अपना वार्ड स्वच्छ और सुरक्षित वार्ड अभियान के तहत पब्लिक-पुलिस मीट आयोजित

चण्डीगढ़: वार्ड नं 19 की पार्षद नेहा द्वारा रामदरबार में अपना वार्ड स्वच्छ और सुरक्षित वार्ड अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत एक पब्लिक-पुलिस मीट का आयोजन रामदरबार बस स्टैंड के पास स्थित केक्टस पार्क में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेक्टर 31 पुलिस स्टेशन के प्रभारी रंजीत सिंह द्वारा की गई। इस मीटिंग में वार्ड निवासियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और  रंजीत सिंह को स्थानीय निवासियों के समक्ष पेश आने वाली समस्याओं से अवगत करवाया जिसमें असामाजिक तत्वों की समस्या प्रमुख थी।

थानाध्यक्ष ने जनता को आश्वस्त किया कि वे हर समस्या पर गम्भीरता से काम करेंगे और लोगों को को एक सुरक्षित माहौल देने का हर सम्भव प्रयास करेंगे।

पीएफआई की तुलना RSS से करने पर पटना के SSP मानवजीत सिंह ढिल्लो पर भड़की बीजेपी, बताया- मानसिक दिवालिया

पटना के फुलवारीशरीफ इलाके में बड़े आतंकी माड्यूल का उद्भेदन किया गया है। आतंकी भारत को इस्‍लामी राष्‍ट्र बनाने के मिशन  पर काम कर रहे थे। उनके निशाने पर नुपूर शर्मा तथा अन्‍य लोग भी थे। आतंकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना आने के दिन किसी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे। इसी बीच सुरक्षा एजेंसियों को इसकी भनक लग गई और पुलिस ने कार्रवाई कर दी। एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों के बयान पर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। हर मुद्दे पर मुखर रहने वाले बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों “दिमागी तौर पर दिवालिया हो गए हैं। बचौल ने सरकार से मांग की उन्हें तुरंत बर्खास्त किया जाए।”

पटना(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट, पटना :

पटना पुलिस ने बड़े टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनका संबंध PFI से बताया जा रहा है। लेकिन इसी बीच पटना के SSP मानवजीत सिंह ढिल्लो ने PFI की तुलना RSS से कर दी, जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए। इस मामले में अब पटना SSP को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो की थ्योरी पूरे मामले को हल्का बना रही है। जबकि संदिग्ध आतंकियों के मंसूबे बेहद खतरनाक थे। फुलवारी शरीफ के एएसपी मनीष कुमार सिन्हा ने बुधवार को बताया था कि आईबी की सूचना के आधार पर 11 जुलाई को नया टोला नहर स्थित अहमद पैलेस में मोहम्मद जलालुद्दीन के मकान में छापेमारी की गई, जो झारखंड पुलिस का रिटायर सब इंस्पेक्टर है। इसके अलावा फुलवारी शरीफ के गुलिस्तान मोहल्ला के रहनेवाले अतहर परवेज के यहां पुलिस ने दबिश दी, जो प्रतिबंधित संगठन सिमी का पूर्व सदस्य भी है। अतहर परवेज, सिमी के अभियुक्तों का बेल कराते रहा है। फिलहाल पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) के सक्रिय सदस्य है। संगठन की आड़ में ये दोनों (मोहम्मद जलालुद्दीन और अतहर परवेज) देश विरोधी बैठक करते थे। इसमें स्थानीय, जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर के PFI/SDPI के सक्रिय सदस्य भाग लेते रहे हैं। इन बैठकों में सांप्रदायिकता और देश विरोधी जहर उपस्थित लोगों के दिमाग में भरने का काम किया जाता था।

पूरे मामले पर पटना के सीनियर पुलिस ऑफिसर मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कहा कि ‘इसका जो मॉडस (उद्देश्य) था कि ये लोग…जैसे शाखा होती है आरएसएस की…आरएसएस की शाखा में लाठी की ट्रेनिंग देते हैं। उसी तरह से ये लोग शारीरिक प्रशिक्षण…फिजिकल एजुकेशन के नाम से ये लोग अपने यूथ को बुलाते और प्रशिक्षण दे रहे थे और उसी के साथ अपना जो एजेंडा है…प्रोपेगेंडा है…उसके माध्यम से यूथ का ब्रेनवॉश करने का काम कर रहे थे।’ जबकि फुलवारीशरीफ स्थित नया टोला इलाके में मार्शल आर्ट और शारीरिक प्रशिक्षण की आड़ में देश विरोधी गतिविधियां चल रही थी। सुरक्षा बलों ने मौके से रिटायर्ड दारोगा और सिमी के पूर्व सदस्य को गिरफ्तार किया था। 2047 तक भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने की साजिश रची जा रही थी। मगर पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो को लगा कि RSS की तरह यूथ को शारीरिक प्रशिक्षण दिया जा रहा था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को पटना दौरे पर थे। इससे कुछ घंटों पहले ही संदिग्ध आतंकी अतहर परवेज और मोहम्मद जलालुद्दीन को गिरफ्तार किया गया। दो दिन बाद जब पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो मीडिया से सामने आए तो विवादित बयान दे दिए। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) की तुलना राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) से कर दी है। उन्होंने कहा कि पकड़े गए लोग सिमी के कार्यकर्ता रहे हैं। जिस तरह आरएसएस की शाखा में स्वयं सेवकों को शारीरिक प्रशिक्षण दिया जाता है, उसी तरह पकड़े गए लोगों को भी मस्जिद में ट्रेनिंग दी जा रही थी। जबकि जिन आतंकियों को गिरफ्तार किया गया वो भारत को साल 2047 तक इस्लामिक राष्ट्र बनाने का खतरनाक मंसूबा पाले थे। उस पर काम कर रहे थे। इनमें अतहर परवेज सिमी का पूर्व सदस्य रहा है। साल 2001, 2003, 2013 में बिहार में जो भी आतंकी घटनाएं हुई हैं, उसमें अतहर ने गिरफ्तार लोगों के बेलर बनने का काम किया। वो पिछले दो साल से PFI-SDPI का सदस्य है। मोहम्मद जलालुद्दीन झारखंड में दारोगा रह चुका है।

पटना पुलिस के नए खुलासे के मुताबिक 6 और 7 जुलाई को जलालुद्दीन के मकान में स्थित PFI कार्यालय में मार्शल आर्ट/ शारीरिक शिक्षा के नाम पर साजिश रची गई थी। देश विरोधी अस्त्र/शस्त्र की ट्रेनिंग देने, धार्मिक उन्माद फैलाने और आतंकवादी गतिविधि करने की बात सामने आई है। काफी गोपनीय ढंग से ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया था। इसमें शामिल लोगों को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में जाकर अधिक से अधिक लोगों को प्रशिक्षित, प्रेरित और उन्मादित करें। इसमें बिहार के अलावा कई राज्यों के चरमपंथी और सांप्रदायिक लोग शामिल हुए थे। खुफिया विभाग से मिले इनपुट के आधार पर पटना पुलिस ने छापामारी की। यहां से पीएफआई का झंडा, पम्पलेट, बुकलेट और गुप्त दस्तावेज मिले। इनमें 2047 तक भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने का रोडमैप भी मिला। मुहिम चलाने से संबंधित दस्तावेज मिशन-2047 बरामद किया गया। अब पुलिस इनके आगे की लिंक खंगाल रही है।

