फ्रेंड्स सोशल वर्कर्स एसोसिएशन ने लगाया टीकाकरण शिविर

15 सितंबर 2021, दिल्ली :

फ्रेंड्स सोशल वर्कर्स एसोसिएशन की दिल्ली इकाई ने आज एक फ्री टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया जिसमें एसोसिएशन द्वारा 424 लोगों का टीकाकरण किया गया व साथ ही 530 और लोगों की वैक्सीनेशन हेतु ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन भी करवाई।

इतना ही नही, फ्रेंड्स एसोसिएशन ने कोरोना माहमारी के दौरान भी हर प्रकार से समाज सेवा करने लिए हमेशा ततपर रहे और समाज में जागरूकता फैलाने के साथ साथ अन्य लोगो को भी समाज सेवी होने का संदेश देते रहे।

एसोसिएशन द्वारा आयोजित आज इस सकारात्मक कार्यक्रम को सहारने के लिए क्षेत्रीय विधायिका सीमा त्रिखा मौजूद रही।

कार्यक्रम की संचालन समिति में गुलशन सेहगल, मुकेश मल्होत्रा, के एल साहनी, प्रदीप मल्होत्रा, राकेश मेहरा और कंगन अरोड़ा भी मौजूद रहे।

Chander Mukhi 1

Aam Aadmi Party said At completion of 25 years of Chandigarh Municipal Corporation

Senior party leader Harmohan Dhawan again active regarding municipal corporation issues
Jarnail Singh, Pradeep Chhabra, Prem Garg and Chandramukhi Sharma cut the cake of *Chandigarh Behal for 25 years
Harmohan Dhawan labelled BJP and Congress as Sarpraj and Nagraj

 Chandigarh:

To strengthen the Aam Aadmi Party Chandigarh, senior party leader Harmohan Dhawan has once again become active in the party. Harmohan Dhawan was welcomed into the party by Jarnail Singh, MLA from Delhi and In-charge of Aam Aadmi Party Punjab. On this occasion, party’s co-incharge Pradeep Chhabra, Convenor Prem Garg and election committee in-charge Chander mukhi Sharma were also present. Along with this, the problems of Chandigarh were discussed at the completion of 25 years of Chandigarh Municipal Corporation.

 Jarnail Singh said that Congress and BJP are in power in Chandigarh Municipal Corporation for the last 25 years. The dirty politics of BJP and Congress has made The City Beautiful a miserable city, as well as talking about the Delhi model, every family in Delhi has 20000 liters of free water and  there is a shortage of clean water in Chandigarh, apart from this, he has also worked for the party. Senior leader Harmohan Dhawan welcomed back to active role in the partyJarnail Singh said that the re-activation of Harmohan Dhawan in the Aam Aadmi Party will give new strength to the party. Harmohan Dhawan’s experience will help the Aam Aadmi Party in the MC elections.

  At the same time, senior party leader Harmohan Dhawan thanked Arvind Kejriwal, the convener of the Aam Aadmi Party, and said that I am very lucky, I will take this party further as a guide. He further said that today Chandigarh Municipal Corporation completes 25 years. Here only two parties rule, one is Congress and BJP, one of which is Nagraj and the other is Sarp Raj. Because these two parties have ruled here. The problem of garbage here remains as it is, there has been no improvement in it. Colonies had improved to a great extent during my Parliament period, but after that other parties have not provided any facility in Chandigarh. By doing this the people of Chandigarh are suffering and today this smart city is littered with garbage everywhere, there is a problem of parking everywhere, City Beautiful has been turned into hell. These two parties looted Chandigarh. This time we will fight even more strongly in the municipal elections and by defeating these two parties we will show how much power there is in the common people’s party. Because the people of Chandigarh have become well aware of the loot policies of Congress and BJP and they also need Delhi model on the lines of Delhi, smart government schools should be equipped with facilities like clean water and Mohalla clinics, free electricity, private, so that every class The people of the state can raise their standard of living and no child should be deprived of education and basic facilities.

