आआपा का शक्ति प्रदर्शन

चंडीगढ़ नगर निगम के सदन की बैठक के दौरान निगम में फैले भ्रष्टाचार, अधिक कर वसूली और शहर का विकास न होने के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी ने निगम कार्यालय के बाहर हंगामा करते हुए भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन किया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछार कर तितर-बितर कर दिया। सदन की बैठक जब सुबह 11 बजे शुरू हुई, तब आम आदमी के कार्यकर्ता भारी संख्या में इकट्ठा हो कर प्रदर्शन कर रहे हैं।

चंडीगढ़ – 31 अगस्त

चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर मंगलवार को नगर निगम का घेराव करने की कोशिश की। आआपा कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेडिंग की, लेकिन कार्यकर्ता नहीं माने और अंदर घुसने की कोशिश की। पुलिस के बार-बार समझाने के बाद भी जब कार्यकर्ता नहीं माने तो पुलिस को वाटर कैनन का सहारा लेना पड़ा। कुछ कार्यकर्ताओं पर हल्का बल प्रयोग भी किया गया। उसके बाद कार्यकर्ताओं के तेवर ढीले पड़े और सभी वहां से तितर-बितर हो गए। जिस दौरान प्रदर्शन चल रहा था, उस वक्त नगर निगम में सदन की कार्यवाही चल रही थी।

आआपा नेता प्रदीप छाबड़ा ने कहा कि भाजपा के कई पार्षद भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। ठेकेदारों के साथ मिलकर वे चंडीगढ़ की जनता को लूट रहे हैं। अब इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भाजपा ने इस शहर के लिए कुछ नहीं किया। छह सालों में सिर्फ जनता पर टैक्स लादते रहे। ये ऐसे टैक्स थे, जिनकी जनता को जरूरत नहीं थी। जब तक शहर भाजपा व भ्रष्टाचार मुक्त नहीं होता, तब तक आआपा का हल्ला बोल जारी रहेगा। इस मौके पर चंद्रमुखी शर्मा, प्रेम गर्ग, संजीव भारद्वाज, विक्रम पुंडीर सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बंगाल में दो भाजपा विधायकों ने थामा तृणमूल का हाथ

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के एक महीने के भीतर ही कई भाजपा नेताओं (दलबदलुओं) का ‘दिल’ एकबार फिर से ममता बनर्जी के लिए धड़कने लगा था। कयास लगाए जा रहे हैं कि जिस तरह विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस में भगदड़ मची थी, अब वैसी हा भगदड़ का शिकार भाजपा को होना पड़ सकता है. दरअसल, विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए कई नेताओं का ‘ममता प्रेम’ खुलकर सामने आ चुका है. सोनाली गुहा, सरला मुर्मू, अमोल आचार्य, दीपेंदू बिश्वास जैसे नेताओं के बाद अब पूर्व विधायक प्रबीर घोषाल का नाम भी इस लिस्ट में जुड़ गया है।

नयी दिल्ली/ कोलकत्ता :

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने बीजेपी को एक और करारा झटका दिया है। बीजेपी के विधायक बिस्वजीत दास ने मंगलवार को टीएमसी जॉइन कर ली। उनके अलावा पार्षद मोनोतोष दास ने भी पार्टी की सदस्यता ले ली। इससे पहले सोमवार को ही तन्मय घोष ने बीजेपी छोड़कर टीएमसी का दामन थाम लिया था। वह बिशुनपुर सीट से विधायक हैं। तन्मय घोष की तरह ही बिस्वजीत दास भी पहले टीएमसी में थे और अब फिर से घर वापसी कर ली है। उन्होंने बीजेपी छोड़ने को लेकर कहा कि मैं वह खुष नहीं था। मैंने बीजेपी में जाकर गलती की थी और वापस आना चाहता था।

टीएमसी से दो बार विधायक रहे दास ने विधानसभा चुनाव के पहले ही बीजेपी का दामन थाम लिया था। उन्होंने मुकुल रॉय के साथ ही बीजेपी जॉइन कर ली थी, लेकिन वहां शांतनु ठाकुर की लॉबी के साथ अकसर अनबन रहती थी। कहा जा रहा है कि मुकुल रॉय के एक बार फिर से टीएमसी लौटने और गुटबाजी के चलते दास ने टीएमसी का दामन फिर से थामा है। इसके अलावा वह बोनगांव सीट से विधायक बनना चाहते थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें बागडा से लड़ने को कहा था। भले ही वह जीत गए, लेकिन यहां खुश नहीं थे।

