भाजपा पंचकूला का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारम्भ

पंचकूला 02 दिसम्बरः

भारतीय जनता पार्टी जिला पंचकूला का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आज पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पंचकूला में शुरू हुआ। जिला अध्यक्ष अजय शर्मा की अध्यक्षता में हो रहे इस प्रशिक्षण शिविर का संयोजक करनाल प्रभारी एवं पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा को बनाया गया है। दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दौरान अलग-अलग विषयों के 11 सत्र रखे गए हैं, जिसमें अलग अलग वक्ताओं द्वारा अलग अलग विषयों पर अपने विचार रखे जाएँगे।आज उद्घाटन सत्र में मुख्य तौर पर प्रदेश महामंत्री पवन सैनी, महिला मोर्चा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्रीमती लतिका शर्मा, पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल के साथ ज़िला महामंत्री विरेंद्र राणा व परमजीत कौर उपस्थित रहे।आज प्रात कार्यकर्ताओं के पंजीकरण के पश्चात प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन प्रदेश महामंत्री एवं पूर्व विधायक पवन सैनी ने दीप प्रज्वलन कर किया। अपने उद्घाटन सत्र में प्रदेश महामंत्री ने भाजपा का इतिहास, विकास और विचार विषय पर अपने विचार रखे।हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष एवं पंचकूला से विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने शिविर के दूसरे सत्र में प्रदेश सरकार की 7 साल की उपलब्धियों एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक कार्यकर्ताओं को जानकारी दी।इसी प्रकार आज हुए छह अलग-अलग सत्रों में भारत भूषण भारती द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव,  पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल द्वारा पंचायत एवं नगर निगम चुनाव, रामअवतार बाल्मीकि द्वारा आत्मनिर्भर भारत  एवं हरपाल चिका द्वारा कृषि क्षेत्र की उपलब्धियां एवं किसान संगठनों की शंकाओं पर अपने विचार रखे गए।

  ज़िलाध्यक्ष अजय शर्मा ने इस अवसर पर कहा की भारतीय जनता पार्टी एक ऐसा संगठन है जो लगातार अपने कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण करता रहता है। हर वर्ष की तरह इस बार भी जिला कार्यकारिणी एवं प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसर किया गया है।जिलाध्यक्ष अजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में पहले दिन में छः सत्र एवं  दूसरे दिन 5 सत्र रखे गए हैं।उन्होंने जानकारी दी कि दो दिन के 11 सत्रों में प्रदेश के पदाधिकारी, सरकार में मंत्री एवं विधायक अलग अलग विषयों पर अपने विचार रखेंगे। उन्होंने बताया प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश कार्यकारिणी ,जिला कार्यकारिणी , प्रकोष्ठों के जिला संयोजक, मोर्चा के जिला अध्यक्ष व महामंत्री एवं मंडल अध्यक्ष व महामंत्री उपस्थित रहेंगे।  प्रशिक्षण शिविर संयोजक एवं करनाल प्रभारी जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा जब से पार्टी बनी है प्रशिक्षण का महत्व है। प्रशिक्षण द्वारा कार्यकर्ताओं में धार आती है, कार्यकर्ता अपडेट रहता है। विभिन्न मुद्दों पर पार्टी की क्या राय है, विपक्ष द्वारा उठाए गए मुद्दों का कैसे जवाब देना है, सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ज़रूरतमंद पंक्ति में खड़े हर अंतिम व्यक्ति तक कैसे पहुंचे इन सब बातों को इस प्रशिक्षण वर्ग में रखा गया है। दीपक शर्मा ने कहा प्रशिक्षण शिविर के द्वारा कार्यकर्ताओं के व्यक्तित्व में निखार आता है तथा साथ ही संगठन को भी मज़बूती मिलती।

हरियाणा प्रदेश में कानून और व्यवस्था का दीवाला निकल चुका है, अपराधी बेखोफ घुम रहे हैं ऐसी परिस्थितियों में लोगों का जीवन राम भरोसे है

पंचकूला 2 दिसंबर:

हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चन्द्र मोहन ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में कानून और व्यवस्था का दीवाला निकल चुका है, अपराधी बेखोफ घुम रहे हैं ऐसी परिस्थितियों में  लोगों का जीवन राम भरोसे है।

      उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक संगठित अपराधियों का गिरोह काम कर रहा है जिसको सरकार का संरक्षण प्राप्त है। आज की एक ताजा घटना के अनुसार कल रात देर  12 बजे के बाद गांव भाली आनन्दपुर के शिव मंदिर के पास सांपला की रहने वाली एक  दुल्हन की गर्दन में दो गोलियां मारकर  बदमाशो ने उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया । गोलियां लगने के पश्चात गम्भीर हालत में घायल उस दुल्हन को पंडित भगवत दयाल शर्मा स्नातकोत्तर मैडिकल कॉलेज  के ट्रोमा सैन्टर में भर्ती करवाया गया है। इसके साथ ही बदमाशों ने दुल्हे के भाई की सोने की चेन भी छीन ली। बदमाशों ने हवाई फायर किए और फरार हो गए।

