यूपी विधानसभा चुनाव – 22, कॉंग्रेस और प्रियंका की साख दांव परलेकिन आंतरिक कलह जारी

  निकाय, लोकसभा चुनाव, पंचायत चुनाव और कई उपचुनावों में हार का मुंह देख चुकी कांग्रेस अपने बुरे दौर से नहीं निकल पा रही है। इसके साथ ही पार्टी संगठन में रार और नेताओं की आपसी कलह ने भी प्रदेश में पार्टी का बंटाधार किया है। हाल में ही प्रदेश में नई कार्यकारिणी गठित की गई. इस कार्यकारिणी के गठन का उद्देश्य प्रदेश में संगठन को एक बार फिर से मजबूती के साथ खड़ा करने के साथ ही आने वाले विधानसभा चुनाव में जीत का जंप लगाना था। कांग्रेस तमाम उठा-पठक के बाद भी 2022 में जीत का सपना देख रही है।

सरीका तिवारी:

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लेकर सियासी बिसात बिछाई जाने लगी है। बीजेपी अपने संगठन को दुरुस्त करने के लिए मंथन में जुटी है तो सपा छोटे-छोटे दलों के साथ गठबंधन बनाने में जुटी है, वहीं कांग्रेस कश्मकश में फंसी हुई है कि कैसे प्रियंका गांधी की छवि और लोकप्रियता को बचाए रखा जाए, क्योंकि 2022 के चुनाव पार्टी बेहतर नहीं कर पाई तो उसका सीधा असर प्रियंका वाड्रा पर पड़ेगा. ऐसे में कांग्रेस तय नहीं कर पा रही हैं कि वो अकेले या फिर गठबंधन के साथ चुनावी मैदान में उतरे। 

प्रदेश में कांग्रेस में मचा हुआ बवाल शांत होने का नाम नहीं ले रहा है।  एक बार फिर कांग्रेस की खेमेबाजी सड़क पर आ गयी है। पार्टी में आये दिन होने वाले ड्रामों की हकीकत की अपनी-अपनी कहानी लेकर हर कोई दिल्ली दरबार में हाजिरी लगाने को तैयार बैठा है।  जिसके कारण पार्टी में अंसतोष और अविश्वास लगातार बढ़ता जा रहा है, जोकि आने वाले दिनों में पार्टी के लिए घातक साबित हो सकता है।  जिसका खामियाजा 2022 विधानसभा चुनाव में पार्टी को भुगतना पड़ सकता है। 

क्या है प्रदेश कांग्रेस के नेताओं का इरादा
हाल ही में प्रदेश में नई कार्यकारिणी गठित की गई है।  जिसके बाद से ही पार्टी में तू-तू मैं-मैं जारी है।  प्रदेश कार्यकारिणी में मनमुताबिक पद न मिलने से शुरू हुए घमासान की आहट दिल्ली तक सुनाई दे रही है, तो वहीं प्रदेश में भी इसके अलग ही सियासी मायने तलाशे जा रहे हैं। 

सियासी जानकारों की मानें तो कांग्रेस को आपसी गुटबाजी और खेमेबाजी से ऊपर उठकर ग्रासरूट पर काम करने की जरूरत है। ताकि धरातल पर कांग्रेस का जनाधार बढ़ाया जा सके. यही नहीं प्रदेश कांग्रेस को एक ऐसे नेतृत्व की दरकार है जो कि सर्वप्रिय के साथ ही सर्वमान्य हो। 2017 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस महज 7 सीटों पर ही सिमट गई थी। ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव में अगर कांग्रेस इससे ज्यादा नहीं कर पाती है तो ये उसके लिए दुर्भाग्य की बात होगी।

पुलिस फाइलें, पंचकुला – 07 जून

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 07 जुन 2021

पंचकूला पुलिस नें अवैध शराब सहित आरोपी को किया काबू

                पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस चौकी बरवाला की टीम नें अवैध शराब की तस्करी करनें वालों पर कडी नजर ऱखे हुए है जो महामारी सुरक्षित अभियान के तहत लापरवाही व कोरोनो प्रोटोकोल की उल्लघना करनें वालों पर कडी कार्यवाई की जा रही है । जिसके तहत कल दिनाक 06 जुन को अवैध शराब के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान  मिक्की पाल पुत्र जनकराज वासी गाँव जलौली पंचकूला के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कल दिनाक 06.06.2021 को पुलिस चौकी बरवाला की टीम अपराधो की रोकथाम हेतु गस्त पडताल करते हुए गाँव जलौली पर मौजूद थी जो कि कामी रोड पर एक व्यकित खडा था जिसको हाथ में कुछ सामान था । जिसको पुलिस नें जाकर पुछताछ की तो उसनें अपना नाम उपरोक्त बताया जिसकी तालाशी लेनें पर उसके पास सें 5 बोतल शराब मार्का रसीला संतरा बरामद  की गई । जो शराब बिना अनुमित के ऱखकर कोविड-19 महामारी के नियमों उल्लंघना करनें पर आऱोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में धारा 61.1.4 आबकारी अधिनियम (हरियाणा संशोधन) 2020 व धारा 188,269,270 भा0द0स0 मामला दर्ज करके आरोपी को अवैध शराब सहित गिरफ्तार कर लिया गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 07 जुन 2021

