क्या नए साल से GSTआपकी जेब पर 5 % से बढ़ कर 12% का भार डालेगा?

नया साल शुरू होने जा रहा है। देश में हर महीने की पहली तारीख से कुछ बदलाव या नए नियम लागू होते हैं। जनवरी माह की पहली तारीख या यूं कहें कि नए साल की पहली तारीख भी कुछ नए नियमों या बदलावों की गवाह बनेगी। ये बदलाव रुपये पैसों से जुड़े हैं और आम लोगों से लेकर कारोबारियों तक को प्रभावित करेंगे। आइए जानते हैं कि 1 जनवरी 2022 से क्या नया होने वाला है। दरअसल केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) ने विभिन्न प्रकार के कपड़ों, परिधानों और जूतों के लिए जीडीपी की दर को बढ़ा दिया है। पहले यह दर 5 फीसदी थी अब 12 फीसदी होगी। नई जीएसटी दर 1 जनवरी 2022 से लागू होगी. कुछ सिंथेटिक फाइबर और यार्न के लिए जीएसटी दरों को 18% से घटाकर 12% कर दिया गया है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट॰कॉम (ब्यूरो), नयी दिल्ली :

देश के गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) में 1 जनवरी 2022 से कई बड़े बदलाव आने वाले हैं। इन बदलावों में ई-कॉमर्स कारोबारियों पर टैक्स की लायबिलिटी भी शामिल है। अगले साल से ई-कॉमर्स स्टार्टअप को पैसेंजर ट्रांसपोर्ट और रेस्टोरेंट सर्विस पर टैक्स यानी जीएसटी  देना होगा। जीएसटी काउंसिल ने फुटवियर और टेक्सटाइल सेक्टर में इनवर्टेड ड्यूटी स्ट्रक्चर में भी कुछ बदलाव किए हैं। ये सभी बदलाव 1 जनवरी 2022 से लागू होंगे।

नए टैक्स रेट के मुताबिक अब जूतों पर 12 फीसदी टैक्स लगेगा और अब इससे कोई फर्क नहीं पड़ता की जूतों की कीमत क्या है। यानी 100 रुपये के जूतों पर भी 12 फीसदी टैक्स देना होगा। कॉटन को छोड़कर सभी कपड़ा प्रोडक्ट पर 12 फीसदी जीएसटी लगेगा।

स्टार्टअप द्वारा दी जाने वाली ट्रांसपोर्ट सर्विस पर भी 5 फीसदी जीएसटी लगेगा। अगर ऑटोरिक्शा ड्राइवर सर्विस दे रहा ऑफलाइन मोड पर तो जीएसटी नहीं लगेगा।

1 जनवरी से स्विगी और ज़ोमैटो जैसे ई-कॉम स्टार्टअप उनके द्वारा दी जाने वाली सर्विस पर जीएसटी लेंगे। उन्हें अब ऐसी सर्विस के लिए चालान सरकार को जमा करने होंगे। हालांकि, इससे अंतिम कस्टर्स यानी आपकी जेब पर बहुत अधिक बोझ नहीं पड़ेगा। अभी वही टैक्स रेस्टोरेंट ले रहा है।

सरकार ने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि बीते 2 सालों में खाने की डिलीवरी करने वाले ऐप्स 2000 करोड़ का खराब प्रदर्शन दिखा चुके थे। सरकार को लगता है कि ऐसा करने से टैक्स कलेक्शन बढ़ जाएगा।

अन्य टैक्स चोरी रोकने के लिए जीएसटी रिफंड कराने के लिए आधार को ऑथेन्टिकेट करना अनिवार्य होगा। उन मामलों में जीएसटीआर -1 दाखिल करने की सुविधा को रोकना है जिन्होंने टैक्स का पेमेंट नहीं किया है और तुरंत पिछले महीने का जीएसटीआर -3B फाइल कर दिया है।

पार्टी में शामिल हुए युवाओं को पूरा सम्मान मिलेगा:राठी

पंचकूला:
आम आदमी पार्टी को पंचकूला में आज उस समय बड़ी सफलता मिली, जब मंजेश कुमार, साहिल जाट, सौरभ, अभिजीत रिंकू, एवं दीपक के नेतृत्व में करीब 400 युवाओं ने अभयपुर में आम आदमी पार्टी का दामन थामा। आप हरियाणा युवा इकाई के अध्यक्ष गौरव बक्शी ने इन सभी युवाओं को पार्टी के उत्तरी हरियाणा जोन के सचिव योगेश्वर शर्मा और जिला प्रधान सुरेंद्र राठी की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता दिलाई। योगेश्वर शर्मा ने कहा कि प्रदेश में लंबे समय तक कांग्रेश, इनेलो व भाजपा का शासन रहा है तथा उन्होंने युवा वर्ग को सिर्फ चलने छलने का काम किया है और इन्हें सिर्फ इनके वोट लेने तक ही सीमित रखा।

