कोरोना के बजाय श्रेय लेने को लड़ रहे केजरीवाल और संसाधनों की कमी की दुहाई दे रहे कैप्टन

एक राष्ट्रिय दैनिक की मानें तो पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने पिछले साल से लगभाग 30 करोड़ की लागत के 290 वेंटिलेटर एक गोदाम में पड़े हैं। लेकिन कागजों और मीडिया के लिए वह अपने राज्य और नागरिकों के प्रति इतने चिंतित हैं कि उन्होने आज ही केंद्र से वैक्सीन और कम पड़ती ओक्सेजेन के लिए पंजाब में नए यूनिट लगाने कि गुहार लगाई है। वहीं दूसरी ओर धरना प्रेमी दिल्ली के मुख्यमंत्री और दूसरे नेता इस घड़ी में भी विशुद्ध राजनीति कर रहे हैं। दिल्ली कि जनता को भ्रमित करते रहने का कोई मौका नहीं चूकते। मुख्यमंत्री केजरीवाल तो अपनी हर नाकामयाबी का ठीकरा केंद्र के सर फोड़ते पाये जाते हैं तो उप मुख्यमंत्री केंद्र के प्रयासों और पहल पर अपनी मोहर लगाने से नहीं चूकते।

नयी दिल्ली/ चंडीगढ़ :

देश में कोरोना संक्रमण ने अब तक के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। पिछले 24 घंटों में 2.74 लाख से ज्यादा नए मरीज मिले हैं और 1619 से अधिक लोगों की जिंदगी इस संक्रमण ने छीन ली है। एक तरफ राज्यों में बेड, वेंटिलेटर, रेमडेसिविर और ऑक्सीजन की किल्लत बताई जा रही है, वहीं कुछ राज्यों में संसाधन बर्बाद हो रहे।  

कॉन्ग्रेस शासित पंजाब में 250 वेंटिलेटर एक साल से गोदाम में पड़े हैं। एक राष्ट्रिय दैनिक की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल 20 मार्च को केंद्र सरकार ने राज्य में लगभग 30 करोड़ रुपए की लागत से 290 वेंटिलेटर भेजे थे। लेकिन राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक साल बाद भी इसका इस्तेमाल नहीं किया है। उसे गोदाम में बंद कर धूल जमने के लिए रखा गया है। इन वेंटिलेटर को मेडिकल कॉलेजों या अन्य कोविड सेंटर में भेजा जाना था, जहाँ पर L-3 केयर प्रदान किया जाता है। L-3 केयर उन मरीजों को दी जाती है जिन्हें दो या दो से अधिक ऑर्गन सपोर्ट या मैकेनिकल वेंटिलेशन की आवश्यकता होती है। बताया गया कि मेडिकल कॉलेजों या कोविड सेंटरों से माँग इसलिए नहीं की गई, क्योंकि वेंटिलेटर पर मरीजों की देखभाल करने वाले कुशल मैन पावर की कमी थी।  

एक दैनिक की रिपोर्ट में कहा गया कि यह पहला मौका नहीं था जब राज्य के अस्पताल वेंटिलेटर का उपयोग करने में विफल रहे। पाँच साल पहले, 10 वेंटिलेटर सिविल अस्पताल, लुधियाना भेजे गए थे, लेकिन पाँच साल तक उनका इस्तेमाल नहीं किया गया। बाद में विवाद होने और महामारी के बढ़ने पर एक स्थानीय निजी अस्पताल को वेंटिलेटर सौंपा गया। 

वहीं दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने दिल्ली कैंट में DRDO द्वारा छतरपुर में सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर और कोविड केंद्र के लिए क्रेडिट लेने की कोशिश की। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ‘व्यवस्थाओं की समीक्षा’ के बहाने केंद्र में फोटो सेशन के लिए गए।

उप मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दावा किया कि मंगलवार शाम तक यहाँ 500 बिस्तरों पर इलाज शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इस केयर सेंटर को 5000 बिस्तरों वाले अस्पताल के रूप में विकसित किया जाएगा। यहाँ ऑक्सीजन और आइसोलेशन की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

सत्येंद्र जैन ने भी इसी तरह का ट्वीट करते हुए लिखा, “माननीय उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ DRDO के मेक शिफ्ट अस्पताल का दौरा किया। यह सोमवार से चालू हो जाएगा। 250 आईसीयू बेड कल से चालू हो जाएँगे और अगले कुछ दिनों में 250 और जोड़े जाएँगे।”

