पत्रकारिता की आड़ में ऑक्सिजन सिलेंडरों की काला बाजारी कराते धरे गए 4 कथित पत्रकार

डीसीपी क्राइम सलमान ताज पाटिल ने बताया कि पनकी फैक्टरी एरिया में चार अभियुक्तों को अरेस्ट किया गया है। इनके पास से 10 ऑक्सिजन सिलिंडर बरामद किए गए हैं। पकड़े गए आरोपी जरूरतमंदों को बड़े सिलिंडर 55,000 हजार में और छोटे सिलिंडरों को 40,000 हजार रुपये में बेचते थे। संकट की इस घड़ी में 80 से 90 ऑक्सिजन सिलिंडर बेच चुके हैं। उन्होने बताया कि आरोपी मेरठ से सिलिंडर और मेडिकल उपकरण लेकर आते थे।

सारीका तिवारी, चंडीगढ़/कानपुर :

उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी के बीच मेडिकल उपकरणों की कालाबाजारी करने वालों के ख़िलाफ़ यूपी पुलिस एक्शन में है। हाल में कानपुर में पुलिस ने ऑक्सीजन सिलेंडर की ब्लैक मार्केटिंग करने के आरोप में पत्रकारों को पकड़ा है। एक आरोपित की पहचान अश्विन जैन के तौर पर हुई। वह कानपुर के लोकल न्यूज चैनल भारत ए टू जेड (Bharat A to Z) का एमडी/एंकर है।

यूपी पुलिस ने जैन की गिरफ्तारी की जानकारी ट्विटर पर साझा की है। इसमें बताया गया कि आरोपित एंकर को ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी के लिए गिरफ्तार किया गया। उसके पास से पुलिस ने 10 सिलेंडर भी बरामद किए। 

एक दैनिक टीवी चैनलकी रिपोर्ट के अनुसार, कानपुर के डीसीपी (क्राइम) सलमान ताज पाटिल ने कहा कि पनकी इंडस्ट्रियल एरिया में क्राइम ब्रांच और पनकी पुलिस ने पत्रकारिता की आड़ में ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करते 4 लोगों को रंगे हाथों पकड़ लिया, जिसमें एक भारत ए टू ज़ेड न्यूज़ चैनल का एमडी और एंकर अश्विनी जैन भी शामिल है।

एक अन्य न्यूज़ पोर्टल के मुताबिक बाकी आरोपितों की पहचान ऋषभ जैन, प्रदीप बाजपेयी, अभिषेक तिवारी के तौर पर हुई है। ये भी पत्रकारिता पेशे से जुड़े लोग हैं। इन सबके पास से 4 बड़े और 6 छोटे सिलेंडर बरामद हुए। इसके अलावा एक वैगनआर और पत्रकारों के पास से उनके आईकार्ड बरामद हुए। अब आगे की कार्रवाई हो रही है।

डीसीपी सलमान ताज ने बताया कि ये लोग मेरठ से 2 माह पहले 80-90 ऑक्सीजन सिलेंडर लाए थे और हाल में उसे 55000 रुपए में बेच रहे थे। इनके पास छोटे सिलेंडर भी थे, जिन्हें 35 से 40 हजार में बेचा जा रहा था। डीसीपी ने कहा कि अब तक ये लोग 70-80 सिलेंडरों की कालाबाजारी कर चुके हैं। सारे सिलेंडर पनकी इंडस्ट्रियल एरिया में डम्प किए जाते थे। मामले का खुलासा होने के बाद अब आगे की पड़ताल चल रही हैं। पनकी में ही इस संबंध में केस दर्ज हुआ है।

‘देवी’ अहल्या बाई होल्कर की तुलना क्षुद्र राजनैतिक लाभ के लिए अपनी प्रजा पर अत्याचार करने वाली नेत्री से नहीं होनी चाहिए: श्रीमंत भूषण सिंह राजे

अपने भड़काऊ, बेतुके और अनर्गल ब्यान देने के लिए कुख्यात संजय राऊत के हाथ ‘सामना’ की शक्ल में एक ऐसी दोधारी तलवार लग चुकी है जिसका प्रयोग वह यदा कदा करते ही रहते हैं। स्त्री सम्मान के प्रति उनके विचार कंगना राणावत को ले कर पहले ही सोशल मीडिया में प्रसारित हो चुके हैं। स्वयं को मराठी अस्मिता का पैरोकार मानने वाली शिवसेना के मुखपृष्ठ ‘सामना’ के संपादक राऊत इतिहास के पन्नों में जातिवाचक संज्ञा का रूप बन चुकीं ‘देवी’ अहल्याबाई होल्कर, की तुलना बंगाल की उस राजनैतिक नेत्री से की जिं पर न केवल भ्रष्टाचार आपित धर्मद्रोही होने तक के आरोप लग चुके हैं। बंगाल की मुसलिम तुष्टीकरण की पुरोधा ‘ममता बेनर्जी। राऊत के इस तुलनत्म्क लेख में मोदी विरोध कम लेकिन चाटुकारिता अधिक झलकती है। संजय राउत को पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की जीत नजर आ रही है लेकिन भाजपा द्वारा 3 से बढाकर 77 सीटों तक पहुंचने का सफर दिखाई नहीं दे रहा है। भाजपा ने पूरे विपक्ष का सफाया कर उसके राज्य में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरकर सामने आई है। ऐसे में सवाल ये है की वे भाजपा की तुलना किससे करेंगे। राईट विंग द्वारा विपक्ष में मजबूत स्थान प्राप्त कर चुकी है, ये बात संजय राउत भूलना नहीं चाहिए।

सारिका तिवारी, चंडीगढ़:

शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तुलना ‘महान महिला शासक’ रानी अहिल्या बाई होलकर से किए जाने के बाद रानी के वंशजों में गुस्सा है। लेख को पढ़ने के बाद उनके एक परिजन श्रीमंत भूषण सिंह राजे होलकर ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र भी लिखा है।

पत्र में राउत की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि ये बेहद शर्मनाक है कि एक राष्ट्रीय नेता की तुलना आजकल के राजनेताओं से की जाए, वो भी टुच्चे फायदों के लिए। होलकर ने बताया कि अहिल्याबाई ने अपना पूरा जीवन राष्ट्र और जनता की सेवा में लगाया, उनकी तुलना एक ऐसी नेत्री से नहीं हो सकती जो राजनीति के लिए अपने लोगों पर अत्याचार करे।

पत्र में उन्होंने लिखा की ऐसी तुलना सिर्फ और सिर्फ वैचारिक क्षमता उजागर करती है। किसी को भी पहले अपनी योग्यता साबित करनी चाहिए और बाद में लोगों को उसका मूल्य तय करने देना चाहिए। 

संजय राउत का विश्लेषण

संजय राउत ने अपने संपादकीय में ममता बनर्जी को अहिल्याबाई होलकर के समतुल्य रखकर कॉन्ग्रेस के विपक्षी पार्टी होने पर कई सवाल उठाए थे। ऐसी तुलना करके राउत ने बताना चाहा था कि ममता बनर्जी एक उभरती हुई विपक्षी नेता है। 

बता दें कि इससे पहले संजय राउत विपक्षी नेता के तौर पर शरद पवार का नाम ले चुके हैं। उनका कहना था कि यूपीए को एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार अच्छे से दिशा दिखा पाएँगे।

अहिल्या बाई होलकर

उल्लेखनीय है कि शिवसेना के मुखपत्र में जिन अहिल्याबाई होलकर की तुलना तृणमूल कॉन्ग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी से की गई, वो एक महिला शासक थीं। उन्हें राजमाता या महारानी अहिल्याबाई होलकर भी कहा जाता था। वह न केवल एक योद्धा थीं, बल्कि पढ़ी लिखी, कई भाषा की जानकार और बोलियों में निपुण थीं। महेश्वर में 30 साल रहते हुए उन्होंने खुद को जनसेवा में समर्पित कर दिया था। इसके अलावा औद्योगीकरण को बढ़ावा और  धर्म शब्द का प्रसार करने का काम भी रानी अहिल्या द्वारा किया गया था।

होम आइसोलेशन मरीजों को घर द्वार पर उपलब्ध हो रही ऑक्सीजन, जिला रेडक्रॉस ने अबतक 25 रोगियों तक पहुंचाए ऑक्सीजन सिलेंडर

सतीश बंसल सिरसा, 12 मई।
                  प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशानुसार उपायुक्त प्रदीप कुमार के मार्गदर्शन में जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा कोरोना संक्रमित होम आइसोलेट व गंभीर रोगों से ग्रस्त मरीजों को घर पर ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाए जा रहे हैं। ऑक्सीजन सिलेंडर लेने के लिए ऑक्सीजनएचआरवाईडॉटइन पर रजिस्टे्रशन करके अपनी रिक्वेटस्ट डालना जरूरी है। अबतक सोसायटी द्वारा 25 जरूरतमंद रोगियों को उनके घरद्वार पर ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाए जा चुके हैं।
                  इसी कड़ी में मंगलवार को देर सांय चार जरूरतमंद रोगियों को उनके घरद्वार पर ऑक्सीजन गैस सिलेंडर मुहैया करवाए हैं। गांव चौटाला के 58 वर्षीय ओंकार मल व 86 वर्षीय ललिता देवी, गांव रुपाणा बिश्रोइयां के 53 वर्षीय जगतार सिह व सिरसा की तेलियांवाली गली में विनित कुमार को उनके घर पर ऑक्सीजन सिलेंडर दिए गए। इन्होंने विभागीय पोर्टल पर ऑक्सीजन सिलेंडर लेने के लिए अप्लाई किया था।
                  उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि ने बताया कि कोरोना संक्रमित होम आइसोलेट व गंभीर रोगों से ग्रस्त मरीजों के लिए अब उनके परिजनों को ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए घर पर ही ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया जारी है। इसके लिए ऑक्सीजनएचआरवाईडॉटइन पर रजिस्टे्रशन करके अपनी रिक्वेस्ट डालनी होगी। उन्होंने आमजन से आह्वïान किया है कि जिनके पास खाली सिलेंडर है वे जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के कार्यालय में जमा करवा दें ताकि संकट की इस घड़ी में जरूरतमंद के पास ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई की जा सके।
ये होगी ऑक्सीजन की प्रक्रिया :
                  जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर बेनीवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डा. अमित अग्रवाल के दिशा निर्देशानुसार कोविड / गंभीर बीमारी से पीडि़तों को उनके घर पर ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया करवाए जा रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि घर पर ऑक्सीजन प्राप्त करने के लिए सबसे पहले संबंधित व्यक्ति की तरफ से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इसके बाद संबंधित संस्था द्वारा वॉलेंटियर के माध्यम से ऑक्सीजन की सप्लाई की जाएगी। ऑक्सीजन वितरण सिस्टम में एक मोबाइल फोन के माध्यम से एक ऑक्सीजन सिलेंडर का ही पंजीकरण किया जा सकेगा। होम आइसोलेट होने वाले कोरोना संक्रमित व गंभीर बीमारी से पीडि़त ही ऑक्सीजन के लिए पंजीकरण कर सकेंगे।

