Panchkula Police

Police Files, Panchkula

 पंचकूला 28 अगस्त :- 

डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला नें 2 करोड की ठगी करनें के मामलें में सलिप्त महिला आरोपी को किया गिरफ्तार ।

                       पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला निरिक्षक मोहिन्द्र सिह व उसकी टीम नें आढत की दुकान में 2 करोड रुपयें का गबन करनें के मामलें में महिला सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार  किये गयें महिला आरोपी की पहचान दुर्गा रानी पत्नी नितिन सिंगला वासी डिफैन्स कालौनी अम्बाला कैण्ट के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार संजय सिंघल पुत्र विनोद कुमार वासी रायपुररानी पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि नई अनाज मण्डी रायपुररानी पंचकूला में उसकी आढत की दुकान है जो कि किसानो से अनाज व अन्य पैदावार खरीदकर सरकारी एजेन्सियो व अन्य प्राईवेट ग्राहको को आढत पर बेचने का काम करते है । और उसनें अपनी दुकान की देखरेख, लेन-देन ,हिसाब-किताब तथा बही खातो के कार्य के लिए दो सगे भाई नितिन सिंगला व हर्ष सिंगला पुत्र प्रवीण कुमार सिंगला को पिछले लगभग 10 -12 साल से रखा हुआ है जो कि सारा पैसे का लेन देन अकाऊण्ट का सारा हिसाब किताब देखते है । औऱ फिर पिछले लगभग 2-3 महीने से शिकायतकर्ता को किसानो से शिकायतें मिली की आपके मैनेजर मैनेजर एंव अकाउंटैटस बिना किसी माल की प्राप्ति के उनके हक में विभिन्न राशियो के चैक जारी करके उनसे अपने व अपने परिवार के सदस्यो के नाम पर चैक लेकर अपने व अपने परिवार के सदस्यो के खातो में जमा करवाकर रकम को हेर फेर कर रहे है ।  तथा उन किसानो के हक में फर्म के चैक जारी करके उनसे नगद में वापिस रुपये प्राप्त कर रहे है । जिस पर शक पर शिकायकर्ता नें हिसाब किताब बारें सी.ए सें आडिट करवाया गया । आडिट के दौरान 2 करोड रुपयें का गबन पाया गया । फिर दोनो भाईयो से पुछताछ में बता कि उन्होनें यह गल्ती मान ली है उन्होनें कहा कि हमनें यह पैसा का धोखधडी की है और सारा पैसा हमनें अपनें परिवार के सदस्यो कें खातों में ट्रांसफर किया है और आपको सारा पैसा वापिस कर देंगें । जिनके विश्वास पर दोषिगण ने मुझे भरोसा दिलाया कि वह जल्द ही उपरोक्त वर्णित FDRs की सारी रकम मुझे / मेरी फर्म में वापिस डाल देंगे । जिसके पश्चात दिनांक 07.07. 2021 को नितिन सिंगला व हर्ष सिंगला ने अपने अपने हक में बनवाई क्रमश : 26 लाख व 24 लाख की FDRs कैश करवाकर 50 लाख रुपये की रकम मेरी फर्म में ट्रान्सफर करवा दी तथा उस समय उपरोक्त चारों दोषिगण ने मुझे यह भी भरोसा दिया कि वह लोग दुर्गा रानी व मधु के नाम पर बनी क्रमश : 50 लाख व 20 लाख की FDR तथा बच्चों के खातों में जमा करवाई गई रकम भी जल्द ही निकाल कर मुझे वापिस कर देंगे । नितिन सिंगला ने उपरोक्त गबन व धोखाधडी बारे लिखित में अपनी गलती स्वीकार की तथा जल्द ही मेरा सारा पैसा मुझे वापिस करने का भरोसा दिया और मुझे किसी भी प्रकार की कानूनी कार्यवाही ना करने की प्रार्थना की जिस पर मैने उनका विश्वास कर लिया परंतु अगले दिन यानि दिनांक 08.07.2021 को नितिन सिंगला बीमारी का बहाना बना कर पारस हस्पताल , पंचकुला में दाखिल हो गया । यह कि 3-4 दिन का समय बीतने के बावजूद जब दोषिगण ने कोई रकम मुझे वापिस ना की तो मैं नितिन सिंगला द्वारा मुझे दी गई उसकी व उसके परिवार की बैंक स्टेटमेंट के मुताबिक खाते चैक करने के लिए दिनांक 12.07.2021 को एच.डी.एफ.सी बैंक , रायपुर रानी गया तो यह देखकर हैरान रह गया कि दिनांक 29.06.2021 से 07.07.2021 के दौरान मुझे मेरी रकम वापिस करने की झूठी तसल्ली देकर दोषिगण ने अपने व अपने परिवार के सदस्यों के खातों में से मेरी फर्म से गबन किया गया सारा पैसा नितिन व हर्ष सिंगला नें अपनें घर के सदस्यो में ट्रासंफर कर दिया औऱ इस पड्यंत्र मे अन्य व्यकित भी शामिल है  इस सब के बावजूद अब उपरोक्त सभी दोषी मेरा उपरोक्त पैसा वापिस करने से साफ मुकर गए है व उल्टा मुझे धमकियाँ दे रहे है कि वह लोग या तो अपने घर की महिला सदस्यों के द्वारा हम पर झूठा फौजदारी केस बनवा देगे तथा दोषी नितिन सिंगला व हर्ष सिंगला मुझे धमकिया दे रहे है कि यदि मैने उनके खिलाफ व उनके परिवार सदस्यों के खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाही की तो मुझे व मेरे परिवार को जान से मरवा देगे । शिकायतकर्ता नें अपने CA के माध्यम से अपनी उपरोक्त दोनों फर्म का पिछले लगभग 1/ ½ साल का रिकॉर्ड चैक / ऑडिट करवानें पर आपसी मिलीभगत करके हमारी फर्मों से लगभग 2 करोड़ रुपये की धोखाध़डी पाया जानें पर उपरोक्त आरोपी सहित अन्य सलिप्ता आरोपियान के खिलाफ धारा 406,408,420,506,120-बी, भा.द.स. के तहत थाना रायपुररानी में मामला दर्ज किया गया । और मामलें में आगामी तफतीश डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला के द्वारा अमल मे लाया जा रहा है जो मामलें में आरोपी नितिन सिगंला को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया औऱ मामलें में आगामी तफतीश करते हुए उपरोक्त मामलें में महिला सलिप्त आरोपी को कल दिनाक 27 अगस्त को गिरफ्तार करके पेश अदालत कार्यवाही की गई ।