उल्लेखनीय है कि AAP का आधिकारिक हैंडल, सिसोदिया या जैन, किसी ने भी ये जिक्र नहीं किया कि ITBP सेंटर और DRDO सेंटर को केंद्र सरकार के समर्थन से बनाया गया है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी उनके ट्वीट को रीट्वीट किया, लेकिन उन्होंने भी समर्थन के लिए केंद्र का शुक्रिया अदा नहीं किया।

यह पहली बार नहीं है जब आआपा ने दिल्ली सरकार द्वारा कोविड मामलों में वृद्धि को नियंत्रित करने में विफल रहने के बाद केंद्र सरकार द्वारा की गई पहल का श्रेय लिया। पिछले साल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली सरकार के अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद, सरदार पटेल कोविड सेंटर की स्थापना भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के सहयोग से की थी। सेटअप हो जाने के बाद, आआपा ने केंद्र के लिए श्रेय लेने की कोशिश की। आआपा के संजय सिंह ने दावा किया कि बीजेपी ने सरदार पटेल की मूर्ति का निर्माण किया, जबकि दिल्ली सरकार ने कोविड सेंटर का निर्माण किया।

ऑक्सीजन की कमी पर केजरीवाल का केंद्र पर आरोप

दिल्ली के सीएम केजरीवाल बार-बार कह रहे हैं कि दिल्ली में अब ऑक्सीजन, बेड में कमी आ रही है। इसी कड़ी में केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि दिल्ली को मिलने वाला ऑक्सीजन का कोटा अन्य राज्यों को भेजा जा रहा है। 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, “दिल्ली में ऑक्सीजन की बहुत कमी हो गई है। बढ़ते केसों को देखते हुए दिल्ली में सामान्य से अधिक सप्लाई की जरूरत है। लेकिन सप्लाई बढ़ाने की बजाय हमारी आपूर्ति घटा दी गई है। दिल्ली का कोटा दूसरे राज्यों को डायवर्ट कर दिया गया है। दिल्ली में ऑक्सीजन इमर्जेंसी बन गया है।”

अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल को चिट्ठी भी लिखी है। जिसमें उन्होंने कहा है, “केंद्र सरकार ने दिल्ली के हिस्से की मेडिकल ऑक्सीजन को जो दूसरे राज्यों को डायवर्ट किया है उसको वापिस रीस्टोर किया जाए। इसके अलावा रोजाना 700 मेट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई बढ़ाई जाए।”

उन्होंने आगे मंत्री से अनुरोध किया, “एनसीटी में COVID-19 स्थिति को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने के लिए दिल्ली में  M/s INOX द्वारा ऑक्सीजन की 140MT की आपूर्ति की 140MT की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सभी संबंधितों को उचित निर्देश दें।”

एक साप्ताहिक की रिपोर्ट के मुताबिक वाणिज्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आरोपों को खारिज किया और इसे ‘खुल्लम खुला झूठ’ करार दिया। आधिकारिक आँंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के अस्पतालों को 16 अप्रैल को 254 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन रिसीव की गई। 17 अप्रैल को यह मात्रा 2.4 गुना बढ़ गई और अस्पतालों को 612 मीट्रिक टन प्राप्त हुए। हालाँकि, दिल्ली से दैनिक माँग 197 मीट्रिक टन थी। दिल्ली के लिए गोयल गैस, लिंडे, आईनॉक्स और एयर लिक्विड पर कुल स्टॉक 311 मीट्रिक टन है। रिपोर्ट में कहा गया कि राष्ट्रीय राजधानी में मेडिकल ऑक्सीजन का कुल स्टॉक 700 मीट्रिक टन है

केजरीवाल की केंद्र से अपील

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामले और ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार (अप्रैल 18, 2021) की सुबह पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की और दोपहर में पीएम मोदी को भी पत्र लिखकर दिल्ली में केंद्र के अस्पतालों में 10 में से 7 हजार हजार बेड्स कोविड के लिए रिजर्व करने और ऑक्सीजन की सप्लाई करने की माँग की थी।

High Level Committee Meeting held online by PU

Chandigarh April 19, 2021

The meeting of  high level committee of experts headed by Prof. R.P.Tiwari, Vice Chancellor, Central University of Punjab, Bathinda was held today at Panjab University in online mode with all the members present .

The 11-member committee discussed in detail the sub committee recommendations which were mainly related to composition of Senate, Syndicate, Faculties and appointment of Deans. The nominees of Govt of Punjab sought one week time to seek the views of the Govt of Punjab., which will be incorporated in the final report.