     उन्होंने कहा कि आज बदमाशों ने एक और घटना को अंजाम दिया है जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि हरियाणा प्रदेश में कानून और व्यवस्था का जनाजा निकला हुआ है। आज रोहतक में एक घटना और हुई है जिसमें  केन्द्रीय अपराध जांच ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक के साथ भी बदमाशों ने उसकी गाड़ी को ओवर टेक करके उसके साथ बदतमीजी और गाली- गलोच की गई तथा उसे जान से मारने की धमकी दी गई । प्रदेश में चारों ओर भय का वातावरण है। गुरुग्राम और फरीदाबाद में गैंगवार आम बात हो गई है जिससे लोग चिंतित हैं।

     चन्द्र मोहन ने कहा कि हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर अपनी कुर्सी को बचाने के चक्कर में लगे हुए हैं। उन्हें तो यह भी मालूम नहीं है कि हिसार के एक आटो व्यापारी से 25 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है। इसी प्रकार कुरूक्षेत्र के एक होटल मालिक से 20 लाख रुपए की फिरौती की मांग की गई है। 23 नवंबर को जींद में व्यापारी श्याम सुन्दर बंसल की हत्या की गई जिससे व्यापारियों में आक्रोश है। पुण्डरी में एक व्यापारी से 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है। फिरौती के नाम पर प्रदेश के दुकानदारों और व्यापारियों को ‌ डराया धमकाया जा रहा है, जिससे उनमें डर का माहौल बना हुआ है। शहरों में एक संगठित गिरोह द्वारा सरकार के संरक्षण में अवैध कब्जे किए जा रहे हैं।
        उन्होंने कहा कि अखबारों में हर रोज डैकेती, फिरोती, चोरी, लूट पाट, अपहरण, बलात्कार और छेड़छाड़ की घटनाएं अखबार की सुर्खियों में छाई रहती हैं और यह सब प्रदेश में परिव्याप्त लचर कानून व्यवस्था का ही परिणाम है कि आज महिलाओं का घर से बाहर निकलना दुश्वार हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चारों ओर गुंडा राज है और इन अपराधियों से भगवान ही बचा सकता है।

      उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति घर से बाहर निकलता है तो उसे यह भी मालूम नहीं है कि वह सांय सही सलामत अपने घर पर वापिस भी लौटेगा  या नहीं। केवल ईश्वर पर भरोसा और हिम्मत और साहस ही एक व्यक्ति को अपराधियों से खोफ से बचा सकती है अन्यथा पुलिस और सरकार के भरोसे बैठे रहने से तो न्याय मिलने की उम्मीद रखना बेईमानी होगी। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि प्रदेश में बढ़ते हुए अपराधों का संगठित ढंग से मुकाबला करने के लिए आपस में भाईचारा बनाए रखें और अपने पड़ोसियों का सम्मान करें क्योंकि मुसीबत के समय खट्टर सरकार की अकर्मण्यता और पुलिस की असंवेदनहीनता कोई मदद नहीं करेगी बल्कि आपके आस- पड़ोस वाले ही सहायता के लिए आएंगे।

