पुलिस फाइलें, पंचकूला – 14 जून

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 14 जुन 2021:

पंचकूला पुलिस नें कब्जा में की हुई जमीन के मामलें आत्महत्या करनें वाली महिला को व अन्य आरोपियो को भेजा जेलं ।

                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस.) के निर्देशानुसार पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें जबरदस्ती कब्जा में ली हुई जमीन को छुडवानें पर आत्महत्या व धमकी देनें के मामलें में महिला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सिमरन कौर वासी खोल अलबेला , अमित कुमार पुत्र तेजपाल वासी मदौवास जिला यमुनानगर तथा सोनू कौशल पुत्र सन्तोष वासी श्याम नगर राजपुरा पटियाला के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बलबीर सिह वासी गाँव बसौला पंचकूला नें पुलिस चौकी मढावाला में शिकायत दर्ज करवाई कि शिकायतकर्ता का परिवार मे चाचा धर्मपाल,जसपाल व उसके भाई जसबीर सिह  10 बिस्वा जमीन खोल अलवेला में है जिस जमीन के वह मालिक व काबिज है जिस जमीन के साथ ही सिमरण कौऱ जिस पर उसने अपना मकान व ढाबा बना रखा है जो की सिमरण कौर ने 30.05.2021 को हमारी जमीन पर अपने परिवार व कुछ बाहर के अन्य व्यक्तियो के साथ मिलकर कब्जा करने की कोशिश की है जब हमने उसे रोका तो वह कहने लगी की मै अपने कपड़े फाड़ लुगीं और तेल ड़ालकर आग लगा लुगीं और तुमहारे परिवार के खिलाफ केश दर्ज कर दुगीं नही तो यह जमीन छोड़ कर यहाँ से चले जाओ हमने इसकी शिकायत पुलिस चौकीं मे दी थी इसके बाद कल दिनाक 05.06.2021 को हम दोनो पक्षो का आपस मे पुलिस चौकीं मढावाला मे आपसी सहमती से लिखित राजीनामा हुआ था । जिसमे लिखा गया कि हम दोनो पक्ष पटवारी से अपनी जमीन की निशानदेही करवाकर आपसी जमीनी विवाद खत्म कर देगें परन्तु इसके 3 घण्टे बाद ही सिमरण कौर अपने परिवार व कुछ अन्य व्यक्तियो के साथ मिलकर हमारी जमीन पर नाजायज कब्जा करने लगी जब हमने उसे रोका तो वह अपने साथीयो के साथ मिलकर हमारे ऊपर तलवार से हमला करने लगी और हमे जान से मारने की धमकी दी और कहने लगी की अब मै जहर खा रही हुँ । और आत्म हत्या करुगीं और तुम्हारे परिवार के खिलाफ केश दर्ज करा दुगीं इसके बाद उसने कोई नशीला पदार्थ खाया और अपने साथीयो के साथ गाड़ी मे बैठ कर चली ग ई। जिसनें औरत ने हमारा जीना मुशकिल किया हुआ है हमारे परिवार को मानसिक व शारिरीक रुप से प्रताड़ित कर रही है हमे अपनी जमीन पर जाते हुये भी ड़र लगता है की हमे मरवा ना दे इस तरह दबाव बनाकर सिमरणकौर हमारी जमीन हड़पना चाहती है जिस प्राप्त शिकायत पर उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना पिन्जौर में धारा 323, 447, 309, 389, 506, 34 IPC के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की जाँच करते हुए महिला सहित तीन आरोपियो को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 14 जुन 2021:

पंचकूला पुलिस नें कबाडी की दुकान की आड में शराब का धन्धा करनें वालें आरोपियो को अवैध शराब बरामद करके भेजा जेल ।

                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना कालका की टीम नें पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस.) के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में अवैध शराब की बिक्री करनें वालों पर कडी कार्यवाई की जा रही है । जो कल दिनाक 13 जून को अवैध शराब सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान नमन सोनकर पुत्र हरि प्रकाश वासी खटीक मौहल्ला कालका पंचकूला तथा सुनील पुत्र श्री कृष्ण वासी परेड मौहल्ला कालका के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनाक 13 जून 2021 को सुनील सीले निरिक्षक आबकारी सहित पुलिस थाना कालका की टीम को मुखबर खास नें सूचना दी कि उपरोक्त नाम का व्यकित जो की लोअर कुराडी मौहल्ला कालका नजदीक हिमालय आई अस्पताल के पास सतीश कबाडी का गोदाम है जहाँ पर वह अपने साथियो के साथ मिलकर अवैध शराब बेचने का काम करता है । जो सूचना पाकर आबकारी पंचकूला व पुलिस थाना कालका की टीम नें मौका पर जाकर रेड की गई । जो रेड के दौरान कबाडी के गोदाम की तालाशी लेनें पर अलग अलग ब्राण्ड की अग्रेजी व देशी शराब बरामद की गई । जो 141 बोतल अग्रेजी व 399 देस्सी शराब की बोतल बरामद की गई । जो आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना कालका में  धारा 61(1)(A)-4-2020 हरियाणा आबकारी संशोधित अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया । तथा उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 14 जुन 2021:

पंचकूला पुलिस नें नाबालिक ल़डकी के साथ दुष्कर्म की कोशिश करनें वालें आरोपियो को गिरफ्तार करके भेजा जेल ।

                       पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए कि महिला पुलिस थाना पंचकूला की टीम नें नाबालिक लडकी के साथ दुष्कर्म करनें वालें आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान वाशु पुत्र सन्जय कुमार , विनोद पुत्र कस्तूरी लाल तथा गुरजीत सिह पुत्र हरपाल सिह वासीयान पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनाक 12.06.2021 को महिला थाना पंचकूला में वारसान नें शिकायत दर्ज करवाई कि उनकी नाबालिक लडकी के साथ उपरोक्त आरोपियो नें किसी बहानें से लेकर जाकर उसके साथ जबरदस्ती करनें की कोशिश की है जिस बारें पुलिस को सूचना प्राप्त होनें पर उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ पोक्शो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की जाँच करते हुए कल दिंनाक 13 जून को तीनों आरोपियो को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 14 जुन 2021:

क्राईम ब्रांच पंचकूला नें बैटरी चोरी करनें वालें आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिनमें से एक को रिमाण्ड पर व एक को भेजा जेंल ।