पंचकूला पुलिस नें उदघोषित अपराधी को किया गिरफ्तार

                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी सैक्टर 21 की टीम ने उदघोषित अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान वरुण खुराना वासी सैक्टर 21 पंचकूला के रुप में हुई । प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला में अदालत श्री रोहित वत्स CJM/PKL की कोर्ट से आदेशो के तहत उपरोक्त आरोपी के खिलाफ धारा 174-ए भा0द0स0 के तहत पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया । जो अभियोग नम्बर 258 दिनांक 06.06.2021 धारा 174-A भा0द0स0 थाना सैक्टर 5 पचंकुला है जो मामलें की आगामी तफतीश करते हुए कल दिनाक 06.06.2021 को आरोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाई की गई ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 07 जुन 2021

पंचकूला पुलिस भाई का मर्डर करनें वालें आऱोपी को लिया पुलिस रिमाण्ड पर

                            पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि दिनाक 05 जुन की देर रात्रि को चुना भट्टी चण्डीमन्दिर में मृतक अजीत की हत्या के मामलें में पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (IPS) के नेतृत्व में प्रबंधक थाना चण्डीमन्दिर निरिक्षक अरविन्द कुमार व उसकी टीम नें मर्डर करनें वालें आरोपी को काबू कर लिया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सतनाम सिह पुत्र प्रीतम सिह वासी चुन्ना भट्टी चण्डीमन्दिर के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 06.06.2021 को शिकायतकर्ता अमरजीत कौर पत्नि श्री प्रतिम सिहं वासी चुन्ना भट्टी चण्ङीमन्दिर नें शिकायत दर्ज करवाई कि उसके पास 2 लङके व एक लङकी है । जो सबसे बङा लङका सतनाम सिहं उससे छोटी लङकी व उससे छोटा लङका अजीत सिहं है जो दोनो लङके कुंवारे है जो दिनाकं 05-06-2021 को समय करीब 9 बजे रात्री के सतनाम सिहं अपने दोस्त के साथ घर पर आया तो अपने कमरे मे आकर बैठ गया थोङी देर बाद अजीत सिहं घर पर आ गया । उसने देखा की सतनाम सिहं अपने किसी दोस्त के साथ अपने कमरे मे बैठा है । तो अजीत सिहं ने शक हुआ कि सतनाम सिहं व उसका दोस्त घर पर शराब पी रहै है तो अजीत सिहं मेरे बेटे ने अपने बङे भाई सतनाम से कहा कि भाई आप अपने दोस्त को घर पर शराब नही पिलाओ क्योकि पिता जी ने मना किया हुआ है । तो अजीत सिहं इतना कह कर अपने पिता के पास दुसरे मकान मे चला गया ओर थोङी देर बाद सतनाम सिहं भी अपने दोस्त के साथ खाना लेकर अपनी बेइजती महसुस करके बाहर चला गया । जो एक घण्टे के बाद सतनाम सिहं घर पर वापिस आ गया कुछ देर बाद  समय करीब 12.00/12.30 बजे रात को सतनाम सिहं अपने कमरे मे गया ओर अपनी गन उठाकर अजीत सिहं के सिर पर दो गोली मार दी । तभी शिकायतकर्ता नें अपने पतिके पास जाकर सारी बात बताई तो तभी प्रतीम सिहं ने पुलिस के कन्ट्रोल रुम पचंकुला मे फोन करके। पुलिस को सूचना दी । सूचना मिलते ही पुलिस नें उपरोक्त आरोपी के खिलाफ धारा 302 IPC ,25-54-59 आर्मज एक्ट के तहत पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया । जो मामलें की तफतीश करते हुए उपरोक्त आरोपी को कल दिनाक 06.06.2021 को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । जो आरोपी का पेश अदालत एक दिन का पुलिस रिमाण्ड लिया गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 07 जुन 2021

पंचकूला पुलिस नें विशेष अभियान चलाकर ट्रैफिक के नियमों उल्लंघना करनें पर 225 चालान एंव कोविड-19 के तहत बिना मास्क के 169 चालान काटें गयें

                       पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया जिला पंचकूला में पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस.) के निर्देशानुसार कल दिनाक 06 जुन रविवार को जिला में पुलिस की टीम नें अपराधो की रोकथाम हेतु विशेष नाकाबन्दी अभियान अभियान चलाया गया । जिस अभियान के तहत जिला पंचकूला में सभी थाना क्षेत्र में नाकाबन्दी व गस्त पडताल की गई । इसके साथ ही पी.सी.आर. व राईडर नें अपनें अपनें क्षेत्र में पेट्रोलिग की गई । जिस दौरान खासकर उन लोगो पर निगरानी की जा रही थी । जो लोग ट्रैफिक के नियमों की उल्लंघना कर रहें व कोविड-19 के प्रोटोकाल की पालना करनें में लापरवाही करे रहें है । जो पंचकूला पुलिस की टीम नें नाकाबन्दी करते हुए विशेष अभियान के तहत 225 लोगो को ट्रैफिक के अलग अलग नियमों की उल्लंघना करनें वालों के चालान किए गयें इसके साथ ही कोविड-19 के सबसे प्राथमिक नियम मास्क ना पहननें पर 169 लोगो के चालान किए गयें है ।

