20  हज़ार लीटर पानी मुफ्त तो मिला नहीं, उल्टे मिल रहा पानी भी छीन लिया :   जगदीप महाजन

चण्डीगढ़ : आज सेक्टर 32 में पानी के सार्वजनिक नल का कनेक्शन काट दिए जाने के विरोध में सेक्टर 32 की बूथ वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान जगदीप महाजन की अगुवाई में विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने नगर निगम व आप पार्टी के विरुद्ध नारे लगाए। दरअसल सेक्टर ३२-डी की मार्किट में पिछले 40-45   वर्षों से पानी का सार्वजानिक नल लगा हुआ था जहाँ से गरीब लोग, दुकानदार, ग्राहक व अन्य लोग पानी पीते थे। आज तक कभी भी इस सार्वजानिक पानी के नल का बिल भी नहीं आया था। जगदीप महाजन ने बताया कि नगर निगम ने सेक्टर 32-डी नगर निगम ने आज इस सार्वजानिक नल का कनेक्शन उखाड़ दिया है जिसके कारण सैंकड़ो लोग इस भीषण गर्मी में जल से वंचित हो रहे हैं। जब मार्किट के दुकानदारों ने निगम कर्मियों से पूछा   कि इस नल को क्यों उखाड़ा जा रहा है तो उन्होंने कहा कि पहले आप इसका 60 हज़ार रूपए का बिल भरें, फिर यह नल लगाया जायेगा। जब उनसे यह कहा गया कि यह पानी पिछले 40-45 वर्ष से आम लोगों के लिए सरकार मुफ्त उपलब्ध करा रही है तो निगम के अधिकारीयों ने कहा कि अब से जल फ्री नहीं है। जगदीप महाजन ने कहा कि आप पार्टी ने निगाम चुनावों में 20 हज़ार लीटर मुफ्त पानी देने का वायदा किया था और लोगों को यह उम्मीद थी कि वार्ड 22 की आप पपर्टी की पार्षद इसके खिलाफ आवाज़ उठाएंगी, परन्तु उनकी ओर से इस बाबत कोई भी कार्यवाई नहीं की गई। जगदीप महाजन ने कहा कि वह इस नल को पुनः चलाने के लिए निगम के मुख्य अभियंता को चिठ्ठी लिखी है। यदि यह जल जल्द से जल्द उपलब्ध नहीं करवाया गया तो मार्किट के दुकानदार व आम जनता अपने विरोध प्रदर्शन को और तेज़ करेंगे।

अथर्व फाउंडेशन ने भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए 2 एम्बुलेंस सौंपी

चण्डीगढ़, 6  मई:  भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य करनेवाली संस्था अथर्व फ़ाउंडेशन द्वारा भारत के पूर्वोत्तर राज्यों के पूर्व सैनिकों, पूर्व सैनिकों और शहीद सैनिकों के परिवारों के कल्याण के लिए एम्बुलेंस दान करने की सराहनीय पहल की गई है।

अथर्व फाउंडेशन के अध्यक्ष सुनील राणे ने 2 एंबुलेंस की चाबियां सिक्किम और नागालैंड राज्यों के प्रतिनिधियों को सौंपी।

इस मौके पर कर्नल राम मोहन एचक्यू एम जी एंड जी एरिया, कैप्टन राघवेंद्र एसएस 15th बटालियन, द असम रेजिमेंट, कैप्टन विवेक शिंदे 129 एयर डिफेन्स रेजिमेंट, कर्नल (रिटायर्ड) प्रभात कुमार कपूर और विनय जैन, मैनेजिंग डायरेक्टर विटी ग्रुप इंस्टीट्यूट भी उपस्थित थे।