 पंचकूला 28 अगस्त :- 

पंचकूला पुलिस नें सार्वजनिक स्थान पर हंगाना करनें वालें तीन युवको किया गिरफ्तार ।

 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला की टीम नें सार्वजनिक स्थान पर हंगामा करके आमजन शान्ति भगं करनें के मामलें में दो व्यक्तियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियों की पहचान कल्याण सिह पुत्र राम लाल वासी रामपुरा जिला बरैली हाल किरायेंदार मौली जाँगरा चण्डीगढ, राजबीर पुत्र नाथु लाल तथा था राजु पुत्र नाथु लाल वासीयान गाँव नसरथगंज जिला बरैली हाल मौली जाँगरा चण्डीगढ के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला में कल दिनाक 27.08.2021 को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लडके परेड ग्राऊडं सैक्टर 5 पंचकूला में गाली गलोच लड़ाई झगडा कर रहे है । जिससे आमजन की शान्ति भंग हो रही है और आने जानें वालों को समस्या हो रही है । जो सूचना पाकर पुलिस की टीम नें मौका पर जाकर तीन व्यक्तियो को काबू किया । जिनकें द्वारा सार्वजनिक स्थान पर गाली गलौच, हाथापाई करके अमन शान्ति को भगं करनें पर धारा 160 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया । और मामले में आगामी कार्यवाई करते हुए तीन व्यक्तियो को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।

 पंचकूला 28 अगस्त :- 

पंचकूला पुलिस नें मोबाईल व पैसें लूटनें की वारदात को अन्जाम देनें वालें तीन आरोपियो को काबू करके भेजा जेल ।

 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी सैक्टर 21 पंचकूला की टीम नें एक्टिवा पर सवार तीन व्यकित के द्वारा मोबाईल व पैसें लूटनें की वारदात को अन्जाम देनें के मामलें में तीन

आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान अंकुश उर्फ धारी पुत्र राम प्रकाश वासी, सन्जय उर्फ तुता पुत्र राम सुमेर तथा अरविन्द उर्फ पण्डित पुत्र शंकर वासियान आशियान कामप्लैक्श सैक्टर 20 पंचकूला के रुप में हुई । 

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता मौहम्मद नफील पुत्र मौहमम्द कालीम वासी पीर मुछ्ल्ला  जीरकपुर उम्र 21 साल नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह सैक्टर 28 पंचकूला में काम करता है और दिनाक 26.07.2021 को जब काम करकें घर पर वापिस आ रहा था । तो सैक्टर 21 पंचकूला पार्क के पास पीछे से तीन लडके एक्टिवा पर सवार होकर आयें जिन्होनें मुझे शिकायतकर्ता को थप्पड मारे और चाकू से वार करके शिकायतकर्ता के पास सें 5000 रुपयें वा मोबाईल मार्क विवो लूट कर भाग गयें । जो शिकायतकर्ता को इलाज करवानें के लिए नागरिक अस्पताल सैक्टर 06 पंचंकूला में भर्ती करवाया गया । और आरोपियो के खिलाफ प्राप्त शिकायत पर धारा 392,394 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया । और मामलें में आगामी तफतीश करते हुए पुलिस चौकी सैक्टर 21 इन्चार्ज स0उप0नि0 हरेन्द्र सिह व उसकी टीम नें तीनो आरोपियो को कल दिनाक 27 अगस्त को गिरफ्तार करके पेश अदालत एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया । और आज दिनाक पेश अदालत तीनो आरोपियो को न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

–आरोपियो से लूट गया मोबाईल फोन वा पैसें 1 हजार रुपयें बरामद कर लियें गयें ।

–आरोपियो को पेश अदालत एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।

 पंचकूला 28 अगस्त :- 

क्राईम ब्रांच पंचकूला नें 10 ग्राम हिरोईन सहित आरोपी को किया काबू

 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला इन्सपैक्टर कर्मबीर सिह व उसकी टीम नें कल दिनाक 27 अगस्त को गाँव टिपरा कालका के पास सें नशीला पदार्थ हिरोईन के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार किये गयें आरोपी की पहचान सुनील कुमार पुत्र मामचंद वासी गाँव टीपरा कालका के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 27 अगस्त 2021 को क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला को गस्त पडताल करते हुए थाना क्षेत्र कालका में शिमला हाईवे से होते हुये गांव टिपरा के पास मौजूद थी । तभी वहा पर गाँव टिपरा की तरफ से एक नौजवान लडका आता दिखाई दिया जो पुलिस की खडी गाडी को देखकर वापिस तेज कदमों से भागनें लगा ।  जिसको शक की बुनाह पर काबू किया गया । जिसनें पुछताछ पर अपना नामपता सुनील कुमार पुत्र मामचन्द वासी गाँव टिपरा थाना कालका बतलाया । जिस पर शक की बुनाह पर तालाशी करनें के उपरान्त जेब से

