Panchkula Police

पुलिस फाइलें, पंचकूला – 27 अगस्त

पंचकूला 27 अगस्त :-  

पंचकूला पुलिस नें अदालत में सरकारी नौकरी लगवानें के नाम पर 2 लाख 10 हजार रुपयों की ठगी करनें वालें आरोपी को किया काबू ।

  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी सैक्टर 15 पंचकूला की टीम नें सरकारी नौकरी लगवानें के नाम पर ठगी करनें वालें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान निखिल मोदगिल पुत्र स्व. राधा रमन मोदगिल वासी आदत बाजार कसौली हिमाचल प्रदेश के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 31.03.2021 को शिकायतकर्ता उर्मिला देवी पत्नी स्व श्री नंदलाल निवासी सैक्टर 15 पंचकूला नें पुलिस उपायुक्त पंचकूला को शिकायत दर्ज करवाई कि वह अपनें पालन पोषण हेतु कपडे प्रैस करनें का काम करती है और उसके पडौस में रहने वाला निखिल पुत्र श्री राधा रमन मोदगिल जो कि एक बीमा कम्पनी में लगा हुआ था । उसनें शिकायतकर्ता के लडके साहिल और उसके रिश्तेदार राहुल कनौजिया को जिला अदालत पंचकुला में सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर 2 लाख 10 हजार रुपये ले लिए । और वह पैसें लेकर भाग गया जिसको सम्पर्क करनें पर कोई सम्पर्क नही हुआ है । जिस बारें शिकायत पुलिस चौकी सैक्टर 15 पंचकूला के पहुँचनें पर उपरोक्त आरोपी के खिलाफ थाना सैक्टर 14 पंचकूला में धारा 406/420 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । मामलें की जाँच तफतीश करतें हुए उपरोक्त मामले में आरोपी को कल दिंनाक 26 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया गया ।  आरोपी से 1.55 लाख रुपयें की राशि बरामद कर ली गई है और आरोपी को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत भेजा जायेगा ।

पंचकूला 27 अगस्त :- 

जिन्दगी अनमोल है इसे ऐसे सडको मत बिखेरें ट्रैफिक नियमों को सम्मान करके अपनें जिन्दगी को रखें सुरक्षित :- ट्रैफिक पुलिस पंचकूला

 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज ट्रैफिक इन्सपैक्टर सुखदेव सिह नें कहा कि जिन्दगी एक अनमोल भगवान का दिया हुआ तोहफा है । और इसे ऐसे बेवजह ट्रैफिक नियमों बारें असावधानिया बरतकर अपनी जिन्दगी को ऐसे सडको पर मत बिखेरे । औऱ क्योकि कुछ लोग जल्दबाजी में दुरी को देखतें हुए  शार्टकट रास्तें या गल्त रास्तें का प्रयोग करतें है । औऱ जिसकी वजह से सडक दुर्घटना का शिकार हो जातें है । बिना हैल्मेट व सीट बैल्ट के चलनें वाहन चालको को हादसो में मौत हो जाती है । क्योकि ज्यादातर सिर में चोट लगनें से ही मौत हो जाती है ।  जिससें आपके परिवार को आपकी गल्ती की सजा मिलती है क्योकि आपके परिवार को ज्यादा परेशानिया जुझना पडता है । क्योकि यह इन्सानी जिन्दगी बडी मुश्किल से मिलती है ।

और यह जिन्दगी अनमोल है इसे सडको पर बर्बाद ना करें और ट्रैफिक नियमों की पालना करकें खुद को अपनें परिवार को और दुसरो के जिन्दगी को सुरक्षित करें । क्योकि जिन्दगी आपको एक पल को मौका भी नही देगी अपनें परिवार से मिलनें का इसलिए ट्रैफिक इन्सपैक्टर सुखदेव सिह नें कहा कि हमेशा हैल्मेट व सीट बैल्ट का प्रयोग करें अपनें वाहन को स्पीड लिमिट में चलायें । ट्रैफिक में चलतें समय ट्रैफिक नियमों की पालना करें । सुरक्षित वाहन चलायें सुरक्षित घर जायें । क्योकि ट्रैफिक में वाहन चलानें के भी नियम है इन नियमो को अपनाकर चलोगें तो  जिन्दगी में कभी सडक हादसें का शिकार नही होगें । 

पंचकूला 27 अगस्त :- 

पंचकूला पुलिस नें कर्मचारियों के साथ बदसलुकी व सरकारी कार्य में बाधा पहुँचानें वालें आरोपी को लिया पुलिस रिमाण्ड पर ।

