योगी के पुन: मुख्य मंत्री बनते ही यूपी से पलायन कर जाएंगे राना

लखनऊ के काकोरी से दो आतंकवादियों के पकड़े जाने के बाद टेरर कनेक्शन के नए-नए खुलासे हो रहे हैं। विवादित शायर मुनव्वर राना इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बता रहे हैं। राना कहते हैं कि जब मुसलमानों को पंक्चर बनाने वाले कहा जाता है तो फिर वे धर्मांतरण के लिए रुपए कहां से ला रहे हैं? राना यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी गीदड़ है। हर जगह चुनाव में मुसलमानों को बरगलाने आ जाता है। सरकार की जनसंख्या नीति पर राना बोले कि योगी किसी भी मां-बाप का दर्द नहीं समझ सकते। पीएम मोदी के द्वारा बनारस में योगी की तारीफ पर राना ने कहा- समझिए कुछ तो गड़बड़ है। मोदी जिसकी तारीफ करते हैं, उसके मायने बड़े गहरे होते हैं।

mun

लखनऊ(ब्यूरो):

इन दिनों उत्तर प्रदेश में नफ़रतों के गूब्बारे खूब फुलाए जा रहे हैं यह कहना तो है विवादित शायर मुन्नावर राना का लेकिन कुछ गुब्बारे उनकी अपनी ही छत पर से उड़ाए जा रहे दिखते हैं। अपने बेटे के कथित कारनामों की वजह से यूपी पुलिस की रडार पर आए मुन्नावर राना को प्रदेश पुलिस पर भरोसा नहीं रहा तो यूपी पुलिस के खिलाफ एक गुब्बारा फूल गया। एक गुब्बारा ओवैसी के खिलाफ फूल गया। मोदी और योगी के खिलाफ तो कई गुब्बारे फूल फूट चुके हैं।सनद रहे मोदी के प्रधानमंत्री बनते ही ‘सोनियानामा’ वाले शायर एक निजी चैनल पर अपना अवार्ड वापिस करने आए थे पर कर नहीं पाये।

यूपी चुनावों के नतीजे क्या रंग लाते हैं अभी यह कहना मुशकिल है, लेकिन राना ने अभी से यह एलान कर दिया है कि यदि योगी दूसरी बार मुकया मंत्री बनते हैं तो वह प्रदेश छोड़ कर चले जाएंगे, तो योगी के एक प्रशंसक ने पूछा कि यदि योगी प्रधान मंत्री बन जाते हैं तो पक्का आप देश छोड़ देंगे?

दरअसल, मुनव्वर राना ने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी के उतरने के बाद फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन जाती है। या यूपी में बीजेपी ध्रुवीकरण करने में सफल हो जाती है और योगी आदित्यनाथ दोबारा मुख्यमंत्री बनते हैं तो वो सूबा छोड़कर कहीं और चले जाएँगे।

शायर ने मीडिया में कहा कि बीजेपी और ओवैसी दोनों ऐसे पहलवान हैं जो सिर्फ जनता को और अन्य सियासी दलों को दिखाने के लिए लड़ रहे हैं, लेकिन मामला कुछ और ही है। उन्होंने कहा कि ये दोनों इसलिए लड़ रहे हैं ताकि वोटों का ध्रुवीकरण हो और मुस्लिम वोट ओवैसी खींच लें, ताकि अन्य सियासी दलों को इसका फायदा ना मिले और बीजेपी आसानी से चुनाव जीत ले जाए। उन्होंने आगे कहा कि अगर मुसलमानों में जरा सी भी अक्ल होगी तो वो ओवैसी को वोट नहीं देंगे।

गौरतलब है कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश एटीएस ने अलकायदा के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया था। इसको लेकर एक दैनिक ऑनलाइन से बात करते हुए मुनव्वर राना ने इन आतंकियों पर कार्रवाई को चुनावी बताते हुए कहा था कि यह कुछ और नहीं है बल्कि चुनाव की तैयारी में टूथब्रश का इस्तेमाल है। गिरफ्तार आतंकियों को जमीयत उलेमा-ए-हिन्द द्वारा कानूनी सहायता उपलब्ध कराने के प्रश्न पर राना ने AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ असभ्य भाषा का इस्तेमाल किया था।

शायर मुनव्वर राना की बेटी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप

 प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने उरूसा के आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था। उरूसा पार्टी की सम्मानित पदाधिकारी हैं और उनका अपमान करने का कोई सवाल ही नहीं उठता। लल्लू ने कहा कि बल्कि खुद उन्होंने ही प्रियंका से उरूसा का परिचय कराया था। उरूसा खुद को जहां से हटाए जाने की बात कर रही हैं वहां प्रियंका के अलावा किसी और को नहीं बैठना था।

