सचिन की चुप्पी, माकन का बयान और गहलोत की बेपरवाही सचिन की बढ़ती मुश्किलें

राजस्थान कांग्रेस में चल रहे सियासी घमासान के बीच अजय माकन ने बयान दिया है। माकन ने शुक्रवार को कहा कि सचिन पायलट पार्टी के वरिष्ठ एवं मूल्यवान नेता हैं। यह हो नहीं सकता है कि उन्होंने पार्टी के किसी नेता से मिलने के लिए समय मांगा हो और उन्हें समय न दिया गया हो। माकन ने कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उनसे बात की है। प्रियंका के अलावा केसी वेणुगोपाल सहित पार्टी के कई नेता उनसे बातचीत कर रहे हैं। बता दें कि पायलट दिल्ली में छह दिन तक रहे। इस दौरान उनकी मुलाकात प्रियंका गांधी से नहीं हो पाई। पायलट पार्टी के आलाकमान से मिले बगैर बुधवार को वापस जयपुर चले गए।  

सारिका तिवारी, जयपुर/नयी/दिल्ली :

राजस्थान कांग्रेस में चल रहे सियासी बवाल के बीच पूर्व डिप्टी CM सचिन पायलट 6 दिन दिल्ली में रहने के बाद बुधवार को बिना हाईकमान से मिले ही जयपुर लौट आए हैं। पहले उनके प्रियंका गांधी से मिलने की चर्चा थी, लेकिन ​उनसे भी मुलाकात नहीं हो सकी। पायलट शुक्रवार शाम को दिल्ली पहुंचे थे, तब से ही उनके समर्थक विधायकों और CM अशोक गहलोत खेमे के बीच तीखी बयानबाजी का दौर जारी है।

सचिन पायलट को 6 दिन दिल्ली रहने के बावजूद हाईकमान से बिना मिले लौटने के लेकर कई तरह की सियासी चर्चाएं हैं। कांग्रेस के जानकारों के मुताबिक फिलहाल नंबर गेम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास होने की वजह से सचिन खेमे की मांगों को तरजीह नहीं दी जा रही है।

पूरे सियासी विवाद के बीच अब तक मुख्यमंत्री गहलोत और सचिन पायलट ने कुछ नहीं बोला है। केवल समर्थक विधायकों के बयान आ रहे हैं। सचिन पायलट के जयपुर लौटने के साथ ही अब सियासी हलचल फिर दिल्ली से जयपुर शिफ्ट हो गई है। पिछले शुक्रवार को सचिन पायलट दिल्ली गए थे, तब से दिल्ली पर सबकी निगाहें टिकी हुई थीं।

सचिन पायलट कैंप को अब तक प्रियंका गांधी या गांधी परिवार के किसी नेता से कोई पॉजिटिव संकेत नहीं मिला है। बीच में अजय माकन ने सब कुछ ठीक होने का बयान जरूर दिया था।

पायलट-गहलोत खेमों में और बढ़ेगी खींचतान
सचिन पायलट की दिल्ली यात्रा को लेकर कयास थे कि पायलट खेमे की मांगों को पंजाब की तर्ज पर सुना जाएगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। अब सचिन पायलट और गहलोत खेमे के बीच खींचतान और बढ़ने के आसार बन गए हैं। गहलोत खेमे की रणनीति पायलट कैंप को छकाने की है। बताया जाता है कि पायलट की दिल्ली यात्रा में उन्हें कोई आश्वासन नहीं मिलने से अब आगे विवाद लंबा खिंचने के आसार बन गए हैं।

गहलोत की इग्नोरेंस थ्योरी से गतिरोध
पायलट खेमा पिछले साल अगस्त में बगावत के बाद हुई सुलह के वक्त तय हुई बातों को लागू करने की मांग कर रहा है। पायलट गुट मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों में बराबर की हिस्सेदारी मांग रहा है। इसके अलावा पायलट समर्थक विधायकों के क्षेत्र में अफसरशाही का उनकी बात नहीं मानने का भी आरोप है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इसे मानने को तैयार नहीं है, गतिरोध की सबसे बड़ी वजह यही है।

पंजाब की तर्ज पर समाधान की उम्मीद थी लेकिन कुछ नहीं हुआ
पायलट खेमे को उम्मीद थी कि जिस तरह पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू को सुना गया उसी तर्ज पर सचिन पायलट की बात को भी सुना जाएगा, लेकिन अभी तक कांग्रेस हाईकमान की तरफ से किसी तरह के संकेत नहीं मिले हैंं। अब इस पूरे मसले पर सचिन पायलट के रुख का इंतजार है। पायलट अब जयपुर में समर्थक विधायकों से मिलकर आगे रणनीति बनाएंगे।

जादू की जफ्फी है कैप्टन अमरिंदर सिंह के पास…. बाजवा भी कैप्टन के हक में टीम का कप्तान एक ही होता है नवजोत सिंह सिद्धू को उलटा दे डाली नसीहत

नरेश शर्मा भारद्वाज, जालंधर/चंडीगढ़ :

पंजाब कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता और राज्‍यसभा सदस्‍य प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि कैप्‍टन अमरिंदर सिंह हमारी पार्टी के मुख्‍यमंत्री हैं और टीम का एक ही कप्‍तान होता है। ऐसा लगता है कि कैप्टन ने बाजवा को जफ्फी डाल ली है, जो जादू की जफ्फी से अधिक कारागर है पंजाब कांग्रेस में वर्षों से एक-दूसरे के विरोधी माने जाने वाले बाजवा की कैप्‍टन अमरिंदर सिंह के साथ मुलाकात की चर्चाओं से राज्‍य की सियासत गमाई हुई है। इसके बाद बाजवा ने आज मीडिया से बात कर पूरे मामले में अपनी सफाई दी। बाजवा शुक्रवार को पत्रकारों के साथ बातचीत कर रहे थे। उन्होंने पुनः दोहराया कि उनकी मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ कोई बैठक नहीं हुई है। हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि बाजवा हमारी पार्टी के मुख्यमंत्री है और टीम में एक ही कप्तान होता है और 10 खिलाड़ी होते हैं।