नमन संगर ने कोलाज मेकिंग प्रतियोगित में हांसिल किया पहला स्थान

पंजाब यूनिवर्सिटी जोनल यूथ एंड हेरिटेज फेस्टिवल 2021 

जीजीडीएसडी कालेज चंडीगढ़ की छात्राओं ने किया उम्दा प्रदर्शन 

चंडीगढ़, 2 दिसंबर

गोस्वामी गणेश दत्ता सनातन धर्म कॉलेज, सेक्टर 32, चंडीगढ़ ने यहां सेक्टर 46 स्थित गवर्नमेंट पोस्ट ग्रेजुएट कालेज परिसर में संपन हुए ‘पंजाब यूनिवर्सिटी जोनल यूथ एंड हेरिटेज फेस्टिवल 2021’ में लगातार सातवें वर्ष भी ओवरऑल ट्रॉफी जीत कर अपना दबदबा बनाये रखा। कॉलेज की छात्राओं और छात्रों ने जोनल यूथ एंड हेरिटेज फेस्टिवल में असाधारण प्रतिभा और रचनात्मक कौशल का प्रदर्शन किया। इस दौरान करवाई गई विभिन प्रतियोगिताओं में कालेज की बीकॉम (फाइनल वर्ष) की छात्रा नमन संगर और बीकॉम (पहला वर्ष) की छात्रा अनन्य पूरी ने कोलाज मेकिंग प्रतियोगिता में पहला स्थान हांसिल किया। इसके इलावा छात्रों ने प्रश्नोत्तरी में प्रथम पुरस्कार, कविता लेखन में प्रथम पुरस्कार, अंग्रेजी हस्तलेखन में द्वितीय पुरस्कार, विरासत प्रश्नोत्तरी में द्वितीय पुरस्कार, वाद-विवाद, भाषण, पंजाबी और हिंदी हस्तलेखन प्रतियोगिता में तीसरा पुरस्कार प्राप्त करके अकादमिक कौशल का प्रदर्शन किया। कालेज के प्राचार्य डॉ अजय शर्मा ने प्रतिभागियों द्वारा इस ‘पंजाब यूनिवर्सिटी जोनल यूथ एंड हेरिटेज फेस्टिवल 2021’ प्रदर्शित अनुकरणीय प्रदर्शन की बधाई देते हुए कहा कि यह कॉलेज के उद्देश्य को दर्शाता है, जो छात्रों के समग्र विकास को बढ़ावा देना है। डॉ अजय शर्मा ने इस फेस्टिवल को लेकर बहुत कम समय के अंतराल पर छात्रों को इस प्रतियोगिता के लिए तैयार करने के लिए अपने स्टाफ टीम के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने सांस्कृतिक और पाठ्येतर गतिविधियों के महत्व पर भी जोर दिया और जोनल यूथ एंड हेरिटेज फेस्टिवल में भाग लेने वाले विजेताओं का मनोबल बढ़ाया।  

rashifal

राशिफल, 02, दिसंबर

aries
aries

02, दिसंबर, 2021:    ज़रूरत से ज़्यादा खाने से बचें और सेहतमंद रहने के लिए नियमित व्यायाम करें। धन का आगमन आज आपको कई आर्थिक परेशानियों से दूर कर सकता है। आपका ज्ञान और हास-परिहास आपके चारों ओर लोगों को प्रभावित करेगा। मुहब्बत के मोर्चे पर आज आपकी तूती बोलेगी, क्योंकि आपका महबूब आपकी रसिक कल्पनाओं को अमली जामा पहनाने के लिए तैयार है। आपके लिए आज बहुत सक्रिय और लोगों से मेल-जोल भरा दिन रहेगा। लोग आपसे आपकी राय मांगेंगे और जो भी आप कहेंगे, उसे बिना सोचे मान लेंगे। अगर आज आप ख़रीदारी के लिए निकलते हैं, तो कोई अच्छी पोशाक ले सकते हैं। अगर हाल में आप व आपका जीवनसाथी बहुत ख़ुश महसूस नहीं कर रहे थे, तो आज हालात बदल सकते हैं। आप दोनों आज बहुत मज़े करने वाले हैं।   अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus

02, दिसंबर, 2021:   आउटडोर खेल आपको आकर्षित करेंगे- ध्यान और योग आपको फ़ायदा पहुँचाएंगे। आकस्मिक मुनाफ़े या सट्टेबाज़ी के ज़रिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे। पढ़ाई-लिखाई में कम रुचि के चलते बच्चे आपको थोड़ा निराश कर सकते हैं। लवमेट आज आपसे किसी चीज की डिमांड कर सकता है लेकिन आप उसे पूरा नहीं कर पाएंगे जिसकी वजह से आपका लवमेट आपसे नाराज हो सकता है। यह उन उम्दा दिनों में से एक दिन है जब कार्यक्षेत्र में आप अच्छा महसूस करेंगे। आज आपके सहकर्मी आपके काम की तारीफ करेंगे और आपका बॉस भी आपके काम से खुश होगा। कारोबारी भी आज कारोबार में मुनाफा कमा सकते हैं। आज अपने प्रेमी के साथ वक्त बिता पाएंगे और उनके सामने अपने जज्बातों को रख पाएंगे। आपका जीवनसाथी आज काफ़ी रोमानी मिज़ाज में है।  अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini

02, दिसंबर, 2021:   सेहत से जुड़ी समस्याएँ आपके लिए परेशानी का सबब बन सकती हैं। ख़र्चों में इज़ाफ़ा होगा, लेकिन साथ ही आमदनी में हुई बढ़ोत्तरी इसको संतुलित कर देगी। दोस्तों और परिवार के साथ मज़ेदार समय बीतेगा। रोमांस के नज़रिए से आज ज़िन्दगी बहुत जटिल रहेगी। व्यवसायियों के लिए अच्छा दिन है, क्योंकि उन्हें अचानक बड़ा फ़ायदा हो सकता है। जीवनसंगी के साथ वक्त बिताने के लिए आज आप ऑफिस से जल्दी निकल सकते हैं लेकिन रास्ते में अत्यधिक जाम की वजह से आप ऐसा करने में समर्थ नहीं हो पाएंगे। आपका जीवनसाथी आपसे नाराज़ हो सकता है, क्योंकि आप उनसे कोई बात साझा करना भूल गए थे।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer

02, दिसंबर, 2021:   दिन फ़ायदेमन्द साबित होगा और आप किसी पुरानी बीमारी में काफ़ी आराम महसूस करेंगे। आज आपको समझ आ सकता है कि धन को बिना सोच विचारे खर्च करना आपको कितना नुक्सान पहुंचा सकता है. आपका ज्ञान और हास-परिहास आपके चारों ओर लोगों को प्रभावित करेगा। रोमांस को झटका लगेगा और आपके क़ीमती तोहफ़े भी आज जादू चलाने में विफल रहेंगे। आपके साझीदार आपकी नई योजनाओं और विचारों का समर्थन करेंगे। छात्र-छात्राओं को आज अपने काम को कल पर नहीं टालना चाहिए, आपको जब भी खाली समय मिले अपने काम को पूरा कर लें। ऐसा करना आपके लिए हितकारी है। आपके जीवनसाथी की मांगें तनाव का कारण बन सकती हैं।   अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

02, दिसंबर, 2021:     ख़ुद को उत्साही बनाए रखने के लिए अपनी कल्पनाओं में कोई ख़ूबसूरत और शानदार तस्वीर बनाएँ। आर्थिक जीवन में आज खुशहाली रहेगी। इसके साथ ही आप कर्जों से भी आज मुक्त हो सकते हैं। परिवार के सदस्यों का आपके जीवन में विशेष महत्व होगा। रोमांस के लिहाज़ से रोमांचक दिन है। शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और जितना हो सके, इसे उतना रुमानी बनाने की कोशिश करें। कार्यक्षेत्र में आपके प्रतिद्वन्द्वियों को अपने ग़लत कामों का फल मिलेगा। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी आज आप अपने लिए समय निकालपाने में सक्षम होंगे। खाली वक्त में आज कुछ रचनात्मक कर सकते हैं। क्या आपको लगता है कि शादी महज़ समझौतों का नाम है? अगर हाँ, तो आप आज हक़ीक़त महसूस करेंगे और जानेंगे कि यह आपके जीवन की सबसे अच्छी घटना थी।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo

02, दिसंबर, 2021:   अपना तनाव दूर करने के लिए परिवार वालों की मदद लें। उनकी सहयता को खुले दिल से स्वीकारें। अपनी भावनाओं को दबाएँ और छुपाएँ नहीं। अपने जज़्बात दूसरों के साथ साझा करने से फ़ायदा मिलेगा। धन का आगमन आज आपको कई आर्थिक परेशानियों से दूर कर सकता है। अगर आज आप अपने परिचितों पर अपने फ़ैसले थोपने की कोशिश करेंगे, तो आप अपने हितों को ही नुक़सान पहुँचाएंगे। हालात का सामना धैर्य से करना ही अच्छे परिणाम दे सकता है। नये रोमांस की संभावना प्रबल है, प्रेम का फूल आपकी ज़िन्दगी में जल्दी ही खिल सकता है। नई परियोजनाओं और कामों को अमली जामा पहनाने के लिए बेहतरीन दिन है। समय का सदुपयोग करना सीेखें। यदि आपके पास खाली वक्त है तो कुछ रचनात्मक करने की कोशिश करें। वक्त को बर्बाद करना अच्छी बात नहीं है। अगर आप कोशिश करें तो आप अपने जीवनसाथी के साथ अपने जीवन का सबसे अच्छा दिन आज गुज़ार सकते हैं।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

02, दिसंबर, 2021:   आज का दिन ऐसे काम करने के लिए बेहतरीन है, जिन्हें करके आप ख़ुद के बारे में अच्छा महसूस करते हैं। आज बिना किसी की मदद के ही आप धन कमा पाने में सक्षम होंगे। दोस्त शाम के लिए कोई बढ़िया योजना बनाकर आपका दिन ख़ुशनुमा कर देंगे। संभव है कि कोई आपसे अपने प्यार का इज़हार करे। इस राशि के कारोबारी आज किसी करीबी की गलत सलाह के कारण परेशानी में आ सकते हैं। जॉब करने वाले जातकों को आज कार्यक्षेत्र में सोच-समझकर चलने की जरुरत है। आज कुछ ऐसा दिन है जब चीजें उस तरह नहीं होंगी, जैसी आप चाहते हैं। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ बेहतरीन पल गुज़ार सकेंगे।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio

02, दिसंबर, 2021:   गाड़ी चलाते समय सावधान रहें। कार्यक्षेत्र में या करोबार में आपकी कोई लापरवाही आज आपको आर्थिक नुक्सान करा सकती है। ऐसी जानकारी ज़ाहिर न करें, जो व्यक्तिगत और गोपनीय हो। अपने प्रिय के बिना समय बिताने में दिक़्क़त महसूस करेंगे। पेशेवर तौर पर आज का दिन सकारात्मक रहेगा। इसका भरपूर उपयोग करें। आपका खाली समय आज मोबाइल या टीवी देखने में बर्बाद हो सकता है। इससे आपके जीवनसाथी को आपसे खिन्नता भी होगी क्योंकि आप उनसे बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाएँगे। पड़ोसियों का दख़ल शादीशुदा ज़िन्दगी में दिक़्क़त पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन आप व आपके जीवनसाथी के बीच का बंधन बहुत मज़बूत है और इसे तोड़ना आसान नहीं है।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Sagittarius

02, दिसंबर, 2021:    आपका मनमौजी बर्ताव सेहत के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। आज आप अच्छा पैसा कमाएंगे- लेकिन ख़र्च में इज़ाफ़ा आपके लिए बचत को और ज़्यादा मुश्किल बना देगा। अपने बच्चों के लिए योजना बनाने के लिहाज़ से अच्छा दिन है। आपको प्यार में ग़म का सामना करना पड़ सकता है। अपनी विशेषज्ञता का इस्तेमाल पेशेवर मामलों को सहजता से सुलझाने में करें। अपना समय और ऊर्जा दूसरों की मदद करने में लगाएँ, लेकिन ऐसे मामलों में पड़ने से बचें जिनसे आपका कोई लेना-देना नहीं है। असजता की वजह से आप वैवाहिक जीवन में ख़ुद को फँसा हुआ अनुभव कर सकते हैं। आपको ज़रूरत है तो जीवनसाथी के साथ आत्मीय बातचीत की।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn

02, दिसंबर, 2021:   अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए व्यक्तिगत संबंधों का इस्तेमाल करना आपके जीवनसाथी को नाराज़ कर सकता है। आज के दिन धन हानि होने की संभावना है इसलिए लेन-देन से जुड़े मामलों में जितना आप सतर्क रहेंगे उतना ही आपके लिए अच्छा रहेगा। दोस्तों और परिवार के साथ मज़ेदार समय बीतेगा। ख़याली परेशानियों को छोड़ें और अपने साथी के साथ रोमांटिक समय बिताएँ। नए प्रस्ताव आकर्षक होंगे, लेकिन जल्दबाज़ी में निर्णय लेना समझदारी का काम नहीं है। आज टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देखने में आप इतना व्यस्त हो सकते हैं कि आप जरुरी कामों को करना भी भूल जाएंगे। आप शादीशुदा ज़िन्दगी से जुड़े चुटकुले सोशल मीडिआ पर पढ़कर खिलखिलाते हैं। लेकिन आज जब आपके वैवाहिक जीवन से जुड़ी कई प्यारी चीज़ें आपके सामने आएंगी, तो आप भावुक हुए बिना नहीं रह सकेंगे।   अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius

02, दिसंबर, 2021:   दिन की शुरुआत आप योग ध्यान से कर सकते हैं। ऐसा करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा और सारे दिन आपमें ऊर्जा रहेगी। निवेश करना कई बार आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है आज आपको यह बात समझ में आ सकती है क्योंकि किसी पुराने निवेश से आज आपको मुनाफा हो सकता है। बढ़िया दिन है जब आप सबके ध्यान को अपनी तरफ़ खींचेंगे- आपके सामने चुनने के लिए कई चीज़ें होंगी और आपके सामने समस्या यह होगी कि किसे पहले चुना जाए। अपनी दीवानगी को क़ाबू में रखें, नहीं तो यह आपके प्रेम-संबंध को मुश्किल में डाल सकती है। ऐसे लोगों से साथ जुड़ें जो स्थापित हैं और भविष्य के रुझानों को समझने में आपकी मदद कर सकते हैं। दिन को कैसे अच्छा बनाया जाए इसके लिए आपको अपने लिए भी समय निकालना सीखना होगा। अपने जीवनसाथी को सरप्राइज़ देते रहें, नहीं तो वह ख़ुद को आपके जीवन में महत्वहीन समझ सकता है।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces

02, दिसंबर, 2021:   दूसरों के साथ ख़ुशी बांटने से सेहत और खिलेगी। रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा। आपके आकर्षण और व्यक्तित्व के ज़रिए आपको कुछ नए दोस्त मिलेंगे। आपको उदार और स्नेह से भरे प्यार का तोहफ़ा मिल सकता है। जो काम आपने किया है, उसका श्रेय किसी और को न ले जाने दें। आपकी संप्रेषण अर्थात कम्यूनिकेशन की क्षमता प्रभावशाली साबित होगी। ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे।   अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

Panchang

पंचांग 02 दिसम्बर 2021

नोटः:  आज प्रदोष व मास शिव रात्रि व्रत है। प्रदोष व्रत और मासिक शिवरात्रि पर भगवान शिव की विशेष अराधना की जाती है। हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत और मासिक शिवरात्रि का बहुत अधिक महत्व होता है। हर माह में कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत और चतुर्दशी तिथि पर मासिक शिवरात्रि पड़ती है।

