बंगाल में TMC के तांडव केखिलाफ धरने पर बैठे भाजपा नेता

2 मई को पश्चिम बंगाल चुनाव के नतीजे आए। तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने प्रचंड जीत दर्ज़ की. चुनाव नतीजे आने के साथ बंगाल से हिंसा की रिपोर्ट्स आ रही हैं। भारतीय जनता पार्टी (BJP) से जुड़े लोगों का दावा है कि तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की है और बीजेपी ऑफिस में तोड़फोड़ की है। राष्ट्रिय चैनल के मुताबिक़ नतीजे आने के बाद हुई हिंसा में 12 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि प्रशासन ने अब तक यह नहीं बताया है कि इन लोगों की मौत कैसे हुई है और इन मौतों के लिए कौन जिम्मेदार है?

आज भाजपा पंचकूला द्वार बुधवार बेला विस्टा चौराहे पर पश्चिम बंगाल में चुनाव परिणाम के पश्चात भाजपा कार्यकर्ताओं पर हुए हमले के विरोध में TMC के खिलाफ प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, पंचकुला के माहपौर कुलभूषण गोयल, पूर्व ज़िलाध्यक्ष दीपक शर्मा ,महामंत्री वरिंदर राणा, श्याम लाल बंसल मौजूद।

पुलिस फाइलें, पंचकुला – 05 मई

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला : 05 मई 2021

पुलिस हमेशा आपकी सुरक्षा के लिए तैयार है धुप हो या बारिश, दिन हो या रात, परन्तु इस कोरोना महामारी के सक्रमंण को फैलनें से रोकनें हेतु लॉकडाउन में पुलिस का सहयोग करें ।

                     कोरोना महामारी के चलें पचंकूला पुलिस नें आपकी सुरक्षा के लिए प्रबन्ध किए गयें है जो पंचकूला पुलिस नें 30 पुलिस नाकें लगाकर की जा सुरक्षा व निगरानी की जा रही है जो इस लाकडाऊन के उदेश्य को पुरा करनें के लिए पुलिस नें लाकडाऊन की पालना पुर्ण रुप से करनें के लिए सुरक्षा व निगरानी के लिए जिला पंचकूला में 30 पुलिस नाकें लगाए है जो नाकें आन्तिरक जिला व जिला के बार्डर पर लगायें गये है । इन नाकों के द्वारा पुलिस निगरानी  व चैकिंग कर रही है । ताकि इस लाकडाऊन का उदेश्य पुरा हो सकें । महामारी के सक्रमँण बढते सक्रंमण पर रोक लगाई जा सकें ।

पंचकूला पुलिस नें आपसे सहयोग की माँग करते हुए कहा कि अनावश्यक घर से बाहर ना निकलें इसके साथ साथ पुलिस उन पर भी सख्त कार्यवाई कर रही है जो व्यकित कोविड-19 के नियमों को अपनानें बारे लापरवाही कर रहें है । पुलिस की इतनी सख्ती के दौरान इस लाक़डाउन के दौरान 6 मामलें दर्ज करके 6 व्यकितयो को गिरफ्तार किया जा चुका है इसके साथ साथ पुलिस बिना मास्क के चलनें वालें लापरवाह व्यकितो के खिलाफ भी कार्यवाई करते हुए चालान किए जा रही है जो बीते दिन 147 लोगो के चालान किए गयें जो अब तक पुलिस नें 27025 लोगो के चालान किए जा चुके है ।

-अधिकारियों के द्वारा भी लॉकडाउन को पुर्ण रुप से लागू करनें हेतु की जा रही है चैकिंग :- इस कोरोना महामारी के दौरान जिला में लगे लॉकडाउन को पुर्णता से लागू करनें हेतु उपायुक्त पचंकूला श्री मुकेश कुमार आहुजा (आई.ए.एस ) व पुलिस उपायुक्त श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस) पंचकूला के द्वारा के नियमित रुप से पंचकूला क्षेत्र व मार्किटो का समय समय पर जायजा लिया जा रहा । ताकि लॉकडाउन की पालना पुर्णता से लागू हो सकें व कोरोना महामारी के बढते सक्रंमण पर काबू पाया जा सकें ।  इसके साथ ही प्रंबधक थाना अपनें अपनें अधिकार क्षेत्र में अपनें क्षेत्र का लॉकडाउन के सम्बन्ध में निरिक्षण किया जा रहा है ताकि कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन को पुर्णता से लागू करके कोविड-19 के सक्रमण को बढनें से रोका जा सकें । व कोई कोई किसी प्रकार की लापरवाही करता है या शरारत करता है तो उसके खिलाफ कडी कार्यवाई की जाती है ।

-पंचकूला पुलिस लॉकडाउन के दौरान उल्लघना करनें पर डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 व धारा 188 के तहत 19 मामलें दर्ज करके 18 आरोपियो को किया गिरफ्तार :- कोरोना महामारी के दौरान जिला पंचकूला में धारा 144 व जिला प्रशासन के आदेशो की उल्लंघना  डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 की उल्लघना करनें वालों के खिलाफ माह मार्च 2021 से लेकर अबत तक 19 मामलें दर्ज करके 18 लोगो को गिरफ्तार किया जा चुका है इसके अलावा पंचकूला पुलिस नें उन लोगो पर भी निगरानी की जा रही है जिनको घरो में आईसोलेट किया गया । अगर कोई आईसोलेशन की अवधि के दौरान घर से बाहर निकता या कोविड-19 के आदेशो की उंल्लघना करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाई अमल में लाई जायेगी । पंचकूला पुलिस नें आप लोगो से अपील कर रही है कि इस लॉकडाउन के नियमों की पालन करें व घरो से अनावश्यक तौर पर घर से बाहर ना निकलें ।