 पंचकूला 27 अगस्त :  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी सैक्टर 02 पंचकूला की टीम नें महिला कर्मचारियो व अन्य कर्मचारियो के साथ बदसलुकी व सरकारी कार्य में बाधा पहुँचानें वालें आरोपी को कल दिनाक 26 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान मदन लाल धीमान पुत्र भगत राम धीमान वासी विश्वकर्मा कालौनी पिन्जौर के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हरियाणा राज्य महिला आयोग पंचकूला सें शिकायत प्राप्त हुई कि मदन लाल धीमान विश्वकर्मा कांलोनी, पिंजौर जिला पंचकुला जो महिला आयोग कार्यालय पंचकूला में पिछलें एक सप्ताह सें बेवजह चक्कर लगा रहा है और दिनांक 26.08.2021 सुबह करीब 10.00 बजे कार्यालय मे आया और कर्मचारियो से वाद- विवाद करने लगा । इसके पश्चात मदन लाल ने महीला आयोग महिला कर्मचारियो के साथ वाद विवाद करनें लगा औऱ कर्मचारियो के साथ बदसलुकी और प्रताडित किया और सरकारी कार्य मे भी बाधा/ विघन डालने लग गया । उसके बाद उसनें कहा कि मै मीडिया का हैड हुँ उसके बाद शाम को करीब 4 बजे दन लाल फिर आयोग मे उक्त कागजात प्राप्त करने के लिए उपस्थित हुआ । फिर उसनें आयोग के कर्मचारी धमकाया तथा इन्ट्री रजिस्टर मे अपनी उपस्थिति दर्ज करने के लिए मना कर दिया तथा उसे धमकाया कि वह मीडिया का हैड है और उसने कर्मचारी के साथ दुर्रव्यवहार किया और सरकारी कार्य मे बाधा डाली गई । उसके तुरन्त बाद ही आयोग ने पुलिस को कार्यवाई के लिए बुलाया गया । पुलिस नें मौका पर पहुँचकर महिला आयोग में सरकारी कार्य मे बाधा डालनें व महिला कर्मचारियो के साथ बदसलूकी करनें पर पुलिस चौकी सैक्टर 02 प्राप्त शिकायत पर थाना सैक्टर 05 पंचकूला में धारा 186, 353, 354, 509 IPC के तहत मामला दर्ज किया गया । और मामलें में आरोपी मदन लाल धीमान  उपरोक्त गिरफ्तार करके पेश अदालत एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।

पंचकूला 27 अगस्त :- 

पुलिस नें जुआ अपराध के मामलें में दो आरोपियो को किया गिरफ्तार

  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि जिला पंचकूला में सार्वजिनक स्थान पर जुआ खेलना व शराब पीना , अन्य नशीला पदार्थो की तशकरी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई हेतु अभियान चलाया हुआ है । जिस अभियान के तहत पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें कल दिनाक 26 अगस्त को गस्त पडताल करते हुए अलग अलग स्थान से सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें के मामलें में दो आरोपियो को जुआ राशि सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान कमलजीत सिह पुत्र हरनेक सिह वासी प्रीतम कालौनी मढावाला तथा सन्जुर पुत्र कृष्ण कुमार वासी रथपुर कालौनी पिन्जौर के रुप में हुई । आरोपियो के खिलाफ थाना पिन्जौर में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया ।

भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष पूनम कोहली को भाजपा पंचकुला महिला मोर्चा का प्रभारी लगाया गया

पंचकुला 27 अगस्त:

भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष पूनम कोहली को भाजपा पंचकुला महिला मोर्चा का प्रभारी लगाया गया है।भाजपा पंचकुला भाजपा ज़िलाध्यक्ष ने प्रदेश नेतृत्व व महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष से विचार-विमर्ष कर ज़िला उपाध्यक्ष श्रीमती पूनम कोहली को महिला मोर्चा का प्रभारी नियुक्त किया है।जिलाध्यक्ष अजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला मोर्चा को और ज्यादा मजबूती प्रदान करने के लिए पूनम कोहली यह विशेष जिम्मेवारी सौंपी गई है। उन्होंने कहा पूनम कोहली एक तेज़ तर्रार महिला नेत्री हैं।ज़िला राजनीति में अहम भूमिका निभाने वाली पूनम पूर्व में भाजपा ज़िला सचिव, महिला मोर्चा  मंडल अध्यक्ष के पद पर रहकर संगठन के लिए सक्रिय भूमिका निभा चुकी हैं। दायित्व मिलने पर पूनम कोहली ने महिला मोर्चे के साथ- साथ पार्टी हित के लिए जिले में संगठन और अधिक मजबूत करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि वह महिला सशक्तिकरण अभियान को मजबूती प्रदान करने के साथ सरकार की योजनाओं को जनजन तक पहुंचाने की गति को और तेज करेंगी।

प्रदीप छाबड़ा बने आआपा चंडीगढ़ के सह प्रभारी

चंडीगढ़ कॉंग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा कांग्रेस से आआपा में आकर पार्टी की गतिविधियों में बेहद सक्रिय नजर आ रहे हैं| वहीं, अब आआपा ने प्रदीप छाबड़ा को चंडीगढ़ में एक खास जिम्मेदारी सौंप दी है|