एक मोमी पारदर्शी मोमी पाई गई जिसको खोलकर चैक करनें पर भुरे रंग का पाउडरनुमा पदार्थ मिला जिसको सुंघने पर वा अनुभव के आधार पर हिरोईन शिनाख्त किया । जिसका इलैक्ट्रोनिक वजन कुल वजन 10.02 ग्राम हुआ । आरोपी के खिलाफ एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आऱोपी को गिरफ्तार किया गया ।

chandigarh Police

Police Files Chandigarh – 28 August

‘Purnoor’ Koral, CHANDIGARH – 28.08.2021

Arrest in Theft

Parvez Ahmad R/o # 218/C, EWS Colony Dhanas, Chandigarh who reported that unknown person stole away his Honda shine motorcycle No. CH01BL6561 near his residence on the night intervening 10/11.08.2021. Later on accused namely Ankit @ Soor resident of near toba, village Dadumajra, Chandigarh arrested in this case. A case FIR No. 90, U/S 379 added 411, 473 registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Missing/Abduction

A lady resident of village Dariya, Chandigarh reported that her daughter aged about 16 years has been missing from her residence since 27.08.2021. A case FIR No. 130, U/S 363 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Vipin Goyal R/o # 13, block-B colony No. 4, Ph-1 Ind. area, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Activa No. CH-01BS-4217 from near his house. A case FIR No. 131, U/S 379 IPC has been registered in PS-Ind.Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A lady resident of Manimajra, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Activa No. CH-01BL-4124 from near her house on 11-08-2021. A case FIR No. 147, U/S 379 IPC has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Wajid Husain R/o # 397, Mauli jagran, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Activa No. CH01BK-5658 from shop No. 111/1 sector-45, Chandigarh on 06-07-2021. A case FIR No. 134, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Lalit Dhuria R/o # 2415, block No. 42, Sector-63, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Splendor M/Cycle No. PB-15V-7633 parked near his residence on the night intervening 18/19-08-2021. A case FIR No. 69, U/S 379 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

A lady resident of Chandigarh reported that a person occupant of active No. PB65AT-9932 sped away after snatched purse containing cash Rs. 18000/-, 2 ATM car, 2 Adhar card and pan card from bus stop Khuda alisher on 27.08.2021.  A case FIR No. 115, U/S 379A has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Parmod Kumar R/o # 689, Rajiv Colony, Sec-17, Pkl reported that 2 person occupant of unknown motorcycle which sped away after snatched mobile phone from Gurudwara, Sector 47, Chandigarh on 27.08.2021.  A case FIR No. 115, U/S 379A has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

Gagandeep Singh R/o # 10, Khuda Jassu, Chandigarh reported that unknown person who stole away complainant mobile phone from rally ground, Sector-25, Chandigarh. A case FIR No. 116, U/S 379 has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Kapil R/o # 862, Sector-17, Pkl, reported that unknown person who stole away complainant cash Rs. 1 lakh from his bag near Boob shoes showroom, NAC, Manimajra, Chandigarh on 26.08.2021. A case FIR No.148, U/S 379 has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

राशिफल, 28 अगस्त

Aries

28 अगस्त, 2021:  बहुत-कुछ आपके कंधों पर टिका हुआ है और फ़ैसले लेने के लिए स्पष्ट सोच ज़रूरी है। आपकी मनोकामनाएं दुआओं के ज़रिए पूरी होंगी और सौभाग्य आपकी तरफ़ आएगा- और साथ ही पिछले दिन की मेहनत भी रंग लाएगी। आप महसूस करेंगे कि आपके दोस्त सहयोगी स्वभाव के हैं- लेकिन बोलने में सावधानी बरतें। सिर्फ़ स्पष्ट समझ के माध्यम से आप अपनी पत्नी/पति को भावनात्मक सहारा दे सकते हैं। परिवार की जरुरतों को पूरा करते-करते आप कई बार खुद को वक्त देना भूल जाते हैं। लेकिन आज आप सबसे दूर होकर अपने आप के लिए वक्त निकाल पाएंगे। आज के दिन जीवन साथी पर किया गया संदेह आने वाले दिनों में आपके वैवाहिक जीवन पर बुरा प्रभाव डाल सकता है। घर का कोई सदस्य आज आपके खिलाफ बातें कर सकता है जिससे आपकी भावनाएं आहत होंगी।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus

28 अगस्त, 2021:  आपकी उम्मीद एक महक से भरे हुए ख़ूबसूरत फूल की तरह खिलेगी। जल्दबाज़ी में फ़ैसले न लें- ख़ासतौर पर अहम आर्थिक सौदों में मोलभाव करते वक़्त। व्यक्तिगत मामलों को सुलझाते समय उदारता दिखाएँ, लेकिन अपनी ज़ुबान पर क़ाबू रखें ताकि उन्हें चोट न पहुँचे जो आपसे प्यार करते हैं और आपकी परवाह करते हैं। आज हो सकता है कि पहली नज़र में ही आपको कोई पसंद कर ले। आपके पास समय तो होगा लेकिन बावजूद इसके भी आप कुछ ऐसा नहीं कर पाएंगे जो आपको संतुष्टि दे। अपने जीवनसाथी के चलते आप महसूस करेंगे कि स्वर्ग धरती पर ही है। टीवी पर फ़िल्म देखना और अपने नज़दीकी लोगों के साथ गप्पें मारना – इससे बेहतर और क्या हो सकता है? अगर आप थोड़ी कोशिश करें तो आपका दिन कुछ इसी तरह गुज़रेगा।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini

28 अगस्त, 2021:   सफलता क़रीब होने के बावजूद आपकी ऊर्जा के स्तर में गिरावट आएगी। आपको कई स्रोतों से आर्थिक लाभ होगा। प्रभावशाली और महत्वपूर्ण लोगों से परिचय बढ़ाने के लिए सामाजिक गतिविधियाँ अच्छा मौक़ा साबित होंगी। जिनकी सगाई हो चुकी है, वे अपने मंगेतर से बहुत-सी ख़ुशियाँ पाएंगे। अपने बच्चों को आज समय का सदुपयोग करने की सलाह दे सकते हैं। यह शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक है। आपको प्रेम की गहराई का अनुभव करेंगे। मुमकिन है कि किसी बेहतरीन रेस्तराँ में परिवार या मित्रों के साथ भोजन की योजना बने। हाँ, ख़र्चा थोड़ा ज़्यादा हो सकता है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer

28 अगस्त, 2021:  अगर मुमकिन हो तो लम्बे सफ़र पर जाने से बचें, क्योंकि लम्बी यात्राओं के लिए अभी आप कमज़ोर हैं और उनसे आपकी कमज़ोरी और बढ़ेगी। प्राप्त हुआ धन आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं होगा। एक पारिवारिक आयोजन में आप सभी के ध्यान का केन्द्र होंगे। अपने प्रिय की ग़ैरमौजूदगी में आप ख़ुद को बिल्कुल खाली महसूस करेंगे। आपका आकर्षक और चुम्बकीय व्यक्तित्व सभी के दिलों को अपनी तरफ़ खींचेगा। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से यह थोड़ा मुश्किल वक़्त है। आज का दिन तनाव से मुक्त रहने की कोशिश करें, इसलिए आराम करने पर ज़ोर दें। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

28 अगस्त, 2021:  अच्छी सेहत के चलते आप किसी खेल-कूद की प्रतिस्पर्धा में भाग ले सकते हैं। आज आपको भूमि, रिअल-एस्टेट या सांस्कृतिक परियोजनाओं पर ध्यान केन्द्रित करने की ज़रूरत है। शाम का ज़्यादातर समय मेहमानों के साथ गुज़रेगा। अपनी बातों को सही साबित करने के लिए आज के दिन आप अपने संगी से झगड़ सकते हैं। हालांकि आपका साथी समझदारी दिखाते हुए आपको शांत कर देगा। इस राशि के लोग बड़े ही दिलचस्प होते हैं। ये कभी लोगों के बीच रहकर खुश रहते हैं तो कभी अकेले में हालांकि अकेले वक्त गुजारना इतना आसान नहीं है फिर भी आज दिन में कुछ समय आप अपने लिए जरुर निकाल पाएंगे। रोज़मर्रा की शादीशुदा ज़िन्दगी में आज का दिन लज़ीज़ मिठाई जैसा है। मीडिया फिल्ड से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo

28 अगस्त, 2021:  आज ख़ास दिन है, क्योंकि अच्छा स्वास्थ्य आपको कुछ असाधारण काम करने की क्षमता देगा। बीते दिनों में जितना धन आपने आज को बेहतर बनाने के लिए इनवेस्ट किया था उसका फायदा आज आपको फायदा मिल सकता है। जिसपर आप यक़ीन करते हैं, मुमकिन है वह आपको पूरा सच न बता रहा हो। आपकी दूसरों को राज़ी करने की क्षमता आने वाली मुश्किल को हल करने में कारगर साबित होगी। आज आप ऐसे इंसान से मिल सकते हैं, जो आपको ख़ुद अपनी ज़िन्दगी से ज़्यादा चाहता होगा। आज आपके पास खाली समय होगा और इस समय का इस्तेमाल आप ध्यान योग करने में कर सकते हैं। आपको आज मानसिक शांति का अहसास होगा। जो यह समझते हैं कि शादी सिर्फ़ सेक्स के लिए होती है, वे ग़लत हैं। क्योंकि आज आपको सच्चे प्यार का एहसास होगा। शादीशुदा हैं तो आज आपके बच्चे की कोई शिकायत घर पर आ सकती है जिससे आप परेशान हो जाएंगे। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

28 अगस्त, 2021:  लम्बी यात्रा के लिहाज़ से आपने सेहत और ऊर्जा-स्तर में जो सुधार किए हैं, वे काफ़ी फ़ायदेमंद रहेंगे। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद आप थकान के चंगुल में फँसने से बचे रहेंगे। आर्थिक तंगी से बचने के लिए अपने तयशुदा बजट से दूर न जाएँ। पारिवारिक समारोह में नए दोस्त बन सकते हैं। हालाँकि अपने चयन में सावधानी बरतें। अच्छे दोस्त उस ख़ज़ाने की तरह होते हैं, जिसे सारी ज़िंदगी दिल के क़रीब रखा जाता है। कोई आपको दिल से सराहेगा। यात्राओं से तुरंत लाभ तो नहीं होगा, लेकिन इसके चलते अच्छे भविष्य की नींव रखी जाएगी। आपका जीवनसाथी आपको ज़्यादा ख़ास वक़्त देने वाला है। एक ही काम रोज करना हर आदमी को थका देता है, आज आप भी ऐसी परेशानी से दो-चार हो सकते हैं। क्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio

28 अगस्त, 2021: मौज-मस्ती की यात्राएं और सामाजिक मेलजोल आपको ख़ुश रखेंगे और सुकून देंगे। व्यापार में आज अच्छा खास मुनाफा होने की संभावना है। आज के दिन आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाईयां दे सकते हैं। जब आप अकेलापन महसूस करें तो अपने परिवार की मदद लीजिए। यह आपको अवसाद से बचाएगा। साथ ही यह समझदारी भरा फ़ैसला लेने में आपकी मदद करेगा। आज अचानक किसी से रोमांटिक मुलाक़ात हो सकती है। खाली समय का पुरा आनंद उठाने के लिए आपको लोगों से दूर होकर अपने पसंदीदा काम करने चाहिए। ऐसा करके आपमें सकारात्मक बदलाव भी आएंगे। जीवन साथी से पूर्णरूपेण सहयोग न मिलने के कारण आप निराश हो सकते हैं। समय को व्यर्थ गँवाने की बजाय आज किसी विदेशी भाषा को सीखना आपके वार्तालाप के तरीक़ों में वृद्धि कर सकता है।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Sagittarius

