पंजाब की सुरक्षा के लिए भगवंत मान सरकार हानिकारक : जयवीर शेरगिल

जयवीर शेरगिल कॉंग्रेस पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि केजरीवाल को यह बताना चाहिए कि राज्य में उनकी पार्टी के सत्ता में आने के बाद कानून-व्यवस्था की स्थिति क्यों बिगड़ गई और अपराध दर में वृद्धि हुई। आगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मामले में केंद्रीय जांच एजेंसियों को शामिल करने की अपील करते हुए, कांग्रेस ने आरोप लगाया कि आप सरकार इसे संभालने में सक्षम नहीं है और न ही ऐसा करने का उनका इरादा है। उन्होंने कहा, “पंजाब में आप सरकार राज्य की सुरक्षा के लिए हानिकारक है।”

“पंजाब में आप सरकार राज्य की सुरक्षा के लिए हानिकारक है।” जयवीर शेरगिल
  • जयवीर शेरगिल ने कहा कि आप सरकार पंजाब की सुरक्षा और सुख-चैन के लिए हानिकारक
  • शेरगिल ने कहा कि भगवंत मान को अब जागना चाहिए, वह CM हैं न कि केजरीवाल के प्रचार मंत्री
  • शेरगिल ने गृह मंत्री अमित शाह से आग्रह किया कि मामले की जांच केंद्रीय एजेंसियों को दी जाए

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

सोमवार रात पुलिस मुख्यालय में मोहाली विस्फोट की घटना के बाद, कांग्रेस ने सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (आआपा) सरकार पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस ने राज्य में सुरक्षा स्थिति पर चिंता जताई। हमले पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा है कि आप सरकार अपने सुरक्षा मानकों को देखते हुए पंजाब के लिए हानिकारक है। कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा कि आप सरकार पंजाब की सुरक्षा और सुख-चैन के लिए हानिकारक सरकार है। उन्होंने कहा कि भगवंत मान को अब जाग जाना चाहिए, वह पंजाब के मुख्यमंत्री हैं न कि केजरीवाल के प्रचार मंत्री। जयवीर शेरगिल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से आग्रह किया कि मामले की जांच केंद्रीय एजेंसियों को दी जाए।

मोहाली में खुफिया विभाग की बिल्डिंग के बाहर रॉकेट हमले के एक दिन बाद जयवीर शेरगिल ने मीडिया से बातचीत में भगवंत मान सरकार पर निशाना साधा। शेरगिल ने कहा, ‘ये साफ हो गया है कि केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब की सुरक्षा और अमन-चैन के लिए हानिकारक सरकार है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘भगवंत मान को अब जाग जाना चाहिए और यह स्वीकार करना चाहिए कि वे पंजाब के मुख्यमंत्री हैं, केजरीवाल के प्रचार मंत्री नहीं हैं।’

कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा, ‘एक युवा और पंजाबी होने के नाते मैं गृह मंत्री अमित शाह से अनुरोध करूंगा कि वे केंद्रीय जांच एजेंसियों को इस मामले की तहकीकात करने के लिए जिम्मेदारी दें क्योंकि आप की पंजाब सरकार न इस मामले की तह तक जाने के लिए काबिल हैं, न नियत है, न कोई नीति है।’

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने मोहाली ब्लास्ट को चिंताजनक घटना बताया है। मनीष तिवारी ने कहा, ‘ये हमला काफी चिंतित करने वाला है। पंजाब में शांति बनाए रखना केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों की जिम्मेदारी है। अगर पंजाब के हालात बिगड़ते हैं तो इसका सीधा असर भारत पर पड़ेगा।’

गौरतलब है कि मोहाली में सेक्टर 77 स्थित पुलिस के खुफिया इकाई के मुख्यालय परिसर में सोमवार की रात रॉकेट चालित ग्रेनेड से हमला किया गया, जिससे इमारत की तीसरी मंजिल की खिड़कियों के शीशे टूट गए। इस घटना को एक बड़ी खुफिया विफलता के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि इस इमारत में राज्य की काउंटर इंटेलिजेंस विंग, विशेष कार्य बल और कुछ अन्य इकाइयों के कार्यालय हैं।

इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। राजनीतिक दलों ने इसे परेशान करने वाली और चौंकाने वाली घटना करार दिया है। उधर, सीएम भगवंत मान ने मंगलवार को कहा कि मोहाली में पंजाब पुलिस की खुफिया इकाई के मुख्यालय में हुए धमाके की जांच की जा रही है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि राज्य में शांति भंग करने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, मान ने अपने आवास पर पुलिस महानिदेशक सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की एक बैठक बुलाई और घटना पर रिपोर्ट मांगी है।

पंजाब पुलिस ने किया किया खुलासा, मोहाली हमले के पीछे ‘रिंदा’