शहरी ट्रैफिक पंचकूला के इन्चार्ज निरिक्षक सुखदेव सिह नें कहा कि ज्यादातर चालान जैबरा क्रासिंग व गल्त साईड में वाहन चलानें वालों के किए गयें है इसके साथ ही सी0सी0टी0वी0 कैमरो के द्वारा निगरानी करते हुए ट्रैफिक के नियमों की उल्लंघना करनें पर 51 लोगो को चालान किए गयें है । जो चालान बिना हैल्मेट व सीट बैल्ट के है तथा रेड लाईट जम्प करनें वालों के है ।  

इन्चार्ज सुरजपुर ट्रैफिक पंचकूला के राजेश कुमार नें कहा कि कालका पिन्जौर क्षेत्र से ट्रैफिक के नियमों की उल्लंघना करनें वालें 92 चालान किए गयें है । इसके साथ ही कोविड-19 के तहत लापरवाही करनें वालें चालान किए गयें है । इन्चार्ज ट्रैफिक सुरजपुर पंचकूला नें लोगो से अपील करते हुए कहा कि पिन्जौर कालका जाते समय हाईवें पर गल्त जगह पर वाहन को पार्क ना करें इससे आपको व दुसरो वाहनों को भी कठिनाई का सामना करना पडता है । इसलिए अपनें वाहन को सही जगह पर ही पार्क करें ।

ए.सी.पी. ट्रैफिक श्री रमेंश गुलिया (HPS) नें कहा कि ट्रैफिक में चलतें समय अपनें अमुल्य जीवन की रक्षा हेतु ट्रैफिक के हर नियम की पालना करें । ताकि आप खुद को व दुसरो की जिन्दगी को बचा सकें । इसके अलावा कहा कि लम्बी दुरी पर चलनें वालें ड्राईवर से अपील करते हुए कहा कि ड्राईविंग करते समय किसी भी प्रकार को कोई नशा ना करें । नीदं आनें पर अपनें वाहन को सही जगह पार्क करके कुछ देर के लिए रुक कर चलें ।

मेरा पानी-मेरी विरासत योजना अपनाने वाले किसानों को दी जाएगी प्रति एकड़ सात हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि

-किसान योजना का लाभ लेने के लिए आगामी 25 जून तक करा सकते हैं पंजीकरण : उपायुक्त

सतीश बंसल सिरसा, 07 जून।

उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा गिरते भूमि जलस्तर को रोकने के लिए व किसानों को दूसरी फसलों के प्रति प्रोत्साहित करने हेतु कृषि विभाग के माध्यम से मेरा पानी मेरी विरासत नामक स्कीम चलाई जा रही है। योजना के तहत 7 हजार रुपये प्रति एकड़ अनुदान देने का प्रावधान किया है।
उपायुक्त ने बताया कि स्कीम अनुसार मक्का, कपास, खरीफ तिलहन, खरीफ दालें, चारा वाली या खाली एवं बागवानी की फसलों को गत वर्ष के धान के खेतों में उगाने पर सात हजार रुपए प्रति एकड़ का अनुदान देने का प्रावधान किया है, जिसके लिए संबंधित किसान अपने क्षेत्र के खंड कृषि अधिकारी कार्यालय में सम्पर्क करके स्कीम के अन्दर अपने आप को पंजीकृत करवाकर जल संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान देते हुए आने वाली पीढिय़ों के लिए पानी का संचय किया जा सकता है। उपायुक्त ने सभी किसानों से आह्वान किया है कि मेरा पानी मेरी विरासत स्कीम के तहत स्वयं को पंजीकृत करवाकर अधिक से अधिक लाभ लेते हुए धान के रकबे को घटाने में महत्वपूर्ण योगदान करे। उन्होंने कहा कि इच्छुक किसान इस योजना का लाभ लेने के लिए आगामी 25 जून तक पंजीकरण करवा सकते हैं।

यूपी भाजपा में घमासान क्या योगी के बिना संभव है मिशन 2024 ?

अरविंद शर्मा वाराणसी मॉडल तैयार कर सकते हैं या लखनऊ में बैठकर सूबे के बाकी जिलों पर भी नजर रख सकते हैं, लेकिन बीजेपी को लेकर जनता में योगी आदित्यनाथ जैसी खलबली नहीं मचा सकते – न ही वैसा जोश भर सकते हैं जिसकी बीजेपी को यूपी में अभी ही नहीं अगले आम चुनाव तक जरूरत पड़ेगी। कयास तो योगी आदित्यनाथ की कुर्सी पर खतरे के भी लगाये जा रहे थे, लेकिन लगता है पर ये संभावना कम है. वैसे भी लाख दिक्कतों के बावजूद बीजेपी अभी इस स्थिति में तो बिलकुल नहीं है कि उत्तराखंड की तरह यूपी में मुख्यमंत्री बदलने के बारे में सोच सके।

सारिका तिवारी:

यूपी विधानसभा चुनाव में अब महज नौ महीने ही बचे हैं और बीजेपी के लिए यूपी विधानसभा चुनाव जीतने का मकसद सिर्फ सत्ता में वापसी भर नहीं है, बल्कि अगले आम चुनाव के लिए भी मजबूत दावेदारी सुनिश्चित करना भी है। ये बात बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा हाल ही में यूपी के बीजेपी सांसदों के साथ वर्चुअल मुलाकात में भी कह चुके हैं। देश के बाकी सांसदों की ही तरह जेपी नड्डा यूपी मे सांसदों को भी बाहर निकल कर लोगों के बीच जाने और उनकी समस्याएं सुनने और आश्वस्त करने की सलाह दे चुके हैं।

अब योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट में वैसे ही पूर्व नौकरशाह अरविंद शर्मा के शामिल होने और बड़ी जिम्मेदारी दिये जाने की चर्चा जोरों पर है। ध्यान देने वाली बात ये है कि योगी कैबिनेट में भी अगर ऐसा ही बदलाव होता है तो वो भी मोदी की ही मर्जी से होगी, न कि योगी की पसंद से। भाजपा ऐसी पार्टी है जो सूत्रों पर आधारित जिसके नाम की भी खबरें चलने लगती हैं पार्टी उसे मंत्रीमंडल में शामिल करने का इरादा कर भी रही होती है तो उसका नाम इस अवसर से कट जाता है। ऐसा कई बार हो चुका है आडवाणी और मनोज सिन्हा को कौन भूल सकता है हालांकि ऐसे दांव-पेंच में एके शर्मा जैसी शख्सियत की संभावित जिम्मेदारियों का रास्ता रोकने का कोई साहस नहीं कर सकता। क्योंकि ये बात तो सोलह  आने सही है कि वो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के करीबी, पसंदीदा और विश्वसनीय हैं।

 सियासी गलियारों में ये कहावत बहुत प्रसिद्ध है कि दिल्ली का रास्ता उत्तरप्रदेश से होकर जाता है। जवाहर लाल नेहरू से लेकर अटल बिहारी वाजपेयी तक सभी का संबंध उत्तरप्रदेश से रहा है। यहां तक कि जब प्रधानमंत्री बनने की बात आई तो लंबे समय तक गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके नरेंद्र मोदी को भी उत्तरप्रदेश का ही रुख करना पड़ा। 90 के दशक में जब राष्ट्रीय राजनीति में कांग्रेस पार्टी की स्थिति डगमगाई तब क्षेत्रीय दलों ने मिलकर दिल्ली की राजनीति में महत्ता हासिल कर ली। ऐसे मे भी उनकी राजनीति में भी प्रधानमंत्री पद के लिए प्रमुखता से उत्तरप्रदेश से ही कई नाम रहे। एक बार फिर बीजेपी के अंदरखाने सियासी गलियारों में घमासान मचा है, जिससे अटकलों का दौर चल पड़ा है।

लेकिन क्या ये सियासी घमासान 2022 को टारगेट करके हो रहा है या फिर 2024 की केंद्रीय राजनीति का प्लॉट तैयार हो रहा है। राजनीति में राजनेता दूर की सोचकर निर्णय लेते हैं. शह-मात का खेल चलता रहता है और अचानक से कोई विजयी की भूमिका में सामने आ जाता है। सियासी चर्चाओं के बीच उत्तर प्रदेश में चुनावी वर्ष की शुरुआत हो चुकी है। जीत कैसे मिले इस पर काम चल रहा है। रणनीतिक तैयारियों के तहत बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष और यूपी प्रभारी राधामोहन सिंह की रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व के पास पहुंच चुकी है। रिपोर्ट मिलने के बाद राधामोहन सिंह दोबारा लखनऊ का दौरा करते हैं।

राजभवन में मुलाकात के पीछे गहरे मायने

राजभवन पहुंचकर राज्यपाल से मिलते हैं फिर बाहर आकर बताते हैं कि शिष्टाचार मुलाकात थी। उसी दिन वे विधानसभा अध्यक्ष से भी मिलते हैं और उसे पुराने संबंधों के आधार पर की गई मुलाकात बताते हैं। विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित कहते हैं कि दोनों नेताओं में राष्ट्रवाद और प्राचीन इतिहास पर बात हुई है। एक दिन में दो संवैधानिक पदों पर बैठे हुए व्यक्तियों से मुलाकात के गहरे मायने हो सकते हैं। क्या पार्टी सदन में किसी विषम परिस्थिति में आने वाली है। प्रदेश मे अंदरखाने पक रही खिचड़ी के सवाल पर वरिष्ठ पत्रकार के विक्रम राव 1982 का दौर याद करते हैं और कहते हैं कि 1982 में विश्वनाथ प्रताप सिंह उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री हुआ करते थे और श्रीपति मिश्र विधानसभा अध्यक्ष हुआ करते थे।

सियासत दांव पेंच का खेल

वे उन दिनों को याद करते हुए बताते हैं कि बेहमई कांड हो चुका था। कानून-व्यवस्था पर सवाल उठने शुरू हुए थे. डकैतों पर कार्रवाई चल रही थी, इसी बीच वीपी सिंह के भाई की डकैतों ने हत्या कर दी और वीपी सिंह ने मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र दे दिया था और तब एकदम से विधानसभा अध्यक्ष श्रीपति मिश्र मुख्यमंत्री बना दिए गए थे और बाद मे वीपी सिंह को केंद्रीय राजनीति मे लेकर मंत्री बना दिया गया. वे कहते हैं कि सियासत दांव पेंच के साथ ही संयोगों का खेल भी है जिससे कोई भी नई स्थिति उभरकर सामने आ सकती है जिसके बारे मे आमतौर पर सोचा भी नहीं जा सकता।

Age Relaxation Demanded in Defense Recruitment by ABVP

Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad Haryana unit wrote a letter to the Defense Minister for providing additional relaxation in the age of the candidates for recruitment in the army.