बाजवा ने पुनः दोहराया कि सरकार को चुनाव के दौरान जो वायदे किए थे उसे पूरा करना चाहिए। खास तौर से गुरु से जुड़े हुए जो वायदे किए है, उसे पूरा ही करना चाहिए। सरकार ने बेअदबी और गोलीकांड के मामले में इंसाफ दिलवाने का वायदा किया था। बाजवा ने इस बात से तो इंकार किया कि उनकी मुख्यमंत्री के साथ कोई बैठक हुई।

बाजवा ने कहा, मैं इस बात से इन्‍कार करता हूं कि वह (सीएम कैप्‍टन अमरिंदर सिंह) मेरे घर पर आए। ऐसी कोई मुलाकात या मीटिंग नहीं हुई है। अगर कैप्‍टन अमरिंदर सिंह मेरे घर आना चाहें तो उनका स्‍वागत है। मेरा कैप्‍टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ कोई भी व्‍यक्तिगत मसला नहीं है, बस विचाराें का अंतर है। सांसद, मंत्री, विधायक और पार्टी के कार्यकर्ता चाहते हैं कि उनको (कैप्‍टन अमरिंदर सिंह) को अपने चुनावी वादे पूरे करने चाहिए।

कांग्रेस के राज्य सभा सदस्य प्रताप सिंह बाजवा ने कहा है कि पार्टी को नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब में अहम भूमिका देनी चाहिए। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि अभी नवजोत सिद्धू पार्टी में आए हैं टॉप पोस्ट पर पहुंचने के लिए कुछ समय भी तो बिताना चाहिए। वहीं, सिद्धू को लेकर उन्होंने कहा कि जब 2017 में सिद्धू कांग्रेस पार्टी में आ रहे थे तो पंजाब के कई सीनियर नेता इसका विरोध कर रहे थे। जबकि मैंने पार्टी हाईकमान को भी यह कहा था कि सिद्धू हमारी पार्टी के लिए संपत्ति हो सकते हैं। इस बात के गवाह खुद विधायक परगट सिंह भी है।

अलबत्ता उन्होंने यह जरूर कहा कि अगर मुख्यमंत्री उनके पास आना चाहते है तो वह आ सकते है। अगर वह आएंगे तो समूह मीडिया को बुलाया जाएगा। क्योंकि मुख्यमंत्री के साथ हमारी कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है। यह विचारों का मतभेद है। बाजवा ने कहा, मुझे जो लगाता है कि सरकार सही दिशा में नहीं जा रही है तो मैं इस पर विरोध दर्ज करवाता हूं और करवाता रहूंगा।

पंजाब चुनावों में विजय सांपला होंगे भाजपा का चेहरा

पंजाब में 34 आरक्षित सीट हैं, जिनमें रविदासिया समाज, भगत बिरादरी, वाल्मीकि भाईचारा, महजबी सिख की भारी संख्या में वोट हैं। खासकर दोआबा में रविदासिया समाज बहुसंख्या में है और करीब 35 फीसदी आबादी दलितों की है। भाजपा हाईकमान ने पंजाब में दलित सीएम बनाने की घोषणा की हुई है। पार्टी के पास केंद्रीय राज्य मंत्री सोमप्रकाश रविदासिया समाज से हैं जबकि राष्ट्रीय एससी/एसटी आयोग के चेयरमैन विजय सांपला भी इसी बिरादरी से हैं। भगत चुन्नी लाल काफी बुजुर्ग हो चुके हैं और 2017 में ही उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा था। पार्टी के पास दो ही कद्दावर नेता हैं, जिनको सीएम चेहरा बनाकर चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है।

नरेश शर्मा भारद्वाज , जालन्धर:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कैबिनेट में राज्यमंत्री के तौर पर काम कर चुके विजय सांपला को केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग का चेयरमैन बनाया है। इसी के साथ सरकार ने 2022 में पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए अपना तुरुप का पत्ता भी चल दिया है। वहीं राष्ट्रीय राजनीति में सांपला का कद दोबारा बड़ा कर दिया है।

विजय सांपला को राष्ट्रीय चेयरमैन की कुर्सी देकर भाजपा की ओर से पंजाब की 34 विधानसभा सीटों पर प्रभाव डालने की पूरी रणनीति तैयार की गई है। पंजाब में 2022 में भाजपा अकेले चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है। राज्य में पार्टी पहले ही दलित वोट बैंक को लेकर काफी गंभीर रही है। पंजाब में 117 में से 34 विधानसभा सीटें आरक्षित हैं, जिसमें से अभी तक भाजपा पांच सीटों पर ही चुनाव लड़ती रही है। बाकी सीटों पर शिअद ने अपना कब्जा रखा था।

कृषि कानून पास होने से पंजाब का ग्रामीण वोटर केंद्र सरकार से नाराज चल रहा है।। सांपला का राजनीतिक करियर पर उस समय विराम लग गया था, जब 2019 के लोकसभा चुनावों में उनकी टिकट काटकर सोम प्रकाश को दे दी गई थी। वह अब केंद्र में मंत्री हैं। लोकसभा चुनावों में टिकट न मिलने के बावजूद विजय सांपला ने पार्टी और मैदान में अपना संघर्ष जारी रखा।