कहा जा रहा है कि वह विधानसभा चुनाव से पहले ही पार्टी बदलने के मूड में थे। लेकिन मुकुल रॉय और अर्जुन सिंह ने उनसे कहा था कि यदि ऐसा कुछ करना भी है तो विधानसभा चुनाव के बाद ही करें। वहीं बिस्वजीत दास के पार्टी छोड़ने को लेकर बीजेपी ने कहा कि इससे बहुत ज्यादा असर नहीं होगा। फिलहाल बीजेपी के विधायकों की संख्या 72 हो गई है, जबकि विधानसभा चुनाव में उसके 77 मेंबर जीते थे। 

प्लक्षा यूनिवर्सिटी – भविष्य के लिए एक टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी – का मोहाली में शुभारम्भ

  •      आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स और साइबर-फिजिकल सिस्टम, बायोलॉजिकल सिस्टम और डेटा साइंस में समकालीन/आधुनिक अंडरग्रेजुएट डिग्री की घोषणा
  •      4 अक्टूबर से उत्कृष्ट  फैकल्टी और विशिष्ट अनुसंधान केन्द्रों की शुरुआत

चंडीगढ़, 31 अगस्त, 2021 : 

पूरे विश्व से लगभग 60 उद्यमी और व्यावसाय जगत के लीडर्स द्वारा प्लक्षा यूनिवर्सिटी की स्थापना के जा रही है जिसमें अगले दस वर्षों में रु.2000 करोड़ से अधिक निवेश की योजना है। प्लक्षा यूनिवर्सिटी की घोषणा के अनुसार 50 एकड़ में विस्तृत इसका एक अत्याधुनिक कैंपस 4 अक्टूबर, 2021 को आईटी सिटी, मोहाली में खुलने वाला है। प्लक्षा की स्थापना यूसी बर्कले, पर्ड्यू और एसआरआई जैसे टॉप यूनिवर्सिटीज के सहयोग से की जा रही है। यह इस क्षेत्र में उद्यमिता और नवाचार के परितंत्र का पोषण करेगा। प्लक्षा का विज़न आधुनिक और बहुविषयक टेक्नोलॉजी डिग्रियों पर फोकस करनाडिजिटल हेल्थसाइबर सिक्योरिटी, डेटा साइंसडिजिटल कृषि और विनिर्माण 4.0 जैसी महती चुनौतियों’ से सम्बंधित अनुसंधान केन्द्रों की स्थापना करना तथा अगले दस वर्षों में 1000 स्टार्टअप्स से अधिक के विकास की महत्वाकांक्षी दृष्टि के साथ उद्यमिता को प्रोत्साहित करना है। 

प्लक्षा ने स्टैनफोर्ड, कॉर्नेल, कैंब्रिज, ऑक्सफ़ोर्ड, एनटीयु, और आईआईएससी से पीएचडी प्राप्त उत्कृष्ट फैकल्टी को बहाल किया है। यूनिवर्सिटी का लक्ष्य भारत और विश्व के लिए टेक्नोलॉजी एजुकेशन और अनुसंधान को पुनर्कल्पित करना है। प्लक्षा में शिक्षा का स्वरूप अंतरविषयक होगा, जिसमें टेक्नोलॉजी कोर को डिजाईन, उद्यमिता और आत्म-विकास के साथ एकीकृत होगा। यह यूनिवर्सिटी चार अत्याधुनिक और समसामयिक बी.टेक. डिग्रियाँ प्रदान करेगा। इसके पाठ्यक्रम का मार्गदर्शन प्रसिद्ध शिक्षाविदों की परिषद् करेगी, जिसमें नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजित बनर्जी, यूसी बर्कले के पूर्व डीन ऑफ़ इंजीनियरिंग शंकर शास्त्री, माइक्रोसॉफ्ट रिसर्च इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीराम राजमणि, वर्जिनिया टेक के डीन जूलिया रॉस और आईआईटी दिल्ली के बी.एन.झा सम्मिलित हैं।

