा तस्करी से सबंधित कोई फोटो या विडिया आपके पास है तो तुरन्त ड्रग इन्फो व्टसअप लाईन नम्बर 708-708-1100 से भेंजें ओर वह तुरन्त इस पर सज्ञांन लेकर सख्त कार्रवाई करेंगे । और सूचना देनें वालें व्यकित का नाम पता गुप्त रखा जायेगा ।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में एसआईटी इन्चार्ज एसीपी विजय कुमार नेहरा के नेतृत्व कल दिनांक 12 सितम्बर में पुलिस व अन्य विभाग में भर्ती फर्जीवाडा में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान कार्तिक पुत्र पेहलू राम वासी गाँव जुगलान जिला हिसार, सुनील कुमार पुत्र राजधीर सिंह वासी गाँव गोगदिया जिला जीन्द के रुप में हुई ।जानकारी के मुताबिक हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने पुलिस को सूचना दी कि पुलिस विभाग में सिपाही, दुर्गा शक्ति में महिला सिपाही के पद हेतु भर्ती प्रक्रिया चल रही है जो भर्ती के दौरान कुछ उम्मीदवारो के फिन्गर प्रिन्ट का मिलान नही हो पा रहा है जिनसे पुछताछ के दौरान पाया गया कि उम्मीदवारो नें अपनी लिखित परिक्षा दुसरे फर्जी उम्मीदवार से करवाई है जिस बारे सूचना प्राप्त करके थाना सेक्टर 05 में धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120-बी भा.द.स वा हरियाणा पब्लिक एक्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई हेतु पुलिस उपायुक्त के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया । एसआईटी नें उपरोक्त मामलें में सलिप्त आरोपी को कल दिनांक 12 सितम्बर को सलिप्त दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।एसआईटी इन्चार्ज एसीपी विजय कुमार नें बताया कि पुलिस व अन्य विभाग में फर्जीवाडा में अब तक 08 मामलों में 113 आरोपियो को गिरफ्तार किया जा चुका है
जिला पुलिस में तैनात 39 सिपाही पदोन्नत होकर बनें मुख्य सिपाही, डीसीपी पंचकूला नें दी बधाई
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार राज्य स्तर पर सिनियोरिटी के पहले बैच से जिला पुलिस में तैनात 39 सिपाहियो को बतौर मुख्य सिपाही (हवलदार) पदोन्नत किया गया है ।
पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह नें सभी सिपाहियो को मुख्य सिपाही पदोन्नत होने पर बधाई देते हुए कहा कि आपकी पदोन्नति आपकी कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प का नतीजा है और इस नव पदोन्नत सभी पुलिसकर्मियों का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि अब विभाग के प्रति उनकी जिम्मेवारीयां और अधिक बढ़ गई हैं और अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए आप सभी की भागीदारी बहुत महत्व रखती है । पदोन्नति के बाद ईमानदारी और समझदारी के साथ ड्यूटी करनी होगी व जनता के साथ बेहतर तालमेल व मधुर संबंध स्थापित करें, ताकि पुलिस की छवि और अधिक बेहतर हो सके । और उन्हें पूरा भरोसा है कि वे अपनी जिम्मेवारीयों को उचित प्रकार से निभाएगें और इस कसौटी पर खरे उतरेंगे ।
पदोन्नति पानें वालें सिपाही हनुमत, अन्जु, मन्दीप कुमार, रोहित कुमार, राजिन्द्र कुमार, गुरजैन्ट सिंह, सुधा रानी, प्रदीप, सलिन्द्र मलिक, अमनदीप सिंह, गुरनाम सिंह, सतबीर सिंह, दलबीर सिंह, अनिल कुमार, कमलदीप सिंह, दीपराज, प्रवेश सैणी, हरमीत सिंह, राजेश कुमार, राम सिंह, जितेन्द्र कुमार, वासू देव, राकेश कुमार, सुशील कुमार, गुरविन्द्र, बारू सिंह, विनोद कुमार, सुरेश कुमार, प्रवेश कुमार, कंवर सिंह, हरदेव सिंह, राकेश कुमार, राजेश कुमार, नफे सिंह, रोहताश, सलिन्द्र कुमार, नरेन्द्र कुमार, विकास सिंह, विक्रम सिंह को मुख्य सिपाही की पदोन्नत सभी पुलिसकर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में पुलिस विभाग एवं समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित किया ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/06/Panchkula-Police.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-09-13 16:24:222022-09-13 16:34:32Police Files, Panchkula – 13 September 2022