सोफी पिंड के सरपंच से अपना राजनीतिक सफर शुरू करने वाले विजय सांपला ने 2007 में जालंधर वेस्ट से विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पूरी तैयारी कर रखी थी। उनका ग्राउंड वर्क भी पूरा हो चुका था लेकिन एन मौके पर उनका टिकट कट गया। टिकट भगत चुन्नी लाल ले गए। सांपला और भगत चुन्नी लाल में यहीं से सियासत की जंग शुरू हो गई। 

2012 में भी सांपला ने दोबारा जालंधर वेस्ट से टिकट लेने के लिए जोर लगा दिया। लेकिन भगत चुन्नी लाल ने उनका टिकट कटवाकर खुद हासिल कर लिया। 2014 में लोकसभा चुनावों में जीत हासिल करने वाले सांपला को पार्टी ने 2017 में पंजाब का प्रधान बनाकर उनके नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ा था।

किसान आंदोलन ने खोली दोबारा राह

इसके बाद श्वेत मलिक पंजाब के प्रधान बने और 2019 में सांपला का लोकसभा का टिकट कट गया तो उनकी विरोधी लॉबी जबरदस्त ढंग से हावी हो गई। सांपला का गुट बिल्कुल हाशिये पर चला गया। अब 2021 में सांपला का दोबारा उदय हुआ है। केंद्र सरकार ने उनको राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग का चेयरमैन बनाकर 34 विधानसभा सीटों पर उनका प्रभाव डालने की कोशिश की है। 

भाजपा की लीडरशिप तो यह भी खुलेआम कह चुकी है कि पंजाब में दलित मुख्यमंत्री क्यों नहीं बन सकता है। पंजाब में किसानी कानून का डटकर विरोध हुआ है और पंजाब से निकला आंदोलन कई राज्यों में फैल गया है। जिसको केंद्रीय राज्यमंत्री सोम प्रकाश समेट नहीं पाए। जिससे भाजपा हाईकमान की नाराजगी पंजाब के नेताओं से काफी हो गई थी। ऐसे में हाईकमान ने दोबारा सांपला को बड़ी जिम्मेदारी देकर मैदान में उतारा है।

राज्य में पूरी ताकत झोंकने की तैयारी

सूत्रों के मुताबिक, भाजपा हाईकमान जहां 45 शहरी सीटों पर हिंदू वोट बैंक पर पूरी नजर गड़ाये हैं तो वहीं, 34 दलितों सीटों पर भी अपना परचम लहराने की तैयारी कर रही है। आने वाले दिनों में भाजपा की लीडरशिप पंजाब में पूरी ताकत झोंकने की तैयारी कर रही है। इसकी शुरुआत सांपला की ताजपोशी से हो गई है।

सांपला के निकटवर्ती अमित तनेजा का कहना है कि पार्टी के प्रति वफादारी और मेहनत का फल सांपला को मिला है। उन्होंने 2019 में लोकसभा का टिकट कटने के बावजूद पार्टी के लिए जी-जान से मेहनत की और पंजाब में संघर्ष किया। सांपला को राष्ट्रीय चेयरमैन की कुर्सी देने से हाईकमान ने पंजाब के वोटरों को यह संदेश दिया है कि छोटा प्रदेश होने के बावजूद पंजाब उनकी प्राथमिकता में है।

श्रीगंगानगर: स्वामी ब्रह्मदेव और जगदंबा अंध विद्यालय का नेत्र चिकित्सा के अलावा कार्यक्रम ‘कोई भूखा ना सोये

करणीदानसिंह राजपूत, श्रीगंगानगर:

श्रीगंगानगर में स्वामी ब्रह्मदेव और उनके द्वारा संचालित जगदंबा अंधविद्यालय संस्थान 1980 में अपनी स्थापना के दिनों से ही समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व को समझते हुए योगदान देते आ रहे हैं चाहे वह दिव्यांग बच्चों की शिक्षा का क्षेत्र हो, दूरदराज के जरूरतमंद व गरीब लोगों की आंखों का इलाज का चिकित्सा क्षेत्र हो या मन, वचन, कर्म के प्रवचनों के माध्यम से धार्मिक समानता का उद्देश्य। 

स्वामी ब्रह्मदेव और उनकी संस्थान जगदंबा अंधविद्यालय हमेशा से श्रीगंगानगर में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए अग्रिम रहा है। गत वर्ष करोना काल की विपरीत परिस्थितियों में राजस्थान में संपूर्ण लाॅकडाउन के दौरान अंधविद्यालय के संस्थापक स्वामी ब्रह्मदेव के सानिध्य में रोजाना 10000 भोजन के पैकेट तैयार करके गंगानगर जिला प्रशासन को सौंप कर गरीब और जरूरतमंद के घरों तक पहुंचाए जाते रहे। 

कोरोना की दूसरी लहर ने जब श्रीगंगानगर जिले को प्रभावित किया तो जैसे आफत का पहाड़ टूट पड़ा ऐसी विकट परिस्थिति में अंध विद्यालय ने कई जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया। इस वर्ष कोरोना काल की दूसरी लहर के दौरान शहर में जरूरतमंद लोगों की मदद कर जगदंबा अंध विद्यालय ने अनोखी मिसाल पेश की उन्होंने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के सपने को चरितार्थ करते हुए हजारों लोगों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध करवाया।  शहर में विभिन्न जागरूक कार्यक्रमों व मास्क वितरण शिविरों के माध्यम से 20,000 से ज्यादा मास्क बांटकर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग व सरकारी गाईडलाइन की अनुपालना करने पर जोर दिया। लाॅकडाउन के दौरान राजस्थान के स्वायत्त शासन विभाग की तरफ से ‘कोई भूखा ना सोए‘ कार्यक्रम के तहत जगदंबा अंधविद्यालय इंदिरा रसोई को चयनित किया गया जिसमें रोजाना 600 भोजन के पैकेट तैयार करके जरूरतमंदों के लिए प्रशासन को सौंपे जाते थे। अंधविद्यालय इंदिरा रसोई संख्या 292 को भोजन में शुद्धता पौष्टिकता और भोजन सही समय, सही मात्रा में और अच्छी पैकिंग के साथ उपलब्ध करवाने का पर गुणवत्ता का सर्वोत्तम फीडबैक प्रणाम पत्र भी प्राप्त हुआ। 