जिला प्रधान सुरेंद्र राठी ने कहा कि अब समय आ चुका है कि प्रदेश के युवा वर्ग को एकजुट होकर आम आदमी पार्टी का साथ देना चाहिए, ताकि सरकार बनने पर ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिले। उन्होंने आज पार्टी में शामिल होने वाले सभी युवाओं को पार्टी में पूरा मान सम्मान देने की बात कही।

आआपा हरियाणा के युवा अध्यक्ष गौरव बक्शी ने कहा कि हरियाणा बेरोजगारी में भी नंबर एक पर पहुंच रहा है! युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा और जिनके पास रोजगार है, बे उसे बचाने के लिए सड़कों पर जद्दोजहद कर रहे हैं। यह सरकार युवाओं द्वारा नौकरी मांगने पर पुलिस से उन पर लाठी चार्ज करवाती है

इस अवसर पर आम आदमी पार्टी पंचकूला के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र राठी, करणवीर सिंह, नसीब सिंह, विनस ढाका,राकेश शर्मा तथा आर्य सिंह भी उपस्थित थे।

बैंकिंग उद्योग के निजीकरण के खिलाफ आवाज बुलंद की

चण्डीगढ़ :

एआईबीओसी से संबद्ध अखिल भारतीय पीएसबी अधिकारी संघ (पंजीकृत) की एक बैठक आज होटल पार्क ग्रैंड, सेक्टर 43, चण्डीगढ़ में आयोजित हुई । बैठक बैंकिंग उद्योग के निजीकरण के खिलाफ केंद्रित थी। संघ के अखिल भारतीय अध्यक्ष जीएस खेड़ा ने इस अवसर पर आये हुए पदाधिकारियों एवं सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश में कॉरपोरेट हर लाभदायक संस्थान जैसे एयरपोर्ट, रेलवे और कई अन्य को खरीद रहे हैं। अब वे बैंकिंग उद्योग पर नजर गड़ाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि देश भर में बैंकरों ने इसकी घोर निंदा व विरोध करते हुए बीती 16 और 17 दिसंबर को हड़ताल पर चले गए व लगभग 9 लाख कर्मचारी सड़कों पर निकल आए। आज की बैठक में लगभग 150 कर्मचारियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। जीएस खेड़ा ने इस अवसर पर एकता की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने यूनियन और पंजाब एंड सिंध बैंक के वर्तमान परिदृश्य पर भी बात की। संघ की बैठक में एआईबीओसी ने भी भाग लिया। आईबोक के बैंक ऑफ़ इंडिया से कुणाल मित्तल एवं एआईएनबीओएफ से योगेश कुमार (कनेरा बैंक) ने भी भाग लिया और अपने विचार व्यक्त किये। यूनियन के नेता भूपिंदर सिंह, हरीश कुमार, श्रीमति ज्योति डब्ब, गुरनूर सिंह और सुखजिंदर सिंह ने बैंकों के निजीकरण की घोर निंदा की और कहा के हम इस क खिलाफ किसी भी आहुति देने को तैयार हैं। पंजाब एंड सिंध  बैंक के चंडीगढ़ जोन के प्रमुख जनरल मैनेजर परवीन मोंगिया ने यूनियन की कामयाब मीटिंग पर हर्ष जताया। 

संगठन को मजबूत करेगी महिला कांग्रेस:सुधा भारद्वाज

रत्तेवाली में किया महिला सभा का आयोजन

पंचकूला:

हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुधा भारद्वाज ने कहा है कि महिला कांग्रेस के साथ अधिक से अधिक महिलाओं को जोडक़र जहां एक तरफ संगठन को मजबूत किया जाएगा वहीं आने वाले समय में महिलाएं प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ भी अपनी आवाज बुलंद करेंगी।

प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष आज निकटवर्ती गांव रत्तेवाली में महिला कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रही थी। उन्होंने कहा कि पिछले सात साल के दौरान बढ़ी महंगाई के कारण महिलाएं सबसे अधिक प्रभावित हुई हैं। जिसके चलते अब महिलाएं ही केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ लामबंद हो रही हैं। सुधा भारद्वाज ने कहा कि वह प्रदेश के सभी जिलों का दौरा करके महिलाओं को कांग्रेस के साथ जोडऩे तथा प्रदेश व केंद्र सरकार के खिलाफ लामबंद कर रही हैं।