पंजाब के मोहाली में खुफिया विभाग के मुख्यालय पर सोमवार रात हुए हमले की जांच जारी है। आरपीजी (राकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड) इमारत की तीसरी मंजिल पर फायर हुआ, जो खिड़की तोड़ते हुए अंदर जा गिरा, लेकिन फटा नहीं। पुलिस ने मंगलवार सुबह नए सिरे से जांच शुरू की। उच्च स्तरीय बैठकों के बाद डीजीपी वीके भावरा ने बताया कि हमारे पास लीड है। जल्द ही केस सुलझा लिया जाएगा। अब तक की पड़ताल के मुताबिक, दो संदिग्ध सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार में पहुंचे और खुफिया कार्यालय की इमारत से करीब 80 मीटर की दूरी से आरपीजी लॉन्च किया। पुलिस को विस्फोट स्थल के करीब तीन मोबाइल फोन टावरों से करीब 7,000 मोबाइल फोन मिले हैं। 11 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। इस बीच, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि जो लोग पंजाब का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें सख्त सजा दी जाएगी। पंजाब पुलिस के सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए लोगों ने इस बात की पुष्टि की है कि उन्हें पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरविंदर रिंदा और उनके आदमियों की ओर से ऐसे हमले करने के निर्देश मिले थे। सूत्रों का कहना है कि मोहाली स्थित इंटेलिजेंस मुख्यालय में हमले के पीछे पाकिस्तान में छिपे बैठे आतंकी हरिंदर सिंह रिंदा का ही हाथ है।

नई दिल्ली:/चंडीगढ़(ब्यूरो) डेमोक्रेटिक फ्रंट :  

पंजाब पुलिस के खुफिया इकाई वाले मुख्यालय में सोमवार रात ग्रेनेड से हमला हुआ. इस हमले की जांच पुंजाब पुलिस कर रही है। अब इस मामले पर सूत्रों ने मंगलवार को समाचार पत्रकारों को बताया कि घटना की जांच कर रहे अधिकारियों को इस मामले में निश्चित सुराग मिला है। सूत्रों के अनुसार जांच कर्ताओं ने कुछ फोन नंबर की पहचान की है। पंजाब पुलिस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि प्राथमिक तौर पर इसी बात की ओर इशारा हो रहा है कि हरविंदर सिंह रिंदा के कहने पर पंजाब में माहौल बिगाड़ा जा रहा है। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक हरविंदर सिंह रिंदा इस वक्त पाकिस्तान में मौजूद है। रिंदा पर चंडीगढ़ पुलिस ने हत्या और हत्या के प्रयास के अलावा आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज किए हैं।

पंजाब पुलिस के सूत्रों के मुताबिक सोमवार शाम को मोहाली के खुफिया विभाग की तीसरी मंजिल पर हुए हमले में त्वरित कार्रवाई की गई है। इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। पंजाब पुलिस के सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए लोगों ने इस बात की पुष्टि की है कि उन्हें पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरविंदर रिंदा और उनके आदमियों की ओर से ऐसे हमले करने के निर्देश मिले थे। सूत्रों का कहना है कि मोहाली स्थित इंटेलिजेंस मुख्यालय में हमले के पीछे पाकिस्तान में छिपे बैठे आतंकी हरिंदर सिंह रिंदा का ही हाथ है।

खुफिया सूत्रों और पुलिस के जुड़े अधिकारियों के मुताबिक यह हमला सिर्फ पंजाब में ही नहीं बल्कि देश के अलग-अलग इलाकों में भी करने की योजना बनाई गई थी। सूत्र बताते हैं कि करनाल में जो हथियारों से भरा जखीरा बरामद किया गया था और उसमें जिन लोगों को पकड़ा गया था, वे सभी लोग हरविंदर सिंह रिंदा के इशारे पर ही काम करते हैं। सूत्र बताते हैं कि पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए फिरोजपुर में जो हथियार गिराए गए थे, उन्हीं हथियारों से मोहाली स्थित इंटेलिजेंस मुख्यालय पर हमला किया गया है। हालांकि इस पूरे मामले में अभी जांच एजेंसियां लगातार जांच कर रही हैं। पंजाब पुलिस ने जिन लोगों को हिरासत में लिया, उन लोगों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है।

पंजाब पुलिस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि प्राथमिक तौर पर इसी बात की ओर इशारा हो रहा है कि हरविंदर सिंह रिंदा के कहने पर पंजाब में माहौल बिगाड़ा जा रहा है। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक हरविंदर सिंह रिंदा इस वक्त पाकिस्तान में मौजूद है। रिंदा पर चंडीगढ़ पुलिस ने हत्या और हत्या के प्रयास के अलावा आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज किए हैं। इसके अलावा हरविंदर सिंह रिंदा पर चंडीगढ़ पुलिस के थाना प्रभारी को जान से मारने की धमकी का भी मामला दर्ज है। फिलहाल हरविंदर सिंह रिंदा का परिवार महाराष्ट्र के नांदेड़ साहिब में शिफ्ट हो चुका है। लेकिन रिंदा का मूल जिला तरनतारन है। रिंदा के ऊपर तरनतारन में भी अपने रिश्तेदार की हत्या का आरोप है, इसके अलावा महाराष्ट्र के नांदेड़ साहिब में भी कई मामलों में वसूली और अन्य घटनाओं के मामले दर्ज है। पंजाब पुलिस के मुताबिक 2016 में दो मामले रिंदा के खिलाफ और दर्ज हुए थे जिसमें रिंदा को भगोड़ा घोषित कर दिया गया था।