इंस्पेक्टर बलदेव कुमार को थाना सेक्टर 31 का प्रभारी नियुक्त किए जाने पर आम आदमी पार्टी के नेता राजेश कुमार चौधरी के नेतृत्व में वार्ड नंबर 20 हल्लोमाजरा और बहलाना के कार्यकर्ता उन्हें शुभकामनाएं देने पहुंचे व उन्होंने बलदेव कुमार को मिथिलांचल के पाग और दुपट्टा एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। चौधरी ने वार्ड नंबर 20 में कानून-व्यवस्था बारे चर्चा भी की।
इस अवसर पर राजेश कुमार चौधरी के साथ चंद्रशेखर श्रीवास्तव, बॉबी सिंह, रतन झा, रघुवीर सिंह, इंद्रजीत शर्मा, मनोज कुमार, राजेश कुमार आदि भी उपस्थित रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220913-WA0012.jpg10001500Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-09-13 16:04:442022-09-13 16:06:54इंस्पेक्टर बलदेव कुमार को मिथिलांचल का पाग पहना कर सम्मानित किया
शिक्षा विभाग, चण्डीगढ़ द्वारा राजकीय कन्या आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर-18 में आयोजित अंतर-विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता के अंडर-19 वर्ग के अंतिम निर्णायक मैच में स्ट्रॉबेरी फ़ील्ड्स हाई स्कूल-26 ने सेंट जोन्स हाई स्कूल-26 को 3-1 से मात दी तथा तीसरे स्थान के मुकाबले में गुरुकुल ग्लोबल-मनीमाजरा की टीम ने केबी डीऐवी-7 को 4-0 से शिकस्त दी। इससे पहले सेमी-फाइनल मुकाबले में सेंट जोन्स हाई स्कूल-26 ने केबी डीऐवी-7 को 3-1 से तथा स्ट्रॉबेरी फ़ील्ड्स हाई स्कूल-26 ने गुरुकुल ग्लोबल-मनीमाजरा की टीम को 3-1 से हराया। इस मुकाबले के अंडर-19 वर्ग में कुल 18 टीमों ने हिस्सा लिया।
इस वर्ग के पदक वितरण समारोह में विजेताओं को पदक से सम्मानित करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती राज बाला ने बधाई देते हुए खिलाडियों को आने वाले बड़े मुकाबलों के लिए भी तैयार रहने को कहा। इस दौरान प्रतियोगिता को आयोजित कर रहे बलविंदर सिंह, जितेंदर सिंह, परमिंदर सिंह, कमलजीत कौर, मिनाक्षी एवं अनीता भी शामिल रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220913-WA0019.jpg12001600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-09-13 15:58:032022-09-13 16:04:19अंतर-विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता के निर्णायक मैच में स्ट्रॉबेरी फ़ील्ड्स हाई स्कूल-26 ने सेंट जोन्स हाई स्कूल-26 को 3-1 से मात दी
पंचकूला गुरुकुल सेक्टर-1 जिनैंद्र आडिटोरियम में साध्वी रत्न प्रतिभापूंज कोकिल कंठी संचिता जी म. सा. की अद्भुत प्रेरणा से गुरूणी मैय्या महासाधवी श्री वीणा जी म. सा. की 54 वीं दीक्षा जयंती समस्त गणमान्य एवं राज्यकीय अतिथि और समस्त श्रीसंघो की उपस्थिति में बड़ी ही श्रद्धापूर्वक हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। जिसमें लाजवाब दरबारों का बड़ी अछे रूप में अनावरण किया गया। 11 दरबार को खोलने का शुभ अवसर प्राप्त किया।
गुप्त गुरु परिवार की तरफ से शानदार गौतम प्रसादी का आयोजन रहा।
गुरूणी जी के संयम जीवन पर सभी गुरु भगतों ने अपने अपने अदभुत उदगार भजन के माधयम से, भाषण के माध्यम से गुरु चरणों में बधाई दी।