नए सूक्ष्म उद्यमों को बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध होगी प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना: उपायुक्त प्रदीप कुमार

सतीश बंसल सिरसा, 19 अप्रैल।
                    उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि आत्म निर्भर भारत अभियान के अंतर्गत भारत सरकार के खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय द्वारा असंगठित क्षेत्र व ईनफोरमल रूप में कार्य कर रहे खाद्य प्रसंस्करण सूक्ष्म इकाइयों को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) आरंभ की गई है। योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2020-21 से 2024-25 के कार्यकाल के दौरान 2 लाख सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों को फॉर्मल सेक्टर में लाने के लिए 10 हजार करोड़ रुपये का लाभ प्रदान करने का प्रावधान किया गया है। योजना के अंतर्गत अधिकतम 10 लाख रुपये तक की अनुदान सहायता से परियोजना लागत की 35 प्रतिशत क्रेडिट लिंक्ड अनुदान सहायता का प्रावधान है।
                    उन्होंने बताया कि यह योजना में खाद्य प्रसंस्करण में नए सूक्ष्म उद्यम स्थापित करने एवं बढ़ावा देने के लिए सिरसा जिला में वन-डिस्ट्रिक-वन-उत्पाद के तहत किन्नु उत्पाद का चयन किया गया है। इसके अतिरिक्त असंगठित क्षेत्र में खाद्य प्रसंस्करण में काम कर रहे सूक्ष्म उद्यम जैसे आम, आलू, लीची, टमाटर, साबूदाना, किन्नू, भुजिया, पेठा, पापड़, अचार, मोटे अनाज आधारित उत्पाद, मत्स्य / पॉल्ट्री उत्पाद तथा पशुचारा इत्यादि के लिए भी लाभ लेने के पात्र होंगे।
योजना का लाभ लेने के लिए पात्र मापदंड :
                    जिला एमएसएमई केंद्र के सहायक निदेशक गुरप्रताप सिंह ने बताया कि वित्तीय सहायता प्राप्त करने के लिए एक परिवार से केवल एक व्यक्ति पात्र होगा। आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक हो तथा कम से कम 8वीं कक्षा तक की शैक्षणिक योग्यता रखता हो। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना में ऋण प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एमओएफपीआई डॉट एनआईसी डॉट इन पर आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर जिला उद्योग केंद्र, सिरसा में जिला एमएसएमई केंद्र का कार्यालय स्थापित किया गया है तथा इस योजना के तहत आवेदकों को सभी प्रकार की सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से डिस्ट्रिक रिसोर्स पर्सन की भी नियुुक्ति की गई है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए इच्छुक प्रार्थी जिला उद्योग केंद्र स्थित जिला एमएसएमई सैंटर कार्यालय के दूरभाष नंबर 01666-247650 व कर्मचारी रोहित कुमार (94669-24075) व सतिंद्र सिंह (70154-26599) से संपर्क स्थापित कर सकते है

बेशकीमती जल बचाने का संदेश दे रहीं फेसिलिटेटर सीमा इन्सां

सतीश बंसल सिरसा।:

जल संरक्षण सिर्फ कहने से ही संभव नहीं है, बल्कि इसके लिए धरातल पर काम जरूरी है। ललक व इच्छा से ही ये संभव होता है। इन पंक्तियों को सार्थक सिद्ध कर रही हैं, गांव शाह सतनाम जी पुरा की सीमा इन्सां। सीमा इन्सां लोगों को घर-घर जाकर बेशकीमती जल बचाने के लिए प्रेरित कर रही हैं। इसके साथ ही वे जल बचाने के उपाय भी सूझा रही हैं।

                दरअसल सरकार ने पानी की बचत को ध्यान में रखते हुए पंचायत स्तर पर जल जीवन सुरक्षा मिशन के तहत फैसिलिटेटर नियुक्त किए हैं। गांव शाह सतनाम जी पुरा में फैसिलिटेटर सीमा इन्सां