पंजाब पुलिस के सूत्रों और खुफिया एजेंसियों से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि करनाल में जो हथियार पकड़े गए थे, उसमें जिन चार लोगों को हिरासत में लिया गया था वह रिंदा के ही हैंडलर थे। जो रिंदा के कहने पर हथियारों की पूरी खेप को देश के अलग-अलग इलाकों में लेकर जा रहे थे। खुफिया एजेंसियों से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि इस पूरे मामले में ड्रग्स की तस्करी को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। सूत्रों का कहना है कि पूरे मामले में महाराष्ट्र के कुछ बड़े ड्रग पेडलर भी शामिल हैं।

PU Central Placement Cell organises Distribution of Scholarships by Sarbat Da Bhala Charitable Trust

Koral ‘Purnoor’, Demokratic Front, Chandigarh May 10, 2022

Central Placement Cell organised a function at UIAMS Conference hall to distribute scholarship to the students of Panjab University, Chandigarh on 10th May, 2022. These scholarships were granted to the students by the “Sarbat Da Bhala” charitable trust.

Dr. Amandeep Singh Marwaha, Associate Director, (CPC) and Training cum Placement Officer , UIAMS, enlightened about the various activities of the trust and about the event to the beneficiary students and participants in his introductory remarks.

Prof Meena Sharma, Director Central Placement Cell, Panjab University Chandigarh welcomed the Chief Guest Prof. Renu Vig, Dean University Instructions and Guest of Honour Mr. Sukhjeev  Singh Bajaj, CEO – IFM FinCoach and the student beneficiaries and participants. . Prof Sharma briefly enlightened the students about the help provided by the trust in past and how helpful it has been to students looking at the current state of economy. She also advised the students that they should also work hard and succeed in their career and give back to the society in similar fashion.

Prof. Renu Vig expressed gratitude towards trust. She also highlighted that there is no shortcuts to success and students should not be disheartened by the failures as these are stepping stones for future success.

Mr. Sukhjeev  Singh Bajaj and his team members also interacted with the students and had a special career guidance session in the BFSI(Banking Finance Service & Insurance)  sector .

This year in 2022, 12 students from various departments like Evening Studies, Chemistry, Math, UICET, UIPS, Economics, Education, Zoology, and IETVE have been provided with the scholarships totalling of Rs. 80,000. Sarbat da Bhala is a charitable trust which was started by Prof (Dr) S.P. Singh Oberoi. This philanthropic body is dedicated to the cause of extending economic benefits to the underprivileged and hitherto neglected sections of the society. Rules have been framed for the purpose and a scholarship holder will be one whose parents’ annual income is less than 5 Lac rupees, has 50% marks in the qualifying examination and fulfils the mandatory class attendance conditions.

The event ended with a formal vote of thanks by Professor Anupreet Kaur Mavi Officiating Director, UIAMS who highlighted that this event gave the students an insight into the career in BFSI Sector and she also thanked the Sarbat Da Bhala trust for providing scholarships to the meritorious and needy students.

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 10 May 22

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला :

पंचकूला पुलिस नें सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बढाई सर्तकता

  • जिला पंचकूला में 09 बार्डर नाकों पर बढाई सर्तकता

पंचकूला 10 मई :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्र्र डॉ हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार पडौसी राज्य में हुई अपराधिक गतिविधि का प्रयास को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सर्तकता बढा दी गई है जिसके मध्यनजर जिला पंचकूला के साथ लगते 09 बार्डर नाकों पर कडी सुरक्षा बढाते हुए नाकों पर बंकर बनाकर पुलिस कर्मियो तैनात किया गया जिनके द्वारा सदिंग्ध व्यक्तियो व वाहनों पर कडी निगरानी की जायेगी ।

इसके साथ ही पुलिस कमीश्रर नें गम्भीरता से लेते हुए कहा कि बम्ब निरोधक दस्ता टीम तथा डॉग स्क्वाड टीम को भी सर्तक किया गया है जो टीम जिला पंचकूला क्षेत्र में अलग-2 भीड-भाड तथा सार्वजनिक स्थानों पर जाकर जांच कर रही है और आगे भी लगातार जारी रहेगी । ताकि किसी भी प्रकार की अपराधिक गतिविधियो लगाया जा जा सकें ।