इस अवसर पर प्लक्षा यूनिवर्सिटी के फाउन्डिंग वाइस चांसलर, प्रो. रूद्र प्रताप (इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस के पूर्व उप निदेशक) ने कहा कि, “प्लक्षा में हम अद्वितीय और सबसे अलग पाट्यक्रम लागू करके टेक्नोलॉजी एजुकेशन की पुनर्कल्पना कर रहे हैं। इंजीनियरिंग का वर्तमान पाठ्यक्रम द्वितीय विश्व युद्ध के समय के ढाँचे पर आधारित है। हमारी समसामयिक डिग्रियाँ हमारे चिंतन का प्रतिबिम्ब हैं।  हमारा कैंपस एक लिविंग लैब होगा जहाँ स्टूडेंट्स क्लासरूम में जितना सीखेंगे उतना ही बाहरी वातावरण से भी सीखेंगे।

प्लक्षा यूनिवर्सिटी ने न केवल प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के साथ साझेदारी की है, बल्कि आधुनिक टेक्नोलॉजीज पर केन्द्रित विशिष्ट अनुसंधान केन्द्रों की स्थापना के लिए अग्रणी कॉर्पोरेट्स और उद्योगों के साथ भी साझेदारी कर रहा है। मोहाली स्थित सुसज्जित और अत्याधुनिक कैंपस को एक सामूहिक परोपकारी प्रयास द्वारा फण्ड किया गया है, जिसमें इंडस्ट्री लीडर्स और बीसीजी, भारती, हवेल्स, इन्फोएज, फ्रैक्टल अनालिटिक्स, नगारो, मेफील्ड, अर्सेसियम, ऐप्शो, एवं अनेक दूसरे जैसे संगठनों के उद्यमी सम्मिलित हैं।

प्लक्षा यूनिवर्सिटी के संस्थापक एवं ट्रस्टी और जम्बूरी एजुकेशन के एमडीविनीत गुप्ता ने कहा कि, “प्लक्षा का लक्ष्य टेक्नोलॉजीउद्यमिता और डिजाईन के मिश्रण के साथ एक पाठ्यक्रम प्रस्तुस करते हुए एंगिनीरिंग की शिक्षा को पुनर्कल्पित करना है। प्लक्षा में हमारे स्टूडेंट्स को वास्तविक समस्याओं पर काम करने, अपने उपक्रम का बीजारोपण करने का अवसर प्राप्त होगा।  इसके साथ ही उन्हें हमारे पार्टनर्स – यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफ़ोर्निया, बर्कले, और पर्ड्यू यूनिवर्सिटी के माध्यम से ग्लोबल एक्सपोज़र भी मिलेगा।  हम टेक्नोलॉजी लीडर्स का पोषण करेंगे, उनकी मदद से अपनी पृथ्वी के समक्ष उत्पन्न कतिपय कठिनतम चुनौतियों का समाधान करेंगे।  हमारा विशिष्ट उद्योग पार्टनरशिप हमें सबसे अलग बनाता है।”  

Do not take expert advice from Google for skin care – Himanshi Khurana

Advanced skin clinics now have state-of-the-art facilities for beauty – Dr. Sukhsagar

Chandigarh August 31, 2021. After playing a tremendous innings in Bigg Boss, Himanshi Khurana is going to make a great comaback on the work front. Speaking on the importance of maintaining a proper skin care regime, Himanshi shares, “The quest for a youthful and flawless skin is never ending.” She adds, “whenever someone faces an issue related to skin, they look for some gigs or tips on google or take advice of friends and consequently adopt the remedies which never work. Hence, it becomes really important to take an expert’s advice. This should be done after complete discussion of the history of our disease. Only after this, solution should be sought.

Addressing Dr. Sukh Sagar of Sector 8, Chandigarh as her family member, Himanshi told The Tribune how she had been seeking Dr. Sagar’s advice wherever she might be in the country in case she comes across any skin issue. Not only this, she also shares how Dr. Sagar takes care of medicine reactions and advices her certain skin care medicines only after considering her previous doses or other medicines. Condemning the trend of window shopping, she suggests to trust one qualified doctor and stick to his or her advice for skin care. She also encourages the role of exercise and drinking water for a healthy skin.

Talking about Aesthetic Skin Care, Dr Sukh Sagar said that nowadays with the help of advanced machines and their help, they are able to do a very effective treatment. During the launch of “Lumecca” by Inmode, Himanshi ensured young girls can rely upon Mr. Sagar’s advice to enjoy evergreen glowing skin and uplift their confidence. 
Dr Sukh Sagar and Sameer of Inmod said that with the help of state-of-the-art machines, it has become possible to a great extent to keep the skin young forever.

