सर्वोच्च न्यायाल्य ने 30 को विधान सभा में अपनी ताकत दिखाने को कहा उद्धव ठाकरे ने फ्लोर टेस्ट पहले ही मैदान छोड़ दिया है

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला/गोवा, मुंबई :

महाराष्ट्र के सियासी संकट में भारतीय जनता पार्टी की भी एंट्री हो गई है। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के सामने फ्लोर टेस्ट की मांग की थी। जिस पर राज्यपाल की ओर से 30 जून को उद्धव ठाकरे को बहुमत साबित करने के लिए कहा है। ऐसी स्थिति में सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल शिवसेना ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत का फैसला सिर्फ सदन के पटल पर हो सकता है। उधर, गुवाहाटी में ठहरे बागी विधायकों के साथ एकनाथ शिंदे गोवा के लिए रवाना हो गए हैं। शिंदे ने ऐलान किया है कि वो 30 जून को मुंबई पहुंचेंगे। उद्धव ठाकरे ने फ्लोर टेस्ट पहले ही मैदान छोड़ दिया है।

30 जुलाई को फदनवीस लेंगे शपथ – सूत्र

  • सुप्रीम कोर्ट ने फ्लोर टेस्ट पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। महाराष्ट्र विधानसभा में कल यानी गुरुवार को फ्लोर टेस्ट होगा। सीएम उद्धव ठाकरे को विधानसभा में बहुमत साबित करना होगा।
  • गुरुवार को महाराष्ट्र विधानसभा में होने वाले फ्लोर टेस्ट से पहले उद्धव ठाकरे ने इमोशनल कार्ड खेला है। उन्होंने कहा कि मैंने आपको अपना माना था। जिन लोगों को सबकुछ दिया उन्होंने धोखा दिया और जिन्हें कुछ नहीं मिला, वो हमारे साथ हैं।
  • सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी फ्लोर टेस्ट की इजाजत दे दी है। राज्यपाल जी का भी धन्यवाद। राज्यपाल ने एक खत पर ऐक्शन लिया और फ्लोर टेस्ट के लिए कहा। बागियों की नाराजगी किस बात की है। शिवसैनिकों को नोटिस भेजा जा रहा है। सूरत, गुवाहाटी जाकर नाराजगी जाहिर की जा रही है। 
  • उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम के पद से इस्तीफा दे दिया है। उद्धव ठाकरे ने फ्लोर टेस्ट पहले ही मैदान छोड़ दिया है।
  • कांग्रेस ने मंत्रिमंडल से निकलने की पेशकश की है। बागियों को अपने संदेश में सीएम उद्धव ने कहा कि हो सकता है कल फ्लोर टेस्ट में आप जीत जाएं लेकिन आपको याद रखना चाहिए कि आपके पास कितनी संख्या है मुझे इससे मतलब नहीं है। आप कल जाकर बताएं कि बालासाहेब ने आपको कितना बढ़ाया और आपने बालासाहेब के बेटे को नीचे लाने का पुण्य किया है। 

उद्धव ठाकरे ने विधान परिषद से बी इस्तीफा देने की बात की।

उदयपुर हत्याकांड पर शबाना आजमी का फूटा गुस्सा

उदयपुर हत्याकांड को लेकर सोशल मीडिया पर महौला काफी गर्माया हुआ है। देश में चल रहे तमाम मुद्दों पर बेबाकी के साथ अपनी राय रखने वाली शबाना आजमी ने भी इस गंभीर मुद्दे पर अपनी बात रखी है। शबाना आजमी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा है कि मैं उदयपुर में हुई इस निर्मम हत्या की कड़े शब्दों में निंदा करती हूं। इस हत्याकांड के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी अनिवार्य है। समाज में ऐसी हिंसा के लिए कोई भी स्थान नहीं है। इस तरीके से शबाना आजमी ने टेलर कन्हैया लाल की हत्या को दोषियों के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट(ब्यूरो) राजस्थान :