 7 June 2021 :

           Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad demands to provide one year relaxation in the age of the candidates who are recruited in Haryana Army.  It is known that while public life was disturbed due to Corona-borne circumstances, on the other hand the recruitment process could not be conducted at regular intervals.  Due to Covid-19, the candidates trapped in the restricted areas missed the recruitment examinations.  Due to being deprived of such an unexpected examination, the dream of hard working students joining the army and serving Mother India is not being fulfilled.  To do justice to the examinees, they should get one extra attempt.

          State Co-Minister of ABVP Haryana, Mr. Sunny Nara said that, “The passion to protect the country by joining the army resides in the youth of India since childhood.  In the last years, due to Corona, regular examinations could not be conducted and the candidates also could not appear in the examination due to health problems.  Keeping this in mind, an opportunity should be given to the examinees.

         ABVP Haryana State Minister Sumit Jaglan said that, “Keeping in mind the interest of the students who have been deprived of the examination, ABVP demands from the Honorable Defense Minister that one year should be given to the candidates for all types of recruitment processes in the Indian Army.  age relaxation should be provided, so that the candidates who missed their last chance due to corona situation can participate enthusiastically in their last attempt.

Bazam-e-Adab by Urdu Deptt PU

Chandigarh June 7, 2021

Destiny deported  Panipat to influence the course of our Political and literary history in a big way, said Dr. Ali Abbas, Coordinator of the Department of Urdu, Panjab University, Chandigarh while speaking at the 6th online meeting of the Bazam-e-Adab organized by the Urdu department here today, Dr. Ali Abbas Said that Babur laid the foundation of Mughal empire in India after the first battle of Panipat in 1526.  Akbar provided stability after the second battle of Panipat in 1556 and the Marathas were annihilated in the third battle of Panipat in 1761 by Ahmed Shah Abdali.  “On the political front all these three battles are very important as they changed the course of our history”  he added.

According to Dr. Ali Abbas, it was Panipat again but this time on the literary front when it played the all important role in the flourshment of Urdu language in Punjab in particular and in India in general.  Firstly, Afzal Panipati introduced Baramasa in the domain of poetry.  Secondly, around 1857 HaliPanipati, versatile genius and a great disciple of legendary Urdu poet Mirza Galib opened vistas of  new disciplines including literary criticism and mushairas in the domain of Urdu literature.  Thirdly, there is yet another Panipati, popularly known as Wahidudeen Saleem Panipati whose tremendous contributions have already earned him pride of place.

In her presidential address Prof. Rehana Parveen (Retd.) said that the Political history of India & literary history of Urdu literature would remain incomplete without mentioning the name of Panipat.

Mr. Mohd. Sultan, a research scholar in his paper elaborated that the colossal contribution  of Saleem Panipati to various disciplines of Urdu literature shall always be held in high esteem by the coming generation.

Ms. Rizwana Koser, a research scholar in the Urdu department proposed the vote of thanks. 

Police Files, Chandigarh – 07 June


Purnoor’ Korel, Chandgarh – 07. 06. 2021

One arrested with illicit liquor

          A case FIR No. 74, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Maloya, Chandigarh against Manpreet Singh R/o # 2479/3, EWS Colony Maloya, Chandigarh who was arrested from Park in front of Water Booster Station, Maloya, Chandigarh on 06.06.2021 and 25 quarters of country liquor have been recovered from his possession. Investigation of the case is in progress.

One persons arrested for disobeying orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 64, U/S 188 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh against Abhishek R/o # 1782, Mauli complex, Chandigarh who was arrested while roaming without having pass/permit near Tent House, Charan Singh Colony, Mauli jagran, Chandigarh and thus violating curfew orders on 06.06.2021. Later, he bailed out. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 97, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the statement of Minakshi Sharma R/o # 638/2, Madrasi Colony, Maloya, Chandigarh who alleged that driver of car No. CH-01AU-1368 namely Raman Sharma R/o # 3672, Sector-46/C, Chandigarh hit to M/Cycle No. CH-01BG-0988 driven by complainant’s husband namely Suraj Sharma near Dev Samaj College, Sector-45, Chandigarh on 25.05.2021. Suraj Sharma and and pillion rider Amanpreet Singh both got injured and admitted in GMCH-32, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Assault/Quarrel

   A case FIR No. 31, U/S 323, 341, 506, 34 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh on the complaint of Lakhvir Singh R/o # 156, Sector-19/A, Chandigarh who alleged that Samir @ Samy R/o # 155 Sector-19A, Chandigarh and Gaurav R/o # 2085, Sector-19, Chandigarh and others beaten complainant in front of his residence on 06.06.2021. Alleged persons Samir @ Samy & Gaurav have been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Rioting