28 अगस्त, 2021: मुस्कुराएँ, क्योंकि यह सभी समस्याओं का सबसे उम्दा इलाज है। परिवार के किसी सदस्य के बीमार पड़ने की वजह से आपको आर्थिक परेशानी आ सकती है, हालांकि इस वक्त आपको धन से ज्यादा उनकी सेहत की चिंता करनी चाहिए। दोस्त शाम के लिए कोई बढ़िया योजना बनाकर आपका दिन ख़ुशनुमा कर देंगे। कोई अच्छी ख़बर या जीवनसाथी/प्रिय से मिला कोई संदेश आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे। यह दिन आपके जीवनसाथी के रूमानी पहलू को भरपूर तरीक़े से दिखाएगा। आपकी बात को यदि सुना नहीं जा रहा तो आपा न खोएं बल्कि परिस्थिति को समझने की कोशिश करें।।   व्यक्तिगत स मस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn

28 अगस्त, 2021:  आआज आपको आराम करने और क़रीबी दोस्तों व परिवार के साथ ख़ुशी के कुछ पल बिताने की ज़रूरत है। अगर आपको लगता है कि आपके पास पर्याप्त धन नहीं है तो आज घर के किसी बड़े से धन संचित करने की सलाह लें। रिश्तेदारों के यहाँ छोटी यात्रा आपके भागदौड़ भरे दिन में आराम और सुकून देने वाली साबित होगी। आज प्यार के मामले में सामाजिक बंधन तोड़ने से बचें। अपने जिगरी यारों के साथ आज आप खाली समय का आनंद लेने का विचार बना सकते हैं। आपके जीवनसाथी की कामकाज को लेकर व्यस्तता आपकी उदासी का कारण बन सकती है। घर का कोई सदस्य आज आपके खिलाफ बातें कर सकता है जिससे आपकी भावनाएं आहत होंगी।  व्यक्तिगत स मस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius

28 अगस्त, 2021:  अपनी नकारात्मक भावनाओं और वृत्तियों पर लगाम लगाकर रखें। आपकी रुढ़िवादी सोच/ पुराने ख़याल आपकी प्रगति में रोड़ा बन सकते हैं, उसकी दिशा बदल सकते हैं और आपकी राह में आगे कई बाधाएँ खड़ी कर सकते हैं। आप जीवन में पैसे की अहमियत को नहीं समझते लेकिन आज आपको पैसे की अहमियत समझ में आ सकती है क्योंकि आज आपको पैसे की बहुत आवश्यकता होगी लेकिन आपके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। दोस्त शाम के लिए कोई बढ़िया योजना बनाकर आपका दिन ख़ुशनुमा कर देंगे। आज किसी ऐसे इंसान से मिलने की संभावना है जो आपके दिल को गहराई से छूएगा। रात के समय आज आप घर के लोगों से दूर होकर अपने घर की छत या किसी पार्क में टहलना पसंद करेंगे। यह समय जीवन में आपको वैवाहिक जीवन का भरपूर आनन्द देगा। दिन के पहले भाग में ख़ुद को थोड़ा अलसाहट भरा महसूस कर सकते हैं, लेकिन अगर आप घर से बाहर निकलने की हिम्मत जुटाएँ तो काफ़ी काम किया जा सकता है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces

28 अगस्त, 2021: आशावादी बनें और उजले पक्ष को देखें। आपका विश्वास और उम्मीद आपकी इच्छाओं व आशाओं के लिए नए दरवाज़े खोलेंगी। आप दूसरों पर कुछ ज़्यादा ख़र्चा कर सकते हैं। परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियाँ सभी को ख़ुश रखेंगी। आज आप अपने किसी वादे को पूरा नहीं कर पाएंगे जिसकी वजह से आपका प्रेमी आपसे नाराज हो जाएगा। आप अपनी छुपी ख़ासियत का इस्तेमाल कर दिन को बेहतरीन बनाएंगे। आपके और आपके जीवनसाथी के बीच कोई बाहरी व्यक्ति दूरी पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन आप दोनों चीज़ें संभाल लेंगे। यह दिन दोस्तों-रिश्तेदारों के साथ शॉपिंग पर जाने का है। बस अपने ख़र्चों पर थोड़ी नज़र रखें।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

panchang-2-3

पंचांग, 28 अगस्त 2021

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः भाद्रपद़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः षष्ठी रात्रि 08.57 तक है। 

वारः शनिवार, नक्षत्रःभरणी रात्रि 03.35 तक हैं, 

योगः धुव की (वृद्धि की है जो कि रविवार को प्रातः काल 06.44 तक है, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः सिंह, चंद्र राशिः मेष, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः06.02, सूर्यास्तः 06.42 बजे।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

Panchkula Police

पुलिस फाइलें, पंचकूला – 27 अगस्त

पंचकूला 27 अगस्त :-  

पंचकूला पुलिस नें अदालत में सरकारी नौकरी लगवानें के नाम पर 2 लाख 10 हजार रुपयों की ठगी करनें वालें आरोपी को किया काबू ।

  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी सैक्टर 15 पंचकूला की टीम नें सरकारी नौकरी लगवानें के नाम पर ठगी करनें वालें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान निखिल मोदगिल पुत्र स्व. राधा रमन मोदगिल वासी आदत बाजार कसौली हिमाचल प्रदेश के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 31.03.2021 को शिकायतकर्ता उर्मिला देवी पत्नी स्व श्री नंदलाल निवासी सैक्टर 15 पंचकूला नें पुलिस उपायुक्त पंचकूला को शिकायत दर्ज करवाई कि वह अपनें पालन पोषण हेतु कपडे प्रैस करनें का काम करती है और उसके पडौस में रहने वाला निखिल पुत्र श्री राधा रमन मोदगिल जो कि एक बीमा कम्पनी में लगा हुआ था । उसनें शिकायतकर्ता के लडके साहिल और उसके रिश्तेदार राहुल कनौजिया को जिला अदालत पंचकुला में सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर 2 लाख 10 हजार रुपये ले लिए । और वह पैसें लेकर भाग गया जिसको सम्पर्क करनें पर कोई सम्पर्क नही हुआ है । जिस बारें शिकायत पुलिस चौकी सैक्टर 15 पंचकूला के पहुँचनें पर उपरोक्त आरोपी के खिलाफ थाना सैक्टर 14 पंचकूला में धारा 406/420 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । मामलें की जाँच तफतीश करतें हुए उपरोक्त मामले में आरोपी को कल दिंनाक 26 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया गया ।  आरोपी से 1.55 लाख रुपयें की राशि बरामद कर ली गई है और आरोपी को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत भेजा जायेगा ।

