पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य कराना चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।
डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 29 जुलाई 22 :
विक्रमी संवत्ः 2079,
शक संवत्ः 1944,
मासः श्रावण़,
पक्षः कृष्ण,
तिथिः अमावस रात्रिः 11.21 तक है,
वारः गुरूवार,
नक्षत्रः पुनर्वसु (की वृद्धि है जो कि गुरूवार को प्रातः 07.01 तक) है।
विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।
योगः वज्र सांय 05.49 तक।
सूर्य राशिः कर्क, चंद्र राशिः कर्क राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक,
करणः चतुष्पद,
सूर्योदयः 05.44, सूर्यास्तः 07.10 बजे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/07/laxmi-bengali-panchang-1.jpg567528Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-07-29 02:15:262022-07-29 02:27:41पंचांग, 29 जुलाई 2022
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, प्रंबधत मन्सा देवी पंचकूला नेहा चौहान के नेतृत्व में उप.नि योदध्यान सिंह के द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई को जुआ खेलनें के मामलें में 4 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान सुनील कुमार पुत्र राजकुमार वासी मौली जांगरा चण्डीगढ , अशोक कुमार पुत्र जय प्रकाश वासी विकास नगर मौली जांगरा चण्डीगढ , हरिओम पुत्र महेश कश्यप वासी आईटी चण्डीगढ तथा आशिष पुत्र करण सिंह वासी न्यु इन्द्रिरा कालौनी चण्डीगढ के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 27 जुलाई को पुलिस को सूचना मिली की कुछ व्यकित जो भैंसा टिब्बा सेक्टर 04 में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे है जिस बारे प्राप्त सूचना पर पुलिस नें टीम तैयार करके सेक्टर 04 भैंसा टिब्बा में रेड की गई जो रेड के दौरान सार्वजनिक स्थान पर 4 व्यक्तियो को जुआ खेलनें के मामलें में काबू किया गया । काबू किये गये आरोपियो के पास से 31070/- जुआ राशि पेन , पेपर इत्यादि बरामद किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के खिलाफ थाना मन्सा देवी में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके तीनों आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।
क्राईम ब्रांच को मिली कामयाबी, 5000 रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार
इनामी बदमाश 5 दिन के पुलिस रिमांड पर
पंचकूला / 28 जुलाई :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, इन्चार्ज क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 राजेश कुमार व उसकी टीम द्वारा को 5000 रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करनें में कामयाबी हासिल की है गिरफ्तार किये गये आरोपी को आज दिनांक 28 जुलाई को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान राजीव पुत्र सोमनाथ वासी जलौली भुरेवाला पंचकूला के रुप में हुई है ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 07.05.2022 को शिकायतकर्ता इश्ताक खान वासी गांव राउमाजरा नारायणगढ अम्बाला नें शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह बाला जी माइन्स में बतौर फलाईंग इन्चार्ज तैनात है जिसनें बताया कि दिनांक 06.05.2022 को सीमु वासी नबीपुर, राजीव वासी रायपुररानी, मोनी वासी पम्मुवाला, गुरदीप वासी रामपुर मारुति ब्रीजा गाडी में सवार होकर गांव मंडलाएं में उसके आफिस पर आए थें आफिस में शिकायतकर्ता ना मिलनें पर शाम को करीब 4 बजे सीमु नाम के व्यकित के फोन करके कहा हमें बिना रोयल्टी रोयल्टी दिये गाडिया चलानी है जिस पर शिकायतकर्ता नें मना कर दिया फिर उसनें कहा कि हम भुप्पी राणा गैंग के आदमी है और आपनें हमारी बात नही मानी तो गोली मार देंगें उसके अगले दिन सुबह 10.00 बजे फोन करके धमकी दी और करीब 2 बजे आफिस में स्कारपियो गाडी सवार 6-7 लडके मारपिटाई करनें लगे और पिस्तोल निकालकर पर जान से मारने की नियत से तीन बार गोली चलाई उसके बाद फोन करके कहा यहा तो ट्रैलर था अगर आपनें हमारी गैंग का नाम लिया तो जान से मार देंगे । जिस बारें पीडित नें थाना रायपुररानी में शिकायत दर्ज करवाई जिस शिकायत पर धारा 323, 384,387, 307,506, भा.