जिनैंद्र पब्लिक स्कूल के बच्चों का प्रोग्राम, चंदनबाला युवती मंडल , होशियारपुर की सदस्यों का प्रोग्राम, बडे़ बडे़ गणमान्य सुश्रावकों का लाजवाब श्रधां भगति से भरे भाव सभा में सभी को भावविभोर कर रहे थें। ये सारे कार्यक्रम प्रधान ईश कुमार जैन एवं समस्त कार्यकारिणी पंचकूला सेक्टर 17 के तत्त्वधान में एवंं जिनैंद्र पब्लिक स्कूल के तत्त्वधान में बड़ी श्रधा से संपन्न हुआ।
यह प्रोग्राम की जानकारी गुरु कृपा सेवा सोसायटी के चेयरमैन धर्म बहादुर जैन के द्वारा दी गई।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220913-WA0254.jpg6821024Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-09-13 15:50:472022-09-13 15:51:28तप चंद्रिका श्रमणी गौरव सरलमना गुरूणी मैय्या महासाधवी श्री वीणा जी महाराज की दीक्षा जयंती श्रद्धापूर्वक हर्षोल्लास के साथ मनाई गई
पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सरकार लगातार शामलात भूमि के मुद्दे की अनदेखी कर रही है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से कांग्रेस भूमि अधिनियम में संशोधन की मांग कर रही है ताकि, किसानों के अधिकारों को संरक्षण दिया जा सके। लेकिन, विधानसभा तक में मुद्दा उठाए जाने के बावजूद सरकार ने इसको गंभीरता से नहीं लिया। यही वजह है कि आज किसानों को सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करना पड़ रहा है।
हुड्डा ने कहा कि सरकार ने आनन-फानन में जमीनों के इंतकाल पंचायतों के नाम करने के आदेश जारी कर दिए। इसकी वजह से गांवों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हुआ। जबकि, कांग्रेस ने सुझाया था कि ऐसे हालात से बचने के लिए सरकार को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर ग्राम शामलात भूमि चकबंदी अधिनियम में बदलाव करना चाहिए।
हुड्डा आज चंडीगढ़ स्थित आवास पर पत्रकारों को बयान दे रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मंडियों में धान की आवक शुरू हो चुकी है। लेकिन, सरकार एक अक्टूबर से खरीद शुरू करने की बात कह रही है। जबकि, उसे 20 सितंबर से खरीद शुरू करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों की चौतरफा मार किसानों पर पड़ रही है। उसकी लागत लगातार बढ़ती जा रही है और आमदनी घट रही है। ऊपर से धान के निर्यात पर रोक और 20 प्रतिशत शुल्क लगाकर सरकार ने किसानों को बड़ा नुकसान पहुंचाया है। इससे अंतर्राष्ट्रीय बाजार में धान की ऊंची कीमतों का लाभ देश के किसानों को नहीं मिल पाएगा।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इसे जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। राजनीति में जनसंपर्क सबसे अहम होता है, भारत जोड़ो यात्रा के जरिए राहुल गांधी वही कर रहे हैं। हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा का शानदार स्वागत किया जाएगा। यात्रा करीब 12 दिन हरियाणा में रहेगी। इस दौरान प्रदेश में एक बड़ी जनसभा का भी आयोजन होगा।
एक सवाल के जवाब में हुड्डा ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया गया ‘परिवार पहचान पत्र’ सिर्फ ‘पेंशन काटू’ स्कीम है। इसके जरिए 5 लाख 14 हजार बुजुर्गों, विधवा व बेसहारा लोगों की पेंशन काट दी गई है। इसलिए कांग्रेस सरकार बनने पर ‘पीपीपी’ को खत्म करके स्वघोषित आय के आधार पर बुजुर्गों को पेंशन दी जाएगी।
हुड्डा ने प्रदेश में बढ़ते नशे पर गहरी चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि नशे का साम्राज्य लगातार फैलता जा रहा है। इसको रोकने में नाकाम सरकार अब नशा मुक्ति केंद्र के लिए सर्वे करवा रही है। जबकि, उसे पहले बढ़ते नशे के कारोबार पर शिकंजा कसना चाहिए। प्रदेश में नशा और अपराध बेलगाम हो चुके हैं क्योंकि कानून व्यवस्था का दिवाला निकल चुका है। एनसीआरबी के आंकड़े खुद कानून व्यवस्था की पोल खोल रहे हैं।