रमन विज, नयी दिल्ली -16 जुलाई :

 उत्तर प्रदेश महिला कांग्रेस की मध्य जोन इकाई की उपाध्यक्ष और विवादित शायर मुनव्वर राना की बेटी उरूसा राना ने पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू पर शुक्रवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के लखनऊ में धरने के दौरान दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया।

    लल्लू ने इन आरोपों को गलत बताया है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने उरूसा के आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था। उरूसा पार्टी की सम्मानित पदाधिकारी हैं और उनका अपमान करने का कोई सवाल ही नहीं उठता। लल्लू ने कहा कि बल्कि खुद उन्होंने ही प्रियंका से उरूसा का परिचय कराया था। उरूसा खुद को जहां से हटाए जाने की बात कर रही हैं वहां प्रियंका के अलावा किसी और को नहीं बैठना था।

    उरूसा ने आरोप लगाया कि जब वह गांधी प्रतिमा के सामने धरना प्रदर्शन से पहले प्रियंका का अभिवादन करने उनके नजदीक पहुंचीं तो लल्लू ने उन्हें बेइज्जत करके वहां से चले जाने को कहा।

    उन्होंने कहा कि जब लखनऊ में सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन की बारी थी तब लल्लू उनसे सहयोग मांगते थे। आज जिस तरह उन्होंने बर्ताव किया उससे वह बहुत आहत हैं।

    उधर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने उरूसा के आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था। उरूसा पार्टी के सम्मानित पदाधिकारी हैं और उनका अपमान करने का कोई सवाल ही नहीं उठता।

    लल्लू ने कहा कि बल्कि खुद उन्होंने ही प्रियंका से उरूसा का परिचय कराया था। उरूसा खुद को जहां से हटाए जाने की बात कर रही है वहां प्रियंका के अलावा किसी और को नहीं बैठना था।

‘डिजायर’ का निर्माण अब गुजरात में, कॉंग्रेस काट रही बवाल

किसी भी प्रदेश में उद्योग रीढ़ की हड्डी का काम करते हैं। हरयाणा में फ़रीदाबाद मानेसर इस बात का गवाह हैं। मारुति उद्योग ने अपने उपस्थिती यहाँ अच्छे से दर्ज़ करवाई है। बावजूद पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा के शासन काल में हुई मारुति प्लांट हिंसा के जहां एक अधिकारी को ज़िंदा जला दिया गया था। मनेसार प्लांट अच्छे से काम कर रहा है। अभी हालिया रिपोर्ट के अनुसार मारुति सुज़ुकी अपना नया यूनिट गुजरात ले जाने को बाध्य है। कारण हरियाणा सरकार के कुछ नए नियम हैं जिनके अनसार उद्योग में 75% कामगार हरियाणा से ही होंगे, जो मारुति उद्योग को मान्य नहीं है।

व्यापार /उद्योग डेस्क, चंडीगढ़:

मारुति सुज़ुकी की ‘डिजायर’ प्लांट प्रशासनिक और कुछ पुराने कटु अनुभवों के चलते गुजरात ले जाया जा रहा है। कॉंग्रेस इसे खट्टर सरकार की नाकामी बता कर प्रचारित कर रही है। पूरे प्रदेश में कॉंग्रेस नेता आधे सच आ प्रचार कर रहे हैं वहीं यह बताना भूल रहे हाँ की मात्र 18000 करोड़ के निवेश के लिए खट्टर सरकार ने हरियाणा के हितों से कोई सम्झौता नहीं इया, यदि कर लिया होता तो विपक्ष हरियाणा ए यवाओं के हितों पर कुठाराघात की दुहाई देता

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) भारत में एक लोकेशन पर सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल प्लांट बनाने के लिए 18,000 करोड रुपये का निवेश करने जा रही है। मारुति हरियाणा में नई फैक्ट्री बनाने जा रही है। मारुति की इस नई फैक्ट्री में सालाना 10 लाख से अधिक कार बन सकेगी।

मारुति सुजुकी के चेयरमैन आर सी भार्गव ने यह जानकारी दी है। मारुति सुजुकी के ग्रीन फील्ड लोकेशन में 700 से 1000 एकड़ जगह शामिल हो सकती है। यह वास्तव में मारुति सुजुकी की गुड़गांव की पहली फैक्ट्री के रिप्लेसमेंट की तरह काम कर सकता है।