इसके साथ पुलिस कमीश्रर नें थाना प्रबधकों व नाका इन्चार्जो व अन्य पेट्रोलिंग पार्टी को निर्देश दिए गये कि जिला में सुरक्षा को लेकर सर्तक रहें किसी भी प्रकार की अपाराधिक व असमाजिक गतिविधि पाई जानें पर सख्त कार्यवाही करें ।

इसके अलावा स्वंय सीनियर पुलिस अधिकारियों द्वारा भी समय -2 पर बार्डर नाकों तथा अन्य पेट्रोलिंग पार्टी को भी अपराधियो गतिविधियो बारें सर्तकता व कडी सुरक्षा हेतु ब्रीफ व चैक किया जा रहा है ।

इसके साथ ही पुलिस कमीश्र्र नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई सदिंग्ध वस्तु या कोई व्यकित दिखाई दें तो उसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दें ।

बैंक अधिकारी बताकर सीनियर सिटीजन वेरिफिकेशन का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी करनें वालें आरोपी को किया काबू

                                           पंचकूला 10 मई :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार, प्रंबधक थाना मन्सा देवी निरिक्षक के नेतृत्व में सब इन्सपेक्टर मिनाक्षी के द्वारा ऑनलाइन ठगी करनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सुनील कुमार मण्डेला पुत्र राजेन्द्र मण्डेला वासी दुमुरकोला गुलालढीह जिला देवघर झारखंड के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक साइबर हेल्प डेस्क मन्सा देवी पंचकूला मे पीडीत व्यकित पुर्ण सिंह रावत वासी शिखर अपार्टमेन्ट, सेक्टर 05 मनसा देवी नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 19 नवम्बर 2021 को एक अन्जान नम्बर से शिकायतकर्ता को फोन किया और कहा कि मै एचडीएफसी सेक्टर 17 से बोल रहा हुँ । और सीनियर सीटिजन की वेरिफिकेशन कर रहा हुँ । जिस संबध में पीडिता से उसका खाता नम्बर इत्यादि पुछकर फोन में प्राप्त ओटीपी की डिटेल ले कर शिकायतकर्ता के खातें से करीब 50 हजार रुपये की ठगी कर ली । जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 420 भा.द.स. के तहत थाना मन्सा देवी में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश करते हुए उपरोक्त आरोपी को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

सब इन्सपेक्टर मिनाक्षी नें बताया कि उपरोक्त आरोपी के खिलाफ दिल्ली में ऑनलाइन ठगी के मामलें दर्ज है जो अपनें साथियो के साथ मिलकर किसी भी बैंक अधिकारी बताकर लोगो के साथ ऑनलाइन ठगी का अन्जाम देते है औऱ आरोपी के खातें में करीब 7 लाख रुपये की जब्त भी करवाया गया है । जो काफी लोगो के साथ वारदात को अन्जाम दे चुका है  इस प्रकार के साइबर अपराधी अपनें आपको बैकं अधिकारी बताकर सीनियर सिटीजन या अन्य किसी भी प्रकार की वेरिफिकेशन करवानें का झांसा देकर लोगो ऑनलाइन ठगी का अन्जाम देते है

अपील :- नोडल अधिकारी साइबर हेल्प डेस्क थाना मन्सा देवी मिनाक्षी नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यकित की किसी भी बैंक का नाम लेकर बात करता है तो उस पर विश्ववास ना करें ना ही कोई निजी जानकारी जैसें बैक खाता नम्बर , ओटीपी तथा अन्य कोई कार्ड से सम्बन्धित जानकारी किसी भी अन्जान व्यकित के साथ सांझा ना करें ।

पुलिस नें किराये पर मकान लेनें का झांसा देकर ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

                                           पंचकूला 10 मई :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार, इन्चार्ज पुलिस सेक्टर 21 सतीश कुमार के द्वारा घर किराये पर लेने का झांसा देकर करीब 1 लाख रुपये की ठगी के मामलें में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अक्षय कुमार पुत्र जसंवत वासी गांधी ग्राम बैजनाथ जिला काँगरा हिमाचल प्रदेश के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 07.01.2022 को शिकायतकर्ता मोनिका गुलाटी वासी सेक्टर 21 नें शिकायत दर्ज करवाई कि एक रणदीप नाम के व्यकित नें घर किराए पर लेनें के लिए शिकायतकर्ता के पिता से बातचीत करते हुए कहा कि मै आपका घर किराए पर लेना चाहता हुँ और आपको एडवांस में पैस भेज देता जो आप अपनें बैंक खाता नम्बर या पेटीएम नम्बर शेयर कर दें । फिर साइबर अपराधी नें पैसे रिसिव करनें का झांसा देकर पीडित के खाते से 99998/- रुपये की ठगी कर ली । जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 406,420 भा.द.स.के तहत थाना सेक्टर 05 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश करते हुए उपरोक्त मामलें में ठगी गई उपरोक्त राशि में से 52300/- रुपये की राशि को फ्रीज करवा दिया गया है और मामलें में सलिप्त आरोप को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई इसके अलावा इस मामलें में आगे तफतीश जारी है जो ताकि मामलें में अन्य धोखाधडी में ठगी गई राशि को बरामद व सलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके ।