प्रतिबंधित संगठनों ने भारत को ध्यान में रखकर ‘मिशन इस्लाम 2047’ तैयार किया है। इसका मुख्य मकसद 2047 तक भारत को मुस्लिम राष्ट्र बनाना है। मिशन को सफल बनाने के लिए कई स्तर की प्लानिंग की गई है। उदाहरण के तौर पर देश के अलग-अलग कोने से ऐसे लोगों का चयन करना जो इस तरह की सोच को सपोर्ट करते हैं। ऐसे लोगों का चयन कर उन्हें विशेष ट्रेनिंग देना। ट्रेंड लोग समाज में जाकर अपने तर्कों से लोगों की सोच बदलने का काम करेंगे। ट्रेनिंग के दौरान दो समुदायों के बीच विद्वेष फैलाने का काम करना है।

मोबाईल मार्केट चंडीगढ़ में किया 47 युवायों ने रक्तदान

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 14 जुलाई :

गर्मियों व बरसात के कारण ट्राईसिटी के अस्पतालों में आयी रक्त की कमी को पूरा करने के लिए विश्वास फाउंडेशन, इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट, चंडीगढ़ व इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी यूटी चंडीगढ़ ने आज वीरवार को मोबाईल मार्किट सेक्टर 22बी चंडीगढ़ में रक्तदान शिविर लगाया। इस शिविर को सफल बनाने में श्री सुभाष नारंग प्रेजिडेंट ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 22 बी चंडीगढ़ ने भी सहयोग किया। 

विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर में ब्लड बैंक जीएमएसएच सेक्टर-16 चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर सिमरजीत कौर गिल की देखरेख में 47 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया।शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर ऋषि मोहित विश्वास, वरीन्द्र गांधी, विशाल कुंवर ब्लड बैंक के डॉक्टर्स व अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।

हरियाणा फार्मेसी काउंसिल की आइडी और पासवर्ड लेकर चली गई है चेयरमैन की पीए-सुपरीटेंडेंटकेसी गोयल ने लगाई आरटीआई में मिला जवाब

  • काउंसिल के सुपरीटेंडेंट सतपाल गर्ग ने आरटीआई में दिया जबाव
  • पिछले 10 दिनों से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन नहीं दे रही जवाब
  • सतपाल गर्ग ने कहा, यह काउंसिल की नहीं, धनेश अदलखा की पीए थी

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 14 जुलाई :

हरियाणा राज्य फार्मेसी काउंसिल में पिछले कई वर्षों से भ्रष्टाचार की परतें खुलने के बाद काउंसिल के इमेल आइडी से संबंधित पासवर्ड लेकर एक महिला कर्मचारी भाग गई है। यह बात काउंसिल के सुपरीटेंडेंट सतपाल गर्ग ने एक आरटीआई के जवाब में काउंसिल के पूर्व प्रधान केसी गोयल को कही। सतपाल गर्ग ने बताया है कि पिछले 10 दिन से यह महिला कर्मचारी ना तो कार्यालय में आई और ना ही किसी का फोन उठा रही है। केसी गोयल ने वीरवार सुबह आरटीआई का जबाव मिलने के बाद काउंसिल के सपरीटेंडेंट से बातचीत की, तो उसने कहा कि धनेश अदलखा की प्राइवेट सेक्रेटरी निशु को कई बार फोन किया है, लेकिन इस कारण अब कंप्यूटर से संबंधित पूरा काम पैरालाइज हो गया है। काउंसिल के पूर्व प्रधान और सदस्य केसी गोयल ने एक आरटीआई लगाकर पिछले 3 साल में काउंसिल कार्यालय को चलाने के लिए पास किए गए बजट, रजिस्ट्रेशन से संबंधित रिकार्ड और धनेश अदलखा के प्रधान बनने के लिए हुई बैठक की प्रोसिडिंग की जानकारी मांगी थी। जिस पर सुपरीटेंडेंट सतपाल गर्ग ने मामले में हरियाणा राज्य चौकसी ब्यूरो द्वारा एफआईआर दर्ज करने के बाद एक महिला कर्मचारी आफिस का आनलाइन रिकार्ड लेकर भाग गई है। आफिस के सुपरिंटेंडेंट सतपाल गर्ग ने आरटीआई में लिखित में जवाब दिया कि इस महिला कर्मचारी ने मामले में खुलासा होने के बाद आफिस छोड़ दिया और उसके बाद फोन उठाना बंद कर दिया है। इस महिला कर्मचारी के पास आफिस का कंप्यूटर सिस्टम में दर्ज सारा रिकार्ड है। सुपरीटेंडेंट सतपाल गर्ग के मुताबिक वह महिला अब कार्यालय में आ नहीं रही है। आरटीआई का जवाब आने के बाद वीरवार सुबह केसी गोयल ने सतपाल गर्ग से फोन पर संपर्क किया, तो उसने बताया कि एक निशु नामक महिला कर्मचारी काउंसिल कार्यालय में चेयरमैन धनेश अदलखा के प्राइवेट तौर कार्य कर रही थी। केसी गोयल के पास सतपाल गर्ग से बातचीत की पूरी रिकार्डिंग भी है, जिसमें वह निशु का बार-बार नाम लेकर उसे धनेश अदलखा की पीए बता रही है। सतपाल गर्ग ने कहा कि कार्यालय में रखी प्राइवेट महिला के पास ही आफिस का सारा आनलाइन रिकार्ड रहता था। डायरी डिस्पैच के अलावा आफिस के सभी रिकार्ड, ईमेल आइडी का पासवर्ड भी इसके पास है।

काउंसिल के सुपरिंटेंडेंट सतपाल गर्ग ने लिखा है कि वह खुद भी छुट्टी पर था, क्योंकि वह स्वास्थ्य कारणों से आफिस नहीं आ पा रहे थे। आरटीआई जैसे अहम दस्तावेज में लिखा गया कि पूरा काउंसिल कार्यालय सस्पेंड हो गया है, जबकि काउंसिल के तथाकथित कर्मचारी भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं और आज भी कार्यालय में आ रहे है। केसी गोयल ने आशंका जताई है कि काउंसिल में कई फाइलों को इधर से उधर करने और जलाने की कोशिश की जा सकती है, इसलिए तुरंत प्रभाव से काउंसिल कार्यालय प्रशासनिक तौर पर टेकओवर करने की भी आवश्यकता है।