राजस्थान के उदयपुर में हुई टेलर कन्हैयालाल की नृशंस हत्या ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है। दिन-दहाड़े हुई इस हत्या ने लोगों को भयभीत भी कर दिया है। इस घटना की चारो तरफ निंदा हो रही है। इस हत्याकांड पर बॉलीवुड के सेलिब्रिटी भी लगातार रिएक्शन दे रहे हैं। इस घटना की निंदा करते हुए शबाना आजमी ने कड़ी निंदा की तो सिंगर लकी अली मृतक कन्हैयालाल के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी ने लिखा, ‘मैं उदयपुर में हुई वीभत्स हत्या की निंदा करती हूं। दोषियों को सजा मिलनी चाहिए और कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए। समाज में हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं है।’ शबाना आजमी के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन आ रहे हैं।

वहीं सिंगर लकी अली ने धर्म के नाम पर हुए इस हत्याकांड की आलोचना करते हुए कन्हैयालाल के लिए न्याय की मांग की है। लकी अली ने फेसबुक पोस्ट में लिखा ‘एक इंसान की हत्या पूरी मानवता की हत्या करने के समान है। उन पर मुस्लिम सजा थोपें. ठीक उसी तरह से जैसे उन्होंने इस्लाम के नाम पर गुनाह किया है।’

बता दें कि राजस्थान के उदयपुर में हुई टेलर कन्हैया लाल की हत्या मामले की जांच गृह मंत्रालय ने एनआईए को सौंपी है। राजस्थान में धारा 144 लगा दी गई है। कन्हैया लाल को कई दिनों पहले से जान से मारने की मिल रही थी जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस में भी की थी। धमकियों की वजह से कन्हैया लाल ने कई दिनों तक दुकान भी नहीं खोली।

अग्निपथ योजना का विरोध करना विपक्ष की साज़िश : कर्नल राजेंद्र सोहाग

  • यह जो मोदी सरकार है वह सेना और राष्ट्र समर्थित राष्ट्रीय भक्त सरकार है: कर्नल राजेंद्र सोहाग
  • दुनिया में कोई भी ऐसा देश नहीं है जो साढ़े 17 साल में किसी को नौकरी दे पाए।यह प्रधानमंत्री मोदी जी की ही सोच है जिसकी वजह से भारत यह मुमकिन हुआ: कर्नल राजेंद्र सोहाग

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला 29 जून:

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सेवानिवृत्त कर्नल राजेंद्र सोहाग ने अग्निपथ योजना का विरोध करने वालों पर कड़ा प्रहार करते हुए उसे विपक्ष की साज़िश बताया है। उन्होंने कहा यह जो मोदी सरकार है वह सेना और राष्ट्र समर्थित राष्ट्रीय भक्त सरकार।कर्नल राजेंद्र सोहाग आज अग्निपथ योजना को लेकर भाजपा कार्यालय पंचकूला में रखी गई संगोष्ठी में बतौर मुख्य वक्ता शिरकत करने पहुंचे थे। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, करनाल प्रभारी दीपक शर्मा, महामंत्री वीरेंद्र राणा व परमजीत कौर,  प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बनतो कटारिया, प्रदेश सह संयोजक सुरेश कुमार व कर्नल रोहित मित्तल विशेष तौर पर उपस्थित रहे।   कर्नल राजेंदर सुहाग ने संगोष्ठी के बाद प्रेस वार्ता में बोलते हुए कहा केंद्र में मोदी सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना एक ऐतिहासिक योजना है। इस ऐतिहासिक अग्निपथ योजना से देश की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा को मजबूत करने के लिए बड़ा कदम माना जा रहा है। मैं इस के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी का आभार प्रकट करना चाहूंगा। उन्होंने कहा लेकिन विपक्षी पार्टियों ने मोदी जी का विरोध करना है इसलिए तमाम तरह के भ्रामक प्रचार किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देश हित के लिए लाई गई प्रत्येक योजना का विपक्षी पार्टियों ने हमेशा विरोध किया है। कर्नल राजेंदर सुहाग ने कहा अग्निपथ योजना राष्ट्रहित व अग्निवीरों के हित में है। उन्होंने कहा दुनिया में कोई भी ऐसा देश नहीं है जो साढ़े 17 साल में किसी को नौकरी दे पाए।यह प्रधानमंत्री मोदी जी की ही सोच है जिसकी वजह से भारत में साढ़े 17 वर्ष की उम्र में किसी को नौकरी दी जा रही है। उन्होंने कहा साढ़े 17 साल से 23 वर्ष तक आयु में अग्निवीर बनने पर चार वर्ष देश सेवा का अवसर तो मिलेगा ही और जब युवा 21 साल के बाद बाहर आएगा तो उसके पास प्रशिक्षण सर्टिफिकेट और तकरीबन 23 लाख रुपए की कमाई भी होगी। उन्होंने बताया अग्निपथ सेवा में आने वाले अग्निवीरों को 12वीं का प्रमाणपत्र प्रदान करने के लिए एक विशेष प्रोग्राम तैयार किया जा रहा है। इसके तहत अग्निवीरों के लिए विशेष रूप से तैयार कोर्स शुरू किए जाएंगे जो उनके सेवा क्षेत्र के हिसाब से प्रासंगिक होगा। 12वीं का यह प्रमाणपत्र सिर्फ रोजगार के लिए ही नहीं बल्कि आगे की शिक्षा के लिए भी पूरे देश में मान्य होगा।अग्निपथ योजना के अंतर्गत अग्निवीर में से 25% जवानों को नियमित किया जाएगा तथा बाकी युवा जो प्रशिक्षित होकर निकलेंगे उन्हें चार साल बाद रोजगार के अनेक अवसर उपलब्ध होंगे जिस की गारंटी हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी ने भी दी है। उन्होंने बताया अग्निवीर रिटायर नहीं होंगे जिस बात का विपक्ष द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है।इन युवाओं के लिए सी ए पी एफ में जहां 8 डिपार्टमेंट है में 10% की नौकरी रिजर्व रहेगी। इसके साथ ही मिनिस्ट्री ओफ़ डिफ़ेंस में 16 डिपार्टमेंट्स हैं जिसमें हर वर्ष लगभग 20 हजार के करीब भर्ती होती है उसमें भी इन्हें रिजर्वेशन दिया जाएगा।