एसआईटी नें पुलिस भर्ती फर्जीवाडा में आरोपी को किया काबू

                  पचंकूला 10 मई :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के नेतृत्व में पुलिस व विभागों में भर्ती हेतु धोखाधडी करके असली उम्मीदवारो की जगह पर दुसरें व्यक्तियों को परिक्षा देकर धोखाधडी के मामलें में एसआईटी गठित की गई है जिसा एसआईटी का नेतृत्व एसीपी पंचकूला श्री विजय कुमार द्वारा अमल में लाया जा रहा है दौरानें जांच कल दिनांक 09 मई 2022 को पुलिस भर्ती फर्जीवाडा में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान तेजवीर पुत्र सतीश कुमार वासी गाँव ककाना जिला सोनीपत के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक हरियाणा स्टाफ सैलेक्शन कमीशन पचंकूला ने पुलिस को सूचना दी गई कि हरियाणा पुलिस में सिपाही के पद पर पुरुष व महिला सिपाही के पद पर दुर्गा शक्ति की भर्ती प्रक्रिया चल रही है जो लिखित परिक्षा होनें के बाद कुछ उम्मीदवारो को फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए प्रक्रिया चल रही है जो इस दौरान कुछ उम्मीदवारो नें धोखाधडी करके अपनी जगह दुसरे उम्मीदवारो से परिक्षा दिलवाई है जिस बारें थाना सैक्टर 05 में प्राप्त सूचना पर अभियोग सख्या 60 दिनांक 03.02.2022 धारा 419 , 420 , 467 , 468 , 471 , 120 – B IPC वा 3 हरियाणा पब्लिक एक्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत मामला दर्ज किया गया ।

क्राईम ब्रांच नें 6.15 ग्राम हैरोइन सहित आरोपी को किया काबू

                    पंचकूला 10 मई :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्रर डॉ. हनीफ कुरैशी, के निर्देशानुसार , इन्सपेक्टर निर्मल सिह क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 द्वारा अवैध नशीला पदार्थ हैरोईन के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।  गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान गौरव पुत्र रमेश कुमार वासी वासी हैरिटेज अपार्टमैन्ट पीर मुच्छला ढकौली जिला मौहाली पंजाब के रुप में हुई।

जानकारी के मुताबिक क्राईम की टीम गस्त पडताल करते हुए सेक्टर 20 में मौजूद थी दौरानें गस्त एक सदिंग्ध व्यकित को काबू किया । जिस व्यकित की पहचान गौरव पुत्र रमेश कुमार के रुप में हुई जिस व्यकित के पास से तालाशी के दौरान अवैध नशीला पदार्थ हैरोईन 6.15 ग्राम बरामद की गई । आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 20 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी तफतीश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

सरकारी हाई स्कूल के छात्रों और उनकी माताओं के साथ मातृ दिवस मनाया 

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 10 मई :

सरकारी हाई स्कूल कजेहरी सेक्टर 53  चंडीगढ़ में बालिका भारत परियोजना के तहत मातृ दिवस समारोह  धूमधाम से मनाया गया।

इस अवसर पर हाई स्कूल,कजेहरी के बच्चों ने कविता पाठ कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस अवसर पर स्कूल द्वारा बच्चों के बीच कार्ड बनाना, पोस्टर बनाना और कविता पाठ आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया इस अवसर पर विभिन्न स्कूल जैसे गवर्नमेंट हाई स्कूल कजेहरी सेक्टर 53, गवर्नमेंट मॉडल  स्कूल-बुरैल, गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल  धनास चंडीगढ़  सीनियर सेकेंडरी स्कूल-38 वेस्ट के स्कूलों के विद्यार्थियों  ने भाग लिया।

 इस अवसर पर इनर व्हील क्लब चंडीगढ़ हारमोनी ने प्रतियोगता में भाग लिए बच्चों और माताओं समूर्ति चिन्ह ओर छात्रों को जलपान का वितरण भी किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि सीसीआरपीएस की चेयरपर्सन हरजिंदर कौर का बच्चों और माताओं के प्रति प्रेरक भाषण  समाज के लिए सभी सकारात्मक सक्रियता लाने के लिए बहुत उत्साहजनक रहा इस अवसर पर विशेष अतिथि लेखिका एवं कवित्री मंजू मल्होत्रा ​​फूल  ने भी  छात्राओं को भविष्य में सही मायने में सार्थक मां बनने के कदमों के बारे में प्रेरित करने के लिए कविता के माध्यम से संदेश दिया इस अवसर पर इनर व्हील के सदस्य मंजू अरोड़ा ने भी विजेता छात्रों के पुरस्कारों का प्रायोजन किया।