प्रदीप छाबड़ा को आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ का सह प्रभारी नियुक्त किया गया है| इसके साथ ही चंद्रमुखी शर्मा को चंडीगढ़ चुनाव प्रचार कमेटी का इंचार्ज नियुक्त किया गया है| बतादें कि, आगामी दिनों में चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव होना है| इसलिए ऐसे में शहर में राजनीतिक पार्टियों की तैयारी जोर पकड़ रही है।

chandigarh Police

Police Files, Chandigarh – 27 August

‘Purnoor’ Koral, CHANDIGARH – 27.08.2021

One arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Ishu R/o # 2780, Sector-37/C, Chandigarh (Age-25 Years) and recovered 5.63 gm smack from his possession near kali mata mandir turn, Dhanas road Chandigarh on 26.08.2021. A case FIR No. 114, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Dowry

A lady resident of village Palsora Chandigarh alleged that her husband resident of Mohali (PB) harassed complainant to bring dowry. A case FIR No. 56, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

A lady resident of Dhanas, Chandigarh alleged that her husband & others resident of Kurukshetra (HR) harassed complainant to bring dowry. A case FIR No. 57, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Theft

Jatinder Singh R/o # 206, Shiva Apartment, Ajit enclave, Dhakoli Zirakpur (PB) reported that unknown person stole away silencer of Maruti Van No. PB-70G-4679 parked near SCO No. 905, NAC Mani majra chandigarh on 18-08-2021. A case FIR No. 103, U/S 379 IPC has been registered in PS-Mouli jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A lady resident of Dhanas, Chandigarh reported that unknown person stole away one silver panjeb, one silver ring, one silver chain, one silver kada and one silver watch from her house on the night intervening 25/26-08-2021. A case FIR No. 89, U/S 380 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 68, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh on the complaint of Pardeep Kumar R/O # Village Shukhsal Distt. Roop nagar P(B) who alleged that driver of Tempo No. CH-01TA-5061 namely Ramanpreet R/O # 2228, Super enclaves, Sector-49/C Chandigarh hit to complainant M/Cycle No. PB-12AB-8566 near sector 50/63 dividing road, Chandigarh on 26.08.2021. complainant got injured and admitted in GMCH-32, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 62, U/S 279, 336, 427 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh against driver of Innova Car No. PB-01C-5744 namely Gurjeet Singh R/o # Village Kaalu majra, Teh. Rajpura Distt. Patiala (PB) (age-30 years), who rashly and negligently rammed his vehicle into dividing grill at sec-8/18 dividing road, Madhya marg, Chandigarh on 26.08.2021. Alleged person arrested and bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No.49, U/S 279, 337 IPC added 3/181 MV Act has been registered in PS-19, Chandigarh against Hansdeep R/O # 1602, PH-9, Mohali (PB) driver of Car No. PB-25D-0036 who suddenly opened the driver side door of his car, due to which one activa scooter No. HR-78C-6698 hit to said car near # 1034-35, sector-19/B Chandigarh on 26-08-2021. Activa driver lady resident of sector 19, Chandigarh got injured and admitted in PGI, Chandigarh. Alleged person arrested and bailed out. Investigation of the case is in progress.

जेंडर समानता दिवस

पंचकूला 26 अगस्त:

 जेंडर समानता दिवस  परिवर्तन  संस्थान ने वेबीनार द्वारा  मनाया। इसका  उद्देश्य था समाज में सभी वर्ग समान सम्मान पाने के हकदार हैं चाहे वो स्त्री ,पुरुष या ट्रांसजेंडर हों । इस मौके पर सोशल एक्टिविस्ट तारा पाटकर सुब्रमण्यम कलकी ट्रांसजेंडर बेंगलुरु से , मिलन बावा सोशल एक्टिविस्ट चंडीगढ़ से , डॉक्टर अनुपमा मनकोटिया ने व्याख्यान भी दिया जो कि  साइकोलॉजिस्ट है देहरादून से,  प्रोफेसर प्रेम मोहन लखोटिया जयपुर से जुड़े  थे । परिवर्तन की फाउंडर रेणुका शर्मा ने कहा कि समानता अपने घर से ही शुरू होनी चाहती है व घर में सभी को एक दूसरे को पूरी इज्जत देनी चाहिए सभी पुरुषों को स्त्री की और स्त्रियों को पुरुष को समान रूप से देखना चाहिए।

31 अगस्त तक यदि सरकार ने अनुमति नहीं दी तो खुद ही से मंडियाँ लगा दिन जाएंगी – चमन लाल

पंचकुला, 27 अगस्त:

कोविड-19 महामारी की मार सारा समाज झेल रहा है परंतु इस मार को झेलते झेलते मेहनतकश मजदूर वर्ग न केवल भुखमरी के कगार पर है बल्कि अब सरकारी प्रशासनिक और विभागीय उपेक्षा के कारण आत्महत्या करने को विवश हो रहा है । इनमें सब्जी उत्पादक किसान तथा पंचकूला में सप्ताह भर 4 अलग-अलग जगह सेक्टरों मेंअस्थाई मंडियां लगाकर फल और सब्जी बेचकर आजीविका चलाने वाले लोग ,इस कार्य से जुड़े छोटे ट्रांसपोर्ट आदि हजारों ऐसे लोग हैं जिन्हें अब अपना व्यवसाय पुनः शुरू करने की इजाजत नहीं मिल रही है।

इस व्यवसाय से जुड़े लोगों के सैकड़ों प्रतिनिधि बहुत बार उपायुक्त ,विधायक एवं हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता नगर निगम के मेयर कुलभूषण गोयल ही नहीं हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड के मुख्य प्रशासक से मिलकर मंडी लगाने की स्वीकृति देने की गुहार लगा चुके हैं परंतु दर-दर की इस तरह की ठोकरें खाने के बाद भी उन्हें न्याय और रोजगार दोनों नही मिल पा रहे हैं।हालात ये है कि संबंधित अधिकारी तथा प्रभावशाली लोग न तो उनकी सुनवाई कर रहे हैं न ही जनता की जरूरत और अपेक्षाओं पर गौर कर रहे हैं। शहर में अलग-अलग दिन और अलग-अलग जगह फल और सब्जी बिक्री की मंडी लगाने की जो व्यवस्था 1991 से सफलतापूर्वक चल रही थी अब उस व्यवस्था में कोविड-19 में संक्रमण का नाम लेकर न केवल बंद करने की साजिश की जा रही है बल्कि अव्यावहारिक और असंगत तरीके क्रियान्वित कर पहले से इस रोजगार में लगे पेशेवर मेहनतकश लोगों की रोटी रोजी छीनने मतलब उनकी आजीविका के मार्ग को अवरुद्ध कर उन्हें और उनके परिवारों को जिस तरह भगवान भरोसे छोड़ दिया जा रहा है वह बहुत दुखद है।

लगभग 5000 लोग मंडियों के इस व्यवसाय से प्रत्यक्ष परोक्ष रूप से जुड़े हुए हैं और रोजगार की व्यवस्था न होने के कारण आज उनकी सब तरह की चिंताएं बढ़ी हुई हैं।
उदाहरण लिए यह पर्याप्त है कि पडौस में चंडीगढ़ में सेक्टर 26 में सब्जी मंडी पूरे समय चल रही है। पंचकूला में सेक्टर 20 में सब्जी मंडी में मुट्ठी भर आढ़तियों की आड़ लेकर सैकड़ों लोग सुबह 10:00 बजे तक के रास्ते पर बैठकर फल और सब्जियां बेचते हैं।यह सब आपसी मिलीभगत के कारण हो रहा है । यह सब चल सकता है तो फिर पंचकूला सेक्टर 5 सेक्टर 15 सेक्टर 26 आदि की 4 साप्ताहिक मंडियां शुरू करने में विभाग प्रशासन और सरकार को क्या दिक्कत है ।इस मामले में खास बात यह भी है कि सप्ताहिक फल व सब्जी मंडियों को स्थानीय निवासियों ,रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन का पूरा समर्थन प्राप्त है ।इन मंडियो के बंद होने के बाद जहां सब्जी उत्पादकों की उपज की दुर्गति हो रही है वही व्यवस्था बदलने से उपभोक्ताओं को सब्जी आदि पहले से ज्यादा महंगी मिलने लगी है ।लोग यह महसूस कर रहे हैं कि मंडियों की व्यवस्था के समय उन्हें घर के समीप और रीजनेबल दरों पर सारा सामान मिल जाता था अब उनकी भी दिक्कतें बढ़ गई हैं। लगता है इससे प्रशासन और सरकार को कोई सरोकार नहीं है और न जाने क्यों रोजगार तथा जन सुविधा की इस दिक्कत को लेकर प्रशासन क्यों जानबूझकर आंखें मूंदे बैठा है और एक तरह से गरीब मेहनतकश और पेशेवर लोगों को मानसिक और आर्थिक पीड़ा दे रहा है। लगभग 1 वर्ष से बेरोजगारी बेकारी और मानसिक उत्पीड़न झेल रहे मंडियों के उपरोक्त व्यवसाय से जुड़े हजारों लोग सरकार से यह सवाल कर रहे हैं कि वह आजीविका के लिए क्या करें और कहां जाएं। इन्ही सभी लोगों ने विचार विमर्श के बाद अब यह निर्णय लिया है कि प्रशासन और विभाग को आगामी 31 अगस्त तक का अल्टीमेटम दिया जाए। सरकार मतलब प्रशासन ने इस अवधि तक मंडिया चलाने की इजाजत नहीं दी तो फिर एसोसिएशन धरना प्रदर्शन करने और फिर बिना मंजूरी के मंडी लगाने को मजबूर होंगी।