केसी गोयल ने मामले में विजिलेंस ब्यूरो के महानिर्देशक शत्रुजीत कपूर को लिखे पत्र में बताया कि हरियाणा राज्य फार्मेसी काउंसिल से 6 मार्च 2019 के बाद जो भी रजिस्ट्रेशन जारी की गई, उनमें अधिकांश रजिस्ट्रेशन 70 से लेकर 80 हजार रुपये लेकर जारी की गई। सभी प्रधान धनेश अदलखा और रजिस्ट्रार राजकुमार वर्मा के हस्ताक्षरों से ही जारी हुई हैं। रिश्वत वसूली के लिए दलालों को रखा गया था और रिश्वत का पैसा आने के बाद फार्मासिस्टों के लाइसेंस इन दलालों को सौंप दिया जाते थे, लेकिन अभी तक केवल एक दलाल और उपप्रधान की ही गिरफ्तारी हुई है। कई दलाल अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं। मामले में धनेश अदलखा और राजकुमार वर्मा की गिरफ्तारी सबसे अहम हैं। केसी गोयल ने विजिलेंस से मांग की है कि फाइलों के कागजात निकालकर फार्मासिस्टों को रिश्वत देने के लिए मजबूर करते थे। रिश्वत का पैसा धनेश अदलखा जोकि अवैध तौर पर चेयरमैन पद पर कब्जा करके बैठा था, उनको दिया जाता था और इस काम में धनेश अदलखा के साथ राजकुमार वर्मा मदद करते थे। अवैध तौर पर नियुक्त कर्मचारी जो काउंसिल में कार्यरत हैं, उन्हें भी एफआईआर नंबर 14 हरियाणा राज्य चौकसी ब्यूरो में आरोपी बनाकर काउंसिल का मुकम्मल रिकार्ड बरामद किया जाए

शिफ्टिंग के बाद खाली पड़ी दो प्राइमरी स्कूलों की इमारतों में आंगनबाड़ी सेंटर खोलने की मांग

  • अनिल दुबे ने प्रशासक के सलाहकार को पत्र लिखा

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 14 जुलाई :

पूर्व उप महापौर व वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल दुबे ने वार्ड नं. 9 के अंतर्गत आते क्षेत्रों रेलवे कॉलोनी व मौली काम्प्लेक्स में दो आंगनबाड़ी सेंटर खोलने की मांग की है। उन्होंने इस बाबत चण्डीगढ़ के प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल को पत्र लिख कर मांग करते हुए कहा है कि इन क्षेत्रों में बड़ी संख्या में आबादी की बसावट है व यहां काफी देर से आंगनबाड़ी सेंटर की आवश्यकता महसूस की जा रही है और उधर इन दोनों क्षेत्रों में शिफ्टिंग के बाद दो प्राइमरी स्कूलों की इमारतें खाली पड़ी हैं जहाँ आसानी से बिना किसी दिक्कत के ये आंगनबाड़ी सेंटर खोले जा सकते हैं। अनिल दुबे ने प्रशासक के सलाहकार से आग्रह किया है कि इस ओर जल्द से जल्द कार्यवाई की जाए। 

संस्कृत विभाग द्वारा संस्कृत विभाग का “स्थापना दिवस” मनाया गया

Koral ‘Purnoor’ Demokretic Front,Chandigarh July 14, 2022

आज दिनांक 14.07.2022 (गुरुवार) को संस्कृत विभाग द्वारा संस्कृत विभाग का “स्थापना दिवस” मनाया गया। पंजाब विश्वविद्यालय के कुलगीत से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। विभागाध्यक्ष प्रो. वीरेन्द्र कुमार अलंकार ने विभाग के इतिहास पर चर्चा करते हुए बताया कि इस विभाग की एक समृद्ध परम्परा रही है। इस विभाग का प्रारम्भ ए.सी. वुलनर तथा लक्ष्मण स्वरुप जैसे प्रख्यात विद्वानों से हुआ है, जो बाद में लाहौर के कुलपति भी बने। विभाग के बार-बार स्थानान्तरण होने के उपरान्त कुलपति प्रो. ए.सी. जोशी के निर्देशानुसार सभी परास्नातक कोर्स पंजाब विश्वविद्यालय चण्डीगढ में स्थापित हुए। इस प्रकार सन् 1959, 14 जुलाई को संस्कृत विभाग की स्थापना हुई।

 इस विभाग के धुरन्धर विद्वानों में प्रो. सूर्यकान्त जो वैदिक देवशास्त्र के विद्वान्, प्रो. डी.एन. शुक्ला जो वास्तुशास्त्र व शिल्पशास्त्र के प्रकाण्ड विद्वान्, प्रो. रामगोपाल जो वैदिक व्याकरण, भाषा विज्ञान व कल्पसूत्रों के मर्मज्ञ तथा महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय रोहतक के कुलपति भी बने,  प्रो. डी.डी. शर्मा दर्शन शास्त्र के सिद्धहस्त विद्वान्, प्रो. राममूर्ति शर्मा भारतीय दर्शन के जाने माने विद्वान् जो बाद में सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति भी रहे, प्रो. धनराज शर्मा, प्रो. रमाकान्त अंगिरस, प्रो. अनिरुद्ध जोशी,            प्रो. वेदप्रकाश उपाध्याय, प्रो. विक्रम कुमार, प्रो. शंकर जी झा आदि सभी ने अपने परिश्रम से विभाग को सम्पूर्ण विश्व में उच्चस्तर पर पहुँचाया।

 विभागाध्यक्ष ने यह भी बताया कि “संस्कृत विभाग पंजाब विश्वविद्यालय का मुख की तरह है”, पी.जी.आई की ओर से जब कोई प्रवेश करे तो सबसे पहले आर्टस् ब्लक 1 में संस्कृत विभाग ही है। इस दौरान विभाग के शोधच्छात्र भी उपस्थित रहे।

 विभाग के शोधच्छात्र विजय भारद्वाज ने अपने विचार रखते हुए बताया कि पहले की भाँति आज भी संस्कृत विभाग की समृद्ध परम्परा का निर्वहन प्रो. वी.के अलंकार कर रहे हैं। प्रो. अलंकार को अनेक अकादमी तथा पंजाब सरकार द्वारा उनके संस्कृत साहित्य के योगदान के लिए पुरस्कृत किया जा चुका है। इन्होंने आज तक वेद, व्याकरण, दर्शन तथा पालि साहित्य से सम्बन्धित 18 काव्य संस्कृत जगत को प्रदान किया है।  शोधच्छात्र प्रकाश ने इस उत्सव पर संस्कृत संगीत सुनाया। इस मौके पर गुरुकुल करतारपुर के प्राचार्य डा. उदयन आर्य भी उपस्थित रहे। अन्त में विभागाध्यक्ष ने उपस्थित सभी विद्यार्थियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। 

बीजेपी-जेजेपी सरकार ने आर्थिक संकट के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया हरियाणा- हुड्डा

