Rajesh to participate in World Karate Championship in November

Chandigarh June 8 :

Rajesh Kumar International Player of Budo Kai Do Mixed Martial Arts Federation of India would fly to London to participate in the judo karate and other martial art events to be held in November this year.

The ace karate player has been selected for the World Karate Championship to be held in Canada in November this year.

A 10-time national gold medallist, Rajesh Kumar has been four times International medallist, besides being a gold medallist in the National Sikh games, bringing laurels to the country.

When asked about the prospects of his performance, he said with oodles of optimism “I shall try my utmost best to romp home with a gold medal, God willing. At present I am toiling hard in the run up to bag the championship”.

Haryana wrest back lead in Khelo India Youth Games

·      4 gold in wrestling and 2 in track & field takes hosts past Maha

Panchkula, June 8: :

Haryana’s all-conquering grapplers wrested back the lead for their state in the Khelo India Youth Games, winning 4 out of the 5 gold on offer on the final day of their event here in Panchkula on Wednesday.

The hosts collected two more gold in track and field to take their overall tally to 30 gold, 23 silver and 33 bronze to surge past Maharashtra (26G, 25S, 22B), who could only manage a solitary gold on Day 6.

Elsewhere, in the swimming competition in Ambala, Karnataka began with a splash, creating three new marks while winning four gold. That took their gold tally to 6, following their two in track and field.

On the wrestling mat, promising Antim, who was seconds away from beating 2018 Asian Games gold medallist Vinesh Phogat during the Commonwealth Games trials, dominated the Girls 53kg category to clinch her second Khelo India gold in 3 years.

She was christened Antim as her parents wanted her, the fifth daughter, to be their last. But she has made it a habit of finishing first every time she enters a competition.

The Hisar girl proved too strong for her opponents, winning three bouts by technical superiority and one by a fall. In the final, she did face a determined Maharashtra’s Kalyani Gadekar but sailed through on her tactical acumen.

“I am very happy that I am performing consistently and looking forward to next month’s Asian U-20 Championships,” she said.

The other three gold for Haryana were bagged by Pulkit (Girls 65kg), Sahil (Boys GR 92kg) and Sagar Jaglan (Boys FS 80 kg), taking their wrestling tally to 16 gold, 10 silver and 9 bronze.

Maharashtra were a distant second with three gold, with Vaibhav Patil adding the Boys FS 55kg crown to their tally. Madhya Pradesh and Chandigarh wrestlers won one gold each.

In the day’s other events, Haryana weightlifter Jyoti Yadav clinched the gold medal in the Girl’s 76kg with a total lift of 178. Assam’s Suditya Baruah (Boys 89kg) and Punjab’s Dilbag Singh (Boys 96kg) bagged the other gold medals on offer from the weightlifting arena.

In track and field, Kiran of Rajasthan threw the Discus almost three metres further than her nearest competitor to clinch her state’s second gold medal in athletics.

Unnathi Aiyappa, daughter of former international decathlete Pramila Aiyappa, clinched the Girl’s 100m hurdles gold medal with a timing of 14.00 seconds while Haryana’s Mohit pipped Rajasthan’s Madhvendra Shekhawat with a timing of 13.62s to win the Boy’s 110m hurdles.

West Bengal’s Srinjoy Datta bagged the gold medal in 10m Air Rifle beating statemate Abhinav Shaw in the gold medal match 16-14. Keval Prajapati of Gujarat clinched the bronze medal.

RESULTS – ALL FINALS

G: Gold, S: Silver, B: Bronze

Athletics

Boys

110M Hurdle: G: Mohit (Haryana) 13.62, S: Madhvendra Shekhawat (Rajasthan) 13.66, B: A. Graceson (Odisha) 13.68

Triple Jump: G: Selva Prabhu (Tamil Nadu) 15.65, S: Akhilesh (Karnataka) 15.24, B: Vishal Kumar (Jharkhand) 14.98

Discus Throw: G: Shubhkarman Ghotra (Punjab) 60.76, S: Sumit Kumar (Rajasthan) 56.74, B: Anurag Patil (Uttar Pradesh) 55.15

Girls

100M Hurdles: G: Unnathi B. (Karnataka) 14.00, S: Namayi Ruchitha (Telangana) 14.28, B: Pranjali Patil (Maharashtra) 14.38

Discus Throw: G: Kiran (Rajasthan) 48.21, S: Arshdeep Kaur Khangura (Punjab) 44.92, B: Anisha (Delhi) 43.91

