मुस्लिम त्ष्टिकरण की राह पर कैप्टन अमरिंदर सिंह

अमेठी से चुनाव हारने के डर से राहुल ने दूसरा नामांकन वायनाड, मुस्लिम बहुल वायनाड से भरा। अपनी पुश्तैनी सीट ‘अमेठी’ हार गए पर मुसलिम बहुल वायनाड में जनेयू धारी दत्तात्रेय गोत्र के रहल गांधी जीत गए। अब बारी बंगाल चुनाव की थी, एक ओर वामपंथियों का सहयोग तो दूसरी ओर फुरफुरा शरीफ के मौलाना अब्बास सददिकी की इंडियन सेक्युलर फ्रंट के साथ हाथ मला लिया। मुसलिम तुष्टीकरण का ऐसा बुखार किसी को नहीं चढ़ा जैसा की कॉंग्रेस पार्टी को। बंगाल में सददिकी तो साथ लगते असम mein बद्द्र्द्दिन अजमल की AIDUF जैसी खालिस इस्लामिक पार्टी से हाथ मिलाया। नतीजा बंगाल में शून्य तो असम में हार का सामना करना पड़ा। अब बात पंजाब की। पूर्वोत्तर राज्यों में मिली शर्मनाक हार से घबराई कॉंग्रेस अब फिर से मुसलिम तुष्टिकरण की ओर बढ़ रही है। ताज़ातरीन ऊदाहरण पंजाब के मुस्लिम बहल इलाके मलेरकोटला का है। पूछने वाले तो कैप्टन की पाकिस्तानी पत्रकार दोस्त ‘अरूसा आलम’ का हाथ होने की भी बात पूछ रहे हैं।

ईद के मौके पर सीएम अमरिंदर सिंह ने पंजाब के मलेरकोटला को प्रदेश के 23वें जिले के रूप में घोषित किया है। उन्होंने नए जिले के लिए 500 करोड़ रुपये की लागत से कॉलेज, बस स्टैंड और महिला पुलिस थाना की परियोजना का भी ऐलान किया है। ईद-उल-फितर के मौके पर लोगों को बधाई देने के लिए राज्य स्तर पर ऑनलाइन तरीके से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने मलेरकोटला के लिए 500 करोड़ रुपये की लागत से मेडिकल कॉलेज, एक महिला कॉलेज, एक नया बस स्टैंड और एक महिला पुलिस थाना बनाने की भी घोषणा की। नए जिले की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैं जानता हूं कि यह लंबे समय से लंबित मांग रही है।’ सिंह ने कहा कि मलेरकोटला शहर, अमरगढ़ और अहमदगढ़ भी इस नए जिले की सीमा में आएंगे।

सारिका तिवारी, चंडीगढ़ :

मुस्लिम बहुल मलेरकोटला पंजाब का 23वाँ जिला बन गया है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ईद के मौके पर इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि अरसे से लंबित इस माँग को पूरा कर दिया गया है। ईद-उल-फितर के मौके पर लोगों को बधाई देने के लिए राज्य स्तर पर ऑनलाइन आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने मलेरकोटला में 500 करोड़ रुपए की लागत से मेडिकल कॉलेज, एक महिला कॉलेज, एक नया बस स्टैंड और एक महिला पुलिस थाना बनाने की भी घोषणा की।

मुस्लिम बहुल कस्बा मलेरकोटला अब तक संगरूर जिले का हिस्सा था। यह संगरूर जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। नए जिले की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं जानता हूँ कि यह लंबे समय से लंबित माँग रही है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के वक्त पंजाब में 13 जिले थे। सिंह ने कहा कि मलेरकोटला शहर, अमरगढ़ और अहमदगढ़ नए जिले की सीमा में आएँगे।

बाद में एक ट्वीट में मुख्यमंत्री ने कहा, “यह साझा करते हुए खुशी हो रही है कि ईद-उल-फितर के पाक मौके पर मेरी सरकार ने घोषणा की है कि मलेरकोटला राज्य का नवीनतम जिला होगा। 23वें जिले का विशाल ऐतिहासिक महत्व है। जिला प्रशासनिक परिसर के लिए उचित स्थान का तत्काल पता लगान का आदेश दिया है। मलेरकोटला को जिला का दर्जा देना कॉन्ग्रेस का चुनाव से पहले किया गया एक वादा था।

बता दें कि 1966 में जब पंजाब का विभाजन हुआ था तब 13 जिले हुआ करते थे, जो अब बढ़ कर 23 हो गए हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के लिए वक्फ बोर्ड ने 25 एकड़ जमीन दी है। मलेरकोटला में लड़कियों के कॉलेज के लिए 12 करोड़ और बस स्टैंड के लिए 10 रुपए आवंटित करने की घोषणा भी सीएम ने की।

वर्चुअल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि उनकी ईद के मौके पर मलेरकोटला में आने की बहुत इच्छा थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण वह आ नहीं सके। उन्होंने कहा कि मलेरकोटला पटियाला रियासत का हिस्सा रहा है और उनके बुज़ुर्गों के मालेरकोटला के नवाब के साथ बहुत अच्छे संबंध रहे हैं। 

उन्होंने मालेरकोटला के विकास के 6 करोड़ रुपए का अनुदान देने की भी घोषणा की। कहा कि बहुत जल्द मालेरकोटला में जिला उपायुक्त की तैनाती कर दी जाएगी। कार्यक्रम को पंजाब कॉन्ग्रेस के प्रधान सुनील जाखड़, कैबिनेट मंत्री बेगम रजिया सुलताना ने भी संबोधित किया।

प्रधानमंत्री और राज्यों के मुख्यमंत्री सहायता कोषों में व्यापारिक संस्थाओं के दान भेंट सबसे अधिक मिले हुए हैं

करणीदानसिंह राजपूत, सूरतगढ़:

सरकार के पास व्यापारियों दुकानदारों का चालान करने दुकानें सीज करने के लिए कर्मचारियों की अधिकारियों की फौज है लेकिन कॉविड वैक्सीनेशन सेंटरों पर भीड़ व्यवस्था के लिए दो तीन कर्मचारी नहीं है।

प्रशासन के पास डंडा है लेकिन दिमाग नहीं है।दिमाग होता तो वैक्सीनेशन सेंटरों पर भीड़ को सही तरीके से बिठाने और क्रम आने पर वैक्सीनेशन कमरे में प्रवेश का उचित प्रबंध होता। 

वैक्सीनेशन सेंटरों पर घंटों तक पंक्ति/ पंक्तियों में जिस तरह से एक दूसरे से स्पर्श करते सटे हुए  खड़े होते हैं जिससे तो संक्रमण का खतरा ही है। 

सरकार लोकडाउन लगाकर मास्क और 2 गज की दूरी रखने की गाईडलाइन बना कर निश्चिंत है कि इससे कोरोना की कड़ी तोड़ने में सफलता मिलेगी। लेकिन वैक्सीनेशन सेंटरों पर जो अव्यवस्था है उसे देख कर तो लगता है कि

 कोरोना की कड़ी तोड़ने में कमजोरी रहेगी।

अब 18 से ऊपर तक को टीकाकरण की घोषणा हो गई है तो वैक्सीनेशन सेंटरों पर भीड़ का आना सही है। आने वाली भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए प्रबंध नहीं है और इस पर विचार भी नहीं किया गया।