विपक्ष पर कड़ा प्रहार:

कर्नल राजेंदर सुहाग ने बिना नाम लेते हुए कड़ा प्रहार करते हुए कहा एक राजनीतिक पार्टियां ऐसी हैं जो अपना अस्तित्व खो चुकी हैं। उनके कार्यकाल में सन 62 की लड़ाई से पहले उस समय के प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू से कहा गया कि आर्मी को थोड़ा माडर्नाइज़ किया जाए इसका इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाया जाए। उस समय उन्होंने जवाब दिया की क्या जरूरत है हम तो शांति प्रिय देश हैं “ हिंदी चीनी भाई भाई” का नारा लगाया जिसका परिणाम यह हुआ कि 62 की लड़ाई में हमें करारी हार का सामना करना पड़ा। उस समय हमारी सेना के पास बर्फीले इलाक़े में लड़ने के लिए ना गर्म कपड़े थे ना जूते। हमारे सैनिक कैनवस के जूते पहनकर लड़ाई लड़ रहे थे और बहुत अच्छे लड़े मगर वह लड़ाई हम बुरी तरह हार गए। इसके साथ ही 71 की लड़ाई में हमारे सैनिकों ने पाकिस्तानी सैनिकों के 93 हजार सैनिकों को बंदी बनाया। अगर कोई खेल में या युद्ध में जीतता है तो वह इनाम का हकदार होता है।मगर उस समय की इंदिरा सरकार ने 35 से 40 साल तक की उम्र में नौकरी करने वालों को बेसिक तनख़्वाह के साथ 70% तक की पेंशन मिलती थी जिसे घटाकर 30% कर दिया और सिविलियंस को जो 30% मिलता था उसे बढ़ाकर 50% कर दिया।
कर्नल राजेंदर सुहाग ने कहा पूर्व की सरकारों के रहते हुए ना तो सैनिकों के पास बुलेट प्रूफ़ जैकेट थी और आज हम वही बुलेट प्रूफ जैकेट दूसरे देशों को भेजते हैं।इसके साथ ही 100 अन्य फौज की आइटम हैं जिन्हें हम अन्य देशों को भेजते हैं। उन्होंने कहा मोदी सरकार आने के बाद अब हमारे पास राफेल भी है मॉडर्न हथियार भी हैं और आगे भी सेना मॉडर्नाइज होती जा रही है। दुनिया में बहुत सारे देशों द्वारा अपनाई जा रही डिजिटल युद्ध प्रणाली को देखते हुए भारत को भी अपनी सेना को आधुनिक तकनीक से लैस करने की आवश्यकता थी। दुश्मन के इरादों को भांपते हुए आक्रमण का त्वरित व ठोस जवाबी कार्रवाई के लिए युवा फौज समय की बड़ी जरूरत थी। मोदी जी की सोच के साथ भारत सरकार व तीनों सेनाओं ने काफी सोच समझकर अग्निपथ योजना तैयार की है।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने जिला स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार वितरण समारोह में की मुख्यातिथि के रूप में शिरकत