नई यूनिट में बड़ा निवेश

मारुति सुजुकी हालांकि इस बात से चिंतित है कि हरियाणा सरकार ने एक नियम बनाकर स्थानीय लोगों के लिए 75 फ़ीसदी जॉब आरक्षित कर दिया है। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन आर सी भार्गव ने कहा, “मारुति सुजुकी नए प्लांट के लिए ₹18000 का निवेश करने जा रही है। नई यूनिट से सालाना 10 लाख कारों का उत्पादन हो सकेगा। हम नई यूनिट के रूप में बड़ा निवेश करने जा रहे हैं।”

हरियाणा सरकार के नियम से दिक्कत

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की योजना जल्द ही नया यूनिट शुरू करने की है, लेकिन इसमें उसे कुछ दिक्कतें आ रही है। भार्गव ने कहा कि मारुति (Maruti Suzuki) के नए प्लांट की राह में सबसे पहले कोरोना संकट की वजह से आई। पिछले साल संकट की वजह से मारुति (Maruti Suzuki) की योजना ठंडे बस्ते में चली गई, अब इस पर दोबारा विचार किया जा रहा है। मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के नए प्लांट लगाने की राह में कई बाधाएं है। हरियाणा सरकार के स्थानीय लोगों को जॉब देने के फैसले से नई यूनिट लगाने में समस्या आ सकती है।

गुरुग्राम प्लांट में जगह की कमी

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन आर सी भार्गव ने कहा, “हरियाणा सरकार द्वारा स्थानीय लोगों के लिए नौकरियों में 75 फ़ीसदी आरक्षण के मुद्दे पर कई उद्योग केंद्र सरकार से चर्चा कर चुके हैं। हरियाणा सरकार के इस कदम से राज्य में निवेश या प्रतियोगी क्षमता को बढ़ावा देने में मदद मिलने की उम्मीद नहीं है। पूरा उद्योग जगत यह मानता है और इस बारे में सरकार से बातचीत हो चुकी है।” भार्गव ने कहा कि मारुति सुजुकी गुरुग्राम प्लांट को जगह की दिक्कत की वजह से दूसरी जगह शिफ्ट करना चाहती है। स्थानीय लोगों को मारुति की यूनिट के कामकाज की वजह से काफी समस्याएं आ रही है और कंपनी इससे बचना चाहती है।

मॉडल का निर्माण अलग जगह होगा

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर के उत्पादन के स्थानांतरण के जरिये न तो निवेश और न ही रोजगार हरियाणा से गुजरात लेकर जा रही है। मारुति सुज़ुकी के चेयरमैन आर सी भार्गव ने इस बारे में स्थिति साफ की। कंपनी ने कहा है कि वह हरियणा के अपने दो संयंत्रों तथा मूल कंपनी सुजुकी के गुजरात कारखाने में अपने उत्पादन की दक्षता को अधिकतम कर रही है। मारुति यह कदम विभिन्न मॉडलों की मांग के मद्देनजर उठा रही है।

हरियाणा के यूनिट चालू रहेंगे

भार्गव ने कहा, ‘‘हरियाणा के मारुति संयंत्र अपनी पूरी क्षमता पर परिचालन करते रहेंगे। रोजगार पूरा रहेगा, इसमें कोई बदलाव नहीं होगा। गुरुग्राम से कोई उत्पादन बंद होने नही जा रहा है। यदि डिजायर यहां से जाती है, तो किसी अन्य मॉडल का यहां उत्पादन होगा। यह कारोबार को सुसंगत बनाने का तरीका है कि कैसे हम सबसे अधिक दक्ष तरीके से मारुति के विभिन्न मॉडल का उत्पादन कर सकते हैं।’’

Police Files, Chandigarh – 17 July

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 17.07.2021

Dowry

A lady resident of village Faidan, Chandigarh alleged that her husband & others resident of Distt. Khushinagar (UP) harassed the complainant to bring more dowries. A case FIR No. 41, U/S 406, 498A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A lady resident of Maloya, Chandigarh alleged that her husband & others resident of Naya gaon (PB) harassed the complainant to bring more dowries. A case FIR No. 42, U/S 406, 498A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A lady resident of village sector-29, Chandigarh alleged that her husband & others resident of Distt. Jabalpur (MP) harassed the complainant to bring more dowries. A case FIR No. 43, U/S 406, 498A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Action against Gambling

  Chandigarh Police arrested Rampal (Age-52 Years), Vinod (Age-48 Years) both resident of sector-56, Chandigarh and Pushpender Kumar (Age-46 Years) R/O # 116 Ph-1 Mohali (PB), while they were gambling on public place near park sector-56, Chandigarh on 16.07.2021. Total cash Rs. 4500/- was recovered from their possession. A case FIR No. 187, U/S 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Later they were released on bail. Investigation of the case is in progress.