हरियाणा में महिला कांग्रेस के संगठन को मजबूत करते हुए आने वाले समय में महिलाओं द्वारा प्रदेश सरकार के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर बोलते हुए पंचकूला जिला ग्रामीण की कार्यकारी अध्यक्ष कमलेश शर्मा ने कहा कि वह स्वयं गांवों में नुक्कड़ सभाओं का आयोजन करके महिलाओं को पार्टी के साथ जोडऩे का काम कर रही हैं। इस अवसर पर विशेष रूप से पहुंची रोहतक जिला ग्रामीण की अयक्ष निर्मला राठी, महिला नेत्री सुलोचना देवी, चंचल शर्मा, नीलम शर्मा, तारो देवी, भोली तथा मीना कुमारी समेत कई महिलाओं ने अपने विचार व्यक्त किए।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 26 december

पंचकूला :

डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला नें एल.ई.डी चोरी करनें वालें आरोपी को गिरफ्तार करकें भेजा जेल ।

  •  आरोपी सें तीन से चोरी की हुई तीन Led बरामद की गई ।

                        पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम नें सैनेटरी व एल.ई.डी घर से चोरी करनें के मामलें में आरोपी को किया गिरफ्तार । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान सुखजीत उर्फ रीपर वासी सैक्टर 04 हरिपुर पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 23.12.2021 को शिकायतकर्ता वासी सैक्टर 04 पंचकूला नें पुलिस चौकी सैक्टर 02 में शिकायत दर्ज करवाई कि शिकायतकर्ता किसी काम से 2 महिनें से घर पर नहीं थें और दिनांक 22.12.2021 को वह वापिस आया है जिसके द्वारा चैक करनें पर पाया गया शिकायतकर्ता के घर से सैनेट्ररी फिंटिग व एल.ई.डी और अन्य घर का सामान किसी अन्जान व्यकित द्वारा चोरी किया गया है जिस बारें पुलिस थाना में धारा 457/380 भा.द.स. के तहत थाना सैक्टर 05 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया और मामलें आगामी तफतीश करतें हुए आरोपी को उपरोक्त चोरी करनें के मामलें में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी के पास सें चोरी की हुई 3 एळ.ई.डी. आरोपी से बरामद कर ली गई है । और आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पंचकूला :

ट्रैफिक पुलिस पंचकूला नें कमर्शियल /निजी वाहनों पर रिफलैक्टर टेप लगाकर सर्दी के मौसम में सड़क दुर्घटनों से बचनें के लिय़ा जागरुक

  • स्कूलो में ट्रैफिक नियमों की पालना करनें बारे चलाया जायेगा अभियान

                        पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में ट्रैफिक पुलिस पंचकूला द्वारा ट्रैफिक में सर्दी के मौसम में धुंध के कारण सड़क दुर्घटनाओ से बचनें के लिए, कमर्शियल वाहनों , निजी वाहनों पर रेड टेप रिफलैक्टर लगानें हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत इन्सपैक्टर यशदीप ट्रैफिक पुलिस पंचकूला द्वारा कल दिनांक 25 दिसम्बर को रिफलैक्टर टेप लगानें हेतु नाकाबन्दी करतें हुए कमर्शियल वाहनों पर रिफलैक्टर टेप लगाकर लोगो को सर्दी के मौसम में सड़क दुर्घटनाओ से बचनें के लिए जागरुक किया गया इस दौरानें ट्रैफिक इन्सपैक्टर यशदीप सिह नें कहा कि रेड रिफलैक्टर टेप लगानें से सड़क दुर्घटना से काफी बचाव होता है और हमें सर्दी के मौसम में ट्रैफिक में चलनें वालें सभी वाहनों पर रिफलैक्टर टेप लगानीं चाहिए और इसके अलावा इन्सपैक्टर ट्रैफिक नें ट्रैफिक नियमों की पालना करनें बारें भी जागरुक किया कहा कि अगर हम ट्रैफिक नियमों पालना करकें वाहन चलातें या यात्रा करतें है तो आपको किसी वाहन चलातें समय किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी और हमें ट्रैफिक नियमों की प्रति हमेशा अर्लट रहकर सावधानी सें वाहनों का प्रयोग करना चाहिए ।

इसके साथ ट्रैफिक पुलिस पंचकूला नें स्कूलो में ट्रैफिक नियमों की पालना करनें के लिए कैम्प लगाकर स्कूल के विधार्थियो व अन्य सभी कर्मचारियो को ट्रैफिक नियमों की पालना करनें बारें जागरुक किया जायेगा इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस पंचकूला द्वारा स्कूल की बसों में चैकिग हेतु अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत स्कूल की बसों को दुरुस्त तरीके से चैक किया जायेगा ताकि स्कूल की बसो में नियमानुसार सभी प्रकार की व्यवस्था /नियमों की पालना होनी चाहिए जैसें कि (फर्स्ट ऐड कीट ), बस के साईड में स्कूल का नाम व फोन नम्बर, बस में महिला अटेंडेट हो, सीसीटीवी का रिकार्ड, स्कूल की बस के ड्राईवर, कण्डटर के पास आई कार्ड होना चाहिए, बसो की खिडकिया सेफ्टी राईडस लगी हो , इत्यादि ट्रैफिक नियमों की उल्लघंना करनें वालों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही अमल में लाई जायेगी ।