वार्डवासियों की सुनीं समस्याएं, समाधान के दिए निर्देश

सतीश बंसल  सिरसा:  

भाजपा नेता गुरराज खट्टर एवं प्रदीप द्वारा चलाई गई आपकी सेवा हमारा कर्तव्य मुहिम का असर अब चहुंओर नजर आने लगा है। खट्टर बंधुओं द्वारा अपनाई जा रही कार्यशैली के लोग कायल हो गए हैं। इसी के तहत वार्ड नंबर 18 के युवाओं द्वारा दिए गए निमंत्रण पर खट्टर बंधु वार्ड नंबर 18 में पहुंचे। वार्ड के युवाओं ने खट्टर बंधुओं से कहा कि वे भी अपने वार्ड के लिए, अपने समाज के लिए कुछ अच्छा कार्य करना चाहते हैं। वार्ड नंबर 18 के युवाओं की इस बात को सुनकर खट्टर बंधुओं ने खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि अगर आप अपने समाज के लिए अपने वार्ड के लिए कुछ अच्छा करना चाहते हैं तो हम आपका साथ देने के लिए तैयार हैं।

इस मौके पर युवाओं ने खट्टर बंधुओं को अपने वार्ड की समस्याओं के बारे में भी अवगत करवाया। खट्टर बंधुओं ने वार्ड की समस्याएं भी जानी और बुजुर्गों का आशीर्वाद भी लिया। उन्होंने कहा कि कहा कि आज के युवा नशे से व गलत कामों से दूर होकर अपने समाज के हित में अच्छा कार्य करना चाहते हैं, जोकि बहुत अच्छी बात है। उन्होंने वार्ड वासियों से कहा कि युवा हमारे देश की रीढ़ है और युवा जिस और बढ़ेंगे हमारा समाज, हमारा देश उस और बढ़ेगा। देश की तरक्की में युवाओं का अह्म रोल होता है। युवा ही हमारे देश को हमारे समाज को बदल सकते हैं। खट्टर बंधुओं ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हरियाणा के युवाओं के लिए बहुत अच्छी-अच्छी योजनाएं लेकर आए हैं और आगे भी लाखों की तादाद में युवाओं के लिए नौकरियों की व्यवस्था होने वाली है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सबसे पहली नौकरी उन्हीं परिवारों को देंगे, जिनमें पहले कोई सरकारी नौकरी में नहीं रहा या जो गरीब परिवार से संबंध रखता है। जिनकी आय का कोई साधन नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है, जो हर वर्ग को साथ लेकर चलती है और हर समाज के लोगों को पूरा मान सम्मान देती है। उन्होंने युवाओं से कहा कि हमें डॉक्टर भीमराव अंबेडकर और भगवान वाल्मीकि के दिखाए हुए रास्ते व उनके पद चिन्हों पर चलकर देश की तरक्की में अपना योगदान देना चाहिए।

इस मौके पर वार्ड के युवा गोलू नाहर, आकाश चौहान, दिनेश मुरार, राज भट्टी, अर्जुन पंडित, राहुल, दिनेश आदिवाल, नायक समाज के प्रधान भानी राम नायक, फतेहाबाद से भाजपा के मंडल अध्यक्ष सुभा, सुभाष कस्वां, संदीप ढाबी, बीरबल नायक, जय सिंह नायक, आकाश शर्मा, सुभाष नायक, संदीप धानक, राजेंद्र धानक, सतपाल गुजर, दिनेश मुराद, राहुल वाल्मीकि, मुख राम सहित अन्य मौजूद थे।

सिरसा के बॉक्सरों ने राष्ट्रीय स्तर पर चमकाया जिले का नाम

7 बॉक्सरों ने जीते गोल्ड मैडल, 23 युवाओं ने प्रतियोगिता में लिया था भाग

सतीश बंसल  सिरसा:

एसएम बॉक्सिंग क्लब सोनीपत में 10 से 13 सितंबर तक आयोजित बीडीएफआई चौथी सब जुनियर, जुनियर, यूथ, सीनियर पुरुष व महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्पोट्र्स विजन एकेडमी के बॉक्सरों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम चमकाया है। कोच राहुल शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में सिरसा से कुल 23 युवाओं ने प्रतिभागिता की। जिसमें से 7 प्रतिभागियों ने गोल्ड मैडल हासिल किया। यूथ नैशनल बॉक्सिंग के 57 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मैडल हासिल करने वाले निशु को बैस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया। इनमें यूथ में 48 किलोग्राम भार वर्ग में गौतम, 57 किलोग्राम में निशु, सीनियर में 54 किलोग्राम भार वर्ग में अमन कुमार व 52 किलोग्राम में हिमानी, जूनियर में 75 किलोग्राम में जेम्स, सब जूनियर में 70 किलोग्राम भार वर्ग में हितेश व 70 किलोग्राम से अधिक में विहान ने गोल्ड मैडल पर कब्जा किया। इसके अलावा यूथ में अमन ने 51 किलोग्राम, मनदीप ने 67 किलोग्राम, सीनियर में 51 किलोग्राम में चंदन, जूनियर में 4 किलोग्राम मेें मुकेश, 50 किलोग्राम में राहुल, पारस ने 63 किलोग्राम, सब जूनियर में  38 किलोग्राम में रेहान, देव 40 किलोग्राम में सिल्वर मैडल हासिल किया। वहीं यूथ में 75 किलोग्राम भार वर्ग में विशाल, सीनियर के 60 किलोग्राम भार वर्ग में अजय कुमार, जूनियर में 66 किलोग्राम भार वर्ग में विश्वदीप, सब जूनियर 43 किलोग्राम में शुभम, 55 किलोग्राम भार वर्ग में सुजल व 58 किलोग्राम भार वर्ग में दिव्यांशु ने कांस्य पदक हासिल किया। राहुल शर्मा ने सभी युवाओं को बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। शर्मा ने बताया कि वे पिछले 18 वर्षों से गरीब युवाओं को नि:शुल्क कोचिंग दे रहे हैं। यहां से कोचिंग लेकर अनेकों युवा राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं।

प्राचीन बाबा रामदेव मंदिर में भंडारा व जागरण कल, तैयारियां पूरी

सतीश बंसल  सिरसा:

गांव कागदाना के प्राचीन बाबा रामदेव मंदिर में कल 16 सितंबर भादवा सुदी दसवीं को वार्षिक उत्सव का आयोजन भोलूसरिया परिवार द्वारा धूमधाम से किया जाएगा। मंदिर परिसर में वार्षिक कार्यक्रम से पूर्व कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जानकारी देते हुए मंदिर के संस्थापक लाला रतिराम मुरलीधर भोलूसरिया ने बताया कि वार्षिक कार्यक्रम को लेकर मंदिर परिसर को लडिय़ों से भव्य रूप से सजाया जा रहा है। श्रद्धालुओं के लिए उचित व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रात:काल समय में बाबा का श्रृंगार व आरती की जाएगी और 8 बजकर 15 मिनट से मंदिर परिसर में भंडारा शुरू किया जाएगा, जोकि रात्रि तक चलेगा। रात्रि 8.30 बजे से बाबा का संगीतमय जागरण आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जागरण में नागपुर व महाराष्ट्र से रामदेवाधीन पंडित राजेंद्र शर्मा (रामवाला) व सागर शर्मा (तेज) अपने मुखारबिंद से बाबा का गुणगान करेंगे। कार्यक्रम कोरोना महामारी की गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया जाएगा। मंदिर के गेट पर सेनेटाइजेशन की व्यवस्था की जाएगी और बिना मास्क किसी श्रद्धालु को मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर बाबा का आशीर्वाद व प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बनें।

इस मौके पर रामअवतार, वेदप्रकाश मोदी, नरेश, कपिल, पवन, प्रमोद, गौरव, मंदिर के पुजारी पंडित महावीर शर्मा व समस्त भोलुसरिया परिवार के सदस्य उपस्थित थे।

हरियाणा रोडवेज मिनिस्ट्रियल स्टाफ की सिरसा डिपो की कार्यकारिणी घोषित

सतीश बंसल  सिरसा:

हरियाणा रोडवेज मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन की एक बैठक प्रदेशाध्यक्ष जयभगवान कादयान की अध्यक्षता में एसोसिएशन के रोहतक मुख्यालय में आयोजित हुई जिसमें हरियाणा राज्य परिवहन सिरसा डिपो की कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन करते हुए रामनिवास पातड़ को चेयरमैन, कृष्ण कुमार को प्रधान, योगेश कुमार को उपप्रधान, प्रवीन पूनियां को सचिव, सुरेश कुमार को सहसचिव, नरेश कुमार को कैशियर, राजन मेहता को ऑडिटर व सुभाष चन्द्र को प्रेस सचिव मनोनीत किया गया। इस अवसर पर दिल्ली डिपो के प्रधान मनोज कुमार, रोहतक डिपो के प्रधान नरेश नांदल तथा सिरसा डिपो की ओर से धर्मबीर सिंह, सतविन्द्र सिंह भट्टी, सुरेश कुमार, बुद्धदेव, मुरारी लाल, तरसेम सिंह, ओमप्रकाश, कीमत सिंह ढांडा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

हिंदी दिवस पर हिंदी गौरव सम्मान से सम्मानित हुए शिक्षक

सतीश बंसल  सिरसा:

राजकीय हिंदी अध्यापक संघ-0069 द्वारा श्री युवक साहित्य सदन के सभागार में हिंदी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त हिंदी शिक्षकों एवं साहित्यिकारों को हिंदी गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मौलिक शिक्षा अधिकारी आत्मप्रकाश मेहरा बतौर मुख्यातिथि पहुंचे, जबकि भारत विकास परिषद के अध्यक्ष सुरेेंद्र बंसल, आर्य समाज के प्रधान अशोक वर्मा, जिला प्रवक्ता सलाह शालू भारद्वाज प्राध्यापिका, सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ. वेदपाल आर्य ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की।

कार्यक्रम अध्यक्ष की जिम्मेदारी जयप्रकाश हिंदी शिक्षक ने, जबकि संयोजक की जिम्मेदारी संदीप सैनी ने संभाली। मुख्य वक्ता डॉ राजकुमार निजात रहे । मंच संचालन मदन वर्मा और संदीप सैनी ने संयुक्त रूप से किया। मुख्यातिथि आत्मप्रकाश मेहरा ने हिंदी के गौरवशाली इतिहास एवं वर्तमान समय में हिंदी की महत्त्वता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अंधानुकरण करने की बजाय हमारी मूल संस्कृति और भाषा की महत्ता को समझना होगा और अपने व्यवहार में हिंदी का प्रयोग सम्मान के साथ  करना होगा तभी हम हिंदी को उसका वास्तविक स्थान दिलाने में सफल होंगे।

विशिष्ट अतिथियों ने अपने अपने संबोधन में हिंदी के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार एवं संवर्धन में हिंदी का योगदान उल्लेखनीय है। अपने अध्यक्षीय भाषण में जयप्रकाश ने बताया कि हिंदी सेवियों के सम्मान में कोई भी कार्यक्रम लंबे अरसे से नहीं किया था, इसलिए राजकीय हिंदी अध्यापक संघ ने इस कार्यक्रम की परिकल्पना की गई और प्रतिवर्ष हिंदी ‌सेवियों के सम्मान के साथ हिंदी दिवस मनाया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों ने हिंदी और हिंदी शिक्षकों के साथ हो रहे अन्याय और सौतेले व्यवहार पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि वर्तमान समय में सभी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में हिंदी के ‌पद‌ समाप्त कर दिए गए हैं। 2016 से पदोन्नति ‌के‌ मामले लटके हुए हैं। नीलम रानी बनाम राज्य मामले में वेतनमान 18460/- के अनुसार  सिर्फ सिरसा जिला के ‌हिंदी अध्यापकों को छोड़कर पूरे प्रदेश भर के हिंदी अध्यापकों व समान वेतनमान और ग्रेड वाले गणित, सामाजिक, विज्ञान आदि अध्यापकों को 18460/- का लाभ मिल चुका है।

कार्यक्रम में राजेन्द्र गुप्ता, बलबीर चंद, सुभाष चंद्र, सुनीता मेहता, सरला देवी, परमजीत कौर, साहित्यकार डॉ. राजकुमार निजात व डॉ. ज्ञानप्रकाश पीयूष को  हिंदी गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष सत्यनारायण, मनजिंद्र कौर, सरोज देवी, सुनीता सैनी,महेंद्र सिंह, सुमेर सिंह, रामजी लाल, फलकू राम,दर्शन कुमार, महेंद्र कुमार, राजेश कुमार, ओमप्रकाश, प्रहलाद राम, सोहनलाल, जोतराम, किरण कांत शर्मा, युवराज, जसवंत सिंह, सुरेश कुमार पतली डाबर सहित अन्य शिक्षक गण उपस्थित रहे।

Justice Mahesh Grover delivered a talk on the topic ‘Appointment of Judges in India’.