सरकार के पास दुकानदारों व्यापारियों का चालान करने जुर्माना वसूल करने,दुकानों को सीज करने आदि के लिए कर्मचारियों की फौज है,लेकिन वैक्सीनेशन सेंटरों पर भीड़ को उचित रूप से बिठाने और क्रम आने पर वैक्सीनेशन कमरे में प्रवेश कराने के लिए आवश्यक दो तीन या पांच कर्मचारी नहीं है। 

सरकार के विभागों के कार्यालयों की संख्या हर स्थान पर कमसे कम पांच और अधिक में बीस पचास तक में बीस से एक सौ तक कर्मचारी हैं लेकिन उनमें से वैक्सीनेशन सेंटरों पर भीड़ को सही बैठाने के लिए दो तीन या पांच कर्मचारी नहीं है। 

सही रूप में कहा जाए तो कर्मचारी तो हैं लेकिन सरकार के पास दिमाग नहीं है। दिमाग होता तो यह व्यवस्था की जाती। दिमाग होता तो नगरीय क्षेत्रों में स्थानीय निकाय को ही निर्देशित कर दिया जाता कि वैक्सीनेशन सेंटरों पर भीड़ को व्यवस्थित करने बैठाने की रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था के लिए कर्मचारी लगाएं। 

जिला, उपखंड, तहसील, ग्राम पंचायत स्तर पर जहां वैक्सीनेशन सेंटर हैं वहां के अधिकारी ही आपदा काल की ड्यूटी लगा दें।

बैंकों में टोकन व्यवस्था चलती है उसी प्रकार की व्यवस्था वैक्सीनेशन सेंटरों पर हो। व्यक्ति के आने पर उसे क्रमांक लिखा कागजी टोकन दे दिया जाए और नाम आईडी लिख लिए जाएं। व्यक्ति को पंक्ति में खड़ा नहीं किया जाए। बैठने की दूरी के हिसाब से व्यवस्था की जाए। वैक्सीनेशन कमरे में क्रम के अनुसार प्रवेश कराया जाए। इससे सटकर खड़े नहीं होना पड़ेगा। संक्रमण के खतरे से तो बचाव होगा। 

सरकार ने सेंटरों पर वैक्सीनेटर एक एक लगा रखे हैं। इनकी संख्या भी बढाई जानी चाहिए। 

प्रशासन ने वैक्सीनेशन सेंटरों पर व्यवस्था करने कराने में समाजसेवी संस्थाओं से सहयोग नहीं मांगा। अनेक समाजसेवी संगठन और क्लब आपदा काल में धनराशि और उपकरण उपलब्ध कराते रहे हैं और कोरोना आपदा में भी संस्थाएं भरपूर सहयोग कर रही हैं। प्रशासन को इन संस्थाओं से सहयोग मांगना चाहिए। संस्थाएं तो इशारा करते ही कार्य करने को तत्पर हैं।

* सरकार को कोरोना चेन तोड़ने के लिए वह हर कार्य रोकना चाहिए जिसमें व्यक्ति सट कर खडे़ होते हैं। चाहे राजकीय हों चाहे निजी हों। भेंट पुरस्कार सम्मान में भी सट कर खडे़ होने पर रोक होनी चाहिए और सरकारी कर्मचारियों अधिकारियों को सख्त पाबंद किया जाना चाहिए।

* इस लेख के माध्यम से एक बात रख रहा हूं कि दुकानों आदि का समय सप्ताह में 5 दिन सुबह 6 बजे से 11 बजे तक है। दुकानदार सामान समेटता है और पांच दस मिनट ऊपर हो जाते हैं तो चालान और सीज करने में देरी नहीं। समय के बाद पन्द्रह मिनट तक चालान होना ही नहीं चाहिए।अधिक समय आधा घंटा हो जाए तब चालान हो सकता है। व्यापारियों दुकानदारों पर डंडे से शासन नहीं किया जाना चाहिए, क्योंकि प्रधानमंत्री और राज्यों के मुख्यमंत्री सहायता कोष में इनकी संस्थाओं के ही दान भेंट सबसे अधिक मिले हुए हैं। इनको हर समय घुड़काएं नहीं। आपदाओं में ये भी अग्रिम पंक्ति के राष्ट्र रक्षक हैं।

लालगढ़ जाटान में ’’कोई भूखा न सोए‘‘ के संकल्प से इंदिरा रसोई द्वारा गरीबों को निःशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा भोजन

श्रीगंगानगर, 15 मई 2021.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अपील पर ’’कोई भूखा नही सोए‘‘ के संकल्प को साकार करने के लिए सादुलशहर विधायक जगदीशचंद्र जांगिड़ के व्यक्तिगत सहयोग से लालगढ़ जाटान नगरपालिका भवन में संचालित इंदिरा रसोई में लाॅकडाउन अवधि तक गरीब व जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध करवाने की सुविधा शुरू की गई है।
शनिवार को निःशुल्क भोजन वितरण का शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि संजय जांगिड़ ने गरीबों को भोजन के पैकेट देकर किया। इससे पहले कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री संजय जांगिड़ ने कहा कि कोरोना महामारी में लाॅकडाउन के कारण रोजाना मजदूरी कर 2 वक्त का खाना-खाने वाले मजदूर, गरीब लोगों के सामने विकट स्थिति पैदा हो गई है जिससे उनका काम धंधा ठप हो गया और वह अपने परिवार का पालन पोषण करने में असमर्थ हो गए, ऐसे में गरीब, मजदूरों व असहाय लोगों तक निःशुल्क भोजन पहुंचाने के लिए यह योजना शुरू की गई है ताकि लाॅकडाउन में कोई भी गरीब व्यक्ति भूखा नही सोए।
नगरपालिका ईओ विश्वास गोदारा ने कहा कि इंदिरा रसोई योजना में प्रति व्यक्ति पर 12 रुपए का अनुदान राज्य सरकार द्वारा दिया जा रहा है और 8 रुपए भामशाह व दानदाताओं द्वारा गरीबों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध करवाने के लिए दिए जा रहे है, जिससे गरीबों तक भोजन पहुंचाया जा रहा है। ईओ ने ग्रामीणों, भामाशाहों व दानवीरों से अपील की है कि वह इस मुश्किल समय में ज्यादा से सहयोग करें, जिससे कि से हर गरीब व्यक्ति तक निःशुल्क खाना पहुंच सके और कोई भी गरीब व्यक्ति भूखा नहीं सोए, इसके साथ ही अब इंदिरा रसोई से असहाय, मजदूर वर्ग, विकलांग व जरूरतमंद व्यक्ति जो इंदिरा रसोई तक नहीं पहुंच सकते उनके लिए भोजन घर पर पहुंचाने की विशेष सुविधा की गई है। इसके लिए हेल्पलाइन नम्बर 87643-20070, 94602-64393, 70149-21345 जारी किए गये हैं, जिस पर सम्पर्क करके खाना घर पर मंगवाया जा सकता है।
इस मौके पर एसड़ीएम हवाई सिंह यादव, तहसीलदार हरीश टाँक, उपतहसीलदार तनवीर सिंह संधू, पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि एडवोकेट भगवानाराम मेघवाल, थाना प्रभारी श्री तेजवंत सिंह बराड़, पालिका उपाध्यक्ष महेंद्र शेखावत, ब्लाॅक अध्यक्ष महावीर प्रसाद झींझा, सुखविंदर लालगढिया, पार्षद सुभाष सैन, विनोद खुड़िया, रमेश गोयल व अनेक लोग मौजूद थे।

पुलिस फाइलें, पंचकूला – 15 मई

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 15 मई 2021:

पंचकूला पुलिस नें लडाई-झगडा करनें वालें तीन आरोपियो को किया गिरफ्तार

                                पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें लडाई –झगडा करनें वालें तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार किये गये आऱोपियो की पहचान  विनोद उर्फ चढडा , राजेश पुत्र महिन्द्र सिह तथा गुरप्रीत सिह पुत्र भाग सिह वासीयान नारायणुवाला पिन्जौर के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 27.04.2021 को पुलिस थाना पिन्जौर मे शिकायत प्राप्त हुई बलदेव शर्मा पुत्र शीश राम शिकायत दर्ज करवाई कि वह गाव मंगनीवाला का रहने वाला है  आज दिनाक 27.04.2021 को शाम के समय सी.आर.पी.एफ के सामने स्पोर्टस जिम मे आता है जो आज दिनाक 27.4.2021 को जब वह जीम करके अपने घर मगनीवाला वापिस जा रहा था जैसे ही वह चिकन पहुंचा तब वहा पर एक स्कारपियों गाडी नम्बर हिमाचल से तीन आदमी जिनका नाम विनोद उर्फ चड्डा व उसका भाई राजेश और साथ मे गुरप्रीत उर्फ बिल्ला भी था ये लोग अपने हाथ मे लाठी डन्डे वा लोहे की राड लिए हुये थे जिन्होने शिकायतकर्ता को रोक कर पहले तो वहुत गंदी-गंदी गलीया दी उसके बाद तीनो ने मिलकर मुझे राड व लाठी डन्डो से मारा इसमे मेरी जान भी जा सकती थी मेरे शरीर पर लाठी डन्डो से काफी चोटे आई है ईन्होने मुझे जान से मारने की धमकी दी ये लोग शराब का नाजायज दंधा करते है और मैने इनको बहुत बार बोला की ये शराब आप बेचते है उनसे लोगो पर काफी दुष्प्रभाव पडता है इस बारे मै मैने इनको काफी बार बोला तो इन्होने बालो की तुझे हम जान से मार देगे और मुझे ये आते जाते रास्ते मे तंग करते है जिस बारे पुलिस थाना पिंजौर में शिकायत पर 341, 323, 506, 34 के तहत मामला दर्ज करके कार्यवाही की गई जो मामलें में लडाई झगडा करनें वालें उपरोक्त आरोपीयो को कल दिनाक 14 मई को गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 15 मई 2021:

डी.सी. व डी.सी.पी. एंव सिविल सर्जन पंचकूला ने  कोविड कम्युनिटी होम फार आईसोलेशन सेंटर बनानें के लिए किया दौरा ।                     

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा और पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा ने आज सरकार द्वारा घोषित लाकडाउन के दौरान कानून व्यवस्था का जायजा लिया । पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा ने बताया कि जिले में कानून व्यवस्था को लेकर स्थिति नियंत्रण में है और पुलिस सर्तकता से अपना कत्र्तव्य निभा रही है । इस दौरान बिना किसी कारण इधर उधर घूमने और लाकडाउन व कोविड-19 के नियमों का पालन न करने वाले लोगों का चालान कर रहे है । इस दौरान पुलिस कर्मचारी आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई और आक्सीजन सप्लाई वाले वाहनों की जांच कर जाने देती है ।  

          उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा और पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा (IPS एवं सिविल सर्जन जगजीत कौर ने धापली गांव के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल और मल्लाह गांव में राजकीय प्राइमरी स्कूल का भी दौरा किया । उन्होंने इस दोनों जगहों को कोविड कम्युनिटी होम फार आईसोलेशन सेंटर बनाने को लेकर दौरा किया । उन्होंने बताया कि जल्द ही इन दोनों जगहों पर 50 बैडो का आक्सीजन सहित कोविड केयर सेंटर बनाया जायेगा ताकि आस पास के गांव के रोगियों को बिना समय गवायें इलाज मिल सके और लोगों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाया जा सके ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 15 मई 2021:

पंचकूला पुलिस नें कम्पनी में चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें आरोपी को भेजा जेल ।

             पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी मौली इन्चार्ज व उसकी टीम नें कम्पनी से चोरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सुरज बिंद पुत्र अनुप बिंद वासी गोबिन्दपुर जिला नालन्दा बिहार के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबि शिकायतकर्ता बलविन्द्र वासी गाँव बागवाली पंचकूला नें शिकायतद दर्ज करवाई लाला बिरखा फार्मेसी कालेज गोलपुरा में सुरक्षा कर्मचारी तैनात है जो एस.डी.डी कालेज की देखरेख करता है आज जब सुबह एस.डी.डी. चैक किया तो  1st फ्लौर में बिल्डिग से छत वाला पखां गायब मिला जो कि किसी व्यकित नें चोरी कर लिया है । जिस बारे पुलिस चौकी मौली में शिकायत प्राप्त होनें पर पुलिस थाना रायपुररानी पंचकूला में धारा 188/269/270/457/380 भा0द0स0 एवं डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में तफतीश पुलिस चौकी मौली के द्वारा अमल में लाया गया । जिस मामलें का आगामी तफतीश करते हुए पखा चोरी करनें वालें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । जो आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 15 मई 2021:

कोविड महामारी में एक तरफ जहाँ पुलिस सड़कों पर दिन-रात लॉकडाउन के नियमों का पालन करवाने में लगी है, वहीं इस कठिन समय में पंचकूला पुलिस की पहल इनोवा (COV-HOTS) वाहन जरूरतमन्दों के घर तक आक्सीजन के रुप में सांसें पहुंचाने में लगे हैं ।

                        कोरोना मरीजों की जान बचाने के लिए पंचकूला पुलिस भी मैदान में उतरी, कोरोना सक्रंमित जरुरमंदो को घर-घर पहुंचा रही है । ऑक्सीजन सिलेंडर । पंचकूला पुलिस के द्वारा यह कार्य रैड क्रास सोसायटी सैक्टर 15 पंचकूला के साथ मिलकर किया जा रहा है oxygenhry.in पोर्टल पर आवेदन करने के बाद पुलिस की इनोवा COV-HOTS के द्वारा जरूरतमंदो को तुरंत ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाए जा रहे हैं । महामारी की दूसरी लहर में सभी विभाग मिल कर आमजन का जीवन बचाने में लगे हैं । आक्सीजन की इस होम डिलीवरी से कोरोना मरीजों को नया जीवन दान मिल रहा है ।

इससे पहले भी कोरोना संक्रमितों के लिए पुलिस ने आगे आकर पहल की है । पुलिस की 440 इनोवा (COV-HOTS) गाडिय़ां जरूरतमंद संक्रमितों को नि:शुल्क घर से अस्पताल और वापिस घर ले जाने के लिए सभी जिलों में दी गई हैं । ये वाहन बीमारों की सेवा में काफी मददगार साबित हो रहे हैं । इसके अतिरिक्त अब इन गाडीयो से जरुरतंमदों को O2 सिलेण्डर उपलब्ध करवा कर उनकी मदद की जा रही है । तथा इसके साथ ऑक्सीजन सिलेंडर व कोरोना दवाओं की कालाबाजारी न हों इस बारें पुलिस की निगरानी जारी है ।

अब जैसे ही राज्य सरकार के निर्देशो पर सिविल प्रशासन द्वारा जरुरमदों को आक्सीजन सिलेंडर पहुंचाने का काम शुरू किया गया है, तो पुलिस के ये ‘कर्मवीर’ बिना किसी डर के अंग्रिम पंक्ति में रहकर समर्पण भाव से जनता की सेवा में लगे हैं । प्रशासन की ओर से जहां भी आक्सीजन सिलेंडर पहुंचाने के लिए निर्देश मिलते हैं, पुलिस वाहनों से सिलेंडर जरूरतमंद मरीजों के घर पहुंचाए जा रहे हैं ।