स्वामी ब्रह्मदेव ने जिला प्रशासन को आपातकालीन स्थिति में धर्मार्थ नेत्रा चिकित्सालय की सारी सेवाएं व नर्सिंग स्टाॅफ को उपयोग में लाने का आग्रह किया। अंधविद्यालय के सचिव शिवम कोहली की अध्यक्षता में निशुल्क मास्क वितरण के कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। श्री कोहली ने कम उम्र में ही अपनी जिम्मेदारी समझते हुए स्वयं संक्रमित होने के बावजूद कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी से आमजन को बचाने के लिए हर संभव प्रयत्न किए। उन्होंने अपने जज्बे से युवा पीढ़ी को राह दिखाई ।

स्वामी ब्रह्मदेव व शिवम कोहली ने लोगों को कोविड-19 से बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम के तहत जगह-जगह प्रचार सामग्री, फ्लैक्स, संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए आसान जरूरी उपायों के बारे में बताया। जगदंबा चिकित्सालय के डाॅक्टर भी पीछे नहीं रहे। उनके द्वारा ब्लैक फंगस और कोविड-19 संक्रमण के बचाव के लिए स्थानीय समाचार पत्रों में आलेख लिखकर व अवेयरनेस कार्यक्रमों के तहत सोशल मीडिया पर वीडियो उपलब्ध करवाए गए। इन आलेखों से जन जागृति हुई व अधिक लोग संक्रमित होने से बच सके।

नव वर्ष पर जब टीकाकरण की शुरुआत हुई तब ही अंध विद्यालय के संस्थापक स्वामी ब्रह्मदेव ने प्राथमिकता के आधार पर अपनी उम्र के इस पड़ाव में भी कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाकर टीके के बारे में समाज में फैली भ्रांतियों को विराम देते हुए कोविड-19 वैक्सीन के पूर्ण सुरक्षित होने का संदेश दिया। 

जगदंबा एजुकेशन एंड रिसर्च सेंटर ने राष्ट्रीय स्तर तक गूगल मीट के माध्यम से वेबिनार आयोजित कर कोविड-19 संक्रमण से बचाव के उपाय बताए।

  गौरतलब है कि जगदंबा अंधविद्यालय संस्थान 1996 में सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय समाज सेवी संस्थान की राष्ट्रीय पुरस्कार से भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति महामहिम डाॅ. शंकर दयाल शर्मा के कर कमलों से द्वारा सम्मानित किया गया था। जगदंबा धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय में 1993 से निरंतर उत्तर भारत के दूरदराज के इलाकों से निशुल्क नेत्र जांच चिकित्सा शिविर में आॅपरेशन के लिए चिन्हित किए गए मरीजों को अस्पताल श्रीगंगानगर हस्पताल में लाकर निशुल्क आॅपरेशन किए जाते हैं। अब तक करीब 20 लाख से भी अधिक नेत्र रोगी अस्पताल से लाभान्वित हो चुके हैं और 3.5 लाख से भी अधिक लोग आंखों के निशुल्क आॅपरेशन करा चुके हैं। अनेकों दृष्टिहीन व श्रवण शक्ति बाधित विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त कर अभिनव भारत के विकास में अपना योगदान दे रहे हैं।

( कई बार स्वामी जी से मिला हूं। 

नवनियुक्त खण्ड शिक्षा अधिकारी से मिला रा.प्रा.शि.सं. का प्रतिनिधि मण्डल

विद्यार्थियों को पुस्तकें उपलब्ध करवाने सहित अन्य मुद्दों पर हुई चर्चा
सतीश बंसल सिरसा  जून
– राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ, खण्ड सिरसा का एक प्रतिनिधिमण्डल खण्ड प्रधान महावीर न्यौल के नेतृत्व में नवनियुक्त खण्ड शिक्षा अधिकारी सुनीता साईं से उनके कार्यालय में मिला। इस अवसर पर संघ की ओर से नवनियुक्त खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदया को कार्यग्रहण करने पर बधाई प्रेषित दी व महोदया ने प्रतिनिधिमण्डल का स्वागत किया। तत्पश्चात शिक्षण अधिगम प्रक्रम हितार्थ प्रतिनिधि मण्डल की ओर से उठाए गए विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई व आश्वस्त  किया गया कि तमाम मुद्दों पर तुरन्त आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान संघ की ओर से मांग-पत्र में उठाई गई मांगों में सभी विद्यार्थियों को पुस्तकें उपलब्ध करवाना, कोविड-19 के दिशा निर्देशों के अनुसार सामाजिक दूरी बनाये रखते हुए नियमित विद्यालय खोलना, एस.सी., बी.सी. व बी.पी.एल. की प्रोत्साहन राशि जारी करना, मिड-डे मील का बजट जारी करना, बिजली बिल की राशि जारी करना, पार्ट टाइम स्वीपर व एजुसैट चौकीदार का वेतन जारी करना, कन्टिजेन्सी के संदर्भ में तमाम आहरण एवं वितरण अधिकारियों को निर्देश जारी करना, एलटीसी का बजट जारी करना आदि मुद्दे प्रमुख थे। इस अवसर पर खण्ड प्रधान महावीर न्योल ने खंड शिक्षा अधिकारी महोदया को बताया कि विभाग द्वारा विद्यार्थियों को पुस्तकों के आदान-प्रदान बाबत निर्देश जारी करने के बाद भी अधिकतर विद्यार्थियों को पुस्तकें उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं, जिसके चलते शिक्षण कार्य सुचारू रूप से  जारी रखना न्यायसंगत प्रतीत नहीं होता है। ऐसे में हमारी मांग है कि तमाम विद्यार्थियों को तुरन्त पाठ्य पुस्तकें मुहैया कराई जाएं ताकि विद्यार्थियों को सुचारू रूप से अधिगम हो सके। प्रतिनिधि मण्डल जिलाध्यक्ष बंसीलाल झोरड़, खण्ड सचिव सोनिया कटारिया, कोषाध्यक्ष तेजिन्द्र सोढ़ी, ऑडिटर मिलवर्तन सिंह , पूर्व खण्ड प्रधान संजय मेहता आदि शामिल थे।

