छछरौली सब डिवीजन बनने से आस पास के ग्रामीण क्षेत्र के सैंकड़ों गांवों को लाभ मिलेगा:- कँवर पाल गुर्जर
- छछरौली क्षेत्र को सब डिवीजन बनाने पर छछरौली अनाज मंडी ने किया शिक्षा मंत्री का धन्यवाद
सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 10 सितंबर :
जगाधरी विधानसभा के अंतर्गत छछरौली क्षेत्र को सब डिवीजन का दर्जा देने के बाद शिक्षा मंत्री चौधरी कंवर पाल गुर्जर ने छछरौली अनाज मंडी में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की ,छछरौली अनाज मंडी में पहुंचने पर आयोजक सरदार हरबंस सिंह कड़कौली,मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग द्वारा शिक्षा मंत्री कंवरपाल का फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया गया,शिक्षा मंत्री कंवरपाल पर मंडी आढ़तियों द्दारा फूलो की वर्षा से उनका भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया व हलवे के प्रसाद से शिक्षा मंत्री कंवरपाल का मुँह मीठा करते हुए सभी ने धन्यवाद किया।
शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि वर्ष 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार भारत देश के प्रधानमंत्री बनेंगें, हमारा देश जिस गति से आगे बढ़ रहा है उस गति को और तेज करने के लिए यह आवश्यक है कि 2024 में देश में पुनः एक बार भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनें, आज देश का हर बालक नौजवान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए उत्साहित है और उनको एक और मौका देने के लिए हर काम को बखूबी पूरा कर रहा है,।
हरियाणा की भाजपा मनोहर सरकार इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए हर जाति हर वर्ग को लेकर जनकल्याण कारी योजनाओं को लागू कर रही है,जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रूपयो की लागत से विकास कार्य करवाए जा रहे है।
छछरौली क्षेत्र में सब डिवीजन बनने से सैंकड़ों गावों के नागरिकों को अत्यधिक फायदा होगा, शिक्षा नीति को उच्च टेक्नोलॉजी से जोड़ने के लिए हरियाणा देश का प्रथम राज्य है,हरियाणा भाजपा सरकार द्वारा अपनाई गई इस शिक्षा नीति से ना केवल देश के विभिन्न राज्य प्रभावित हुए हैं बल्कि विदेशों में भी हमारी भाजपा सरकार द्वारा अपनाई गई शिक्षा नीति व निशुल्क टेबलेट वितरण की चर्चा है ,विकास के मामले में आज हरियाणा देश के अन्य राज्यों से अगले आगे निकला है और यह टेक्नोलॉजी के माध्यम से ही संभव हो पाया है, हमने नई टेक्नोलॉजी के माध्यम से एक नया सिस्टम खड़ा किया है जिस वजह से सरकारी योजनाओं का लाभ पाना आसान हुआ है।
इस दौरान भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग,मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह,शिवालिक बोर्ड सदस्य हरबंस सिंह,सीएम विण्डो सदस्य गुलशन अरोड़ा,विशाल गोयल,अंकुर गोयल, रणबीर सिंह,शक्ति केन्द्र प्रमुख गौरव गोयल, शुभम गोयल,संजय गोयल,सुनील गोयल,मनोज गोयल,सचिन गोयल,रिंकू शेरपुर,अशवनी गोयल, गुरदयाल सिंह सैकट्री,जगमाल सिंह, प्रेमसागर मंगला,पंकज अग्रवाल,विवेक मंगला ,संजय सिंह,पंकज गर्ग सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।