मेडिकल हालों पर चस्पा की गई कोविड प्रबंधन दवाइयों के निर्धारित रेटों की सूची

आवश्यक दवाओं की कालाबाजारी, मुनाफाखोरी व अवैध भंडारण पर होगी कार्रवाई : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सतीश बंसल सिरसा, 12 मई।

                 कोरोना महामारी में आमजन की सुविधा के मद्देनजर आवश्यक दवाओं की कालाबाजारी पर रोक लगाने के उद्ेश्य से हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा कोरोना के उपचार में प्रयोग होनी वाली दवाइयों के मूल्य निर्धारित किए गए हैं। दवाइयों की निर्धारित रेटों की सूची को मेडिकल हालों पर चस्पा कर दिया गया है।
                  उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि कोरोना संबंधी उपचार वाली दवाइयों के मूल्य तय होने से इनकी कालाबाजारी को रोकने में मदद मिलेगी और मरीजों के परिजनों को असुविधा नहीं होगी। दवाइयों की कालाबाजारी संबंधी शिकायत के लिए सिविल सर्जन या दवा नियंत्रण अधिकारी से संपर्क कर शिकायत कर सकते हैं। उन्होंने दवा विक्रेताओं से कहा है कि वे सरकार द्वारा निर्धारित रेटों पर ही दवाइयों की बिक्री करें। दवाओं की कालाबाजारी, भंडारण, मुनाफाखोरी करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

इन दवाइयों के रेट किए निर्धारित :

                  खाद्य एवं औषधि प्रशासन ïिवभाग की ओर से डौक्सीसिक्लिन 100 एमजी 0.91 पैसे प्रति टैबलेट, पैरासिटामोल 650 एमजी 15 टैब 1.73 रुपये प्रति टैबलेट, मिथाइल पै्रडनीसोलोन 16 एमजी 8.37 रूपये तथा 8 एमजी 4.79 प्रति टैबलेट, अजीथ्रोमाइसिन 500 एमजी 19.99 प्रति टैबलेट मूल्य निर्धारित किए गए हैं। इसके अलावा शेलकाल 500 एमजी (30 टैब), विटामिन (12 एमजी) ( वन टैबलेट), जिंक (15टैब), जिंक सी, आइवरवैक्टिन-12, जिंको, इवोडी-12 (वन टैब) तथा जिंकविट (15 पीसी) आदि दवाइयां एमआरपी प्रिंटिड मूल्यों पर बेची जा सकती है। उपायुक्त ने आमजन से अनुरोध किया है कि वे दवाओं की कालाबाजारी, भंडारण, मुनाफाखोरी की सूचना तुरंत उपायुक्त, संबंधित एसडीएम, सिविल सर्जन या दवा नियंत्रक अधिकारी को दें ताकि संबंधित दवा विके्रता के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जा सके।

अस्पतालों में चरमराती स्वास्थ्य व्यवस्था के खिलाफ कांग्रेस ने दिया धरना

-कांग्रेस नेता बोले, झूठे आंकडे प्रस्तुत कर गुमराह करना बंद करें सरकार

सतीश बंसल सिरसा:

 अस्पतालों में ऑक्सीजन व वैंटीलेटरों के  न होने से लचर व चरमराती स्वास्थ्य व्यवस्था के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी ने आज नागरिक अस्पताल के बाहर एक दिन का सांकेतिक धरना दिया। यह जानकारी जिला कोर्डिनेटर सुभाष जोधपुरिया ने दी। धरने में वरिष्ठ कांग्रेस नेता होशियारीलाल शर्मा, कालांंवाली विधायक शीशपाल केहरवाला, पूर्व विधायक भरत सिंह बेनीवाल, जिला कोर्डिनेटर सुभाष जोधपुरिया सहित अन्य कांग्रेस नेता मौजूद थे। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि कोविड के इस दौर में सरकार व प्रशासन पूरी तरह से विफल रहा है। मौजूदा परिदृश्य की बात करें, तो अस्पतालों में व्यवस्थाएं चरमराई हुई है हालांकि सभी अस्पताल उपचार के नाम पर लूट कर रहे है। ऐसी स्थिति उत्पन्न हो रही है कि गरीब व्यक्ति की मौत हो रही है। सरकार को चाहिए कि वह स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करें, ताकि हर व्यक्ति का उपचार बेहतर ढंग से हो। उपचार के नाम पर हो रही लूट को बंद किया जाए और ऐसे अस्पतालों पर तालाबंदी की जाए, जो इस विपदा में स्वयं की जेबें भरने में लगे है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर प्रशासन से लेकर सरकार के आला मंत्री निरंतर झूठे आंकड़े प्रस्तुत कर रहे है लेकिन अब ये कतई बर्दाश्त नहीं होगा। अब सरकार व प्रशासन ने व्यवस्थाओं में सुधार न किया तो कांग्रेस पार्टी आंदोलन करने पर मजबूर होगी। वहीं गत दिवस संजीवनी अस्पताल के बाहर महिला की मौत का मामला सामने आया है, जिसकी जांच होनी चाहिए व दोषी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। वहीं इस दौरान मांग जताई गई कि जिला के सभी सीएचसी व पीएचसी अस्पतालों को भी कोरोना केयर सेंटर बनाया जाए, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को घर के नजदीक ही उपचार मिल पाए। इस मौके पर रतनलाल गेदर, रणबीर बेनीवाल, योगेश सांगवान, एडवोकेट मनीष ढिल्लों, अशोक चिंडालिया, नथा सिंह जाखड़, हरीश सोनी व संगीत मौजूद थे।

चिट्टे के लिए रुपए मांगने पर सगे चाचा ने सब्बल मारकर की थी हत्या, आरोपी काबू

गांव खतरावां में हुए मनदीप उर्फ हरप्रीत उर्फ गीता के ब्लाइंड मर्डर का सीआईए सिरसा सीआईए कालांवाली पुलिस द्वारा मात्र 24 घंटों में खुलासा