Panchkula Police

पुलिस फाइलें, पंचकूला – 31 अगस्त

पंचकूला पुलिस नें लडाई-झगडा के मामलें पाँच को किया काबू ।

                 पुलिस प्रवक्ता जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना रायपुररानी पंचकूला की टीम नें लडाई-झग़डा मारपिटाई के मामलें में पाँच आरोपियो को किया गिरफ्तार । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो को पहचान अरुण कुमार पुत्र अनिल कुमार, अनिल कुमार पुत्र रामस्वरुप, प्रवीण कुमरा पुत्र मोहिन्द्र सिह , जय कुमार पुत्र राम स्वरुप, रामपाल पुत्र महिन्द्र वासी गाँव टोडा जिला पंचकूला के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विक्रमजीत सिह पुत्र स्व0 जसबीर सिह वासी गांव टोडा नें हाजिर चौकी आकर एक शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 01.08.2021 को रात के समय 9 बजे मन्दिर में माथा टेकने के लिए गयें थे जो वहा मन्दिर के बाहर उपरोक्त व्यक्तियो नें शिकायतकर्ता के भाई अमनदीप सिह को बहला फुसला कर बात करने के बहाने से मन्दिर के पीछे लेकर गयें ।  जहा पर उसके साथ लडाई झगडा मारपिटाई की है जो कि वह बहोश होकर गिर पडा जैसे ही इस झगडे बारें जानकारी शिकायतकर्ता को मिली तो वह मौके पर पहुँचा वहा पर उन सभी व्यक्तियो नें भी शिकायतकर्ता के साथ मारपीट व जान से मारने की धमकी दी । जिस बारें पुलिस चौका मौली में शिकायत प्राप्त होनें पर धारा 147,148,149,323,342,458,506 IPC के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें में आगामी तफतीश करतें हुए उपरोक्त मामलें में कल दिनांक 30 अगस्त को पाँच आरोपियो को गिरफ्तार करके कार्यवाई की गई ।

मोबाईल के एक क्लिक पर ही बेटी व महिलाएं 24 घंटें किसी भी समय दूर्गा शक्ति टीम का सहयोग ले सकती हैं :- ACP Panchkula.

                  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि ए.सी.पी. पंचकूला श्री मति ममता सौदा, (ह0पु0से0) के मार्गदर्शन के अनुसार ग्रीफ काउंसलर रेणु माथुर, व उसकी दुर्गा शकित् की टीम शहरी व ग्राम श्रेत्र में जाकर महिलाओं की सुरक्षा व हिफाजत के लिए 1091 व दुर्गा शक्ति एप के बारें में जागरुक किया जाता है ताकि कोई महिला अपनें आपको कभी असुरक्षित व असहाय महसूस ना करें ।

 इस बारें में जानकारी देते हुए ए.सी.पी. पंचकूला नें कहा कि हर सप्ताह शुक्रवार के दिन दुर्गा शक्ति टीम पंचकूला दुर्गा दिवस के रुप में मनाती है और पंचकूला क्षेंत्र में जाकर महिलाओ को उनकी सुरक्षा व हिफाजत के लिए जागरुक करती है । कि आज की इस इन्टरनेट की दुनिया में सभी महिला अपनें मोबाईल में ‘दुर्गा शक्ति ऐप’ जरुर इन्टाल करके रखें ताकि मोबाईल के एक क्लिक पर ही बेटी व महिलाएं 24 घंटें किसी भी समय मेसेज कर दूर्गा शक्ति टीम का सहयोग ले सकती हैं । इसके अलावा महिलाओं को महिला हेल्प लाईन नम्बर 1091 के बारे में बताया गया । और कहा कि महिलाओं की सुरक्षा व हिफाजत के लिए यें 1091, दुर्गा शक्ति एप चलाया गया है और अगर महिला को किसी भी प्रकार की कोई समस्या है तो वह महिला हैल्प लाईन नम्बर 1091 व दुर्गा शक्ति एप के माध्यम सें पुलिस की सहायता लें सकती है । और कि ‘दुर्गा शक्ति ऐप’ को गूगल प्ले स्टोर तथा एप्पल स्टोर से मुफ्त मे डाउनलोड करनें बारें भी बताया गया है ।