 इस अवसर पर सीसीपीसीआर की अध्यक्ष श्रीमती. हरजिंदर कौर एवं प्रधानाध्यापिका श्रीमती गुरमीत कौर  ओर लेखिका मंजू मल्होत्रा इनर व्हील क्लब प्रेसिडेंट  इंदिरा घोष ओर मंजू अरोडा ने विजेता  छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर छात्रों की माताओं को स्कूल प्रिंसीपल द्वारा भी सम्मानित भी किया गया। 

 कार्यक्रम के अंत में स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती गुरमीत कौर ने छात्राओं और शिक्षकों को संबोधित करते हुए अतिथियों स्वागत एव उपस्थित सभी टीचर्स  पेरंट्स स्टूडेंट का धन्यवाद कर आभार जताया  इस अवसर पर  सचिव डॉ. नीरजा ,मंजू अरोड़ा, प्रेरणा सिंगला ,डॉ सीमा, मोना शर्मा ,सीमा चटर्जी ,अंकिता अग्रवाल सोनिया वधवा, डॉ. हिम्बाला वर्मा, अरीना दुग्गल ,अंशु पवार, सोनल सबरवाल उपस्थित रहे इस अवसर पर  स्कूल के अध्यापकों  एवं स्कूल स्टाफ ओर  विद्यार्थियों का भी विशेष सहयोग रहा

तेज हवा और धुंध के कारण 1711 करोड़ का पल ‘धुंध और आँधी’ से गिर गया, गडकरी हैरान

दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने सचिव से इसका कारण पूछा तो उन्होंने जवाब दिया कि ‘ऐसा तेज हवा और धुंध के कारण (1711 crore bridge blown away in a storm) हुआ था’ इस पर आश्चर्य जताते हुए उन्होंने कहा कि एक आईएएस अधिकारी इस तरह के स्पष्टीकरण पर विश्वास कैसे कर सकता है ? इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, ‘मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि हवा और धुंध के कारण पुल कैसे गिर सकता है ? जरूर कुछ गलती हुई होगी, जिससे पुल गिरा।’ कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री ने गुणवत्ता से समझौता किए बिना पुलों के निर्माण की लागत कम करने की जरूरत पर बल दिया।

भागलपुर/पटना/नयी दिल्ली (ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट . 

सुल्तानगंज में बन रहा पुल 29 अप्रैल की रात आंधी को नहीं झेल पाया। तेज हवा के चलते निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा गिर गया. पुल का निर्माण 2015 में शुरू किया गया था। इस पुल के गिर जाने की जो वजह बताई गई उसके अनुसार आंधी और बारिश के कारण पुल ढह गया। इसका टेंडर एसपी सिंगला कंपनी को मिला है और इस पुल की लागत 1711 करोड़ रुपये बताई जा रही है। जाहिर है इतनी बड़ी राशि से बनने वाले पुल के आंधी में गिर जाने के दावे की गूंज पूरे देश में सुनाई पड़ी। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस पर आश्चर्य जताया है। इसके बाद बिहार सरकार हरकत में आई है। पथ निर्माण मंत्री ने कहा है कि पुल गिरने की जांच जारी है और एक हफ्ते में रिपोर्ट मिल जाएगी. उसके बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।

इधर, बिहार इंजीनियरिंग सर्विस के प्रोजेक्ट इंजीनियर योगेंद्र राम के अनुसार 1710 करोड़ की लागत से बनने वाले सुल्तानगंज-आगवानी पुल सिग्मेंटल ब्रिज है। डेनमार्क के ऑथिरिटी इंजीनियर की देखरेख में इस पुल का निर्माण एसपी सिंगला कर रहा है। प्रोजेक्ट इंजीनियर का कहना है कि दरअसल, पुल के 4 से 5 और 5 से 6 सिग्मेंटल लैंथ में 27-27 सिग्मेंट का काम होना था। अबतक दोनों ही सिग्मेंटल में 19-19 सेगमेंट का ही काम हो पाया था। काम अधूरा रहने से स्पेन लटका हुआ था। इसलिए शुक्रवार की रात तेज आंधी के झोंके में सिग्मेंट ढह गया है। एक सिगमेंट की लागत डेढ़ से दो करोड़ रुपये होता है। कितने प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल रही थी इसके बारे में मौसम विभाग से यह भी पता लगाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है। नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी, पटना की पांच सदस्यीय टीम जांच कर रही है। दावा किया कि सिग्मेंट का काम पूरा होने पर यह समस्या खड़ी नहीं होती। साथ ही कहा कि पांच स्पेन का काम अब भी बाकी है और 47 सेगमेंट लगेंगे। इसके धराशायी होने के पीछे के कारणों का खुलासा एनआईटी की जांच रिपोर्ट में सामने आ जाएगी। कहा कि अब नए सिरे से स्पेन निर्माण का कार्य होगा। इसलिए अब जून-जुलाई में पुल चालू नहीं हो पाएगा। सबकुछ ठीक रहा तो इस साल के अंततक पुल निर्माण पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।

