भर्ती घोटालों के खिलाफ विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करेगी यूथ कांग्रेस- बुद्धिराजा

  • पूरे घोटाले को दबाने के लिए लीपापोती कर रही है खट्टर सरकार- बुद्धिराजा 
  • उच्च पदों पर बैठे लोगों की क्यों नहीं हो रही जांच- बुद्धिराजा
  • एचएसएससी और एचपीएससी सदस्यों और चेयरमैन पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई- बुद्धिराजा 
  • असली आ आरोपियों को बचा रहे हैं मुख्यमंत्री खट्टर- बुद्धिराजा 
  • पूरे मामले में मुख्यमंत्री का रवैया और भूमिका संदेहास्पद- बुद्धिराजा


16 दिसंबर:

भर्ती घोटालों के खिलाफ हरियाणा यूथ कांग्रेस का आंदोलन जारी है। इसकी अगली कड़ी में यूथ कार्यकर्ता विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर मामले की उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच की मांग करेंगे। यह जानकारी यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा ने दी। बुद्धिराजा का कहना है कि शायद ही ऐसा कोई दिन जाता हो जब खट्टर सरकार की भर्तियों में नए घोटाले का खुलासा ना होता हो। रोज एक के बाद एक अलग-अलग भर्तियों के नए-नए घोटाले सामने आ रहे हैं। लेकिन पूरी की पूरी सरकार और खुद मुख्यमंत्री इतने बड़े गड़बड़झाले पर चुप्पी साध कर बैठे हैं।

दिव्यांशु बुद्धि राजा ने कहा कि संदेह के दायरे में आए हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन और हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन के सदस्य और चेयरमैन को अबतक बर्खास्त नहीं किया गया। यहां तक कि अब तक उनसे किसी तरह की पूछताछ या सवाल जवाब नहीं हुआ। यहां तक कि तमाम खुलासों को धत्ता बताते हुए खुद एचएसएससी चेयरमैन अपने आप को क्लीन चिट दे रहे हैं। जिन लोगों की जांच होनी चाहिए, अगर वो ही लोग खुद को क्लीन चिट देंगे तो निष्पक्ष जांच कैसे हो पाएगी?

बुद्धिराजा ने कहा कि पूरे मामले में मुख्यमंत्री की चुप्पी, निष्क्रियता, रवैया और भूमिका संदेहास्पद रही है। पूरे प्रकरण से लग रहा है कि खुद मुख्यमंत्री आरोपियों को बचा रहे हैं। मुख्यमंत्री को लग रहा है कि अगर असली आरोपियों तक जांच और कार्रवाई की आंच पहुंची तो उनकी सरकार तक को खतरा हो सकता है।  अगर जनता की ये तमाम आशंकाएं झूठी हैं तो फिर मुख्यमंत्री घोटालों की उच्चस्तरीय जांच से क्यों भाग रहे हैं?

PU Dy Librarian Awarded with “University Librarian of the year 2021”

Chandigarh December 16, 2021

Dr. Neeraj Kumar Singh, Deputy Librarian, A C Joshi Library, Panjab University, Chandigarh was awarded the prestigious “University Librarian of the year 2021” award  by Madhya Pradesh Library Association at a function organised at Madhya Pradesh Council of Science and Technology, Bhopal on 14 Dec 2021.  

The award was given in recognition of Dr. Neeraj Kumar Singh’s professional excellence and outstanding contribution in the application of IT in the field of library services. This award was presented by Shri Om Prakash Sakhlecha , Minister of Science &  Technology, MSME, Govt. of Madhya Pradesh ,in the presence of Dr. Anil Kothari, DG, MPCOST Bhopal, Dr. Pushpendra Pal Singh, OSD, Madhya Pradesh Madhyam, Govt. of M.P., Prof K.G Suresh, Vice-Chancellor, Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism & Communication, Bhopal, Dr. Prabhat Pandey, President, MPLA and Dr. Sandeep Pathak, Deputy Librarian, IISER Bhopal. 

Dr. Neeraj has been serving in Panjab University for the last 15 years and has contributed towards the institution by developing many portals such as the chemistry portal, portal to handle hazardous materials, IRINS, etc. and has played a vital role in the digitisation of theses and university records. He has been a Commonwealth Fellow twice in the years 2012 and 2017 at the University of East London, London, UK. His undisputed expertise in IT has benefitted not only Panjab University but also many other libraries in the northern region.

श्रीगंगानगर के किन्नू की लव स्टोरी

करणीदानसिंह राजपूत :

श्रीगंगानगर  क्षेत्र का रसीला प्यारा किन्नू पहली बार गुड्स ट्रैन के माध्यम से दूरस्थ क्षेत्रों के लिये रवाना होगा। कहां जाएगा। पढें यह विजय गाथा।

किन्नू संघ के अध्यक्ष अरविंद गोदारा व सचिव श्यामलाल बगड़िया ने इस सम्बंध में अभी कुछ दिन पहले जेडआरयूसीसी सदस्य भीम शर्मा की मौजूदगी में श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन के सीबीएस सुशील कुमार सिंह व सीपीएस कपिल भम्बरी को किन्नू संघ की ओर से डिमांड व किराये की अग्रिम राशि जमा करवाई। पूरी मालगाड़ी।