पुलिस वैलफेयर इन्सपैक्टर नेहा चौहान के द्वारा पुलिस कर्मचारियो को सक्रमण से बचनें के मास्क , हैण्डसैनेटाईजर, आर्युवैदिक काढा तथा गिलोये टेबलेट बांट रही है :- कोरोना महामारी से बचनें के लिए पुलिस निरिक्षक वैलफेयर नेहा चौहान नें अपनें जिला में तैनात नाकों पर व अन्य जगहो पर तैनात पुलिस कर्मियो को इस महामारी के सक्रंमण से बचनें किलए हैण्डसैन्टाईजर व मास्क था इस इम्युनिटि सिस्टम को बनाए रखनें के लिए आयुष विभाग पंचकूला के द्वारा दी गई गिलोए  व आर्युवैदिक काढा किट भी बांटी जा रही है ताकि पुलिस कर्मी इस महामारी के सक्रमंण से बचकर अपना  कर्तव्य निभाते हुए आप लोगो की सुरक्षा कर सकें ।

पुलिस नें अवैध शराब की तस्करी करनें के खिलाफ निगरानी की जा रही है  :-  पंचकूला क्षेत्र में लगें लॉकडाउन के दौरान शराब की तशकरी करनें वालें पर कडी निगरानी की जा रही है अगर कोई व्यकित इस प्रकार शराब की अवैध रुप से तस्करी करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ एक्साईज एक्ट के साथ साथ डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 व धारा 188 के तहत की जायेगी कार्यवाही ।

पंचकूला पुलिस नें कोविड-19 के सम्बन्ध में धारा 144, लॉकडाउन के दौरान लापरवाही करनें वालों के खिलाप कडी रुख अपनाया हुआ है । अगर कोई कोई किसी प्रकार की उल्लघना करता पाया गया तो उसके खिलाफ कडी कार्यवाई की जायेगी । इस कोरोना काल में  घर पर रहें सुरक्षित रहें ।

ए.सी.पी. पंचकूला श्री विजय कुमार नैहरा ( HPS) नाकां चैकिंग व दिशा निर्देश देते हुए :-

वैलफेयर निरिक्षक नेहा चौहान पुलिस कर्मचारियो को मास्क, सैनेटाईजर, गिलोये टेबलेट, आर्युवैदिक काढा बाटंते हुए :-

पुलिस थाना रायपुरानी के एस.एच.ओ. द्वारा अपनें अधिकार क्षेत्र में समय समय पर अधिन क्षेत्र व मार्किट का जायजा लिया जा रहा है तथा ग्रामीँण लोगो को इस कोरोना महामारी सक्रमण के बारे में जागरुक किया जा रहा है

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला : 05 मई 2021

वैळफेयर इन्सपैक्टर नेहा चौहान नें पुलिस कर्मियो को कोरोना के बजाव हेतु बाटें मास्क, सैनेटाजर, व इम्युनिट दवाईया ।

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पंचकूला पुलिस वैळफेयर इन्सपैक्टर नेहा चौहान नें पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा ( IPS) के द्वारा दिये गये निर्देशो के अनुसार कार्य करते हुए सभी पुलिस कर्मियो को समय समय पर कोरोना महामारी के सक्रमंण से बचाव हेतु हैण्ड सैनेटाईजर, मास्क ,गिलोय आर्युवैदिक काढा पंचकूला में तैनात सभी कर्मीयो को प्रदान किया जा रहा है । ताकि पुलिस कर्मी अपने कर्तव्य के दौरान अपना बचाव कर सकें । इस पर पुलिस उपायुक्त पंचकूला नें कहा कि इस कोरोना काल के दौरान अपनी डयुटी के साथ साथ अपना कोरोना के नियमों की पालना करते हुए अपना ध्यान भी रखे । इसके साथ ही कहा कि अपने हाथो के बार बार साफ रखे या हैण्ड सैनेटाईज करें । व बाहर डयुटी करते समय अपनें हाथो को मुँह पर ना लगायें । व समय पर खाना व वैळफेयर इन्सपैक्टर के द्वारा दी गई इम्युनिटि की दवाईया का प्रयोग करें

इसके अलावा पुलिस जिला पंचकूला में वैलफेयर इन्सपैक्टर नेहा चौहान के द्वारा समय समय पर पुलिस कर्मियो को कोविड-19 की वैक्सीनेशन भी लगवाई जा रही है । इसके साथ ही कोविड-19 की डयुटी के लिए पुलिस कर्मीयो को कोरोना सक्रमंण के बजाव हेतु मास्क शील्ड भी दी गई है ताकि इस कोरोना काल में डयुटी करनें वालें कर्मीयो को बचाव हो सकें ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला : 05 मई 2021

क्राईम ब्रांच पंचकूला नें चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें आरोपी से मोबाईल बरामद करके आरोपी को लिया रिमाण्ड पर ।