                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस.) के निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला इन्चार्ज अमन कुमार व उसकी टीम नें आगँनवाडी से बैटरी चोरी करनें के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान विरेन्द्र कुमार उर्फ वीरु पुत्र राम शरण वासी गाँव रिवाडा जिला बदाय़ु उतर प्रदेश हाल गाँव बिल्ला पंचकूला तथा प्रताप सिह पुत्र लालमन वासी गाँव रेहराय जिला अमरोहा उतर प्रदेश वासी झुग्गी भानु पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक आगँनवाडी वर्कर नें दिनाक 24 अप्रैल 2021 को पुलिस थाना रायपुररानी में शिकायत दर्ज करवाई कि पंजावली पचंकूला आगँनवाडी केन्द्र से दिनाक 23/24 अप्रैल की रात को किसी अन्जान व्यकित के द्वारा आँगववाडी का ताला तोड कर अन्दर से बैटरी चोर करके ले गयें थें । जो प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना रायपुररानी पंचकूला में धार 457/380 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की आगामी तफतीश करते हुए क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला की टीम नें बैट्ररी चोरी करनें वालें आरोपियो को कल दिनाक 13 जून को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत दो दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया । आरोपी विरेन्द्र कुमार उर्फ वीरु को न्यायिक हिरासत भेजा गया । तथा आरोपी प्रताप सिह को दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 14 जुन 2021:

पंचकूला पुलिस नें ए.टी.एम. बदलकर पैसे निकालनें वालें फरार उदघोषित अपराधी काबू करके भेजा जेंल ।

                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें ए.टी.एम कार्ड बदलकर पैसे निकालनें के मामलें फरार उदघोषित अपराधी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान राजू उर्फ राजकुमार पुत्र धर्मपाल वासी आर्दश कालौनी पेहवा कुरुक्षेत्रा के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक 07 मार्च 2016 को शिकायतकर्ता स्मिता राणा वासी पालमपुर नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह पिछलें एक साल से बिटाना सियुडी किराये पर रह रही है जो कि बद्दी प्राईवेट में नौकरी करती है जो दिनाक 07 मार्ज 2016 को जब वह ए.टी.एम से पैस निकलवानें के लिए गई तो ए.टी.एम से पैस नही निकलें थे तभी एक व्यकित ए.टी.एम के अन्दर आय़ा व कार्ड छिन्नकर ए.टी.एम से पैसे निकालनें लगा तो तभी उसने कार्ड वापिस कर दिया जब थोडी देर बाद कार्ड को चैक किया तो कार्ड बदलकर दे दिया था । तभी 10 मिन्ट के अन्दर में 45000 रुपये निकल चुके थें जिस बारें पुलिस थाना पिन्जौर में 420 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें की जाँच तफतीश करते हुए उपरोक्त मामलें में धोखधडी करनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो आरोपी के द्वारा जिला अदालत अदालत श्रीमती दिक्षा दास रंगा ADJM कालका के अदालत के आदेशो उल्लंघना करनें पर माननीय अदालत के आदेशानुसार उपरोक्त मुकदमा न. 63 दिनाक 08.03.2016 u/s 420 भा0द0स0, थाना पिन्जौर में दिनाक  29.7.2019 को P.O. घोषित होनें पर उपरोक्त आरोपी के खिलाफ धारा 174-ए भा0द0स0 के तहत पुलिस थाना पिन्जौर में मामला दर्ज किया गया । जो मामलें का आगामी तफतीश करते हुए कल दिनाक 13 जून को पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 14 जुन 2021:

शहरी ट्रैफिक पंचकूला व सुरजपुर ट्रैफिक पंचकूला नें  ट्रैफिक का नाका लगाकर चालान करते हुए लोगो को ट्रैफिक के नियमों बारें दी जानकारी ।

                       पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस.) के निर्देशानुसार ट्रैफिक नियंमों की पालना के लिए लोगो को हिदायत दी जा रही है । जो आज दिंनाक 14 जून 2021 को इन्सपैक्टर ट्रैफिक सुखदेव सिह नें नेशनल हाईवे पर नाका लगाकर चैंकिग की गई व ट्रैफिक के नियमों की उल्लंघना करनें वालों के खिलाफ चालान किए व इसके साथ ही लोगो को ट्रैफिक के नियमों की पालना करनें बारें जागरुक भी किया गया । तथा कहा कि ट्रैफिक के दौरान हैल्मेट व सीट बैल्ट का प्रयोग करें तथा इसके साथ ही अपनें वाहन को किसी सार्वजनिक स्थान पर अवैध पार्किंग ना करें तथा इसके साथ गल्त रास्तो को प्रयोग ना करें । ताकि होनें वाली सडक दुर्घटनाओं से बचा जा सकें ।

इसके साथ ही आज दिनाक 14 जून 2021 को ट्रैफिक सुरजपुर निरिक्षक राजेश कुमार नें कालका पिन्जौर क्षेत्र में अवैध पार्किग व ट्रैफिक के नियमों की उल्लंघना करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई करते हुए 45 लोगो के चालान किए गयें । तथा ट्रैफिक के नियमों की पालना करनें बारें भी जागरुक किया गया । कि ट्रैफिक के दौरान ट्रैफिक के नियमों की पालन करें ट्रैफिक के प्राथमिक नियम दो पहिया वाहन पर हैल्मेट व सीट बैल्ट का प्रयोग करें । इसके अलावा ट्रैफिक इन्सपैक्टर  नें कहा कि अवैध जगह पर अपनें वाहन को पार्क ना करें और ना गल्त रास्ते का प्रयोग करें क्योकि आपकी जल्दबाजी के कारण किसी दुसरे की जान भी जा सकती है । जिस पर ट्रैफिक इन्सपैक्टर राजेश कुमार नें लोगो से अपील करते हुए कहा कि एक आदर्श व्यकित होनें के नातें अवैध पार्कग ना करें । ताकि ट्रैफिक में जाम की स्थिति पैदा ना हों ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 14 जुन 2021:

डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला नें अवैध नशीला पदार्थ हिरोईन के तस्कर को गिरफ्तार करके लिया पुलिस रिमाण्ड पर  ।

                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला के इन्चार्ज मोहिन्द्र सिह व उसकी टीम नें पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस.) के दिशा निर्देशानुसार जिला पंचकूला में अवैध नशीला पदार्थो की तस्करी करनें वालों पर कडी कार्यवाई की जा रही है । जो डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम नें कल दिनाक 13 जून को अवैध नशीला पदार्थ हिरोईन सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान चंचल पंवर पुत्र स्व. अमर चन्द वाँसी गाँव टिपरा जिला सोलन हिमाचल प्रदेश हाल रेलवें कालौनी कालका उम्र 32 साल के रुप में हुई ।