उल्लेखनीय है कि सरकार द्वारा जरूरतमंद बीमार व्यक्तियों तक घर-घर आक्सीजन के सिलेंडर पहुंचाने के लिये oxygenhry.in पोर्टल बनाया गया है, जिस पर जरूरतमन्द व्यक्ति उपरोक्त पोटल या रेड क्रास सोसायटी, पंचकूला पर अपना पूरा ब्यौरा देकर सिलेंडर घर पर मँगवा सकता है । राज्य पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था बनाए रखने सहित नियमित कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए जरूरी संसाधनों की व्यवस्था करने में नागरिक प्रशासन को भी पूरा सहयोग दिया जा रहा है ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 15 मई 2021:

          सी.आई.डी. इन्सपैक्टर नें अपने निजी कोष से अपनें साथी पुलिस कर्मचारियो के लिए इस कोरोना काल में डी.सी.पी. पंचकूला को एन-95 मास्क व विटामिन की टेबलेट के पैकेट प्रदान किए ।

                        आज दिनांक 15 मई को इन्सपैक्टर जगबीर सिह जो कि सी.आई.डी युनिट पंचकूला में तैनात है जिन्होनें आज डी.सी.पी. पंचकूला श्री मोहित हांडा (IPS) को अपने साथी पुलिस कर्मचारियों के लिए इस कोरोना महामारी के सक्रमण से बचनें के लिए 500 एन 95 मास्क एवं 100 विटामिन टेबलेट के पैकेट प्रयोग के लिए दिए है जिन्होनें कहा कि उन्हे 5 महिनें यात्रा भत्ता मिला था । जिस भत्ते की राशि से उसनें मास्क व विटामिन की टेबलेट खरीद कर उन्होनें अपने साथी पुलिस कर्मचारियों के लिए प्रदान किए गयें ।

 आज इस अवसर पुलिस उपायुक्त पंचकूला नें इन्सपैक्टर जगबीर सिह का धन्यावाद करते हुए कहा कि यह एक योद्धा के रूप में कार्य हैं । ऐसे योद्धाओं का उत्साहवर्धन करना भी देश एवं समाजसेवा से कम नहीं है । इसी भावना के साथ आज 15 मई 2021 को निरिक्षक जगबीर सिह (सी.आई.डी. पंचकूला ) नें अपनें साथी पुलिस कर्मचारियो के लिए 500 एन-95 मास्क व 100 विटामिन टेबलेट के पैकेट डी.सी.पी. पंचकूला को अपनें साथी कर्मचारियो के प्रयोग के लिए दिए गये । इन्सपैक्टर नें कहा कि इस कोरोना महामारी में सबसे पहलें पुलिस कर्मचारी व डाक्टर अपना योगदान दे रहें है जो कि पुलिस कर्मचारियो के कोरोना के सक्रंमण से बचनें के लिए N95 मास्क की आवश्यकता ज्यादा है क्योकिं N95 मास्क बैक्टीरिया और वायरस से सुरक्षा देने में काफी मददगार है और इसलिए इस कोरोना वायरस से सुरक्षित रखने में भी मदद कर सकता है N95 मास्क । हालांकि बाकी के साधारण या सर्जिकल मास्क वायरस के ट्रांसमिशन को नहीं रोक सकते । जो माइक्रो बैक्टीरिया और वायरस को अंदर आने से रोकता है । इसी को देखते हुएइन्सपैक्टर जगबीर सिह ने कोरोना काल में अपना साथी पुलिस कर्मचारियो के लिए एन.95 मास्क विटामिन की टेबलेट प्रदान की गई । जिस पर डी.सी.पी. पंचकूला श्री मोहित हांडा (IPS) नें निरिक्षक जगबीर सिह का धन्यावाद करते हुए कहा कि यह एक सराहीनय कार्य है जिससे पुलिस कर्मचोरियों के काफी मदद मिलगी ।

शनिवार को चार रोगियों को दिए ऑक्सीजन सिलेंडर, अबतक 107 रोगी उठा चुके हैं सुविधा का लाभ

सतीश बंसल सिरसा, 15 मई।
                उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि कोविड से संक्रमित होम आइसोलेट व गंभीर रोगों से ग्रस्त रोगियों के लिए घर द्वार पर ऑक्सीजन सिलेंडर देने की सुविधा संजीवनी का काम कर रही है। सरकार द्वारा रेडक्रॉस के माध्यम से शुरु की गई यह सुविधा महामारी के बीच लोगों को बड़ी राहत पहुंचा रही है। ऑक्सीजन सिलेंडर लेने के लिए ऑक्सीजनएचआरवाईडॉटइन पर रजिस्ट्रेशन करके अपनी रिक्वेस्ट डालना जरूरी है। कोरोना संक्रमित होम आइसोलेट व गंभीर रोगों से ग्रस्त मरीजों के लिए अब उनके परिजनों को ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए घर पर ही ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया जारी है। इसके लिए ऑक्सीजनएचआरवाईडॉटइन पर रजिस्ट्रेशन करके अपनी रिक्वेस्ट डालनी होगी।
                जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा कोरोना संक्रमित होम आइसोलेट व गंभीर रोगों से ग्रस्त रोगियों को कोई असुविधा न हो, इसके लिए उनके घर द्वार पर ही उनकी ऑनलाइन रिक्वेस्ट के अनुसार ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाए जा रहे हैं। अबतक 107 जरूरतमंद कोरोना संक्रमित होम आइसोलेट व गंभीर रोगों से ग्रस्त मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया करवाए जा चुकी हैं। इसी कड़ी में शनिवार को चार जरूरतमंद रोगियों को ऑक्सीजन गैस सिलेंडर मुहैया करवाए हैं, जिनमें सिरसा के नोहरिया बाजार से सुमित्रा देवी, गांव घोड़ांवाली से भागीरथ, गांव रिसालियाखेड़ा से नत्थूराम, गांव रानियां से राज देवी शामिल है। इन्होंने विभागीय पोर्टल पर ऑक्सीजन सिलेंडर लेने के लिए अप्लाई किया था। उन्होंने आमजन से आह्वïान किया है कि जिनके पास खाली सिलेंडर है वे जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के कार्यालय में जमा करवा दें ताकि संकट की इस घड़ी में जरूरतमंद के पास ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई की जा सके।
                जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर बेनीवाल ने बताया कि घर पर ऑक्सीजन प्राप्त करने के लिए सबसे पहले संबंधित व्यक्ति की तरफ से ऑनलाइन ऑक्सीजनएचआरवाईडॉटइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इसके बाद जिला रेडक्रॉस द्वारा द्वारा वॉलेंटियर के माध्यम से ऑक्सीजन की सप्लाई की जाएगी। ऑक्सीजन वितरण सिस्टम में एक मोबाइल फोन के माध्यम से एक ऑक्सीजन सिलेंडर का ही पंजीकरण किया जा सकेगा। होम आइसोलेट होने वाले कोरोना संक्रमित व गंभीर बीमारी से पीडि़त ही ऑक्सीजन के लिए पंजीकरण कर सकेंगे।

शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने बांटी कोविड रोकथाम औषधि किटें व फलाहार

शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने बांटी कोविड रोकथाम औषधि  किटें फलाहार

सेवादारों ने चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों, एंबुलैंस ड्राइवरों पुलिस कर्मचारी कोरोना वॉरियर्स को किट भेंट कर किया सैल्यूट