अथर्व फाउंडेशन पिछले एक दशक के अधिक समय से सैनिकों के कल्याण के लिए कई कार्यक्रम से जुड़ा रहा हैं पिछले कुछ सालो में सुनील राणे द्वारा उत्तर पूर्व के राज्यों के लिए विशेष रूप से कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की गयी है। इस क्रम में मणिपुर के भूतपूर्व सैनिक लीग चुराचांदपुर ने दान के लिए एम्बुलेंस का अनुरोध किया और अथर्व फाउंडेशन ने 21 जनवरी 2022 को चुचंदपुर के पूर्व सैनिकों को लिए एक एम्बुलेंस दान की। कार्यक्रम के पश्चात सुनील राणे व्यक्तिगत रूप से पूर्व सैनिकों और शहीद सैनिकों के परिवारों से मिले और उनके विभिन्न आवश्यकताओं और जरूरतों पर चर्चा की।

अथर्व फाउंडेशन द्वारा समय समय पर देश भर के शहीद सैनिकों बेटियों की बेटियों को लैपटॉप वितरित किया जाता हैं। इसी तरह अथर्व फाउंडेशन ने नागालैंड और सिक्किम के राज्य सैनिक बोर्ड के अनुरोध पर दो और एम्बुलेंस दान करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा, अथर्व फाउंडेशन ने आने वाले समय में असम, मेघालय, त्रिपुरा और मिजोरम जैसे राज्यों में चार और एम्बुलेंस दान करने की योजना बनाई है।

सुनील राणे ने कहा कि हमारा उद्देश्य न केवल आपात स्थिति के दौरान मरीजों को ले जाने के लिए एम्बुलेंस उपलब्ध करवाना हैं बल्कि उनके नियमित अस्पताल के इलाज के दौरान इस सुविधा से लाभ हो यह सुनिश्चित करना है।

 Babbar Brar and Hollywood actress Anisha Madhok’s video track Barrola’s teaser launched

Anisha Madhok: Sushant Rajput’s friend, playback singer, theater artist and linguist Anisha Madhok and Babbar Brar’s track teaser launched at Chandigarh Press Club. The entire team of Barrola participated in the launch ceremony, Barrola is composed by Vir Kalsi, lyrics  by Jassi Raikoti, video direction by Pinder Sahota, Music Director Ya Gangsta and Producers are The State Music Company Gautam Entertainment. Significantly, Gautam Entertainment Music Company is also making its debut in Punjabi cinema with this song and will also make web series and movies in the future.

Babbar Brar said that he is thankful to Gautam Entertainment and Manveer Kalsi for giving him a chance to sing and act with stars like Anisha Madhok.The track has been shot at splendid locations of Chandigarh, Rajpura and Mohali, with Hargun Dhanjal also playing the lead role in this video. Gopal Gautam, Shankar Gautam, Amarinder Ballomajra, Manvir Kalsi played an important role in establishing Gautam Entertainment Company. This company is registered in India as well as America

The Department of Laws, Panjab University organised the annual Intra Department Moot Court Competition

Chandigarh May 6, 2022

            The Department of Laws, Panjab University organised the annual Intra Department Moot Court Competition on 4th-5th May 2022. The final round for the event was adjudged by 1)Justice R. K Jain (Former Judge Punjab and Haryana High Court), 2) Mr. Amar Vivek (Advocate, Punjab and Haryana High Court), and 3) Dr. Tejinder Kaur (Principal, Army institute of Law, Mohali). The Final round followed by valedictory function was attended by more than 200 students. The valedictory address was delivered by the chief guest, Hon’ble Justice R. K. Jain.  Team of Ritika Chopra, Riya and Ashtasheel Patil won the event and the team of Deep Zorawar Singh, Diksha Mahajan and isha Sabharwal were the runner-up, Team of Arundhati, Sophia and Shefali Rana won the prize of best memorial, Prabhjeet Singh won the prize for best student advocate and Abhishek Ahlawat won the best researcher prize. The event was coordinated by Dr. Shipra Gupta.

69th Annual Convocation of Panjab University held today

Chandigarh May 6, 2022

Today i.e. 6th May, 2022, 69th Annual Convocation of Panjab University, Chandigarh  held at Gymnasium Hall, Sector-14, Panjab University Campus. Hon’ble M.Venkaiah Naidu, the Vice President of India and Chancellor, Panjab University graced the occasion as Chief Guest. Sh. Banwarilal Purohit,  Hon’ble Governor of Punjab, Sh. Bandaru Dattatreya, the Hon’ble Governor of Haryana, Sh. Bhagwant Mann, Chief Minister, Punjab, Sh. Manohar Lal Khattar, Chief Minister, Haryana, and Sh. Som Prakash, Union Minister of Commerce and Industry graced the occasion.