कोविड नियमों की पालना के साथ होगा अंतर्राष्टï्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन : नगराधीश

-तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ, प्रशिक्षक चंद्रपाल योगी ने करवाई योग क्रियाओं का अभ्यास
-स्वस्थ जीवन के लिए योग को बनाएं दिनचर्या का हिस्सा : नगराधीश

सतीश बंसल सिरसा,18 जून

सातवें अंतर्राष्टï्रीय योग दिवस कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में किया गया। इस अवसर पर नगराधीश गौरव गुप्ता उपस्थित थे। योग प्रशिक्षक चंद्रपाल योगी ने योग प्रोटोकोल अनुसार योग क्रियाओं का अभ्यास करवाते हुए प्रत्येक योग क्रिया के महत्व पर प्रकाश डाला है।
नगराधीश गौरव गुप्ता ने बताया कि उपायुक्त अनीश यादव के दिशा निर्देश पर सातवें अंतर्राष्टï्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन सरकार की हिदायतों अनुसार कोविड नियमों की पालना के साथ किया जाएगा। जिला व उपमंडल स्तर पर 50 जगहों पर योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कोरोना से बचाव के मद्ïदेनजर कार्यक्रम मेंं 50 व्यक्ति शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से योग दिवस कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर तमाम तैयारियां की जा रही हैं।
गौरव गुप्ता ने कहा कि कोरोनाकाल में योग का महत्व और भी अधिक बढ गया है। शरीर को स्वस्थ रखने में योग व प्राणायाम की अहम भूमिका है। हर व्यक्ति को स्वस्थ जीवन के लिए योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए। योग से शरीर व मन संतुलित होते हैं। स्वस्थ्य शरीर के लिए योग प्रतिदिन नियमित रुप से करना चाहिए।
योग प्रशिक्षक चंद्रपाल योगी ने योग क्रियांओं का अभ्यास करवाते हुए कहा कि यह योग विद्या मधुमेह, श्वसन सबंधी विकार, उच्च रक्तचाप और जीवन शैली से सबंधी कई प्रकार के विकारों के प्रबन्ध में लाभकर है। योग समृद्ध और परिपूर्ण जीवन की उन्नति का मार्ग है।
इन योग क्रियाओं का करवाया अभ्यास :
भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष चंद्रपाल योगी ने चालन क्रियाओं जिनमें शिथिलीकरण अभ्यास, ग्रीवा चालन, चार प्रकार से गर्दन को घुमाने की क्रिया, स्कंध खिंचाव के अन्दर स्कंधचक्र, काटेचालन और घुटना चालन, योगासन में ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्धचक्रासन, त्रिकोणासन आदि योग क्रियांए करवाई। इसी प्रकार आसनों में भद्रासन, वज्रासन, अर्ध उष्टासन, शंशाकासन, उत्तान मंडूकासन, वक्रासन, मकरासन, भुजंगासन, शलभासन करवाए गए। पीठ के बल लेट कर आसनों में सेतुबंधासन, उत्तानपादासन, अर्धहलासन, पवनमुक्तासन, शवासन करवाए गए। इसके साथ ही चार प्रणायाम कपालभाति, अनुलोम विलोम प्रणायाम, भ्रामरी प्रणायाम व ध्यान मुद्रा भी करवाए गए। योग करवाते समय प्रत्येक क्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई व योग से होने वाले लाभ के बारे में भी बताया।
इस मौके पर जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. गिरीश चौधरी, वरिष्ठ नागरिक एसोसिएशन के अध्यक्ष लालचंद गोदारा, हेमा राम, विवेक शर्मा, रजनी बाला, डा. प्रियंका, समरस्ती, राखी, सरिता, अंजू आदि महिलाओं, पुरूषों, खिलाडिय़ों व बच्चों ने योग प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया।

एसडीएम ने किया घग्घर के बांधों व लिंक चैनलों का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

एसडीएम ने किया घग्घर के बांधों व लिंक चैनलों का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
-नदी के तटबंधों व पुलों को रखा जाए मजबूत, भूमिगत पाइपों की रखें विशेष निगरानी : दिलबाग सिंह

