सोने के जेवर और कलाकृतियों पर हॉलमार्किंग अनिवार्य: सुखविंद्र सोनी

सतीश बंसल सिरसा:

 सोने के आभूषणों व कलाकृतियों पर हॉलामार्किंग होगी, जोकि मूल्यवान धातु की शुद्धता का एक प्रमाणपत्र भी होगा। इसके लिए बकायदा लाईसेंस भी सरकार द्वारा बनाए जा रहे है। लाईसेंस के लिए ज्वेलर्स को पहले सरकार को फीस अदा करनी होती थी जोकि अब नि:शुल्क है। भादरा बाजार स्थित गणपति हॉलमार्किंग केंद्र पर हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है, जहां ज्वेलर्स व्यापारी लाईसेंस नि:शुल्क अप्लाई कर सकते है। जिला स्वर्णकार संघ के प्रधान सुखविंद्र सोनी ने सबसे पहले अपने प्रतिष्ठान का हॉलमार्किंग लाईसेंस नि:शुल्क बनवाया है। सुखविंद्र सोनी ने बताया कि सरकार द्वारा हॉलमार्किंग लागू हो चुकी है और 1 सितंबर से यह पूर्ण रूप से लागू हो जायेगी। सुखविंद्र ने बताया कि जिस व्यापारी के पास आभूषणों का पुराना स्टॉक है वह 15 जून से 30 अगस्त के समय अवधि में 22 कैरेट में परवर्तित कर लें। सरकार ने आभूषण क्षेत्र में  40 लाख रुपये तक के सालाना कारोबार वाले आभूषण निर्माताओं को जीएसटी से संंबंधित छूट दी गई है। उन इकाइयों को भी छूट दी गयी है, जो सरकार की व्यापार नीति के तहत आभूषण का निर्यात और आयात करते है। सोनी ने बताया कि सुनारों को केवल 14, 18 और 22 कैरेट सोने के आभूषण बेचने की अनुमति होगी। गणपति हॉलामर्किंग केंद्र संचालक दीपक सोनी ने बताया कि सोने पर अनिवार्य हॉलमार्किंग की व्यवस्था होने से लोग धोखाधड़ी से बचेंगे और उन्हें शुद्धता के लिहाज से वही चीज मिलेगी, जिसके लिये उन्होंने भुगतान किया है। भादरा बाजार में स्थित गणपति हॉलामर्किंग केंद्र को हॉलमार्किंग के लिए अधिकृत भी किया गया है। सुखविंद्र ने जिला के सभी सुनारों से ऑनलाइन लाईसेंस अप्लाई करने की मांग की है।

वैक्सीन सर्टिफिकेट दिखाओ, स्वीट्स की दुकान के सामान पर पांच प्रतिशत छूट पाओ

-वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट या मोबाइल मैसेज दिखाने पर मिलेगा छूट का लाभ
-वैक्सीनेशन को लेकर उपायुक्त ने हलवाई एसोसिएशन पदाधिकारियों के साथ की बैठक  

सतीश बंसल सिरसा, 29 जून:

कोरोना संक्रमण से बचाव व इसके फैलाव को रोकने में वैक्सीनेशन बेहतर उपाय है। वैक्सीनेशन के लिए आमजन को प्रोत्साहित व प्रेरित करने के उद्ेश्य से हर कोई अपना सहयोग कर रहा है। इसी कड़ी में हलवाई एसोसिएशन ने उपायुक्त को आश्वासन दिया कि नागरिकों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ वैक्सीनेशन लाभार्थियों को मिठाई इत्यादि की खरीददारी करने पर पांच प्रतिशत की छूट भी देंगे।
उपायुक्त अनीश यादव ने मंगलवार को वैक्सीनेशन को लेकर हलवाई एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जिला हलवाई एसोसिएशन के महा सचिव ललित मोहन शर्मा, विकास जिंदल, जितेंद्र बजाज, रोहित जिंदल तथा राजकुमार लवली आदि उपस्थित थे।
उपायुक्त ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए वैक्सीनेशन बहुत ही जरूरी है। जितना अधिक वैक्सीनेशन होगा उससे न केवल कोरोना महामारी पर पूर्ण अंकुश लगेगा, वहीं संभावित कोरोना लहर से भी बचाव होगा। इसलिए स्वीट्स दुकान मालिक स्वयं व परिवार के साथ-साथ अपनी दुकान पर काम करने वाली वर्करों को भी वैक्सीन जरूर लगवाएं। इसके साथ ही दुकान पर आने वाले ग्राहकों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें। जिला को कोरोना मुक्त करने के लिए सौ प्रतिशत वैक्सीनेशन होना बहुत ही जरूरी है।
एसोसिएशन की ओर से बैठक में उपायुक्त को बताया कि वे आमजन को वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित करने के उद्ेश्य से सामान पर पांच प्रतिशत छूट देंगे। कोई भी व्यक्ति अपनी वैक्सीन लगवाने का सर्टिफिकेट/मैसेज दिखाकर छूट का लाभ ले सकता है। उन्होंने एसोसिएशन के इस निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि इससे आमजन वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित होगा, जिससे जिला में वैक्सीनेशन अभियान को मजबूती मिलेगी। उपायुक्त ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों से कहा कि वे वैक्सीनेशन पर दी जाने वाली पांच प्रतिशत छूट की जानकारी अपनी दुकान के बाहर चस्पा करें, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसकी जानकारी मिले सके और वे इस छूट का लाभ उठाने के साथ-साथ वेक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित हो सकें। ललित मोहन ने एसोसिएशन के प्रधान बनवारी लाल चावला की ओर से विश्वास दिलाया कि कोरोना से बचाव व वैक्सीनेशन अभियान में एसोसिएशन पूरी तरह से अपना योगदान व सहयोग करेगी।
उपायुक्त ने कहा कि जिला में वैक्सीनेशन कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है। विभिन्न स्थानों पर कैंप लगाकर लोगों को वैक्सीनेट किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला में अब तक साढे तीन लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। प्रशासन की ओर से वैक्सीनेशन के लिए आमजन की सुविधा अनुसार व्यवस्था की गई है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लग सके। उन्होंने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि वे आगे आकर वैक्सीन लगवाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। वैक्सीन लगवाने के बाद भी कोविड नियमों की पालना करें। मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेसिंग की पालना करें और हाथों को बार-बार धोएं।

जल शक्ति अभियान : भजन पार्टियों ने ग्रामीणों को किया पानी की बचत के लिए जागरूक

– भजनों व गीतों के माध्यम से बताई जल की महता, जल संरक्षण को लेकर किया प्रेरित
-सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की पार्टियां गांव-गांव जाकर कर रही जल संरक्षण के लिए जागरूक

सतीश बंसल सिरसा, 29 जून:

उपायुक्त अनीश यादव के निर्देशानुसार जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जल शक्ति अभियान के तहत आमजन को बरसाती पानी संचयन व जल संरक्षण के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से विशेष प्रचार अभियान शुरू किया गया है। विभाग की भजन मंडलियां गीतों व भजनों के माध्यम से आमजन को आमजन को जल संरक्षण करने के लिए प्रेरित कर रही है, साथ ही प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी अवगत करवा रही है।
इसी कड़ी में सोमवार को जुगती राम एंड लाला राम भजन पार्टी ने गांव चकजालु, पीर खेड़ा व मोडावाली में पहुंच कर ग्रामीणों को जल संरक्षण व बरसाती पानी संचयन के बारे में जागरूक किया। भजन पार्टी के कलाकारों ने गीतों व भजनों के माध्यम से लोगों को जल के महत्व के बारे में अवगत करवाते हुए कहा कि जल अनमोल है, हमें इस अमूल्य उपहार को आने वाली पीढ़ी के लिए संजो कर रखना है। इसके साथ-साथ आमजन को बरसाती सीजन में अधिक से अधिक बरसाती पानी का संचयन करने तथा पौधारोपण करने के बारे में भी प्रेरित किया जा रहा है। आमजन को बताया जा रहा है कि पौधों की देखभाल भी अपने बच्चों की तरह करें, पौधारोपण से न केवल हमारे गांव का सौंदर्यीकरण होता है बल्कि वातावरण शुद्ध व स्वच्छ भी होता है।
कलाकारों द्वारा लोगों को मेरा पानी-मेरी विरासत योजना की भी जानकारी दी जा रही है। आमजन को बताया जा रहा है कि वे योजना का लाभ लेने के लिए 15 जुलाई से पहले-पहले पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाएं। योजना के तहत जो किसान धान की फसल के अलावा वैकल्पिक फसलों की बिजाई करने पर उसे सरकार द्वारा सात हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से प्रोत्साहन राशि दी जाती है। उन्होंने किसानों से आह्वïान किया कि वे योजना का लाभ लेने के लिए अपना पंजीकरण अवश्य करवाएं।