इस मार्गदर्शन के अनुसार एसीपी श्री मति ममता सौदा ने कहा कि महिलाओं के लिए भयमुक्त वातावरण प्रदान करने के साथ-साथ यौन अपराधों की घटनाओं पर प्रभावी ढंग से अंकुश लगानें हेतु महिलाओ को जागरुक किया जा रहा है कि किसी भी प्रकार की कोई समस्या तो इस दुर्गा शक्ति एप कें माध्यम सें और महिला हैल्प लाईन नम्बर 1091 के माध्यम सें पुलिस आपकी सहायता के लिए हर पल आपके साथ है ।

—-ए.सी.पी ने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा के लिए दूर्गा शक्ति ऐप लॉन्च किया है वह एक    सराहनीय कदम हैं ।

 —–इसके साथ ही उन्होंने नशे के बारें कहा कि नशा एक बुरी लत हैं इससे नशा करने वाला व्यक्ति अपना शरीर को तो कमजोर कर ही लेता है साथ ही इस बुरी लत का परिवार व समाज पर भी बुरा असर पड़ता हैं । उन्होंने कहा कि बेटियों को चाहिए कि वह आगे आकर नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करने का काम करें ताकि समाज से इस प्रकार की घिनौनी बुराई को दूर किया जा सके ।  

क्राईम ब्रांच पंचकूला नें सार्वजनिक स्थान पर गैम्बलिंग करतें युवक को किया काबू ।

                 पुलिस प्रवक्ता जानकारी देते हुए बताया पंचकूला पुलिस नें सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई हेतु अभियान चलाया हुआ है । जिस अभियान के तहत क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला की टीम नें सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालें आरोपी को गिरप्तार कर लिया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान मोहन शाहु पुत्र राजकुमार वासी खडक मन्गोली पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला की टीम गस्त पडताल करतें हुए सैक्टर 01 माजरी चौक व खडक मन्गौली के आसपास मौजूद थें मुखबर खास की सूचना पाकर सार्वजनिक स्थान जुआ खेलनें हुए उपरोक्त आरोपी मोहन शाह को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार कियें आरोपी मोहन साह के पास सें 950 रुपयें जुआ राशि बरामद कर ली गई । औऱ आरोपी उपरोक्त के खिलाफ थाना सैक्टर 07 पंचकूला में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिऱफ्तार कर लिया गया ।

ट्रैफिक नियमों की पालना करना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी’ :- ट्रैफिक पुलिस पंचकूला

                            पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज ट्रैफिक पुलिस श्री रमेश कुमार गुलिया (ह0पु0से0) नें ट्रैफिक नियमो की पालना करनें बारें जानकारी देते हुए कहा कि हर व्यक्ति स्वयं से शुरू करें और हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करना अपनी जिम्मेदारी समझें । हर व्यक्ति का यह नैतिक कर्तव्य बनता है कि वो ट्रैफिक नियमों का पालन करें । अक्सर ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें सें ही सडक हादसो का शिकार होतें है जिससें किसी भी तरह की जान माल का नुकसान होता है । इसलिए ट्रैफिक नियमो की पालना करके खुद को दुसरो को वाहन चलातें समय सुरक्षित रखें ।

इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस इन्सैक्टर सुखदेव सिह नें कहा कि सी0सी0टी0वी0 कैमरो के द्वारा ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालों पर नजर रखी जा रही है । जो सी0सी0टी0वी0 कैमरा की टीम के द्वारा पिछलें महिनें जुलाई में 1830 लोगो के सी0सी0टी0वी0 कैमरो के द्वारा चालान करकें 1830 लोगो के सीधा घर पर भेजें गये है । इसलिए आप भी पंचकूला क्षेत्र में ट्रैफिक नियम की उल्लंघना करने वालों की चपेट लिस्ट में आ सकतें है इसलिए आप लोगो से अपील की जाती है कि ट्रैफिक नियमो की पालना करें औऱ खुद को सुरक्षित रखें । कुछ ऐसें शरारती तत्व जो नशे का सेवन करकें गाडी चलातें है जिसकी वजह से खुद को वा दुसरो की जिन्दगी को भी नुक्शान पहुंचता है । ऐसी गल्ती कभी ना करें ।

निजीकरण व्यवस्था नहीं बल्कि पुनः रियासतीकरण है..