                      पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए कि क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला के इन्चार्ज निरिक्षक कर्मबीर सिह व उसकी टीम नें घर से एक मोबाईल फोन चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान रवि पुत्र सुरेश कुमार वासी महादेव कालौनी रामपुर सियुडी पिन्जौर पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक मनोज कुमार गर्ग पुत्र श्री कृष्ण चन्द गर्ग वासी सैक्टर-17 पंचकुला नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 26.02.2020 को अपनें परिवार सहित घर पर सोया हुआ था । जो रात को 5.15 ए.एंम के आस पास अपनें घर की लोबी में देखा कि कुछ आवाज सुनाई दे रही थी । जो शिकायतकर्ता ने अपनें बेटे के मोबाईल से अपनें घर में लगे सिक्युरिटी कैमरा को देखा तो वह आरोपी घर की रसोई में घुसा हुआ है CCTV कैमरा के साथ छेडखानी कर रहा है । शिकायतकर्ता नें घर की सिक्योरटी के लिये एक कम्पनी को नीजी तौर पर रखा हुआ है । जो कम्पनी ग्लोबल सिक्योरटी वालो के फोन पर काल की तो वह कुछ समय के बाद आ गयें । जो आरोपी वहां से निकल कर भाग गया । तथा वह 25.02.2020 की रात को समय करीब 10.40 पी.एम पर एक अन्य व्यक्ति के साथ घर के बाहर कई चक्कर लगा कर गया और उसी रात को समय करीब 3.15 ए.एम. पर एक मोटर साईकल पर लाईट बन्द करके आया तथा शिकायतकर्ता नें घर का सामान चैक किया तो मेरे घर से एक मोबाईल फोन OPPO चोरी करके ले गया है। जिस बारे पुलिस चौकी सैक्टर 16 पचंकूला में शिकायत प्राप्त होनें पर आरोपी के खिलाफ धारा 457,380 भा0द0स0 थाना सैक्टर 14 पंचकुला में मामला दर्ज किया गया । तथा मामलें की आगमी जाँच पडताल क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला के द्वारा अमल में लाते हुए कल दिनाक 03.05.2021 को गिरफ्तार करके पेश अदालत दो दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया । जो दौरानें रिमाण्ड आरोपी उपरोक्त से चोरी किया गया मोबाईल बरामद किया गया । तथा आरोपी को आज दिनाक 05.05.2021 को माननीय अदालत में पेश करनें पर दो दिन को पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया । ताकि आरोपी से अन्य चोरी की वारदातो को खुलासा किया जा सकें ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला : 05 मई 2021

ए.सी.पी.पंचकूला व क्राईम ब्रांच पंचकूला की टीम नें नशीले पदार्थो के तीन तस्करो को काबू करके 49.04 ग्राम हिरोईन, 4 किलो 590 ग्राम गान्जा बरामद किया गया । एक को तीन दिन रिमाण्ड पर अन्य आरोपियो को भेजा जेल ।

                      पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि जिला पचंकूला पचंकूला में नशीले पदार्थो की सप्लाई करनें वालों पर कडी नजर रखी जा रही है जो कल दिनाक 04 मई 2021 को ए.सी.पी. पंचकूला श्क्रारी राजकुमार (HPS) व क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला के इन्चार्ज निरिक्षक अमन सिह व उसकी टीम नें नशीला पदार्थ गान्जा की सप्लाई करनें वालें तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान सुमित बैनिवाल उर्प पेटू पुत्र बलराज बैनीवाल वासी गाँव कालूवास भिवानी हाल किरायेदार सैक्टर 27 पंचकूला ,अभिमन्यु गर्ग उर्फ अभी पुत्र हरीश गर्ग वासी मेहर सिह वासी कालौनी त्रिपडी जिला पटियाला हाल किरायेदार सनसिटी सैक्टर 20 पंचकूला तथा अनिल कुमार उर्फ कालिया पुत्र तस्वीर सिंह वासी गाँव दगडौली जिला दादरी हाल किरायेदार सैक्टर 26 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनाक 04 मई 2021 को क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला के इन्चार्ज अमन कुमार को मुखबर खास नें सूचना दी की । सुमित कुमार अपने दो साथी अभिमन्यु उर्फ अभी वा अनिल कुमार उर्फ कालिया के साथ मिलकर नशीले पदार्थो की सप्लाई करते है । जो आज यह तीनों स्कूटी पर सवार घग्गर नदी के किनारें बनी झोपडी के पास मौजुद है तभी सूचना पाकर ए.सी.पी राजकुमार कौशिक (HPS) व इन्चार्ज क्राईम ब्राचं सैक्टर 26 की टीम नें सूचना पाकर अपनी पुलिस पार्टी के साथ घग्गर नदी के पास पहुँचे तभी झोपडी के पास बैठे तीन लडके दिखाई दिए जो पुलिस पार्टी को देखकर सड़क की तरफ खडी अपनी स्कुटी की तरफ आने लगे, तभी पुलिस पार्टी नें तीनो नौजवान लडको को काबू करके पुछताछ की गई । जिन्होनें अपना नाम पहचान पहलें ने सुमित दुसरे नें अभिमन्यु तथा तीसरे नें अनिल कुमार  उपरोक्त बताया । जिन पर शक की बुनाह कानूनी कार्यवाई करते हुए ए.सी.पी. पंचकूला नें पहले सुमित कुमार की तलाशी लेने पर उसके पहनी निक्कर की जेब से एक मौमी लिफाफा जिसमें हल्का भूरा रंग का ठोस वा पाउडर नूमा पदार्थ बरामद जिसको खोलकर सूँधकर चैक किया हिरोईन (नशीला पदार्थ) शिनाख्त हुआ जिसका इलैक्ट्रानिक कांटा से वजन 26 ग्राम 6 मिली ग्राम हुआ । तथा  दूसरे लडके अभिमन्यु उपरोक्त की तलाशी लेने पर पहनी पैंट की जेब से एक मौमी लिफाफा जिसमें हल्का भूरा रंग का ठोस वा पाउडर नूमा पदार्थ हिरोईन (नशीला पदार्थ) मालूम हुआ । जिसका इलैक्ट्रानिक कांटा से वजन करने पर 10 ग्राम 26 मिली ग्राम हुआ । तथा तीसरे लडके अनिल कुमार की तलाशी लेने पर पहनी लोयर की जेब से एक मौमी लिफाफा जिसमें भूरा रंग का ठोस वा पाउडर नूमा पदार्थ अनुभव के आधार पर हिरोईन (नशीला पदार्थ) मालूम हुआ । जिसका इलैक्ट्रानिक कांटा से वजन 12 ग्राम 18 मिली ग्राम हुआ । तथा उपरोक्त व्यक्तियो के पास स्कूटी की डिगी चैक करवाने पर काले रंग का लिफाफा रखा हुआ मिला जिसे खोलकर चैक करने पर उसमें पत्तीनुमा पदार्थ हल्के हरे रंग का बरामद हुआ जिसको सूँधकर चैक करने पर अनुभव के आधार पर गांजा (नशीला पदार्थ) मालूम हुआ । जिसका इलैक्ट्रानिक कांटा से वजन करने पर 04 किलो 590 ग्राम हुआ । जो उपरोक्त तीनो आरोपियो के पास से नशीला पदार्थ गान्जा व हिरोईन पाया जानें पर धारा 21-61-85 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज करके उपरोक्त आरोपियो से कुल 49.04 ग्राम हिरोईन व 4 किलो 590 ग्राम गान्जा बरामद करके तीनों आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । जो आरोपियो को आज अदालत में पेश किया गया । आरोपी सुमित बैनिवाल उर्फ पेटू को तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया तथा अन्य दोनों आरोपियो को न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला : 05 मई 2021