जानकारी के कल दिनाक 13 जून 2021 को डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए टोल प्लाजा सुरजपुर के पास मौजूद थें । गस्त पडताल करते हुए मुखबार खास नें सूचना दी कि चंचल पंवार नाम का व्यकित जो नशीला पदार्ध हिरोईन बेचनें का कार्य करता है जो आज गाँव जुलमगढ चकुला में फ्लाई ओवर के साथ लगती खाली जगह में हिरोईन लेकर आयेगा । जो सूचना पाकर डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला नें लिंक रोड पर नाकाबन्दी शुरु कर दी । जो मौका पर से उपरोक्त नाम के व्यकित को काबू किया गया । जो पुलिस की टीम नें उपरोक्त व्यकित की तालाशी लेनें पर नशीला पदार्थ 21 ग्राम हिरोईन बरामद की गई । आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पिन्जौर में धारा 21-61-85 NDPS ACT. के तहत मामला दर्ज किया गया । आऱोपी को नशीला पदार्थ हिरोईन सहित गिरफ्तार करके पेश अदाल पाँच दिन का पुलिस रिमाण्ड हासिल किया गया ।

चोरी व धोखाधड़ी के मामलों के विरोध में एक दिन के लिए बंद रही अनाज मंडी

-विधायक गोपाल कांडा के नाम गोबिंद कांडा को सौंपा अल्टीमेटम पत्र
-एक सप्ताह के बाद जिलाभर में मंडिय़ों होंगी पूर्ण रूप से बंद

सतीश बंसल सिरसा:

 अनाज मंडी में बढ़ते चोरी व धोखाधड़ी के मामलों में पुलिस द्वारा कोई भी कार्रवाई न करने के विरोध में  गत दिवस  शनिवार क़ो अनाज मंडी सिरसा पूर्ण रूप से बंद रही। दि आढ़तियान एसोसिएशन अनाज मंडी सिरसा के प्रधान हरदीप सरकारिया व फूड ग्रेन एसोसिएशन के प्रधान गौरव गोयल के संयुक्त तत्वावधान में विभिन्न व्यापारी व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि अनाज मंडी के शैड के नीचे शामिल हुए और पुलिस की कार्यप्रणाली पर रोष जाहिर किया।
इस दौरान पत्रकारोंं से बातचीत करते हुए दि आढ़तियान एसोसिएशन  अनाज मंडी सिरसा के प्रधान हरदीप सरकारिया ने कहा कि  मंडी को पूर्ण रूप से बंद रखा गया है, क्योंकि सिरसा पुलिस अनाज मंडी में बढ़ते चोरी के मामलों में अंकुश लगाने में विफल रही है। उन्होंने कहा कि  पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अल्टीमेटम पत्र भी सौंपा गया था लेकिन  उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। सरकारिया ने बताया कि अनाज मंडी में पिछले तीन वर्ष में चोरी के जितने भी मामले हुए है, उनमें मुकद्दमा दर्ज करने के अतिरिक्त पुलिस प्रशासन ने कुछ भी नहींं किया। इसी के विरोध स्वरूप मंडी बंद रखी गई लेकिन अगर एक सप्ताह में पुलिस प्रशासन ने कोई भी कार्रवाई नहीं की, तो जिला सिरसा की समस्त मंडिय़ों को बंद किया जाएगा। इसके बाद सभी ने विधायक गोपाल कांडा के नाम गोबिंद कांडा को पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की। इस एक दिवसीय बंद में होशियारीलाल शर्मा,  हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल से जिलाध्यक्ष हीरालाल शर्मा, कॉटन मिल एसोसिएशन से सुशील मित्तल व गुरचरण गर्ग, भारतीय किसान एकता के प्रदेशाध्यक्ष लखविंद्र सिंह औलख सहित हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल, सिरसा कॉटन एसोसिएशन, पेस्टीसाइड एसोसिएशन, सिरसा ऑयल यूनियन, सिरसा सीड्स प्रोड्यूसर एसोसिएशन, राइस मिल एसोसिएशन, किरयाणा मर्चेंट्स, जिला स्वर्णकार संघ,  शू मर्चेंट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों का पूर्ण रूप से समर्थन रहा। इस मौके पर फ्रूड ग्रेन एसोसिएशन के महासचिव दीपक तायल व सचिव मुकेश गोयल, आढ़तियान एसोसिएशन उप प्रधान सुधीर ललित, कीर्ति गर्ग, अमर सिंह भाटीवाल, महासचिव कश्मीरचंद कंबोज, कोषाध्यक्ष रविंद्र बजाज, वरिष्ठ आढ़ती मनोहर मेहता, पूर्व प्रधान रुलीराम गांधी, विजय चौधरी, सुरेंद्र मिचनाबादी, पूर्व सचिव विरेंद्र माहेश्वरी,  सहित काफी संख्या में आढ़ती मौजूद थे।

बरसात के चलते सिरसा में उत्पन्न हुई जलभराव की स्थिति का भाजपाईयों ने किया निरीक्षण

-मुख्यमंत्री हरियाणा के समक्ष भाजपा नेता रखेंगे सिरसा की ये स्थिति, ताकि स्थाई समाधान हो

सतीश बंसल सिरसा:

शहर में दो दिनों में बरसात के चलते उत्पन्न हुई जलभराव की स्थिति का आज सुबह भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य देवीलाल एवं वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश चौपड़ा, पदम जैन, भूपेश मेहता सहित अन्य नेताओं ने जायजा लिया। इस मौके पर पब्लिक हेल्थ विभाग के अधिकारियो को भी मौके पर बुलाया गया और उनसे स्थाई समाधान के संबंध में प्रॉपोजल मांगा गया। भाजपा नेताओं ने शिव चौक, नागरिक अस्पताल रोड, जेजे कॉलोनी, घंटाघर चौक, सुर्खाब चौक सहित अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण करने के बाद जारी बयान में कहा कि दो दिनों में बरसात के चलते कई क्षेत्रों में जलभराव हुआ है, जिसके  चलते लोगों को असुविधाएं हुई है। जलभराव की स्थिति को ठीक करने के लिए पब्लिक हेल्थ के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है, ताकि पानी की निकासी हो पाए। लेकिन भविष्य में ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए भी योजना बनाई जा रही है। मुख्यमंत्री हरियाणा के समक्ष सिरसा की यह स्थिति अवश्य रखी जाएगी, ताकि इसका स्थाई समाधान हो पाए। वहीं जेजे कॉलोनी में दो दिनोंं से लाइट नहीं थी, उसका भी मौके पर समाधान करवाया गया। इस मौके पर महामंत्री अमन चौपड़ा, गुरदेव सिंह राही, सुनील बामनिया, नगर पार्षद कोशल्या वर्मा, सुनील बहल व नारायणपाल, सुरेश पंवार भी मौजूद थे।

व्यापार मंडल की मांग हुई पूरी, अब बिना ऑड-इवन के खुले बाजार

-बाजारों का निरीक्षण करने पहुंचे व्यापार मंडल अध्यक्ष हीरालाल शर्मा

सतीश बंसल सिरसा:

कोरोना के बढ़ते सक्रमंण को नियंत्रित करने के लिए प्रदेश भर में महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा की अवधि को एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल ने बीती 7 जून को प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल को पत्र लिखकर बाजारों में दुकानों को पूर्ण रूप से खोलने की मांग की थी, जिसे मानते हुए सरकार ने अब पूरे प्रदेश में बिना ऑड-इवन के दुकानें खोलने की इजाजत दी है।
इसी कड़ी में आज सिरसा में बाजार ऑड इवन के बिना यानि बिना लेफ्ट राइट के खुले। आज सुबह बाजारों का निरीक्षण करने व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष हीरालाल शर्मा पहुंचे और दुकानदारों से कहा कि बाजार बेशक पूर्ण रूप से खुले है, लेकिन कोरोना खत्म हो गया है, यह कतई न समझे। कोविड हिदायतों की पालना करें। मास्क पहने व सेनिटाइजर का बार-बार प्रयोग करें। सोशल डिस्टेंस की भी पालना करें। सुभाष चौक पर मीडिया से बातचीत करते हुए शर्मा ने कहा कि सरकार ने बिना ऑड इवन के दुकानें खोलने के आदेश जारी कर व्यापारियों को राहत दी है। सरकार द्वारा जारी सभी हिदायतों की पालना होगी। व्यापार मंडल की पूर्ण रूप से बाजार खोलने की मांग को सरकार ने पूरा किया है, जिसके प्रतिफल अब बाजारों में दुकानें 8 बजे तक खोलने की इजाजत दी है। सरकार के इस निर्णय का व्यापार मंडल स्वागत करता है।

सिरसा का कोविड प्रबंधन दूसरे जिलों के लिए भी बना उदाहरण : बिजली मंत्री रणजीत सिंह

-महामारी के निपटान में सामाजिक संस्थाओं का सहयोग रहा सराहनीय : रणजीत सिंह
-बिजली मंत्री ने डबवाली में बने ऑक्सीजन प्लांट का ऑनलाइन किया उद्घाटन
-संभावित संक्रमण लहर के मद्देनजर प्रशासन ने किए पुख्ता प्रबंध : उपायुक्त अनीश यादव

सतीश बंसल सिरसा, 14 जून:
प्रदेश के बिजली, अक्षय ऊर्जा एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि सिरसा के इतिहास में आज से पहले ऐसा समय नहीं आया, जो कोरोना महामारी में देखने को मिला। महामारी से निपटने में टीम वर्क व सहयोग की भावना से जो कार्य सिरसा में हुआ, वह अपने आप में अनुकरणीय था। सिरसा के कोविड प्रबंधन ने प्रदेश के दूसरे जिलों के लिए भी एक उदाहरण पेश किया। महामारी के खिलाफ लड़ाई में सामाजिक संस्थाओं ने दिल खोलकर प्रशासन का सहयोग व योगदान दिया, जिसके फलस्वरूप हम कोरोना महामारी को कंट्रोल करने में सफल हुए हैं।
बिजली मंत्री रविवार को देर सांय सीडीएलयू के सी.वी.रमन हाल में आयोजित प्रशस्ति पत्र वितरण समारोह में उपस्थितजन को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान कोविड महामारी के निपटान में सहयोग करने वाली सामाजिक संस्थाओं, डॉक्टर व मेडिकल प्रैक्टिशनर तथा समाजसेवियों को बिजली मंत्री ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। समारोह में जिला अध्यक्ष बीजेपी आदित्य देवीलाल, पूर्व चेयरमैन जगदीश चोपड़ा, समाजसेवी संजीव जैन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। प्रशासन की ओर से आयोजित समारोह में उपायुक्त अनीश यादव, निवर्तमान उपायुक्त प्रदीप कुमार, पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह, एसडीएम जयवीर यादव, सिटीएम गौरव गुप्ता, सीएमओ डा. मनीश बंसल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस मौके पर बिजली मंत्री ने डबवाली के 500 एलपीएम(लीटर प्रति मिनट) ऑक्सीजन प्लांट का भी ऑनलाइन उद्घाटन किया।
बिजली मंत्री ने कहा कि जब भी कोई विपदा आई है, सिरसा की सामाजिक संस्थाओं व समाजसेवियों ने एकजुटता के साथ आगे आकर अपना सहयोग दिया है। जिलावासियों की यह सहयोग की भावना कोरोना महामारी में भी देखी गई और इसी सहयोग के बल पर कोरोना महामारी को नियंत्रण करने में हम कामयाब हुए। उन्होंने कहा कि सामाजिक संस्थाओं ने कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर व दवाईयों  से लेकर लंगर आदि जो भी जरूरत पड़ी उसमें पूरा सहयोग किया। अभी कोरोनाकाल है, इसलिए संस्थाओं के सम्मान समारोह को सीमित रखा गया है। उन्होंने कहा कि पूरी तरह हालात ठीक होने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल की उपस्थिति में एक बड़ा आयोजन किया जाएगा, जिसमें कोरोनाकाल में सहयोगी रही सामाजिक संस्थाओं व अन्य सहयोग करने वालों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाएगा।