High Jump: G: Khyati Mathur (Uttar Pradesh) 1.73, S: Sinchana M. S. (Karnataka) 1.70, B: Pavana Nagaraj (Karnataka) 1.70

Triple Jump: G: Poorva Sawant (Maharashtra) 12.69, S: Nimisha Dayma (Madhya Pradesh) 12.04, B: Abinaya Sri A (Tamil Nadu) 11.68

Javelin Throw: G: Deepika (Haryana) *NR- 51.37, S: Ramyashree Jain (Karnataka) 47.84, B: Sakshi (Haryana) 44.26

Shooting

Boys

10M Air Rifle: G: Srinjoy Datta (West Bengal), S: Abhinav Shaw (West Bengal), B: Keval Prajapati (Gujarat)

Swimming

Boys

200M Freestyle: G: Aneesh Gowda (Karnataka) *NR-1:53.17, S: Devansh Parmar (Gujarat), B: Sambhavv R (Karnataka)

100M Breststroke: G: Swadesh Mondal (West Bengal), S: Vidith Shankar (Karnataka), B: Jashua Thomas (Tamil Nadu)

50M Butterfly: G: Harsh Saroha (Haryana), S: Bikram Changmai (Assam), B: Aryan Varnekar (Maharashtra)

Girls

200M Freestyle: G: Hasika Ramchandra (Karnataka) *NR- 2:07.84, S: Aanya Wala (Maharashtra), B: Astha Choudhury (Assam)

100M Breaststroke: G: S, Lakshya (Karnataka), S: Saanvi Rao (Karnataka), B: Lineysha A. K. (Karnataka)

50M Butterfly: G: Nina Venktesh (Karnataka) *NR- 28:50, S: Jasnoor Kaur (Punjab), B: Uttara Gogoi (Assam)

800M Freestyle: G: Vritti Agarwal (Telangana) *NR- 9:24.32, S: Aanya Wala (Maharashtra), B: Shirin (Karnataka)

Weightlifting

Boys

89Kg: G: Suditya Baruah (Assam) 284, S: Sk.Lal Basheer (Andra Pradesh) 276, B: Sanover (Uttar Pradesh) 261

96kg: G: Dilbag Singh (Punjab) 295, S: Punit Sahu (Odisha) 278, B: Rahul (Haryana) 276

Girls

76kg: G: Jyoti Yadav (Haryana) 178, S: P. Dhathri (Andhra Pradesh) 164, B: Pratiksha Kadu (Maharashtra) 159

81kg: G: Ch. Srilakshmi (Andhra Pradesh) 184, S: Amritha P. Suni (Kerala) 172, B: Aayushi Gajjar (Gujarat) 164

Wrestling

Boys

FS 55kg: G: Vaibhav Patil (Maharashtra), S: Surender (Haryana), B: Shravan Kaushal (Madhya Pradesh), B: Amit (Karnataka)

FS 80kg: G: Sagar Jaglan (Haryana), S: Praveen Kumar Yadav (Uttar Pradesh), B: Bobby Chahar (Chandigarh), B: Mukul D (Delhi)

GR 92kg: G: Sahil (Haryana), S: Vishal (Delhi), B: Navneet (Haryana), B: Anil (Delhi)

Girls

53kg: G: Antim (Haryana), S: Kalyani Gadekar (Maharashtra), B: Aarti (Haryana), B: Manjeet Kaur (Punjab)

65kg: G: Pulkit (Haryana), S: Anjali (Haryana), B: Pallavi Potphode (Maharashtra), B: Varsha (Haryana)

विधानसभा अध्यक्ष ने ओद्यौगिक क्षेत्र फेस-2 में हरियाणा रोडवेज के नवनिर्मित वर्कशाॅप का किया विधिवत शुभारंभ

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 8 जून :

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आज पंचकूला के ओद्यौगिक क्षेत्र फेस-2 में हरियाणा रोडवेज के नवनिर्मित वर्कशाॅप का विधिवत शुभारंभ किया। प्रदेश में अपनी  तरह का यह पहला वर्कशाॅप लगभग 82 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ हैं।

इस अवसर पर श्री गुप्ता ने वर्कशाॅप के प्रांगण में मंत्रोच्चारण के बीच हवन यज्ञ किया। उन्होंने वर्कशाॅप परिसर में बनने वाले शिव मंदिर के लिये भूमि पूजन भी किया। इस अवसर पर नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।