द.स. एव आर्मस एक्ट के तहत थाना रायपुररानी में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए क्राईम ब्रांच की टीम नें उपरोक्त मामलें में तीसरे इनामी बदमाश को गिऱफ्तार कर लिया गया । जिस मामलें उपरोक्त आरोपी बदमाश को गिरफ्तार करनें पर पुलिस नें 5000 रुपये का ईनाम भी रखा हुआ था जिस आरोपी को आज क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम नें गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह नें आदतन अपराधियो पर संज्ञान लेते हुए सभी थाना व चौकी प्रभारियो को निर्देश दिए कि वे अपनें -2 क्षेत्राधिकार में आदतन अपराधियो की सूची तैयार करके फोटो सहित उनकी हर प्रकार की गतिविधियो पर नजर रखी जाये । इस संबध में पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर 34 आदतन अपराधियो की सूची तैयार की गई है । सूची मुताबिक थाना में आदतन अपराधियो को थाना में बुलाकर क्राईम प्रोर्फमा तैयार करके फोटो इत्यादि कि जा रही है इसके अलावा सीआरओ यशपाल सिंह द्वारा आदतन अपराधियो की फोटो, नाम पता इत्यादि जानकारी के साथ किसी अन्य स्थान पर हुए अपराध में शामिल या अन्य अपराध में शामिल हेतु भी निगरानी की जा रही है ।
इस संबध में पुलिस उपायुक्त नें बताया कि कुछ ऐसे अपराधी हर क्षेत्र में होते है जो चोरी, जुआ, शराब लूट इत्यादि वारदातों में शामिल होते है और वह बार -2 अपराधो को अंजाम देते है औऱ इन अपराधियो पर नजर रखनें से अपराधो पर अकुंश लगाने में सहायक होते है । इसके साथ ही बताया कि जिला पंचकूला सें 34 आदतन अपराधी है जिनमें से 06 आदतन अपराधियो की मृत्यु हो चुकी है और 28 आदतन अपराधियो पर संबधित थाना प्रभारियो व चौकी इन्चार्जो द्वारा इन आदतन अपराधियो पर और इनकी हर प्रकार की गतिविधियो पर निगरानी की जा रही है ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/06/Panchkula-Police.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-07-28 15:57:272022-07-28 16:05:23Police Files, Panchkula – 28 July 2022
केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 83वें स्थापना दिवस के अवसर पर डैट/13 बटा0, सीआरपीएफ, सेक्टर 43 चण्डीगढ़ के कैंप परिसर में बटालियन के कमाण्डेन्ट हरमिन्दर सिंह की अध्यक्षता में अधिकारियों एवं जवानों द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम इस अवसर पर अधिकारियों एवं जवानों द्वारा बल के शहीद जवानों, जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया है, उनको पुष्पांजली अर्पित करके श्रृद्धांजलि दी गई। तत्पश्चात मुख्यालय कैंपस में अंतर बटालियन खेल प्रतियोगिताएं करवाई गईं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हरमिन्दर सिंह ने जवानों को संबोधित करते हुए उन्हें सीआरपीएफ के गौरवशाली इतिहास, उपलब्धियों एवं विशेषताओं के बारे में बताया तथा सभी जवानों एवं उनके परिजनों को 83वें स्थापना दिवस की बधाई दी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/07/DSC03816-scaled.jpg19202560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-07-28 15:50:332022-07-28 15:51:20सीआरपीएफ का 83वां स्थापना दिवस मनायाबल के शहीद जवानों को पुष्पांजली अर्पित करके श्रृद्धांजलि दी
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर दिए गए बयान को लेकर भाजपा पंचकूला ने कांग्रेस के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया है। भाजपा पंचकूला ज़िलाध्यक्ष अजय शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने डोलफ़िन चोंक पर अधीर रंजन चौधरी व कांग्रेस पार्टी का पुतला फूंका। भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोके पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, अधीर रंजन चौधरी व कांग्रेस पार्टी के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी की। इस मौक़े पर ज़िलाध्यक्ष अजय शर्मा ने कहा देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद – राष्ट्रपति पर अधीर रंजन चौधरी ने जो टिप्पणी की है उसकी हम घोर निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ ‘अपमानजनक’ टिप्पणी पर देश से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा जिस दिन से द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित किया उसी दिन से कांग्रेस के लोग बार बार उनपर आपत्तिजनक टिप्पणियां कर रहे। अजय शर्मा ने कहा कि कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर आसीन एक आदिवासी महिला का अपमान किया है। उन्होंने कहा कांग्रेस और उनके नेताओं को देश की प्रथम नागरिक और देश से माफी मांगनी चाहिए।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/07/9ed677dc-054f-4c27-9b56-4e91690a5f22.jpg460669Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-07-28 15:37:292022-07-28 15:39:53भाजपा जिलध्यक्ष अजय शर्मा के नेतृत्व में काँग्रेस सांसद अधीर रंजन का पुतला जलाया
कलाग्राम में बुधवार को तीज सेलिब्रेशन हुआ। जिसकी थीम थी ‘मेरा तीज का स्वैग । इस कार्यक्रम को रितु गर्ग, वंदना पाठक और दिनेश सरदाना की टीम ने आयोजित करवाया। सेलिब्रेशन को अलग रूप देने के लिए यह किया गया कि जिस महिला में जो टैलेंट है उसको लेकर वह परफॉर्म करें। ऐसे में किसी ने डांस किया तो किसी ने गाना गाया। इसी के आधार पर तीज का स्वैग टाइटल दिया गया और दो रनरअप चुने गए। इसमें विनर बनीं साहिबा । फर्स्ट रनरअप मनप्रीत और सेकेंड रनरअप बनीं नीति। इनके अलावा 10 टाइटल और दिए गए। यह टाइटल उन्हें मिले जो तीज के मुताबिक सजकर आए थे जैसे बेस्ट मेहंदी, ड्रेस, बिंदी, चूड़ी आदि का टाइटल दिया गया। विशिष्ट अतिथि सविता खिंडरी रहीं ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/07/IMG-20220727-WA0084.jpg8531280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-07-28 15:28:192022-07-28 15:28:40मेरा तीज का स्वैग की विनर साहिबा , फर्स्ट रनरअप मनप्रीत और सेकेंड रनरअप बनीं नीति
· किसानों को उचित मुआवजा और जल निकासी का प्रबंध करे सरकार- हुड्डा
· सरकार ने समाधान नहीं किया तो धान उत्पादन पर पड़ेगा असर, बढ़ेगी महंगाई- हुड्डा
· किसानों को नहीं मिल रहा फसल बीमा योजना का लाभ, कंपनियां कूट रही मुनाफा- हुड्डा
· मुआवजे के लिए भटक रहे किसान, बीमा कंपनियों ने कमाए 40 हजार करोड़ रुपये- हुड्डा
डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 28 जुलाई :
पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने खेतों में जलभराव की समस्या के समाधान की मांग उठाई है। हुड्डा का कहना है कि कैथल, हिसार,भिवानी,अंबाला,सिरसा, रोहतक, जींद, सोनीपत, कुरुक्षेत्र, करनाल, और फतेहाबाद समेत प्रदेश के कई इलाकों में किसान जलभराव की समस्या का सामना कर रहे हैं। किसानों की हजारों एकड़ फसल जलमग्न हो गई है। हफ्तेभर से ज्यादा समय बीत जाने के बावजूद सरकार ने जल निकासी के लिए कोई कदम नहीं उठाए। पिछले कुछ दिनों की बारिश के चलते धान,कपास और ज्वार की हजारों एकड़ फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। आने वाले दिनों में तेज बारिश का अनुमान है। ऐसे में किसानों को डर है कि यह समस्या और विकराल रूप ले सकती है।
हुड्डा ने कहा कि हालात इसी तरह बने रहे तो मौसम की मार और सरकार की अनदेखी के चलते किसान की फसल का बड़ा हिस्सा पानी की भेंट चढ़ जाएगा। इससे धान,कपास, गन्ना व ज्वार समेत अन्य फसलों के उत्पादन पर बड़ा असर पड़ेगा। पहले ही किसान भारी नुकसान में है।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि सरकार को तुरंत गिरदावरी करवाकर किसानों को मुआवजा देना चाहिए। साथ ही जल्द से जल्द जल निकासी का प्रबंध किया जाना चाहिए ताकि किसानों को और नुकसान से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि पिछले कई फसली सीजन से किसान प्रकृति की मार झेल रहा है। लेकिन सरकार के ऐलान और फसल बीमा योजना के बावजूद किसानों को मुआवजा नहीं मिल पाया। इससे एक बार फिर स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों के लिए लाभकारी साबित नहीं हो रही है।