Chandigarh:

The Centre for IAS & Other Competitive Examinations organized Special Lectures for the Panjab University students and aspirants of IAS and various competitive examinations.

 Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab  University briefed about the achievements of the University and also congratulated the Centre for IAS and Other Competitive Examinations for holding such talks and starting many programs in virtual mode inspite of Corona pandemic. 

Justice Grover spoke at length about how the judges are appointed giving the students an insight about the process. He also highlighted the Roles and Responsibilities of a judge. He resonated the apprehensions and spirits while appointing judges. Time and again he said there has been a constant struggle between Executive and Judiciary and whenever Political process overweighs one must not be overtly disturbed when one holds the Rule of Law. He said wrong doings and happenings must be raised voice over and Independence of Judiciary must be very effectively practised.

Sh. Vishal Chandra from Manohar Parrikar Institute for Defence Studies and Analyses (MP-IDSA), New Delhi delivered a talk on the topic ‘What Does Return of Taliban “Emirate” Mean for Afghanistan and the Region’. Sh. Vishal Chandra talked about India and Afghanistan Relation. He also touched upon the History of Afghanistan and number of provinces, tribes, races etc. in Afghanistan. He talked at length about the effect of Taliban Rule on Indian-Afghanistan Relationship with respect to Economy, Security, Defence Strategies etc.

Earlier, Dr Sonal Chawla, Honorary Director welcomed and introduced the Guest Speaker to the attendees. She conveyed her heartfelt thanks to him for his gracious presence.

The lectures were enthusiastically attended by many students.

हरियाणा को आर्थिक तौर पर कमजोर करना चाहते है कैप्टन अमरेन्द्र – डॉ संजय शर्मा

हरियाणा की तरक्की हजम नहीं कर पा रहे अमरेन्द्र – सुखविन्द्र माण्ढी

पंचकूला- 15 सितम्बर-2021:

 किसान आंदोलन से पंजाब को आर्थिक नुकसान होने और किसानों को हरियाणा व दिल्ली में जाकर आंदोलन करने वाले कैप्टन अमरेन्द्र के ब्यान के विरोध में  भारतीय जनता पार्टी पंचकूला ने सेक्टर-5 शलिमार मॉल चौराहे पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और कांग्रेसी नेता राहुल गांधी का पुतला फूंका।

भारतीय जनता युवा मोर्चा पंचकूला के जिला अध्यक्ष नरेंद्र लुबाना व भाजपा जिला अध्यक्ष अजय शर्मा के नेतृत्व में आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने शालीमार मॉल चौराहे पर कांग्रेस पार्टी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए राहुल गांधी और कैप्टन अमरिंदर सिंह का पुतला फूंका। इस दौरान भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं पंचकूला जिला प्रभारी डॉ संजय शर्मा, किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह, पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल, करनाल के प्रभारी दीपक शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता रंजीता मेहता प्रदेश मीडिया सह प्रमुख संजय आहुजा भी उपस्थित रहे।

प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉक्टर संजय शर्मा ने पूतला दहन के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र ने किसानों को हरियाणा में आकर आंदोलन करने के लिए उकसाते हुए कहा कि आंदोलन पंजाब में ना करके हरियाणा व दिल्ली में जाकर आंदोलन करो।शर्मा ने कहा कि कैप्टन के बयान से यह सिद्ध होता है कि इस आंदोलन के पीछे अमरेन्द्र सिंह का ही हाथ है। अमरेन्द्र सिंह ने अपनी राजनीतिक महत्वकांक्षाओं को पूरा करने के लिए आंदोलन को जिंदा रखे हुए है। डॉक्टर संजय शर्मा ने नसीहत देते हुए कहा की एक प्रजातांत्रिक देश में एक प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा ऐसा बयान लोकतंत्र विरोधी बयान है, सरकारों के विरोधी ब्यान हैं।