सतीश बंसल सिरसा , 12 मई जिला की सीआईए सिरसा व सीआईए कालांवाली की संयुक्त टीम ने पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुए अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार व सीआईए कालांवाली इंचार्ज सब इंस्पेक्टर राजपाल की संयुक्त टीम ने गांव खतरावां में हुए मनदीप उर्फ गीता के ब्लाइंड मर्डर का मात्र 24 घंटों में खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी को काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है ।

इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआइए सिरसा प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान मृतक मनदीप उर्फ गीता के सगे चाचा वकील सिंह उर्फ वकीला पुत्र साहब सिंह वासी खतरावां जिला सिरसा के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि दिनांक 10.5.2021 को गांव खतरावां में रात्री के समय अपने मकान में सो रहे नौजवान युवक मनदीप की तेजधार हथियार से सिर में चोट मारकर हत्या कर दी गई थी । पुलिस ने मृतक की माता गुरप्रीत के ब्यान के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अभियोग दर्ज करके जांच शुरू की । मौका पर सीआईए सिरसा, सीआईए कालांवाली व बड़ागुढ़ा की टीमों ने पहुंचकर मौका का मुयायना किया । मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने तुरंत सीआईए सिरसा व सीआईए कालांवाली की एक विशेष टीम का गठन कर वारदात को शीघ्र अति शीघ्र सुलझाने के निर्देश दिये।

सीआइए प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम को जानकारी मिली की मृतक गीता नशा करने का आदी था जो नशे को लेकर अक्सर घर में झगड़ता रहता था । सीआईए टीम ने मृतक के परिजनों से अलग अलग पूछताछ की तो मृतक के चाचा वकील के बयान मेल नहीं खा रहे थे । वह बार बार सीआईए टीम को बरगलाने की कोशिश करता रहा। पुलिस टीम ने गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसका भतीजा 6/7 साल से चिटा व स्मैक पीने का आदी था । वह घर से कीमती सामान उठाकर बेच देता था । समझाने पर उसके साथ व अपनी मां के साथ मारपीट करता था । घटना के समय भी मृतक ने अपने चाचा से नशे के लिए 5000 रुपए मांगे थे मना करने पर दोनों मे झगड़ा हुआ था। उसके बाद आरोपी वकील सिंह ने शराब पी और जैसे ही मनदीप उर्फ गीता सो गया तो आरोपी वकील सिंह ने घर में रखी सब्बल उठाकर अपने भतीजे के सिर में ताबड़तोड़ बार कर दिए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बाद में आरोपी ने मृतक की मां को जगाया और झूठी कहानी बताई कि दो अज्ञात युवकों ने गीता के सिर में चोट मारकर हत्या कर दी है जो में गेट से भाग गए है । फिर आरोपी ने गांव वालों को भी झूठी कहानी सुनाई । आरोपी वकील सिंह के खिलाफ एक्साइज एक्ट व NDPS एक्ट के दो मुकदमें दर्ज हैं । जिसमें वह 10 साल की सजा भुगत चुका है । आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा।

Police Files, Panchkula – 12 May

पुलिस कमीश्नरेट, पचंकूला – 12 मई 2021

एम.एल बन्सल नें पुलिस के पुलिस कर्मीयो के लिए इलाज के लिए आक्सजीन आप्रेटर मशीन वैळफेयर इन्सपैक्टर नेहा चौहान को प्रदान की गई

                      कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस कोरोना काल में मदद करनें के लिए भी सेवा सस्थांए भी आगें आ रही है  इस कोरोना काल में सस्थांए भी सेवा के लिए एक यौद्वा के रुप में कार्य कर रही है ऐसे योद्वाओ का उस्साहवर्धन करना भी देश एव समाजसेवा से कम नही है । इसी भावना के साथ आज श्री एम.एल बन्सल व उनकी पत्नि नें पचंकूला पुलिस के लिए आक्सजीन आप्रेटर मशीन वैलफेयर इन्सपैक्टर नेहा चौहान प्रदान की गई ।

इस दौरान वैळफेयर इन्सपैक्टर नेहा चौहान नें  श्री एम. एल बन्सल का धन्यावाद करते हुए कहा कि इस मशीन को प्रयोग हम जो पुलिस कर्मी कोरोना पोस्टिव आ जाते है उनकी इलाज के लिए यह मशील काफी सहायक सिद्द होगी । इस दौरान कोविड-19 सैन्टर टीम PSI गुरपाल व PSI अजय मौजूद रहें ।

पुलिस कमीश्नरेट, पचंकूला – 12 मई 2021

श्री एम.एल बन्सल नें पुलिस के पुलिस कर्मीयो के लिए इलाज के लिए आक्सजीन आप्रेटर मशीन वैळफेयर इन्सपैक्टर नेहा चौहान को प्रदान की गई

                      कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस कोरोना काल में मदद करनें के लिए भी सेवा सस्थांए भी आगें आ रही है  इस कोरोना काल में सस्थांए भी सेवा के लिए एक यौद्वा के रुप में कार्य कर रही है ऐसे योद्वाओ का उस्साहवर्धन करना भी देश एव समाजसेवा से कम नही है । इसी भावना के साथ आज श्री एम.एल बन्सल व उनकी पत्नि नें पचंकूला पुलिस के लिए आक्सजीन आप्रेटर मशीन वैलफेयर इन्सपैक्टर नेहा चौहान प्रदान की गई । जिन्होनें एक मानवता की मिशाल पेश की है । जिस पर वैलफैयर इन्सपैक्टर नेंहा नें श्री एम.एल बन्सल का धन्यावाद करते हुए कहा कि आप नें पुलिस के लिए एक काफी सहायकपुर्णक मशीन दी गई है जिसको कोरोना संक्रमित पुलिस कर्मियो के लिए प्रयोग करके कोरोना सक्रमण से रिकवर किया जायेगा ।