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः मार्गशीर्ष़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः त्रयोदशी 

रात्रिः 08.27 तक है, 

वारः गुरूवार।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

 नक्षत्रः स्वाती सांय 04.27 तक है, 

योगः शोभन सायं काल 04.59 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः वृश्चिक, चंद्र राशिः तुला, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक 

सूर्योदयः 07.01,  सूर्यास्तः 05.20 बजे।

‘काम नहीं करोगे और विदेश में रहोगे तो BJP को कैसे हराओगे?’: ममता का राहुल गाँधी पर निशाना

ममता बनर्जी से जब यह पूछा गया कि आखिर आप कांग्रेस से क्यों लड़ रही हैं? तब उन्होंने जवाब दिया कि अगर कांग्रेस और लेफ्ट हमारे खिलाफ बंगाल में चुनाव लड़ सकते हैं तो हम भी उनके खिलाफ जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी को हराने के लिए हमें यह लड़ाई लड़नी ही पड़ेगी। ममता ने कहा कि बंगाल बहुत ही शांतिप्रिय राज्य है लेकिन यहां रोज एक वीडियो सर्कुलेट किए जाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मैं ग्रास रूट लेवल से आती हूं। जबतक जिंदा हैं तबतक लड़ते रहेंगे।

सारिका तिवारी, चंडीगढ़/ महाराष्ट्र :

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति कुछ काम ही न करे और विदेश में ही रहे तो फिर कैसे काम चलेगा? उन्होंने इशारों ही इशारों में राहुल गाँधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब आप फील्ड में ही नहीं रहोगे तो भारतीय जनता पार्टी आपको क्लीन बोल्ड कर देगी। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि अगर आप मैदान में रहेंगे तो भाजपा हार जाएगी। असल में TMC सुप्रीमो से सवाल पूछा गया था कि वो कॉन्ग्रेस से क्यों लड़ रही हैं?

इस पर उन्होंने जवाब दिया कि जब लेफ्ट और कॉन्ग्रेस पश्चिम बंगाल में उनके खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं तो क्या वो उनके खिलाफ नहीं लड़ सकतीं? मुंबई में एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि भाजपा को हराने के लिए हमें इस लड़ाई को लड़ना ही पड़ेगा। पश्चिम बंगाल को उन्होंने एक शांतिपूर्ण राज्य बताते हुए यहाँ रोज वीडियोज सर्कुलेट किए जा रहे हैं। उन्होंने खुद को जमीनी नेता बताते हुए कहा कि वो ग्रासरूट स्तर से आती हैं और जब तक जीवित हैं, अपनी लड़ाई लड़ती रहेंगी।

ममता बनर्जी ने कहा, “हम महाराष्ट्र में नहीं आ रहे हैं। जहाँ पर भी क्षेत्रीय पार्टियां अच्छा काम कर रही हैं, वहाँ हम नहीं जाएँगे। इसकी जगह हम अपने क्षेत्रीय साथियों का हौसला बढ़ाएँगे और उनके साथ रहेंगे। ममता ने कहा कि हमारे बंगाल में सब कुछ ठीक है लेकिन हमें बंगाल से बाहर निकलना पड़ेगा हमारे आने से प्रतियोगिता भी बढ़ेगी। हमने कॉन्ग्रेस से यह माँग की थी कि एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया जाए, जो हमारा मार्गदर्शन करे और यह बताए कि क्या करना है।”

ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि कॉन्ग्रेस ने हमारी बातों पर ध्यान नहीं दिया। ममता बनर्जी ने पूरे देश में एक सिविल सोसाइटी के गठन पर जोर देते हुए दावा किया कि अगर सारी क्षेत्रीय पार्टियाँ एक साथ आ जाएँ तो भाजपा को जाना ही पड़ेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि जाते-जाते भाजपा सब कुछ बेच कर जाएगी। बता दें कि ममता बनर्जी ने आक्रामक रुख अपनाते हुए अन्य दलों के कई नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल किया है और अब उनकी नजर गोवा और बिहार पर है। उन्होंने आज शरद पवार से भी मुलाकात की।

पत्नी को टिकट न मिलने से नाराज़ भाजपा किसान मोर्चा महासचिव का पद छोड़ा

चण्डीगढ़ :

विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक अब थोड़ी ही देर में नगर निगम चुनावों के मद्देनज़र भाजपा के उम्मीदवारों की सूची जारी होने वाली है।