रमन विज, नई दिल्ली :

मात्र 70 साल में ही बाजी पलट गई। जहाँ से चले थे उसी जगह पहुंच रहे हैं हम। फर्क सिर्फ इतना कि दूसरा रास्ता चुना गया है और इसके परिणाम भी ज्यादा गम्भीर होंगे।

1947 जब देश आजाद हुआ था। नई नवेली सरकार और उनके मंन्त्री देश की रियासतों को आजाद भारत का हिस्सा बनाने के लिए परेशान थे। तकरीबन 562 रियासतों को भारत में मिलाने के लिए साम दाम दंड भेद की नीति अपना कर अपनी कोशिश जारी रखे हुए थे। क्योंकि देश की सारी संपत्ति इन्हीं रियासतों के पास थी।

कुछ रियासतों ने नखरे भी दिखाए, मगर कूटनीति और चतुरनीति से इन्हें आजाद भारत का हिस्सा बनाकर भारत के नाम से एक स्वतंत्र लोकतंत्र की स्थापना की। और फिर देश की सारी संपत्ति सिमट कर गणतांत्रिक पद्धति वाले संप्रभुता प्राप्त भारत के पास आ गई।

धीरे धीरे रेल, बैंक, कारखानों आदि का राष्ट्रीयकरण किया गया और एक शक्तिशाली भारत का निर्माण हुआ ।

मात्र 70 साल बाद समय और विचार ने करवट ली है। फासीवादी ताकतें पूंजीवादी व्यवस्था के कंधे पर सवार हो राजनीतिक परिवर्तन पर उतारू है। लाभ और मुनाफे की विशुद्ध वैचारिक सोच पर आधारित ये राजनीतिक देश को फिर से 1947 के पीछे ले जाना चाहती है। यानी देश की संपत्ति पुनः रियासतों के पास…….!

लेकिन ये नए रजवाड़े होंगे कुछ पूंजीपति घराने और कुछ बड़े बडे राजनेता, निजीकरण की आड़ में पुनः देश की सारी संपत्ति देश के चन्द पूंजीपति घरानो को सौंप देने की कुत्सित चाल चली जा रही है। उसके बाद क्या ..?

निश्चित ही लोकतंत्र का वजूद खत्म हो जाएगा। देश उन पूंजीपतियों के अधीन होगा जो परिवर्तित रजवाड़े की शक्ल में सामने उभर कर आयेंगे। शायद रजवाड़े से ज्यादा बेरहम और सख्त।

सुपरटेक कंपनी को सर्वोच्च न्यायालय का झटका, गिराए जाएंगे 40 मंज़िला 2 टावर

करणीदान सिंह – 31 अगस्त

नोएडा में स्थित रियल स्टेट कंपनी सुपरटेक को मंगलवार को सर्वोच्च न्यायालय से बड़ा झटका लगा है। दरअसल, सर्वोच्च न्यायालय ने सुपरटेक के नोएडा एक्सप्रेस वे स्थित एमराल्ड कोर्ट प्रोजेक्ट के दो टॉवरों 16 और 17 को अवैध ठहराया है और दोनों 40 मंजिला टॉवरों को ढहाने का आदेश दिया है। कोर्ट ने तीन महीने में इन्हें गिराने का आदेश दिया है।

सुप्रीम कोर्ट ने नोएडा अथॉरिटी को फटाकार लगाते हुए कहा कि बिल्डर और अथॉरिटी मिलकर गैर कानूनी काम कर रहे हैं। बिल्डर अपने पैसे के बल पर हर तरह का उलंघन कर रहे हैं। नोएडा में गैर कानूनी अतिक्रमण और कंस्ट्रक्शन की बड़ी वजह बिल्डर और अथॉरिटी के ऑफिसर का गठजोड़ है।

शीर्ष अदालत ने कंपनी को फ्लैट खरीदारों को ब्याज के साथ पैसे वापस करने का आदेश दिया है। न्यायालय ने कहा है कि फ्लैट मालिकों को दो महीने में ब्याज सहित पैसा वापस करना होगा। 12 प्रतिशत सालाना का ब्याज देना होगा। सर्वोच्च न्यायालय ने सुपरटेक के नोएडा एक्सप्रेस वे स्थित एमराल्ड कोर्ट प्रोजेक्ट के टॉवर-16 और 17 को अवैध ठहराया है। न्यायालय ने कहा कि Emarald Court सोसाइटी में दो टॉवर नियमों का उल्लंघन करके बनाए गए हैं।