डॉक्टर संजय शर्मा ने कहा आज भारतीय जनता पार्टी ने पूरे प्रदेश में हर जिला हेडक्वार्टर पर भाजपा युवा मोर्चा के नेतृत्व में कैप्टन अमरिंदर और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी का पुतला जलाकर लोगों को जागरूक करने का काम किया है। उसी निमित में आज पंचकूला में भाजपा युवा मोर्चा, किसान मोर्चा व भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन कर पुतला दहन किया। 

भाजपा किसान मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष सुखविंद्र ने कैप्टन अमरेन्द्र के बयान पर कहा कि अब कांग्रेस किसानों के नाम पर उकसावे की राजनीति कर देश व प्रदेश में अव्यवस्था फैला रही हैं, जो निंदनीय है। उन्होंने कहा कि आज इस 10 महीने के आंदोलन के कारण हरियाणा प्रदेश के 9000 औद्योगिक यूनिट कुंडली और बहादुरगढ़ में बंद पड़ी हैं, जो पलायन के कगार पर हैं। अगर यह पलायन कर गए तो प्रदेश के लाखों लोग बेरोजगार हो जाएंगे। उन्होंने कहा कैप्टन अमरेन्द्र सिंह जो पंजाब की आर्थिक गतिविधियों को ठीक करने की बात करते हैं और हरियाणा की गतिविधियां आर्थिक रूप से बिगाड़ना चाहते हैं। यह कैप्टन अमरेन्द्र सिंह और कांग्रेस का बैक डोर से प्रायोजित आंदोलन है। इस आंदोलन के तहत आज हरियाणा जो पिछले 7 वर्षों के दौरान पंजाब से जीडीपी में आगे है, किसानों को फसलों का भाव देने में आगे हैं, युवाओं को रोजगार देने में आगे है, ग्रामीण स्तर पर सुविधाएं देने में आगे है यह तरक्की उन्हें हजम नहीं हो रही, इसलिए यह एक षड्यंत्र रचा गया है। हम सब कार्यकर्ता और हरियाणा प्रदेश की जनता कांग्रेस द्वारा रचे गए इस षड्यंत्र को जान चुके हैं और इसके विरोध में हैं।

आज इस प्रदर्शन के दौरान जिला महामंत्री परमजीत कौर व विरेंद्र राणा, वृष्टि कार्यकर्ता श्याम लाल बंसल, ज़िला मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग, किसान मोर्चा ज़िलाध्यक्ष सोनू हरियोलि, युवा मोर्चा ज़िला महामंत्री अमरिंदर सिंह व अच्चछर पाल, आशीष रामपाल, आशीष रामपाल, राघव गुप्ता, मनजीत, दर्शन, संदीप मोरनी के साथ सैकड़ों की संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए।

जनप्रतिनिधि के रूप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 20 साल

# मोदी के जन्मदिवस पर 20 दिन चलेगा भाजपा का सेवा और समर्पण अभियान

चंडीगढ़ 15 सितंबर:

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जनप्रतिनिधि के रूप में देशवासियों की सेवा करने के 20 साल  पूरे हो रहे है । उन्होंने 7 अक्टूबर 2001 को गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की थी और तब से लेकर 7 अक्टूबर 2021 तक जनप्रतिनिधि के रुप मे बीस  वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस बीच 17  सितंबर को प्रधानमंत्री का जन्म दिवस है और भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री के जन्मदिन को सेवा कार्यो के माध्यम से मनाती हैं। इसीलिए भारतीय जनता पार्टी ने देशभर में इस वर्ष भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक सेवा और समर्पण अभियान के तहत मनाने का फैसला किया है। इसी श्रंखला में चंडीगढ़ भाजपा भी इस अभियान के तहत जनता के बीच जाकर समाज सेवा के काम करेगी।

इन सेवा समर्पण कार्यों की जानकारी भाजपा चंडीगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष अरुण सूद ने एक प्रेसवार्ता में दी। प्रेसवार्ता में उनके साथ प्रदेश प्रवक्ता कैलाश चंद जैन, प्रदेश कार्यालय सचिव दीपक मल्होत्रा, जिलाध्यक्ष रविंदर पठानिया, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष विजय राणा भी उपस्थित थे।