पंचकूला :

पंचकूला पुलिस नें पोक्शो एक्ट के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार करकें भेजा जेल

                        पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया प्रंबधक पुलिस थाना सैक्टर 20 पंचकूला की टीम नें पोक्शो एक्ट के मामलें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपी की पहचान शिवम पुत्र राकेश वासी गाँव फतेहपुर सैक्टर 20 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पीडिता के वारसान नें पुलिस थाना सैक्टर 20 पंचकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि उपरोक्त नाम का व्यकित् शिकायतकर्ता की बेटी को परेशान कर रहा है और पीडिता के साथ जबरदस्ती गलत काम किया है जिस बारें पुलिस थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 6 पोक्शो  एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी कार्यवाही करतें हुए उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

सागर सावरकर , प्रसन्ना राव के सदाबहार गीतों ने किया चंडीगढ़ के संगीत प्रेमियों को मंत्रमुग्ध

चंडीगढ़

 टैगोर थियेटर में त्रिलोकी नाथ फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक सुरमई शाम में चंडीगढ़ के म्यूजिक प्रेमियों ने  डॉ  सुप्रिया जोशी, सागर सावरकर व  प्रसन्ना राव द्वारा गाए सदाबहार गीतों का लुफ्त उठाया। गायकों ने रात अकेली है  ……..आईए मेहरबान ……….
 प्यार करने वाले प्यार करते हैं शान से ……….
यह जिंदगी उसी की है ……….
आओ ना गले लगाओ ना ……….
 लग जा गले ………   के द्वारा शाम को रंगीन बना दिया । एक सुरमई शाम के आयोजक महेंद्र गुप्ता ने बताया उनके पिता त्रिलोकी नाथ की याद में पहली संगीतमय शाम का आयोजन किया गया। रोबिन अग्रवाल का मानना है कि संगीत बड़े से बड़े जख्मों को भर देता है इसलिए संगीत के जरिए चंडीगढ़ वासियों को एक सुकून भरी  सुरमई शाम के जरिये लंबे समय तक तरोताजा रखने का प्रयास है ।
सुरमई शाम के मुख्य अतिथि रोटेरियन मनमोहन सिंह ने आयोजकों व गायकों का आभार व्यक्त किया कि उन्हें एक ऐसी शानदार शाम का हिस्सा बनने का मौका मिला ।
डॉक्टर सुप्रिया जोशी ने बताया कि पंजाबियों का खाना उनका डांस प्रेम उनकी  आत्मीयता हमेशा से उन्हें आकर्षित करते रहे हैं ।
सागर सावरकर ने बताया कि सिटी ब्यूटीफुल के लोग म्यूजिक का पूरा लुत्फ उठाते हैं जिससे कलाकार को भी संतुष्टि मिलती है।
प्रसन्ना राव ने चंडीगढ़ की संगीत प्रेमियों की फरमाइश पर मोहम्मद रफी के सदाबहार नगमे सुना कर उन्हें कृतार्थ किया

सरकार ने किसानो के साथ धोका किया गया है ओर इस लिय देश के किसान उन्हें कभी माफ नहीं करेगी: चंद्रमोहन

पंचकूला 26 दिसंबर– हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कहा कि केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के नागपुर में दिए गए बयान पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि केन्द्रीय मंत्री के बयान से स्पष्ट है कि सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया गया है और इसके लिए देश के किसान उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे।
              चन्द्र मोहन ने कहा कि कृषि कानूनों को किसानों के हित में  वापिस नहीं लिए गए बल्कि पांच राज्यों में आने वाले विधानसभा चुनावों  में अपनी हार को ध्यान में रखते हुए ही यह फैसला लिया गया है। इससे बड़ी विडंबना और क्या हो सकती है कि जिन किसानों ने 378 दिन गर्मी, सर्दी और बरसात में किसान अपनी भावी सन्तानों का भविष्य बचाने के लिए  संघर्ष किया उनके साथ मोदी सरकार ने धोखा दिया है।
               उन्होंने कहा कि केन्द्रीय कृषि मंत्री तोमर ने कहा है कि  तीन कृषि कानूनों  पर सरकार एक कदम पीछे हटी है और  भविष्य में इस मामले में सरकार किसानों के हितों को देखते हुए आगे बढ़ेगी। इससे स्पष्ट हो गया है कि मोदी सरकार किसानों की समस्या के प्रति गंभीर नहीं है अपितु उसकी मंशा किसानों को गुमराह करके अपना स्वार्थ सिद्ध करना है और यही कारण है कि किसानों के साथ धोखा दिया जा रहाहै।
                    चन्द्र मोहन ने कहा कि केन्द्र सरकार ने देश में 2022 तक फसलों के दाम दोगुने करने का किसानों के साथ वायदा किया गया था और  इसके साथ ही स्वामी नाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने का  भी वायदा किया गया था,  लेकिन विडंबना यह है कि आज किसान की आय घटकर 27 रुपए प्रति दिन रह गई है। पिछले 7 सालों में खेती की लागत 20 हजार रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से बढ़ गई है। डीजल के दाम दोगुने होकर 100 रुपए के करीब पहुंच गए हैं। कृषि यंत्रों पर  जी एकस टी थोप कर किसानों पर बोझ डाला गया है।
                        उन्होंने कहा कि किसानों को धोखा देने के लिए खाद के कट्टे में 5 किलो भार कम कर दिया गया है और खाद के दाम दोगुने करके ब्लैक मेल को बढ़ावा दिया जा रहा है । किस प्रकार से  खाद की लाइनों में खड़े किसानों पर लाठियां बरसाई गई। उन्होंने अफसोस व्यक्त करते हुए कहा कि देश के किसानों के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जो धोखा किया है इस धोखे का बदला आने वाले विधानसभा चुनाव में देश की जनता लेगी। उन्होंने लोगों से कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी  की कुटिल चाल से सावधान रहें और एकजूट होकर भाजपा की जन विरोधी नीतियों का डटकर मुकाबला करें।