जेडआरयूसी सदस्य भीम शर्मा ने बताया कि फिलहाल किन्नू से सम्बंधित व्यापारियों, किसानों व वैक्सिंग प्लांट संचालकों की संस्था किन्नू संघ की ओर से पश्चिम बंगाल के बनगाँव जंक्शन के लिये रैक पूरी मालगाड़ी की मांग की गयी हैं।

किन्नू  के सही समय व सुरक्षित बांग्लादेश तक पहुंचने के बाद क्षेत्र के व्यापारी इस पर आगे और रैक की मांग करेंगे।

बीकानेर रेल मंडल प्रबन्धक श्री राजीव श्रीवास्तव के अनुसार श्रीगंगानगर से बंगलादेश के लिये करीब 40 घण्टे का रनिंग टाइम होगा इसके कुछ घण्टे कम व ज्यादा हो सकते हैं।


’ऐसे हुई शुरुआत’

उल्लेखनीय हैं कि किन्नू को ट्रेन से भिजवाने का विचार लेकर जेडआरयूसीसी सदस्य भीम शर्मा ने पिछले वर्ष उत्तर पश्चिम रेलवे के तत्कालीन महाप्रबंधक श्री आनन्द प्रकाश को व्हाट्सएप पर मैसेज करके बताया ।

इस पर जीएम ने बीकानेर तत्कालीन मण्डल रेल प्रबंधक संजय कुमार श्रीवास्तव जी को मैसेज फारवर्ड किया। तब डीआरएम के नेतृत्व में बीकानेर रेल मंडल के अधिकारियों की टीम का श्रीगंगानगर आने का कार्यक्रम बना। इस कार्यक्रम की सूचना प्राप्त होने के बाद श्री भीम शर्मा ने किन्नू क्लब के संयोजक राजकुमार बोरड़ व बीकानेर रेल मंडल की डीआरयूसीसी में सदस्य रहे व इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सचिव सुनील अग्रवाल से अलग-अलग मुलाकात कर किन्नू व्यापारियों व रेल अधिकारियों के मध्य मीटिंग रखवाने की प्लानिंग की जो विगत वर्ष दी गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन भवन में आयोजित की गयी।

किन्नू चूंकि लम्बे समय व ज्यादा लोडिंग अनलोडिंग न झेल पाने वाले फल की दृष्टि से इस पर अलग-अलग एंगल से विचार किया जाना बहुत जरूरी था, यह इसलिए भी कि किन्नू अब तक जहाँ तक भी पहुंचा वह ट्रक से ही पहुंचा।

किन्नू की सर्वाधिक डिमांड बांग्लादेश में होने के कारण पश्चिम बंगाल के बनगांव स्टेशन तक इसे ले जाने पर कई तरह से विचार किया गया। भीम शर्मा के अनुसार इस पूरे मंथन में पूर्व केंद्रीय मंत्राी व सांसद निहालचंद का भी बड़ा योगदान रहा हैं।

बंगलादेश की सीमा से बनगांव रेलवे स्टेशन तक माल लाने ले जाने की 2 देशों की डिप्लोमेसी को लेकर जो शंकाये थी उन्हें लेकर सांसद निहालचंद ने विदेश मंत्री श्री एस जयशंकर प्रसाद से मिलकर शंकाओं को दूर करवाया। इससे भी इस मिशन को बल मिला था।

 श्री गंगानगर के किन्नू का प्यार तो वर्षों से था लेकिन अब यह प्यार और अधिक प्रगाढ हो जाएगा।

 