Missing/Abduction

A person resident of Village Burail, Chandigarh reported that his son aged about 12 years has been missing from residence since 15.07.2021. A case FIR No. 112, U/S 363 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Action against violation of orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 147, U/S 188  IPC has been registered in PS-26, Chandigarh against Jatin Chaudhary R/O # 283, Shivalik Enclave, Mani Majra, Chandigarh, Raj Kumar R/O # 245, sector-2, Panchkula (HR) and Akash Nagpal  R/O # 1490, sector-9, Karnail (HR), they served hooka to customers at SCO No. 10, Grapho-07 club, Sector-7, Chandigarh on 16.07.2021 and violated the orders of District Magistrate, UT, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Rioting

Karan Walia R/o # 549, Village- Kajheri, Chandigarh reported that Shiv Charan, Sunil, Sokat, Anil @ Bora and 3-4 others unknown persons attacked on complainant with sticks, iron rod, near 66 KV Station, Village Kajheri, Chandigarh on 14.07.2021. They also took away cash Rs. 70000/- from the complainant and apple watch. A case FIR No. 129, U/S 147, 148, 149, 323, 427, 379, 506 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Complainant got injuries and admitted in GH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Charanjit Singh R/o # 2180, sector-38C, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Thar Jeep No. PB-65T-6865 from near his house between 12-07-2021 to 14-07-2021.  A case FIR No. 188, U/S 379 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Jagmit Singh R/o # 2351, sector-22C, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Bullet Motor Cycle No. PB-53V-4053 from near his house in the night intervening 15/16-07-2021. A case FIR No. 112, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Burglary

A lady resident of Sector-38, Chandigarh reported that unknown person stole away her gold & diamond fitted ornaments i.e 25 pair ear rings, 10 rings, 8 kara of gold from her house on 16.07.2021 by braking the lock. A case FIR No. 185, U/S 380, 454 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

शुभकामना संदेश : चंडीगढ़ प्रांत

अशोक कुमार गोयल
कन्वीनर पंचकुला चैप्टर

डेमोक्रेटिकफ्रंट॰कॉम को 3 वर्ष पूरे करने पर हार्दिक शुभकामनाएं।

फ्रंट में अपने इस 3 वर्ष के कार्यकाल के दौरान पत्रकारिता के नए आयाम बनाए हैं यह भविष्य में पत्रकारिता की नई बुलंदियों को छूते हुए दूसरों का मार्गदर्शन करते हुए सामाजिक कार्यों में अपना योगदान दें ऐसी मनोकामना करता हूं ।



अशोक कुमार गोयल
कन्वीनर पंचकुला चैप्टर

Phd Chamber Of Commerce & Industry .
महासचिव भारत विकास परिषद् चंडीगढ़ प्रांत

S C GALHOTRA

MESSAGE

At the outset I congratulate the Management & Staff of DemocraticFront॰Com on Completion of its GLORIOUS journey of 3 years and also for propagating the Ideals of Honest Journalism. It is a great combination of patriotism, divinity and purity and hope it would continue to serve the Society in the same fashion for years to come. I heartly wish all success and hope it would prove to be a great Source of Inspiration for our people.

Regards

S C GALHOTRA
REGIONAL SECRETARY (SANSKAR)
Bharat Vikas Parishad (Region North-1)

।।।

श्रीमती सुनीता धवन

मै www. demokraticfront.com को वेब पोर्टल के 3 वर्ष पूर्ण होने पर हार्दिक बधाई देते हुए इतना कहना चाहती हूँ कि वह इस पोर्टल के माध्यम से पत्रकारिता के क्षेत्र में एक नई मिसाल कायम कर रहे हैं। इस पोर्टल के पूरे संचालक मंडल को भी मैं हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देती हूं और आशा करती हूं कि वह इसी प्रकार काम करते रहे।🙏🏻

,

,

,

,

श्रीमती सुनीता धवन
पार्षद एवम अध्यक्षा महिला मोर्चा भा जा पा चंडीगढ़ प्रदेश

,

,

,

,

,

panchang

पंचांग, 17 जुलाई 2021

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः आषाढ़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः अष्टमी रात्रिः 02.42 तक है। 

वारः शनिवार, 

नक्षत्रः चित्रा रात्रि 01.32 तक हैं, 

योगः सिद्धि अरूणोदय काल 04.47 तक, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः कर्क, 

चंद्र राशिः कन्या, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः05.38, 

सूर्यास्तः07.16 बजे।

नोटः आज श्रीदुर्गाष्टमी व्रत है।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।