इस दौरान वैळफेयर इन्सपैक्टर नेहा चौहान नें  श्री एम. एल बन्सल का धन्यावाद करते हुए कहा कि इस मशीन को प्रयोग हम जो पुलिस कर्मी कोरोना पोस्टिव आ जाते है उनकी इलाज के लिए यह मशील काफी सहायक सिद्द होगी । इस दौरान कोविड-19 सैन्टर टीम PSI गुरपाल व PSI अजय मौजूद रहें ।

पुलिस कमीश्नरेट, पचंकूला – 12 मई 2021

ट्रैफिक पुलिस पिन्जौर-कालका नें ट्रैफिक के नियमों की उल्लंघना करनें वालें 645 तथा कोविड-19 के नियमों की उल्लंघना करनें वालें बिना मास्क के 291 लोगो के काटे चालान व कहा कि कोविड-19 के नियमों की पालना के साथ साथ ट्रैफिक के नियमों की पालना भी करें । ट्रैफिक इन्सपैक्टर राजेश कुमार (कालका –पिंजौर)

                                पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया इन्सपैक्टर राजेश कुमार (इन्चार्ज ट्रैफिक कालका-पिन्जौर) नें कहा कि जैसे इस कोरोना काल में लाकडाऊन के नियमों की पालना के साथ साथ ट्रैफिक के नियमों की पालना भी जरुरी है । ताकि ट्रैफिक में होनें वालें दुर्घटनाओ से बच सकें । तथा कहा कि कुछ लापरवाह लोग जो कि ट्रैफिक के नियमों की पालना करनें में आनाकानी करते है जिनके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाती है ।

पिन्जौर कालका ट्रैफिक इन्सपैक्टर नें कहा कि कालका –पिंजौर में ट्रैफिक को सुचारु रुप सें चलानें के लिए ट्रैफिक पुलिस के 7 नाकें लगाए हुऐ । जिनसें ट्रैफिक में चल रहें वाहनों पर निगरानी की जा रही है । तथा इस दौरान ट्रैफिक व कोविड-19 की उल्लंघना करनें वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाई की जाती है तथा सख्त हिदायत दी जाती है इन्सपैक्टर ट्रैफिक इन्चार्ज राजेश कुमार नें कहा कि 1 मई से लेकर अब तक ट्रैफिक के नियमों की उल्लंघना करनें वालें 645 लोगो मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान किए जा चुके है । तथा मास्क का प्रयोग न करनें वालों के खिलाफ 291 लोगो के चालान किए जा चुके है जो अब तक ट्रैफिक कालका-पिंजौर अब तक 4643 लोगो के बिना मास्क के चालान कर चुकी है ।

ट्रैफिक इन्सपैक्टर राजेश कुमार नें कहा कि ट्रैफिक कालका पिन्जौर की टीम इस कोरोना काल में कोरोना से बचनें के लिए नियमों की पालना करनें के लिए समय समय पर जागरुक कर रही है इसके साथ ही कोविड-19 के नियमों की व ट्रैफिक नियमों की उल्लघना करनें वालें के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जा रही है ।

। इस दौरान ट्रैफिक इन्चार्ज राजेश कुमार नें कहा कि इस कोरोना काल में अपनें आपको सुरक्षित रखें व घऱ पर रहें बेवजर घर से बाहर ना निकलें । आपके सहयोग से ही इस कोरोना महामारी पर पाबन्दी लगाई जा सकती है ।

पुलिस कमीश्नरेट, पचंकूला – 12 मई 2021

पंचकूला पुलिस नें लॉकडाउन की उल्लंघना करनें वालें बस चालक, परिचालक को किया गिरफ्तार

                                पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि जिला पंचकूला में कोरोना महामारी को फैलनें से रोकनें लिए राज्य सरकार के द्वारा प्रदेश भर में लाकडाऊन लगाया गया है तथा इसके साथ ही धारा 144 भी लागू की हुई है । जो पुलिस चौकी सैक्टर 07 के इन्जार्ज उप0नि0 बच्चु राम व उसकी टीम नें लाकडाउन के दौरान कल दिनाक 11 मई को बिना अनुमति के बस चलानें वालें चालक व परिचालक को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान नईम पुत्र जाखीर वासी जिला मेरठ (यु0पी0) तथा बदरे आलम पुत्र शेरजमा वासी मेरठ (यु0पी0) के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पुलिस चौकी सैक्टर 07 पंचकूला की टाम कोविड-19 की डयुटी के सम्बन्ध में गस्त पडताल करते हुए माजरी चौक पंचकुला के पास मौजुद थें । जो देखा कि यु0पी0 रजिस्ट्रेशन नम्बर की बस जिसमें 50 सवारिया बैठी थी । जो चालक परिचालक के द्वारा कोविड -19 के नियमों की उल्लँघना की जा रही थी । जो बस में ज्यादा सवारियो होनें के कारण भीड के कारण कोविड-19 के नियमों की उल्लघना की जा रही थी । जो बस के चालक व परिचालक के खिलाफ धारा धारा 188,269,270 भा0द0स0 व डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला में मामला दर्ज करके उपरोक्त आरोपियो गिरफ्तार करके कार्यवाई की गई ।

पुलिस कमीश्नरेट, पचंकूला – 12 मई 2021

पंचकूला पुलिस नें लॉकडाउन के दौरान चोरी छुपके से शराब बेचनें वालें करिन्दो को किया काबू