स्कूलों को बंद करने के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में लागू की गई रैशनलाइजेशन पॉलिसी और नई शिक्षा नीति विद्यार्थियों के हित में नहीं है। सरकार को स्कूल बंद करने की बजाए टीचर्स के खाली पड़े 38000 पदों को तुरंत भरना चाहिए।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/09/BSH_Chandigarh-3.jpeg666533Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-09-13 15:43:112022-09-13 15:43:53राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को मिल रहा है जबरदस्त समर्थन, हरियाणा में होगा शानदार स्वागत- हुड्डा
हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री चन्द्र मोहन ने पंचकूला जिले के लोगों को अपने परिवार का सदस्य बताते हुए कहा कि जिस प्रकार से चौधरी भजनलाल ने मुझे आप लोगों को सौंपते हुए यह कहा था कि अब पंचकूला ही आपका घर है और यही आपका परिवार है और इस उक्ति को इस जिले के लोगों ने यह सिद्ध करके दिखला दिया है कि चौधरी भजनलाल का फैसला उचित था और अपने घर के लोगों से मुझे इतना प्यार और स्नेह मिलेगा कि यही तुम्हारी कर्मभूमि बन कर रह जायेगी । यह तो उन्होंने कभी भी नहीं सोचा था और युग पुरुष और पूर्व केंद्रीय और मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल की वाणी आज सत्य साबित हो रही है।
अपने जन्म दिन पर पंचकूला के लोगों ने असीम प्यार दिखलाते हुए जगह जगह फ्लैक्स लगाकर उनके द्वारा अपनी आस्था व्यक्त की गई है उसके लिए आभार व्यक्त करने वालों और बधाई देने वालों के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करते हुए भावुक हो कर भाई चन्द्रमोहन ने कहा कि अपने परिवार के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है। उन्होंने अपनी प्रतिबद्धता को लोगों के प्रति दोहराते हुए कहा कि जिस प्रकार से आप लोगों का प्यार और सम्मान मिल रहा है उसको पाकर मैं अभिभूत हो गया हूं।
चन्द्र मोहन ने कहा कि मैं आपका बेटा,आपका भाई और आपका मुख्य सेवक होने के नाते केवल यही विश्वास दिलाना चाहता हूं कि पंचकूला के लोगों की आन बान और शान को बनाए रखने के लिए मुझे कितना भी संघर्ष करना पड़े और आपके अधिकारों के लिए कोई भी कुर्बानी देनी पड़े। मैं आपके स्वाभिमान को कभी भी ठेस नहीं पहुंचने दूंगा और यह उनका पंचकूला जिले की जनता से वायदा है। जिस प्रकार से आप मेरा मार्गदर्शन करते आ रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि भविष्य में भी आपका स्नेह और आशीर्वाद सदैव ही इसी प्रकार से मुझे मिलता रहेगा ताकि हम सब मिलकर पंचकूला जिले के विकास की यात्रा में सहभागी बन सके।
उन्होंने कहा कि जहां तक पंचकूला के विकास का प्रश्न है भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा द्वारा विकास के मामले में निरन्तर भेदभाव किया जा रहा है। पंचकूला के विकास के लिए जितनी भी योजनाएं आज तक बनाई गई हैं वह सभी कागजों तक ही सीमित हैं । भारतीय जनता पार्टी बता सकती है कि पंचकूला का मैडीकल कालेज कहां पर गया। शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय खोलने के वायदे को ग्रहण कैसे लग गया। चौधरी भजनलाल के पंचकूला को पैरिस बनाने में बाधा के लिए कौन जिम्मेदार है यह सब कुछ पंचकूला के लोगों को जानने का हक है।