  • जिला के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के 36 सरकारी व निजी स्कूलों को अलग-अलग श्रेणियों में पुरस्कार देकर किया सम्मानित
  • जिला में 12वीं कक्षा में प्रथम स्थान हासिल करने वाली राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बतौड़ की छात्रा तानिया को लेपटाॅप के लिये 51 हजार रुपये की राशि का भेंट किया चैक
  • सात सरोकारो के माध्यम से पंचकूला को ड्रग, प्रदूषण, प्लाॅस्टिक, पाॅलिथीन, स्ट्रे कैटल, स्ट्रे डाॅग, अतिक्रमण तथा स्लम फ्री बनाने का लिया संकल्प-गुप्ता

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 29 जून :

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आज समग्र शिक्षा हरियाणा के तत्वावधान में जिला परियोजना संयोजक कार्यालय पंचकूला द्वारा दून पब्लिक स्कूल सेक्टर-21 पंचकूला में आयोजित जिला स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार वितरण समारोह में स्वच्छता मापदंडो पर खरा उतरने वाले जिला के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के 36 सरकारी व निजी स्कूलों को अलग-अलग श्रेणियों में पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर गुप्ता ने 12वीं कक्षा में जिला में पहला स्थान अर्जित करने वाली राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बतौड़ की छात्रा तानिया को लेपटाॅप के लिये 51 हजार रुपये की राशि का चैक भेंट किया। तानिया के लिये यह चैक स्कूल के प्रिंसीपल जितेंद्र शर्मा ने स्वीकार किया।

जिला में 6 विद्यालयों को ओवर आॅल रूरल श्रेणी में तथा 2 विद्यालयों को ओवर आॅल अर्बन श्रेणी में पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जिन स्कूलों को ओवर आॅल रूरल श्रेणी में पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, उनमें राजकीय प्राइमरी स्कूल गोलपुरा, राजकीय माध्यमिक विद्यालय ककराली, राजकीय प्राइमरी स्कूल शिल्याॅन, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल बतौड़, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल टिकर हील्स तथा राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल मांधना शामिल हैं।

ओवर आॅल अर्बन श्रेणी में राजकीय प्राइमरी स्कूल सेक्टर-26 और दून पब्लिक स्कूल शामिल है। इसके अलावा सब केटेगरी रूरल एलिमेंटरी में 10 स्कूलों को, सब केटेगरी रूरल सेकेंडरी में 6 स्कूलों को, सब केटेगरी अर्बन एलिमेंटरी में 6 स्कूलों को तथा सब केटेगरी अर्बन सेकेंडरी में 6 स्कूलों को पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। श्री गुप्ता ने प्रत्येक विजेता स्कूल को एक-एक ट्राॅफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर गुप्ता ने स्वच्छता पुरस्कार हासिल करने वाले स्कूलों के प्रिंसीपलों, अध्यापकों व बच्चों को शुभकामनायें देते हुये कहा कि इन सभी स्कूलों ने पीने के पानी, लड़के व लड़कियों के लिये अलग-अलग शौचालयों की व्यवस्था, हैंड वाॅशिंग, कोविड-19, व्यवहार परिवर्तन और कचरे का सुरक्षित निपटान जैसे महत्वपूर्ण पहलूओं पर बेहतर कार्य किया हैं। उन्होंने कहा कि इन पुरस्कारों का मुख्य उद्देश्य स्कूलों में विद्यार्थियों को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध करवाना है ताकि वे सकारात्मक ऊर्जा के साथ शिक्षा ग्रहण कर सके।

गुप्ता ने कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। यदि हम अपने आस पास के वातावरण को स्वच्छ रखेंगे तो हम मन व तन से स्वच्छ रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वच्छता पुरस्कारों की शुरूआत वर्ष 2016-17 में की गई थी, जिसके परिणाम आज धरातल पर नजर आ रहे है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने और स्वच्छता के संदेश को घर-घर तक पंहुचाने के लिये सरकार के साथ साथ गैर सरकारी संगठनों द्वारा भी गांवों और शहरों में स्कूल, काॅलेजो व अन्य शिक्षण संस्थानों में पेंटिंग, प्रश्नोतरी व नुक्कड़ नाटक आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जा रहा हैं।