Rashifal

राशिफल, 27 अगस्त

Aries

27 अगस्त, 2021:  आप अपने सकारात्मक रवैये और आत्मविश्वास की वजह से आस-पास के लोगों को प्रभावित करेंगे। आपका कोई पड़ोसी आज आपसे धन उधार मांगने आ सकता है, आपको सलाह दी जाती है कि उधार देने से पहले उनकी विश्वसनीयता अवश्य जांच लें नहीं तो धन हानि हो सकती है। तल्ख़ बर्ताव के बावजूद आपको जीवन-साथी का सहयोग मिलेगा। आप आज प्यार की मनोदशा में होंगे- और आपके लिए काफ़ी मौक़े भी होंगे। आपकी कड़ी मेहनत और निष्ठा ख़ुद आपके लिए बोलेगी व दूसरों का विश्वास और सहयोग आपको हासिल होगा। कोई आध्यात्मिक गुरू या बड़ा आपकी सहायता कर सकता है। कहते हैं कि स्त्रियाँ शुक्र और परुष मंगल ग्रह के रहने वाले हैं, लेकिन आज के दिन विवाहित शुक्र और मंगल एक-दूसरे में घुल जाएंगे।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus

27 अगस्त, 2021:  तली-भुनी चीज़ों से दूर रहें और नियमित व्यायाम करते रहें। आज इस राशि के कुछ बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी। दोपहर के बाद किसी पुराने दोस्त से मुलाक़ात दिन को ख़ूबसूरत बना देगी। आप अपने सुनहरे दिनों को याद करके पुरानी यादों में डूब जाएंगे। प्रेमी एक-दूसरे की पारिवारिक भावनाओं को समझेंगे। आपके कठिन परिश्रम को पुरस्कार मिलेगा, क्योंकि आपकी पदोन्नति हो सकती है। आर्थिक लाभ के बारे में न सोचें, क्योंकि आगे चलकर आपको इससे बहुत फ़ायदा होगा। छात्रों को सलाह दी जाती है कि यारी-दोस्ती के चक्कर में इन कीमती पलों को खराब न करें। यार दोस्त आने वाले वक्त में भी मिल सकते हैं लेकिन पढ़ाई के लिए यही समय सबसे सही है। आपको महसूस होगा कि आपका वैवाहिक जीवन बहुत ख़ूबसूरत है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini

27 अगस्त, 2021:   आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा। आपका बचाया धन आज आपके काम आ सकता लेकिन इसके साथ ही इसके जाने का आपको दुख भी होगा। बच्चों की उनसे जुड़े मामलों में मदद करना आवश्यक है। आपको प्यार में ग़म का सामना करना पड़ सकता है। अगर आप अपना ज्ञान और अनुभव औरों के साथ बाटेंगे, तो निश्चय ही आपको प्रतिष्ठा मिलेगी। कोई रोचक मैगजीन या उपन्यास पढ़ के आजके दिन को आप अच्छी तरह से व्यतीत कर सकते हैं। आपके वैवाहिक जीवन से सारा मज़ा खो सा गया मालूम होता है। अपने जीवनसाथी से बात करें और कुछ मस्तीभरी योजना बनाएँ।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer

27अगस्त, 2021:  दिन फ़ायदेमन्द साबित होगा और आप किसी पुरानी बीमारी में काफ़ी आराम महसूस करेंगे। आज आप काफ़ी पैसे बना सकते हैं- लेकिन इसे अपने हाथों से फिसलने न दें। आज आपको अपने होशियारी और प्रभाव का उपयोग संवेदनशील घरेलू मुद्दों को हल करने के लिए करना चाहिए। प्यार एक ऐसा जज़्बा है जिसे न सिर्फ़ महसूस किया जाना चाहिए, बल्कि अपने प्रिय के साथ बांटना भी चाहिए। काम पर लोगों के साथ मेलजोल में समझ और धैर्य से सावधानी बरतें। यह ऐसा दिन है जब आप खुद को समय देने की कोशिश करते रहेंगे लेकिन आपको अपने लिए समय नहीं मिल पाएगा। जीवनसाथी के साथ थोड़ा हँसी-मज़ाक़, थोड़ी छेड़-छाड़ आपको किशोरावस्था के दिनों की याद दिला देंगे। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

27 अगस्त, 2021:  आज आपको आराम करने और क़रीबी दोस्तों व परिवार के साथ ख़ुशी के कुछ पल बिताने की ज़रूरत है। अपने धन का संचय कैसे करना है यह हुनर आज आप सीख सकते हैं और इस हुनर को सीख कर आप अपना धन बचा सकते हैं। संबंधी आपके उदार स्वभाव का ग़लत फ़ायदा उठाने की कोशिश करेंगे। चौकन्ने रहें, नहीं तो बाद में आप ठगा हुआ महसूस करेंगे। उदारता एक हत तक ही ठीक है, लेकिन अगर यह अपना दायरा पार कर ले तो परेशानी बन जाती है। आप इस दिन को अपनी ज़िन्दगी में कभी नहीं भूलेंगे, अगर आप प्यार में डूबने के मौक़े को आज यूँ ही न गवाएँ तो। आज आपके पास अपनी धनार्जन की क्षमता को बढ़ाने के लिए ताक़त और समझ दोनों ही होंगे। रात को ऑफिस से घर आते वक्त आज आपको सावधानी से वाहन चलाना चाहिए, नहीं तो दुर्घटना हो सकती है और कई दिनों के लिए आप बीमार पड़ सकते हैं। आपका जीवनसाथी आपको प्यार का एहसास देना चाहता है, उसकी मदद करें। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo

27 अगस्त, 2021:  आज आप ऊर्जा से लबरेज़ होंगे- आप जो भी करेंगे उसे आप उससे आधे वक़्त में ही कर देंगे, जितना वक़्त आप अक्सर लेते हैं। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। आपको बच्चों या ख़ुद से कम अनुभवी लोगों के साथ धैर्य से काम लेने की ज़रूरत है। रुमानी यादें आज आपके ऊपर छायी रहेंगी। कुछ लोगों को कार्यक्षेत्र में तरक़्क़ी मिलेगी। कारोबारी आज करोबार से ज्यादा अपने परिवार के लोगों के बीच समय बिताना पसंद करेंगे। इससे आपके परिवार में सामंजस्य बनेगा। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ बेहतरीन पल गुज़ार सकेंगे।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

27 अगस्त, 2021:  आउटडोर खेल आपको आकर्षित करेंगे- ध्यान और योग आपको फ़ायदा पहुँचाएंगे। यदि आप किसी से उधार वापस मांग रहे थे और अब तक वो आपकी बात को टाल रहा था तो आज बिना बोले ही वो आपको पैसा लौटा सकता है। दोस्तों के साथ कुछ दिलचस्प और रोमांचक समय बिताने के लिए अच्छा समय है। दिन को ख़ास बनाने के लिए स्नेह और उदारता के छोटे-छोटे तोहफ़े लोगों को दें। नयी साझीदारी आज के दिन फलदायी रहेगी। परिवार की जरुरतों को पूरा करते-करते आप कई बार खुद को वक्त देना भूल जाते हैं। लेकिन आज आप सबसे दूर होकर अपने आप के लिए वक्त निकाल पाएंगे। क्या आपको लगता है कि शादी महज़ समझौतों का नाम है? अगर हाँ, तो आप आज हक़ीक़त महसूस करेंगे और जानेंगे कि यह आपके जीवन की सबसे अच्छी घटना थी।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio

27 अगस्त, 2021: आपको लंबे समय से महसूस हो रही थकान और तनाव से आराम मिलेगा। इन परेशानियों से स्थायी निजात पाने के लिए जीवन-शैली में बदलाव लाने का सही समय है। आप पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप अपनी जमा-पूंजी पारम्परिक तौर पर निवेश करें। घर पर मेहमानों का आना दिन को बढ़िया और ख़ुशगवार बना देगा। बेवजह का शक रिश्तों को खराब करने का काम करता है। आपको भी अपने प्रेमी पर शक नहीं करना चाहिए। यदि किसी बात को लेकर आपके मन में उनके प्रति संशय है तो उनके साथ बैठकर हल निकालने की कोशिश करें। इस राशि के कारोबारी आज किसी करीबी की गलत सलाह के कारण परेशानी में आ सकते हैं। जॉब करने वाले जातकों को आज कार्यक्षेत्र में सोच-समझकर चलने की जरुरत है। चीज़ों और लोगों को तेज़ी-से परखने की क्षमता आपको दूसरों से आगे बनाए रखेगी। चीज़ें आपकी इच्छा के मुताबिक़ नहीं चलेंगी, लेकिन अपने हमदम के साथ आप अच्छा समय गुज़ारेंगे।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Sagittarius

27 अगस्त, 2021:  दोस्त से मिली ख़ास तारीफ़ ख़ुशी का ज़रिया बनेगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि आपने अपनी ज़िंदगी को पेड़ की तरह बना लिया है, जो ख़ुद तपती धूप में खड़ा होकर और उसे सहकर भी राहगीरों को छांव देता है। जल्दबाज़ी में फ़ैसले न लें- ख़ासतौर पर अहम आर्थिक सौदों में मोलभाव करते वक़्त। कुछ समय आप अपने शौक़ और अपने परिवार वालों की मदद में भी ख़र्च कर सकते हैं। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा। अगर आप कामकाज के लिए ज़रूरत से ज़्यादा दबाव बनाएंगे तो लोग भड़क सकते हैं – कोई भी फ़ैसला लेने से पहले दूसरों की ज़रूरतों को समझने की कोशिश करें। लोगों के साथ बात करने में आज आप अपना बहुमूल्य समय बर्बाद कर सकते हैं। आपको ऐसा करने से बचना चाहिए। आज आपको अपने जीवनसाथी से एक बार फिर प्यार हो जाएगा।   व्यक्तिगत स मस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn

27 अगस्त, 2021:  आपकी सकारात्मक सोच पुरस्कृत होगी, क्योंकि आप अपनी कोशिशों में क़ामयाबी पा सकते हैं। ऐसा लगता है आप जानते हैं कि लोग आपसे क्या चाहते हैं- लेकिन आज अपने ख़र्चों को बहुत ज़्यादा बढ़ाने से बचें। आपके घर वाले आपकी कोशिशों और समर्पण को सराहेंगे। आपका प्यार न सिर्फ़ परवान चढ़ेगा, बल्कि नई ऊँचाइयों को भी छूएगा। दिन की शुरुआत प्रिय की मुस्कान से होगी और रात उसके सपनों में ढलेगी। आज के दिन आप सबके ध्यान का केंद्र होंगे और सफलता आपकी पहुँच में होगी। आज के समय में अपने लिए वक्त निकाल पाना बहुत मुश्किल है। लेकिन आज ऐसा दिन है जब आपके पास अपने लिए भरपूर समय होगा। मतभेदों की एक लम्बी श्रृंखला के पनपने के कारण आपको सामंजस्य बिठाने कें मुश्किल आएगी।  व्यक्तिगत स मस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius

27 अगस्त, 2021:  पिता आपको जायदाद से बेदख़ल कर सकते हैं। लेकिन निराश न हों। ध्यान रखें कि संपन्नता दिमाग़ को ज़ंग लगा देती है और कठिनाई उसे पैना करती है। आज आप अपने घर के वरिष्ठ जनों से पैसे की बचत करने को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं और उस सलाह को जिंदगी में जगह भी दे सकते हैं. कोई चिट्ठी या ई-मेल पूरे परिवार के लिए अच्छी ख़बर लाएगी। रोमांस को झटका लगेगा और आपके क़ीमती तोहफ़े भी आज जादू चलाने में विफल रहेंगे। अगर आज आपका रुख़ विनम्र और सहयोगी है, तो आपको अपने साझीदारों से बहुत सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलेगी। आज किसी सहकर्मी के साथ आप शाम का वक्त बिता सकते हैं हालांकि अंत में आपको महसूस होगा कि आपने उनके साथ समय बर्बाद किया है और कुछ नहीं। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से यह थोड़ा मुश्किल वक़्त है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces

27 अगस्त, 2021:  कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों का दबाव और घर में अनबन के चलते आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है- जो काम में आपकी एकाग्रता को भंग करेगा। रात के समय आप आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है क्योंकि आपके द्वारा दिया गया धन आज आपको वापस मिल सकता है। गृह-प्रवेश के लिए शुभ दिन है। जो लोग प्रेम के संगीत में डूबे हुए हैं, वही इसकी स्वर-लहरियों का आनन्द ले सकते हैं। आज के दिन आप भी उस संगीत को सुन सकेंगे, जो दुनिया के बाक़ी सभी गीतों को भुलवा देगा। आपको अपनी प्रतिभा दिखाने का अच्छा मौक़ा मिलेगा। इस राशि के जातक आज के दिन अपने भाई-बहनों के साथ घर पर कोई मूवी या मैच देख सकते हैं। ऐसा करके आप लोगों के बीच प्यार में इजाफा होगा। जीवनसाथी से निकटता आज आपको ख़ुशी देगी।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

भाजपा महिला मोर्चा तालिबानियों की महिलाओं के प्रति क्रूरता के खिलाफ सुखना लेक पर किया प्रदर्शन

दुनियाभर की महिलाओं से इस जुल्म के खिलाफ आवाज उठा अपनी अपनी सरकारो को महिलाओं व बच्चों पर अत्याचार करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए मजबूर करने का दिया विश्व्यापी संदेश

चंडीगढ़ 26 अगस्त :
भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के महिला मोर्चा ने अफगानिस्तान में तालिबानियों द्वारा महिलाओं व बच्चो पर की जा रही क्रूरता औऱ अत्याचार के खिलाफ रोष प्रदर्शन कर गुस्सा जाहिर किया, तालिबान के पुतला फूंका व आहवान किया कि पूरी दुनिया की महिलाएं अफगानी महिलाओं की सुरक्षा हेतु आगे आकर आवाज उठाऐं ओर अपने अपने देशो की की सरकारों को अफगानिस्तान में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उचित कदम उठाने के लिए मजबूर कर दे।