The Convocation started with the welcome address by Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University. He shared various achievements of the University (Detailed speeech attached).

Hon’ble Vice President and Chancellor, addressed the audience (Detailed speech attached)

CA Vikram Nayyar, Registrar, Panjab University, Chandigarh proposed vote of thanks.

Fellows of Panjab University also graced the event.

किराने की दुकान व मेडिकल स्टोर से चोरों ने इनवर्टर बैटरे समेत सामान पर किया हाथ साफ

दुकानदारों की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज

कोशिक खानयमुनानगर (प्रतापनगर)
हाफिजपुर मोड़ के पास बनी मार्किट में बीती रात अज्ञात चोरों ने किराने व मेडीकल स्टोर का सटर तोड़ इनवर्टर बैटरो समेत हजारों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया है। सुबह दुकान के सटर टूटने की सूचना पाकर दुकानदारों ने पुलिस को बुलाया। पुलिस ने मौका कर दुकान मालिकों की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस को दी शिकायत में हाफजी निवासी राजबीर ने बताया कि उसने छह महीने पहले ही यहां पर किराने की दुकान की थी। उसकी दुकानदारी अभी नई थी अभी तो सही ढंग से ग्राहकी भी नहीं हो रही थी। उसकी किराने की दुकान से बीती रात किसी ने इनवर्टर बैटरा व पचास हजार कीमत का मंहगा सामान भी चोरी कर लिया है। राजबीर का कहना है बेरोजगारी के चलते उसने रिश्तेदारों से पैसे उधार लेकर यह काम शुरू किया था। इनवर्टर बैटरे समेत उसका लगभग एक लाख रूपए का नुकसान हो गया है। इसी तरह राजबीर की दुकान के साथ अर्श मेडीकल स्टोर से भी चोरों ने दुकान का सटर तोड़ बैटरा चोरी कर लिया है। मेडिकल स्टोर मालिक नसीम ने भी पुलिस को शिकायत दी है।

एसीएफआई ने कृषि-इनपुट के सही इस्तेमाल पर शुरू किया जागरूकता अभियान

हरियाणा कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किसानों को जागरूक करने के लिए 5 मोबाइल वैन को फ्लैग ऑफ किया

चण्डीगढ़, 6  मई: भारत की अग्रणी कृषि रसायन निर्माताओं के संगठन एग्रो कैम फेडरेशन ऑफ इंडिया ने किसानों को कृषि-इनपुट के सही एवं उचित इस्तेमाल के बारे में जागरुक बनाने के लिए एक अभियान की शुरूआत की है, ताकि किसानों को फसल की उत्पादकता, गुणवत्ता और आय बढ़ाने में मदद की जा सके।

शुक्रवार को चण्डीगढ़ के एक होटल में हरियाणा के कृषि मंत्री श्री जे.पी. दलाल ने हरियाणा के किसानों को शिक्षित एवं सशक्त बनाने के मुख्य उद्देश्य से 5 मोबाइल वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

ये 5 मोबाइल वैन्स ‘जागो किसान जागो’ के नारे के साथ, ग्रामीण हरियाणा के किसानों को शिक्षित करेंगी। । ये 5 मोबाइल वैन्स पूरे राज्य के किसानों को कृषि में नई तकनीकों, आधुनिक कीटनाशकों के उपयोग, जीएसटी बिल पर कृषि इनपुट की खरीद के लिए जागरुक बनाएंगी, ताकि राज्य में फसल उत्पादकता एवं गुणवत्ता बढ़ाकर किसानों की आय बढ़ाई जा सके। 

अभियान की लॉन्च समारोह पर प्रेस सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कृषि मंत्री ने कहा, ‘‘ऐसे समय में देश् 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यव्स्था बनने के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है, भारतीय बाज़ार में कम गुणवत्ता के जाली कृषि इनपुट उत्पादों की व्यापक मौजूदगी देश की प्रगति में बड़ी बाधा बन सकती है और देश में भोजन उत्पादन के लक्ष्यों को नाकाम़ कर सकती है। इस स्थिति पर नियन्त्रण के लिए सभी हितधारकों का सहयोग अपेक्षित है। इसी के मद्देनज़र एसीएफआई ने किसानों को शिक्षित करने की दिशा में सराहनीय कदम उठाया है।’