गुप्ता ने कहा कि इंदौर शहर चैथी बार देश में स्वच्छता सर्वेंक्षण में प्रथम आया है। हमने भी पंचकूला को स्वच्छ, सुंदर व हरा भरा बनाने के लिये सात सरोकार दिये है। यह सरोकार उनके साथ साथ प्रत्येक पंचकूलावासी के अपने सरोकार है। उन्होंने इन सात सरोकारो के माध्यम से पंचकूला को ड्रग, प्रदूषण, प्लाॅस्टिक, पाॅलिथीन, स्ट्रे कैटल, स्ट्रे डाॅग, अतिक्रमण तथा स्लम फ्री बनाने का संकल्प लिया हैं। उन्होंने कहा कि इन सरोकारो को पूरा करने के लिये प्रशासन के साथ साथ जिलावासियों की सक्रिय भागीदारी भी जरूरी है। कोई भी कार्यक्रम या अभियान जनता की भागीदारी के बिना सफल नहीं हो सकता।

इससे पूर्व गुप्ता को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक, डीईओ उर्मिल देवी, डिप्टी डीईओ अंजू ग्रोवर, जिला परियोजना संयोजक संध्या मलिक, डीईईओ सतपाल कौशिक, डिस्ट्रीक्ट कंपोनेंट इंचार्ज अनु शर्मा, दून पब्लिक स्कूल की प्रिंसीपल सुनीता आनंद, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद हरेंद्र मलिक सहित सभी पुरस्कार विजेता स्कूलों के प्रिंसीपल, एसएमसी अध्यक्ष व अध्यापक उपस्थित थे।

पिंजौर पॉली क्लिनिक में नशा मुक्ति एवं एचआईवी एड्स की रोकथाम के लिए जागरूकता रैली का किया गया आयोजन

पंचकुला संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला जून 29   :

पिंजौर पॉली क्लिनिक में आज नशा मुक्ति एचआईवी एड्स की रोकथाम के लिए जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस समारोह का उद्घाटन डिप्टी सिविल सर्जन डॉ मोनिका कोड़ा ने किया।

इस अवसर पर पिंजौर सेंटर में सभी आशा वर्कर, एएनएम,  एमपीएचडब्ल्यू वर्कर सहित पूरा स्टाफ मौजूद रहा। पूरे पंचकूला जिले के कॉलेज, आईटीआई से टीचर व स्टूडेंट ने भी इस समारोह में भाग लिया ।

पॉलीक्लिनिक पिंजोर से आरंभ की गई इस रैली में लगभग 300 विद्यार्थी व स्टाफ ने नशा मुक्ति और  एचआईवी रोकने के नारे लगाए। रैली का समापन ऐतिहासिक पिंजोर गार्डन पर हुआ।

डिप्टी सिविल सर्जन डॉ मोनिका कोड़ा ने गर्भवती महिलाओं व बच्चों को एचआईवी फैलने के कारण और बचाव आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने महिलाओं व बच्चों को एचआईवी हेल्पलाइन नंबर 1097 और नेको ऐप के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि इस ऐप में जाकर एचआईवी से संबंधित सभी जानकारी ले सकते हैं। डॉ मोनिका ने एचआईवी एक्ट 2017 के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार की तरफ से एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों को 2250 की पेंशन दी जाती है।

शरारती तत्वों ने छछरौली में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी लिखें बोर्ड को तोड़ा

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट,छछरौली :