पंचकूला 26 दिसंबर– हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कहा कि केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के नागपुर में दिए गए बयान पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि केन्द्रीय मंत्री के बयान से स्पष्ट है कि सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया गया है और इसके लिए देश के किसान उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे।
              चन्द्र मोहन ने कहा कि कृषि कानूनों को किसानों के हित में  वापिस नहीं लिए गए बल्कि पांच राज्यों में आने वाले विधानसभा चुनावों  में अपनी हार को ध्यान में रखते हुए ही यह फैसला लिया गया है। इससे बड़ी विडंबना और क्या हो सकती है कि जिन किसानों ने 378 दिन गर्मी, सर्दी और बरसात में किसान अपनी भावी सन्तानों का भविष्य बचाने के लिए  संघर्ष किया उनके साथ मोदी सरकार ने धोखा दिया है।
               उन्होंने कहा कि केन्द्रीय कृषि मंत्री तोमर ने कहा है कि  तीन कृषि कानूनों  पर सरकार एक कदम पीछे हटी है और  भविष्य में इस मामले में सरकार किसानों के हितों को देखते हुए आगे बढ़ेगी। इससे स्पष्ट हो गया है कि मोदी सरकार किसानों की समस्या के प्रति गंभीर नहीं है अपितु उसकी मंशा किसानों को गुमराह करके अपना स्वार्थ सिद्ध करना है और यही कारण है कि किसानों के साथ धोखा दिया जा रहाहै।
                    चन्द्र मोहन ने कहा कि केन्द्र सरकार ने देश में 2022 तक फसलों के दाम दोगुने करने का किसानों के साथ वायदा किया गया था और  इसके साथ ही स्वामी नाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने का  भी वायदा किया गया था,  लेकिन विडंबना यह है कि आज किसान की आय घटकर 27 रुपए प्रति दिन रह गई है। पिछले 7 सालों में खेती की लागत 20 हजार रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से बढ़ गई है। डीजल के दाम दोगुने होकर 100 रुपए के करीब पहुंच गए हैं। कृषि यंत्रों पर  जी एकस टी थोप कर किसानों पर बोझ डाला गया है।
                        उन्होंने कहा कि किसानों को धोखा देने के लिए खाद के कट्टे में 5 किलो भार कम कर दिया गया है और खाद के दाम दोगुने करके ब्लैक मेल को बढ़ावा दिया जा रहा है । किस प्रकार से  खाद की लाइनों में खड़े किसानों पर लाठियां बरसाई गई। उन्होंने अफसोस व्यक्त करते हुए कहा कि देश के किसानों के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जो धोखा किया है इस धोखे का बदला आने वाले विधानसभा चुनाव में देश की जनता लेगी। उन्होंने लोगों से कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी  की कुटिल चाल से सावधान रहें और एकजूट होकर भाजपा की जन विरोधी नीतियों का डटकर मुकाबला करें।