डॉ कल्याण गोस्वामी, महानिदेशक, एसीएफआई ने कहा, ‘‘जैविक उत्पादों में अनधिकृत एवं अपंजीकृत रसायनों की मौजूदगी और इनकी बिक्री पर लगाम लगाना जल्द से जल्द जरूरी है, क्योंकि इसका असर जहां एक ओर किसानों की आय पर पड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर यह देश की खाद्य सुरक्षा और पर्यावरण के लिए भी बड़ा खतरा है।

उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि किसानों के लिए ज़रूरी है कि उन्हें अच्छी गुणवत्ता के कृषि इनपुट जैसे उर्वरक एवं कीटनाशक उपलब्ध कराए जाएं और वे इनका इस्तेमाल सही मात्रा में करें।

 डॉ कल्याण गोस्वामी ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा, ‘‘किसानों को कीटनाशक खरीदते समय जीएसटी नंबर के साथ बिल लेना चाहिए। इससे हानिकारक कृषि इनपुट की बिक्री पर अंकुश लगाया जा सकता है। इससे किसानों, उपभोक्ताओं और उद्योग जगत-सभी को लाभ होगा। गुणवत्तापूर्ण उत्पादों के उपयोग से देश के निर्यात को भी नए स्तर तक पहुंचाया जा सकता है।’

श्री पवन पायल, राष्ट्रीय महासचिव, राष्ट्रीय किसान प्रगतिशील संगठन ने कहा, ‘‘हम एक राष्ट्रव्यापी अभियान चलाएंगे और जीएसटी को 18 फीसदी से कम कर 5 फीसदी लाने के मिशन पर काम करेंगे, ताकि हम सिर्फ बिल के साथ फसल सुरक्षा उत्पादों की खरीद को सुनिश्चित कर सकें। मैं राज्य सरकारों से निवेदन करता हूं कि हमारी मांगों पर ध्यान दें।’

विपक्ष आपके समक्ष का अगला कार्यक्रम फतेहाबाद में 29 मई को वरिष्ठ नेता अशोक अरोड़ा होंगे ऑब्जर्वर

जेजेपी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष मंगतराम कपूर ने साथियों संग थामा कांग्रेस का दामन

यह तो सिर्फ ट्रेलर हैपिक्चर अभी बाकी है- हुड्डा

आने वाले दिनों में कई और दलों के नेता बनेंगे कांग्रेस का हिस्साकांग्रेस की सत्ता में वापसी तय- हुड्डा

विश्वविद्यालयों को ग्रांट की बजाए लोन देना निजीकरण की शुरुआत- हुड्डा

हरियाणा के बच्चों को शिक्षा और रोजगार से दूर रखना चाहती है सरकार- हुड्डा

6 मईचंडीगढ़: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बताया कि आगामी 29 मई को ‘विपक्ष आपके समक्ष’ का अगला कार्यक्रम फतेहाबाद में होगा। इसके लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक अरोड़ा को ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है। कार्यक्रम में बड़ी तादाद में आमजन अपनी समस्याओं और शिकायतों को लेकर पहुंचेंगे, जिन्हें विपक्ष हर मंच पर पुरजोर तरीके से उठाएगा। इस बीच हरियाणा कांग्रेस में बदलाव का असर देखने को मिल रहा है। अलग-अलग दलों से नेता लगातार कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। इसी कड़ी में जेजेपी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष मंगतराम कपूर अपने अनेक साथियों के साथ तो  यूथ एसोसिएशन ऑफ इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक अजय गुज्जर, अंबाला से सचिन गुप्ता, नोनी सचदेवा, जितेश पंडित, राकेश, लकी एवं किसान यूनियन हरियाणा महिला अध्यक्ष व ब्राह्मण जागरूक संगठन अध्यक्ष अनुराधा शर्मा ने भी अपने साथियों के साथ कांग्रेस ज्वाइन की।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने सभी का पार्टी में स्वागत किया और उन्हें पूरा मान-सम्मान मिलने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सबका स्वागत करते हुए जनहित के संघर्ष में साथ आने के लिए आभार व्यक्त किया। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि अभी तो यह ट्रेलर है, पूरी पिक्चर बाकी है। बीजेपी और जेजेपी के कुशासन और अहंकार से हर वर्ग त्रस्त है। आने वाले दिनों में अन्य दलों से बड़ी तादाद में लोग कांग्रेस परिवार का हिस्सा बनेंगे ।