सांगवान खाप के प्रधान और चरखी दादरी के विधायक सोमवीर सांगवान।

प्रेस नोट
सर्व जातीय सर्व खाप पंचायतें सदा से सामाजिक बुराइयों को समाप्त करने अपराधों पर अंकुश लगाने असामाजिक तत्वों पर नजर रखने तथा दूसरी सामाजिक अपेक्षाओं के दृष्टिगत समय-समय पर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करती आ रही हैं। इन पंचायतों ने महसूस किया है कि पिछले 7 साल में हमारे यहां कुछ ताकतों ने समाज में जाति पाती का जहर फैलाने का काम किया है। भारतवर्ष में हरियाणा में सबसे कम छुआछात है लेकिन अब जाति पति के नाम पर स्वार्थ पूरा करने वाले लोग अपने मकसद में कामयाब हो रहे हैं इसलिए के साथ‌ कुछ और सामाजिक मुद्दों को लेकर आगामी 2 जनवरी 2022 को चरखी दादरी जिले में कितनाना टोल प्लाजा पर एक सर्व जातीय सर्व खाप महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। इसमे समय मेघालय के गवर्नर महामहिम सत्यपाल सिंह मलिक मैग्सेसे अवार्ड प्राप्त राजेंद्र सिंह के अलावा सभी खापों के प्रतिनिधि के मुखिया और प्रधान बुद्धिजीवी, संत लोग, सेवानिवृत्त बड़े अधिकारी सामाजिक व धार्मिक संगठनों के प्रवर्तक बहुत से गणमान्य लोग किसान आंदोलन से जुड़े अग्रणी लोग संयुक्त किसान मोर्चा के नेता और बड़ी संख्या में अग्रणी और विचारशील लोग हिस्सा ले रहे हैं।
इस महापंचायत में यह प्रस्ताव पास करने की भी अपेक्षा है कि भारत सरकार संविधान में संशोधन करके वैवाहिक मामलों में एक नई व्यवस्था करें कि विवाह के मामले में लड़की की उम्र 18 से बढ़ाकर 21 वर्ष हो और लड़के की 21 से बढ़ाकर 25 वर्ष। सामाजिक तौर पर ऐसा इसलिए समझा जा रहा है कि इस समय परिपक्वता के बाद ही शादी करने का रुझान बढ़ रहा है और यह जरूरी भी है। बच्चे 30 30 साल की उम्र में शादी करना पसंद करने लगे हैं।
पंचायत में प्रस्ताव भी विचारणीय है कि भारत सरकार संविधान में एक और संशोधन कर हिंदू मैरिज एक्ट मे यह प्रावधान करें कि लड़का लड़की अपने माता पिता परिवार की सहमति के बिना लव मैरिज न कर सकें। शादी अंतरजातीय की जा सकती है लेकिन इसमें माता-पिता परिवार की सहमति जरूर चाहिए। मतलब लव मैरिज भी हो तो माता-पिता की सहमति से हो। क्योंकि अब यह समय की मांग इसलिए हो गई है कि अमूमन ऐसी शादियां सफल नहीं हो पा रही है ऑनर किलिंग के नाम पर हत्याएं हो रही हैं ।सख्त कानूनों के बाद भी इन्हें नहीं रोका जा सका है। बच्चों का मां-बाप और परिवार के प्रति बागी होना किसी मायने में भी उचित और उपयुक्त नहीं कहा जा सकता ।हमारी सामाजिक मान्यताएं बहुत अर्थपूर्ण और सार्थक हैं इसलिए इस व्यवस्था की जरूरत है।
इस समय हरियाणा में भी नशाखोरी बढ़ रही है दहेज प्रथा, भ्रूण हत्या पर अंकुश नहीं लग पा रहा है और ऑनर किलिंग की घटनाएं भी जारी हैं। सामाजिक बुराइयों को लेकर जगह-जगह पंचायतों का आयोजन हो रहा है इसका सीधा सा अर्थ यह है कि समाज परिवर्तन चाहता है और समय रहते किसी विसंगति का समाधान या उपचार न किया जाए तो वह भयंकर रूप धारण कर लेती है ।खाप पंचायतें अपनी जिम्मेदारी और अच्छे ठीक कैसे निभाएंगी, ऐसा मानकर उपरोक्त महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है।
इस महा पंचायत में किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों के परिवारों , आंदोलन की गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेने वाले, अलग-अलग रूप में जिम्मेदारी निभाने वाले टोल प्रमुख, बॉर्डर पर आंदोलन मे अग्रणी भूमिका निभाने वाले लोगों तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा। इस महापंचायत में पूरे देश से अग्रणी नागरिक पंचायती प्रतिनिधि बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।

STRIKE AGAINST INTRODUCTION OF BANKS LAWS (AMENDMENT) BILL 2021

On the call of United Forum of Bank Unions, more than 10 lacs employees/officers are observing two days nation wide strike on 15/03/2021 and 16/03/2021 against introduction of Banking Laws (amendment) Bill, 2021 in the current session of Parliament.A massive demonstration was held today in front of State Bank of India, Main Branch, Bank Square, Sector 17, Chandigarh against the Bill. The loud sloganeering by more than 700 participants including large number of lady members showed the anger of the members against the move of the Govt.
Shri Sanjeev Bandlish, Shri Deepak Sharma, Shri Jagdish Rai, Shri T S Saggu, Shri B S Gill, Shri Vipin Kumar Handa and other leaders from various constituents of UFBU shared their views.
Shri Sanjeev Bandlish, all India Convenor of UFBU said that there are repeated attempts by the Government to Privatise the Nationalised Banks and UFBU has been consistently opposing the same through struggles and agitational programmes.  In Feburary this year, when the Government announced in the Budget that two PSB’s would be privatized in addition to IDBI Banik, UFBU immediately met and gave the call for strike on 15th and 16th of March 2021 which was a massive success due to the enlarged participation of bank employees and officers.  Since listing of this bill for introduction and passage during the current session of Parliament, UFBU decided to go on agitational path including this 2 days strike.  He said that our struggle is to defend public sector banking, our struggle is to demand pro people banking policies, our struggle is to ensure broad-based economic development of the country, our struggle is to ensure vibrant banking to enable vibrant economy, our struggle is to protest the interest of the entire workforce of the Banks.  In short, our struggle is a patriotic struggle.
While opposing the legislations to privatize the Banks, Sanjay Sharma, the convenor of UFBU (tricity) said that there is an argument that Public sector Banks are not doing well and hence to ensure better efficiency, these Banks have to be privatized.  He said that we all know that the efficiency of Private Banks, many of which have failed and closed down in the past due to mis-management .  On the other hand all the Public Sector Banks are doing well and earning substantial profit.  On one side the Government is implementing various social sector schemes through Public sector Banks and on the other bringing a bill to amend the Banks Laws for Privatisation of Public Sector Banks.   During the Pandemic period, it was the Public Sector Banks which gave uninterrupted customer service. He said that the Privatisation of Public Sector Banks will jeopardize the interest of the common people and backward regions of the country and hence UFBU is opposing such retrograde moves of the Government.