पंचकूला में हरियाणा प्रदेश का अपनी तरह का पहला आधुनिक वर्कशाॅप-

गुप्ता ने कहा कि 4.71 एकड़ क्षेत्र में बना यह वर्कशाॅप हरियाणा प्रदेश का अपनी तरह का पहला आधुनिक वर्कशाॅप है, जिसमें लिफ्ट, फायर सैंसर और गाड़ियों की रिपेयर और मैन्टेनेंस की बेहतरीन सुविधा के साथ साथ कर्मचारियों के बैठने के लिये वातानुकुलित कमरो की भी व्यवस्था की गई हैं। उन्होंने कहा कि वर्कशाॅप के साथ साथ प्रशासनिक ब्लाॅक भी इस नई बिल्डिंग में शिफ्ट हो गया है और आज से यहां कार्य आरंभ हो गया हैं। उन्होंने कर्मचारियों और अधिकारियों को बधाई देते हुये कहा कि राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करवाये गये इस इंफ्रास्ट्रक्चर से उनकी कार्य करने की क्षमता में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि यह कर्मचारियों की जिम्मेदारी भी है कि वे इस सुविधा का सही ढंग से उपयोग करें।

गुप्ता ने कहा कि 2014 में जब पंचकूला के लोगों ने उन्हें अपने प्रतिनिधि के रूप में चुनकर विधानसभा भेजा तो उनके संज्ञान में आया कि पंचकूला जिला होने के बावजूद यहां हरियाणा रोडवेज को कोई डिप्पो नहीं है। हरियाणा के 22 जिलों में पंचकूला एकमात्र ऐसा जिला था, जहां रोडवेज का अपना डिप्पो नही था।

गुप्ता ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बात की तथा उस समय के परिवहन मंत्री से मिलकर पंचकूला के लिये एक नया डिप्पो स्वीकृत करवाया। उन्होंने कहा कि डिप्पो स्वीकृत होने के पश्चात यहाँ वर्कशाॅप की आवश्यकता महसूस की गई। इसको देखते हुये यहां लगभग 82 करोड़ रुपये की लागत से वर्कशाॅप का निर्माण हुआ , जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा 10 अप्रैल को किया गया है। उन्होंने कहा कि वे दावा करते है कि जिस प्रकार का आधुनिक वर्कशाॅप पंचकूला में बनाया गया है, ऐसा हरियाणा के किसी और ज़िला में नहीं है।

इस अवसर पर हरियाणा रोडवेज पंचकूला के प्रबंध निदेशक रविंद्र पाठक, ट्रैफिक मैनेजर व्योम शर्मा, वर्कस मैनेजर महेश कुमार, अधीक्षक रतन कुमार, पार्षद हरेंद्र मलिक सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 08 June 22

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला, 06 जून :

अवैध शराब के मामलें में दो आरोपी गिरफ्तार 

पंचकूला/ 08 जून :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह द्वारा जिला पंचकूला में अवैध शराब की बिक्री करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गये है जिन निर्देशो के तहत प्रबंधक थाना रायपुररानी राजेश कुमार तथा प्रंबधक थाना पिन्जोर हरवेन्द्र सिह द्वारा दो आरोपियो को अवैध शराब के मामलें मे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपियो की पहचान धर्मपाल उर्फ गिन्ना पुत्र आत्मा राम वासी गाँव गनौली रायपुररानी तथा अमरीक सिह पुत्र गुरपाल सिंह वासी किरतपुर पिन्जोर के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपी धर्मपाल उर्फ गिन्ना के पास से अवैध शराब की 9 बोतल तथा दुसरे आरोपी अमरीक सिंह के पास से अवैध शराब 7 बोतल बरामद करके मौका से अवैध शराब की बिक्री करनें के मामलें में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपियो के खिलाफ हरियाणा आबकारी अधिनियम 2020 के तहत मामला दर्ज करके कार्यवाही की गई ।

असामाजिक गतिवीधि फैलाने वाले 13 आरोपी किये गिरफ्तार

पंचकूला/ 08 जून :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व जिला पंचकूला में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही की जा रही है जिस कार्यवाही के तहत के कल दिनांक 07 जून 2022 को 7 आरोपी जुआ खेलने के वा 6 आरोपियो को सार्वजनिक स्थानो पर हंगामा करने के मामले मे अलग-अलग जगहो से गिऱफ्तार किया गया ।

