मातृ दिवस पर मेडीटच वेलनेस कम्पनी ने लगाया भंडारा                  

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला:

 माता के चरणों में ही स्वर्ग है इसका साक्षात प्रमाण हमारे शास्त्रों में मिलता है। इंसान की पहली गुरु उसकी माता है। यह बात मेडीटच वेलनेस कम्पनी  के  चेयरमैन अमिताभ रूंगटा ने कही। अमिताभ रूंगटा ,मातृ दिवस पर आयोजित लंगर वितरण करने हुए आए हुए थे।  मेडीटच वेलनेस  कंपनी द्वारा आयोजित छठे  भंडारे का वितरण औद्योगिक क्षेत्र फेज 2 पंचकूला में किया गया। कम्पनी  की मैनेजिंग डायरेक्टर अनुपमा  रुंगटा ने युवा पीढ़ी को संदेश देते हुए कहा कि यदि हम अपने माता का सम्मान नहीं करते तो सभी प्रकार के दान पुण्य, तीर्थ यात्राएं व्यर्थ है।  उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि सभी बच्चे अपनी मां पिता की सेवा करें। तभी हमारा जीवन सार्थक हो सकता है।

इस मौके पर अनुपमा रुंगटा, चैतन्य रुंगटा, प्रगति रुंगटा, दीपाली रुंगटा, अमिताभ रुंगटा, सुरेंद्र सिंगला, सुखपाल सिंह ,नरेश शर्मा, अमृत गुप्ता, अनिल सिंगला, ओम् प्रकाश गोयल,  दिनेश गुप्ता,  दिलीप तिवारी, दीपक बंसल, शिव कुमार वर्मा ने भी भंडारे में सेवा की।