वक्ता सिर्फ एक ही है, हम उनकी बात पहुंचाने का जरिया हैं : विवेक

सत संगत प्यार से बोलिए धन निरंकार । साथ संगत । 

आदरणीय महात्मा जी ने नाम एनाउंस किया कि शौक जी बोलेंगे और इसके बाद फिर हम हजूर सच्चे बादशाह से विचार परवान करेगें ।

 दास को ऐसा लगा जैसे किसी ने कह दिया हो कि अब हम ये मोमबत्ती जला रहे हैं और इसके बाद सूर्य उदय होगा जहां सतगुरु बाबा जी का आशीर्वाद हमें मिलना हैं वहां कौन विवेक शौक और कौन वक्ता 

हम तो दरअसल सभी श्रोता हैं साध संगत । वक्ता केवल एक ही होता है बाकी थोड़ा बहुत अगर ये कह लें कि जब तक ये नमस्कार चल रही है, जब तक इन्तजाम हो रहे हैं, जब तक इन भक्तों ने भगवान के दर्शन करने हैं उस समय तक सिर्फ समय को निकालने के लिए हम बाबाजी का संदेश पहुंचाते हैं या आपस में अपने कुछ तजुर्बे बयान करते हैं ये तो अलग बात है कि वक्ता तो हम नहीं हैं ।  

दास कई बार कहा करता है कि ये माइक्रोफोन अगर मेरे सामने पड़ा है तो ये माइक्रोफोन अपने आपको वक्ता नहीं समझ सकता । बोलने वाला बोल रहा है ये माइक्रोफोन आगे स्पीकर के जरिए, एम्प्लीफायर के जरिए सिर्फ उस आवाज को एम्प्लीफाइ करके पहुँचाता है । इसी तरह से अगर बाबाजी की बात किसी ने भी हम तक पहुँचा दी तो वह वक्ता नहीं वो सिर्फ संदेशवाहक है सिर्फ उस बात को कहने के लिए एक जरिया बन गया लेकिन उसमें भी तालियां बज जाती हैं । 

 उसमें भी वाह वाह हो जाती है, बख्शीश करो साध संगत । ये बात हमें याद रहे । इन्हीं की कृपा से सजे हम हैं नहीं तो मुंह कई करोड़ पड़े हैं । ये रहमत कर दें, ये बख्शीश कर दें ये किसी को वो ज्ञान वाली नज़र दे दें तो वह हवा हो जाती है और जिस दिन इंसान ये समझ  ले साध संगत कि मैं अपने कर्म से कुछ कर लूँगा उसी दिन मुंह की खानी पड़ती है । इन्होंने तो अपना कर्म कर दिया । 

 इन्होंने तो जो हमें सच्चाई के साथ जोड़ना था वो जोड़ दिया । अब उसके बाद आगे मैं क्या करता हूं । वो देखना पड़ेगा । आज मॉडर्न जमाना है । लोग धार्मिक बातें पसंद नहीं करते । हमारी यंगर जनरेशन का जमाना है । जो कहते है हमें तो आज की बात बताइये । हमें नहीं मालूम इतिहास में क्या हुआ हमें नहीं मालूम कि कैसे द्रोपदी की लाज रखी । हमें नहीं मालूम कि भीलनी के झूठे बेर कैसे खाए । आज जमाना है आज के दौर का ।  

आज के दौर की ही बात समझ में आती है इसलिए वही बात करता हूं । और उसमें हर्ज भी नहीं, क्योंकि साध संगत जब प्रभु  पिता परमात्मा हर जगह है तो हर जगह से लिया जा सकता है हर जगह देखा जा सकता है । 

 आज मैकडोनल्ड्स जमाना है आज सबवे का जमाना है । आपने भी देखा होगा दास ने एक नजारा देखा वो आपके चरणों में रहना चाहता हूं । एक सबवे में सैंडविच बनवाने के लिए खड़ा हुआ । आपने भी बहुत बार देखा होगा दास ने भी देखा । आजकल हाइजीन का इतना ख्याल रखा जाता है कि वो पॉलिथीन के दस्ताने पहन के आपके लिए सैंडविच बनाते हैं ताकि हाथ की मैल या कोई किसी किस्म का कोई बैक्टीरिया जो है वो आपके सैंडविच में न चला जाए शुद्ध रहे । 

 वो पॉलिथीन का ग्लब्स पहन के जो सैंडविच बनाया जाता उसको बहुत साफ माना जाता है । दास भी खड़ा हुआ है पंक्ति में। सब से उनका ऑर्डर लेकर उनका सेंडविच बनाया जा रहा है । उनमें से एक जो सेल्समैन था उसने किसी का सेंडविच बनाया और उसने वो दस्ताना भी पहना हुआ था । दास की नजर गई तो एक नया नजारा देखा ।

वो पॉलिथीन का दस्ताना उसने पहना हुआ है सेंडविच बनाने के बाद । उस दस्ताने को पहने पहने वो अपने कानों में उंगली डाल कर खड़ा था । अब क्या करें । पहनाने वाला तो हमें सिर्फ़ पॉलिथीन का दस्ताना पहना सकता है उसके बाद भी अगर उंगली हमने कान में ही डालनी है तो कौन मैल से बचाएगा । 