पंचकूला 26 दिसंबर– हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कहा कि केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के नागपुर में दिए गए बयान पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि केन्द्रीय मंत्री के बयान से स्पष्ट है कि सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया गया है और इसके लिए देश के किसान उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे।
              चन्द्र मोहन ने कहा कि कृषि कानूनों को किसानों के हित में  वापिस नहीं लिए गए बल्कि पांच राज्यों में आने वाले विधानसभा चुनावों  में अपनी हार को ध्यान में रखते हुए ही यह फैसला लिया गया है। इससे बड़ी विडंबना और क्या हो सकती है कि जिन किसानों ने 378 दिन गर्मी, सर्दी और बरसात में किसान अपनी भावी सन्तानों का भविष्य बचाने के लिए  संघर्ष किया उनके साथ मोदी सरकार ने धोखा दिया है।
               उन्होंने कहा कि केन्द्रीय कृषि मंत्री तोमर ने कहा है कि  तीन कृषि कानूनों  पर सरकार एक कदम पीछे हटी है और  भविष्य में इस मामले में सरकार किसानों के हितों को देखते हुए आगे बढ़ेगी। इससे स्पष्ट हो गया है कि मोदी सरकार किसानों की समस्या के प्रति गंभीर नहीं है अपितु उसकी मंशा किसानों को गुमराह करके अपना स्वार्थ सिद्ध करना है और यही कारण है कि किसानों के साथ धोखा दिया जा रहाहै।
                    चन्द्र मोहन ने कहा कि केन्द्र सरकार ने देश में 2022 तक फसलों के दाम दोगुने करने का किसानों के साथ वायदा किया गया था और  इसके साथ ही स्वामी नाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने का  भी वायदा किया गया था,  लेकिन विडंबना यह है कि आज किसान की आय घटकर 27 रुपए प्रति दिन रह गई है। पिछले 7 सालों में खेती की लागत 20 हजार रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से बढ़ गई है। डीजल के दाम दोगुने होकर 100 रुपए के करीब पहुंच गए हैं। कृषि यंत्रों पर  जी एकस टी थोप कर किसानों पर बोझ डाला गया है।
                        उन्होंने कहा कि किसानों को धोखा देने के लिए खाद के कट्टे में 5 किलो भार कम कर दिया गया है और खाद के दाम दोगुने करके ब्लैक मेल को बढ़ावा दिया जा रहा है । किस प्रकार से  खाद की लाइनों में खड़े किसानों पर लाठियां बरसाई गई। उन्होंने अफसोस व्यक्त करते हुए कहा कि देश के किसानों के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जो धोखा किया है इस धोखे का बदला आने वाले विधानसभा चुनाव में देश की जनता लेगी। उन्होंने लोगों से कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी  की कुटिल चाल से सावधान रहें और एकजूट होकर भाजपा की जन विरोधी नीतियों का डटकर मुकाबला करें।

एक सुरमई शाम में सुप्रिया जोशी ने बांधा समां सागर सावरकर , प्रसन्ना राव के सदाबहार गीतों ने किया चंडीगढ़ के संगीत प्रेमियों को मंत्रमुग्ध

चंडीगढ़

 टैगोर थियेटर में त्रिलोकी नाथ फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक सुरमई शाम में चंडीगढ़ के म्यूजिक प्रेमियों ने  डॉ  सुप्रिया जोशी, सागर सावरकर व  प्रसन्ना राव द्वारा गाए सदाबहार गीतों का लुफ्त उठाया। गायकों ने रात अकेली है  ……..आईए मेहरबान ……….
 प्यार करने वाले प्यार करते हैं शान से ……….
यह जिंदगी उसी की है ……….
आओ ना गले लगाओ ना ……….
 लग जा गले ………   के द्वारा शाम को रंगीन बना दिया । एक सुरमई शाम के आयोजक महेंद्र गुप्ता ने बताया उनके पिता त्रिलोकी नाथ की याद में पहली संगीतमय शाम का आयोजन किया गया। रोबिन अग्रवाल का मानना है कि संगीत बड़े से बड़े जख्मों को भर देता है इसलिए संगीत के जरिए चंडीगढ़ वासियों को एक सुकून भरी  सुरमई शाम के जरिये लंबे समय तक तरो ताजा रखने का प्रयास है ।
सुरमई शाम के मुख्य अतिथि रोटेरियन मनमोहन सिंह ने आयोजकों व गायकों का आभार व्यक्त किया कि उन्हें एक ऐसी शानदार शाम का हिस्सा बनने का मौका मिला ।
डॉक्टर सुप्रिया जोशी ने बताया कि पंजाबियों का खाना उनका डांस प्रेम उनकी  आत्मीयता हमेशा से उन्हें आकर्षित करते रहे हैं ।
सागर सावरकर ने बताया कि सिटी ब्यूटीफुल के लोग म्यूजिक का पूरा लुत्फ उठाते हैं जिससे कलाकार को भी संतुष्टि मिलती है।
प्रसन्ना राव ने चंडीगढ़ की संगीत प्रेमियों की फरमाइश पर मोहम्मद रफी के सदाबहार नगमे सुना कर उन्हें कृतार्थ किया

विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किया ऐलान

कहा- भविष्य में हमारी सरकार करेगी मेवात की तमाम समस्याओं का निवारण

मौजूदा सरकार में स्कूल खालीअस्पताल खालीखजाना खालीअब जनता करवाएगी कुर्सी खाली- हुड्डा

बीजेपी सरकार ने बनाया महंगाईबेरोजगारीकिसानों पर अत्याचार और झूठ बोलने का रिकॉर्ड- दीपेंद्र हुड्डा

बीजेपी सरकार का जाना तयलखनऊ से मिलेगा पहला झटका- दीपेंद्र हुड्डा

26 दिसंबर, नूंह/मेवातः

 पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज नूंह में आयोजित ‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम का आयोजन जिले के विधायकों आफताब अहमद, मोहम्मद इलियास और मामन खान की तरफ से करवाया गया था। यहां बड़ी तादाद में पहुंचे लोगों ने विपक्ष के सामने अपनी समस्याएं रखीं। स्थानीय विधायकों ने हुड्डा सरकार के दौरान हुए विकास कार्यों और इलाके की मांगों का लेखा-जोखा पेश किया।

हुड्डा ने कहा कि मेवात से उनके परिवार का पुराना और भावनात्मक रिश्ता है। क्योंकि 1947 में उनके पिता श्री रणबीर सिंह हुड्डा जी एक बार महात्मा गांधी जी को मेवात लेकर आए थे। स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान बड़ी तादाद में मेवात के लोगों ने देश के लिए शहादतें दी थीं। उन शहीदों के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इसलिए मुख्यमंत्री रहते उन्होंने मेवात के लिए जो कार्य किए, उसे करना उनकी जिम्मेदारी थी। उनके कार्यकाल के दौरान मेवात में बहुत सारे कार्य हुए और कई बड़ी परियोजनाओं को मंजूरी मिली। लेकिन, प्रदेश की बीजेपी और बीजेपी-जेजेपी सरकार ने ना मेवात में कोई नया विकास कार्य करवाया और ना ही पिछली सरकार की मंजूरशुदा योजनाओं को आगे बढ़ाया।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि ‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम के जरिए वो लगातार जनता से रूबरू हो रहे हैं। आज महंगाई और भ्रष्टाचार लगातार बढ़ते जा रहे हैं और रोजगार घटते जा रहे हैं और जनता इसे महसूस कर रही है। हालात ऐसे हो गए हैं कि धीरे-धीरे सरकारी दफ्तर खाली हो रहे हैं, क्योंकि वहां पर कर्मचारी नहीं है। स्कूल खाली हो रहे हैं क्योंकि वहां पर टीचर्स नहीं हैं। अस्पताल खाली हो रहे हैं क्योंकि वहां डॉक्टर्स नहीं हैं। इतना ही नहीं, सरकार की कुनीतियों के चलते आज सरकार का खजाना भी खाली है, दुकानदार व व्यापारी का गल्ला भी खाली है और गरीब-मजदूर का पेट भी खाली है। इसीलिए अब जनता कह रही है कि ऐसी सरकार को कुर्सी भी खाली कर देनी चाहिए।

हुड्डा ने शायराना अंदाज में कहा कि ‘मेरा पानी उतरते देख किनारे पर घर मत बना लेना, मैं समुंदर हूं लौटकर जरूर आऊंगा।’ उन्होंने कहा कि जब वो लौटकर सत्ता में आएंगे तो मेवात में रेलवे लाइन लाने, यूनिवर्सिटी बनाने और मेवात कैनाल का विकास करने जैसी तमाम मांगों को पूरा किया जाएगा।

इस दौरान राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सबसे पहले मेवात की जनता का धन्यवाद किया। क्योंकि, यहां की जनता ने 2019 विधानसभा चुनाव में बीजेपी का सफाया करते हुए तीनों सीटें कांग्रेस को दी। उन्होंने कहा कि मेवात हमेशा भाईचारे की मिसाल रहा है, जिसे लगातार चोट पहुंचाने की कोशिश हो रहे हैं। लेकिन जिस भाईचारे की नींव संविधान सभा में रहते हुए स्वर्गीय चौधरी रणबीर सिंह हुड्डा ने रखी, उसे एकबार फिर स्थापित करना होगा। प्रदेश के विकास में मेवात की भी वहीं भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी, जो दूसरे इलाकों की होगी।

सांसद दीपेंद्र ने कहा कि मौजूदा सरकार ने मेवात समेत पूरे प्रदेश को विकास की पटरी से नीचे उतारने का काम किया है। जो प्रदेश 2014 से पहले प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, किसानों व खिलाड़ियों के सम्मान, कृषि उत्पादकता, गरीबों के हित की योजनाओं और रोजगार देने में नंबर वन था, वह आज बेरोजगारी, अपराध, किसानों पर अत्याचार भ्रष्टाचार में पहले पायदान पर पहुंच गया है। हम संकल्प लेते हैं कि जब तक हरियाणा दोबारा विकास की पटरी पर नहीं आता, यहां भाईचारा और खुशहाली पूरी तरह स्थापित नहीं होते, हम चैन की सांस नहीं लेंगे।