उन्होंने कहा कि चौधरी उदयभान की ताजपोशी के मौके पर दिल्ली से चंडीगढ़ तक रोड शो में उमड़ी कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ और उनमें जबर्दस्त उत्साह ने हरियाणा की सत्ता में बदलाव का बिगुल फूंक दिया है। इससे पहले फरीदाबाद में हुए विपक्ष आपके समक्ष में भीषण गर्मी के बावजूद हजारों की तादाद में हुई हाजिरी ने बता दिया था कि आने वाला समय कांग्रेस का है।

नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश के विश्वविद्यालयों को ग्रांट की बजाए कर्ज देने की नीति का कड़े शब्दों में विरोध किया। उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालयों के निजीकरण की शुरुआत है। पहले इन्हें कर्ज में डुबोया जाएगा और फिर घाटे में दिखाकर निजी हाथों को सौंप दिया जाएगा। सरकार स्कूलों से लेकर विश्वविद्यालय तक को बंद करने या निजी हाथों में सौंपने की नीति पर काम कर रही है। इसकी कोशिश है कि हरियाणा के बच्चों को किसी न किसी तरह शिक्षा और रोजगार से दूर रखा जा सके।

दिल्ली पुलिस ने लगाया अपहरण का आरोप, हरियाणा पुलिस ने छुड़ाया, पंजाब पुलिस पहुंची कोर्ट

इधर, BJP नेता तजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी के बाद कवि कुमार विश्वास ने CM भगवंत मान को एक गहरी नसीहत दी है| कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में केजरीवाल को असुरक्षित तानाशाह और दुर्योधन बताया है| दरअसल, कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा- ”प्रिय छोटे भाई भगवंत मान,  खुद्दार पंजाब ने 300  साल में, दिल्ली के किसी असुरक्षित तानाशाह को अपनी ताक़त से कभी नहीं खेलने दिया। पंजाब ने तुम्हारी पगड़ी को ताज सौंपा है किसी बौने दुर्योधन को नहीं। पंजाब के लोगों के टैक्स के पैसों व उनकी पुलिस का अपमान मत करो। पगड़ी सम्भाल जट्टा….” इसके साथ ही बाद में कुमार ने एक चौपाई भी लिखी जिसमें उन्होंने कहा- “स्वारथु सुकृत न श्रम वृथा ,देखी बिहंग बिचार, बाज पराए पाणि पर तू पच्छीनु न मार..।”

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, नई दिल्ली/ चंडीगढ़: 

भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्‍गा को आज यानी शुक्रवार को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया। तजिंदर सिंह बग्गा की गिरफ्तारी पर दिल्‍ली से लेकर हरियाणा तक सियासी बवाल मचा. तजिंद। पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी के बाद मोहाली जाने के क्रम में पंजाब पुलिस की टीम को हरियाणा में रोक लिया गया। कुरुक्षेत्र में हरियाणा पुलिस की टीम ने पंजाब पुलिस को रोका, और बग्गा की गिरफ्तारी के संबध में काफी समय तक पूछताछ की। इसके बाद दिल्ली पुलिस की एक टीम भी कुरुक्षेत्र के थानेसर पुलिस स्टेशन पहुंची, जहां बग्गा को रखा गया था। अब खबर है कि दिल्ली पुलिस की टीम बग्गा को लेकर राजधानी के लिए रवाना हो गई है. बता दें कि दिल्ली में पंजाब पुलिस के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज हो गया है। इस तरह से बग्गा की गिरफ्तारी पर दिल्ली से लेकर कुरुक्षेत्र तक सियासी महाभारत जारी है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित तौर पर धमकी देने के मामले में पंजाब पुलिस द्वारा भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को गिरफ्तार किए जाने के मामले में दिल्ली पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज किया है। इस मामले में राजधानी के जनकपुरी थाने केस दर्ज किया गया है, जिसमें पंजाब पुलिस पर बग्गा के अपहरण का आरोप है।