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि कस्बा छछरौली में उनका स्थाई निवास व कार्यालय है। अभी कुछ दिन पहले उन्होंने अपने नए निवास स्थान मांडखेड़ी रोड़ छछरौली में दिशा व पता बताने के लिए सड़क पर साइन बोर्ड लगाया था ताकि उनसे मिलने आने वाले लोगों को उनके घर का पता आसानी से पता चल सके। बुधवार प्रातः 7:00 बजे वह.अपने घर से मॉर्निंग वॉक के लिए निकले और सड़क पर पहुंचे तो देखा कि उनके नाम का साईन बोर्ड सड़क पर पड़ा है। जबकि मंगलवार शाम तक साईन बोर्ड बिल्कुल सही था। उन्होंने आसपास के लोगों से पूछताछ कि तो किसी को इसके बारे में कुछ भी पता नहीं था। अज्ञात लोगों ने उनके साईन बोर्ड के साथ यह वारदात की है। तब उन्होंने इसके बारे में थाना प्रभारी छछरौली को शिकायत दे दी है। भाजपा मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग ने बताया कि उनका छछरौली अनाज मंडी में आढ़त का व्यवसाय है। स्थायी निवास व कार्यालय भी छछरौली में है। कई बार उन्हें भाजपा पार्टी, व्यवसाय  व अन्य सामाजिक कार्यों से मीटिंग के लिए बाहर आना जाना पड़ता है।

ज्यादातर वह अकेले ही सफर करते है। इस वारदात से वह व उनका परिवार मानसिक तनाव व दहशत में है। उन्होंने  कहा कि उनकी प्रशासन व पुलिस अधिकारियों से मांग है कि दोषियो के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए।

इस बारे थाना छछरौली प्रभारी संदीप का कहना है कि इस मामले को लेकर कपिल मनीष गर्ग ज़िला मीडिया प्रभारी भाजपा की तरफ से शिकायत मिली है। जिसके बारे जांच की जा रही है। 

Webinar on “Good Lab Practices in Specific Learning Disability” organized by Community Education and Disability Studies, PU

Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh June 29, 2022 :

Department of Community Education and Disability Studies, Panjab University, Chandigarh organized Webinar on “Good Lab Practices in Specific Learning Disability” on 29th June 2022, under AZADI KA AMRIT MAHOTSAV.  This Webinar was organized under the patronage of our honorable Vice-Chancellor Prof. (Dr.) Raj Kumar and chaired by Prof. (Dr.) Navleen Kaur, Chairperson, Department of Community Education and Disability Studies, Panjab University, Chandigarh. The webinar was organised by the department faculty comprising Dr. Saifur Rehman, Mr. Nitin Raj and Mr. Taukir Alam. The webinar started at 11.00 am with the welcome note by Chairperson.

The resource person Dr. Krishan Kumar Soni, Associate Professor, Department of Psychiatry, PGIMER, Chandigarh was introduced by Dr. Saifur Rahman. In his presentation Dr. Soni highlighted different aspects of practices of Specific Learning Disability which are conducted in schools, clinics, rehabilitation centers with the help of various types of educational and psychological tools. Respected speaker rigorously stressed on Child Mental Health Issues which is directly related to overall development of the child. He also discussed that the cognitive, behavioral, communication, and academic parts of the person/students should be assessed and monitored in the schools by teachers, special educators and other professionals on regular basis so that the learners could manifest their potential on the subjects and other curricular activities. He also focused on different types of Specific Learning Disability and related disabilities. Many types of screening and assessment tools were introduced. He discussed the procedures of evaluation which can be conducted by school professionals with their best practices in the schools.  By understanding and getting training of these practices in lab/school, children with Specific Learning Disability will be capable to orient themselves appropriately and enhance their potential of learning very comfortably.

Around 100 participants attended this webinar which included rehabilitation professionals, research scholars, students, parents, and other stakeholders. The skills learnt in this webinar can be utilized by them to enhance the learning potential of the children with Specific Learning Disability. The webinar ended with a vote of thanks by Dr. Md. Saifur Rahman.

विश्व एमएसएमई दिवस पर एमएसएमई व स्टार्टअप को एक प्लेटफार्म लाने का सुझाव दिया शहर के स्टार्टअप दिग्गज के एस भाटिया ने

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

आज विश्व एमएसएमई दिवस है और मैंने अभी-अभी एक अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अपना व्याख्यान समाप्त किया है, जनाकारी दी चंडीगढ़ के जाने माने स्टार्टअप पम्पकार्ट के फाउंडर के एस भाटिया ने। उन्होंने बताया की भारत में  6.5 मिलियन एमएसएमई हैं जो विश्व में सबसे ज्यादा है। वे सकल घरेलू उत्पाद में 30% योगदान करते हैं और देश में 15 करोड़ नौकरियां देते हैं। लेकिन मैंने अपने छोटे से व्याख्यान में एमएसएमई के पारिस्थितिकी तंत्र की कमी को देखते हुए बहुत ही उपयुक्त मुद्दा  उठाया। केवल 2% प्रतिशत से कम एमएसएमई प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हैं और 0.01% ऐसे ब्रांड बनाते हैं जो एमएसएमई क्षेत्र में खराब पारिस्थितिकी तंत्र  को मानते हैं। इसलिए मैंने इस प्लेटफॉर्म के जरिए सरकार को 3 अनिवार्य सुझाव दिए।