पिछले दिनों सामने आए आंकड़ों से पता चला कि सिर्फ 5 साल में बीमा कंपनियों ने 40,000 करोड़ों पर का मोटा मुनाफा कमाया है। जबकि किसानों को लगातार घाटे का सामना करना पड़ रहा है। ऊपर से जले पर नमक छिड़कते हुए सरकार ने कई फसलों के बीमा की प्रीमियम राशि भी बढ़ा दी है। धान के लिए प्रति एकड़ 713.99 से बढ़ाकर 749.69 रुपये, कपास के लिए 1731.50 से बढ़ाकर 1819.12 रुपये, बाजरा के लिए 335.99 से बढ़ाकर 352.79 रुपये और मक्का के लिए 356.99 से बढ़ाकर 374.85 रुपये प्रीमियम राशि कर दी गई है। हर सीजन में किसान की मर्जी के बिना उनके खाते से प्रीमियम काट लिया जाता है। लेकिन मुआवजा देने के लिए ना सरकार आगे आती और ना ही कंपनी।
कांग्रेस के उदयपुर में हुए नवसंकल्प मंथन शिविर के दौरान कृषि मामलों को लेकर बनाई गई कमेटी ने अपनी सिफारिशों में फसल बीमा योजना का भी जिक्र किया था। भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में बनी कमेटी ने सिफारिश की थी कि फसल बीमा का कार्य सरकार को अपने अधीन लेना चाहिए। निजी कंपनियों की बजाय सरकारी कंपनियों को बीमा करना चाहिए। क्योंकि निजी कंपनियां सिर्फ अपने मुनाफे के बारे में सोचती हैं, ना कि किसानों के कल्याण बारे। यही वजह है कि आज किसान मुआवजे के लिए दर-दर भटक रहे हैं और कंपनियां करोड़ों के वारे न्यारे कर रही हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/06/bhupinder-singh-hooda_6.jpg533948Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-07-28 15:21:022022-07-28 15:23:58मौसम की मार और सरकार की अनदेखी के चलते हजारों एकड़ फसल जलमग्न- हुड्डा
राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालांवाली में निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत चल रहे पांच दिवसीय खंड स्तरीय शिक्षक प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन श्री बूटा राम जिला समन्वयक अधिकारी सिरसा शिविर के निरीक्षण व ‘हर घर तिरंगा” की खंड स्तरीय बैठक के लिए विद्यालय पहुंचे|शिविर की शुरुआत फीडबैक सत्र से हुई| जिसमें शिक्षक राजेश पचेरवाल व अमरजीत ने अपने विचार प्रस्तुत किए |
बूटा राम जी ने प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण शिविर के महत्व व नई शिक्षा नीति के बारे में विस्तारपूर्वक बताया| उन्होंने भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के बारे में प्रशिक्षुओं व प्राचार्यो को इसके बारे में बताया कि इस स्वतंत्रता दिवस पर हमारी आज़ादी के 75वर्ष पूरे होने जा रहे हैं| राष्ट्रीय स्तर पर पहले से ही आज़ादी का अमृत महोत्सव अभियान चल रहा हैं,अब सभी कार्यालयों के साथ देश के लगभग 20करोड़ घरो में 13से 15 अगस्त तक राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा यह पूरे राष्ट्र के लिए गौरव का पल होगा|देश की आज़ादी में कुर्बान होने वाले देशभक्तो के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी| सभी अध्यापक अपने घरों के साथ पड़ोसियों के घरों में भी राष्ट्रीय ध्वज फहराने में अपना विशेष योगदान देंगे| उन्होंने शिविर की गतिविधियों को देखा और सभी प्रशिक्षुओं के कार्य की सराहना की| खंड शिक्षा अधिकारी सही राम चाहर ने भी आज़ादी के अमृत महोत्सव पर अपने विचार प्रस्तुत किए व समस्त प्रशिक्षुओं को इसके लिए प्रेरित किया| यह जानकारी खंड मीडिया प्रभारी मनोहर खनगवाल ने दी|
इस अवसर पर शशि सचदेवा एसीपी सिरसा, गोपाल कृष्ण शुक्ला एसीपी, विक्रमजीत सिंह प्राचार्य ओढ़ा, प्रवीण जैन, सुरेंद्र, नरेंद्र,तेजपाल कौर,प्राचार्य अमन गोदारा, संतोष बिश्नोई मिठड़ी,हरभजन सिंह,सुमिता देवी एबीआरसी सीमा,सुखविंद्र सुशील,मुकेश मौजूद रहे|
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/07/IMG-20220728-WA0031-1.jpg7201600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-07-28 15:18:252022-07-28 15:19:01जिला परियोजना समन्वयक अधिकारी ने प्रशिक्षण शिविर का किया निरीक्षण