अरुण सूद ने बताया कि चंडीगढ़ में भी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिवस को सेवा और समर्पण अभियान के तहत मनाया जाएगा और इसके लिए 21 दिन के लिए 20 प्रकार के विभिन्न सेवा कार्यों को अंजाम दिया जाएगा। इस अभियान के तहत पार्टी द्वारा जिला स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएंगी,  6 रक्त दान शिविरों का आयोजन किया जाएगा, 6 मेडिकल कैंपों का आयोजन किया जाएगा, फलों का वितरण, स्टेशनरी का वितरण, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन तथा राशन थैलों का वितरण, स्वच्छता कार्यक्रम, वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन,  अंतोदय योजना से संबंधित सेवा कार्य, नदियों की सफाई, अनाथ आश्रम, पिंगलवाड़ा, दिव्यांग जनों को फल मिठाई कपडे व जरूरत के अन्य समान का वितरण जैसे 20 तरह के अलग अलग जन सेवा के कार्य किये जायेंगे

इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष अरुण सूद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिनका पूरा जीवन देश की सेवा के लिए समर्पित है ऐसे महान व्यक्ति का जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा और सभी कार्यकर्ता दिल से नतमस्तक होकर जन्मदिन के कार्यक्रम मनाएंगे जो पूरे 21 दिन तक चलेंगे

इन कार्यों के समुचित ढंग से क्रियान्वयन के लिए प्रदेश स्तर पर एक कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी में प्रदेश महामंत्री चंद्रशेखर, प्रदेश सचिव तजिंदर सिंह सरां, प्रदेश प्रवक्ता कैलाश चंद जैन,  कार्यालय सचिव देवी सिंह, दीपक मल्होत्रा को शामिल किया गया है।

जबकि विभिन्न सेवा कार्यों हेतु 7 प्रदेश स्तर पर कमेटियों का भी गठन किया गया है जिनमें बूथ स्तर की गतिविधियों पोस्टकार्ड, नमो ऐप, सेवा कार्य,  संकल्प लेना आदि के लिए प्रदेश महामंत्री रामवीर भट्टी, पर्यावरण संबंधी गतिविधियां नदी तालाब की सफाई, प्लास्टिक हटाना,  वृक्षारोपण आदि के लिए प्रदेश सचिव डॉ हुकुमचंद, स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियां रक्तदान, स्वस्थ शिविर, टीकाकरण आदि के लिए डॉक्टर रुचित उप्पल, सेवा गतिविधियां फल वितरण , दिव्यांगों की सहायता,  राशन बैग आदि के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती आशा जयसवाल,  प्रचार गतिविधियां प्रदर्शनी, ई सत्र,  हाल मीटिंग , सेमिनार,  होर्डिंग के लिए प्रदेश सचिव अमित राणा , मीडिया गतिविधियां लेख,  पैनल चर्चा आदि के लिए प्रदेश प्रवक्ता कैलाश चंद जैन, सोशल मीडिया गतिविधियां टेस्टिमोनियल,  इंफोग्राफिक्स आदि के लिए आईटी विभाग के संयोजक महेंद्र कुमार निराला को प्रभारी बनाया गया है।

इसी प्रकार 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की  जयंती को  बूथ स्तर पर मनाए जाने के लिए जिला अध्यक्ष रविंद्र पठानिया, जतिन्द्र मल्होत्रा, राजेंद्र शर्मा व मनीष भसीन की कमेटी का गठन किया गया है । तथा  2 अक्टूबर गांधी जयंती के कार्यक्रमों के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम कौशिक,  रामलाल बैरवा,  प्रदेश प्रवक्ता नरेश अरोड़ा व जिला अध्यक्ष सतेंद्र सिंह के नेतृत्व में कमेटी का गठन किया गया है।

 इनके अलावा सभी जिला, मण्डल  मोर्चा, प्रकोष्ठ, विभागों के पदाधिकारियों को भी जिम्मेदारी दी गयी है। सभी जनप्रतिनिधी व  कार्यकर्ता इन कार्यक्रमों में शामिल रहेंगे।

प्रधानमंत्री मंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन बड़ी भव्यता व सम्मान पूर्वक मनाया जाएगा।