A case FIR No. 107 U/s 147, 148, 149, 323, 341 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the complaint of Shivam Yadav R/o # 81/134, Village-Attawa, Sector 42, Chandigarh who alleged that Rohit, Vijay , Anuj and Gaurav and others attacked on complainant with sticks & hockey at Park, Lake, Sector 42, Chandigarh on 03.06.2021. Later alleged persons namely Gaurav R/o # 1335, Sector-52, Chandigarh, Vijay R/o # 1389 Sector-52, Chandigarh, Rohit R/o # 21/4 Village-Buterla, Sector-41, Chandigarh, and Anuj Singh R/o # 35, Village-Buterla, Sector-41, Chandigarh have been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

विनय प्रताप सिंह ने पंचकुला उपायुक्त का पदभार संभाला

पंचकूला 7 जून:

नवनियुक्त उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने आज जिला सचिवालय के सभागार में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिला की प्राथमिकताओं पर विस्तृत चर्चा की और विभिन्न विभागों के बीच समन्वय को और बेहतर बनाने के लिये दिशा-निर्देश दिये।
विनय प्रताप सिंह ने कहा कि जिला में राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों को और प्रभावी ढंग से लागू करने तथा उनका लाभ आमजन तक पंहुचाने के उद्देश्य से इस प्रकार की और भी बैठके आयोजित की जायेगी।
उन्होंने कहा कि इन बैठकों के उपरांत जिलावासियों से मिलकर शीघ्र ही जिला की प्राथमिकताओं को तय किया जायेगा और जिला प्रशासन के अधिकारियों की पूरी टीम इस दिशा में मिलकर इन्हें पूरा करने का प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि जिला में कोरोना के मामलों में काॅफी कमी आई है और कोविड की दूसरी वेव लगभग समाप्ति की ओर है। उन्होंने कहा कि केसों में कमी आने के बावजूद भी हमें किसी भी प्रकार की कोताही या लापरवाही नहीं बरतनी है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा कोरोना से प्रभावी ढंग से निपटने के लिये कोविड टीकाकरण के साथ साथ आईसीएमआर, भारत सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा समय समय पर जारी की गई हिदयतों व दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित की जायेगी।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिला में परिवार पहचान पत्र, मरीजों के लिये आॅक्सीजन की सप्लाई, खेलों इंडिया गेम्स-2021, डीड रजिस्ट्रेशन सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा, एसडीएम पंचकूला ऋचा राठी, एसडीएम कालका राकेश संधु, नगराधीश सिमरनजीत कौर, सिविल सर्जन जसजीत कौर, सीईओ जिला परिषद निशु सिंगल, जिला परिवहन अधिकारी अमरिंद्र सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

राशिफल, 07 जून

Aries

07 जून, 2021:  सेहत से जुड़े कार्यक्रमों को फिर से शुरू करने के लिए अच्छा दिन है। अपने अतिरिक्त धन को सुरक्षित जगह पर रखिए, जो आने वाले वक़्त में आप फिर पा सकें। भावनात्मक तौर पर ख़तरा उठाना आपके पक्ष में जाएगा। आप रोमांटिक ख़यालों और सपनों की दुनिया में खोए रहेंगे। अगर आप अपने काम पर ध्यान एकाग्र करें, तो आप अपनी उत्पादकता दोगुनी कर सकते हैं। आज ऐसे बर्ताव करें जैसे कि आप ‘सुपर-स्टार’ हैं, लेकिन सिर्फ़ उन चीज़ों की ही प्रशंसा करें जो उसके क़ाबिल हैं। अगर आप अपने जीवनसाथी से स्नेह की आशा रखते हैं, तो यह दिन आपकी आशाओं को पूरा कर सकता है।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus

07 जून, 2021:  ध्यान से सुकून मिलेगा। इस राशि के कुछ लोगों को आज जमीन से जुड़े किसी मुद्दे को लेकर धन खर्च करना पड़ सकता है। ऐसे विवादास्पद मुद्दों पर बहस करने से बचें, जो आपके और प्रियजनों के बीच गतिरोध पैदा कर सकते हैं। आपकी आकर्षक छवि मनचाहा परिणाम देगी। खुदरा और थोक व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। ऐसे बदलाव लाएँ जो आपके रूप-रंग में निखार ला सके और संभावित साथियों को आपकी ओर आकर्षित करे। आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्तों की तरह है और आपको आज यह एहसास होगा।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini

07 जून, 2021: धैर्य बनाए रखें, क्योंकि आपकी समझदारी और प्रयास आपको सफलता ज़रूर दिलाएंगे। आपके पिता की कोई सलाह आज कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ करा सकती है. आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा। अगर आप अपने प्रिय को पर्याप्त समय न दें, तो वह नाराज़ हो सकता/सकती है। लंबित परियोजनाएँ पूरी होने की दिशा में बढ़ेंगी। यात्रा करना फ़ायदेमंद लेकिन महंगा साबित होगा। जीवनसाथी के साथ कुछ तनातनी मुमकिन है, लेकिन शाम के खाने के साथ चीज़ें भी सुलझ जाएंगी।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer

07 जून, 2021:  आपका व्यक्तित्व आज इत्र की तरह महकेगा और सबको आकर्षित करेगा। व्यापार को मजबूती देने के लिए आज आप कोई अहम कदम उठा सकते हैं जिसके लिए आपका कोई करीबी आपकी आर्थिक मदद कर सकता है। पढ़ाई-लिखाई में कम रुचि के चलते बच्चे आपको थोड़ा निराश कर सकते हैं। हर बात पर प्यार का दिखावा करना ठीक नहीं है इससे आपका रिश्ता सुधरने की जगह बिगड़ सकता है। आपके काम की गुणवत्ता देखकर आपके वरिष्ठ आपसे प्रभावित होंगे। काम को समय पर निपटाकर जल्दी घर जाना आज आपके लिए अच्छा रहेगा इससे आपके परिवार वालों को भी खुशी मिलेगी और आप भी तरोताजा महसूस करेेंगे। शादिशुदा ज़िन्दगी के तमाम मुश्किल दिनों के बाद आप और आपका हमदम फिर प्यार की गर्माहट महसूस कर सकते हैं।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

07 जून, 2021:  जब सेहत से जुड़ा मामला हो तो ख़ुद को अनदेखा नहीं करना चाहिए और सावधानी बरतनी चाहिए। आर्थिक तौर पर सिर्फ़ और सिर्फ़ एक स्रोत से ही लाभ मिलेगा। बुज़ुर्ग रिश्तेदार अपनी बेजा मांगों से आपको परेशान कर सकते हैं। आज आपको अपने प्रिय की याद सताएगी। बिना गहराई से समझे-बूझे किसी व्यावसायिक/क़ानूनी दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर न करें। आज इस राशि के कुछ छात्र लेपटॉप या टीवी पर कोई मूवी देखकर अपना कीमती समय जाया कर सकते हैं। आपके लिए यह ख़ूबसूरत रोमानी दिन रहेगा, लेकिन सेहत को लेकर थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo

07 जून, 2021: कुछ ऐसी घटनाएँ आपकी परेशानी का कारण बन सकती हैं, जिन्हें टालना मुमकिन न हो। लेकिन आप ख़ुद को शांत बनाए रखें और हालात से निपटने के लिए तुरंत प्रतिक्रिया न करें। जो लोग दुग्ध उद्योग से जुड़े हैं उन्हें आज आर्थिक लाभ होने की प्रबल संभावना है। आपके आकर्षण और व्यक्तित्व के ज़रिए आपको कुछ नए दोस्त मिलेंगे। आज के दिन रोमांस के नज़रिए से कोई ख़ास आशा नहीं की जा सकती है। योजनाओं को अमली जामा पहनाने और नयी परियोजनाओं को शुरू करने के लिए अच्छा दिन है। यात्रा और शिक्षा से जुड़े काम आपकी जागरुकता में वृद्धि करेंगे। जीवनसाथी का स्वास्थ्य कुछ गड़बड़ हो सकता है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

07 जून, 2021:  दोस्तों के साथ शाम अच्छी रहेगी लेकिन ज़्यादा खाने से बचें क्योंकि यह आपकी अगली सुबह ख़राब कर सकती है। आपकी लगन और मेहनत पर लोग ग़ौर करेंगे और आज इसके चलते आपको कुछ वित्तीय लाभ मिल सकता है। अपने परिवार की भलाई के लिए मेहनत करें। आपके कामों के पीछे प्यार और दूरदृष्टि की भावना होनी चाहिए, न कि लालच का ज़हर। मुमकिन है कि आपके आँसुओं को पोंछने के लिए कोई ख़ास दोस्त आगे आए। कार्यक्षेत्र में आपके कामकाज की सराहना होगी। आपका कम्यूनिकेशन और काम करने की क्षमता असरदार सिद्ध होंगे। यह दिन आपके सामान्य वैवाहिक जीवन से कुछ हटकर होने वाला है। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से कुछ ख़ास देखने को मिल सकता है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio

07 जून, 2021:   ज़िंदगी का भरपूर लुत्फ़ उठाने के लिए अपनी महत्वाकांक्षाओं को क़ाबू में रखें। योग का सहारा लें, जो आध्यात्मिक, मानसिक और शारीरिक तौर पर स्वस्थ रखकर दिल और दिमाग़ को बेहतर बनाता है। आज बिना किसी की मदद के ही आप धन कमा पाने में सक्षम होंगे। अटके घरेलू कामों को अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर पूरा करने की व्यवस्था करें। प्यार-मोहब्बत के मामले में दबाव बनाने की कोशिश न करें। दूसरे आपसे काफ़ी ज़्यादा समय की मांग कर सकते हैं। उनसे किसी भी तरह का वादा करने से पहले यह देख लें कि आपका काम उससे प्रभावित न हो और साथ ही वे आपकी उदारता और सुहृदयता का ग़लत फ़ायदा न उठाएँ। दिल के करीबी लोगों के साथ आपका वक्त बिताने का मन करेगा लेकिन आप ऐसा कर पाने में सक्षम नहीं हो पाएंगे। जीवनसाथी की ओर से मिले तनाव के चलते सेहत पर बुरा असर पड़ना मुमकिन है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :

Sagittarius

07 जून, 2021:   शारीरिक लाभ के लिए, विशेषकर मानसिक तौर पर मज़बूती हासिल करने के लिए ध्यान और योग का आश्रय लें। आज आपकी कोई चल संपत्ति चोरी हो सकती है इसलिए जितना हो सके इनका ध्यान रखें। घरेलू मोर्चे पर समस्या खड़ी हो सकती है, इसलिए तोल-मोल कर ही बोलें। आप आज प्यार की मनोदशा में होंगे- और आपके लिए काफ़ी मौक़े भी होंगे। लोग आपको अपने बढ़िया काम के लिए कार्यक्षेत्र में पहचानेंगे। आज आप सब कामों को छोड़कर उन कामों को करना पसंद करेंगे जिन्हें आप बचपन के दिनों में करना पसंद करते थे। आपको महसूस होगा कि आपका वैवाहिक जीवन बहुत ख़ूबसूरत है।  व्यक्तिगत स मस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn

07 जून, 2021:  दूसरों के साथ ख़ुशी बांटने से सेहत और खिलेगी। रात के समय आप आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है क्योंकि आपके द्वारा दिया गया धन आज आपको वापस मिल सकता है। घर का कुछ समय से टलता आ रहा काम-काज आपका थोड़ा वक़्त ले सकता है। आपको आज ही अपने प्रिय को दिल की बात बताने की ज़रूरत है, क्योंकि कल बहुत देर हो जाएगी। किसी लघु या मध्यावधि पाठ्यक्रम में दाखिला लेकर अपनी तकनीकी क्षमताओं में निखार लाएँ। यह ऐसा दिन है जब आप खुद को समय देने की कोशिश करते रहेंगे लेकिन आपको अपने लिए समय नहीं मिल पाएगा। पारिवारिक विवादों के कारण आज आपका वैवाहिक जीवन प्रभावित रह सकता है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius

07 जून, 2021:  ध्यान और योग न केवल आध्यात्मिक तौर पर, बल्कि शारीरिक तौर पर भी आपके लिए फ़ायदेमन्द साबित होंगे। अपनेे लिए पैसा बचाने का आपका ख्याल आज पूरा हो सकता है। आज आप उचित बचत कर पाने में सक्षम होंगे। अपने परिवार के सदस्यों की भावनाओं को आहत करने से बचने के लिए अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रखिए। जो लोग प्रेम के संगीत में डूबे हुए हैं, वही इसकी स्वर-लहरियों का आनन्द ले सकते हैं। आज के दिन आप भी उस संगीत को सुन सकेंगे, जो दुनिया के बाक़ी सभी गीतों को भुलवा देगा। आज आपकी कड़ी मेहनत कार्यक्षेत्र में ज़रूर रंग दिखाएगी। आज आप ऑफिस से घर वापस आकर अपना पसंदीदा काम कर सकते हैं। इससे आपके मन को शांति मिलेगी। वैवाहिक जीवन में गर्मजोशी और गर्म खाने की बहुत एहमियत है; आप आज दोनों का ही लुत्फ़ उठा सकते हैं।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces

07 जून, 2021:  आज आपके पास ख़ुद के लिए पर्याप्त समय होगा, तो मौक़े का फ़ायदा उठाएँ और अच्छी सेहत के लिए पैदल सैर पर जाएँ। आज आपको अपनी संतान की वजह से आर्थिक लाभ होने की संभावना नजर आ रही है। इससे आपको काफी खुशी होगी। अपने क़रीबी लोगों के सामने ऐसी बातें उठाने से बचें, जो उन्हें उदास कर सकती हैं। अपने प्रिय की ग़ैर-ज़रूरी भावनात्मक मांगों के सामने घुटने न टेकें। अपनी बौद्धिक क्षमताओं का इस्तेमाल अपने हित में करें। इसकी मदद से आप पेशेवर योजनाओं और नए विचारों को पूरा कर सकते हैं। वह काम जो आज आप दूसरों के लिए स्वेच्छा से करेंगे, न सिर्फ़ औरों के लिए मददगार साबित होगा बल्कि आपके दिल में ख़ुद की छवि भी सकारात्मक होगी। अगर आपके जीवनसाथी का मन खिन्न है और चाहते हैं की दिन अच्छा गुज़रे, तो चुप्पी साधे रहें।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

पंचांग 07, जून 2021

सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजन का खास दिन माना जाता है। इसी दिन अगर प्रदोष व्रत हो तो इसे सोम प्रदोष व्रत कहा जाता है। जिस तरह सालभर में 24 एकादशी व्रत होते हैं, उसी प्रकार से प्रदोष के व्रत भी सालभर में 24 होते हैं। हर प्रदोष व्रत का अलग-अलग महत्व माना जाता हैं।

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः ज्येष्ठ, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः द्वादशी प्रातः 08.49 तक है।, 

वारः सोमवार, 

नक्षत्रः भरणी की वृद्धि है (जो कि मंगलवार को सांय 05.36 तक हैं), 

योगः अतिगण्ड की वृद्धि है (जो कि मंगलवार को प्रातः 05.41 तक है), 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः वृष, 

चंद्र राशिः मेष, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक 

सूर्योदयः 05.27, 

सूर्यास्तः 07.13 बजे।

नोटः आज सोमप्रदोष व्रत है।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही, शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।