सतीश बंसल ऐलनाबाद, 18 जून।

एसडीएम दिलबाग सिंह ने कहा कि चैनलों के दोनों किनारों को मजबूत किया जाए, ताकि इनमें पानी बहाव की क्षमता बढ सके। नदी के तटबंधों व पुलों को भी मजबूत बनाया जाए और किनारों पर उगी घास या झाडिय़ों को साफ करवाया जाए। इसके अलावा भूमिगत पाइपों की भी विशेष निगरानी रखें ताकि लीकेज के कारण तटबंधों को किसी प्रकार का कोई नुकसान न हो।
एसडीएम ने शुक्रवार को बरसाती मौसम के मद्देनजर बाढ़ से बचाव प्रबंधों को लेकर घग्घर नदी के लिंक चैनलों व हैड का निरीक्षण कर रहे थे। एसडीएम ने आटू हैड से लेकर राजस्थान साइफल तक घग्घर नदी के बांधों का निरीक्षण करते हुए बाढ बचाव प्रबंधों को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उनके साथ नायब तहसीलदार ऐलनाबाद अजय कुमार, नायब तहसीलदार रानियां हरीश चंद्र, बीडीपीओ वेद प्रकाश, बीडीपीओ अनिल बिश्रोई, कार्यकारी अभियंता धर्मपाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
एसडीएम ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से कहा कि सभी चैनल की सफाई व्यवस्था दुरूस्त की जाए, दोनों ओर खड़ी झाड़ी आदि कटवाकर बाधों को मजबूत व साफ-सुथरा किया जाए। चैनलों व हैड के दोनों किनारों को मजबूत बनाया जाए। इसके अलावा जहां पर भी कटाव दिखाई देता है, वहां पर मिट्टी डालकर उसे मजबूत बनाया जाए। इसके लिए अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में समय-समय पर इस कार्य का निरीक्षण करें और जहां पर भी किसी भी प्रकार की कमियां नजर आती है अथवा कमजोर बांध दिखाई देता है, उसे तुरंत ठीक करवाया जाए।
उन्होंने कहा कि जहां भी आवश्यकता हो उन स्थानों पर तुरंत मिट्टी डलवाएं और बांध को मजबूत रखें। अधिकारी  समय-समय पर घग्घर बांध की मजबूती की जांच करते रहें तथा कमजोर स्थानों को चयनित कर उनको मजबूत बनाएं।  तटबंधों पर तट व पाइपों की लीकेज का पता चलें तो तुरंत संबंधित विभाग के अधिकारियों के संज्ञान में लाएं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे इन सभी उपकरणों की जांच करें अगर मुरम्मत की आवश्यकता है तो समय रहते उन्हें ठीक करवाएं। उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि जहां कहीं भी उन्हें घग्घर तटबंधों पर कट आदि दिखाई दे तो उसे तुरंत प्रशासनिक अधिकारियों के ध्यान में लाएं।
एसडीएम ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि गत दिनों बरसात व आंधी के दौरान नदी के बांधों पर बिजली खंभे टूट या गिर गये हैं, उन्हें तुरंत प्रभाव से ठीक किया जाए। उन्होंने राजस्थान साइफल में जल खुंभी को तुरंत साफ करवाया जाए और साइफन में जहां पर भी मरम्मत की जरूरत है, उसे ठीक किया जाए।

कोविड नियमों की पालना के साथ आयोजित किया जाएगा अंतर्राष्टï्रीय योग दिवस कार्यक्रम : एसडीएम

-योग दिवस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर एसडीएम दिलबाग सिंह ने ली बैठक, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश
सतीश बंसल ऐलनाबाद,18 जून।
एसडीएम दिलबाग सिंह ने कहा कि सरकार की हिदायतों अनुसार सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रमों का आयोजन कोविड नियमों की पालना के साथ किया जाएगा। निर्धारित संख्या के साथ कोविड से बचाव उपायों की पालना करते हुए योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
एसडीएम ने शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय के बैठक कक्ष में योग दिवस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर संबंधित  अधिकारियों को जिम्मेवारी सौंपते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में एसडीओ बीएंडआर वेद प्रकाश, एसडीओ बिजली अंकित कंबोज, एसडीओ पब्लिक हेल्थ रामरखा, पंतजलि योग शिक्षक हेमराज सपरा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
उन्होंने कहा कि  सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को सरकार की हिदायतों के अनुरूप कोविड नियमों की पालना के दृष्टिगत प्रत्येक कार्यक्रम में 50 व्यक्ति ही शामिल किए जाएंगे। योग दिवस कार्यक्रम सुबह सात बजे से 7.45 बजे तक किया जाएगा। उन्होंने संंबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि योग दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की सभी तैयारियां निर्धारित समय सीमा में पूरा करें। इसके अलावा जिस भी विभाग को जो जिम्मेवारी दी गई है, उसे पूरी निष्ठा के साथ निभाएं।
एसडीएम ने योग दिवस कार्यक्रम के दौरान पेयजल, स्वच्छता, बिजली, टैंट आदि व्यवस्थाओं व प्रबंधों को लेकर अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेवारी सौंपते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योग दिवस कार्यक्रम में कोविड नियमों की पालना की जाए और निर्धारित संख्या से अधिक व्यक्ति कार्यक्रम में शामिल न हों। कार्यक्रम में मास्क, सेनेटाइजेशन, उचित दूरी आदि कोविड नियमों की दृढता से पालना की जाए।

पुलिस फाइलें, पंचकूला – 18 जून

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 18 जुन 2021

                      पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि 5 जुन को विश्व पर्यावरण दिवस पर हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) श्री मनोज यादव के द्वारा पौधारोपण करके शुरुआत की गई थी । जिस शुरुआत को आगे बढाते हुए सहायक आयुक्त पंचकूला श्री राजकुमार (HPS) के द्वारा पुलिस आयुक्त पंचकूला श्री सौरभ सिंह, पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के नेतृत्व में पुलिस लाईन पंचकूला में पौधारोपण किया जा रहा है । जो ए.सी.पी. पंचकूला नें लाईन अफसर के साथ एक टीम तैयार की गई । जो टीम के द्वारा ए.सी.पी. पंचकूला श्री राजकुमार (HPS) व उसकी टीम के द्वारा करीब 250 पौधारोपण कियें गयें । इस पौधारोपण करते हुए ए.सी.पी. पंचकूला नें कहा कि पर्यावरण के खतरे को देखते हुए हमें सभी को सचेत रहते हुए वातावरण को शुद्ध बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करना चाहिए।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 18 जुन 2021

डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला नें नशीला पदार्थ 21 ग्राम हिरोईन के मामलें नाईजेरियन व्यकित को लिया पुलिस रिमाण्ड पर