इधर, प्रोजेक्ट इंजीनियर द्वारा कहा गया कि आंधी के तेज झोंके से सेगमेंट के हो गया। ये बात लोगों के गले नहीं उतर रही है। लोगों का कहना है कि निर्माण में मानकों का पालन नहीं करने की वजह से यह हादसा हुआ है। इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। निर्माण में बड़े पैमाने पर घपले की आशंका जाहिर की जा रही है। बता दें कि कोसी नदी पर विजय घाट पुल का निर्माण भी एसपी सिंगला ही कराया है। निर्माण के दौरान इस पुल का भी यही हश्र हुआ था।

आगवानी पुल निर्माण निगम, खगड़िया प्रमंडल के अधीन कराया जा रहा है। वर्ष 2014 में इस पुल का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। वर्तमान में पुल निर्माण निगम, भागलपुर प्रमंडल के वरीय परियोजना अभियंता विजय कुमार इससे पहले खगड़िया प्रमंडल में इसी पद पर थे। ढाई-तीन साल तक इस पुल का निर्माण विजय कुमार की देखरेख में ही हुआ था। वहीं जिस समय विजय घाट पुल का निर्माण कार्य शुरू हुआ था उस समय संजय कुमार सिंह, भागलपुर प्रमंडल के वरीय परियोजना अभियंता थे। वर्तमान में वे बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक के पद पर हैं। वे भी सुल्तानगंज घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं।

कांग्रेस के चिंतिन शिविर को लेकर किसान नेताओं के साथ हुड्डा की बैठकों का दौर जारी

  • योगेंद्र यादव समेत कई किसान नेताओं ने आज भूपेंद्र सिंह हुड्डा को दिए अपने सुझाव
  • एमएसपी, एमएसपी की गारंटी समेत किसानों की कई मांगों पर हुई चर्चा- हुड्डा
  • कांग्रेस के एजेंडे में शामिल करेंगे किसान नेताओं के सुझाव- हुड्डा
  • विपक्ष और सत्तापक्ष दोनों को करनी चाहिए किसानों के मुद्दों पर चर्चा- योगेंद्र यादव

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 10 मईः 

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा 13-15 मई तक ‘नव-संकल्प चिंतन शिविर’ के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में ‘किसान एवं कृषि के उत्थान’ हेतु बनी समिति विभिन्न किसान नेताओं से विचार-विमर्श कर रही है। इसी कड़ी में आज हुड्डा ने अलग-अलग राज्यों से आए किसान नेताओं के साथ एकबार फिर बैठक की। इसमें तमाम नेताओं ने कृषि उत्थान से जुड़े अपने सुझाव पेश किए। हुड्डा ने इसके लिए किसान नेताओं का आभार जताया और उनके सुझावों को कांग्रेस के एजेंडे में शामिल किए जाने का भरोसा दिलाया।

राजस्थान के उदयपुर में होने वाले तीन दिवसीय चिंतन शिविर में किसानों व कृषि सम्बन्धी मुद्दे पर चर्चा के लिए राजनीतिक प्रस्ताव तैयार करने की बतौर संयोजक  जिम्मेदारी संभाल रहे हुड्डा ने मीडिया को बताया कि किसान आंदोलन के चलते 3 कृषि कानूनों की वापसी होने के बाद भी किसानों के कई सारे ऐसे मुद्दे हैं, जिन्हें सरकार अब भी अनदेखा कर रही है। किसान हित में इन मुद्दों पर गहनता से चर्चा करना और किसानों की मांगों को माना जाना बेहद जरूरी है। इसी के मद्देनजर कांग्रेस की तरफ से यह पहल की गई है। इस पहल को कामयाब बनाने के लिए ही वो लगातार किसानों, किसान संगठनों, किसान नेताओं, कृषि विशेषज्ञों और कृषि वैज्ञानिकों के साथ व्यापक चर्चा कर उनके सुझाव ले रहे हैं।