पंचकूला 27 अगस्त :- 

जिन्दगी अनमोल है इसे ऐसे सडको मत बिखेरें ट्रैफिक नियमों को सम्मान करके अपनें जिन्दगी को रखें सुरक्षित :- ट्रैफिक पुलिस पंचकूला

 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज ट्रैफिक इन्सपैक्टर सुखदेव सिह नें कहा कि जिन्दगी एक अनमोल भगवान का दिया हुआ तोहफा है । और इसे ऐसे बेवजह ट्रैफिक नियमों बारें असावधानिया बरतकर अपनी जिन्दगी को ऐसे सडको पर मत बिखेरे । औऱ क्योकि कुछ लोग जल्दबाजी में दुरी को देखतें हुए  शार्टकट रास्तें या गल्त रास्तें का प्रयोग करतें है । औऱ जिसकी वजह से सडक दुर्घटना का शिकार हो जातें है । बिना हैल्मेट व सीट बैल्ट के चलनें वाहन चालको को हादसो में मौत हो जाती है । क्योकि ज्यादातर सिर में चोट लगनें से ही मौत हो जाती है ।  जिससें आपके परिवार को आपकी गल्ती की सजा मिलती है क्योकि आपके परिवार को ज्यादा परेशानिया जुझना पडता है । क्योकि यह इन्सानी जिन्दगी बडी मुश्किल से मिलती है ।

और यह जिन्दगी अनमोल है इसे सडको पर बर्बाद ना करें और ट्रैफिक नियमों की पालना करकें खुद को अपनें परिवार को और दुसरो के जिन्दगी को सुरक्षित करें । क्योकि जिन्दगी आपको एक पल को मौका भी नही देगी अपनें परिवार से मिलनें का इसलिए ट्रैफिक इन्सपैक्टर सुखदेव सिह नें कहा कि हमेशा हैल्मेट व सीट बैल्ट का प्रयोग करें अपनें वाहन को स्पीड लिमिट में चलायें । ट्रैफिक में चलतें समय ट्रैफिक नियमों की पालना करें । सुरक्षित वाहन चलायें सुरक्षित घर जायें । क्योकि ट्रैफिक में वाहन चलानें के भी नियम है इन नियमो को अपनाकर चलोगें तो  जिन्दगी में कभी सडक हादसें का शिकार नही होगें । 

पंचकूला 27 अगस्त :- 

पंचकूला पुलिस नें कर्मचारियों के साथ बदसलुकी व सरकारी कार्य में बाधा पहुँचानें वालें आरोपी को लिया पुलिस रिमाण्ड पर ।

 पंचकूला 27 अगस्त :  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी सैक्टर 02 पंचकूला की टीम नें महिला कर्मचारियो व अन्य कर्मचारियो के साथ बदसलुकी व सरकारी कार्य में बाधा पहुँचानें वालें आरोपी को कल दिनाक 26 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान मदन लाल धीमान पुत्र भगत राम धीमान वासी विश्वकर्मा कालौनी पिन्जौर के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हरियाणा राज्य महिला आयोग पंचकूला सें शिकायत प्राप्त हुई कि मदन लाल धीमान विश्वकर्मा कांलोनी, पिंजौर जिला पंचकुला जो महिला आयोग कार्यालय पंचकूला में पिछलें एक सप्ताह सें बेवजह चक्कर लगा रहा है और दिनांक 26.08.2021 सुबह करीब 10.00 बजे कार्यालय मे आया और कर्मचारियो से वाद- विवाद करने लगा । इसके पश्चात मदन लाल ने महीला आयोग महिला कर्मचारियो के साथ वाद विवाद करनें लगा औऱ कर्मचारियो के साथ बदसलुकी और प्रताडित किया और सरकारी कार्य मे भी बाधा/ विघन डालने लग गया । उसके बाद उसनें कहा कि मै मीडिया का हैड हुँ उसके बाद शाम को करीब 4 बजे दन लाल फिर आयोग मे उक्त कागजात प्राप्त करने के लिए उपस्थित हुआ । फिर उसनें आयोग के कर्मचारी धमकाया तथा इन्ट्री रजिस्टर मे अपनी उपस्थिति दर्ज करने के लिए मना कर दिया तथा उसे धमकाया कि वह मीडिया का हैड है और उसने कर्मचारी के साथ दुर्रव्यवहार किया और सरकारी कार्य मे बाधा डाली गई । उसके तुरन्त बाद ही आयोग ने पुलिस को कार्यवाई के लिए बुलाया गया । पुलिस नें मौका पर पहुँचकर महिला आयोग में सरकारी कार्य मे बाधा डालनें व महिला कर्मचारियो के साथ बदसलूकी करनें पर पुलिस चौकी सैक्टर 02 प्राप्त शिकायत पर थाना सैक्टर 05 पंचकूला में धारा 186, 353, 354, 509 IPC के तहत मामला दर्ज किया गया । और मामलें में आरोपी मदन लाल धीमान  उपरोक्त गिरफ्तार करके पेश अदालत एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।

पंचकूला 27 अगस्त :- 

पुलिस नें जुआ अपराध के मामलें में दो आरोपियो को किया गिरफ्तार

  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि जिला पंचकूला में सार्वजिनक स्थान पर जुआ खेलना व शराब पीना , अन्य नशीला पदार्थो की तशकरी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई हेतु अभियान चलाया हुआ है । जिस अभियान के तहत पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें कल दिनाक 26 अगस्त को गस्त पडताल करते हुए अलग अलग स्थान से सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें के मामलें में दो आरोपियो को जुआ राशि सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान कमलजीत सिह पुत्र हरनेक सिह वासी प्रीतम कालौनी मढावाला तथा सन्जुर पुत्र कृष्ण कुमार वासी रथपुर कालौनी पिन्जौर के रुप में हुई । आरोपियो के खिलाफ थाना पिन्जौर में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया ।

भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष पूनम कोहली को भाजपा पंचकुला महिला मोर्चा का प्रभारी लगाया गया

पंचकुला 27 अगस्त:

भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष पूनम कोहली को भाजपा पंचकुला महिला मोर्चा का प्रभारी लगाया गया है।भाजपा पंचकुला भाजपा ज़िलाध्यक्ष ने प्रदेश नेतृत्व व महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष से विचार-विमर्ष कर ज़िला उपाध्यक्ष श्रीमती पूनम कोहली को महिला मोर्चा का प्रभारी नियुक्त किया है।जिलाध्यक्ष अजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला मोर्चा को और ज्यादा मजबूती प्रदान करने के लिए पूनम कोहली यह विशेष जिम्मेवारी सौंपी गई है। उन्होंने कहा पूनम कोहली एक तेज़ तर्रार महिला नेत्री हैं।ज़िला राजनीति में अहम भूमिका निभाने वाली पूनम पूर्व में भाजपा ज़िला सचिव, महिला मोर्चा  मंडल अध्यक्ष के पद पर रहकर संगठन के लिए सक्रिय भूमिका निभा चुकी हैं। दायित्व मिलने पर पूनम कोहली ने महिला मोर्चे के साथ- साथ पार्टी हित के लिए जिले में संगठन और अधिक मजबूत करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि वह महिला सशक्तिकरण अभियान को मजबूती प्रदान करने के साथ सरकार की योजनाओं को जनजन तक पहुंचाने की गति को और तेज करेंगी।

प्रदीप छाबड़ा बने आआपा चंडीगढ़ के सह प्रभारी

चंडीगढ़ कॉंग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा कांग्रेस से आआपा में आकर पार्टी की गतिविधियों में बेहद सक्रिय नजर आ रहे हैं| वहीं, अब आआपा ने प्रदीप छाबड़ा को चंडीगढ़ में एक खास जिम्मेदारी सौंप दी है|

प्रदीप छाबड़ा को आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ का सह प्रभारी नियुक्त किया गया है| इसके साथ ही चंद्रमुखी शर्मा को चंडीगढ़ चुनाव प्रचार कमेटी का इंचार्ज नियुक्त किया गया है| बतादें कि, आगामी दिनों में चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव होना है| इसलिए ऐसे में शहर में राजनीतिक पार्टियों की तैयारी जोर पकड़ रही है।

chandigarh Police

Police Files, Chandigarh – 27 August

‘Purnoor’ Koral, CHANDIGARH – 27.08.2021

One arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Ishu R/o # 2780, Sector-37/C, Chandigarh (Age-25 Years) and recovered 5.63 gm smack from his possession near kali mata mandir turn, Dhanas road Chandigarh on 26.08.2021. A case FIR No. 114, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Dowry

A lady resident of village Palsora Chandigarh alleged that her husband resident of Mohali (PB) harassed complainant to bring dowry. A case FIR No. 56, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

A lady resident of Dhanas, Chandigarh alleged that her husband & others resident of Kurukshetra (HR) harassed complainant to bring dowry. A case FIR No. 57, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Theft

Jatinder Singh R/o # 206, Shiva Apartment, Ajit enclave, Dhakoli Zirakpur (PB) reported that unknown person stole away silencer of Maruti Van No. PB-70G-4679 parked near SCO No. 905, NAC Mani majra chandigarh on 18-08-2021. A case FIR No. 103, U/S 379 IPC has been registered in PS-Mouli jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A lady resident of Dhanas, Chandigarh reported that unknown person stole away one silver panjeb, one silver ring, one silver chain, one silver kada and one silver watch from her house on the night intervening 25/26-08-2021. A case FIR No. 89, U/S 380 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 68, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh on the complaint of Pardeep Kumar R/O # Village Shukhsal Distt. Roop nagar P(B) who alleged that driver of Tempo No. CH-01TA-5061 namely Ramanpreet R/O # 2228, Super enclaves, Sector-49/C Chandigarh hit to complainant M/Cycle No. PB-12AB-8566 near sector 50/63 dividing road, Chandigarh on 26.08.2021. complainant got injured and admitted in GMCH-32, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 62, U/S 279, 336, 427 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh against driver of Innova Car No. PB-01C-5744 namely Gurjeet Singh R/o # Village Kaalu majra, Teh. Rajpura Distt. Patiala (PB) (age-30 years), who rashly and negligently rammed his vehicle into dividing grill at sec-8/18 dividing road, Madhya marg, Chandigarh on 26.08.2021. Alleged person arrested and bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No.49, U/S 279, 337 IPC added 3/181 MV Act has been registered in PS-19, Chandigarh against Hansdeep R/O # 1602, PH-9, Mohali (PB) driver of Car No. PB-25D-0036 who suddenly opened the driver side door of his car, due to which one activa scooter No. HR-78C-6698 hit to said car near # 1034-35, sector-19/B Chandigarh on 26-08-2021. Activa driver lady resident of sector 19, Chandigarh got injured and admitted in PGI, Chandigarh. Alleged person arrested and bailed out. Investigation of the case is in progress.