भाविप सिरसा द्वारा गौसेवा कार्यक्रम आयोजित

सतीश बंसल सिरसा 29 जून:

भाविप सिरसा शाखा द्वारा आयोजित सेवा कार्यों की कड़ी में भारत विकास परिषद् के संस्थापक राष्ट्रीय महामंत्री परम् श्रद्धेय डॉ० सूरज प्रकाश की जयन्ती पर भारत विकास परिषद हरियाणा पश्चिम प्रांत परिवार की प्रत्येक शाखा द्वारा गौसेवा के रूप में मनाना सुनिश्चित हुआ, जिसके तहत शाखा सिरसा के सदस्यों  द्वारा गत दिवस प्रात: 8  बजे मीठा दलिया व हरे चारे  की सात सवामणी स्थानीय शिवपुरी रोड स्थित श्री देवीलाल गऊशाला में गौवंश की सेवा के लिए लगाई  गई। इस अवसर पर गौसेवक एवं प्रांतीय संयोजक हरबंस नारंग की तरफ से अपनी माता जी की पुण्यतिथि पर गौवंश के लिए  मीठा दलिया की सवामणी बांटने का कार्यक्रम आयोजित किया गया जबकि मित्रसैन गर्ग , सुशील गुप्ता, मदन गोयल, रवीश गोयल व एस.पी. ग्रोवर परिवार की ओर से छ: सवामणी हरे चारे हेतु भेंट की गई। इस दौरान सुखदेव जिन्दल विशेष रूप से आमंत्रित अतिथि रहे। इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष हरबंस नारंग, पूर्व शाखा अध्यक्ष हरिओम भारद्वाज, प्रांतीय समूहगान संयोजक रमेश जींदगर, अशोक गुप्ता, महिला प्रमुख सविता बंसल, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र पाहूजा, उपाध्यक्ष मित्रसेन गर्ग सपरिवार, विनोद गर्ग, सहकोषाध्यक्ष भगवान दास बंसल, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य मदन गोयल, प्रकल्प सह-प्रमुख एस.पी. ग्रोवर, पूर्व सचिव सूर्यप्रकाश ,पूर्व शाखा अध्यक्ष व पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष इन्द्र गोयल, श्री देवीलाल गऊशाला से प्रदीप गुप्ता, रवीश गोयल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। अंत में परिषद परिवार की ओर से सभी गौसेवकों को साधुवाद दिया गया।

डबवाली के निकाय चुनावों को लेकर ‘आआपा’ पदाधिकारियों की बैठक आयोजित

सतीश बंसल सिरसा 29 जून :