  • प्रदेश पर कर्जा बढ़कर 3,24,448 करोड़ हुआ, श्वेत-पत्र जारी करे सरकार- हुड्डा
  • सरकार ने हरियाणा को बनाया अपराधियों की शरणस्थली- हुड्डा
  • कानून-व्यवस्था चौपट होने की वजह से नहीं आ रहा निवेश- हुड्डा
  • राजधानी और बीबीएमबी के मुद्दे पर प्रदेश सरकार ने कमजोर किया हरियाणा का पक्ष- हुड्डा
  • 21 अगस्त को यमुनानगर में होगा ‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम- हुड्डा
  • पिछड़ा वर्ग आयोग बनने के साथ जातिगत जनगणना जरूरी- हुड्डा
  • पिछड़ों को आरक्षण से वंचित करना है क्रीमी लेयर की सीमा को 8 से घटाकर 6 लाख करने का मकसद- हुड्डा
  • सरकार ने 4 लाख 76 हजार बुजुर्गों और 38 हजार बेसहारा बच्चों की काटी पेंशन- हुड्डा

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 14 जुलाई :

बीजेपी-जेजेपी सरकार ने हरियाणा को आर्थिक संकट की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है। महज ढाई करोड़ की आबादी वाले प्रदेश पर आज 3,24,448 करोड़ रुपये कर्ज हो गया है। सरकार को श्वेत-पत्र जारी कर बताना चाहिए कि इतना कर्ज क्यों लेना पड़ा और यह कहां खर्च हुआ। यह कहना है पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का। हुड्डा आज चंडीगढ़ स्थित आवास पर एक पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार की गलत आर्थिक नीतियों ने प्रदेश को कर्ज के दलदल में डूबा दिया है।

उन्होंने कहा कि 2014 से पहले प्रदेश पर जीएसडीपी का 16% कर्ज था, जो आज बढ़कर 27.8% हो गया है। राज्य की देनदारियों में भी 3.13 गुना की बढ़ोतरी हुई है। जबकि, बीजेपी और बीजेपी-जेजेपी सरकार के पूरे कार्यकाल के दौरान हरियाणा में कोई बड़ी परियोजना लागू नहीं हुई, ना ही कोई मेडिकल कॉलेज, एम्स या विश्वविद्यालय बना, ना ही कोई नयी रेलवे या मेट्रो लाइन आई। हुड्डा ने पंचकूला में बने राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) का उदहारण देते हुए कहा कि यह कांग्रेस सरकार का प्रोजेक्ट है। मौजूदा सरकार ने सिर्फ इसको लटकाने और अब फीटा काटने का काम किया है। इसी तरह पिछले 8 साल में जो भी परियोजनाएं हरियाणा में स्थापित हुईं, वो कांग्रेस कार्यकाल में मंजूर व शुरू हुईं थी। बावजूद इसके इस सरकार को इतना कर्ज लेने की जरूरत क्यों आन पड़ी?

हुड्डा ने कहा कि यह सब इसलिए हो रहा है क्योंकि सरकार का प्रदेश की अर्थव्यवस्था की तरफ कोई ध्यान नहीं है। सरकार का पूरा ध्यान सिर्फ घपले घोटालों को अंजाम देने और उनको दबाने में लगा है। अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए सबसे जरूरी है निवेश। प्रदेश में निवेश तभी आएगा जब यहां पर कानून व्यवस्था बेहतर और सुरक्षित माहौल होगा। 2005 में कांग्रेस सरकार बनने के बाद उसने कानून व्यवस्था को सुधारा और हरियाणा से सभी गैंगस्टर्स का सफाया किया। प्रदेश में सुरक्षित माहौल बनने का नतीजा रहा कि हरियाणा निवेशकों की पहली पसंद बन गया। उस वक्त जापान का 70% निवेश अकेले हरियाणा के गुड़गांव में हुआ था।

लेकिन आज स्थिति विपरीत है। अपराधियों के डर से निवेशक हरियाणा के बजाय अन्य राज्यों का रुख कर रहे हैं। क्योंकि इस सरकार ने हरियाणा को अपराधियों की शरणस्थली बना दिया है। आज प्रदेश का हर नागरिक को खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है। ना यहां जनता सुरक्षित है और ना ही जनप्रतिनिधि। विधायकों तक को फिरौती और जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।

नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि प्रदेश की कानून व्यवस्था, बढ़ते भ्रष्टाचार और आंदोलनों पर तानाशाही कार्यवाही के विरुद्ध कांग्रेस की तरफ से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया है। क्योंकि बीजेपी-जेजेपी गठबंधन घोटालों की सरकार बन गया है। धान खरीद, शराब, रजिस्ट्री, नौकरियों की खरीद-फरोख्त से लेकर फार्मेसी काउंसिल तक दर्जनों बड़े-बड़े घोटाले हो चुके हैं। लेकिन छोटी मछलियों पर खानापूर्ति की कार्रवाई कर बड़े मगरमच्छों को बचा लिया जाता है। सरकार के विरुद्ध आवाज उठाने पर आंदोलनकारियों के खिलाफ बर्बरतापूर्ण कार्रवाई की जाती है।

इसका एक उदाहरण हिसार के खेदड़ में भी देखने को मिला। यहां पावर प्लांट की राख गौशाला को देने की जायज मांग को लेकर आंदोलन कर रहे ग्रामीणों पर पुलिसिया लाठीचार्ज करवाया गया। आंदोलनकारियों में से एक की मौत होने के बावजूद किसानों के ऊपर ही हत्या के मुकदमे दर्ज कर दिए गए। हर आंदोलन के खिलाफ सरकार का यही रवैया देखने को मिलता है।

अलग विधानसभा को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि गठबंधन सरकार चंडीगढ़ पर प्रदेश की दावेदारी को कमजोर करने में लगी है। अपने ही प्रदेश की राजधानी में 10 एकड़ जमीन के लिए सरकार केंद्र को 550 करोड़ रुपए भुगतान करने पर सहमत हो गई है। जबकि चंडीगढ़ पर 60-40 के अनुपात में हरियाणा का पूर्ण अधिकार है। अगर विधानसभा भवन छोटा पड़ रहा है तो मौजूदा विधानसभा के साथ ही बिल्डिंग का विस्तार करना चाहिए, ना कि अलग बिल्डिंग बनानी चाहिए।

हुड्डा ने कहा कि जिस रेट पर हरियाणा सरकार 10 एकड़ जमीन ले रही है, अगर उसी हिसाब से देखा जाए 28000 एकड़ में फैले चंडीगढ़ में हरियाणा के हिस्से 12000 एकड़ जमीन आती है। इस हिसाब से अगर हरियाणा को 6 लाख करोड़, हिंदी भाषी क्षेत्र और उसके हिस्से का पानी मिलता है तो हरियाणा अपनी अलग राजधानी बनाने के लिए तैयार है।