इसी बीच वार्ड नं 9 से अपनी पत्नी कमलजीत कौर की टिकट कटते देख भाजपा किसान मोर्चा के महासचिव धरमिंदर सैनी ने पद से अपना इस्तीफ़ा पार्टी के स्थानीय प्रधान अरुण सूद को प्रेषित कर दिया है। उनके मुताबिक उनकी पत्नी दो बार गाँव दड़वा से जिला परिषद् व ब्लॉक समिति के चुनाव जीत चुकीं है व क्षेत्र में उन्होंने काफी काम भी किया है। इसलिए उनकी दावेदारी को नज़रअंदाज करना गलत है। जैन गुट के एक बड़े नेता का भी टिकट कटने की चर्चा है। 

Panchkula Police

पंचकूला पुलिस नें अवैध शराब की 48 बोतलो सहित आरोपी को किया काबू

पंचकुला :

                        पुलिस प्रवक्त नें जानकारी देतें हुए बताया कि दिनांक 30.11.2021 को 4 पेटी कुल 48 बोतल सहित आरोपी को थाना रायपुररानी की टीम ने किया गिरफ्तार ,गिफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अर्जुन पुत्र जगदीश वासी गांव पंडितो का वास मांधना थाना चंडीमंदिर जिला पंचकूला के रुप मे हुई ।

    जानकारी के मुताबीक थाना रायपुररानी की टीम गस्त के दौरान गांव शाहपुर मोड रायपुरारनी से आगे नजदीक गांव शाहपुर मेन सडक पर नाका बंदी की हुई थी । जो कि एक गाडी गांव शाहपुर मोड की तरफ से आती दिखाई दी जिसको शक के बिनाह पर रूकने का इशारा किया जो बडी मुश्किल से गाडी को रुकवाया गया । गाडी को चैक करने पर गाडी की डिग्गी मे शराब की पेटियां भरी मिली । शराब की पेटियों को गाडी से नीचे उतारकर खोलकर चैक किया गया ।जो कुल शराब की 4 पेटी कुल 48 बोतल मार्का STERLING RESERVE WHISKEY B 7 पाई गई । उपरोक्त आरोपी  से गाडी मे शराब रखने बारे लाईसेंस व प्रमिट पेश करने को कहा लेकिन आरोपी  शराब रखने के बारे कोई भी प्रमिट व लाईसेंस पेश नही कर सका । जिस पर थाना रायपुररानी की टीम ने कार्यवाही करते हुए उक्त आरोपी को गिरफतार कर आगामी कार्यवाही की गई ।

सरकार जब कहे, जहां कहे आन्दोलन में जान कुर्बान करने वाले सभी 681 किसानों की लिस्ट देने को तैयार हूँ – दीपेन्द्र हुड्डा

  • किसानों की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जायेगी, न देश इसको भूलेगा – दीपेंद्र हुड्डा
  • समस्या ये नहीं है कि सरकार के पास लिस्ट नहीं है, बल्कि समस्या ये है कि सरकार की नीयत मदद करने की नहीं है – दीपेंद्र हुड्डा
  • सरकार न तो इस कटु सत्य को स्वीकारना चाहती है कि किसान आंदोलन में करीब 700 किसानों की जान गयी, न ही उनको मान्यता देना चाहती है – दीपेंद्र हुड्डा
  • सरकार सभी दिवंगत किसानों को श्रद्धांजलि दे और किसान परिवारों को मुआवजा व नौकरी दे – दीपेंद्र हुड्डा
  • किसानों पर दर्ज सभी मुकदमे वापस हों, एमएसपी की क़ानूनी गारंटी समेत किसानों की सभी लंबित मांगें पूरी हों- दीपेंद्र हुड्डा

चंडीगढ़़, 1 दिसंबर:

 सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कृषि मंत्री नरेन्द्र तोमर ने संसद में एक सवाल का जवाब देते हुए बताया है कि किसान आन्दोलन के दौरान किसानों की मृत्यु के मामले का कोई रिकॉर्ड सरकार के पास नहीं है। दीपेंद्र हुड्डा ने सवाल किया कि क्या ये बात सरकार सच्चे और शुद्ध मन से कह रही है? उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण जवाब नहीं हो सकता। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सरकार जब कहे, जहां कहे वो स्वयं आन्दोलन में जान कुर्बान करने वाले सभी 681 किसानों की लिस्ट देने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि किसानों की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जायेगी, देश इनको कभी नहीं भूलेगा। सांसद दीपेंद्र ने कहा कि समस्या ये नहीं है कि सरकार के पास कोई रिकॉर्ड नहीं है, बल्कि समस्या ये है कि सरकार की नीयत मदद करने की नहीं है। न तो सरकार ये कटु सत्य स्वीकारना चाहती है कि इस आंदोलन में इतने किसानों की जान गयी है। न ही उनको मान्यता देना चाहती है।