                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस.) के नेतृत्व में नशीले पदार्थो की सप्लाई करनें वालों पर कडी कार्यवाई करते हुए डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला इन्सपैक्टर मोहिन्द्र सिह व उसकी टीम नें नशीला पदार्थ हिरोइन के मामलें में नाईजेरियन आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान जस्टिन ओकेके उम्र 22 साल पुत्र आर्थरक्रेशी वासी इटुमोटा स्ट्रीट लागोस नाईजिरिया हाल लख्मी पार्क नागलोई नई दिल्ली के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम नें 13 जून को कालका-जीरकपुर हाईवे पर टोल प्लाजा चण्डीमन्दिर के पास से मुखबर खास की सूचना पर चंचल पंवार पुत्र अमर चन्द वासी जिला सोलन हिमाचल प्रदेश हाल रेलवे कालोनी कालका को हिरोईन बेचनें कार्य करनें वालें आरोपी को गिरप्तार किया गया था ।  तथा आरोपी से 21 ग्राम हिरोईन बरामद करके आरोपी के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में धारा 21-61-85 एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें में आगामी अनुसंधान तफतीश करते हुए उपरोक्त मामलें में आरोपी उपरोक्त नाईजरियन व्यकित को गिरफ्तार करके पेश अदालत चार दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 18 जुन 2021

पंचकूला पुलिस बिल्डिंग कन्स्ट्रक्शन का सामान चोरी वाली महिला आरोपी को भेजा जेल

                                       पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी सैक्टर 10 इन्चार्ज स0उप0नि0 नरेन्द्र् कुमार व उसकी टीम नें घर से बिल्डिंग कन्शट्रकशन का सामान चोरी करनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान कमला वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता य़शपाल खुल्लर नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 16 जून 2021 को जब वह अपनें घर से सुबह जब उठकर सैर करनें के लिए गया तो देखा की जो शिकायतकर्ता के घर की सीडियो के नीचे रखा सामान 6 सीवरेड के ढक्कन, पत्थर काटनें की 2 मशीन , 1 ग्राईडर तथा मिस्त्री का सामान जो की गायब हो गयें जो किसी अन्जान व्यकित के द्वारा चोरी कर लिये गयें है जो प्राप्त शिकायत पर पुलिस चौकी सैक्टर 10 नें आगामी कार्यवाई करते हुए सामान चोरी करनें वालों खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला में धारा 380 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की आगामी तफतीश करते हुए पुलिस चौकी सैक्टर 10 की टीम नें सामान चोरी करनें वाली महिला उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया । जो महिला के द्वारा चोरी किया गया सामान बरामद करके आरोपी महिला को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 18 जुन 2021

ट्रैफिक पुलिस पंचकूला नें पुलिस प्रैजैंस डे पर नाका लगाकर चैकिग करते हुए 50 लोगो को किए चालान करते हुए अवैध पार्किग के सम्बन्ध में आमजान से की अपील

                              पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया इन्चार्ज ट्रैफिक सुरजपुर इन्सपैक्टर राजेश कुमार नें पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस.) के निर्देशानुसार कालका पिन्जौर क्षेत्र में 7 ट्रैफिक नाका लगाये हुए है । जो आज पुलिस उपस्थिति दिवस पर नाकाबन्दी करतें हुए चैकिग की गई । जो ट्रैफिक नाकों पर चैकिग करते हुए ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालें 50 वाहनों के चालान किए गयें । इसके अलावा कोविड-19 के जारी कियें निर्देशो की उल्लघना करनें पर बिना मास्क के भी 10 लोगो के चालान किए गयें । तथा इसके साथ ही ट्रैफिक इन्सपैक्टर नें कहा कि कोविड-19 व ट्रैफिक के नियमों की पालना सुनिश्चिता से करें । तथा इसके साथ ही कहा कि जो कुछ लोग ट्रैफिक में लापरवाही करते है उनकी वजह से दुसरो को भी नुक्सान पहुँचता है । और अक्सर किसी दुसरें गल्ती की वजह सें किसी दुसरें की की जान भी चली जाती है । ट्रैफिक इन्सपैक्टर लोगो को अपील करते हुए कहा कि सीट बैल्ट व हैल्मेट तथा ट्रैफिक के नियमों की पालना करें । इसकें अलावा अपील करते हुए कहा कि कालका –पिन्जौर शिमला जाते समय मेन हाईवे पर अपनें वाहन को  अवैध जगह पर पार्क ना करें जिसस ट्रेफिक जाम लगनें की स्थिति बनी रहती है । जिस से आमजन को कठिनाई का सामना करना पडता है । इसलिए आप अपनें वाहन को सही जगह पर पार्क करें व ट्रैफिक पुलिस पंचकूला का सहयोग करें ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 18 जुन 2021

क्राईम ब्रांच पंचकूला नें नकली शराब की फैक्टरी चलानें वालें सलिप्त आरोपी को लिया पुलिस रिमाण्ड पर

                              पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला इन्सपैक्टर अमन कुमार व उसकी टीम नें पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस.) के निर्देशानुसार नकली शराब की फैक्टरी मे शराब बनाकर सप्लाई करनें वालों पर कडा शिंकंजा कसते हुए दिनाक 23 मई 2021 को बरवाला रोड भरैली पास से नकली शराब की फैक्टरी का भंडाफोड किया गया था । जो आरोपीयो के खिलाफ पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में 61(1) 4-20 हरियाणा एक्साईज एक्ट सशोंधन 2020, 188,269,270, 420,467,468,471 भा0द0स0 की धाराओं एव डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की आगामी तफतीश क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला के द्वारा अमल में लाई जा रही है । जो मामलें की आगामी तफतीश करते हुए क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला की टीम नें उपरोक्त मामलें में सलिप्त आरोपी को कल दिनाक 17 जून 2021 को गिरफ्तार कर लिया गया ।  गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान राजेन्द्र शर्मा पुत्र रामेश्ववर शर्मा वासी राधा विहार कालौनी सहारनुपर उतर प्रदेश उम्र 43 के रुप में हुई । आरोपी को पेश अदालत दो दिन का पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 18 जुन 2021