लेकिन चाहे चंडीगढ़ की बात हो या भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड की, हर जगह प्रदेश सरकार हरियाणा के अधिकारों पर कुठाराघात कर रही है। बार-बार चेताने और विधानसभा में मुद्दा उठाने के बावजूद सरकार ने बीबीएमबी में हरियाणा के स्थाई सदस्य(सिंचाई) को नियुक्त करने की मांग केंद्र के सामने नहीं रखी। उसका नतीजा यह रहा कि आज बीबीएमबी से हरियाणा को 1000 क्यूसेक पानी कब मिल रहा है। लेकिन कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक हरियाणा के अधिकारों की लड़ाई लड़ती रहेगी। इसी कड़ी में कांग्रेस का अगला ‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम 21 अगस्त को यमुनानगर में होगा।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बार-बार मांग करने के बाद अब जाकर प्रदेश सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग बनाने का फैसला लिया है। लेकिन इसमें जातिगत जनगणना के प्रावधान का कहीं कोई जिक्र नहीं है। हुड्डा ने कहा कि जातिगत जनगणना होनी अनिवार्य है जिससे पता चल सके कि किस वर्ग के लोगों की जनसंख्या कितनी है। लेकिन सरकार यह मांग मानने को तैयार नहीं है। सरकार लगातार दलित व पिछड़ों के विरुद्ध फरमान निकाल रही है। क्रीमी लेयर की सीमा को 8 से घटाकर 6 लाख करने का मकसद पिछड़ों को आरक्षण से वंचित करना है। इस फैसले के बाद अब एक चपरासी का बच्चा भी आरक्षण के लाभ से वंचित हो जाएगा।

इसी तरह इस सरकार ने बुजुर्गों और बेसहारा बच्चों की पेंशन पर भी प्रहार किया है। सरकार ने पिछले कुछ महीनों में 4 लाख 76 हजार बुजुर्गों की पेंशन काट दी। इसी तरह सरकार की मदद पर आश्रित 38 हजार बेसहारा बच्चों को मिलने वाली आर्थिक मदद भी रोक दी गई। कुल मिलाकर यह सरकार प्रत्येक वर्ग के अधिकारों पर कुठाराघात करने में लगी है, जिसका कांग्रेस पुरजोर विरोध कर रही है।

सीएम केजरीवाल पर लगे आरोप के बाद गृह मंत्रालय ने लिया फैसला, कुमार विश्वास की बढ़ी ‘Y’ श्रेणी की सुरक्षा से हुई ‘Y+’

विश्वास ने पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान केजरीवाल पर खालिस्तानियों का समर्थन करने का आरोप लगाया था। पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 20 फरवरी को होने थे। आम आदमी पार्टी(आआपा) के संस्थापक सदस्य रहे कवि कुमार विश्वास ने पंजाब चुनाव से ठीक पहले आआपा और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कई दावे करके सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। कुमार विश्वास की ओर से कहा गया कि इन आरोपों के बाद अब उन्हें धमकियां मिलनी शुरू हो गई है। कुमार विश्वास ने कहा कि जो फोन कर रहे हैं, वॉट्सऐप पर धमकियां दे रहे हैं, वो इस बात को समझ लें कि मैं धमकियों से डरने वाला नहीं हूं।

Kumar Vishwas Y Category Security: कुमार विश्वास को केन्द्र सरकार ने दी वाई  कैटेगिरी सुरक्षा
कभी केजरीवाल का साथ था आज उसी के बयानों के कारण बढ़ी सुरक्षा

दिल्ली(ब्यूरो)डेमोक्रेटिक फ्रंट, नोएडा :

केंद्र सरकार ने आम आदमी पार्टी (आआपा) के पूर्व नेता कुमार विश्वास को वाई श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया है। अब केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी CRPF के जरिए कुमार विश्वास को वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। विश्वास के आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आरोप लगाए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है।  कुछ अलगाववादी तत्वों और असामाजिक तत्वों से खतरे के मद्देनजर उनकी सुरक्षा व्यवस्था पहले की अपेक्षा अब ज्यादा बढ़ा दी गई है। केंद्र सरकार ने अब कुमार विश्वास को ( Y+) कैटेगरी की सुरक्षा देने का फैसला किया है। केंद्र सरकार ने इंटेलिजेंस ब्यूरो की रिपोर्ट के आधार पर कुमार विश्वास की सुरक्षा घेरा को बढ़ाने का फैसला किया है।

दरअसल, पिछले कुछ समय से कुमार विश्वास की सुरक्षा व्यवस्था से सम्बंधित मसले पर केंद्रीय खुफिया एजेंसी आईबी समेत स्थानीय पुलिस अधिकारियों द्वारा केंद्र सरकार को कुछ विशेष इनपुट्स मिले थे। यही वजह है कि कुमार विश्वास की सुरक्षा को बढ़ाने का फैसला केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा लिया गया। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक, कुमार विश्वास की सुरक्षा श्रेणी ‘वाई’ से अपग्रेड करके अब ‘वाई प्लस’ ( Y+) कर दी गई है। वाई प्लस श्रेणी के तहत कुमार विश्वास की सुरक्षा में सीआरपीएफ के जवान, कमांडो सहित स्थानीय पुलिस की टीम तैनात रहेगी।

वाई श्रेणी की सुरक्षा में कुल 11 सुरक्षाकर्मी शामिल होते हैं। जिसमें दो पीएसओ (निजी सुरक्षागार्ड) भी होते हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा किसी विशिष्ठ व्यक्ति की सुरक्षा का आकलन करने के बाद उन्हें उसी के आधार पर सुरक्षा कवर दिया जाता है। देश में चार चरणों में सुरक्षा सिस्‍टम बंटा हुआ है, जिसमें सबसे शीर्ष पर जेड प्‍लस (Z +) है, जबकि इसके बाद जेड, वाई और एक्‍स श्रेणी की सुरक्षाएं आती हैं।

अशून्य शयन व्रत पत्नी की लंबी उम्र के लिए पति रखते हैं, वैवाहिक जीवन को बनाना है आनंदमय

शास्त्रों के अनुसार चातुर्मास के दौरान भगवान विष्णु का शयनकाल होता है और इस अशून्य शयन व्रत के माध्यम से शयन उत्सव मनाया जाता है। कहते हैं जो भी इस व्रत को करता है, उसके दाम्पत्य जीवन में कभी दूरी नहीं आती। साथ ही घर-परिवार में सुख-शांति तथा सौहार्द्र बना रहता है।

अशून्य शयन व्रत लगातार पांच मासों के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि पर रखे जाने वाला विशेष व्रत है। यह व्रत मुख्य तौर पर श्रावण कृष्ण द्वितीया, भाद्रपद कृष्ण द्वितीया, आश्विन कृष्ण द्वितीया, कार्तिक कृष्ण द्वितीया तथा मार्गशीर्ष कृष्ण द्वितीया को रखा जाता है। यह दूसरा मास है, जिस अनुसार आज यानी 17 अगस्त, शनिवार को वर्ष का दूसरा अशून्य शयन व्रत रखा जाएगा। इस व्रत को स्त्री और पुरुष दोनों को रखना चाहिए। क्योंकि इसके लाभ से जहाँ स्त्रियों को अखण्ड सौभाग्य जीवन की प्राप्ति होती है और उसके पति की आयु भी लंबी होती है, तो वहीं पुरुष यदि इस व्रत को करते हैं तो उन्हें भी इस व्रत के परिणामस्वरूप किसी भी प्रकार के सुखों का सामना नहीं करना पड़ता है।

भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को समर्पित होता है ये व्रत

हिन्दू धर्म में इस व्रत को ख़ास महत्व दिया गया है। इस दिन मुख्य रूप से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा आराधना किये जाने का विधान है। इसके अलावा कई लोग धन प्राप्ति के उद्देश्य से या किसी भी प्रकार की आर्थिक समस्या के निवारण के लिए भी इस व्रत को रखते हैं। यहाँ आज हम आपको अशून्य शयन व्रत की पूजा विधि और उसके महत्व के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

अशून्य शयन व्रत का धार्मिक महत्व

धार्मिक ग्रंथों में से विष्णुधर्मोत्तर पृष्ठ- 71, मत्स्य पुराण पृष्ठ- 2 से 20 तक, पद्मपुराण पृष्ठ-24, विष्णुपुराण पृष्ठ- 1 से 19, आदि में आपको अशून्य शयन व्रत का पौराणिक उल्लेख एवं उसका महत्व मिल जाएगा। अशून्य शयन का अर्थ है- बिस्तर में अकेले न सोना पड़े और अपने अर्थ की ही तरह इस व्रत के द्वारा महिलाएं व पुरुष अपने वैवाहिक जीवन को मधुर बनाने के लिए इस व्रत को करते हैं। जिस प्रकार विवाहिक स्त्रियां अपने पति की लंबी उम्र के लिये करवाचौथ का व्रत करती हैं, ठीक उसी तरह इस व्रत का पालन भी पुरूष अपने जीवनसाथी की लंबी उम्र के लिये करते हैं। क्योंकि ये माना गया है कि जीवन में जितनी जरूरत एक स्त्री को पुरुष की होती है, उतनी ही जरूरत एक पुरुष को स्त्री की भी होती है।
इसके साथ ही हेमाद्रि और निर्णयसिन्धु में भी इस व्रत का विशेष महत्व बताया गया है। इनके अनुसार अशून्य शयन द्वितिया का यह व्रत पति-पत्नी के रिश्तों को तो बेहतर बनता ही है, साथ ही इस व्रत से उनके दांपत्य जीवन को भी मज़बूती प्रदान होती है।

अशून्य शयन व्रत मंत्र :

“लक्ष्म्या न शून्यं वरद यथा ते शयनं सदा।
शय्या ममाप्य शून्यास्तु तथात्र मधुसूदन।।”

अर्थात्, हे वरद, जैसे आपकी शेषशय्या लक्ष्मी जी से कभी सूनी नहीं होती, वैसे ही मेरी शय्या अपनी पत्नी से सूनी न हो, यानी मैं उससे कभी अलग ना रहूं !

इस व्रत से दांपत्य जीवन में नहीं आती कोई समस्या

यह व्रत मुख्यतौर से मां लक्ष्मी तथा श्री हरि, यानी भगवान विष्णु जी को समर्पित होता है। जिसके लिए इस दिन इनका विधि अनुसार पूजन करने का विधान है। शास्त्रों की माने तो चातुर्मास भगवान विष्णु का शयनकाल समय होता है और इसी दौरान अशून्य शयन व्रत के माध्यम से शयन उत्सव मनाया जाता है। इस व्रत को लेकर मान्यता है कि जो भी इस व्रत को सच्ची भावना से करता है, उसके दाम्पत्य जीवन में कभी दूरी नहीं आती। साथ ही उनका घर-परिवार भी सुख-शांति तथा सौहार्द से परिपूर्ण रहता है। इसलिए गृहस्थ पति को यह व्रत करना आवश्यक बताया गया है। चलिए अब जानते हैं कि इस व्रत में किस प्रकार करनी चाहिए भगवान की पूजा-आराधना ।

अशून्य शयन व्रत की कथा :

एक समय राजा रुक्मांगद ने जन रक्षार्थ वन में भ्रमण करते-करते महर्षि वामदेवजी के आश्रम पर पहुंच महर्षि के चरणों में साष्टांग दंडवत् प्रणाम किया। वामदेव जी ने राजा का विधिवत सत्कार कर कुशलक्षेम पूछी। तब राजा रुक्मांगद ने कहा- ‘भगवन ! मेरे मन में बहुत दिनों से एक संशय है। मुझे किस सत्कर्म के फल से त्रिभुवन सुंदर पत्नी प्राप्त हुई है, जो सदा मुझे अपनी दृष्टि से कामदेव से भी अधिक सुंदर देखती है। परम सुंदरी देवी संध्यावली जहां-जहां पैर रखती हैं, वहां-वहां पृथ्वी छिपी हुई निधि प्रकाशित कर देती है। वह सदा शरद्काल के चंद्रमा की प्रभा के समान सुशोभित होती है।

विप्रवर! बिना आग के भी वह षड्रस भोजन तैयार कर लेती है और यदि थोड़ी भी रसोई बनाती है, तो उसमें करोड़ों मनुष्य भोजन कर लेते हैं। वह पतिव्रता, दानशीला तथा सभी प्राणियों को सुख देने वाली है। उसके गर्भ से जो पुत्र उत्पन्न हुआ है, वह सदा मेरी आज्ञा के पालन में तत्पर रहता है। द्विजश्रेष्ठ ! ऐसा लगता है, इस भूतल पर केवल मैं ही पुत्रवान हूं, जिसका पुत्र पिता का भक्त है और गुणों के संग्रह में पिता से भी बढ़ गया है। किस प्रकार मैं इन सुखों को भोगता रहूँ और मेरी पत्नी और परिवार मेरे से अलग न हो.

तब ऋषि वामदेव ने कहा : तुम विष्णु और लक्ष्मी का ध्यान करते हुए, श्रावण मास से शुरू करके भाद्रपद, आश्विन और कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की द्वितीया को भी यह व्रत करो. जन्मों-जन्मों तक तुम्हें अपनी पत्नी का साथ मिलता रहेगा, सभी भोग-ऐश्वर्य पर्याप्त मात्रा में मिलते रहेंगे !

व्रत को करने की सही विधि

  • सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि कर स्वच्छ वस्त्र पहने और अगर संभव हो तो आज दिन भर मौन धारण करें।
  • इसके बाद मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु के सामने जाकर व्रत का संकल्प लें और व्रत की शुरुआत करें।
  • दिनभर कुछ भी न खाए। हालांकि ऐसा करना संभव न हो तो सिर्फ फलाहार ही करें।
  • इसके बाद शाम को पुनः स्नान करके विष्णु और लक्ष्मी की पूजा करें और उन्हें मुख्य रूप से लड्डू और केले का भोग लगाएँ।
  • इसके बाद उन्हें धूप दीप दिखाकर इन मंत्र का जाप करें-
  • ॐ विष्णुदेवाय नमः।।
  • ॐ महालक्ष्मयै नमः।।
  • मन्त्रों के जाप के बाद सपरिवार पूजा करें और पूजन के बाद विष्णु और लक्ष्मी को शयन करवा दें।
  • इसके बाद एक स्टील के लोटे में दूध, जल और चावल घोलकर चंद्रमा को अर्घ्य दें।
  • चंद्र मां को अर्घ्य देने के बाद ही अशून्य शयन व्रत का पारण किया जाता है।
  • आज के दिन चन्द्रोदय 20 बजकर 18 मिनट पर होगा। इसलिए इस समय ही चंद्र को अर्घ्य देना शुभ रहेगा।
  • फिर अगले दिन, यानी तृतीया तिथि को, यानी कल के दिन किसी ब्राह्मण को भोजन कराना चाहिए और उनका आशीर्वाद
  • लेकर उन्हें कोई मीठा फल और दक्षिणा देनी चाहिए।
  • इस प्रकार व्रत आदि को करने से आपके जीवनसाथी पर आने वाली सारी मुसीबतों से आपको छुटकारा मिलता है।
rashifal