                            पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि जिला पंचकूला में कोरोना महामारी को फैलनें से रोकनें लिए राज्य सरकार के द्वारा प्रदेश भर में लाकडाऊन लगाया गया है तथा इसके साथ ही धारा 144 भी लागू की हुई है । लॉकडाउन शराब के ठेको पर पुर्ण रुप से पाबन्दी लगाई हुई है तथा इस दौरान चोरी छुपके शराब की तस्करी व शराब बेचनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई की जा रही है । जो पंचकूला पुलिस नें लॉकडाउन के दौरान चोरी छुपके शराब बेचनें वालें ठेकेदारो व करिन्दो के खिलाफ कडी कार्यवाई की जा रही है जो पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला की टीम नें कल दिनाक 11 मई 2021 को करीन्दे को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान रवि पुत्र रमेश चन्द वासी बरल धर्मपुर जिला मण्डी हिमाचल प्रदेश के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनाक 10 मई को पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला की टीम लाकडाऊन की पालना कराने के लिये मार्कीट सैक्टर-5 पंचकूला में मौजूद था तभी मुखबर खास नें पुलिस को सुचना दी कि बेला बिस्टा के पास जो ठेका से शटर मे से एक व्यकित को शराब लेते हुए देखा है जो सुचना पाकर पुलिस की टीम ठेका शराब सैक्टर 05 पंचकूला में पहुँचे जहा पर ठेका के मालिक को आग्रह किया है कि इस महामारी के दौराने कोई भी शराब की ब्रिकी नही होगी क्योकि सरकार द्वारा शराब ब्रिकी पर पूर्णतया प्रतिबन्ध है। जो ठेका शराब पर करिन्दा ने ठेकेदार से साथ मिली भगत करके शराब की बिक्री कर रहा है जिस पर करीन्दे के द्वारा मिलीभगत होकर शराब की बिक्री करके धारा 188, 269, 270,120बी भा0द0स0 व डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत पुलिस नें मामला दर्ज कर लिया गया । तथा आरोपी को कल दिनाक 11 मई को गिरफ्तार करके कार्यावाई की गई ।

पुलिस कमीश्नरेट, पचंकूला – 12 मई 2021

पंचकूला पुलिस नें लॉकडाउन के दौरान चोरी छुपके से शराब बेचनें वालें करिन्दो को किया काबू

                            पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि जिला पंचकूला में कोरोना महामारी को फैलनें से रोकनें लिए राज्य सरकार के द्वारा प्रदेश भर में लाकडाऊन लगाया गया है तथा इसके साथ ही धारा 144 भी लागू की हुई है । लॉकडाउन शराब के ठेको पर पुर्ण रुप से पाबन्दी लगाई हुई है तथा इस दौरान चोरी छुपके शराब की तस्करी व शराब बेचनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई की जा रही है । जो पंचकूला पुलिस नें लॉकडाउन के दौरान चोरी छुपके शराब बेचनें वालें ठेकेदारो व करिन्दो के खिलाफ कडी कार्यवाई की जा रही है जो पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला की टीम नें कल दिनाक 11 मई 2021 को करीन्दे को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान रवि पुत्र रमेश चन्द वासी बरल धर्मपुर जिला मण्डी हिमाचल प्रदेश के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनाक 10 मई को पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला की टीम लाकडाऊन की पालना कराने के लिये मार्कीट सैक्टर-5 पंचकूला में मौजूद था तभी मुखबर खास नें पुलिस को सुचना दी कि बेला बिस्टा के पास जो ठेका से शटर मे से एक व्यकित को शराब लेते हुए देखा है जो सुचना पाकर पुलिस की टीम ठेका शराब सैक्टर 05 पंचकूला में पहुँचे जहा पर ठेका के मालिक को आग्रह किया है कि इस महामारी के दौराने कोई भी शराब की ब्रिकी नही होगी क्योकि सरकार द्वारा शराब ब्रिकी पर पूर्णतया प्रतिबन्ध है। जो ठेका शराब पर करिन्दा ने ठेकेदार से साथ मिली भगत करके शराब की बिक्री कर रहा है जिस पर करीन्दे के द्वारा मिलीभगत होकर शराब की बिक्री करके धारा 188, 269, 270,120बी भा0द0स0 व डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत पुलिस नें मामला दर्ज कर लिया गया । तथा आरोपी को कल दिनाक 11 मई को गिरफ्तार करके कार्यावाई की गई ।

पुलिस कमीश्नरेट, पचंकूला – 12 मई 2021

 क्राईम ब्रांच पंचकूला नें लॉकडाउन के दौरान शराब बेचते हुए किया गिरफ्तार

                            पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि जिला पंचकूला में कोरोना महामारी को फैलनें से रोकनें लिए राज्य सरकार के द्वारा प्रदेश भर में लाकडाऊन लगाया गया है तथा इसके साथ ही धारा 144 भी लागू की हुई है । लॉकडाउन शराब के ठेको पर पुर्ण रुप से पाबन्दी लगाई हुई है तथा इस दौरान चोरी छुपके शराब की तस्करी व शराब बेचनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई की जा रही है । जो क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 के इन्चार्ज निरिक्षक अमन कुमार व उसकी टीम नें कल दिनाक 11 मई 2021 को लॉकडाउन के दौरान  अवैध शराब बेचनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान रजत पुत्र किशन वासी खडक मन्गौली पंचकूला के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कल दिनाक 11 मई को क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला की टीम कोविड-19 के सम्बन्ध व अपराधो की रोकथाम हेतु गस्त पडताल करते हुए नाडा साहिब के पास मौजूद थे । तभी मुखबर खास नें सुचना दी की रजत उपरोक्त नाम का व्यकित जो कि खडक मन्गौली पंचकूला में सरेआम गली में शराब बेच रहा है तभी सुचना पाकर क्राईम ब्रांच मौका पर पहुँची की वहा पर एक व्यक्ति प्लास्टिक का कट्टा लेकर खडा था जो पुलिस की पार्टी को देखकर तेज कदमों से जानें लगा जिसको साथी मुलाजमान नें काबू किया । काबू करके व्यक्ति के पास से कट्टे के अन्दर सें 10 बोतल बरामद की । जो लाकडाऊन के दौरान अवैध शराब की तस्करी करनें पर जिला प्रशासन के आदेशो की उल्लघंना करनें पर धारा 188/269/270 भा0द0स0 तथा हरियाणा आबकारी अधिनियम एवं डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत मामला दर्ज करके आरोपी उपरोक्त को गिरफ्तार करके कार्यवाई की गई ।