पंचकूला पुलिस नें भीड-भीड व शहर बाजारो में पुलिस उपस्थिति दिवस मनाया

                                       माननीय पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री मनोज यादव (आई.पी.एस) के आदेशानुसार पुलिस उपस्थिति दिवस जिला पचंकूला मे श्री  सौरभ सिंह, पुलिस आयुक्त पंचकुला व श्री मोहित हाण्डा उपायुक्त पुलिस पंचकूला के नेतृत्व में आज दिनाक 18 जून को समय सुबह 9 बजे से लेकर शाम 3 बजे तक चलाकर पंचकूला क्षेत्र में विशेष रुप से नाकाबन्दी व पैस्त गस्त पडताल करते हुए चैकिंग की गई ।

पंचकूला पुलिस की अलग अलग टीमों को तैयार करके सभी थाना व सभी चौकी क्षेत्र में टीमों को ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में मार्किटो व भीडभाड इलाको में पुलिस मौजूदगी दिखाई गई । ताकि अपराधी किस्म के व्यक्तियो के मन में पुलिस उपस्थिति को देखकर भय बन सकें व अपराध पर रोकथाम की जा सकें । इस पुलिस उपस्थिति दिवस पर वैलफेयर इन्सपैक्टर नेंहा चौहान नें सभी पुलिस कर्मचारियो को मास्क व पोकेट सैनेटाईजर दिए गयें ताकि बाहरी डयुटी के दौरान पुलिस कर्मी कोरोना महामारी के सक्रमँण से बच सकें ।

पुलिस उपस्थिति दिवस पर पुलिस नें मार्किटो का जायजा लेतें हुए कोरोना महामारी सक्रमण के जारी किय़ें गयें निर्देशो कें लापरवाही करनें वालें लोगो कडे शब्दो समझाकर कोविड 19 प्रोटोकाल को समझानें बारे सुनिशिचत करवाया गया । जो पंचकूला पुलिस नें  यवनिका पार्क, खडक मन्गौली , मार्किट सैक्टर 02, मार्किट सैक्टर 04, मार्किट सैक्टर 06, मार्किट सैक्टर 07, मार्किट सैक्टर 08, मार्किट सैक्टर 09, मार्किट सैक्टर 10, मार्किट सैक्टर 11, मार्किट सैक्टर 14, मार्किट सैक्टर 15, मार्किट सैक्टर 16, राजीव कालौनी , बुढनपुर, मार्किट सैक्टर 19, मार्किट सैक्टर 20, तथा इसके साथी ही मन्शा देवी मार्किट, गाँव सकेतडी, गाँव भैसा टिब्बा, गांधी कालौनी,  हरबल पार्क , बीड घग्घर, मार्किट 25, मार्किट 26, मार्किट 27, मदनपुर, रामगढ ,बरवाला, कालका, पिन्जौर मार्किटों तथा ग्रामीण क्षेत्र रायपुरानी पंचकूला मे पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियों ने शहर की विभिन्न गलियों में गश्त कर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई । जिलेभर में 11 जगह नाकेबंदी के अलावा 65 पैदल पेट्रोलिंग पार्टी सड़कों पर रही । तथा इस दौरान जिला पंचकूला की पी.सी.आर (PCR) व राईडर (Rider) की भी जगह पर मौजूदगी रही ।  

डी.सी.पी पंचकूला श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस) नें कहा पुलिस प्रैजेंस डे की शुरुआत माननीय पुलिस महानिदेशक श्री मनोज यादवा (आई.पी.एस.) के द्वारा की गई थी । जिससे अपराधो को रोकथाम में काफी सहायक सिद्व हुआ है । तथा पुलिस आपातकालीन स्थिति में लोगों की सेवा के लिए तत्पर रहती है । जो पुलिस को डयुटी करनें के लिए समयनुसार आमजन के सहयोग की भी जरुरत होती है ।

Virtual Laughter Yoga Session at PU Hostels

Chandigarh June 18, 2021

 Panjab University Girls Hostel 9, 10 and International Hostel,  celebrated the International Yoga Day by organizing a virtual Laughter Yoga Session today under the dynamic leadership of the Vice Chancellor Prof. Raj Kumar and able guidance of Deans Student Welfare, Prof S. K. Tomar, Prof. Meena Sharma and Prof Ashok Kumar. 

International Yoga day is celebrated globally on June 21 with the aim to inculcate our age-old tradition of yoga in one’s lifestyle to maintain a good physical and mental health and also to connect oneself  with nature. Especially ‘Laughter Yoga’, a combo of laughter and yogic breathing, is well known therapy to boost the immune system and reduce the stress hormones. It works on the principle of ‘Laughing for no reason’ and offers physical, mental, spiritual and emotional benefits

 The event was coordinated by Dr. Harveen Kaur ,Warden, International Hostel, Dr. Shipra Gupta ,Warden, GH-9 and Dr. Varinder Kaur ,Warden, GH-10. 

The resource person Dr. Nidhi Jaswal, Project Coordinator and Technical Officer ,Hypertension Program in the Department of Community Medicine and School of Public Health, PGIMER discussed the origin and benefits of laughter yoga and practiced various laughter exercises like clapping, lion laughing, and breathing in the session. She urged participants to revive their childhood by making laughter yoga as a regular practice. 

The session which was attended by the hostel residents, wardens, hostel staff, faculty members and their families was very informative, interesting and benefitted the participants of all ages.