राशिफल, 14 जुलाई 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

aries
मेष/aries

14 जुलाई 2022 :

क़ुदरत ने आपको आत्मविश्वास और तेज़ दिमाग़ से नवाज़ा है- इसलिए इनका भरपूर इस्तेमाल कीजिए। आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा। अपनी नई परियोजनाओं के लिए अपने माता-पिता को विश्वास में लेने का सही समय है। रोमांस के लिए बढ़ाए गए क़दम असर नहीं दिखाएंगे। बड़े उद्योगपतियों के साथ साझीदारी का व्यवसाय फ़ायदेमंद रहेगा। इस राशि के छात्र छात्राओं को आज के दिन पढ़ाई में मन लगाने में दिक्कतें आ सकती हैं। आज आप अपना कीमती समय दोस्तों के चक्कर में बर्बाद कर सकते हैं। किसी ख़बसूरत याद के कारण आपके और आपके जीवनसाथी के बीच की अनबन रुक सकती है। इसलिए वाद-विवाद की हालत में पुराने दिनों की यादों को ताज़ा करना न भूलें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

14 जुलाई 2022 :

पेचीदा हालात में फँसने पर घबराएँ नहीं। जैसे खाने में थोड़ा-सा तीखापन उसे और भी लज़ीज़ बना देता है, उसी तरह ऐसी परिस्थितियाँ आपको ख़ुशियों की सही क़ीमत बताती हैं। अपना मूड बदलने के लिए किसी सामाजिक आयोजन में शिरकत करें। आकस्मिक मुनाफ़े या सट्टेबाज़ी के ज़रिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे। पुराने दोस्त मददगार और सहयोगी साबित होंगे। संभव है आज आप अपने प्रिय को टॉफ़ी और कॉकलेट वग़ैरह दें। अपना बायोडाटा भेजने या किसी इंटरव्यू में जाने के लिए अच्छा समय है। अपने बच्चों को आज समय का सदुपयोग करने की सलाह दे सकते हैं। आप और आपका जीवनसाथी मिलकर वैवाहिक जीवन की बेहतरीन यादें रचेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

14 जुलाई 2022 :

दोस्तों के साथ शाम सुखद रहेगी लेकिन ज़्यादा खाने और मदिरापान से बचें। आपकी माता पक्ष से आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है। हो सकता है कि आपके मामा या नाना आपकी आर्थिक मदद करें। आपको परिवार के सदस्यों के साथ थोड़ी दिक़्क़त होगी, लेकिन इस वजह से अपनी मानसिक शान्ति भंग न होने दें। रुमानी यादें आज आपके ऊपर छायी रहेंगी। इस राशि के कारोबारी आज किसी करीबी की गलत सलाह के कारण परेशानी में आ सकते हैं। जॉब करने वाले जातकों को आज कार्यक्षेत्र में सोच-समझकर चलने की जरुरत है। अपनी ख़ासियत और भविष्य की योजनाओं पर फिर से सोचने का समय। आज का दिन उन्माद में घिर जाने का है; क्योंकि आप अपने जीवनसाथी के साथ प्रेम के चरम का अनुभव करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

14 जुलाई 2022 :

पिता आपको जायदाद से बेदख़ल कर सकते हैं। लेकिन निराश न हों। ध्यान रखें कि संपन्नता दिमाग़ को ज़ंग लगा देती है और कठिनाई उसे पैना करती है। पैसे की अहमियत को आप अच्छे से जानते हैं इसलिए आज के दिन आपके द्वारा बचाया गया धन आपके बहुत काम आ सकता है और आप किसी बड़ी मुश्किल से निकल सकते हैं। परिवार के सदस्यों की अच्छी सलाह आज आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी। आज हो सकता है कि पहली नज़र में ही आपको कोई पसंद कर ले। काम की अधिकता के बावजूद भी आज कार्यक्षेत्र में आपमें ऊर्जा देखी जा सकती है। आज आप दिये गये काम को तय वक्त से पहले ही पूरा कर सकते हैं। आपका संंगी आपसे सिर्फ कुछ समय चाहता है लेकिन आप उनको समय नहीं दे पाते जिससे वो खिन्न हो जाते हैं। आज उनकी यह खिन्नता स्पष्टता के साथ सामने आ सकती है। यह दिन आपके जीवनसाथी के रूमानी पहलू को भरपूर तरीक़े से दिखाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

14 जुलाई 2022 :

ख़याली पुलाव पकाने में वक़्त ज़ाया न करें। सार्थक कामों में लगाने के लिए अपनी ऊर्जा बचाकर रखें। रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा। कुछ लोगों के लिए- परिवार में किसी नए का आना जश्न और उल्लास के पल लेकर आएगा। आज आप हर तरफ़ प्यार-ही-प्यार फैलाएंगे। लंबित परियोजनाएँ पूरी होने की दिशा में बढ़ेंगी। आप खुद को समय देना जानते हैं और आज तो आपको काफी खाली समय मिलने की संभावना है। खाली समय में आज आप कोई खेल-खेल सकते हैं या जिम जा सकते हैं। आज आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

14 जुलाई 2022 :

दूसरों के लिए ख़राब नीयत रखना मानसिक तनाव को जन्म दे सकता है। इस तरह के विचारों से बचें, क्योंकि ये समय की बर्बादी करते हैं और आपकी क्षमताओं को ख़त्म करते हैं। पैसों की कमी आज घर में कलह की वजह बन सकती है, ऐसी स्थिति में अपने घर के लोगों से सोच-समझकर बात करें और उनसे सलाह लें। आपका मज़ाकिया स्वभाव आपके चारों ओर के वातावरण को ख़ुशनुमा बना देगा। रुमानी यादें आज आपके ऊपर छायी रहेंगी। दिन की शुरुआत से अन्त तक आप ख़ुद को ऊर्जा से लबरेज़ महसूस करेंगे। आपको अपने घर के छोटे सदस्यों के साथ वक्त बिताना सीखना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप घर में सद्भाभ बना पाने में कामयाब नहीं हो पाएंगे. आपका जीवनसाथी आपकी बहुत तारीफ़ करेगा और आप पर बहुत स्नेह उढ़ेलेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

14 जुलाई 2022 :