BIG DAWA BAZAR के मालिक यश गर्ग समाजसेवा ने कोरोना वायरस सक्रमण से पुलिस कर्मियो के लिए हैण्ड सैनेटाईजर, फेश मास्क, फेश शील्ड तथा विटामिन दवाईया  पुलिस उपायुक्त पंचकूला को प्रदान की ।

कोरोना महामारी को देश में फैलने से रोकने के लिए जहां सरकार द्वारा लॉक डाउन किया हुआ । वहीं इस महामारी से चल रही जंग में प्रशासन के साथ-साथ सरकारी एवं गैर सरकारी संगठनों के पदाधिकारी एक योद्धा के रूप में कार्य कर रहे हैं । ऐसे योद्धाओं का उत्साहवर्धन करना भी देश एवं समाजसेवा से कम नहीं है । इसी भावना के साथ BIG DAWA BAZAR के मालिक यश गर्ग द्वारा कोरोना योद्धाओं पुलिस कर्मचारियो के लिए फेसमास्क और सेनेटाइजर प्रदान किए गयें ।

कोरोना  का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है । लेकिन इस संक्रमण के समय भी पुलिसकर्मियों द्वारा लगातार अपनी सेवाएं दी जा रही है । इसी को ध्यान में रखते हुए समाजसेवी संस्था BIG DAWA BAZAR सैक्टर 16 पंचकूला के मालिक श्री यश गर्ग द्वारा पुलिसकर्मियों के लिए 150 हैण्डसैनेटाईजर, 100 मास्क, फेश शील्ड व इम्युनिटि के लिए दवाईया श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस.) को प्रदान की गई  । इस दौरान इस दौरान भलाई निरिक्षक नेहा चौहान व इन्चार्ज निरिक्षक कर्मबीर सिह क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला मौजूद रहें ।

पुलिस उपायुक्त पंचकूला नें य़श गर्ग का धन्यवाद करते हुए कहा कि इन दवाईयो, हैण्ड सैनेटाईजर, व फेश शील्ड के प्रयोग से पुलिस कर्मी कोरोना के सक्रमण से सुरक्षित व स्वस्थ रहेंगें ।

लॉकडाउन के दौरान सिविल सप्लाई के लिए उपायुक्त द्वारा चयनित दुकानों की लिस्ट जारी

पंचकूला, 5 मई:

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि कोविड-19 के बढ़ते हुये केसों के मद्देनजर और हरियाणा सरकार द्वारा लगाये गये लाॅकडाउन में बिना पास के जिला के किसी भी नागरिक के पैदल व वाहन से आने जाने पर प्रतिबंध है। जिलावासियों की सुविधा व उनके खाने पीने की आवश्यक वस्तुओं हेतू विभिन्न सेक्टरों के 25 दुकानदारों के नाम व नंबरों को प्रकाशित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि जिला के किसी भी सेक्टर निवासी को खाने पीने की वस्तुओं की जरूरत हो, वो अपने सेक्टर के संबंधित दुकानदार को फोन कर आवश्यक सामान की होम डिलीवरी मंगवा सकता है। उन्होंने बताया कि इन दुकानों में सेक्टर-4 स्थित आनंद स्टोर पर मनोज कुमार के फोन नंबर 0172-2572871, सेक्टर-4 स्थित गुप्ता स्टोर पर रोहित के फोन नंबर 0172-2570225 व मोबाईल नंबर 9988009029, सेक्टर-4 स्थित प्राईम सुपर मार्केट पर संजय बंसल के फोन नंबर 0172-2584466, सेक्टर-10 स्थित फैटेड पर राहुल के फोन नंबर 9988016661, सेक्टर-10 स्थित जीपी सुपर मार्केट पर रजत के फोन नंबर 0172-2573772 व 7696537444, सेक्टर-11 स्थित एवरी-डे सुपर मार्केट पर तरूण के फोन नंबर 7009448912 व 7341144492, सेक्टर-11 स्थित अग्रवाल डिपार्टमेंटल स्टोर पर अंकुश के फोन नंबर 0172-2564947 व 7986383974, सेक्टर-11 स्थित नील कमल डिपार्टमेंटल स्टोर पर राकेश के फोन नंबर 0172-2566199 व 9915023617, सेक्टर-11 स्थित सुरेश डिपार्टमेंटल स्टोर पर सुरेश के फोन नंबर 987211107 व 8360375360, सेक्टर-14 स्थित एचएनएच स्टोर पर हरीश कुमार के फोन नंबर 9888288777, सेक्टर-14 स्थित शाॅप एन सेव पर धीरज के फोन नंबर 0172-2579233 व 9872011092, सेक्टर-14 स्थित एमसीएमआर सुपर मार्केट पर राहुल के फोन नंबर 9877649050, एमडीसी सेक्टर-5 स्थित नाॅन स्टाॅप ग्रोसरी स्टोर के फोन नंबर 0172-509144, एमडीसी सेक्टर-5 स्थित हाॅल सेल सुपर मार्केट के फोन नंबर 7986355833, सेक्टर-5 स्थित सेंट्रल सुपर मार्केट के फोन नंबर 0172-2587010, सेक्टर-5 स्थित जय माॅ डिपार्टमेंटल स्टोर के फोन नंबर 7340755555 व 9878355555, सेक्टर-20 स्थित गुप्ता शाॅपिंग प्लाजा के फोन नंबर 0172-4186811 व 9988001279, सेक्टर-20 स्थित पाॅई पाॅई के फोन नंबर 0172-5020404 व 7009266995, सेक्टर-20 स्थित डेली मार्ट20, अमित सैनी के फोन नंबर 0172-4015434 व 7508323354/8968684476, सेक्टर-12ए स्थित मुव एंड पिक, एससीओ-56-57 के फोन नंबर 0172-583516, सेक्टर-15 स्थित चितकारा डिपार्टमेंटल स्टोर, एससीओ-18 के फोन नंबर 7889287272, सेक्टर-11 स्थित गुलाटी डिपाटमेंटल स्टोर के फोन नंबर 0172-2654267, सेक्टर-9 स्थित जय माॅ डिपाटमेंटल स्टोर के फोन नंबर 8307204095, सेक्टर-11 स्थित अग्रवाल के फोन नंबर 0172-564947, सेक्टर-15 स्थित गर्ग के फोन नंबर 9417514283 शामिल है, जिन पर काॅल कर अपनी आवश्यकतानुसार खाने पीने की चीजों की होम डिलीवरी करवाई जा सकती है।

उन्होंने बताया कि जिलावासियों की सुविधा के लिये लघु सचिवालय के प्रथम तल पर नियंत्रण कक्ष बनाया है जो प्रतिदिन 24 घंटे काम कर रहा है। जिला का कोई भी नागरिक इन हैल्प लाईन नंबर 0172-2590000 और 0172-2930222 पर काॅल करके मदद प्राप्त कर सकता हैं।

क्या प्रजातन्त्रा मै सांसद से कोई सवाल नहीं पुछ सकता : चंद्रमोहन

पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने आरोप लगाया है क्या प्रजातन्त्रा मै सांसद से कोई सवाल नहीं पुछ सकता अगर कोई सवाल पुछता है तो उसे 2 घंटे थाने मैं बेठा देते हैं क्या यही प्रजातन्त्र है
आज़ धरना प्रदर्शन कर रहे थे सांसद व केन्द्रयी राज्य मन्त्री रतन लाल कटारिया बेला विष्टा चोक पर , वहाँ पर COVID-19 के नियमो की जम कर धज्जियाँ उड़ाई गई चन्द्रमोहन ने यह भी आरोप लगाया विदेशी कम्पनियों ड़ोमिनो व अन्य कम्पनियों व बड़े बड़े रेस्टोरेंट ईन सब को  लोक डाउन मै भी खुले रखने की  छुट दे रखी है  ग़रीब आदमियों व छोटे छोटे कारोबारियों व रेहडी फडी वालों ईन सब के कारोबार पुरी तरह लोक डाउन मैं बन्द करा दिये है जब ऐक आदमी ने सांसद रतन लाल कटारिया से सवाल पुछा के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को दुकानें खुली रखने की पुरी छुट दे रखी है क्या तो उस आम आदमी को 2 घंटे थाने मैं बेठा कर रखा क्या यही प्रजातन्त्र है आज हर आम आदमीं सरकार से दुखी हो चुका है पर वह बेबस है

हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री चंद्रमोहन ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मांग की है कि हरियाणा प्रदेश में लाकडाउन के कारण गरीबों के भूखे मरने की नौबत आ गई है और  इस भूखमरी में लोगों को राहत देने के लिए सरकार द्वारा राशनकार्ड धारकों को प्रति इकाई 5 किलो ग्राम अनाज मई और जून के महीनों के दौरान मुफ्त में देने की योजना शुरू की गई है।               

             ‌  ‌    उन्होंने मांग की है कि इसकी मात्रा 5 किलोग्राम अनाज प्रति यूनिट से बढ़ाकर 10 किलोग्राम प्रति यूनिट करने के साथ- साथ प्रति कार्ड 2 लीटर सरसों का तेल और 2 किलोग्राम  चीनी और 2 किलोग्राम दाल भी प्रति राशन कार्ड अतिरिक्त  उपलब्ध करवाई जाए ताकि  इस संकटकाल  के समय में असहाय और गरीब वर्ग के लोगों की मदद करके उनके जीवन को बचाया जा सके।                     