चन्द्र मोहन ने कहा कि वे पंचकूला के लोगों की सदाशयता और शालीनता तथा समर्थन और सहयोग का कायल हो गए हैं।मुझे नहीं मालूम है कि मैं आप लोगों का ऋण कैसे चुका पाऊंगा, लेकिन एक बात तो निश्चित है कि आपने मुझे आगे बढ़ने के लिए सदैव ही प्रेरित अवश्य ही किया है और इसी लिए मैं आपके आशीर्वाद से ही आगे बढ़ पाया हूं। उन्होंने भरोसा और विश्वास है कि हम सभी मिलकर आने वाले समय में पंचकूला जो कि हरियाणा के सिर का ताज है उसके विकास के कोई भी कमी नहीं छोड़ी जाएगी।
उन्होंने उन सभी लोगों का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त किया जिन्होंने उनके प्रति अपने भाव रुपी मोती या तो फैलैक्स लगाकर या टेलीफोन के माध्यम से या व्यक्तिगत रूप से मिलकर व्यक्त किए हैं। उन्होंने आज अपने दिन की शुरुआत भगवान के मन्दिर में जाकर पूजा अर्चना करके की और भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया। आज उनके निवास स्थान पर कमलेश द्वारा भण्डारे का भी आयोजन किया गया था और इस अमृत रुपी भण्डारे का रसास्वादन हजारों लोगों ने लिया और पूर्व उप मुख्यमंत्री ने भी सभी के साथ बैठकर इस भण्डारे का भरपूर आनंद लिया। उनके निवास स्थान पर जन्म दिन की बधाई देने वालों का ताता लगा रहा, जिनमें मुख्य रूप से -और कार्यकर्ता शामिल थे।
शशी शर्मा,आर के कक्कड़, विजय बंसल, मनवीर कौर गिल,हेमंत किंगर,दिपाशु बंसल, गुरमेल कौर, उषा राणी,अकक्षदीप, संदीप सोही ,विजय धिर,गौतम प्रशाद,सोहन लाल गुजर, कुलदीप गर्ग,ओम शुक्ला, नवीन बंसल,योगेन्द्र कवातरा,प्रियंका हुडा,सुषमा खन्ना,कुलवंत गिल,करतार सिंह अलहावादी,बहादुर राणा,रणदीप राणा ,रवीन्द्र रिहोड शर्मा,देवेंद्र शर्मा,अमरजीत सिंह,जेएस संगारी, कमलेष लोहाट,डाक्टर मोगा,अनुप सिंह,रण सिंह बिशनोई,सुनीता गोयल , सिमा गर्ग,सचीन सुद,सुनील सरौहा,राजीव बुकल,संदीप जलोली,विजय सैनी,रितेश कक्कड़,प्रोफ़ेसर कवलजीत,
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/09/image.png12001600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-09-13 15:29:492022-09-13 15:30:40पूर्व डिप्टी सीएम चन्द्रमोहन ने अपना जन्मदिन अपने निवास पर मनाया
जन स्वास्थ्य को समर्पित श्री श्याम परिवार ट्रस्ट , लोगों के स्वास्थ्य की सेवा ही नहीं , बल्कि लोगों में धर्म प्रचार प्रसार के अलावा सभी आयु वर्ग के लोगों में , सेवा भाव समर्पण की भावना भी जागृत करने में अहम भूमिका निभा रहा है। इसका साक्षात प्रमाण उस समय देखने को मिला जब एक तिवारी परिवार के सदस्य पारसनाथ तिवारी ने अपने बेटे प्रांजल तिवारी के जेई एडवांस में , उत्तम प्रदर्शन करने की खुशी में श्याम परिवार ट्रस्ट में जाकर ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपए का योगदान देकर , अपनी खुशी को उन लोगों के साथ साझा किया जो शाम परिवार ट्रस्ट में अपना इलाज करवाने आते हैं। पारसनाथ तिवारी ने कहा कि किसी भी छोटी बड़ी खुशी का आनंद हजारों रुपए खर्च करके, किसी भी बड़े होटल या क्लब में किए गए पार्टी से नहीं मिलती, जितना आनंद श्याम परिवार ट्रस्ट में अपना सहयोग देकर मिलता है।
आपको बता दें कि श्री श्याम परिवार ट्रस्ट पंचकूला में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग आकर अपना इलाज कराते हैं। इस ट्रस्ट में रोगियों से रजिस्ट्रेशन के 11 रुपए एवं 11 रुपए दवाई के लिए जाते हैं। यही नहीं , ट्रस्ट में , बाजार से कई गुना कम दरों पर , रोगियों के टेस्ट भी किए जाते हैं। इसके अलावा ट्रस्ट में जल्द ही आई ओपीडी एवम लेजर पद्धति से ऑपरेशन की सुविधा भी होगी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220913-WA0267.jpg12041600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-09-13 15:24:052022-09-13 15:24:52श्री श्याम परिवार ट्रस्ट की जन जागृति में भी अहम भूमिका