पुलिस कमीश्नरेट, पचंकूला – 12 मई 2021

क्राईम ब्रांच पंचकूला नें लॉकडाउन के दौरान सट्टेबाजी करते हुए व्यक्ति को किया गिरफ्तार

                            पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि जिला पंचकूला में कोरोना महामारी को फैलनें से रोकनें लिए राज्य सरकार के द्वारा प्रदेश भर में लाकडाऊन लगाया गया है तथा इसके साथ ही धारा 144 भी लागू की हुई है । जो क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 के इन्चार्ज निरिक्षक अमन कुमार व उसकी टीम नें कल दिनाक 11 मई 2021 को लॉकडाउन के दौरा जुआ खेलते आरोपी को किया गिरफ्तार  । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान बलजीत सिह उर्फ सरदार पुत्र जोगिन्द्र सिह वासी नाडा साहिब पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला की टीम कोविड-19 के सम्बन्ध में गस्त पडताल व अपराध रोकथाम के लिये ताऊ देवी लाल स्टेडियम पंचकुला के पास मौजूद था तभी मुखबर खास सूचना दी कि बलजीत सरदार वासी गाँव नाडा साहिब जो गाँव देवीनगर सैक्टर 03 पंचकुला में माडी के पास जगह सरेआम पर गली में सट्टा खाईवाली कर रहा है और ऊंची-2 आवाज में कह रहा है कि आओ सट्टा लगाओ सट्टा किस्मत का खेल है लगाया गया नम्बर आने पर कमीशन काट कर एक रूपये के बदले 80 रूपये मिलेगें वा नम्बर ना आने पर लगाई गयी राशि हजम समझी जायेगी । जो क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला की टीम नें नकली ग्राहक तैयार करके रेड की गई । जहा से उपरोक्त आरोपी को सट्टेबाजी करते हुए गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी से 3150 रुपये बरामद करके आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला में जुआ अधिनियम व डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्टर 2005 एव आई.पी.सी की धारा 188/269/270 के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस कमीश्नरेट, पचंकूला – 12 मई 2021

पंचकूला पुलिस नें लूट की वारदात को अन्जाम देनें आरोपी को गिरफ्तार करके भेजा जेल

             पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि प्रबन्धक पुलिस थाना सैक्टर 20 व उसकी टीम नें दिनाक 20 अप्रैल 2021 को आशियाना काम्पलैक्श के पास लूट की वारदात को अन्जाम देनें वालें आरोपी को गिरफ्तार करनें में कामयाबी हासिल की । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान राजीव कुमार उर्प पप्पी पुत्र प्रमोद कुमार आशियाना सैक्टर 20 पंचकूला के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता जगदीश सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह वासी आशियाना काम्पलैक्श सैक्टर 20 पंचकूला जो कि शीशा एल्मुनियम का कार्य करता है जो दिनाक 20 अप्रैल 2021 को करीब 8.30 पी.एंम पर जब काम खत्म करके अपनें घर की तरफ आ रहा था तो रास्ते में 8-10 लडको नें घेर कर मोटरसाईकिल रुकवाकर जेब में पचास हजार रुपये व मोबाईल लुट लिये व मार पिटाई की । तभी वहा चिल्लानें की वजह से काफी लोग इकट्ठे हो गयें  । घायल को सैक्टर 06 पंचकूला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवा दिया । जिस बार पुलिस थाना सैक्टर 20 पंचकूला में शिकायत प्राप्त करनें पर मामला धारा 341,395 भा0द0स0 का पाया जानें पर आरोपियो के खिलाफ धारा 341/395 भा0द0स0 के तहत पुलिस थाना सैक्टर 20 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की आगामी जाँच करते हुए कल दिनाक 11 मई 2021 को वारदात को अनजाम देनें वालें उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गय़े आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । जो मामलें का अनुसधान जारी है मामलें की आगामी जाँच तफतीश की जा रही है जो मामलें में सलिप्त आरोपियो को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा ।

Police Files, Chandigarh – 12 May

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH 12. 05. 2021:

6 persons arrested for disobeying orders of DM, UT, Chandigarh

Five different cases U/S 188 IPC has been registered in different Police Stations i.e. PS-26=02, PS-31=01, PS-Maloya-01 and PS-Manimajra=01, Chandigarh against 05 persons, who were arrested from the different parts of the city, while roaming without having pass/permit and thus, they were disobeyed orders of DM, UT, Chandigarh on 07.05.2021. Later, they were bailed out.