आशीष मित्तल फाउंडेशन ने करियर मार्गदर्शन के लिए नि:शुल्क संगोष्ठी का आयोजन किया। इसमें दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा, झारखंड, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के छात्रों ने भाग लिया। प्रो. मोनिका अग्रवाल, निदेशक यूआईएएमएस, पंजाब विश्वविद्यालय ने स्वेच्छा से छात्रों के करियर संबंधी प्रश्नों को हल करने के लिए कहा। यह कार्यक्रम मुख्य रूप से ग्रामीण परिवारों के बच्चों के लिए था। जूम कॉन्फ्रेंस कॉल पर बच्चों को संभावित करियर विकल्पों में मार्गदर्शन और स्पष्टता मिली।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/07/IMG-20220728-WA0031.jpg573965Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-07-28 15:08:152022-07-28 15:08:33आशीष मित्तल फाउंडेशन द्वारा आयोजित करियर गाइडेंस सेमिनार
म्हारा गांव जगमग गांव के तहत प्रदेश के 5 हजार 622 से अधिक गांवों को 24 घंटे दी जा रही बिजली-चेयरमैन
स्कूली बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सभी को बिजली बचाने का दिया संदेश
डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला – 28 जुलाई :
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत एचएमटी पिंजौर के डाॅ. भीमराव अंबेडकर भवन के आॅडिटोरियम में विद्युत मंत्रालय भारत सरकार के मार्गदर्शन में उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला द्वारा उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य, बिजली महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद कालका के चेयरमैन श्री कृष्ण लाम्बा ने शिरकत की।
इस अवसर पर एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी भी उपस्थित थी।
श्री लाम्बा ने कहा कि आज हरियाणा न केवल आत्मनिर्भर है बल्कि दूसरे राज्यों को भी बिजली की आपूर्ति कर रहा है। हरियाणा सरकार की ओर से ग्रामीणों के लिये कई योजनायें चलाई जा रही हैं। म्हारा गांव जगमग गांव के तहत प्रदेश के 5 हजार 622 से अधिक गांवों को 24 घंटे बिजली प्रदान की जा रही हैं और शेष गांवों को भी इस योजना से जल्द जोड़ा जायेगा। सभी शहरों में स्मार्ट मीटर लगाने का काम तेजी से चल रहा है, जिससे लाईन लोस कम हुआ है। सौभाग्य स्कीम के तहत गरीब परिवार को मात्र 200 रुपये में बिजली कनैक्शन लेने की सरकार ने सुविधा प्रदान की है। पूरे राज्य में इस योजना के तहत सोलर पैनल पर सब्सीडी प्रदान की जाती है, जिससे फसलों की सिंचाई करने से किसानों का खर्चा कम होगा और आमदनी में भी वृद्धि होगी। प्रदेश के सभी गांवों में स्मार्ट मीटर घर से बाहर लगवाये गये हैं, जिनमें बिजली चोरी के मामलें काफी कम हुये है। उन्होंने कहा कि लोग बिजली बचाने के लिये घरों में एलईडी का प्रयोग करें और आवश्यक पड़ने पर ही बिजली जलाये। एसी का तापमान सही रखना चाहिये। इन सब बातों का यदि हम ध्यान रखे तो बिजली की काफी हद तक बचत हो सकती हैं। इस बिजली महोत्सव का उद्देश्य जनता को बिजली वितरण के क्षेत्र में हुई प्रगति के बारे में अवगत करवाकर जागरूकता फैलाना है।
कालका की पूर्व विधायक लतिका शर्मा ने कहा कि जिले के पिछड़े क्षेत्र व पहाड़ी क्षेत्र मोरनी में बिजली पंहुचाने के लिये वे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद करती हैं। उन्होंने कहा कि कालका में ट्रांफारमरों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई हैं, जिसके कारण ग्रामीण आंचल में 24 घंटे बिजली की सप्लाई दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि आज केंद्र सरकार व हरियाणा सरकार के प्रयासों से दुर्गम क्षेत्रों में भी बिजली पहुंचाई जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का विजन भारत में एक राष्ट्र-एक ग्रिड-एक फ्रिक्वेंसी है। इसलिए सभी को मिल कर इस अभियान को सफल बनाना है। आज भारत का विद्युत ग्रिड पूरे विश्व की सबसे बड़ी इंटिग्रेटिड ग्रिड प्रणाली के रूप में जाना जाता है और सौर ऊर्जा में पूरे विश्व में भारत का चैथा स्थान है। आज हमें सौर ऊर्जा के विकल्पों को अपनाना बहुत जरूरी हो गया है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में शत-प्रतिशत विद्युतिकरण किया जा चुका है।