डबवाली में होने वाले शहरी स्थानीय निकाय के चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी डबवाली शहर के पदाधिकारियों की एक बैठक डबवाली में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता डबवाली हल्का अध्यक्ष कुलदीप सिंह व संगठन मंत्री मलकीत सिंह ने संयुक्त रूप से की जबकि बैठक में पार्टी के जिलाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार व जिला महासचिव ताराचन्द फौजी विशेष रूप से उपस्थित थे। बैठक में डबवाली में होने वाले निकाय चुनावों को लेकर चर्चा हुई जिसके तहत ईमानदार व साफ छवि युक्त 11 सदस्यीय समिति का गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से सर्वजीत सिंह सरां को समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। समिति में सुभाष असीजा, जगदीश खुर्मी, सतीश सैन, विजय कुमार, रमेश बांसल, महेन्द्र सिंह, गोपाल बांसल को सदस्य मनोनीत किया गया। जिला अध्यक्ष विरेन्द्र कुमार ने कहा कि समिति ईमानदार और साफ छवि के प्रत्याशियों के चयन करेगी ताकि डबवाली  स्थानीय निकाय के चुनावों के दिल्ली मॉडल पर आधारित स्कूल, होस्पिटल, बिजली, पानी जैसी आम आदमी की मूलभूत समस्याओं को राजनीति का आधार बना कर आम आदमी पार्टी मजबूती से चुनाव लड़ेगी, तथा ईमानदार व समाजसेवी लोगों को राजनीति में लाने का काम करेगी। इस अवसर पर महिला  अध्यक्ष दर्शन कौर भी उपस्थित थी।

Police Files, Chandigarh – 29 June

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 29.06.2021

Action against violation of orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 100, U/S 188 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh against owner Tamzara Club, Ph-1, Ind. Area, Chandigarh namely Rattan Singh who opened the said club beyond the permissible time limit on 27.06.2021 and thus, violated the orders of District Magistrate, UT, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Three arrested for Snatching

Dalip Kumar Shukla R/o # 85, Kachi Colony, Dhanas, Chandigarh reported that three pedestrian persons snatched away his purse containing cash rupees 1300/- Aadhar Card, Pan Card, ATM card and office I-card near JJ Home Sector-25, Chandigarh on 27-06-2021. Later, the complainant identified them near Rally ground, Sector 25, Chandigarh. A case FIR No. 87, U/S 379A, 34 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Alleged persons namely Pawan @ Panna Lal R/o # 283, Sector-25/D, Chandigarh, age 20 years, Ankush R/o # 81, Sector-25/B, Chandigarh, age 18 years, Ritik @ Gatha R/o # 694 Sector-38, Chandigarh, age 18 years have been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Mahesh Kumar Chadha R/o # 1186, Sector-23, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Aviator Scooter No. CH-04F-1166 parked near Post Office, Sector-17, Chandigarh on 25.06.2021. A case FIR No. 97, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Cheating

A case FIR No. 116, U/S 420, 120B IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh on the complaint of a lady R/o Manimajra, Chandigarh who reported that she is running a pharma office at Shanti Nagar, MM, Chandigarh. She has also made a pharma whatsapp group for sharing sale purchase information. On 24.05.2021 she received a phone call from unknown person who offered to provide the complainant CC liposomal amphotericin B injections at genuine rates. Complainant deposited Rs. 2376000/- in different accounts provided by the alleged person for injections supply. But the alleged person neither delivered injections nor returned money. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 85, U/S 420, 406, 120B IPC has been registered in PS-31, Chandigarh on the complaint of Manoj Thakur R/o # 1250 Sector-22/B, Chandigarh and others who reported that they are running IT/Computer/Electronics businesses under name Accretive Technologies Pvt. Ltd Plot No. 102, Industrial Area Phase 2, Ramdarbar, Chandigarh, OST Electronics Pvt. Ltd SCO 212, Sector 36B, Chandigarh, Rimpee TV Centre, Shop No. 1579/1, Sector 45, Burail, Chandigarh Sanjeev Refrigeration Sector 26 Chandigarh, HnH Technologies Pvt Ltd SCO 198-200, 3rd Floor, Sector 34A, Chandigarh, Ravinder Singh owner ST Computers SCO 495 FF, Sector 35C , Chandigarh, Varinder Phutela owner Phutela Computer Kingdom SCO 10-11-12, FF Sector 17B, Chandigarh. Further complainants alleged that the Janmukti Welfare Society, through its Authorized Signatory namely Mr. Naveen (M.D.) and Mr. Rajbir (M.D.) and other staff members approached the complainants and released purchase order to supply various IT/Electronics/Mobile/Computers products, however after receiving the deliveries they did not paid the amount of total Rs. approximately Rs. 1,32,43,000 to them and delaying the matter on one pretext to the other. Investigation of the case is in progress.