इसके साथ ही सुपरटेक सोसाइटी को आरडब्लूओ को दो करोड़ रुपये का हर्जाना देगा। इन दोनों टॉवरों को सुपरटेक अपने पैसे से गिराएगा। कोर्ट ने इन्हें 3 महीने में गिराने के आदेश दिए हैं।

सर्वोच्च न्यायालय का आसाराम बापू को स्वास्थय के आधार पर अंतरिम जमानत देने से इनकार

जस्टिस इंदिरा बनर्जी, जस्टिस वी रामसुब्रमण्यम और जस्टिस बेला एम त्रिवेदी की पीठ ने मामले की सुनवाई की। याचिका को खारिज करते हुए, जस्टिस इंदिरा बनर्जी ने कहा कि पूरे मामले को देखते हुए ये सामान्य अपराध नहीं है, ऐसे में आसाराम को जमानत नहीं दी जा सकती है। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि आसाराम को जेल में ही आयुर्वेदिक इलाज मुहैया कराया जाएगा। इस संबंध में जेल अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए गए हैं।

दुष्कर्म के मामले में सजा काट रहे आसाराम बापू को सर्वोच्च न्यायालय से बड़ा झटका लगा है।  SC ने आसाराम बापू  को मेडिकल आधार पर अंतरिम  जमानत देने से इनकार कर दिया है। आसाराम ने शीर्ष अदालत में अर्जी दाखिल करके मेडिकल आधार पर 6 हफ्ते की जमानत मांगी थी। उसने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल करते यह कहा था कि उन्हें 6 हफ्ते की जमानत दी जाए जिससे वह आयुर्वेद के सहारे अपना इलाज करवा सकें। मामले में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम से कहा,’ आपने जो किया वो साधारण अपराध वहीं है. आप जेल में रहकर इलाज कराइए।’ 

इससे पहले खबर आई थी कि जोधपुर-जेल में आजीवन कारावास की सजा भोग रहा 80 वर्षीय आसाराम कोरोना होने के बाद से लगातार स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से घिरा हुआ है। बीते सप्ताह जब उसे जिला न्यायालय में पेश किया गया तो वह कमजोर नजर आ रहा था। आसाराम में अब इतनी ताकत नहीं रही कि वह अपने बल पर चल पाए। वह पुलिसवालों के सहारे चलता दिखा। पुलिस की गाड़ी से उतर कर अदालत में जाने तक पुलिसकर्मियों को आसाराम को सहारा देना पड़ा।

छूट नहीं रहा आयुर्वेद उपचार का मोह
आसाराम शुरू से ही आयुर्वेदिक उपचार लेता रहा है। जब उसे गिरफ्तार किया गया तो उसे आयुर्वेदिक दवाएं देने के लिए उसकी वैद्य नीता जोधपुर गई थी। यौन शोषण के मामले की सुनवाई के दौरान उसे एकबार आयुर्वेद विश्वविद्यालय में भर्ती करवाया गया था। सजा मिलने के बाद अब बीमार होने पर कोर्ट के निर्देश पर उसे जोधपुर में भी आयुर्वेद उपचार दिया जा रहा है। उसका उपचार डॉक्टर अरुण त्यागी कर रहे हैं। हालांकि कोरोना के बाद से उसे एम्स में भी नियमित चेकअप के लिए ले जाया जाता है, जहां पर आसाराम ने कई बार अंग्रेजी दवा लेने से भी इनकार किया है। वर्तमान में उसे यूरिन इन्फेक्शन और पेट से जुड़ी परेशानियां हैं।

भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को केंद्र सरकार को कृषि क़ानूनों की वापसी के लिए प्रेरित करना चाहिए – चंद्रमोहन

पंचकूला 31अगस्त:

हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने, मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर को सुझाव दिया कि पंजाब सरकार को हरियाणा में दी जा रही सुविधाओं का  उल्लेख करने की बजाय    भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को विश्वास में लेकर किसानों के लिए लागू किए गए तीनों काले कानूनों को वापिस लेने के बारे में केन्द्र सरकार को सलाह देनी चाहिए अन्यथा भारतीय जनता पार्टी की आने वाले विधानसभा में जो दुर्गति होगी उसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।

