विश्व एमएसएमई दिवस पर एमएसएमई व स्टार्टअप को एक प्लेटफार्म लाने का सुझाव दिया शहर के स्टार्टअप दिग्गज के एस भाटिया ने

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

आज विश्व एमएसएमई दिवस है और मैंने अभी-अभी एक अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अपना व्याख्यान समाप्त किया है, जनाकारी दी चंडीगढ़ के जाने माने स्टार्टअप पम्पकार्ट के फाउंडर के एस भाटिया ने। उन्होंने बताया की भारत में  6.5 मिलियन एमएसएमई हैं जो विश्व में सबसे ज्यादा है। वे सकल घरेलू उत्पाद में 30% योगदान करते हैं और देश में 15 करोड़ नौकरियां देते हैं। लेकिन मैंने अपने छोटे से व्याख्यान में एमएसएमई के पारिस्थितिकी तंत्र की कमी को देखते हुए बहुत ही उपयुक्त मुद्दा  उठाया। केवल 2% प्रतिशत से कम एमएसएमई प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हैं और 0.01% ऐसे ब्रांड बनाते हैं जो एमएसएमई क्षेत्र में खराब पारिस्थितिकी तंत्र  को मानते हैं। इसलिए मैंने इस प्लेटफॉर्म के जरिए सरकार को 3 अनिवार्य सुझाव दिए।


1) 15 करोड़ से अधिक टर्नओवर वाले एमएसएमई के लिए प्रौद्योगिकी विभाग को अनिवार्य किया जाना चाहिए।
2) एमएसएमई द्वारा 25 करोड़ से अधिक टर्नओवर वाले अपने परिसरों में कौशल केंद्र विकसित किए जाने चाहिए।
3) सरकार को ऐसा विभाग बनाना चाहिए जो MSME’s और STARTUPS को एक प्लेटफार्म पर  लाएगा। 

अगर हम गंभीरता से ऐसी चीजें करते हैं तो मुझे यकीन है कि भारतीय एमएसएमई ब्रांड के साथ-साथ कुशल जनशक्ति भी बनाकर दुनिया पर राज करेंगे। चलो बॉक्स से बाहर करते हैं।