उन्होंने कहा कि सिरसा में कोरोना निपटान में निवर्तमान उपायुक्त प्रदीप कुमार के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों ने टीम वर्क के रूप में कार्य किया। जिसे भी जो जिम्मेवारी दी गई, उसे पूरी निष्ठा से निभाया। सीमित साधनों में जो बेहतर कार्य कोविड महामारी के निपटान को लेकर सिरसा मेंं हुआ, वैसा और कहीं नहीं हुआ। इसलिए यहां पर कोविड को लेकर किए गए प्रबंध व व्यवस्थाएं अन्य जिलों के लिए भी उदाहरण बने। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन से संक्रमण पर रोक लगाने में मदद मिली। पुलिस प्रशासन ने पूरी तत्परता से दिन-रात अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहन करते हुए लॉकडाउन नियमों की पालना सुनिश्चित करवाई। इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग से लेकर कोविड महामारी की लड़ाई में लगे सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपनी जिम्मेवारियों का पूरी निष्ठा व ईमानदारी से अपने कर्तव्यों को निभाया, जिसकी बदौलत कोरोना स्थिति आज नियंत्रण में है और जल्द ही पूरी तरह से महामारी का निपटान हो जाएगा। बिजली मंत्री ने निवर्तमान उपायुक्त प्रदीप कुमार को शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि बिजली मंत्री रणजीत सिंह के मार्गदर्शन व निवर्तमान उपायुक्त प्रदीप के कुशल नेतृत्व में सिरसा जिला में कोरोना महामारी को नियंत्रण करने में सफलता मिली। इसके अलावा कोविड प्रबंधन से जुड़े हर अधिकारी, कर्मचारी व इस लड़ाई में सहयोगी रही सामाजिक संस्थाओं का सहयोग सराहनीय रहा, इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। ग्रामीण क्षेत्र में मेडिकल किट वितरण, मेडिकल प्रैक्टिशनर को ट्रेनिंग देना आदि कई ऐसे अनूठे प्रयोग जिसने सिरसा के कोविड प्रबंधन को मजबूत बनाया और दूसरे जिलों के लिए उदाहरण बनें। उन्होंने कहा कि जिला में संक्रमण के मामले लगातार घट रहे हैं। एक समय था, जब एक बार में 1300 तक कोरोना के मामले आ रहे थे। अब स्थिति नियंत्रण में है और  जल्द ही हम इस महामारी पर पूरी तरह से काबू पाने में कामयाब होंगे। उपायुक्त ने कहा कि मेरा विश्वास है कि सामाजिक संस्थाओं का सहयोग व योगदान आगे भी इसी प्रकार मिलता रहेगा।
उन्होंने कहा कि संक्रमण की संभावित लहर के मद्देनजर प्रशासन ने महामारी से निपटने के लिए पुख्ता प्रबंध किए हैं और इस दिशा में निरंतर व्यवस्थाओं को सुदृढ किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला की सभी सीएचसी में ऑक्सीजन पाइप लाइन के कार्य को तेजी से किया जा रहा है। इसके साथ ही सिरसा, डबवाली व ऐलनाबाद में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं। इनमें डबवाली में 500 एलपीएम क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट बनकर तैयार हो गया है। डबवाली ऑक्सीजन प्लांट रिकॉर्ड 21 दिनों में बनकर तैयार हुआ है, जोकि बिजली मंत्री व निवर्तमान उपायुक्त प्रदीप कुमार के प्रयासों का ही परिणाम है।
निवर्तमान प्रदीप कुमार ने कहा कि उन्होंने अपने 24 वर्ष के सेवाकाल में 12 जिलों में विभिन्न पदों पर रहते हुए अपनी सेवाएं दी हैं। लेकिन जितना प्यार व सहयोग सिरसा जिला में मिला है, उतना और दूसरी जगह नहीं मिला। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य हो प्रशासन अकेले नहीं कर सकता, उसके लिए सभी के सहयोग की जरूरत होती है। टीम वर्क व सहयोग की भावना के बल पर ही हमने विश्वव्यापी कोरोना महामारी को नियंत्रण करने में सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि कोरोना प्रबंधन से संबंधित विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने पूरी तन्मयता व आपसी तालमेल बनाकर कार्य किया। कोविड को लेकर जो भी दिशा-निर्देश बिजली मंत्री की ओर दिए जाते थे, उनकी त्वरित पालना की गई। बिजली मंत्री कोविड प्रभारी होने के नाते हर रोज बैठकें लेते थे और बिजली मंत्री ने संक्रमण फैलाव को रोकने को लेकर न केवल प्रभावी कदम उठाए बल्कि स्वयं अस्पतालों का दौरा कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया और यह भी सुनिश्चित किया कि किसी कोरोना संक्रमित के इलाज में कोई कमी न रहे। बिजली मंत्री जो भी सुझाव देते थे, उनको शीघ्र इम्पलीमेंट करने का प्रयास किया जाता था। बिजली मंत्री ने हमेशा आश्वस्त किया कि कोविड प्रबंधन में धन की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला में संक्रमण के फैलाव को रोकने में मेडिकल किट वितरण का प्रयोग प्रभावी रहा। इस कार्य में सामाजिक संस्थाओं, समाजसेवी, ग्रामीण मेडिकल प्रैक्टिशनर व आईएमए का पूर्ण सहयोग मिला, जिसके फलस्वरूप कोरोना महामारी पर अंकुश लगाने में सफल रहे। उन्होंने कोरोना महामारी में सहयोग के लिए सभी का आभार प्रकट किया।
बीजेपी के जिला अध्यक्ष आदित्य देवीलाल ने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ मानव सेवा के रूप में जो सामूहिक सहयोग स्वयंसेवी संस्थाओं व जिला के लोगों का मिला, उसके बलबूते महामारी से निपटने में सफलता मिली। विपदा के समय सिरसा के लोग सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों ने महामारी के खिलाफ लड़ाई में तन, मन व धन के रूप में आत्मीयता के साथ अपना सहयोग दिया। बिजली मंत्री रणजीत सिंह जो जिला के कोविड प्रभारी है, उन्होंने दिन-रात व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर बेहतर प्रबंधन किया। बेहतर कोविड प्रबंधन के चलते मात्र डेढ सप्ताह में ही कोरोना को कंट्रोल करने में सफलता मिली।
पूर्व चेयरमैन जगदीश चोपड़ा ने कहा कि सिरसा के हर नागरिक में उपकार की भावना बहती है और यह पूंजी जिस व्यक्ति के पास है, वह दुनिया का सबसे समृद्ध व्यक्ति है। सिरसा के लोगों की मानव सेवा की भावना के बल पर ही महामारी पर रोक लगाने में सफलता मिली। सामाजिक संस्थाओं द्वारा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, मेडिकल किट, मास्क, सेनेटाइजर आदि के रूप में सहयोग दिया, जोकि अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि बिजली मंत्री ने जिस हौसले व जज्बे से कोविड प्रभारी की जिम्मेवारियों को निभाया, वह अपने आप में अभूतपूर्व था। प्रशासन ने टीम वर्क की भावना से कोविड के निपटान में मेहनत से कार्य किया। भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट मुख्यसेवाकार गुरविंद्र सिंह ने बिजली मंत्री रणजीत सिंह, निवर्तमान उपायुक्त प्रदीप कुमार, उपायुक्त अनीश यादव, पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा आदित्य देवीलाल, पूर्व चेयरमैन जगदीश चोपड़ा सहित समाजसेवियों, संस्थाओं, मेडिकल प्रैक्टिशनर व चिकित्सकों का आभार जताया और कहा कि सभी के प्रयासों से आज जिला में कोरोना महामारी नियंत्रण में है
बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने डा. एमएम तलवार, डा. जीके अग्रवाल, डा. सुरेश बिश्रोई, आरएमपी चिकित्सक डा. एलसी शर्मा, डा. राम स्वरुप, डा. सुभाष नामदेव, डा. ओम प्रकाश, डा. कर्मवीर सिंह, डा. कश्मीर सिंह, डा. राजपाल, डा. छतरपाल, डा. संजय सहारण, डा. जसपाल सिंह, बीकेओ एसोसिएशन, श्री गुरुद्वारा चिल्ला साहिब, द एसोसिएशन आढतियांन सिरसा, श्री गौशाला सिरसा, सिरसा एजुकेशन सोसायटी, पेट्रोल पंप एसोसिएशन, श्री अमरनाथ सेवा समिति, रेखा शर्मा मेमोरियल ट्रस्ट, राइस मील एसोसिएशन, व्हील सेल क्लॉथ एसोसिएशन, कच्चा आढती एसोसिएशन डबवाली, श्री सुरेश सिंगला, आढतियांन एसोसिएशन कालांवाली, न्यू ग्रीन मार्केट एसोसिएशन डिंग मंडी, दलाल एसोसिएशन, जिला युवा कुम्हार संगठन, गुड मॉर्निंग क्लब, वॉइन कंट्रक्टर एसोसिएशन सिरसा, सीड एसोसिएशन सिरसा, मैरिज पैलेस/रिजोर्ट एसोसिएशन, हलवाई एसोसिएशन, द डिस्ट्रिक केमिस्ट एसोसिएशन को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। 