Assault

A case FIR No. 56, U/S 323, 324, 506, 34 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh on the complaint of a lady R/o # EWS Colony Dhanas, Chandigarh against Jitu and Bittu both resident of Chandigarh and other person, were beaten to complainant Son namely Pappu near her residence on 10.05.2021. Pappu got injured and admitted in GMSH-16, Chandigarh. Later one person Joginder Singh R/O # 330/A, EWS Colony Dhanas, Chandigarh arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Narender Singh R/o # 243, Indra colony, Manimajra, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s motorcycle No. CH-04E-4759 from near FR, Manimajra, Chandigarh on 30.03.2021. A case FIR No. 85, U/S 379 IPC has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A lady R/o # Kharar, Mohali (PB) reported that unknown person stole away complainant’s Activa No. CH-01AG-3166 from infront of parking SCO No.91/93, Sector 34/A, Chandigarh on 24.04.2021. A case FIR No. 83, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Two arrested for possessing illicit liquor

Chandigarh Police arrested a lady R/o BDC, Chandigarh and recovered 20 bottles country made liquor from her possession near TPT Turn, sector-26 Chandigarh on 11.05.2021. A case FIR No. 100, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-26, Chandigarh. Later, she was bailed out. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Mohit R/o # 452, Village Daria, Chandigarh while violating the curfew order issued by the DM, Chandigarh and recovered 24 bottles country made liquor from his possession near Mari, Vill- Daria, Chandigarh on 11.05.2021. A case FIR No. 81, U/S 61-1-14 Excise Act and 188 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Later, he was bailed out. Investigation of case is in progress.

नगर कोतवाल पंकज पंत ने अपनाया सख्त रुख,पैदल मार्च कर पढ़ाया लॉकडाउन के नियमो का पाठ।

राहुल भारद्वाज, सहारनपुर:

सहारनपुर नगर कोतवाली प्रभारी पंकज पन्त ने पुलिस बल के साथ पैदल गस्त चेकिंग अभियान चलाया गया।आमजन को कोरोना से बचाव हेतु मास्क लगाने के लिए जागरूक करने के साथ साथ बिना किसी जरूरी काम से घर  से बाहर ना निकलने की सख्त हिदायत दी गयी।  उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में किसी को भी कोरोना से बचाव के लिए जारी गाइड लाइन के उल्लंघन की छूट नही दी जाएगी।इस समय प्रशासन पुलिस की प्राथमिकता शांति बनाए रखने के साथ कोरोना महामारी से सबको सुरक्षित रखना है।  ऐसे में सभी जागरूक रह कर नियमो का पालन करे और पुलिस यह भी नही चाहती कि उनको सख्त कार्यवाही के लिए मजबूर होना पड़े । 
उन्होंने कहा कि घर रहे सुरक्षित रहे और यदि विशेष विपरीत परिस्थितयो में बहुत ही जरूरी काम से  घर से बाहर निकलना की मजबूरी हो तो भी कोरोना नियमो का पालन करना सुनिश्चित करे और सहारनपुर की पुलिस पूरी तरह से सेवा और समर्पित भाव से हर मुसीबत में जनता के साथ खड़ी है। पुलिस बल के साथ उन्होंने कोतवाली नगर क्षेत्र के सब्जी मंडी जामा मस्जिद, मोर गंज सहित अन्य क्षेत्रों में लॉक डाउन का सख़्ती से पालन  कराया गया, खरीदारी करने आए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाया। भ्रमण के दौरान  एसएसआई विपिन त्यागी एवं अन्य पुलिसकर्मी भी साथ रहे।

जिलाधिकारी एवम एस,एस,पी,पहुंचे शेख-उल-हिन्द मेडिकल कालेज

मेडिकल कालेज के चिकित्सो के साथ बैठक कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश।

राहुल भारद्वाज:, सहारनपुर:

सहारनपुर कोरोना महामारी को मात देने के लिए आज एक बार फिर जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा शेख-उल-हिन्द मेडिकल कालेज पिलखनी का निरीक्षण कर कोरोना पीड़ित मरीजों का हाल जाना तथा मेडिकल कालेज के चिकित्सो के साथ तत्काल बैठक कर कोरोना की मार झेल रहे मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के दिये आवश्यक दिशा-निर्देश।
शेख-उल-हिन्द मेडिकल कालेज पहुंचते ही सबसे पहले जिलाधिकारी अखिलेश सिंह तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा,एस,चन्नप्पा द्वारा यहां मेडिकल कालेज में भर्ती कोरोना मरीजो का बारिकी से हाल जाना तथा यहां सक्रिय चिकित्सको से वार्तालाप कर मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया।यही नहीं दोनों वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा  चिकित्सको को यह भी कहा गया,कि मरीजों के इलाज में लापरवाही भी बर्दाश्त नहीं की जायेगी।इसके बाद जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मेडिकल कालेज के सभी चिकित्सको की एक बैठक ली गयी।घंटों चली इस बैठक में समस्त चिकित्सको को निर्देशित किया गया,कि सभी चिकित्सक मरीजों को आॅक्सीजन से लेकर बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराये,ताकि मरीज ठिक होकर अपने घर जाये।इसके बाद दोनों वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मेडिकल कॉलेज परिसर का भी निरीक्षण कर यहां सक्रिय कर्मचारियों को भी साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने हेतु सख्त निर्देश दिये गये।यही नहीं कोविड-19 के चलते आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा,एस,चन्नप्पा द्वारा बेहट थाने में कोविड हेल्प डेस्क केयर का निरीक्षण कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश।यही नहीं थाने में प्रचलित अभिलेखों का भी कप्तान साहब द्वारा अवलोकन कर थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा सहित संबंधित को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश। आपको बता दें,कि इस वक्त दोनों वरिष्ठ अधिकारी रात दिन एक कर कोविड सेन्टरो का बार-बार निरीक्षण कर मरीजों के हालात से संबन्धित पल-पल की जानकारी लेने में लगे हैं।Attachments area