1) 15 करोड़ से अधिक टर्नओवर वाले एमएसएमई के लिए प्रौद्योगिकी विभाग को अनिवार्य किया जाना चाहिए।
2) एमएसएमई द्वारा 25 करोड़ से अधिक टर्नओवर वाले अपने परिसरों में कौशल केंद्र विकसित किए जाने चाहिए।
3) सरकार को ऐसा विभाग बनाना चाहिए जो MSME’s और STARTUPS को एक प्लेटफार्म पर  लाएगा। 

अगर हम गंभीरता से ऐसी चीजें करते हैं तो मुझे यकीन है कि भारतीय एमएसएमई ब्रांड के साथ-साथ कुशल जनशक्ति भी बनाकर दुनिया पर राज करेंगे। चलो बॉक्स से बाहर करते हैं।

राज्यसभा निर्वाचित सदस्य कार्तिकेय शर्मा को इंडियन स्पोर्ट्स फैन अवॉर्ड

  • हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह, मालेश्वरी और योगेश्वर ने किया सम्मानित


जितेंद्र, डेमोक्रेटिक फ्रंट, नई दिल्ली :  

प्रो स्पोर्टीफाई के फाउंडर और राज्यसभा के लिए निर्वाचित सदस्य कार्तिकेय शर्मा को उनके खेल जगत को दिए अतुलनीय योगदान के लिए इंडियन स्पोर्ट्स फैन अवॉर्ड-2022 से सम्मानित किया गया। हरियाणा के खेल मंत्री और पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान संदीप सिंह ने उन्हें चमचमाती ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

कार्तिकेय हरियाणा से ही राज्यसभा के लिए चुने गए हैं। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्तर के 50 से ज़्यादा दिग्गज मौजूद थे।

कार्तिकेय ने भारत में कई खेलों की लीग शुरू करके भारतीय खिलाड़ियों को बड़ा एक्सपोज़र दिया जिससे उनके मन से ओलिम्पिक और वर्ल्ड चैम्पियन खिलाड़ियों के डर को दूर करने में मदद मिली। इस बात को कई राष्ट्रीय पुरस्कार विजेताओं ने इसी मंच से स्वीकार भी किया।

 कार्तिकेय शर्मा सबसे पहले प्रो रेसलिंग लीग के आयोजन के साथ सुर्खियों में आए जहां 50 से ज़्यादा ओलिम्पिक और वर्ल्ड चैम्पियनशिप के पदक विजेताओं के साथ भारतीय खिलाड़ियों को भाग लेने का मौका मिला और यह अनुभव बाद की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उनके बहुत काम आया। इसके अलावा उन्होंने बॉक्सिंग, पोलो और

PU faculty awarded with SERB International Research Experience fellowship

Koral ‘Purnoor’, Chandigarh June 29, 2022

Dr. Tanzeer Kaur, faculty at the Department of Biophysics, Panjab University, Chandigarh has been awarded SERB International Research Experience for the year 2022-2023 supported by the Science and Engineering Research Board (SERB), a statutory body of the Department of Science and Technology, Government of India. The fellowship will allow Dr. Tanzeer Kaur to pursue a collaborative research project to study the molecular mechanisms of Parkinson’s disease, with Prof. Allen Kaasik, at the Institute of Biomedicine and Translational Medicine, University of Tartu, (Estonia). Dr. Tanzeer Kaur has been working in the field of neurodegeneration and she has handled various research grants funded by ICMR, SERB, and DST in the previous years. Her research focus is to develop drugs and find novel drug targets for the treatment of neurodegenerative diseases like Parkinson’s disease and Alzheimer’s disease. The award will boost an international collaboration of Panjab University, Chandigarh with University of Tartu, Estonia where Dr. Tanzeer Kaur will be spending next six months to accomplish the objectives of this research project.