 जुआ खेलने वाले आरोपियो की पहचान :-

            1.इन्द्र पुत्र सुरज कुमार वासी राजीव कलोनी सैक्टर 17 पचंकूला वा 2. मोहन साहु पुत्र राज कुमार वासी खडग मंगोली 3.सन्दीप पुत्र रामकिशोर वासी खडग मंगोली 4. लिफरान अहमद पुत्र साकुर अहमद वासी लेबर कलोनी इन्ड.एरिया चण्डिगढ 5. मुकेश पुत्र शमशेर सिहं वासी मोली जागरा चण्डिगढ 6. हरपाल सिहं पुत्र गुरमीत सिहं वासी गुरुद्वारा रोड पिन्जोर 7.करण जेसवाल पुत्र राकेश जेसवाल वासी कच्चा बाजार अम्बाला

इसके इलावा सार्वजनिक स्थानो पर हंगामा करने वाले आरोपीयो की पहचान

           1.सुमित कुमार पुत्र निर्मल सिंह वासी मानक्या पंचकुला 2. नितीन पुत्र मोहन लाल वासी नजदीक रविदास मन्दिर रामगढ 3. राजवीर सिंह पुत्र प्रशोतम दास वासी सहजादपुर अमबाला 4. गगनदीप पुत्र विजय कुमार वासी नारायणगढ अमबाला 5.राकेश पुत्र जगन्ननाथ वासी सैक्टर-26 पंचकुला 6.हरपाल सिंह पुत्र जिवन लाल वासी सैक्टर-26 पंचकुला,

उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ अलग-अलग थानो मे मामला दर्ज कर कार्यवाही की गई ।  

और वरुण व मूस जटाना  पर  फिदा हो गए  युवा …..

  •  एक काफी हाउज़ में जैसे ही कुछ युवा काफी के लिए पहुंचे ,सामने बैठे लोगों की देखकर अचंभित हो गए  , अचंभित होते भी क्यों न सामने थे 
  • रोडीज विनर वरुण सूद ,युवाओं के दिलों की धड़कन सोशल मीडिया स्टार , बिग बॉस ओटीटी कंटेस्टेंट मूस जटाना उर्फ मुस्कान  , युक्ति अरोड़ा  व अंगद बावा 

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 8 जून :

चंडीगढ़ में एक बार फिर रोडीज का क्रेज वापस लौटा लेकिन इस बार ऑडिशन नहीं थे इस बार था रोडीज के फैन्स  का जमावड़ा लेकिन क्रेज पूरा पूरा  बरकरार था क्योंकि रोडीज के विनर व कंटेस्टेंट्स को मिलने के लिए बेताब थे शहर के युवा ;मौका था रोडीज के कॉफी हाउज सेक्टर 35 की शुरुआत का । 

गौरतलब है कि युवावर्ग  रोडीज के दीवाने हैं वह सालों साल ऑडिशंस का इंतजार करते हैं , लेकिन रोडीज से जुड़ी कोई भी गतिविधि हो शहर के युवा वर्ग दीवानगी की तरह उसका पीछा करते हैं। 

जुग जुग जियो से जल्द ही  अपना बॉलीवुड लॉन्च कर रहे एक्टर विजय मॉडल वरुण सूद ने कहा कि रोडीज उनकी  जिंदगी है चाहे वह ऑडिशंस हो चाहे वह कंटेस्टेंट हो या फिर रोडीज का कॉफी हाउस रोडीज उनके दिल के करीब है वह रोडीज से जुड़ा कोई भी मौका उनके लिए दिल की गहराइयों में उतर जाता है, खासकर रोडीज कॉफी हाउज तो उन्हें बहुत ही पसंद है। 

वहीं युवाओं के दिलों की धड़कन साउथ अफ्रीका की रोडीज  कंटेस्टेंट मूस जटाना  ने कहा कि मैं रोडीज कॉफी हाउस को लेकर बहुत उत्साहित हूं मेरे खुद के शहर में ऐसा शानदार कॉफी हाउज मेरे सपनों में था इसका एडवेंचर मेरे लिए हर वक्त रोडीज के दुनिया में मुझे पहुंचाएगा।