रोजाना अपने घर के कामों को निपटा कर लोगों को घर-घर जाकर जल की बचत के लिए प्रेरित कर रही हैं। इसके तहत वे लोगों को बताती हैं कि किस प्रकार छोटी-छोटी सावधानियां बरत कर रोजाना सैकड़ों लीटर पानी की बचत की जा सकती है। सीमा इन्सां कहती हैं कि नल को कभी भी खुला ना छोड़े। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के वचन हैं कि पानी की ज्यादा से ज्यादा बचत करनी चाहिए। बेकार में पानी न बहायें। ऐसा करने से हम 6 लीटर हर एक मिनट में पानी बचा सकते है। नहाते समय भी बाल्टी से पानी को व्यर्थ ना बहायें। नहाने के लिए शावर की जगह बाल्टी का उपयोग करें। उनका कहना है कि यदि पानी है तो ही हम सुरक्षित हैं। यदि पानी नहीं रहेगा तो हमारा जीवित रहना भी असंभव हो जाएगा। इसके अलावा वे पक्षियों के लिए जल और दाना-पानी का प्रबंध करने की भी अपील कर रही हैं।

ऐसे करें पानी की बचत

  • जब भी ब्रश करें, दाढ़ी बनायें, सिंक में बर्तन धोएं, तो जरूरत न होने पर नल बंद रखे, बेकार में पानी न बहायें।
  • नहाने के लिए शावर की जगह बाल्टी का उपयोग करें।
  • जहां कहीं भी नल लीक करे, उसे तुरंत ठीक करवाएं।
  • लो पावर वाली वाशिंग मशीन उपयोग करें, इससे पानी की बचत होती है एवं बिजली भी कम लगती है।
  • पौधों में पानी पाइप की जगह वाटर कैन से डालें।
  • ऐसा फ्लश लगवाएं, जिसमें पानी का फोर्स कम हो।
  • नालियां हमेशा साफ रखें।

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग लोगों को कोरोना से बचाव नियमों बारे कर रहा जागरूक

-नाइट कफ्र्यू नियमों व कोरोना से बचाव उपायों की पालना का दिया जा रहा संदेश
सतीश बंसल सिरसा, 19 अप्रैल।

                    उपायुक्त प्रदीप कुमार के दिशा-निर्देश पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग आमजन को कोरोना गाइडलाइन व संक्रमण बचाव नियमों बारे जागरूक कर रहा है। कोरोना के बढते मामलों को देखते हुए सरकार द्वारा नाइट-कफ्र्यू लगाया गया है। विभाग द्वारा आमजन को नाइट कफ्र्यू नियमों की पालना के लिए भी जागरूक किया जा रहा है।
                    विभाग के प्रचार वाहन के माध्यम से शहर में लोगों को नाइट-कफ्र्यू के दौरान घर से बाहर न निकलने, मॉस्क लगाने व सोशल डिस्टेसिंग की पालना बारे संदेश दिया जा रहा है। इसके साथ ही बढते कोरोना मामलों को लेकर लोगों को सचेत व सजग रहने के साथ-साथ कोविड-19 से बचाव उपायों की दृढता से अनुपालना के लिए प्रेरित किया जा रहा है। विभाग की भजन पार्टियां भी ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को गीतों व भजनों के माध्यम से प्रदेश सरकार की योजनाओं के साथ-साथ कोरोना महामारी से बचाव बारे जागरूक कर रही हैं।
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि जिस प्रकार से दोबारा से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, उसके लिए हर व्यक्ति को सजग व जागरूक होना होगा। थोड़ी सी लापरवाही भी स्वयं व दूसरों के लिए खतरा बन सकती है। सरकार द्वारा बढ़ते मामलों को देखते हुए नाइट कफ्र्यू लगाया गया है, जिसमें रात्रि 10 से सुबह 5 बजे तक आवश्यक गतिविधियों से जुड़े लोगों को छोड़कर घर से बाहर व सार्वजनिक स्थानों पर सभी तरह के आवगमन पर प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा कि नाइट कफ्र्यू कोरोना से लोगों के बचाव के दृष्टिगत लगाया है, इसलिए आमजन नाइट कफ्र्यू नियमों की पालना करके कोरोन संक्रमण फैलाव को रोकने में प्रशासन का सहयोग करें।
                    उन्होंने कहा कि मॉस्क लगाकर न केवल कोरोना बीमारी से बचा जा सकता है, बल्कि इससे संक्रमण के फैलाव पर भी रोक संभव है। इसलिए आमजन जिम्मेवारी के साथ कोरोना महामारी से लड़ाई में सहयोगी बनें और मॉस्क को अनिवार्य रूप से अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। स्वयं मॉस्क लगाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण किया जा रहा है, इस टीकाकरण अभियान में जिलावासी अपनी भागीदारी निभाएं।
                    उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर जरा भी लापरवाही न बरतें, संक्रमण से बचाव नियमों का दृढता से पालन करें। मॉस्क इस बीमारी से बचाव का अचूक उपाय है। मॉस्क लगाकर काफी हद तक संक्रमण से बचाव संभव है। इसके साथ ही सोशल डिस्टेसिंग व व्यक्तिगत स्वच्छता (बार-बार हाथों को धोना) रखें। संक्रमण बचाव उपायों की पालना करके स्वयं बचें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।