KIDs, VAAYU & CORONA: Covid Variants vs. Vaccine Warriors released by Anil Vij, Home and Health Minister of Haryana

Chandigarh June 14, 2021

Anil Vij, Home and Health Minister of Haryana, released an awareness comic

KIDs, VAAYU & CORONA: Covid Variants vs. Vaccine Warriors

Anil Vij, Home and Health Minister of Haryana, released the IEC Comic – ‘KIDs, VAAYU & CORONA: Covid Variants vs. Vaccine Warriors ‘ to aware parents and children about the COVID19 vaccine and immunization. This comic is a joint publication from Panjab University, Chandigarh and PGIMER, Chandigarh.

Anil Vij, Home and Health Minister of Haryana, highlighted that routine immunization saves millions of lives every year through vaccines. He stressed that this comic will raises awareness about the vaccine and how they work by enhancing the body’s natural defense and providing protection against over 20 life-threatening diseases such as Measles, Diphtheria, Pertussis & Influenza. He mentioned that the IEC Comic – ‘KIDs, VAAYU & CORONA: Covid Variants vs. Vaccine Warriors ‘ will clear the doubts of children and their parents about the clinical trials of the COVID19 vaccine for children. He further added that children could play a key role in motivating their parents about COVID-appropriate behavior and addressing vaccine hesitancy.

These pictorial comics are conceptualized and developed by Dr. Ravindra Khaiwal, Additional Professor, Department of Community Medicine & School of Public Health, Post Graduate Institute of Medical Education & Research, Chandigarh and Dr. Suman Mor, Chairperson and Associate Professor, Department of Environment Studies, Panjab University, Chandigarh. The authors mentioned that children communicate more effectively and can be our heroes to create awareness about COVID-19 prevention and the role of the vaccine in disease control.

This comic is the sixth in the series and authors have already released four comics. The comic part 1 – Who wins the fights and Part 2: Can we defeat pandemic were released by the Ministry of Health & Family Welfare (MoHFW), Government of India, in early March 2020. Later Part 3- Heroes of lockdown was released by Shri V.P. Singh Badnore, Governor of Punjab, whereas part 4 – COVID appropriate behavior was made public by Shri Ramesh Pokhriyal ‘Nishank’, Education Minister of India. Prof (Dr) VK Paul, Member Health, NITI Aayog, released the comic 6 Rise of Vaccine – Fall of Corona was released in February 2021.

Dr. Ravindra Khaiwal mentioned that many countries approved the COVID19 vaccine for Children. As trials in India are under process, this comic provides a scientific explanation to clear the doubts and concerns about the vaccine. Dr. Suman Mor added that their previous comics are available in over 20 national and international languages and adopted by WHO and UNICEF. She stressed that currently, they are working with many states for regional translation to educate children to prevent and control COVID19 disease.

Prof. Jagat Ram, Director, PGIMER, Chandigarh and Prof. Raj Kumar, Vice-chancellor of Panjab University, both appreciated the author’s initiatives.

PRCI Chandigarh Chapter announces Award in memory of Aneesh Bhanot

‘Puurnoor’ Korel, Chandigarh:

Chandigarh Chapter of Public Relations Council of India (PRCI) announced an award to perpetuate the memory of Mr Aneesh Bhanot. Mr Vivek Atray, Chairman of the Chandigarh Chapter announced an annual award, named *PRCI Aneesh Bhanot Award for Excellence in Online Campaign for a Social Cause*. Paying tribute to Aneesh’s multifaceted personality, he said that he always strived for perfection in whatever he did and was always very straightforward and minced no words in saying spade-a-spade. Jitender Bhargava, former Executive Director of Air India and friend of Aneesh’s journalist father, who attended the virtual meeting, remembered his matter-of-fact attitude to life, and his passion for achieving whatever he dreamed. Renuka Salwan, North Zone head of PRCI,  shared her long association with his family, and how he donned various hats as a philanthropist, author, editor, PR expert,publisher etc. He would collaborate with every professional to bring in the quality of his work.  Shanti Bhanot also joined the virtual session of the Chapter and expressed her gratitude to Chandigarh Chapter of PRCI for instituting an award in his memory. Aneesh had been the past chairman of the Chandigarh Chapter of PRCI and contributed immensely to the growth of PR practice in the region. CJ Singh, Senior Vice President National Council of PRCI, moderated the session and commended his contribution to the community through his books, his campaigns and as a Rotarian he would be remembered for his work for the visually challenged.

महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा के तहत नियम 21 जून तक लागू: जिलाधीश विनय प्रताप सिंह

  • ऑड -ईवन सिस्टम खत्म, दुकानें अब शाम 8 बजे तक खुलेंगी, नाईट कफ्र्यू जारी रहेगा:
  • जिला में सभी काॅलेज कोचिंग सस्थांन, आईटीआई, लाईब्रेरी और ट्रेनिंग इन्टीटयूट, सरकारी या गैर सरकारी अगले आदेशो तक बन्द रहेगें।

पंचकूला, 14 जूनः

हरियाणा सरकार ने कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर जारी पाबन्दियों को आगे बढ़ाते हुए जनहित में कुछ राहत दी है। पंचकूला जिला में महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा के नियमों की पालना प्रभावी ढंग से की जा रही है और अब आगामी 21 जून तक सरकार के निर्देशानुसार प्रतिष्ठानों के लिए समयावधि निर्धारित करते हुए नियम लागू रहेंगे। जिलाधीश एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चेयरमैन विनय प्रताप सिहं ने कहा कि इस बार महामारी अलट-सुरक्षित हरियाणा के नियमों में कुछ बदलाव किया गया है और अब ऑड-इवन प्रणाली को खत्म करते हुए सभी दुकानें खोलने की अनुमति सरकार की ओर से दी गई है।

आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के चेयरमैन  विनय प्रताप सिहं ने बताया कि आगामी एक सप्ताह में इस बार ऑड इवन फॉर्मूले को बंद किया गया है वहीं नाइट कफ्र्यू निरंतर रात्रि दस बजे से लागू रहेगा। जिला में सभी काॅलेज कोचिंग सस्थांन, आईटीआई, लाईब्रेरी और ट्रेनिंग इन्टीटयूट, सरकारी या गैर सरकारी अगले आदेशो तक बन्द रहेगें।

सभी दुकानें सुबह 9 बजे से सायं 8 बजे तक खोली जा सकेंगी। उन्होंने बताया कि गली-मोहल्लों की स्टैंडअलॉन दुकानें, दूध, फल-सब्जी, किरयाना व दवा दुकानें पूर्व की हिदायतों अनुसार खोली जा सकेंगी। सभी मॉल सुबह 10 बजे से सायं 8 बजे तक खोलने की अनुमति रहेगी तथा होटल व मॉल में स्थित रेस्टोरेंट व बार अथवा अन्य स्थानों पर स्थित रेस्टोरेंट व बार सुबह 10 बजे से सायं 10 बजे तक खोले जा सकेंगे। इन्हें भी कोविड-19 हिदायतों की पालना व 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही खोलने की अनुमति दी गयी है। होटल, रेस्टोरेंटै और फास्टफूड ज्वाटंस से होम डिलिवरी 10 बजे तक मान्य रहेगी धार्मिक स्थल एक समय में 21 लोगों की अधिकतम सीमा के साथ खोले जा सकेंगे। धार्मिक स्थलों पर सैनेटाइजेशन, सामाजिक दूरी, मास्क व अन्य कोविड-19 हिदायतों की पालना करनी होगी।

जिलाधीश ने बताया कि निजी वाणिज्यिक कार्यालयों को 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ खोले जाने की अनुमति प्रदान की गई है हालांकि ऐसे सभी कार्यालयों में कोविड-19 हिदायतों का पालन प्रभावी रूप से करना होगा। शादी समारोह में व अंतिम संस्कार के लिए 21 व्यक्ति सभी हिदायतों के साथ एकत्रित हो सकेंगे। शादी समारोह के लिए बारात की अनुमति नहीं होगी। सामूहिक कार्यक्रम के लिए 50 लोगों की संख्या सीमित की गई है। इससे अधिक की संख्या में किसी भी कार्यक्रम के लिए जिला उपायुक्त की पूर्व अनुमति अनिवार्य होगी। गोल्फ कोर्सिज के क्लब हाऊसिज, रेस्टोरेंट तथा बार 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सुबह 10 बजे से सायं 10 बजे तक खोलने की अनुमति रहेगी। गोल्फ कोर्सिज में सामाजिक दूरी तथा कोविड-19 की हिदायतानुसार ही मैम्बर व आगुंतक गोल्फ कोर्सिज मैनेजमैंट की अनुमति के बाद खेलने के लिए मान्य होंगे। जिम सुबह 6 बजे से सायं 8 बजे तक 50 प्रतिशत क्षमता एवं कोविड-19 की हिदायतों के साथ खोलने की अनुमति रहेगी तथा स्पा सेंटर पूर्णतः बंद रहेगें। सभी निर्माण एवं औद्योगिक इकाइयों तथा संस्थाओं को कार्य करने के लिए अनुमति रहेगी हालांकि कोविड-19 हिदायतों का पालन प्रभावी रूप से करना अनिवार्य रहेगा। स्पोर्टस कॉम्पलैक्स तथा स्टेडियम केवल खेल गतिविधियों के लिए खुले रहेंगें और दर्शकों को वहां पर जाने की अनुमति नहींं होगी। खेल अधिकारियों की देख-रेख में सामाजिक दूरी एवं अन्य हिदायतों की पालना सुनिश्चित की जाएगी। जिलाधीश ने कहा कि इन आदेशों को प्रभावी रूप से लागू करवाने के लिए नगर निगम आयुक्त, पुलिस उपायुक्त, सभी उपमंडल अधिकारी ना., सभी इंन्सीडेंट कमांडर तथा अन्य संबंधित अधिकारियों द्वारा अनुपालना सुनिश्चित करवाई जाएगी।

उन्होंने कहा आदेशो की उल्घ्ंाना करने वालो के खिलाफ आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 और आई पी सी की धारा 188 के तहत कार्यवाही की जायेगी।

विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य पर, 96 रक्तदानियों ने किया रक्तदान

चंडीगढ़ 14 जून  2021:

विश्वास फाउंडेशन ने विश्व रक्तदाता दिवस व श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर ट्राईसिटी में तीन रक्तदान शिविरों का आयोजन किया। इन रक्तदान शिविरों में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट ब्रांच, चंडीगढ़ व इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी डिस्ट्रिक्ट ब्रांच मोहाली ने एहम भूमिका निभाई। तीनों शिविरों में 96 यूनिट्स रक्त एकत्रित हुआ। शिविरों में सामाजिक दूरी, मास्क व सैनिटाईज़ेशन का ख़ास ध्यान रखा गया।

विश्वास फाउंडेशन की जनरल सेक्रेटरी साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि पहला कैंप मनीमाजरा लोकल बस स्टैंड पे लगाया गया । इस शिविर में 22 रक्तदानियों ने रक्तदान किया। ब्लड बैंक एम केयर हॉस्पिटल ब्लड सेंटर वीआईपी रोड़ जीरकपुर की टीम ने डॉ कार्तिक अग्रवाल की निगरानी में रक्त एकत्रित किया। इस अवसर पर साध्वी शक्ति विश्वास, श्यामसुन्दर साहनी, सविता साहनी, मुलखराज मनोचा, सुनीता मनोचा, संजय सिंह, ओमप्रकाश मेहरा व भी मौजूद रहे।

दूसरा कैंप शास्त्री मार्किट सेक्टर-22 सी में लगाया गया। यह कैंप जसविंदर नागपाल प्रेजिडेंट शास्त्री मार्किट एसोसिएशन सेक्टर 22 सी के सहयोग से लगाया गया। इस शिविर में 56 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया गया। ब्लड बैंक सिविल अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला की टीम ने डॉक्टर मनोज त्यागी की निगरानी में रक्त एकत्रित किया। इस अवसर पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट ब्रांच से राकेश कुमारी सहगल व विश्वास फाउंडेशन से अविनाश शर्मा, वर्षा शर्मा, प्रीती विश्वास, मधु खन्ना, वरिंदर गाँधी, शत्रुघ्न, नीरज, विशाल व अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।