राज्यसभा सांसद ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार के दौरान मेवात में साढ़े पांच हजार करोड़ के विकास कार्य जिले में हुए। कोटला झील, प्रदेश की सबसे बड़ी आईटीआई, लड़कियों के लिए आईटीआई, ड्राइविंग स्कूल, आईएमटी, मेडिकल कॉलेज, डेंटल कॉलेज, नए अस्पताल, नई सीएचसी, नई पीएचसी, होडल-पटौदी हाईवे जैसी तमाम परियोजनाएं जिले को मिलीं। हुड्डा कार्यकाल के दौरान ही मेवात को जिला बनाया गया। लेकिन लेकिन 7 साल के दौरान मौजूदा सरकार ने जिले में विकास का कोई नया कार्य करवाना तो दूर, हुड्डा सरकार के तयशुदा कार्यों को भी रोकने का काम किया।

सांसद ने मोदी-खट्टर सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि इस सरकार ने ऐसे कई रिकॉर्ड स्थापित किए हैं, जो 70 साल में नहीं बने। 70 साल में पेट्रोल, डीजल रसोई गैस, खाद इतना महंगा कभी नहीं हुआ, जितना इस सरकार में हुआ। 70 साल में बैंकों का कर्ज, किसानों पर अत्याचार और बेरोजगारी इतने कभी नहीं बढ़े जितने इस सरकार में। ना ही 70 साल में देश को इतना तोड़ा गया और ना ही इतना झूठ बोला गया, जितना इस सरकार में। इसलिए इस सरकार को अब जाना पड़ेगा। उन्होंने बताया उत्तर प्रदेश चुनाव में उनकी ड्यूटी लगी है और बीजेपी सरकार को पहला झटका लखनऊ से मिलेगा।

कार्यक्रम में 4 दर्जन से ज्यादा पार्टी विधायक और पूर्व विधायक मौजूद रहे। कार्यक्रम में हाजी सहाबु ने गंदे पानी की निकासी और मेवात कैनल फीडर का मुद्दा उठाया। नईम इकबाल ने यूनिवर्सिटी, मेवात कैडर और रेलवे लाइन की मांग रखी। ताहिर एडवोकेट ने वक्फ बोर्ड की जमीनों पर अवैध कब्जे हटाने की मांग रखी ताकि वहां पर नमाज पढ़ी जा सके। मोहम्मद ईसा ने नूंह से अलवर बॉर्डर राजस्थान तक फोरलेन सड़क की मांग रखी। साथ ही लोगों ने इलाके में मेट्रो लाइन लाने, मेडिकल कॉलेज की अनदेखी जैसे मुद्दा भी उठाया। इसके अलावा आंगनबाड़ी वर्कर्स, रोडवेज यूनियन, सफाई कर्मचारी, हरियाणा शारीरिक शिक्षा अध्यापक, छंटनीग्रस्त कर्मचारियों, कच्चे कर्मचारियों, सरपंचों, सामाजिक संगठनों, बेरोजगारों, महिलाओं और बुजुर्गों समेत अलग-अलग वर्गों ने भी माइक और ज्ञापन के जरिए विपक्ष तक अपनी अपनी समस्याएं पहुंचाईं। नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सभी को आश्वासन दिया कि सड़क से लेकर सदन तक जनता की इन समस्याओं को पुरजोर तरीके से उठाकर समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा।

श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ सर्व साँझा सेवा मंडल, चण्डीगढ़ के चुनाव 9 जनवरी को

चण्डीगढ़ :

श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ सर्व साँझा सेवा मंडल, चण्डीगढ़ की कार्यकारिणी की एक बैठक आज सेक्टर 23-डी स्थित प्राचीन शिव मंदिर में मंडल के प्रधान गुरदयाल सिंह पांजला की अध्यक्षता में हुई।बैठक में मंडल द्वारा से. 40-बी स्थित प्राचीन शिव मंदिर में आयोजित किये गए बाबा बालक नाथ जी के 19वें संकीर्तन एवं भंडारे पर हुए खर्च व प्राप्तियों का ब्यौरा सदस्यों के समक्ष रखा गया। इसके अलावा मंडल द्वारा प्राचीन शिव मंदिर, से. 23-डी को निर्माण कार्यों एवं शिव परिवार की स्थापना हेतु २१ हज़ार रूपये की राशि भी दान की गई। इस अवसर पर मंडल सभा के चुनाव 9 जनवरी को करवाने का निर्णय भी सर्वसम्मति से लिया गया। ये जानकारी संस्था के महासचिव गिरीश शर्मा ने दी।