एक बेटी अपने पिता की गोद से बाहर जरूर निकल सकती है, लेकिन वो कभी पिता के दिल से बाहर नहीं निकल सकती

सतरंगी राजस्थान’, ‘बन्नी सा’ के बाद अब ‘विदाई’ गीत मचाएगा धूम
हरिप्रेम फिल्म ने की ‘विदाई’ गीत की ऑनलाईन लांचिंग
 
सतीश बंसल बांसवाड़ा-उदयपुर,/ सिरसा:

वागड़ गंगा माही के कारण प्राकृतिक दृष्टि से समृद्ध और कला-संस्कृति के धनी बांसवाड़ा को पर्यटन दृष्टि से देश-दुनिया तक पहुंचाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की श्रृंखला में गत दिनों 80 लाख बार देखे गए ‘सतरंगी राजस्थान’ शीर्षक से विडियो गीत की अपार सफलता के बाद हरिप्रेम फिल्म्स द्वारा तैयार किए ‘विदाई’ शीर्षक गीत की ऑनलाईन लांचिंग रविवार को की गई।
अप्रत्याशित सफलता पाने वाले बांसवाड़ा में फिल्माएं और तैयार किए गए ‘सतरंगी राजस्थान’ और बन्नी सा के युवा फिल्म निर्देशक नितीन समाधिया के तीसरे ड्रीम प्रोजेक्ट ‘विदाई’ विडियो गीत की शूटिंग गत माह में ही संपन्न हुई है। उन्होंने बताया कि सिर्फ बांसवाड़ा की समृद्ध विरासत से देश-दुनिया को रूबरू करवाने के लिए इस राजस्थानी गीत का निर्माण किया गया है और यह भी सतरंगी राजस्थान की भांति राजस्थान की धड़कन बनेगा।
 हरिप्रेम फिल्म्स के विदाई गीत की पटकथा  पिता और पुत्री के प्यार के रिश्ते को दर्शाती है। ‘विदाई’ गीत का गायन स्वरुप खान ने किया है और म्यूजिक, लिरिक्स स्वरुप खान द्वारा निर्मित है। इसके साथ ही स्वरुप खान ने इस गीत में अपने अभिनय की प्रस्तुति दी है। गीत में राजस्थानी लोकवाद्यों का बखूबी इस्तेमाल किया है।  निर्देशक हरिप्रेम फिल्म के सीईओ नितिन समाधिया है। सहनिर्देशक अंकित चटर्जी, डीओपी अंकित चौहान व एडिटिंग अमन  ने की है। प्रोडक्शन टीम में महेंद्र समाधिया, रानी समाधिया, प्रसून कंसारा व आस्था भट्ट द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। विदाई गीत की पटकथा  पिता और पुत्री के प्यार के रिश्ते को दर्शाती है जो की दिल को छू जाने वाली प्रस्तुति है। गीत के वीडियो में कलाकारों द्वारा की गई खूबसूरत प्रस्तुति गाने को और मनोहर बनाती है। अभिनेत्री आराध्या राव, अभिनेता कुनाल आचार्य व अभिनेता अनिल भागवत द्वारा मन मोहक प्रस्तुति दी गई है।  

ऐसा है विदाई गीत:

ऐसे तो पिता-पुत्री के रिश्ते को शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है,एक बेटी अपने पिता की गोद से बाहर जरूर निकल सकती है, लेकिन वो कभी पिता के दिल से बाहर नहीं निकल सकती है। यह तय है कि पिता के लिए बेटी का प्यार शब्दों से परे होता है। ऐसे ही पिता और पुत्री के प्यार भरे रिश्ते को राजस्थानी लोकगीत ‘विदाई’ में प्रस्तुत किया है। हर घर में बेटियां पिता की लाडली होती हैं। वैसे भी अक्सर यही कहा जाता है कि बेटे मां के करीब होते हैं तो बेटियां अपने पापा के ज्यादा करीब होती हैं। पापा की परी और घर में सबसे प्यारी, बड़ा गहरा चाव और लगाव होता है बाप-बेटी का, तभी तो उम्र के हर पड़ाव पर पापा उनके लिए खास भूमिका निभा रहे होते हैं। हरिप्रेम फिल्म ने अपने विदाई सॉन्ग में पिता पुत्री के इस  रिश्ते को अच्छे से दर्शाया है।

