पीजीजीसी-46 ने एनएसएस  विंग ने साइकिल रैली निकाली और क्लीनलीनेस ड्राइव चलाया

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ :

पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कालेज सेक्टर-46 में विश्व साइकिल दिवस और विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एनएसएस  विंग ने साइकिल रैली निकाली और क्लीनलीनेस ड्राइव चलाया। साइकिल रैली को कालेज के डीन डॉ. राजेश कुमार ने झंडा दिखाकर रवाना किया। कालेज के 30 स्टूडेंट्स ने साइकिल रैली निकालकर, लोगो को अच्छे स्वास्थ्य बेहतर पर्यावरण  का संदेश दिया।

 रैली के बाद एनएसएस के 100 वालेंटियर्स ने कालेज के हर्बल गार्डन और कॉलेज ग्राउंड में सफाई अभियान चलाया। कालेज की प्रिंसिपल डॉ. आभा सुदर्शन ने बच्चों को इस प्रयास के लिए बहुत बधाई दी व साथ ही उन्हें सफाई को अपनी आदत में शामिल करने पर बल दिया। इस पूरे कार्यक्रम में प्रोग्राम अधिकारी डॉ ऋतु सरसोहा, प्रो. पूजा गुप्ता, डॉ. अरविंदर सिंह और प्रवीण चौबे भी उपस्थित थे।