ये तो हमें ज्ञान ही दे सकते हैं । ये तो हमें सच्चाई से ही जोड़ सकते हैं कि भाई इस दुनिया के झूठ को छोड़ गए उसे त्याग के सच्चाई से जुड़ जाओ अब ज्ञान लेने के बाद भी अगर मैंने नाक में कान में उंगली डालनी है तो फिर वो दस्ताना भी क्या कर लेगा । आदत नहीं जाती । वो जिस वैर विरोध नफरत निंदा से छुड़ा के हमें यहां लाए, यहां आने के बाद मैने यहां भी अगर वही काम करना है कि उसने क्या पहना उसने क्या खाया वो कैसा दिखता है वो कैसे झुकता है वो कैसे आता है किसके साथ आता है तो यूं समझ लीजिए कि दस्ताना पहन के मैंने फिर मेल में अपनी उंगली डाल दी । साथ संगत । 

समय इतना आगे बढ़ चुका है कि जो एक एक शब्द भी बोल रहा हूं गुस्ताखी है । ये बातें तो साध संगत इनकी बातें हैं जो कभी खत्म ही नहीं होंगी । रातभर भी चलता रहे तो समय देखने का समय नहीं मिलेगा लेकिन साध संगत आज यहीं विराम देते हुए बहुत

लंबी बात न कहते हुए दास आप सभी महात्माओं से क्षमा याचना का प्रार्थी है कि कृपा करो जहां ये जोड़ रहे हैं वहां मैं जुड़ पाऊं । मेरी हालत उस भिखारिन जैसी न हो जाए जिसके बारे में सुना करते थे कि वो मांग मांग के निवाले खाती थी और किसी राजा को तरस आ गया उसने रानी बना दिया ।

रोटी के समय उठकर चली जाती थी मेज से दो तीन चार बार देखा। एक बार राजा ने कहा देखूं ज़रा इसे करती क्या है तो देखा साथ वाले कमरे में एक आला (अलमारी) बना हुआ था । वहां पर रोटी के निवाले रखे वहां खड़ी कह रही, आला  दे निवाला! आला दे निवाला! भीख मांग के खाने की आदत नहीं गई इसने तो रानी बना दिया लेकिन अंदर से भिखारी रह गई।

बख्शीश करो इन्होंने अपना कर्म कर दिया है हम भी थोड़ा थोड़ा अपने कर्म की ओर ध्यान दें और वो भी इन्हीं के आशीर्वाद से होगा । इनसे आज यही दुआ यही याचना करता हूं कि हम सब को जो आपने ये नामदान दिया है इस सच्चाई के साथ जोड़ा है तो मुझे वो नजर भी दे मुझे वो सोझा भी दे ।  

मुझे वो समझ भी दे कि मैं उसे अपने जीवन में अपना सकूं क्यूंकि ये हथियार इस्तेमाल करने के लिए होते हैं । अलमारी में संभाल के रखने के लिए नहीं होते । बगैर कपड़ों के सिर्फ अंडरवियर पहन के एक आदमी रो रहा था । 

 अपने बेड पर बैठा हुआ और कह रहा था कि मुझे चोरों ने लूट लिया मेरा सब कुछ लुट के ले गए मेरे कपड़े तक उतरवा के ले गए तो किसी ने कहा सबकुछ लूट लिया नहीं एक चीज मैंने बचा ली । बोला वो कौन सी, तो तकिये के नीचे से पिस्तौल निकाल कर    कहता ये पिस्तौल मैंने फौरन तकिये के नीचे रख दी तो किसी ने कहा बेटा ये पिस्तौल निकाला होता तो सब कुछ बच जाता । हमारी समस्या ये है साध संगत जी हम समय आने पर पिस्तौल का इस्तमाल नहीं करते उसे तकिए के नीचे छिपा देते हैं । ये निराकार का ज्ञान बचाने के लिए नहीं है इस्तमाल के लिए है । 

अपनी ज़िन्दगी के छोटे से छोटे मोड़ पे इसे इस्तेमाल करें और फिर सतगुरु का आशीर्वाद हमारे साथ है ।

 साध संगत प्यार से बोलिए धन निरंकार जी।

rashifal

राशिफल, 16 दिसंबर

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को देखते हुए भी उसकी आने वाली समस्याओं और खुशियों के बारे में जाना जा सकता है। आर्थिक पक्ष की ओर से आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है। हालांकि व्यापार, निवेश और पैसों के लेन-देन के मामले में कुछ राशियों को सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। आइए जानते हैं सभी राशियों का हाल। वृश्चिक मेष राशि के जातक व्यापार उम्मीद से अच्छा रहेगा। अवसर बनेंगे। विस्तार की संभावना रहेगी. करीबियों का भरोसा जीतेंगे। सभी क्षेत्रों में प्रभावी रहेंगे. तेजी बनाए रखेंगे। प्रबंधन सहयोगी रहेगा। समकक्ष समर्थक होंगे. व्यक्तित्व निखरेगा। सामंजस्य से आगे बढ़ेंगे।