इंडियन मीडिया सेंटर के सदस्य द्वारा एक शैक्षणिक टूर का आयोजन किया गया जो कि यमुनानगर से पंचकूला, माता मनसा देवी होता हुआ कसौली हिमाचल प्रदेश पहुंचा। इस टूर में इंडियन मीडिया सेंटर यमुनानगर के लगभग सभी सदस्य शामिल हुए। इस शैक्षणिक टूर का मुख्य उद्देश्य सभी सदस्यों को किसी ना किसी तरह तनाव मुक्त करना था क्योंकि भागदौड़ की जिंदगी में पत्रकार सदा ही खबरों की तलाश में तनाव भरी जिंदगी जी रहे हैं। कम से कम 1 दिन के लिए उन्हें किसी प्रकार से भी समाचारों का तनाव ना हो और उन्हें साथ लगते प्रांतों के बारे में भी जानकारी मिले।
साथ लगते प्रांतों की संस्कृति व वहां के मौसम के साथ साथ अध्यात्मिक तौर से माता मनसा देवी के दर्शन करना निश्चित रूप से उन्हें तनाव मुक्त करने में सहायक होगा। मीडिया सेंटर के सदस्य सुबह यमुनानगर से रवाना हुए तथा जैसे ही सभी सदस्य पंचकूला पहुंचे तो पंचकूला के इंडियन मीडिया सेंटर के सदस्य जिनमें विशेष रूप से जंग शेर राणा, तारा, जोसेफ, अजय, प्रदीप, राणा जी तथा अक्षय आदि ने फार्म हाउस पर जलपान की व्यवस्था करते हुए सभी पत्रकारों का स्वागत किया।
इस मौके पर जमशेर राणा ने कहा कि इस प्रकार के शैक्षणिक व आध्यात्मिक टूर से बहुत कुछ सीखने को मिलता है और इस प्रकार के आयोजन समय-समय पर होने चाहिए। उन्होंने कहा कि एक पत्रकार हर समय समाचारों के संकलन को लेकर तनाव में रहता है और इस प्रकार के आयोजन उसे तनाव मुक्ति की ओर ले जाते हैं तथा उसके बाद फिर एक नई ऊर्जा से उनका काम शुरू होता है जिसके सकारात्मक परिणाम निकलते हैं। पंचकूला है टीम के सभी सदस्य सीधे माता मनसा देवी मंदिर पहुंचे जहां वीरेंद्र ठाकुर द्वारा उन्हें वीआईपी दर्शन करवाए गए तथा मंदिर परिसर में सभी सदस्यों का सम्मान किया गया।
इससे पूर्व टोल प्लाजा पर पूर्व सरपंच हरदेव सिंह द्वारा सदस्यों का अभिनंदन किया गया। इसके उपरांत सभी सदस्य कसौली के लिए रवाना हुए जहां उत्तर रेलवे के विश्राम गृह में उनके ठहरने की व्यवस्था की गई थी तथा यहां पहुंच कर सभी सदस्यों ने यहां के बारे में जाना और पर्यटन स्थलों का दौरा किया। इस दौरान इंडियन मीडिया सेंटर के प्रदेश सचिव नरेंद्र सिंह तथा अखंड भारत यात्रा के ग्रुप लीडर मीनाक्षी एवं अन्य सहयोगी कोमल, प्रियंका तथा सवेरा को उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
इस मौके पर आईएमसी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र त्यागी, जिलाध्यक्ष रजनी सोनी, सचिव संजय झा, तिलक अरोड़ा, सतीश धीमान, सुमित ओबरॉय, अंशु अरोड़ा, प्रोफ़ेसर राखी, कुसुम ओझा, प्रो नेहा, राहुल कोहोली, तिलक भारद्वाज, प्रिंस, सरदार हरदेव सिंह, डॉक्टर गुरमेल, सुरेंद्र विज, संजीव चौहान, संजीव ओबरॉय, सुनील चड्डा, हरमिंदर सिंह, विनोद धीमान, गुलशन धीमान, राहुल सहजवानी, उमेश वत्स, वीरेंद्र सिंह तथा अरविंद शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। वापस लौटने के बाद सभी सदस्यों ने कहा कि उनका यह शैक्षणिक भ्रमण शिक्षाप्रद रहा और उन्हें इस एक दिवसीय टूर पर जाकर बहुत कुछ सीखने को मिला।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220913-WA0014.jpg8071594Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-09-13 15:18:502022-09-13 15:19:14आईएमसी का एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण हुआ संपन्न
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.