जेंडर समानता दिवस

पंचकूला 26 अगस्त:

 जेंडर समानता दिवस  परिवर्तन  संस्थान ने वेबीनार द्वारा  मनाया। इसका  उद्देश्य था समाज में सभी वर्ग समान सम्मान पाने के हकदार हैं चाहे वो स्त्री ,पुरुष या ट्रांसजेंडर हों । इस मौके पर सोशल एक्टिविस्ट तारा पाटकर सुब्रमण्यम कलकी ट्रांसजेंडर बेंगलुरु से , मिलन बावा सोशल एक्टिविस्ट चंडीगढ़ से , डॉक्टर अनुपमा मनकोटिया ने व्याख्यान भी दिया जो कि  साइकोलॉजिस्ट है देहरादून से,  प्रोफेसर प्रेम मोहन लखोटिया जयपुर से जुड़े  थे । परिवर्तन की फाउंडर रेणुका शर्मा ने कहा कि समानता अपने घर से ही शुरू होनी चाहती है व घर में सभी को एक दूसरे को पूरी इज्जत देनी चाहिए सभी पुरुषों को स्त्री की और स्त्रियों को पुरुष को समान रूप से देखना चाहिए।