इस मामले में दिल्ली पुलिस ने पंजाब पुलिस के खिलाफ आईपीसी की धारा 452, 365, 342, 392, 295/34 के तहत मामला दर्ज किया है।

आईपीसी की धारा 452 : उपहति, हमला या सदोष अवरोध की तैयारी के पश्चात् गृह-अतिचार के लिए दंड का निर्धारण भारतीय दंड संहिता में धारा 452 के तहत किया गया है | यहाँ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 452 में ऐसा अपराध करने पर – 7 साल कारावास + आर्थिक दंड से दण्डित होगा ।

आईपीसी की धारा 365 : भारतीय दंड संहिता की धारा 365 के अनुसार, जो भी कोई किसी व्यक्ति का गुप्त और अनुचित रूप से सीमित / क़ैद करने के आशय से व्यपहरण या अपहरण करेगा, तो उसे किसी एक अवधि के लिए कारावास जिसे सात वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है से दण्डित किया जाएगा और साथ ही वह आर्थिक दण्ड के लिए भी उत्तरदायी होगा।

आईपीसी की धारा 342 : भारतीय दंड संहिता की धारा 342 के अनुसार, जो भी कोई किसी व्यक्ति को ग़लत तरीके से प्रतिबंधित करेगा, तो उसे किसी एक अवधि के लिए कारावास की सजा जिसे एक वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है, या एक हजार रुपए तक का आर्थिक दण्ड या दोनों से दण्डित किया जाएगा। किसी व्यक्ति को ग़लत तरीके से प्रतिबंधित करना।

आईपीसी की धारा 392 : जो कोई लूट करेगा, वह कठिन कारावास से, जिसकी अवधि दस वर्ष तक की हो सकेगी, दण्डित किया जाएगा और जुर्माने से भी दण्डनीय होगा, और यदि लूट राजमार्ग पर सूर्यास्त और सूर्योदय के बीच की जाए, तो कारावास चौदह वर्ष तक का हो सकेगा ।

आईपीसी की धारा 295 : किसी वर्ग के धर्म का अपमान करने के आशय से उपासना के स्थान को क्षति करना या अपवित्र करना अपराध माना गया है , इसके लिए दंड का निर्धारण भारतीय दंड संहिता में धारा 295 के तहत किया गया है | यहाँ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 295 में ऐसा अपराध करने पर – 2 वर्ष कारावास, या आर्थिक दण्ड, या दोनों दिए जा सकते है ।

दिल्ली बीजेपी के नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को शुक्रवार (6 मई, 2022) को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि करीब एक दर्जन गाड़ियों में पंजाब पुलिस के करीब 50 पुलिसकर्मियों ने इस काम को अंजाम दिया। बग्गा की कथित अवैध गिरफ्तारी की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में भाजपा नेता और समर्थक जनकपुरी थाने पहुँच गए।

ऑनलाइन दैनिक समाचार पत्र द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में जनकपुरी थाने के बाहर बड़ी संख्या में बीजेपी नेता नजर आए। बता दें कि जब भी किसी एक राज्य की पुलिस दूसरे राज्य में कोई ऑपरेशन करती है तो प्रोटोकॉल के तहत ये जरूरी होता है कि स्थानीय पुलिस को पहले इसके बारे में बताया जाय। हालाँकि, अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि स्थानीय पुलिस को सूचित किया था या नहीं।