किसान नेता योगेंद्र यादव ने भी इस पहल का स्वागत किया है। उनका कहना है कि कांग्रेस समेत सभी दलों और सत्ताधारी बीजेपी को भी किसानों से संवाद स्थापित करना चाहिए। सड़क से लेकर संसद और राजनीतिक गलियारों में किसानी के मुद्दे पर विमर्श होना बेहद आवश्यक है।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि अलग-अलग किसान चिंतकों से बातचीत में किसानी को लेकर भूतकाल में किए गए उनके कार्य का अनुभव भी काफी लाभकारी सिद्ध हो रहा है। क्योंकि यूपीए सरकार के दौरान उन्हें मुख्यमंत्रियों की वर्किंग कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया था। उस कमेटी ने किसानों को C2 फार्मूले के तहत एमएसपी देने, किसानों की लागत मापने के तरीके में सुधार करने और उनके कर्ज की ब्याज की दरों को कम करने के सुझाव दिए गए थे। कांग्रेस कार्यकाल में उन्होंने हरियाणा में किसानों के लिए शार्ट टर्म लोन की ब्याज दरों को ‘शून्य’ कर दिया था।

कई किसान नेताओं ने सुझाव दिया है कि उस कमेटी की और भी सिफारिशों को लागू करने की जरूरत है। उन्हें उम्मीद है कि चिंतन शिविर में किसान व मजदूर की भलाई के लिए विस्तृत चर्चा होगी और कांग्रेस पार्टी इसे अपने एजेंडे में शामिल करते हुए किसान मजदूरों के हित में कदम उठाएगी।

 Week long activities organised to mark birth anniversary of Florence Nightingale at GMCH 32 

Chandigarh Correspondent, Demokratic Front – 10 May 

The Department of Nursing, GMCH Chandigarh is celebrating International Nurses week from   06th to 12th May, 2022 to commemorate the birth anniversary of Florence Nightingale-The founder of Modern Nursing Profession, who was born on 12th May, 1820.  A Weeklong activities are being organized w.e.f. 06th May, 2022 to 12th May, 2022.  Best Ward competition was held on 06th May, 2022 to 7th May, 2022 and A Yoga Session was organized on 9th May, 2022 by the Department of Nursing.

 Chief Guest of the Yoga Session Hon’ble Director Principal Prof. Jasbinder Kaur inaugurated the session with the lightening of the lamp and addressed the gathering. She appreciated the role of nurses of GMCH for organizing the Yoga Session and advised to practice in daily life to stay healthy.

 A team of Senior Nursing Officer Ms. Anju Bala and Nursing Officer Ms. Balwinder Kaur with their team members from Bhartiya Yog Sansthan have made the audience to perform the Yoga activities with full expertise. Nukkad Natak was also held on dated 09.05.2022 on Prevention of Hypertension and Health Talks on Non-Communicable Disease.

  On 10th May, 2022 the Quiz Competition held on Infection Prevention & Control Practices for which the first prize winners are Nursing Officer Mr. Angraj and Ms. Simran and second prize winners are Nursing Officer Ms. Ankita and Mr. Nitish.  Destressing fun games held for nurses were the most enjoyable activity and the source of attraction for them.

PU Results

Koral ‘Purnoor’, Demokratic Front, Chandigarh May 10, 2022

            This is to inform that the result of examination December, 2021 of the following courses have been declared/made public today.

·        M.Sc. (Zoology) 1st Semester Examination – December, 2021

·        Bachelor of Science 5th Semester Examination – December, 2021

·        Bachelor of Arts 5th Semester Examination – December, 2021

·        B.Sc.(Hons) (Bio-Informatics) First Semester Examination  – December, 2021

·        B.Sc.(Hons) (Bio-Technology) 5th Semester Examination  – December, 2021

·        B.Sc.(Microbial and Food Technology) 5th Semester Examination  – December,          2021

·        B.Sc.(Fashion Designing ) 5th Semester Examination  – December, 2021

·        Bachelor of Science (Agriculture) (4 Year Course) 7th Semester Examination –           December, 2021

            The same can be seen at the respective Department/Colleges or Panjab University website.  

The 161″ Birth Anniversary Of Gurudev Rabindranath Tagore celebrated 

Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front,Chandigarh :

Bangiya Sanskritik Sammilaini Chandigarh celebrated the 161″ Birth Anniversary Of Gurudev Rabindranath Tagore at its premises at Banga Bhawan , Sector 35. The celebration started with the lighting of the ceremonial Lamp.

The President of the organisation, Anindu Das welcomed all and elaborated on the importance of the life and work of the great poet in the life of Bengalis in particular and humanity in general. The cultural Team of the Sammilani sang the opening song which was followed by individual songs by the artist who sang melodious world famous Rabindra Sangeet. The Vice President (Cultural) Bhabani Pal said that the drama Dabotar Grash’, which was performed by the children and the adult alike is based on the blind belief prevailing in the society at that time. Gurudev who stood firmly against such practices beautifully brought out the message in the famous poem, which was converted into a drama and performed under the direction of Subhashish Neogi, a well know theatre personality of the tri city.

The General Secretary of BSS Prabal Syam said that the “Geti Alokha”, a song based dance was on the theme of not limiting oneself to his/her identity but to embrace the whole world as one and spread the message of love and compassion. This year the programme was special as it is the Golden Jubilee Year of the organisation which will culminate with a grand show on 30th July 2022.