           ‌  ‌                                    उन्होंने मुख्यमंत्री को सलाह दी है कि वह पंजाब से हरियाणा की तुलना ना करें, क्योंकि प्रत्येक प्रदेश की परिस्थितियां भिन्न-भिन्न हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा  देश की विरोधी पार्टियों के नेताओं की  बात तो नहीं सुन रही है, कम से कम अपने भाजपा नेताओं के दिल से निकली आवाज  को तो सुन ही सकते हैं।‌ मेघवाल के राज्यपाल  सतपाल मलिक ने तो यहां तक कहा है कि मुख्यमंत्री को इस कृत्य के लिए माफी मांगनी चाहिए और इसी प्रकार की आवाज भाजपा के कद्दावर नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह ने भी बुलन्द की है और मुख्यमंत्री को सुझाव दिए हैं वरिष्ठ नेताओं से सलाह करने के साथ साथ किसान आन्दोलन को दबाने के  लिए औच्छे हथकंडे ना अपनाए जाएं और इस मामले की तह तक जाने के लिए तथ्यों की पूरी जांच की जाए।

                                ‌                     पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 9 महीने से किसानों का आंदोलन चल रहा है उनकी वेदना पीड़ा और दर्द को सुनने वाला कोई नहीं है। केन्द्र सरकार की अकर्मण्यता और असंवेदनहीनता  और हठधर्मिता के कारण ही इस समस्या का समाधान नहीं निकल पा रहा है।

                         ‌              करनाल में किसानों पर की गई बर्बता, अंग्रेजी हुकूमत की याद दिलाती है। उन्होंने कहा कि किसानों का सिर फोड़ने का आदेश देने वाले एस डी एम आशीष सिन्हा का मुख्य मंत्री कुछ भी नहीं बिगाड़ सकते हैं क्योंकि एस डी एम के तार सीधे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े हुए हैं। इस लिए जांच के नाम पर केवल लीपा पोती ही की जायेगी और बाद में इस अधिकारी को क्लीन चिट दे दी जाएगी।

                           ‌                   चन्द्र मोहन ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि इस लाठीचार्ज की न्यायिक जांच करवाने के साथ- साथ  मृतक किसान के आश्रित  परिवार को 25 लाख रुपए की वित्तीय सहायता और घायलों को 2-2 लाख रुपए की राशि प्रदान की जाए। क्योंकि लाठीचार्ज की यह कार्रवाई, केवल मुख्यमंत्री के इशारे पर ही की गई है। इस लिए  इस लाठीचार्ज का आरोप पंजाब के किसानों  पर लगा कर  मुख्यमंत्री अपनी जिम्मेदारी से आसानी से नहीं  बच सकते हैं।   

Eye Donation Awareness Programme at BH-3, PU

Chandigarh August 31, 2021

            The Boys Hostel No. 3, Panjab University Chandigarh in collaboration with Eye Bank, Ophthalmology Department, Govt. Medical College and Hospital, Sector 32, Chandigarh organized an Eye Donation Awareness Program on the occasion of 36th National Eye Donation Fortnight.

            Dr. Sudesh Kumar Arya, Prof. and Eye Bank Incharge, GMCH-32 delivered a lecture elaborating the aims and objectives of such awareness programs to aware public about the need and importance of eye donations and to motivate people to pledge their eyes for donation after death and serve humanity even after one is not present physically.  By donating eyes after death, a corneal blind person can be able to see through a surgical procedure, wherein the damaged cornea is replaced by a healthy cornea from an eye donor. He sensitized the audience about the thresholds of blindness in India and how certain myths and superstitions act as barriers in Eye Donation and informed that Sri Lanka (a small country vis a vis India) exports corneas to other countries. He urged people to abandon their religious myths and should come forward for eye donations.Dr. Sudesh Arya responded to all the queries of audiences and two hostel residents having visual impairment participated and interacted with the speaker. Prof. Arya informed that anyone from the general public can contact GMCH Eye Bank Helpline Number 9814821212, for any queries related to eye donation and cornea transplantation.

            Prof. S. K Tomar, Dean Student Welfare highlighted the importance of eye donation to provide the life of light to blind people and appeal the masses to come forward for this noble cause to serve humanity.

            The warden of hostel, Dr. J.S. Sehrawat, explained the importance of such awareness programs and appreciated the initiatives and efforts of Eye Bank. Dr. Sehrawat promised to contribute in this humanitarian cause by extending all sorts of support from Panjab University, Chandigarh and requested the participants to pledge for eye donation.