रोडीज विनर युक्ति अरोड़ा ने बताया की 2000 स्क्वेयर मीटर का यह रोडीज काफी हाउज चंडीगढ़ के युवाओं  व बाइक राइडर ऑफरोडर्स व्यापम एंटरप्रेन्योर्स  हैंग आउट के लिए अति उपयुक्त रहेगा।

मॉडल व रोडीज कंटेस्टेंट अंगद बावा ने कहा  की रोडीज का बहुत बड़ा फैन बेस है और वह सब चंडीगढ़ में रोडीज कॉफी हाउस खोलने का इंतजार ही कर रहे थे आज उनका इंतजार पूरा हुआ।

रोडीज की टीम के साथ साथ आज सेक्टर 35 में वायाकॉम 18 के सचिन ,रोडीज कॉफी हाउज के डायरेक्टर साहिल बवेजा, अंकित गुप्ता व  श्री कृष्णा आदि मौजूद रहे।

भाजपा चुनाव प्रबंध समिति की बैठक मे बनी रणनीति, सौपी जिम्मेदारियां

कालका संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालका, 08 जून :

कालका नगर निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी चुनाव प्रबंध समिति की बैठक हुई। भाजपा ज़िलाध्यक्ष अजय शर्मा की अध्यक्षता व चुनाव प्रभारी डॉक्टर संजय शर्मा के मर्गदर्शन में चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक पूजा पैलेस पिंजौर में सम्पन हुई। आज की बैठक में संचालन समिति के गठन ,चुनाव पर रणनीतिक चर्चा,  प्रचार-प्रसार, घर- घर सम्पर्क व अन्य विभागों के प्रमुखों को जिम्मेदारियां सौंपीं गई। बैठक में विशेष तौर पर कालका से पूर्व विधायक लतिका शर्मा, चेयरमैन पद के उम्मीदवार कृष्ण लाम्बा, महामंत्री परमजीत कौर, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी संजय आहूजा, मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग, वरिष्ठ नेता वरिंदर भाऊ, मानद महासचिव रंजीता मेहता, हरियाणा सरकार के पूर्व टेक्निकल एडवाइजर विशाल सेठ, वरिष्ठ नेता श्याम लाल बंसल, मंडल अध्यक्ष भुवनजीत, नराता राम, संदीप यादव, गौतम राणा, मदन धीमान  के साथ चुनाव प्रबंधन समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे।


डॉक्टर संजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की बैठक में अलग अलग विभाग प्रमुख बनाए गए हैं जो चुनाव संचालन का जिम्मा संभालेंगे। ये विभाग प्रमुख चुनाव में चुनाव प्रचार में गाड़ियों की व्यवस्था, क्षेत्रों में जन संपर्क अभियान, प्रचार-प्रसार सामाग्री, नेताओं के कार्यक्रम, शहर में लगने वाले पोस्टर, बैनर की व्यवस्था, मेडिकल के साथ घोषणा पत्र बनाना आदि देखेंगे।
चुनाव प्रबंधन सूची:-वीरेंद्र राणा संयोजक, हरीश मोंगा कार्यक्रम प्रमुख, नवीन गर्ग मीडिया प्रमुख, गोल्डी सहायक कृष्ण लांबा, जे के शर्मा पिंजौर ऑफिस इंचार्ज, राजकुमार शर्मा व भाग सिंह नेगी प्रशासनिक तालमेल, सुरेंदर पम्मी यातायात प्रमुख व रविंदर आवास प्रमुख है।
संचालन समिति सूची:-लतिका शर्मा संयोजक, वरेंद्र राणा सह संयोजक, परमजीत कौर,  भुवनजीत, नराता राम, पूनम, इंदर कुमार सुनील धीमान, कृष्ण अली, शशि दूरेजा एवं कुलदीप को संचालन समिति का सदस्य बनाया गया है।

Roadies brews new adventures with the launch of ROADIES KOFFEEHOUZ

Chandigarh, 08th June:

Inspired by the pop-culture phenomenon that is Roadies, Leapster Restaurants Pvt. Ltd. – licensee of Viacom 18 has created a unique offering ‘Roadies Koffeehouz,’ located in Chandigarh’s Sector 35. Serving specialty coffee and gourmet chef-made comfort food, Roadies Koffeehouz will bring the adventure and spirit of Roadies, to its fans in an unforgettable show-inspired food, beverage, and ambience experience.   