सतीश बंसल सिरसा, 15 मई । समाज उत्थान में अग्रणी भूमिका निभा रहे सर्वधर्म संगम डेरा सच्चा सौदा के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार अपने गुरू के वचनों को मानते हुए कोरोना के इस भयानक दौर में मानवता की नि:स्वार्थ सेवा में जुटे हुए हैं। इसी के अंतर्गत रविवार को सरसा के नागरिक अस्पताल में कोरोना वॉरियर्स की भूमिका निभाने वाले चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों, एंबुलेंस ड्राइवरों व पुलिस कर्मचारियों को फल-फ्रूट व इम्यूनिटी पॉवर बढ़ाने की औषधि भेंट कर ब्लॉक कल्याण नगर के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों की ओर से उन्हें सैल्यूट किया गया तथा उन्हें आश्वसत किया कि वे इस मुश्किल समय में उनके साथ खड़े हैं। कार्यक्रम की शुरूआत अस्पताल के ट्रामा सेंटर के बाहर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक (एमएस) डा. संदीप गुप्ता, उप सिविल सर्जन डा. बुधराम, एसएमओ डा. आरके दहिया, उप अधीक्षक डा. गुरबचन सिंह, गृह चिकित्सा अधीक्षक डा. पंकज,  डिप्टी सुपरीडेंट गुरबचन सिंह, स्वास्थ्य निरीक्षक डा. दवेन्द्र मोंगा, बलजीत सिंह व वार्ड नम्बर 11 पार्षद जश्न इन्सां सहित अस्पताल स्टॉफ तथा शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने विनती भजन के साथ की। इसके पश्चात सभी को किटों का वितरण किया गया और नींबू पानी पिलाया गया। सेवादारों ने नागरिक अस्पताल में 150 से अधिक कोविड रोकथाम किट व फ्रूट पैकेट बांटे। इस कार्य पर अस्पताल स्टॉफ, कर्मचारियों ने भी सेवादारों को सलाम करते हुए उनकी नि:स्वार्थ सेवा भावना की मुंक्त कंठ से प्रशंसा की। इस दौरान सरकार की कोविड-19 गाइडलाइन का पूर्णतय पालन किया गया। इस मौके पर ब्लॉक कल्याण नगर व सरसा के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार मौजूद रहे।

टीमें बनाकर सभी स्वास्थ्य कर्मियों को बांटी कोविड रोकथाम किट

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर सेवादारों के कोरोना योद्धाओं को सलाम कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतय पालन किया गया। इसके लिए चार-चार सेवादारों की अलग-अलग टीमें बनाई गई। जिन्होंने अस्पताल के एक-एक वार्ड में जाकर ड्यूटी दे रहे स्टॉफ को कोविड रोकथाम किट भेंट की। साथ में उन्हें सेल्यूट कर उनका मनोबल बढ़ाया। टीमों ने महिला वार्ड, एमरजेंसी वार्ड, चिकित्सीय स्टॉफ व अन्य वार्डो में जाकर सभी को नींबू पानी पिलाया। वहीं इस दौरान अस्पताल में आये पुलिस कर्मचारियों को भी कोविड रोकथाम किट दी गई। इस दौरान सेवादारों ने सभी स्टॉफ सदस्यों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि इस संकट की घड़ी में अगर उनकी कोई जरूरत महसूस होती है तो वे हर समय इसके लिए तैयार है।

नागरिक अस्पताल में बांटी गई कोविड रोकथाम औषधि किट व फल-फ्रूट की पैकिंग का सेवा कार्य ब्लॉक कल्याण नगर के नामचर्चा घर में किया गया। जिसमें सामाजिक दूरी के साथ शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग की बहनों ने अपनी सेवा की। फ्रूट किट में केले, संतरे, नींबू व आलू बखारा की पैकिंग की गई। जबकि कोविड रोकथाम किट में दस-दस विटामिन सी, बी कॉपलेक्स की टेबलेट, हैंडसेनिटाइजर, मास्क व एमएसजी के काढ़ा के पाऊच डाले हुए थे।

जश्न इन्सां, पार्षद वार्ड 11 , डा. बुधराम, उप सिविल सर्जन , नागरिक अस्पताल के एमएस डा. संदीप गुप्ता व मलेरिया विभाग से देवेन्द्र मोंगा और नीलम, इंचार्ज महिला वार्ड नागरिक अस्पताल सरसा ने संयुक्त रूप से कहा कि डेरा सच्चा सौदा व उनके सेवादारों की सेवा भावना से हम बहुत प्रभावित है। देश में जब भी कोई संकट आता है तो डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार सबसे मदद के लिए पहुंचते है। सरकार व कर्मचारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनका सहयोग करते है जोकि काबिले तारीफ है। इसके लिए हम इनका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं –

ग्रामीण गला खराब, जुकाम व खांसी जैसे लक्षण दिखते ही कोविड दवाई लेना करें शुरू : उपायुक्त प्रदीप कुमार

उपायुक्त प्रदीप कुमार ने किया गांव ओटू, मोहम्मदपुरिया व खारियां के स्कूल में बने होम आइसोलेशन सैंटरों का निरीक्षण
-ग्रामीण गला खराब, जुकाम व खांसी जैसे लक्षण दिखते ही कोविड दवाई लेना करें शुरू : उपायुक्त प्रदीप कुमार
-गांव मेंं उपलब्ध करवाई जा रही मेडिकल किट(कोरोना दवाई)
-सरपंच व गणमान्य व्यक्ति कोरोना लक्षण वालों को कोविड दवाई लेने के लिए करें प्रेरित
-शुरुआती लक्षणों में कोविड दवाई लेकर समय पर करें कोरोना का उपचार, गंभीर स्थिति से होगा बचाव