aries
aries

16, दिसंबर 2021:   धार्मिक और आध्यात्मिक रुचि के काम करने के लिए अच्छा दिन है। निवेश के लिए अच्छा दिन है, लेकिन उचित सलाह से ही निवेश करें। दिन के दूसरे हिस्से में आप आराम करना और अपने परिवार के साथ समय बिताना पसंद करेंगे। अपने प्रिय की पुरानी बातों को माफ़ करके आप अपनी ज़िंदगी में सुधार ला सकते हैं। पैसे बनाने के उन नए विचारों का उपयोग करें, जो आज आपके ज़ेहन में आएँ। घर के छोटे सदस्यों के साथ गप्पें लगाकर आज आप अपने खाली समय का अच्छा इस्तेमाल कर सकते हैं। आपका जीवनसाथी आज आपके लिए कुछ बहुत ख़ास करने वाला है।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus

16, दिसंबर 2021:   आशावादी बनें और उजले पक्ष को देखें। आपका विश्वास और उम्मीद आपकी इच्छाओं व आशाओं के लिए नए दरवाज़े खोलेंगी। आपकी लगन और मेहनत पर लोग ग़ौर करेंगे और आज इसके चलते आपको कुछ वित्तीय लाभ मिल सकता है। आपको अपने रोज़मर्रा के कामों से छुट्टी लेकर आज दोस्तों के साथ घूमने का कार्यक्रम बनाना चाहिए। आपके प्यार के रिश्ते में एक जादूई एहसास छा रहा है, इसकी ख़ूबसूरती महसूस करें। कामकाजी लोगों को हाल की उपलब्धियों के लिए सहकर्मियों से सराहना और मदद मिलेगी। आज आप ऑफिस से घर वापस आकर अपना पसंदीदा काम कर सकते हैं। इससे आपके मन को शांति मिलेगी। बारिश को रोमांस से जुड़ा माना जाता है और आज आप अपने जीवनसाथी के साथ प्यार की बारिश महसूस कर सकते हैं।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini

16, दिसंबर 2021 :   आपका चढ़ा हुआ पारा आपको परेशानी में डाल सकता है। रियल एस्टेट और वित्तीय लेन-देन के लिए अच्छा दिन है। परिवार वालों का हँसी-मज़ाक भरा बर्ताव घर के वातावरण को हल्का-फुल्का और ख़ुशनुमा बना देगा। हर बात पर प्यार का दिखावा करना ठीक नहीं है इससे आपका रिश्ता सुधरने की जगह बिगड़ सकता है। ख़ुद को अभिव्यक्त करने के लिए अच्छा समय है- और ऐसे प्रोजेक्ट पर काम कीजिए, जो रचनात्मक हों। इस राशि के लोग बड़े ही दिलचस्प होते हैं। ये कभी लोगों के बीच रहकर खुश रहते हैं तो कभी अकेले में हालांकि अकेले वक्त गुजारना इतना आसान नहीं है फिर भी आज दिन में कुछ समय आप अपने लिए जरुर निकाल पाएंगे। रोमानी नज़रिए से वैवाहिक जीवन के लिए अच्छा दिन है।  अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer

16, दिसंबर 2021 :   आपके हँसी-मज़ाक़ का लहज़ा किसी दूसरे को आपकी तरह इस क्षमता को विकसित करने के लिए प्रेरित कर सकता है। आपसे उसे यह सबक़ मिलेगा कि ज़िंदगी की ख़ुशी बाहरी चीज़ों में नहीं, बल्कि ख़ुद के ही भीतर है। आज यार दोस्तों के साथ पार्टी में आप खूब पैसे लुटा सकते हैं लेकिन इसके बावजूद भी आपका आर्थिक पक्ष आज मजबूत रहेगा। आपका मज़ाकिया स्वभाव सामाजिक मेल-जोल की जगहों पर आपकी लोकप्रियता में इज़ाफ़ा करेगा। अपने प्रिय की छोटी-मोटी भूल को अनदेखा करें। ऐसे काम हाथ में लें, जो रचनात्मक प्रकृती के हैं। खेलकूद जीवन का जरुरी हिस्सा है लेकिन खेलकूद में इतने भी व्यस्त न हो जाएं कि आपकी पढ़ाई में कमी आ जाए। आपका जीवनसाथी आज आपके लिए कुछ बहुत ख़ास करने वाला है।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

16, दिसंबर 2021 :   आपका सबसे बड़ा सपना हक़ीक़त में बदल सकता है। लेकिन अपने उत्साह को क़ाबू में रखें, क्योंकि ज़्यादा ख़ुशी भी परेशानी का सबब बन सकती है। आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा। जिन लोगों से आपकी मुलाक़ात कभी-कभी ही होती है, उनसे बातचीत और संपर्क करने के लिए अच्छा दिन है। विवाह-प्रस्ताव के लिए सही समय है, क्योंकि आपका प्यार जीवन भर के साथ में बदल सकता है। किसी नयी परियोजना पर काम करने से पहले अच्छी तरह सोच-विचार लें। सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियाँ और तथ्य मुहैया कराएंगे। ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo

16, दिसंबर 2021 :    गर्भवती महिलाओं के लिए अतिरिक्त सावधान रहने का दिन है। अगर आपका धन से जुड़ा कोई मामला कोर्ट-कचहरी में अटका था तो आज उसमें आपको विजय मिल सकती है और आपको धन लाभ हो सकता है। आपका मज़ाकिया स्वभाव आपके चारों ओर के वातावरण को ख़ुशनुमा बना देगा। आज आप कोई दिल टूटने से बचा सकते हैं। साझीदारी में किसी नई परियोजना को शुरू करने के लिए अच्छा दिन है। इससे सभी को मुनाफ़ा होगा। लेकिन साझीदार से हाथ मिलाने से पहले भली-भांति विचार कर लें। आज रात को जीवनसाथी के साथ खाली वक्त बिताते समय आपको लगेगा कि आपको उन्हें और भी वक्त देना चाहिए। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से चीज़ें काफ़ी अच्छी रहेंगी।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

16, दिसंबर 2021 :   चूँकि यात्रा के लिहाज़ से आप अभी कुछ कमज़ोर हैं, इसलिए लंबी यात्राओं से बचने की कोशिश कीजिए। अतिरिक्त धन को रिअल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है। आप अपने बच्चों से कुछ सबक़ सीखने वाले हैं। उनकी मासूमियत उनके आस-पास के लोगों में स्नेह व उत्साह के बल पर औरों में बदलाव ला सकती है। प्यार के मामले में आज आप ग़लत समझे जा सकते हैं। कामकाजी लोगों को हाल की उपलब्धियों के लिए सहकर्मियों से सराहना और मदद मिलेगी। आज रात को जीवनसाथी के साथ खाली वक्त बिताते समय आपको लगेगा कि आपको उन्हें और भी वक्त देना चाहिए। हँसी-मजा़क के बीच आपके और आपके जीवनसाथी के बीच कोई पुराना मुद्दा उभर सकता है, जो फिर वाद-विवाद का रूप भी ले सकता है।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio

16, दिसंबर 2021 :   अपनी शारीरिक चुस्ती-फुर्ती को बनाए रखने के लिए आप आज का दिन खेलने में व्यतीत कर सकते हैं। आज बिना किसी की मदद के ही आप धन कमा पाने में सक्षम होंगे। आपका गर्मजोशी भरा बर्ताव घर का माहौल ख़ुशनुमा कर देगा। कुछ ही लोग ऐसे इंसान के आकर्षण से बच सकते हैं, जिसके पास इतनी प्यारी मुस्कान हो। जब आप लोगों के साथ होंगे, तो आपकी महक फूलों की तरह चारों ओर फैलेगी। ख़ुशी के लिए नए संबंध की प्रतीक्षा करें। अपने लक्ष्यों का पीछा करने के लिए उम्दा दिन है। अपनी शारीरिक-ऊर्जा का स्तर ऊँचा बनाए रखें, ताकि आप जी-तोड़ मेहनत कर जल्द-से-जल्द उन्हें हासिल कर सकें। इस मामले में आप अपने दोस्तों की मदद भी ले सकते हैं। इससे आपका उत्साह बढ़ेगा और उद्देश्य को पाने में सहायता मिलेगी। कोई आध्यात्मिक गुरू या बड़ा आपकी सहायता कर सकता है। ऐसा लगता है कि आज आप अपने जीवनसाथी के साथ बहुत ख़र्चा कर सकते हैं। बावजूस इसके, आप इस वक़्त का पूरा लुत्फ़ उठा पाएंगे।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Sagittarius

16, दिसंबर 2021 :    किसी झगड़ालू इंसान से वाद-विवाद आपका मूड ख़राब कर सकता है। समझदारी से काम लें और अगर संभव हो तो इससे बचें, क्योंकि किसी भी तरह का विवाद आपके लिए मददगार नहीं रहेगा। बिना किसी अनुभवी शख्स की सलाह के आज ऐसा कोई भी काम न करें जिससे आपको आर्थिक हानि हो। अपने मित्रों के माध्यम से आपका ख़ास लोगों से परिचय होगा, जो आगे चलकर फ़ायदेमंद रहेगा। आप महसूस करेंगे कि प्यार में बहुत गहराई है और आपका प्रिय आपको सदा बहुत प्यार करेगा। अहम लोगों से बातचीत करते वक़्त अपने आँख-कान खुले रखिए, हो सकता है आपके हाथ कोई क़ीमती बात या विचार लग जाए। जब आपको लगता है कि आपके पास घर वालों या अपने दोस्तों के लिए टाइम नहीं है तो आपका मन खराब हो जाता है। आज भी आपकी मन स्थिति ऐसी ही रह सकती है। आज आपका जीवनसाथी आपको प्यार और सुख के लोक की सैर करा सकता है।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn

16, दिसंबर 2021 :    आज का दिन ऐसे काम करने के लिए बेहतरीन है, जिन्हें करके आप ख़ुद के बारे में अच्छा महसूस करते हैं। अपने जीवनसाथी केे साथ धन से जुड़े किसी मामले को लेकर आज आपका झगड़ा हो सकता है। हालांकि अपने शांत स्वभाव से आप सबकुछ ठीक कर देंगे। परिवार के लोगों से अपनी परेशानियां साझा करके आप हल्का महसूस करते हैं, लेकिन कई बार आप अपने अहम को आगे रखकर घर वालों को जरुरी बातें नहीं बताते। आपको ऐसा नहीं करना चाहिए ऐसा करके परेशानी और भी बढ़ेगी कम नहीं होगी। थोड़ी कोशिश और करें। आज भाग्य आपका साथ ज़रूर देगा, क्योंकि यह आपका दिन है। आपको अपने भागीदार को आपकी योजना से जुड़े रहने के लिए मनाने में दिक़्क़त होगी। दिन अच्छा है दूसरों के साथ-साथ आप अपने लिए भी वक्त निकाल पाएंगे। आपको महसूस होगा कि शादी के वक़्त किए गए सारे वादे सच्चे हैं। आपका जीवनसाथी ही आपका हमदम है।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius

16, दिसंबर 2021 :    अपनी ऊर्जा को व्यक्तित्व-विकास के काम में लगाएँ, जिससे आप और भी बेहतर बन सकें। आप जीवन में पैसे की अहमियत को नहीं समझते लेकिन आज आपको पैसे की अहमियत समझ में आ सकती है क्योंकि आज आपको पैसे की बहुत आवश्यकता होगी लेकिन आपके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। अपने जीवन-साथी के साथ अपनी गोपनीय जानकारी बांटने से पहले सोच लें। अगर मुमकिन हो तो इससे बचें, क्योंकि इन बातों के बाहर फैलने का ख़तरा है। आपका प्रेमी या प्रेमिका आज बहुत गुस्से में नजर आ सकते हैं इसकी वजह उनके घर की स्थिति होगी। अगर वो गुस्से में हैं तो उन्हें शांत करने की कोशिश करें। अगर आपको एक दिन की छुट्टी पर जाना है तो चिंता न करें, आपकी ग़ैरहाज़िरी में सभी काम ठीक से चलते रहेंगे। और अगर किसी ख़ास वजह से कोई परेशानी खड़ी भी हो जाए, तो आप लौटने पर उसे आसानी से हल कर लेंगे। जब आपको लगता है कि आपके पास घर वालों या अपने दोस्तों के लिए टाइम नहीं है तो आपका मन खराब हो जाता है। आज भी आपकी मन स्थिति ऐसी ही रह सकती है। कोई व्यक्ति आपके जीवनसाथी में काफ़ी दिलचस्पी दिखा सकता है, लेकिन दिन के आख़िर तक आपको एहसास होगा कि इसमें कुछ ग़लत नहीं है।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces

16, दिसंबर 2021 :   अवांछित यात्राएँ थकाऊ साबित होंगी और बेचैनी का कारण बन सकती हैं। मांसपेशियों को आराम देने के लिए शरीर की तैल से मालिश करें। आज के दिन धन हानि होने की संभावना है इसलिए लेन-देन से जुड़े मामलों में जितना आप सतर्क रहेंगे उतना ही आपके लिए अच्छा रहेगा। दोस्तों के साथ शाम बिताना या ख़रीदारी करना मज़ेदार और रोमांचक रहेगा। आपकी मुलाक़ाता एक ऐसे दोस्त से होगी, जिसे आपका ख़याल है और जो आपको समझता भी है। काम की अधिकता के बावजूद भी आज कार्यक्षेत्र में आपमें ऊर्जा देखी जा सकती है। आज आप दिये गये काम को तय वक्त से पहले ही पूरा कर सकते हैं। इस राशि के जातक आज के दिन अपने भाई-बहनों के साथ घर पर कोई मूवी या मैच देख सकते हैं। ऐसा करके आप लोगों के बीच प्यार में इजाफा होगा। मुमकिन है कि आज आपका जीवनसाथी ख़ूबसूरत शब्दों में यह बताए कि आप उनके लिए कितने क़ीमती हैं।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

Panchang

पंचांग, 16 दिसम्बर 2021

16 दिसंबर 2021, दिन बृहस्पतिवार, मार्गशीर्ष मास, शुक्ल पक्ष, त्रयोदशी तिथि, भरणी नक्षत्र 7.35 बजे तक फिर चतुर्दशी नक्षत्र रहेगा। चंद्रमा मेष राशि में 14.21 बजे तक फिर वृष में रहेंगे और भगवान सूर्य धनु राशि में व‍िराजमान हैं। अभिजित मुहूर्त का समय होगा 111.56 से 12.37 बजे तक बजे तक।

नोटः आज गुरुवार को व्रत रखा जाएगा और भगवान शिव की विधि विधान से पूजा की जाएगी. प्रदोष व्रत के दिन सायंकाल में पूजा का शुभ मुहूर्त होता है।  प्रदोष व्रत करने से व्यक्ति को संतान, सुख, समृद्धि, आरोग्य आदि प्राप्त होता है। हालांकि इस बार प्रदोष व्रत के दिन अनंग त्रयोदशी।

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः मार्गशीर्ष़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः त्रयोदशी 

रात्रिः 04.41 तक है, 

वारः गुरूवार।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

 नक्षत्रः भरणी (की वृद्धि है जो गुरूवार को प्रातः 7.35 तक है।), 

योगः सिद्धि की वृद्धि है जो कि शुक्रवार को प्रातः 08.13 तक है, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः धनु,  चंद्र राशिः मेष, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.10,  सूर्यास्तः 05.22 बजे।