This new launch in Chandigarh marks an extension of the franchise’s footprint, close on the heels of the successful launch of the Roadies Koffehouz in Mohali earlier this year which continues to receive tremendous love from consumers. Serving a speciality coffee blend, exclusively roasted for Roadies fans, the cafe features premium arabica, and naturally processed robusta, each of which are roasted to perfection. All-day mouth-watering and appetizing dining includes a variety of eggs and breakfast, freshly made pancakes, hand-stretched quick-fired pizzas, house made burgers and indulgent desserts. Keeping in mind even the health-conscious fans of Roadies, the menu features plant protein options along with a Fit Rider menu.

Not just this, Roadies inspired art pieces, memorabilia and merchandise will play décor to the café. The café provides a variety of seating options from bean bags to worktables and comfort couches for its diners spread across 1400-2000 sq.ft. of area. Building on the Roadies Spirit, Roadies Koffeehouz has also partnered with multiple communities including biker groups, off roaders, rappers, and entrepreneurs to promote local artists, entrepreneurs, and recognising those who have dared to make an impact. 

Commenting on the launch, Sachin Puntambekar, Business Head, Consumer Products, Viacom18, said, I am delighted to extend the Roadies universe even further with the launch of Roadies Koffeehouz, with our licensee and esteemed partner Leapster Restaurants Pvt. Ltd. This is yet another exciting opportunity for fans of the genre-defining show to get the Roadies experience forward through quality coffee, food and community connect.”

Sahil Baweja, Director Roadies Koffeehouz/ Leapster Restaurants added, This is yet another milestone for us. Our goal has been to capture the phenomenon that is Roadies and create a coffee and food offering that is unparalleled in its ambition for quality and taste just like the brand. From our chefs to our servers, each team member has imbibed the spirit of Roadies, ensuring the flavours represent adventure and thrill and the in-store experience is as entertaining, memorable, and comforting. Our coffee program is led by top coffee roasters and the food is made with bespoke ovens and grills ensuring no compromises on quality, speed, and experience. We launched the first 24/7 outlet in Mohali, Punjab and received immense love and appreciation.”

Ankit Gupta, Director Roadies Koffeehouz/ Leapster Restaurants shared his excitement, “With a strong focus on specialty coffee and fresh chef made gourmet comfort food- we aim to build our own category, offering all day dining, coffee and the fun, engagement, and entertainment of Roadies. With a robust nationwide supply chain, in-house tech and media teams, we optimise our capex per store and ensure strong EBITDA from the first month.”  

Shree Krishan, Territory Partner for Punjab said, “We are extremely excited for our rapid expansion starting with the launch of our full format coffeeshop and diner at sector 35, Chandigarh , followed by Sector 22 Aroma Eatery Chandigarh, Sector 7 Chandigarh, Malhar Road Ludhiana, and Patiala.”

Moose Jattana, contestant on MTV Roadies Journey in South Africa, who graced the occasion shares, “I am really excited about the Roadies Koffeehouz launch. As a new contestant on the show, I’m just beginning to understand how massive the Roadies fanbase is. I’m from Chandigarh myself and it’s just amazing to see how the adventure lends itself to the ambience and offerings here. I would love all my lovely people from Chandigarh to experience this Koffeehouz as a place where they get to enjoy, express and truly be themselves, quite like the spirit of being a Roadie.”Gourmands Sahil Baweja and Ankit Gupta of Leapster Restaurants Pvt Ltd plan to open 50+ outlets across India in 3 years.

Tata BlueScope Steel launches Durashine Galleria in Ner Chowk (Mandi) Himachal Pradesh

Mandi, June 8, 2022:


In continuation to our efforts for enhancing customer experience, Tata BlueScope Steel launched DURASHINE Galleria – a unique concept store for all your roofing needs, in the heart of Nerchowk, Mandi, Himachal Pradesh on 8 June 2022. DURASHINE is the retail arm of Tata BlueScope Steel, that manufactures and markets premium roof and wall cladding products including accessories, and solutions. DURASHINE Galleria is a full range dealership under the aegis of the company’s authorised dealer – M/s Naina Industries. 
During the launch of the store, Mr. Anoop Kumar Trivedi, Managing Director Tata BlueScope Steel said, ‘Increasing our footprints while getting closer to our customers, is the ultimate objective of setting up these experiential centres across India. Enabling greater customer centricity through DURASHINE touch points not only reiterate our agility but also brings in novelty for in-store experience.”
While speaking on this occasion, Mr. CR Kulkarni, Vice President – Solution Business, Tata BlueScope Steel said, “This flagship store offers integrated communication for the brand, displaying complete range of key products in vibrant colours of roof and wall cladding options, tiles, liner panel for false ceilings and partitions, innovative products like Woodline for superior aesthetics and Coolshield (insulated sheets). Galleria also offers interactive zones in engaging formats for overall customer involvement. Today customers are more discerning and demand product experience before purchase decision, and this is a great avenue for ensuring they make the right choice.” 
DURASHINE Galleria will fulfil the need for anyone looking for amazing aesthetics, excellent thermal efficiency, and exemplary colour durability. With great weatherability, structural strength and ambient interiors through its innovative solutions, DURASHINE is all set to spread its value within the HP market. 
About Tata BlueScope Steel :- 
Tata BlueScope Steel is an equal joint venture between Tata Steel & BlueScope Steel and is a market leader in the field of coated steel, steel building solutions and related building products. The Company operates in the Asia Pacific region. Tata BlueScope Steel maintains high standards in Safety, Health and Environment and has been certified by Underwriters Laboratory Inc. for ISO 9001: 2008 as well as by M/s. UL MSS India for the ISO 14001 & OHSAS 18001 certifications. Tata BlueScope Steel’s core values are Safety, Trust, Human Dignity and Excellence. The company consistently works towards “Creating Your New World in Steel!”

कांग्रेस को पंजाब और चंडीगढ़ के बाद हरियाणा में बड़ा झटका लग सकता है

कांग्रेस को पंजाब के बाद हरियाणा में बड़ा झटका लग सकता है। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की है। ये मुलाकात केवल दोनों नेताओं के बीच हुई है, इस दौरान कोई अन्य नेता उपस्थित नहीं था। बीजेपी ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अब कुलदीप बिश्नोई को तय करना है कि कांग्रेस में मिल रहीं उपेक्षा के बाद भी वो किसके साथ रहना चाहते हैं। दरअसल, कुलदीप बिश्नोई पार्टी से प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर पार्टी से नाराज चल रहे हैं। ये नाराजगी अब कांग्रेस पर भारी पड़ती हुई दिखाई दे रही है।

सारिका तिवारी राजनैतिक विशेषज्ञ, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला :

राज्य सभा चुनावों से पहले सियासी गलियारों में उथल-पुथल मची हुई हैं। वही सूत्रों के अनुसार हरियाणा के सीएम खट्टर से कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई ने मुलाकात की।हालांकि इस मुलाकात को सिर्फ एक विधायक और मुख्यमंत्री के बीच की ही बता रहे है। बीजेपी के मुताबिक बिश्नोई को तय करना है कि वह किस पार्टी में रहना चाहते हैं, क्योंकि कांग्रेस में भी बिश्नोई की उपेक्षा देखी जा रही है।

राज्यसभा चुनाव में राजस्थान और हरियाणा की लड़ाई दिलचस्प होती जा रही है। दोनों ही जगहों पर कांग्रेस की चिंता बढ़ती ही जा रही है। पार्टी को क्रॉस वोटिंग का खतरा सता रहा है। यही वजह है कि कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को सुरक्षित स्थान पर घेराबंदी कर ली है। इस बीच हरियाणा कांग्रेस के नेता और विधायक कुलदीप बिश्नोई ने पार्टी की चिंता बढ़ा दी है। उन्होंने कहा कहा है कि वह किसी के दबाव में आकर वोट नहीं करने जा रहे हैं।

हरियाणा में राज्यसभा की दो सीटों पर 10 जून को होने वाले मतदान से पहले कांग्रेस ने अपने विधायकों की बाड़ेबंदी शुरू कर दी है। हरियाणा से कांग्रेस के 31 में से 28 विधायक गुरुवार दिल्ली पहुंचे। आदमपुर के विधायक कुलदीप बिश्नोई हाईकमान के बुलावे के बावजूद नहीं आए।

कुलदीप की नाराजगी से बढ़ी चिंताएं
कांग्रेस के पास हरियाणा में 31 विधायक हैं, लेकिन कुलदीप बिश्नोई की नाराजगी के कारण कांग्रेस हाईकमान की चिंता बढ़ गई है। कुलदीप बिश्नोई कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष न बनाए जाने से नाराज चल रहे हैं और इसी कारण पार्टी मीटिंग में नहीं पहुंच रहे। अगर 10 जून को कुलदीप ने कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन के पक्ष में मतदान नहीं किया तो कांग्रेस के पास महज 30 विधायक रह जाएंगे।