      ‌            चन्द्र मोहन ने कहा कि इस भयंकर कोरोना काल में लोगों के रोजगार चलें गए हैं इसके साथ ही महंगाई रुपी डायन ने गरीब लोगों का जीवन दुष्वार  बना कर रख दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा में लाकडाउन लगाने से पहले विपक्षी पार्टियों को भी विश्वास में नहीं लिया गया ताकि इस संकट का सभी एक जूट होकर मुकाबला कर सकें। ‌आज प्रदेश में आक्सीजन और दवाइयों की कमी के साथ साथ कालाबाजारी भी हो रही है, जिसके कारण भयावह स्थिति बनी हुई है और हालात बद से बद्तर बने हुए हैं।             ‌       

               उन्होंने सरकार से मांग की है की प्रदेश में काम कर रहे श्रमिकों के लिए भी  एक विशेष पैकेज की घोषणा की जाए और उनको कम से कम 6 हजार रुपए  महीने की दर से सहायता राशि उपलब्ध करवाई जाए ताकि इस जीवन के संघर्ष में वे अपना अस्तित्व बचाये रखने में कामयाब हो सकें। ‌।            ‌         

                  चन्द्र मोहन ने कहा कांग्रेस पार्टी के शासन काल में हरियाणा में राजीव गांधी अन्नपूर्णा योजना लागू की गई थी गई थी, ताकि प्रदेश में कोई भी व्यक्ति रात को भूखा ना सोए। लेकिन वर्तमान सरकार ने सत्ता संभालने के बाद इस महत्वाकांक्षी योजना को  बंद कर दिया। उन्होंने मांग की है कि कोविड 19 की विभीषिका का दंश झेल चुके परिवार के सदस्यों को दिल खोलकर सहायता प्रदान की जाए और कम से कम 5 लाख रुपए की वित्तीय सहायता उसके परिवार को ‍प्रदान की जाए और  इसके साथ ही अस्पतालों में भर्ती होने वाले प्रत्येक कोरोना के मरीजों का बीमा सरकार द्वारा करवाए  जाए ताकि  गरीब वर्ग के लोगों‌ को कुछ राहत मिल सके।        ‌     

                      इस हालात में तो यही कहा जा सकता है कि- रोजगार गए और फूट गया नसीब, उम्मीदों का  सब्र टूट गया और रह गयी केवल झूठी आस। हरियाणा सरकार को हालात को काबू करने के लिए शीध्र कदम उठाने चाहिए अन्यथा इसके परिणाम बड़े ही असुखद होंगे।              

Police Files, Chandigarh – 05 May

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 05. 05. 2021

Six persons arrested for disobeying orders of DM, UT, Chandigarh

Six different cases U/S 188 IPC has been registered in different Police Stations i.e. PS-26=02, PS-Manimajra=02, PS-Mouli jagran=01 and PS-17=01, Chandigarh against 06 persons, who were arrested from the different parts of the city, while roaming without having pass/permit and thus, they were disobeyed orders of DM, UT, Chandigarh on 04.05.2021. Later, they were bailed out.

One arrested for possessing illicit liquor

 Chandigarh Police arrested Chandan Rajpal R/o # GH-19 flat No. 5A, Sector-20, Pkl, (HR) (age 29 years) and recovered  36 bottles of Royal Challenge English Wine and 12 bottles of Imperial Blue from his Honda Civic car No. CH03-Y-2501 near Community Center, Sector-23 Chandigarh on 04.05.2021. A case FIR No. 70, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

राशिफल, 05 मई

Aries

05 मई, 2021:  आपको जल्द-से-जल्द अपने जज़्बात को क़ाबू में करने और डर से आज़ादी पाने की ज़रूरत है, क्योंकि ये आपकी सेहत पर ख़राब असर डाल सकते हैं और अच्छी सेहत का मज़ा लेने से आपको वंचित कर सकते हैं। आप अच्छा पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप पारंपरिक तौर पर निवेश करें। बढ़िया दिन है जब आप सबके ध्यान को अपनी तरफ़ खींचेंगे- आपके सामने चुनने के लिए कई चीज़ें होंगी और आपके सामने समस्या यह होगी कि किसे पहले चुना जाए। आज आप हर तरफ़ प्यार-ही-प्यार फैलाएंगे। आज अनुभवी लोगों से जुड़कर जानने की कोशिश करें कि उनका क्या कहना है। इस राशि वालों को आज खुद के लिए काफी समय मिलेगा। इस समय का उपयोग आप अपने शोकों को पूरा करने में कर सकते हैं। आप कोई किताब पढ़ सकते हैं या अपना पसंदीदा म्यूजिक सुन सकते हैं। जीवनसाथी के साथ थोड़ा हँसी-मज़ाक़, थोड़ी छेड़-छाड़ आपको किशोरावस्था के दिनों की याद दिला देंगे।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus

05 मई, 2021:   मौज-मस्ती और मनपसंद काम करने का दिन है। आप घूमने-फिरने और पैसे ख़र्च करने के मूड में होंगे- लेकिन अगर आपने ऐसा किया तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। आपके माता-पिता की सेहत चिंता और घबराहट का कारण बन सकती है। प्यार-मोहब्बत की नज़रिए से बेहतरीन दिन है। प्यार का मज़ा चखते रहें। अपने चारों ओर होने वाली गतिविधियों का ध्यान रखें, क्योंकि आपके काम का श्रेय कोई दूसरा ले सकता है। जिन लोगों के घर वाले शिकायत करते हैं कि वो घरवालों को पर्याप्त समय नहीं देते वो आज घरवालों को समय देने के बारे में सोच सकते हैं लेकिन ऐन वक्त पर किसी काम के आने की वजह से ऐसा नहीं हो पाएगा। रिश्ते ऊपर स्वर्ग में बनते हैं और आपका जीवनसाथी आज यह साबित कर सकता है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini

05 मई, 2021:  आपकी उम्मीद एक महक से भरे हुए ख़ूबसूरत फूल की तरह खिलेगी। पैसे की अहमियत को आप अच्छे से जानते हैं इसलिए आज के दिन आपके द्वारा बचाया गया धन आपके बहुत काम आ सकता है और आप किसी बड़ी मुश्किल से निकल सकते हैं। घरेलू मामलों और काफ़ी समय से लंबित घर के काम-काज के हिसाब से अच्छा दिन है। किसी से आँखें चार होनी की काफ़ी संभावना है। थोड़ा-सा मोलभाव और चतुरता काफ़ी फ़ायदा पहुँचा सकती है। आज खाली वक्त्त किसी बेकार के काम में खराब हो सकता है। वैवाहिक जीवन में सब कुछ अच्छा महसूस होगा।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer

05 मई, 2021:   आउटडोर खेल आपको आकर्षित करेंगे- ध्यान और योग आपको फ़ायदा पहुँचाएंगे। हालाँकि धन आपकी मुट्ठियों से आसानी से सरक जाएगा, लेकिन आपके अच्छे सितारे तंगी नहीं आने देंगे। आपका मज़ाकिया स्वभाव सामाजिक मेल-जोल की जगहों पर आपकी लोकप्रियता में इज़ाफ़ा करेगा। आज अपने ख़ूबसूरत कामों को दिखाने के लिए आपका प्रेम पूरी तरह खिलेगा। आज आप अतिरिक्त ज़िम्मेदारी अपने कंधों पर ले सकते हैं, जो आपके लिए ज़्यादा आय और प्रतिष्ठा का सबब साबित होगी। अगर आप किसी विवाद में उलझ जाएँ तो तल्ख़ टिप्पणी करने से बचिए। आज से पहले शादीशुदा ज़िन्दगी इतनी अच्छी कभी नहीं रही।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

05 मई, 2021:  ऐसी गतिविधियों में शामिल हों जो रोमांचक हों और आपको सुकून दें। आप ऐसे स्रोत से धन अर्जित कर सकते हैं, जिसके बारे में आपने पहले सोचा तक न हो। अगर आप अपनी घरेलू ज़िम्मेदारियों को अनदेखा करेंगे, तो कुछ ऐसे लोग नाराज़ हो सकते हैं जो आपके साथ रहते हैं। आप महसूस करेंगे कि प्यार में बहुत गहराई है और आपका प्रिय आपको सदा बहुत प्यार करेगा। आपको अपने भागीदार को आपकी योजना से जुड़े रहने के लिए मनाने में दिक़्क़त होगी। शहर से बाहर यात्रा ज़्यादा आरामदेह नहीं रहेगी, लेकिन आवश्यक जान-पहचान बनाने के लिहाज़ से फ़ायदेमंद साबित होगी। आज आपको रंग ज़्यादा चटख नज़र आएंगे, क्योंकि फ़िजाओं में प्यार का ख़ुमार चढ़ रहा है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo

05 मई, 2021:   व्यस्त दिनचर्या के बावजूद स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। आज आपका धन कई चीजों पर खर्च हो सकता है, आपको आज अच्छा बजट प्लान करने की आवश्यकता है इससे आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। अगर आप अपनी घरेलू ज़िम्मेदारियों को अनदेखा करेंगे, तो कुछ ऐसे लोग नाराज़ हो सकते हैं जो आपके साथ रहते हैं। आपकी शोहरत बढ़ेगी और आप आसानी से दूसरे लिंग के लोगों को अपनी तरफ़ आकर्षित करेंगे। कार्यक्षेत्र में लोगों का नेतृत्व करें, क्योंकि आपकी निष्ठा आगे बढ़ने में मददगार सिद्ध होगी। कर्म-काण्ड/हवन/पूजा-पाठ आदि का आयोजन घर मे होगा। आपके वैवाहिक जीवन में शारीरिक सुख के नज़रिए से कुछ ख़ूबसूरत परिवर्तन हो सकता है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

05 मई, 2021:  सेहत के नज़रिए से यह वक़्त थोड़ा ठीक नहीं है, इसलिए जो आप खाएँ उसके प्रति सावधान रहें। माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में क़ामयाब रहेंगे। पारिवारिक तनावों को अपनी एकाग्रता भंग न करने दें। बुरा दौर ज़्यादा सिखाता है। उदासी के भंवर में ख़ुद को खोकर वक़्त बर्बाद करने से बेहतर है कि ज़िंदगी के सबक़ को जानने और सीखने की कोशिश की जाए। आज किसी ऐसे इंसान से मिलने की संभावना है जो आपके दिल को गहराई से छूएगा। करिअर में तरक़्क़ी के लिए नयी क्षमताएँ विकसित करना और नयी तकनीकें सीखना महत्वपूर्ण रहेगा। दिन के अंत में आज आप अपने घर के लोगों को वक्त देना चाहेंगे लेकिन इस दौरान घर के किसी करीबी के साथ आपकी कहासुनी हो सकती है और आपका मूड खराब हो सकता है. कहते हैं कि स्त्रियाँ शुक्र और परुष मंगल ग्रह के रहने वाले हैं, लेकिन आज के दिन विवाहित शुक्र और मंगल एक-दूसरे में घुल जाएंगे।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio

05 मई, 2021:    नर्वस ब्रेकडाउन आपकी सोचने की ताक़त और शरीर के प्रतिरक्षा तंत्र को कमज़ोर बना सकता है। सकारात्मक सोच के ज़रिए इस समस्या से निजात पाएँ। आज यदि आप अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने जा रहे हैं तो पैसा सोच समझकर खर्च करें। धन हानि हो सकती है। सामाजिक उत्सवों में सहभागिता का मौक़ा है, जो आपको प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में लाएगा। प्यार के मामले में आज आप ग़लत समझे जा सकते हैं। तनख़्वाह में बढ़ोतरी आपको उत्साह से भर सकती है। यह वक़्त अपनी सभी निराशाओं और परेशानियों को मिटाने का है। आज ऐसी कई सारी चीज़ें होंगी – जिनकी तरफ़ तुरन्त ग़ौर करने की आवश्यकता है। अगर आप अपने जीवनसाथी की छोटी-छोटी बातों को नज़रअन्दाज़ करेंगे, तो उन्हें बुरा लग सकता है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :

Sagittarius

05 मई, 2021:   दूसरों के साथ ख़ुशी बांटने से सेहत और खिलेगी। किसी करीबी दोस्त की मदद से आज कुछ करोबारियों को अच्छा-खासा धन लाभ होने की संभावना है। यह धन आपकी कई परेशानियों को दूर कर सकता है। बच्चों की उनसे जुड़े मामलों में मदद करना आवश्यक है। कोई पौधा लगाएँ। मुश्किल मामलों से बचने के लिए आपको अपने संपर्क उपयोग करने की ज़रूरत है। जो लोग घर सेे बाहर रहते हैं आज वो अपने सारे काम पूरे करके शाम के समय किसी पार्क या एकांत जगह पर समय बिताना पसंद करेंगे। अपने जीवनसाथी के किसी छोटी बात को लेकर बोेले गए झूठ से आप आहत महसूस कर सकते हैं। व्यक्तिगत स मस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn

05 मई, 2021:   आपकी इच्छाओं और महत्वाकांक्षाओं पर डर का साया पड़ सकता है। इसका सामना करने के लिए आपको उपयुक्त सलाह की ज़रूरत है। आपका धन आपके काम तभी आता है जब आप फिजूलखर्ची करने से खुद को रोकते हैं आज ये बात आपको अच्छी तरह से समझ में आ सकती है। आपका लापरवाह रवैया आपके माता-पिता को दुःखी कर सकता है। कोई भी नयी परियोजना शुरू करने से पहले उनकी राय भी जान लें। आप अपने प्रिय की बांहों में आराम महसूस करेंगे। बड़े उद्योगपतियों के साथ साझीदारी का व्यवसाय फ़ायदेमंद रहेगा। मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा। आज आपको महसूस होगा कि जीवनसाथी की ज़िन्दगी में आपकी कितनी एहमियत है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius

05 मई, 2021:    ख़ुद को ज़्यादा आशावादी बनने के लिए प्रेरित करें। इससे न सिर्फ़ आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और व्यवहार लचीला होगा, बल्कि डर, ईर्ष्या और नफ़रत जैसे नकारात्मक मनोभावों में भी कमी आएगी। आज आपको अपने भाई या बहन की मदद से धन लाभ होने की संभावना है। नाती-पोतों से आज काफ़ी ख़ुशी मिल सकती है। थोड़े बहुत टकराव के बावजूद भी आज आपका प्रेम जीवन अच्छा रहेगा और आप अपने संगी को खुश रखने में कामयाब होंगे। कामकाज के मामले में आज आपकी आवाज़ पूरी तरह सुनी जाएगी। आज समय की नजाकत को देखते हुए आप अपने लिए समय निकाल सकते हैं लेकिन ऑफिस के किसी काम के अचानक आ जाने के कारण आप ऐसा करने में सफल नहीं हो पाएँगे। ऐसा लगता है कि आज आप अपने जीवनसाथी के साथ बहुत ख़र्चा कर सकते हैं। बावजूस इसके, आप इस वक़्त का पूरा लुत्फ़ उठा पाएंगे।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces

05 मई, 2021:  आपका मनमौजी बर्ताव सेहत के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। दीर्घावधि मुनाफ़े के नज़रिए से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा। अपने मित्रों के माध्यम से आपका ख़ास लोगों से परिचय होगा, जो आगे चलकर फ़ायदेमंद रहेगा। आज के दिन अपने प्रिय की भावनाओं को समझें। दफ़्तर में आप तारीफ़ पाएंगे। आज के दिन घटनाएँ अच्छी तो होंगी, लेकिन तनाव भी देंगी – जिसके चलते आप थकान और दुविधा महसूस करेंगे। आपको महसूस होगा कि आपका वैवाहिक जीवन बहुत ख़ूबसूरत है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

panchang1

पंचांग 05 मई 2021

आज 5 मई को हिंदू पंचांग के अनुसार बुधवार है. ये दिन भगवान गणेश को समर्पित माना जाता है. इस दिन सुबह उठकर आप भगवान गणेश के दर्शन करें. उनका पूजन करें.

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः वैशाख, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः नवमी दोपहर 01.22 तक है, 

वारः बुधवार, 

नक्षत्रः धनिष्ठा प्रातः 09.11 तक हैं, 

योगः ब्रह्म सांय 07.36 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः मेष, 

चंद्र राशिः कुम्भ, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.41, 

सूर्यास्तः 06.55 बजे।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।