कार्यक्रम में केन्द्र व राज्य सरकार की बिजली के क्षेत्र में गत 8 वर्षों की उपलब्धियों को डाक्यूमेंटरी के माध्यम से दर्शाया गया। इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिंजौर व नोबल हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बिजली व सौर ऊर्जा के सदुपयोग के बारे में सभी को सरल ढंग से समझाया। इसके अलावा राजयकी वरिष्ठ माध्यम विद्यालय के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बिजली बचाने का संदेश दिया। कार्यक्रम में सतलुज जल विद्युत निगम शिमला के महाप्रबंधक एवं पंचकूला के नोडल अधिकारी अवधेश प्रसाद ने बड़े ही सरल ढंग से सभी को बिजली के उपयोग और बचत के साथ-साथ नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत आज बिजली के मामले में आत्मनिर्भर होने के साथ-साथ पड़ोसी देशों में बिजली का निर्यात कर रहा है।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी पिंजौर विकास मेहता ने भी कार्यक्रम में विद्युत योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधीक्षक अभियंता सुधाकर तिवारी, बरवाला के कार्यकारी अभियंता नीरज कुमार, एसडीओ आशीष चोपड़ा, रायपुररानी के एसडीओ आयुष गर्ग, पार्षद रेखा, नेहा, शालू, शबनम, मंजू, मनिन्द्र कौर व निशांत सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/07/DSC_3538-scaled.jpg17072560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-07-28 15:01:112022-07-28 15:03:12आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पिंजौर में उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य, बिजली महोत्सव आयोजित
डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, रायपुरानी/पंचकूला – 28 जुलाई :
श्री नीलकंठ महादेव सेवा दल, गाँव प्यारेवाला व विश्वास फाउंडेशन, पंचकूला द्वारा संयुक्त रूप से मिलकर पंचायत भवन गाँव प्यारेवाला, रायपुरानी जिला पंचकूला के हॉल में आज वीरवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी ज़िला शाखा पंचकूला ने एहम भूमिका निभाई। शिविर सुबह 10 बजे शुरू हुआ और दोपहर 1:30 बजे तक चला।
विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर को सफल बनाने में गाँव प्यारेवाला से राजिंदर, सोहन लाल, मनीष, जयपाल, प्रवीण, रवींद्र, मिनटु, हैप्पी, भरत, परमल व राजू ने सहयोग किया एवं इन सभी युवायों ने रक्तदान भी किया। ब्लड बैंक सिविल अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला की टीम ने डॉक्टर अमित सम्मी की देखरेख में 78 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। 86 लोगों ने रक्तदान करने के लिए पंजीकृत कवाया 8 रक्तदाताओं को डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के कारण रक्तदान करने से मना कर दिया गया।
रक्त ही एकमात्र ऐसा पदार्थ है जिसका निर्माण किसी फैक्ट्री में नहीं किया जा सकता। केवल स्वयं अपनी मर्जी से रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान करने से ही रक्त की कमी पूरी की जा सकती है। पहले रक्तदान जब जरूरत होती थी तब किया जाता था। अब तो कई लोग ऐसे भी हैं, जो जन्मदिन और शादी की सालगिरह पर भी रक्तदान करते हैं। रक्तदान जीवन का सबसे बड़ा दान है, जिससे मनुष्य ना जाति देखता है ना धर्म देखता। यह मनुष्य के लिए जीवन का सबसे पुनीत कार्य है। हमारी संस्था का प्रयास रहता है कि रक्त की कमी ना हो पाये। रक्तदान करके ही हम जरूरतमंदों की जान बचा सकते हैं।
शिविर में रक्तदान करने आए सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से ऋषि सरल विश्वास, ऋषि मोहित विश्वास, मुलखराज मनोचा, श्याम सुन्दर साहनी व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/07/IMG_5324.jpg14912232Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-07-28 14:50:452022-07-28 14:51:16पंचायत भवन गाँव प्यारेवाला में किया 78 रक्तदानियों ने रक्तदान
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.