जेंडर समानता दिवस

पंचकूला 26 अगस्त:

 जेंडर समानता दिवस  परिवर्तन  संस्थान ने वेबीनार द्वारा  मनाया। इसका  उद्देश्य था समाज में सभी वर्ग समान सम्मान पाने के हकदार हैं चाहे वो स्त्री ,पुरुष या ट्रांसजेंडर हों । इस मौके पर सोशल एक्टिविस्ट तारा पाटकर सुब्रमण्यम कलकी ट्रांसजेंडर बेंगलुरु से , मिलन बावा सोशल एक्टिविस्ट चंडीगढ़ से , डॉक्टर अनुपमा मनकोटिया ने व्याख्यान भी दिया जो कि  साइकोलॉजिस्ट है देहरादून से,  प्रोफेसर प्रेम मोहन लखोटिया जयपुर से जुड़े  थे । परिवर्तन की फाउंडर रेणुका शर्मा ने कहा कि समानता अपने घर से ही शुरू होनी चाहती है व घर में सभी को एक दूसरे को पूरी इज्जत देनी चाहिए सभी पुरुषों को स्त्री की और स्त्रियों को पुरुष को समान रूप से देखना चाहिए।

31 अगस्त तक यदि सरकार ने अनुमति नहीं दी तो खुद ही से मंडियाँ लगा दिन जाएंगी – चमन लाल

पंचकुला, 27 अगस्त:

कोविड-19 महामारी की मार सारा समाज झेल रहा है परंतु इस मार को झेलते झेलते मेहनतकश मजदूर वर्ग न केवल भुखमरी के कगार पर है बल्कि अब सरकारी प्रशासनिक और विभागीय उपेक्षा के कारण आत्महत्या करने को विवश हो रहा है । इनमें सब्जी उत्पादक किसान तथा पंचकूला में सप्ताह भर 4 अलग-अलग जगह सेक्टरों मेंअस्थाई मंडियां लगाकर फल और सब्जी बेचकर आजीविका चलाने वाले लोग ,इस कार्य से जुड़े छोटे ट्रांसपोर्ट आदि हजारों ऐसे लोग हैं जिन्हें अब अपना व्यवसाय पुनः शुरू करने की इजाजत नहीं मिल रही है।

इस व्यवसाय से जुड़े लोगों के सैकड़ों प्रतिनिधि बहुत बार उपायुक्त ,विधायक एवं हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता नगर निगम के मेयर कुलभूषण गोयल ही नहीं हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड के मुख्य प्रशासक से मिलकर मंडी लगाने की स्वीकृति देने की गुहार लगा चुके हैं परंतु दर-दर की इस तरह की ठोकरें खाने के बाद भी उन्हें न्याय और रोजगार दोनों नही मिल पा रहे हैं।हालात ये है कि संबंधित अधिकारी तथा प्रभावशाली लोग न तो उनकी सुनवाई कर रहे हैं न ही जनता की जरूरत और अपेक्षाओं पर गौर कर रहे हैं। शहर में अलग-अलग दिन और अलग-अलग जगह फल और सब्जी बिक्री की मंडी लगाने की जो व्यवस्था 1991 से सफलतापूर्वक चल रही थी अब उस व्यवस्था में कोविड-19 में संक्रमण का नाम लेकर न केवल बंद करने की साजिश की जा रही है बल्कि अव्यावहारिक और असंगत तरीके क्रियान्वित कर पहले से इस रोजगार में लगे पेशेवर मेहनतकश लोगों की रोटी रोजी छीनने मतलब उनकी आजीविका के मार्ग को अवरुद्ध कर उन्हें और उनके परिवारों को जिस तरह भगवान भरोसे छोड़ दिया जा रहा है वह बहुत दुखद है।

लगभग 5000 लोग मंडियों के इस व्यवसाय से प्रत्यक्ष परोक्ष रूप से जुड़े हुए हैं और रोजगार की व्यवस्था न होने के कारण आज उनकी सब तरह की चिंताएं बढ़ी हुई हैं।
उदाहरण लिए यह पर्याप्त है कि पडौस में चंडीगढ़ में सेक्टर 26 में सब्जी मंडी पूरे समय चल रही है। पंचकूला में सेक्टर 20 में सब्जी मंडी में मुट्ठी भर आढ़तियों की आड़ लेकर सैकड़ों लोग सुबह 10:00 बजे तक के रास्ते पर बैठकर फल और सब्जियां बेचते हैं।यह सब आपसी मिलीभगत के कारण हो रहा है । यह सब चल सकता है तो फिर पंचकूला सेक्टर 5 सेक्टर 15 सेक्टर 26 आदि की 4 साप्ताहिक मंडियां शुरू करने में विभाग प्रशासन और सरकार को क्या दिक्कत है ।इस मामले में खास बात यह भी है कि सप्ताहिक फल व सब्जी मंडियों को स्थानीय निवासियों ,रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन का पूरा समर्थन प्राप्त है ।इन मंडियो के बंद होने के बाद जहां सब्जी उत्पादकों की उपज की दुर्गति हो रही है वही व्यवस्था बदलने से उपभोक्ताओं को सब्जी आदि पहले से ज्यादा महंगी मिलने लगी है ।लोग यह महसूस कर रहे हैं कि मंडियों की व्यवस्था के समय उन्हें घर के समीप और रीजनेबल दरों पर सारा सामान मिल जाता था अब उनकी भी दिक्कतें बढ़ गई हैं। लगता है इससे प्रशासन और सरकार को कोई सरोकार नहीं है और न जाने क्यों रोजगार तथा जन सुविधा की इस दिक्कत को लेकर प्रशासन क्यों जानबूझकर आंखें मूंदे बैठा है और एक तरह से गरीब मेहनतकश और पेशेवर लोगों को मानसिक और आर्थिक पीड़ा दे रहा है। लगभग 1 वर्ष से बेरोजगारी बेकारी और मानसिक उत्पीड़न झेल रहे मंडियों के उपरोक्त व्यवसाय से जुड़े हजारों लोग सरकार से यह सवाल कर रहे हैं कि वह आजीविका के लिए क्या करें और कहां जाएं। इन्ही सभी लोगों ने विचार विमर्श के बाद अब यह निर्णय लिया है कि प्रशासन और विभाग को आगामी 31 अगस्त तक का अल्टीमेटम दिया जाए। सरकार मतलब प्रशासन ने इस अवधि तक मंडिया चलाने की इजाजत नहीं दी तो फिर एसोसिएशन धरना प्रदर्शन करने और फिर बिना मंजूरी के मंडी लगाने को मजबूर होंगी।