कांग्रेस को आशंका है कि इन 30 में से भी कुछ विधायक क्रॉस वोटिंग कर सकते हैं। ऐसे में अजय माकन की जीत कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गई है।

कुलदीप बिश्नोई ने कहा, ‘मैं एक मजबूत कांग्रेसी रहा हूं और मैं किसी और से बात नहीं कर रहा हूं। राहुल गांधी से मिलने से पहले कोई फैसला नहीं करूंगा। तब तक मैं कांग्रेस के किसी मंच पर खड़ा नहीं होऊंगा। मैंने राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग पर फिलहाल फैसला नहीं किया है। मैं अपनी मर्जी से वोट करूंगा, किसी के दबाव में नहीं।”

हालांकि, बिश्नोई ने रणदीप सुरजेवाला की तारीफ की है। उन्होंने कहा, ”सुरजेवाला बहुत अच्छे राजनेता हैं, ऐसे व्यक्ति का राज्यसभा में होना जरूरी है। मैं राजस्थान के सभी कांग्रेस नेताओं से अनुरोध करता हूं कि वे सब कुछ भूलकर उनकी योग्यता के आधार पर उन्हें वोट दें।”

90 विधायकों वाली हरियाणा विधानसभा में राज्य सभा की 2 सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं। कांग्रेस ने यहां से अजय माकन को टिकट दिया है। वहीं भाजपा ने कृष्णलाल पंवार को प्रत्याशी बनाया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा के बेटे कार्तिकेय शर्मा ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल कर दिया है। हरियाणा में राज्यसभा सीट जीतने कांग्रेस के पास 31 विधायक हैं, लेकिन कार्तिकेय शर्मा की दावेदारी ने पेंच फंसा दिया है।

कार्तिकेय के ससुर कुलदीप शर्मा हरियाणा कांग्रेस पार्टी से विधायक हैं। गुरुवार को केंद्रीय नेतृत्व ने सभी विधायकों को दिल्ली बुलाया था। उसके बाद सभी लोगों को रायपुर रवाना किया गया। सभी विशेष विमान से देर शाम रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे। 

भाजपा के पास 40 व कांग्रेस के पास अपने 31 विधायक हैं। 31 विधायकों के समर्थन से कांग्रेसी प्रत्याशी की जीत तय है, लेकिन कांग्रेस को खतरा क्रॉस वोटिंग से है। ऐसा इसलिए कि कहीं 2016 की तरह की अप्रत्याशित घटना यानी पेनकांड न हो जाए। कोई विधायक अपना वोट रद्द ना करवा ले।

कार्तिकेय के पास भाजपा, जजपा, निर्दलीय और गोपाल कांडा का समर्थन है। हालांकि यह सभी मिलकर 31 तक नहीं पहुंचते हैं और गिनती में 28 ही बनते हैं, लेकिन कांग्रेस में जिस तरीके से पार्टी के अंदर ही कई नेताओं में नाराजगी चल रही है, उसे देखते हुए यह संभावना जताई जा रही है कि कार्तिकेय उलटफेर कर सकते हैं। 

विद्यार्थियों को नशा मुक्त व बेहतर जीवन की शपथ दिलाई नशे की लत के कारण लोगों की दुर्दशा को दिखाया गया डॉक्यूमेंट्री में

चण्डीगढ़ :

पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर 46 की ड्रग डीएडिक्शन सोसायटी ने छात्रों के लिए एक वृत्तचित्र स्क्रीनिंग और शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया। डॉक्यूमेंट्री का शीर्षक नशा : शहर, कस्बा और बर्बादी था। डॉक्यूमेंट्री में नशे की लत के कारण लोगों की दुर्दशा को दिखाया गया है। इसने विभिन्न कारकों पर प्रकाश डाला जो नशीली दवाओं के दुरुपयोग की आदत को जन्म दे सकते हैं। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. आभा सुदर्शन ने विद्यार्थियों को नशा मुक्त व बेहतर जीवन की शपथ दिलाई।उन्होंने नशीली दवाओं से दूर रहने और जरूरत पड़ने पर पेशेवरों और कॉलेज के शिक्षकों की मदद लेने की आवश्यकता पर जोर दिया। कार्यक्रम का आयोजन प्रभारी रिपन ग्रोवर ने किया।