मानसिक और नैतिक शिक्षा के साथ शारीरिक शिक्षा भी लें, केवल तभी सर्वांगीण विकास संभव है। याद रखें कि एक स्वस्थ शरीर में ही एक स्वस्थ दिमाग़ निवास करता है। आज आप घर से बाहर तो बहुत सकारात्मकता के साथ निकलेंगे लेकिन किसी कीमती वस्तु के चोरी होने की वजह से आपका मूड खराब हो सकता है। आपकी परेशानी आपके लिए ख़ासी बड़ी हो सकती है, लेकिन आस-पास के लोग आपके दर्द को नहीं समझेंगे। शायद उन्हें लगता हो कि इससे उन्हें कोई लेना-देना नहीं है। बाहरी चीज़ों का अब कोई ख़ास मायने आपके लिए नहीं बचा है, क्योंकि आप ख़ुद को हमेशा प्यार की ख़ुमारी में महसूस करते हैं। जो कला और रंगमंच आदि से जुड़े हैं, उन्हें आज अपना कौशल दिखाने के लिए कई नए मौक़े मिलेंगे। चीज़ों और लोगों को तेज़ी-से परखने की क्षमता आपको दूसरों से आगे बनाए रखेगी। आपका वैवाहिक जीवन इससे अधिक रंगों से भरा कभी नहीं रहा है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

14 जुलाई 2022 :

अपना तनाव दूर करने के लिए परिवार वालों की मदद लें। उनकी सहयता को खुले दिल से स्वीकारें। अपनी भावनाओं को दबाएँ और छुपाएँ नहीं। अपने जज़्बात दूसरों के साथ साझा करने से फ़ायदा मिलेगा। आपके माता पिता आपकी फिजूलखर्ची को देखकर आज चिंतित हो सकते हैं और इसलिए आपको उनके गुस्से का शिकार भी होना पड़ सकता है। बच्चे भले ही आपका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करना चाहते हों, लेकिन साथ ही ख़ुशियों की वजह भी साबित होते हैं। आज के दिन अपने प्रिय से कोई तल्ख़ बात न कहें। आज आपका मन ऑफिस के काम में नहीं लगेगा। आज आपके मन में कोई दुविधा होगी जो आपको एकाग्र नहीं होने देगी। जो भी आपसे मिले, उसके साथ विनम्र और सुखद व्यवहार करें। बहुत कम लोग ही आपके इस आकर्षण का राज़ जान पाएंगे। चीज़ें आपकी इच्छा के मुताबिक़ नहीं चलेंगी, लेकिन अपने हमदम के साथ आप अच्छा समय गुज़ारेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

14 जुलाई 2022 :

सेहत के नज़रिए से यह वक़्त थोड़ा ठीक नहीं है, इसलिए जो आप खाएँ उसके प्रति सावधान रहें। अगर आप लम्बे वक़्त के लिए निवेश करें, तो अच्छा-ख़ासा फ़ायदा हासिल कर सकते हैं। आपको आश्चर्य में डालते हुए आपके बचाव में आपका भाई आगे आएगा। आपको एक-दूसरे की ख़ुशी के लिए आपसी सहयोग और साथ में मिलकर काम करने की ज़रूरत है। याद रखें कि सहयोग जीवन का केंद्र-बिंदु है। आज आपके और आपके प्यार के बीच कोई आ सकता है। कार्यक्षेत्र में हालात आपके पक्ष में रुख़ करते मालूम होंगे। जब आपको लगता है कि आपके पास घर वालों या अपने दोस्तों के लिए टाइम नहीं है तो आपका मन खराब हो जाता है। आज भी आपकी मन स्थिति ऐसी ही रह सकती है। मुमकिन है कि महरी या काम वाली बाई की तरफ़ से कोई परेशानी खड़ी हो, जिससे आपके व आपके जीवनसाथी को तनाव संभव है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

14 जुलाई 2022 :

अपनी शारीरिक सेहत सुधारने के लिए संतुलित आहर लें आज के दिन भूलकर भी किसी को पैसे उधार न दें और यदि देना जरुरी हो तो देने वाले से लिखित में लें कि वो पैसा वापस कब करेगा। दफ़्तर के कामकाज में ज़्यादा व्यस्तता के चलते अपने जीवनसाथी के साथ आपका रिश्ता तनावपूर्ण हो सकता है। एकतरफ़ा लगाव आपके लिए सिर्फ दिल तोड़ने का काम करेगा। आप आप अपने उद्देश्यों की पूर्ति करने में सफल रहेंगे, बशर्ते इसके लिए आप दूसरों से मदद लें तो। उन चीजों को दोहराना जिनका अब आपके जीवन में कोई महत्व नहीं है, आपके लिए ठीक नहीं है। ऐसा करके आप अपना वक्त ही बर्बाद करेंगे और कुछ नहीं। जीवनसाथी द्वारा परिवार और मित्रों के बीच नकारात्मक तरीक़े से आपके वैवाहिक जीवन की निजी बातें उजागर हो सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

14 जुलाई 2022 :

बाहरी गतिविधियाँ आपके लिए फ़ायदेमंद रहेंगी। क़िलेबंदी वाली जीवन-शैली में बंधे रहना और हमेशा अपनी सुरक्षा की चिंता करना आपके शारीरिक और मानसिक विकास को रोक देंगे। यह आदत आपको चिड़चिड़ा और बेचैन इंसान बना सकती है। आज किया गया निवेश आपकी समृद्धि और आर्थिक सुरक्षा में इज़ाफ़ा करेगा। परिवार के लोगों से अपनी परेशानियां साझा करके आप हल्का महसूस करते हैं, लेकिन कई बार आप अपने अहम को आगे रखकर घर वालों को जरुरी बातें नहीं बताते। आपको ऐसा नहीं करना चाहिए ऐसा करके परेशानी और भी बढ़ेगी कम नहीं होगी। यह दिन प्रसन्नता और ज़िन्दादिली के साथ किसी ख़ास संदेश को भी देगा । आपका दिमाग़ काम-काज की उलझनों में फँसा रहेगा, जिसके चलते आप परिवार और दोस्तों के लिए समय नहीं निकाल पाएंगे। दिन अच्छा है दूसरों के साथ-साथ आप अपने लिए भी वक्त निकाल पाएंगे। ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

14 जुलाई 2022 :

अपने काम के लिए दूसरों पर दबाव न डालें। दूसरे लोगों की इच्छाओं और दिलचस्पियों पर भी ग़ौर करें, इससे आपको दिली ख़ुशी हासिल होगी। आज आपको किसी अज्ञात स्रोत से पैसा प्राप्त हो सकता है जिससे आपकी कई आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी। आपका मज़ाकिया स्वभाव आपके चारों ओर के वातावरण को ख़ुशनुमा बना देगा। अनपेक्षित रोमांटिक आकर्षण की संभावना है। आज अनुभवी लोगों से जुड़कर जानने की कोशिश करें कि उनका क्या कहना है। आज ऐसी कई सारी चीज़ें होंगी – जिनकी तरफ़ तुरन्त ग़ौर करने की आवश्यकता है। वैवाहिक जीवन के लिए विशेष दिन है। अपने जीवनसाथी को बताएँ कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932