उक्त जानकारी देते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता व महिला मोर्चा प्रभारी कैलाश चन्द जैन ने बताया कि महिला मोर्चा द्वारा चंडीगढ़ की सुखना लेक पर रोष प्रदर्शन किया, पूरी दुनिया को संदेश देने उद्देश्य से ह्यूमन चेन बनाई गयी व अफगनिस्तान में महिलाओं की दुर्दशा पर नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण सूद, उपाध्यक्ष आशा जसवाल, सुनीता भट्ट, महामंत्री रामवीर भट्टी, सचिव तजिंदर सिंह सरां, अमित राणा,जसविंदर कौर, प्रदेश प्रवक्ता व महिला मोर्चा प्रभारी कैलाश चन्द जैन, महिला मोर्चाध्यक्ष सुनीता धवन, महामंत्री रूबी गुप्ता, नेहा अरोड़ा, युवामोर्चा अध्यक्ष विजय राणा पार्टी के सभी जिलाध्यक्षो सहित महिला मोर्चा की सभी प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, जिला व मण्डल पदाधिकारी व बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता उपस्थित थी।

कार्यक्रम में युवा मोर्चा, एन जी ओ सेल सहित शहर की विभिन्न सामाजिक वेलफेयर संस्थाओं ने भी हिस्सा लिया जिनमे राष्ट्रीय नारी सशक्ति संघ वाइट फाउंडेशन वेलफेयर सोसाइटी, न्यू सक्षम वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन, राष्ट्रीय सेविका समिति , नया सवेरा वेलफेयर सोसाइटी , कीर्तन मंडली, वुमन एंड चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी, लास्ट बेंचर्स , भारत विकास परिषद, स्वरमणि वेलफेयर सोसाइटी आदि संस्थाए प्रमुख रूप से शामिल रही।

ब्रह्म ऋषि आश्रम विराटनगर पिंजोर से स्वामी मनीषा दीदी जी भी विशेष रूप से उपस्थित रही।

इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष अरुण सूद ने महिला मोर्चा को सफल आयोजन के लिए साधुवाद दिया व कहा कि अफगानिस्तान में जो हालात है उनसे सब वाकिफ है और भारत सरकार भी पूरी यरह से हालात पर नजर रखे हुए है ।भारत सरकार द्वारा अफगानिस्तान में रह रहे नागरिकों की भरपूर मदद की जा रही है वहां रह रहे भारतीयों को एयरलिफ्ट किया जा रहा है।

तालिबानीयो द्वारा जिस प्रकार से महिलाओं से दुर्व्यवहार किया जा रहा है महिलाएं छोटे छोटे बच्चो को अपने से दूर करने को मजबूर है । महिलाएं किस कदर बेबस है उनकी हालत बारे जानकर पूरी दुनिया में विषेषकर महिलाओं में रोष है और भाजपा चंडीगढ़ ऐसे किसी भी कुकृत्य की निंदा करती है । आज महिला मोर्चा द्वारा आयोजित इस सांकेतिक प्रदर्शन से ऐसी क्रूरता के खिलाफ रोष जताया गया है ऒर पूरी दुनिया की महिलाओं को यह सन्देश दिया गया है कि सभी महिलाएं इस प्रकार के दुर्व्यवहार के खिलाफ आवाज उठाएं तथा अपनी अपनी सरकारों को इस जुल्म के खिलाफ आवाज उठाने को मजबूर कर दे।

इस अवसर चंडीगढ़ में रह रहे अफगान छात्र संगठन की तरफ से शायदा व उनके साथी छात्र छात्राए भी उपस्थित रहे । शायदा ने प्रतीकात्मक रूप से पुतले को आग लगाई था कहा कि अब महिलाएं जुल्म के खिलाफ खड़ी हो गयी है तथा पूरी दुनिया मे महिलाएं जुल्म के खिलाफ आवाज उठाएंगी। उन्होंने भाजपा द्वारा दिखाई गई सहानुभूति के लिए आभार व्यक्त किया। जबकि

महिला मोर्चा अध्यक्ष सुनीता धवन ने प्रर्दशन में हिस्सा लेने वाले सभी कार्यकर्ताओं व आमजन का आभार व्यक्त किया व आशा जताई कि चंडीगढ़ से शुरुआत की गई यह मुहिम पूरी दुनियां में अलख जगाएगी तथा अफगानिस्तान की हमारी बहनों को इंसाफ मिलेगा और वे भी खुशहाल जीवन जियेगी।

Panchang

पंचांग, 27 अगस्त 2021

चन्दन षष्ठी व्रत हर वर्ष भाद्रपद कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि को किया जाता है।चन्दन षष्ठी का व्रत 27 अगस्त शुक्रवार को है। इसे हल षष्ठी, बलदेव छठ, रंधन छठ, हलछठ, हरछठ व्रत, चंदन छठ, तिनछठी, तिन्नी छठ के नाम से भी जाना जाता है।

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः भाद्रपद़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः पंचमी सांय 06.49 तक है। 

नोटः आज चन्दन षष्ठी व्रत (जालन्धर), हल षष्ठीव्रत है।

वारः शुक्रवार, 

नक्षत्रः अश्विनी रात्रि 12.47 तक हैं, 

योगः वृद्धि अरूणोदय काल 05.53 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः सिंह चंद्र राशिः मेष, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः06.01, सूर्यास्तः06.43 बजे।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।