तीसरा कैंप मार्किट वालिआ टेंट सर्विस के पास फेज 10 मोहाली में लगाया गया। शिविर में मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन फेज 10 मोहाली ने बढ़ चढ़कर सहयोग किया। इस शिविर में 18 लोगों ने रक्तदान किया। रक्त ब्लड बैंक सोहाना अस्पताल की टीम ने डॉक्टर रितेश गुलाटी की निगरानी में रक्त एकत्रित किया। इस अवसर पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी डिस्ट्रिक्ट ब्रांच मोहाली से सचिव कमलेश कुमार कौशल, शिशुपाल पठानिया, रजनीश गुप्ता, सुरभि गुप्ता, ओम प्रकाश तेजी, आशा तेजी, कृष्ण लाल भी उपस्थित रहे। सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र, मास्क, साबुन, समृति चिन्ह व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया।

अग्रवाल भवन सेक्टर-16 में 22 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित लिफ्ट का उद्घाटन

  • अग्रवाल भवन में लिफ्ट की मांग लंबे समय से चली आ रही थी जो आज पूरी हुई – गुप्ता
  • इस लिफ्ट के निर्माण से विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों को होगी सुविधा- कटारिया

पंचकूला, 14 जून:

हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने अग्रवाल भवन सेक्टर-16 को तोफ्हा देते हुये आज भवन में 22 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित लिफ्ट का विधिवत उद्घाटन किया। इस लिफ्ट के लगने से भवन में आने वाले लोगों को विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों को काफी सुविधा होगी। इस अवसर पर उनके साथ केंद्रीय जलशक्ति एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री रतनलाल कटारिया भी उपस्थित थे।

गुप्ता ने किया था 11 लाख रुपये का योगदान

उल्लेखनीय है कि श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने अग्रवाल भवन सेक्टर-16 के नवीनीकरण के लिये अग्रवाल सभा को अपने स्वैच्छिक कोष से 11 लाख रुपये की राशि दी थी। इस लिफ्ट का निर्माण स्वर्गीय लाला बिरखा राम जिंदल की स्मृति में किया गया है।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में संबोधित करते हुये गुप्ता ने कहा कि इस भवन में लिफ्ट की मांग लंबे समय से चली आ रही थी जो आज पूरी हुई है। उन्होंने इस लिफ्ट के निर्माण के लिये स्वर्गीय लाला बिरखा राम जिंदल के पुत्र व अग्रवाल सभा के संयोजक श्री अमित जिंदल को बधाई दी।

गुप्ता ने कहा कि आज के समय में लिफ्ट एक सुखसाधन नहीं बल्कि एक आवश्यकता बन गई है। उन्होंने कहा कि अगर आज हम किसी बहुमंजली भवन का अधिकतम प्रयोग करना चाहते है तो बुजुर्गों व माताओं व बहनों के लिये लिफ्ट की काफी आवश्यकता पड़ती है। उन्होंने कहा कि इस लिफ्ट के निर्माण से भविष्य में भवन के और अधिक विस्तार में सुविधा होगी और इस दिशा में आने वाली बाधायें दूर होगी।

अग्रवाल भवन पर प्रकाश डालते हुये गुप्ता ने कहा कि पिछले 30-35 वर्षों से सभी धर्मों व वर्गों के लोग यहां अनेक सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करते आ रहे है। इसमें अग्रवाल सभा की ओर से गरीब परिवारों को अनेक प्रकार की रियायतेें भी दी जाती है। इसके अलावा अग्रवाल समाज, समाज सेवा में भी बढ़चढ़कर अपना योगदान देता रहा है। कोविड काल के दौरान भी सभी अग्रवाल बंधुओं ने सरकार व प्रशासन के साथ मिलकर कोरोना की रोकथाम के लिये अनेक प्रयास किये है।

पीएमडीए के गठन से मिलेगी पंचकूला के विकास को और गति

पंचकूला महानगरीय विकास प्राधिकरण (पीएमडीए) के गठन पर जिलावासियों को बधाई देते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि पंचकूला मैट्रोपोलिटन सिटी बनने जा रहा है। पीएमडीए के बनने से पंचकूला के विकास को नई गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय कंपनी का एक मानदंड होता है कि उनका कार्यालय मैट्रोपोलिटन सिटीज में हो। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने पंचकूला के विकास के लिये करोड़ो रुपयों की परियोजनायें घोषित की है जोकि शहर के विकास के लिये मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि मोरनी को टूरिस्ट हब के रूप में विकसित किया जा रहा है। पर्यटक पंचकूला से होते हुये मोरनी जायेंगे, जिससे पंचकूला का और विकास होगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि सरकार के प्रयासों व जनता के सहयोग से पंचकूला विकास के नये आयाम स्थापित करेगा।

कटारिया ने अग्रवाल सभा को एमपी लैड फंड से दिये 11 लाख रुपये

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये केंद्रीय जलशक्ति एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री रतनलाल कटारिया ने अग्रवाल सभा को बधाई दी और कहा कि अग्रवाल भवन में दो मंजिले है और भविष्य में और मंजिल बनाने की भी योजना हैं। मुख्य रूप से वरिष्ठ नागरिकों को इसका बहुत अधिक लाभ मिलेगा। इस दृष्टि से यह लिफ्ट लाभदायक रहेगी। इस अवसर पर उन्होंने अग्रवाल सभा को अपने स्वैच्छिक कोष से 11 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि यह भवन समाज के सभी वर्गों को अपनी सेवायें दे रहा हैं, जिससे लोगों को सहुलियत मिल रही है। उन्होंने समाज सेवा की दिशा में किये जा रहे कार्यों के लिये अग्रवाल सभा को बधाई व शुभकामनायें दी और आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी सभा इसी तरह बढ़चढ़कर समाज सेवा के कार्य करती रहेगी।

उन्होंने कहा कि सौभाग्य की बात है कि पंचकूला मैट्रापोलिटन सिटी बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से जनप्रतिनिधियों को जनता की सेवा करने की प्ररेणा और होंसला मिलता है।

इस अवसर पर नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल ने कहा कि अग्रवाल भवन में लिफ्ट के निर्माण के लिये लंबे समय से मांग की जा रही थी जो आज पूरी हुई है। उन्होंने अग्रवाल सभा से आग्रह किया कि भवन के बेसमेंट के साथ साथ 22 कमरों के नवीनीकरण का जो कार्य किया जाना है उसे शीघ्र पूरा करवायें ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके।

इस अवसर पर अग्रवाल सभा के संयोजक अमित जिंदल, सहसंयोजक मोती लाल जिंदल व सीबी गोयल, सभा के सदस्य ब्रिज लाल गर्ग, कुसुम कुमार गुप्ता, कैलाश मित्तल, सतीश जिंदल, भारत बंसल, बलदेव, तेजपाल गुप्ता, अशोक जिंदल सहित सभा के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।