बीजेपी समर्थकों का कहना था कि क्या इसीलिए केजरीवाल पुलिस की कमान अपने हाथ में चाहते थे। बीजेपी नेताओं ने कहा कि बग्गा एक नेता हैं, एक उम्मीदवार हैं और भाजपा में राजनीतिक पदों पर हैं, वह आतंकवादी नहीं हैं। पंजाब पुलिस ने उनके साथ इस तरह का व्यवहार करते हुए उन्हें केवल इसलिए गिरफ्तार किया, क्योंकि उन्होंने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बयान जारी किया था।

इस मामले में दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने बग्गा कि गिरफ्तारी को अवैध करार दिया। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस ने बग्गा के पिता के साथ मारपीट की। गुप्ता ने आगे कहा, “तेजिंदर बग्गा को पंजाब पुलिस ने अवैध रूप गिरफ्तार किया है। उन्होंने उन्हें पगड़ी तक नहीं पहनने दिया। उनके पिता द्वारा तजिंदर बग्गा के साथ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई गई थी। केजरीवाल की हिटलर जैसी हरकत की कीमत उन्हें चुकानी पड़ेगी। पंजाब पुलिस केजरीवाल के निर्देश पर काम कर रही है।”

तेजिंदर बग्गा के पिता ने ऑपइंडिया से बात करते हुए बताया था, “पहले मेरे घर में 2 पुलिसकर्मी घुसे। वो मुझ से सामान्य ढंग से बात कर रहे थे। उस समय घर पर तेजिंदर और उनके अलावा कोई नहीं था। उसी समय तेजिंदर कपड़े पहन कर बाहर आए। थोड़ी बातचीत के बाद कई पुलिसकर्मी मेरे घर में जबरन घुस गए। उनके इस काम की मैं वीडियो बनाने लगा। इसी दौरान एक पुलिसकर्मी मुझे खींच कर कमरे की तरफ ले गया और मुझ से हाथापाई की।”

बग्गा के पिता ने आगे बताया, “इसके बाद वो तेजिंदर को खींच कर बाहर ले गए और हिरासत में ले लिया। पुलिसकर्मियों ने बग्गा को उनकी पगड़ी तक नहीं पहनने दी, जबकि उसने इसे पहनने की गुजारिश की। पुलिसवाले बग्गा का फोन भी अपने साथ ले गए।”

हालाँकि, पंजाब पुलिस को हरियाणा पुलिस ने रोक लिया है। हरियाणा की पुलिस बग्गा समेत पंजाब पुलिस को पूछताछ के लिए सदर थाना पिपली ले गई है। वहीं दिल्ली पुलिस भी बग्गा को वापस लाने के लिए कुरुक्षेत्र के लिए रवाना हो चुकी है। इस बीच हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने दो टूक कहा है कि तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को दिल्ली पुलिस को ही सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर किसी का अपहरण हुआ है तो उसे रोकना हमारी जिम्मेदारी है। वहीं बताया जा रहा है कि पंजाब पुलिस भी कोर्ट जाने की तैयारी कर रही है।

वहीं अभी यह खबर आ रही है कि बग्गा को लेकर दिल्ली पुलिस वापस आ रही है।

न्यूयार्क, USA पहुंचे हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री भाई चंद्रमोहन

न्यूयार्क/पंचकुल :

जॉन एफ कैनेडी ईन्टरनेशनल एयरपोर्ट,न्यूयार्क USA पर हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री भाई चंद्रमोहन का स्वागत वहां के निवासी और समाजसेवी दीपक बंसल जी व उनकी टीम द्वारा पूर्व चेयरमैन विजय बंसल जी के आग्रह पर किया गया

दीपक बंसल ने कहा कि *चंद्रमोहन* जी के न्यूयार्क पहुंचने पर उनकी टीम द्वारा अभिनंदन करना उनके लिए गर्व की बात है।चंद्रमोहन जी का हरियाणा के विकास में अहम योगदान है।उनके न्यूयार्क प्रवास के दौरान उनकी टीम चंद्रमोहन जी के साथ रहेगी।

दीपक बंसल जी, USA में लॉन्ग आइलैंड पंजाबी सर्कल द्वारा हिक्सविले में आयोजित होने वाले विशाल वैसाखी मेले के कोर टीम के सदस्य होने के नाते सभी भारतीयों की विदेश में सहायता भी करके मानवता का परिचय देते है।