सतीश बंसल सिरसा, 15 मई।
              उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि ग्रामीण गला खराब, जुकाम, खांसी व बुखार आदि लक्षण होने पर तुरंत कोरोना संबंधी दवाइयां लेना शुरू कर दें। समय पर लिया गया उपचार गंभीर स्थिति से बचाव करेगा और अस्पताल में दाखिल होने की नोबत नहीं आएगी। गांव के सरपंच व गणमान्य व्यक्ति कोरोना लक्षण वाले व्यक्तियों को प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही कोविड दवाई के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ इसे लेने के लिए प्रेरित भी करें।
              उपायुक्त शुक्रवार देर सायं जिला के गांव ओटू, मोहम्मदपुरिया व खारियां के स्कूलों मेें बनाए गए ग्रामीण होम आइसोलेशन सैंटरों के निरीक्षण के दौरान उपस्थित गांव के मौजिज व्यक्तियों से बातचीत कर रहे थे। उपायुक्त ने सभी होम आइसोलेशन सैंटर में दवाइयां, बैड, पेयजल, बिजली, शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं का गहनता से निरीक्षण किया और ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर बीडीपीओ अनिल कुमार, ग्राम सचिव अनिल, सरपंच अमर सिंह, सरपंच प्रतिनिधि रोहताश, निर्मल सिंह नम्बरदार, समाजसेवी नारायणसिंह, संदीप गोदारा, मांगेराम, आशा वर्कर कौशल्या, सुमन सहित गांव के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
              उपायुक्त ने होम आइसोलेशन सैंटर का निरीक्षण करने के दौरान बीडीपीओ को निर्देश दिए कि गांव में प्रत्येक कोरोना लक्षण वालों तक मेडिकल किट पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने आशा वर्कर व आंगनवाड़ी वर्कर को सर्वे के दौरान लक्षण वाले व्यक्तियों को कोविड दवाई देने को कहा। होम आइसोलेशन सैंटरों में सभी आवश्यक बचाव उपायों की पालना की जाए और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि कोविड प्रबंधन से संबंधी किसी भी चीज की जरूरत हो, तो तुरंत उच्च अधिकारियों को अवगत करवाएं ताकि समय पर जरूरी सामान को उपलब्ध करवाया जा सके।  
              उन्होंने उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना का फैलाव तेजी से हो रहा है, इसे रोकने के लिए ग्रामीणों को एकजुट होकर पूरी सजगता से कोविड नियमों की पालना करनी होगी और ठीकरी पहरे के माध्यम से बाहर आने जाने वालों पर निगरानी करनी होगी, तभी हम अपने गांव में कोरोना महामारी की रोकथाम कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि लोगों को कोरोना को लेकर जागरूक करें और उन्हें वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि गांव में होम आइसोलेशन सैंटर बनाए जाने का उद्देश्य यही है कि कोरोना लक्षण वाले व्यक्ति को अलग रखा जाए, ताकि संक्रमण का फैलाव न हो सके। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि प्रशासन के पास कोविड दवाई की कोई कमी नहीं है। जिला में करीब 15 हजार मेडिकल किट वितरित करवाई जाएंगी, जिन्हें आवश्यकता अनुसार बढाया भी जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना लक्षण वाले व्यक्ति कोविड दवाई लेने में बिल्कुल भी देरी न करें। कोरोना का समय पर लिया गया उपचार उन्हें गंभीर स्थिति से बचाएगा। इसके अलावा ग्रामीण गर्म पानी, भाप, पानी के गरारे, गिलोय का पानी आदि घरेलू उपचार भी नियमित रूप से करते रहें।

बहुत कम उम्र में दीपांशु बंसल ने राजनैतिक रूप से हासिल की ऊंचाई : चंद्रमोहन

पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने कहा,बहुत कम उम्र में दीपांशु बंसल ने राजनैतिक रूप से हासिल की ऊंचाई

  • युवाओ को राजनीति में आगे आने के लिए प्रेरणास्रोत बन रहे पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन,युवा नेताओ की कार्यशैली से प्रभावित होकर करते है सराहना
  • पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने कहा,कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने में दीपांशु जैसे युवा नेता निभा रहे एहम भूमिका

न्यूज ब्यूरो(15 मई 2021):

पिछले कोविड लोकडाउन के समय 400 से ज्यादा जरूरतमंद परिवारो को राशन,फ्रंटलाइनर्स को मास्क-सेनेटाइजर व इसबार 18+ वेक्सिनेशन के लिए 8607883067 हेल्पलाइन जारी कर ऑनलाइन स्लॉट बुक करने व अस्पतालों में उपचाराधीन मरीजों की अपने स्तर पर हर सम्भव मदद करने में मददगार साबित हो रहे कांग्रेस छात्र इकाई,एनएसयूआई आरटीआई सेल के राष्ट्रीय कन्वीनर दीपांशु बंसल द्वारा निरन्तर जनहित में किए जा रहे कार्यो को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन जी ने सराहना की है।पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन जी ने कहा,बहुत कम उम्र में दीपांशु बंसल ने राजनैतिक रूप से ऊंचाई हासिल की है।इसके साथ ही धरातल पर उनके द्वारा किए जा रहे कार्यो से जहां तो कांग्रेस मजबूत हो रही है वही युवाओ को भी प्रेरणा मिल रही है।दरअसल,युवाओ को राजनीति में आगे आने के लिए पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन प्रेरणास्त्रोत बन रहे है क्योंकि वह समय समय पर प्रदेश व इलाके के युवा नेताओ की कार्यशैली से प्रभावित होकर सराहना करते नजर आते है।पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने कहा,कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने में दीपांशु जैसे युवा नेता एहम भूमिका निभाने का काम कर रहे है।

चंद्रमोहन ने दीपांशु की पीठ थपथपाते हुए कहा कि उन्हें याद है जब दीपांशु 4-5 वर्ष के थे तब से ही अपने पिता विजय बंसल के साथ आकर उनके साथ राजनीतिक कार्यक्रमो में हिस्सा लेते थे।बचपन से ही अपनी वाक्पटुता से सबको मोहित करते रहे है,अब भी वह विभिन्न मंचो से संबोधित करके जनहित की आवाज उठाते है।बचपन मे उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री स्व0 भजनलाल जी का भी आशीर्वाद मिलता रहा है।

कांग्रेस की छात्र इकाई,NSUI में सबसे कम उम्र में ही राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुके है।पहले राष्ट्रीय मीडिया कॉर्डिनेटर,प्रदेश मीडिया प्रभारी,राष्ट्रीय आरटीआई सेल कॉर्डिनेटर भी रहे है।इसके साथ ही राष्ट्रीय खिलाड़ी रहते हुए राष्ट्रीय खेलो में भी भाग ले चुके है वही वर्तमान में पंजाब विवि से लॉ स्टूडेंट है और महज 21 साल की उम्र में कांग्रेस छात्र इकाई आरटीआई सेल के राष्ट्रीय कन्वीनर व प्रदेश सचिव भी है। शिवालिक विकास मंच के उपाध्यक्ष होने के साथ साथ अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन के भी प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष है व अन्य सामाजिक संस्थाओं से भी जुड़े हुए है।

गत वर्ष हुए कालका कालेज छात्र संघ चुनावो में उन्होंने अपनी टीम को 9-0 से एकतरफा जीत हासिल करवा कर अपने कुशल नेतृत्व को साबित किया था।इसके साथ ही समय समय पर नशों,अवैध माइनिंग व समाजविरोधी चीजों के खिलाफ लड़ाई लड़ते रहते है।हाईकोर्ट तक जनहित याचिकाएं दायर कर युवाओ के हितों की बात करते है। अभी अगले साल दीपांशु वकील बनजाएगे जिसके साथ जनसेवा को आगे बढ़ाएंगे।

पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने दीपांशु के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनकी तारिफ़ भी की है।इसके साथ ही कहा ही कि राजनीति में उनका भविष्य उज्ज्वल है तथा इलाके के लिए उनका निःस्वार्थ कार्य आने वाले समय मे उनके राजनीतिक जीवन के लिए सकारात्मक परिणाम लाएगा।

Police Files, Chandigarh – 15 May

‘Prnoor’ Korel, CHANDIGARH – 15 MAY :

15.05.2021

11 persons arrested for disobeying orders of DM, UT, Chandigarh

Ten different cases U/S 188 IPC has been registered in different Police Stations i.e. PS-11=01, PS-26=02, PS-Ind-Area=01, PS-Mouli Jagran=01, PS-49=01, PS-36=01, PS-17=01    and PS-Maloya-02 Chandigarh against 11 persons, who were arrested from the different parts of the city, while roaming without having pass/permit and thus, they were disobeyed orders of DM, UT, Chandigarh on 14.05.2021. Later, they were bailed out.

MV Theft

Gopal R/o # 87/1 Room No. 09 khudda jassu,Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Bullet motorcycle No. HR-03X-9756 from near his house on the night intervening 28/29-04-2021. A case FIR No. 57, U/S 379 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Jaskaran Singh R/o # 115, melak nagar, kharar, Distt. Mohali (PB) reported that unknown person stole away complainant’s motorcycle No. PB-27E-7877 from near SCO No. 1002, mobile market sector-22/B, Chandigarh on 05.05.2021. A case FIR No. 75, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

          A case FIR No. 66, U/S 279 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh on the complaint of Manoj Kumar R/o # 418, Sector-20A, Chandigarh who alleged that driver of Motor Cycle No. PB-08CU-2734 namely Puneet Sharma R/o # 662 City Enclave Zirakpur (PB)  hit to complainant’s Car No CH-01AN-4363 near Sec-47 C Light Point, Chandigarh on 13.05.2021. Alleged person arrested and later bailed out. Investigation of the case is in progress.