उन्होंने यह भी कहा कि ये बड़ी आश्चर्यजनक बात है कि किसान आन्दोलन के दौरान किसानों पर कितने केस दर्ज हुए हैं इनका रिकार्ड भी सरकार के पास नहीं है। केस तो थाने में दर्ज होते हैं, किसी प्राईवेट संस्था के पास नहीं। ऐसे में कोई भी जिम्मेदार सरकार ये कैसे कह सकती है कि उसे नहीं पता कितने केस दर्ज हुए हैं।

दीपेंद्र हुड्डा ने बताया कि वो लगातार 2 दिनों से राज्य सभा में नियम 267 के तहत कामरोको प्रस्ताव दे रहे हैं ताकि किसानों के मुद्दे पर चर्चा करायी जाए, लेकिन उनकी मांग अनसुनी की जा रही है। उन्होंने मांग करी कि सरकार सभी दिवंगत किसानों को श्रद्धांजलि दे और किसान परिवारों को मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को नौकरी दे। इसके अलावा, किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज सभी मुकदमे वापस हों और एमएसपी की क़ानूनी गारंटी समेत किसानों की सभी लंबित मांगें पूरी हों।

जिला उपायुक्तों को एक मिशन मोड में काम करने के दिये निर्देश

  • हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए वीडियो काॅफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला उपायुक्तों के साथ की बैठक की अध्यक्षता
  • 1 लाख से कम सालाना आय वाले गरीब परिवारों की आय को कम से कम 1 लाख 80 हजार तक बढाने का रखा गया लक्षय-मुख्यमंत्री
  • परिवार पहचान पत्र के तहत आय सत्यापन के आधार पर जिला में 2400 पात्र परिवारों को किया गया चिन्हित-उपायुक्त

पंचकूला, 1 दिसंबर:

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए आज वीडियो काॅफ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के सभी जिला उपायुक्तों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। श्री मनोहर लाल ने योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर उपायुक्तों को दिशा-निर्देश दिये और  साथ ही उनसे सुझाव भी आमंत्रित किए।

मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 1 लाख से कम सालाना आय वाले गरीब परिवारों को चिन्हित करके विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से उनकी आय को कम से कम 1 लाख 80 हजार तक बढाने का लक्षय रखा गया है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए प्रदेश भर में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश सरकार का इस तरह का पहला प्रयोग है और सभी जिला उपायुक्त इसे एक मिशन मोड में काम करते हुए सफल बनाएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तक प्रदेश भर में आयोजित किए गए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों में लाभार्थी परिवारों की ओर से काफी उत्साह देखने को मिला है। उन्होंने जिला उपायुक्तों को निर्देश दिये कि वे सुनिश्चित करें कि उनके जिले में किसी भी पात्र परिवार की सालाना आय  1 लाख 80 हजार से कम न रहे। उन्होंने कहा कि युवाओं को उद्यमिता के लिए प्रेरित करके सशक्त बनाना प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अब तक आयोजित किए गए मेलों के संबंध में उपायुक्तों से उनकी शंकाएं और सुझाव पूछे।

 मेले से पूर्व घर-घर जाकर करें काउंसलिंग

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि मेलों में अधिक से अधिक लाभार्थियों की संख्या सुनिश्चित करने के लिए मेले से पूर्व काउंसलिंग टीम घर-घर जाकर पात्र परिवारों को मेलों में आने के लिए प्रेरित करें ताकि वे मेलों में पहुंच कर सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि इन परामर्श टीमों को पर्याप्त प्रशिक्षण भी दिया जाये।

 परिवार पहचान पत्र के तहत आय सत्यापन के आधार पर जिला में 2400 पात्र परिवारों को किया गया चिन्हित-उपायुक्त महावीर कौशिक

इस अवसर पर पंचकूला के उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि परिवार पहचान पत्र के तहत आय सत्यापन के आधार पर जिला में कुल 2400 पात्र परिवार चिन्हित किए गए हैं। इनमें से कालका और पिंजौर के 416 परिवारों को कल कालका के  बाबा साहिब अम्बेडकर भवन में आयोजित मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले में आमंत्रित किया गया। उन्होंने बताया कि मेले में 18 विभागों द्वारा अपने विभाग से संबंधित स्टाॅल लगाए गए थे जहां पात्र परिवारों को उनकी पात्रता के अनुसार विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि जिला में कुल 7 मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले लगाए जाने हैं जिसके लिए 7 जोनल कमेटियों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला में 4 मेले खण्ड स्तर पर आयोजित किए जायेंगे जबकि नगर निगम व नगर परिषद स्तर पर 3 मेलों का आयोजन किया जायेगा।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रज़ा, एसडीएम पंचकूला ऋचा राठी, एसडीएम कालका ममता शर्मा, जिला योजना अधिकारी देवेन्द्र सांगवान, बीडीपीओ पिंजौर मार्टिना महाजन, डीआईओ सतपाल शर्मा, सीएमजीजीए सृष्टि शर्मा भी उपस्थित थी।