One arrested for possessing illicit liquor

Chandigarh Police arrested a lady R/o sector-56, Chandigarh and recovered 50 NIPS of country made liquor from her possession near # 6600, sector-56 Chandigarh on 14.05.2021. A case FIR No. 124, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Later, she was bailed out. Investigation of the case is in progress.

Action against Gambling

    Chandigarh Police arrested Sameen R/o #1138/2 Mori gate Mani majra, Chandigarh (2) Salim R/o # 1194 Mori gate Mani majra, Chandigarh. (3) Mohamad salim R/o # 1253 near old post office Mani majra, Chandigarh while they were gambling on public place and violating the curfew order issued by the DM Chandigarh near labour chowk Mani majra, Chandigarh on 14.05.2021. Total cash Rs. 13230/- was recovered from their possession. In this regard, a case FIR No. 88, U/S 188 IPC & 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

rashifal-31

राशिफल, 15 मई

Aries

15 मई, 2021:  दाँत का दर्द या पेट की तक़लीफ़ आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकती है। तुरंत आराम पाने के लिए अच्छे चिकित्सक की सलाह लेने में कोताही न बरतें। आज आपको अपने उन रिश्तेदारों को पैसा उधार नहीं देना चाहिए जिन्होंने आपका पिछला उधार अब तक वापस नहीं किया है। अगर आप दफ़्तर में अतिरिक्त समय लगाएंगे, तो आपकी घरेलू ज़िंदगी पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। अगर आप अपने प्रेमी के साथ कहीं बाहर घूमने जा रहे हैं तो कपड़े सोच-समझकर पहनें। अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपका प्रेमी आपसे नाराज हो सकता है। एकांत में वक्त बिताना अच्छा है लेकिन आपके दिमाग में कुछ चल रहा है तो लोगों से दूर रहकर आप और ज्यादा परेशान हो सकते हैं। इसलिए आपको हमारी सलाह है कि लोगों से दूर रहने से बेहतर होगा किसी अनुभवी शख्स से अपनी परेशानी के बारे में बात करें। रिश्तेदारों के चलते जीवनसाथी से वाद-विवाद हो सकता है, लेकि आख़िर में सब ठिक हो जाएगा। हमेशा आप अपनी बातों को सही मान लेते हैं। ऐसा करना सही नहीं है आपने विचारों को लचीला बनाएं।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus

15 मई, 2021:   अपने काम के लिए दूसरों पर दबाव न डालें। दूसरे लोगों की इच्छाओं और दिलचस्पियों पर भी ग़ौर करें, इससे आपको दिली ख़ुशी हासिल होगी। आपके पास आज पैसा भी पर्याप्त मात्रा में होगा और इसके साथ ही मन में शांति भी होगी। आपको बच्चों के साथ कुछ समय बिताने, उन्हें अच्छे संस्कार देने और उनकी ज़िम्मेदारी समझाने की ज़रूरत है। अपने दोस्त से बहुत लम्बे समय बाद मिलने का ख़याल आपके दिल की धड़कन को बढ़ा सकता है। जीवनसंगी के साथ वक्त बिताने के लिए आज आप ऑफिस से जल्दी निकल सकते हैं लेकिन रास्ते में अत्यधिक जाम की वजह से आप ऐसा करने में समर्थ नहीं हो पाएंगे। यह शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक है। आपको प्रेम की गहराई का अनुभव करेंगे। परिवार के साथ किसी मॉल या शॉपिंग कॉम्प्लेक्स जाने की संभावना है। हालाँकि इससे आपका ख़र्चा काफ़ी बढ़ सकता है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini

15 मई, 2021: सेहत के नज़रिए से यह वक़्त थोड़ा ठीक नहीं है, इसलिए जो आप खाएँ उसके प्रति सावधान रहें। जो लोग टैक्स चोरी करते हैं आज वो बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं। इसलिए आपको यही सलाह दी जाती है कि टैक्स की चोरी न करें। दफ़्तर के कामकाज में ज़्यादा व्यस्तता के चलते अपने जीवनसाथी के साथ आपका रिश्ता तनावपूर्ण हो सकता है। आज आपको अपने प्रिय की याद सताएगी। सफ़र के लिए दिन ज़्यादा अच्छा नहीं है। आपका जीवनसाथी आपकी ज़रूरतों को अनदेखा कर सकता है, जिसके चलते आप चिड़चिड़े हो सकते हैं। यह दिन दोस्तों-रिश्तेदारों के साथ शॉपिंग पर जाने का है। बस अपने ख़र्चों पर थोड़ी नज़र रखें।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer

15 मई, 2021:   जो धुंध आपके चारों तरफ़ छायी हुई है और आपकी प्रगति को बाधित कर रही है, उससे बाहर निकलने का समय है। आर्थिक तौर पर सुधार तय है। अपने बच्चों को अपने उदार बर्ताव का बेजा फ़ायदा न उठाने दें। बाहरी चीज़ों का अब कोई ख़ास मायने आपके लिए नहीं बचा है, क्योंकि आप ख़ुद को हमेशा प्यार की ख़ुमारी में महसूस करते हैं। आपका व्यक्तित्व और लोगों से थोड़ा अलग है आप अकेले वक्त बिताना पसंद करते हैं। आज आपको अपने लिए वक्त तो मिलेगा लेकिन ऑफिस की कोई समस्या आपको सताती रहेगी। आज आप महसूस करेंगे कि जीवनसाथी के साथ की एहमियत कितनी हे। परिवार के साथ मिलकर किसी ज़रूरी फ़ैसले को अन्तिम रूप दिया जा सकता है। ऐसा करने के लिए यही सही वक़्त भी है। आगे चलकर यह निर्णय काफ़ी लाभदायक साबित होगा।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

15 मई, 2021:  आज के मनोरंजन में बाहर की गतिविधियों और खेल-कूद को शामिल किया जाना चाहिए। जो उधारी के लिए आपके पास आएँ, उन्हें नज़रअन्दाज़ करना ही बेहतर रहेगा। बच्चों के साथ ज़्यादा सख़्ती उन्हें नाराज़ कर सकती है। ख़ुद को नियंत्रित रखने और यह याद रखने की ज़रूरत है कि ऐसा करने से आप अपने और उनके बीच दीवार खड़ी कर लेंगे। थोड़ी कोशिश और करें। आज भाग्य आपका साथ ज़रूर देगा, क्योंकि यह आपका दिन है। इस राशि के बच्चे आज खेलकूद में दिन बिता सकते हैं, ऐसे में माता-पिता को उनपर ध्यान देना चाहिए क्योंकि चोट लगने की संभावना है। आप अपने जीवन की कुछ यादगार शामों में से एक आज अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैंं। बिना किसी का साथ पाये भी आजके दिन का आप भरपूर आनंद उठा पाएंगे।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo

15 मई, 2021:  आप अपनी भावनाओं पर क़ाबू रखने में दिक़्क़त महसूस करेंगे – आपका अजीब रवैया लोगों को भ्रमित करेगा और इसलिए आपमे झुंझलाहट पैदा करेगा। रियल एस्टेट और वित्तीय लेन-देन के लिए अच्छा दिन है। दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीज़ें दिलाएगी। अपने दिल की बात ज़ाहिर करके आप ख़ुद को काफ़ी हल्का और रोमांचित महसूस करेंगे। आपका खाली वक्त आज किसी गैरजरुरी काम में खराब हो सकता है। घरेलू मोर्चे पर बढ़िया खाने और गहरी नीन्द का पूरा लुत्फ़ आप ले पाएंगे। लोगोंं के बीच रहकर सबका सम्मान करना आपको आता है इसलिए आप भी सबकी नजरों में अच्छी छवि बना पाते हैं।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

15 मई, 2021:  दोस्त से मिली ख़ास तारीफ़ ख़ुशी का ज़रिया बनेगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि आपने अपनी ज़िंदगी को पेड़ की तरह बना लिया है, जो ख़ुद तपती धूप में खड़ा होकर और उसे सहकर भी राहगीरों को छांव देता है। आज का दिन ऐसी चीज़ों को ख़रीदने के लिए बढ़िया है, जिनकी क़ीमत आगे चलकर बढ़ सकती है। आपको कोई अच्छी ख़बर मिल सकती है, जो न केवल आपको बल्कि आपके परिवार को भी रोमांचित कर देगी। आपको अपने रोमांच को नियंत्रित रखने की ज़रूरत है। संभव है आज आप अपने प्रिय को टॉफ़ी और कॉकलेट वग़ैरह दें। इस राशि के छात्र-छात्राएं आज अपने कीमती समय का दुरुपयोग कर सकते हैं। आप मोबाइल या टीवी पर आवश्यकता से अधिक समय जाया कर सकते हैं। यह दिन आपके जीवनसाथी के रूमानी पहलू को भरपूर तरीक़े से दिखाएगा। आज के दिन बाहर का भोजन आपके पेट की हालात खराब कर सकता है। इसलिए बाहर खाने से आज बचें।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio

15 मई, 2021:    आज आप उम्मीदों की जादुई दुनिया में हैं। निवेश करना कई बार आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है आज आपको यह बात समझ में आ सकती है क्योंकि किसी पुराने निवेश से आज आपको मुनाफा हो सकता है। आपका मज़ाकिया स्वभाव आपके चारों ओर के वातावरण को ख़ुशनुमा बना देगा। आप जहाँ हैं वहीं रहेंगे, बावजूद इसके प्यार आपको एक नए और अनोखे लोक में ले जाएगा। साथ ही आज आप रोमानी सफ़र पर भी जा सकते हैं। आज के दिन आपके कुछ दोस्त आपके घर में आ सकते हैं और उनके साथ आप समय बिता सकते हैं हालांकि इस दौरान शराब, सिगरेट जैसे पदार्थों का सेवन करना आपके लिए अच्छा नहीं रहेगा। वैवाहिक जीवन के लिहाज़़ से यह बढ़िया दिन है। साथ में एक अच्छी शाम गुज़ारने की योजना बनाएँ। यह दिन हो सकता है बहुत ही बढ़िया – दोस्तों या परिजनों के साथ बाहर जाकर फ़िल्म देखने की योजना भी बन सकती है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :

Sagittarius

15 मई, 2021:  मौज-मस्ती की यात्राएं और सामाजिक मेलजोल आपको ख़ुश रखेंगे और सुकून देंगे। वैसे तो अपना पैसा दूसरे को देना किसी को पसंद नहीं आता लेकिन आज आप किसी जरुरतमंद को पैसा देकर सुकून का अनुभव करेंगे। अपने घर के वातावरण में कुछ बदलाव करने से पहले आपको सभी की राय जानने की कोशिश करनी चाहिए। प्रेम भगवान की पूजा की ही तरह पवित्र है। यह आपको सच्चे अर्थों में धर्म व आध्यात्मिकता की ओर भी ले जा सकता है। घर के छोटे सदस्यों के साथ गप्पें लगाकर आज आप अपने खाली समय का अच्छा इस्तेमाल कर सकते हैं। जीवनसाथी की वजह से आपको महसूस होगा कि उनके लिए दुनिया में आप ही सबसे महत्वपूर्ण हैं। किसी दोस्त की सहायता करके आज आप अच्छा महसूस कर सकते हैं।  व्यक्तिगत स मस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn

15 मई, 2021:  आज आपका स्वास्थ्य दुरुस्त रहने की पूरी उम्मीद है। अपने अच्छे स्वास्थ्य के चलते आज आप अपने दोस्तों के साथ खेलने का प्लान बना सकते हैं। आपके मन में जल्दी पैसे कमाने की तीव्र इच्छा पैसा होगी। दोस्त और जीवनासाथी आराम तथा ख़ुशी देंगे, नहीं तो बाक़ी दिन उबाऊ और नीरस गुज़रेगा। जिनकी सगाई हो चुकी है, वे अपने मंगेतर से बहुत-सी ख़ुशियाँ पाएंगे। आज के समय में अपने लिए वक्त निकाल पाना बहुत मुश्किल है। लेकिन आज ऐसा दिन है जब आपके पास अपने लिए भरपूर समय होगा। आपको और आपके जीवनसाथी को कोई बहुत सुखद ख़बर सुनने को मिल सकती है। आपको अपने जीवन में आज किसी खास इंसान की कमी खल सकती है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius

15 मई, 2021:   अपना तनाव दूर करने के लिए परिवार वालों की मदद लें। उनकी सहयता को खुले दिल से स्वीकारें। अपनी भावनाओं को दबाएँ और छुपाएँ नहीं। अपने जज़्बात दूसरों के साथ साझा करने से फ़ायदा मिलेगा। आज आपका धन कई चीजों पर खर्च हो सकता है, आपको आज अच्छा बजट प्लान करने की आवश्यकता है इससे आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। घरेलू मोर्चे पर समस्या खड़ी हो सकती है, इसलिए तोल-मोल कर ही बोलें। अपने प्रेम-प्रसंग के बारे में इधर-उधर ज़्यादा बातें न करें। अपने काम से आराम लेकर आज आप कुछ समय अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैं। पड़ोसियों का दख़ल शादीशुदा ज़िन्दगी में दिक़्क़त पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन आप व आपके जीवनसाथी के बीच का बंधन बहुत मज़बूत है और इसे तोड़ना आसान नहीं है। अपनी खुशी को जाहिर करें इससे आपसे जुडे लोगों को भी खुशी मिलती है।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces

15 मई, 2021: आप खाली समय का आनंद ले सकेंगे। अपने गुस्से पर काबू रखें और ऑफिस में सबके साथ ढ़ग से व्यवहार करें अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपकी जॉब जा सकती है और आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है। अपने बच्चों के लिए योजना बनाने के लिहाज़ से अच्छा दिन है। दूसरों को ख़ुशियाँ देकर और पुरानी ग़लतियों को भुलाकर आप जीवन को सार्थक बनाएंगे। आज अपनेे विवेक का इस्तेमाल करते हुए ही घर के लोगों से बातें करें अगर आप ऐसा नहीं करते तो बेवजह के झगड़ों की वजह से आपका समय खराब हो सकता है। कुछ लोग सोचते हैं कि वैवाहिक जीवन ज़्यादातर झगड़ों और सेक्स के इर्द-गिर्द ही घूमता है, लेकिन आज आपके सब कुछ शान्त रहने वाला है। हमेशा आप अपनी बातों को सही मान लेते हैं। ऐसा करना सही नहीं है आपने विचारों को लचीला बनाएं।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327