आमजन मॉस्क लगाकर कोरोना संक्रमण को रोकने में करें सहयोग: एसडीएम दिलबाग सिंह

-मॉस्क, सोशल डिस्टेसिंग व व्यक्तिगत स्वच्छता संक्रमण से बचाव के अचूक उपाय
-45 वर्ष आयु से ऊपर वाले व्यक्ति वैक्सीन जरूर लगवाएं

सतीश बंसल ऐलनाबाद, 19 अप्रैल।

एसडीएम दिलबाग सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढते मामलों को लेकर सभी को सचेत व सावधान होने की जरूरत है। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए नागरिक ईमानदारी के साथ स्वेच्छा से बचाव उपायों की पालना करते हुए मॉस्क जरूर लगाएं और भीड़-भाड़ की जगह पर न जाएं।
उन्होंने उपमंडलवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण फैलाव को रोकने के लिए क्षेत्र के लोग संक्रमण से बचाव उपायों की पालना करते हुए प्रशासन का सहयोग करें। कोरोना के खिलाफ एकजुटता के साथ लड़ाई लडऩी होगी, तभी इसका खात्मा संभव है। यदि मॉस्क का सही उपयोग करते हुए अनिवार्य रूप से इसकी पालना करें, तो संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है। इसके साथ ही 45 वर्ष आयु से ऊपर के पात्र व्यक्ति वैक्सीन जरूर लगवाएं। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है, जोकि संक्रमण से बचाव में कवच का काम करती है। वैक्सीन भी लगवाएं और मॉस्क का आवश्यक रूप से इस्तेमाल करें।
एसडीएम ने कहा कि देखने में आ रहा है कि मॉस्क को लेकर लोग अब भी लापरवाह हो रहे हैं, जोकि स्वयं व दूसरों के लिए खतरा बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि कई लोग मॉस्क लगा तो रहे हैं, लेकिन सही तरह से नहीं लगा रहे।
मॉस्क को चालान के डर से नहीं बल्कि अपने बचाव के लिए अच्छी तरह से लगाएं। मॉस्क से नाक व मूंह पूरी तरह से ढंके होने चाहिए। मॉस्क को बार-बार छंूए न और न ही दूसरे का मॉस्क इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि मॉस्क के साथ-साथ व्यक्तिगत स्वच्छता का ध्यान रखें। हाथों को बार-बार साबुन से धोएं या सेनेटाइजर से साफ करें।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण किया जा रहा है। इस टीकाकरण अभियान में आमजन प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग का सहयोगी बनें और अधिक से अधिक टीकाकरण में सहयोग करें। 45 वर्ष आयु से अधिक के सभी लोगों को वैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है। सरकारी संस्थानों में यह नि:शुल्क लगाया जा रहा है। पात्र व्यक्ति टीका लगवाने के लिए आगे आएं और दूसरों को प्रेरित करें।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर जरा भी लापरवाही न बरतें। संक्रमण से बचाव नियमों का दृढता से पालन करें। मॉस्क, सोशल डिस्टेसिंग व व्यक्तिगत स्वच्छता(बार-बार हाथों को धोना) रखें। संक्रमण बचाव उपायों की पालना करके स्वयं बचें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।

पुलिस फाइलें, पंचकुला – 19 अप्रैल

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 19 अप्रैल 2021:

कोरोना महामारी बढते सक्रमण पर रोक लगानें हेतु पुलिस उपायुक्त पचंकूला नें लोगो से की अपील ।

                         कोरोना महामारी सक्रमण की बढती लहर को देखते हुए पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा (IPS) नें पचंकूला वासियो सें अपील करतें हुए कहा कि कोरोना महामारी से हर उम्र का व्यकित इस महामारी के सक्रमण से प्रभावित हो रहा  है जिस से बचनें के लिए कोरोना महामारी के सक्रमण को फैलनें से रोकनें के लिए राज्य सरकार के द्वारा कोरोना महामारी के नियमों की पालना जैसे की मास्क का प्रयोग करना व 2 गज की दुरी बनाये रखना, तथा सैन्टाईज करना इत्यादि करके खुद को व दुसरो को इस बढते सक्रमण से बचाए तथा नियमों की पालन करके पुलिस का सहयोग करें ।

पचंकूला पुलिस फ्री मास्क वितरित करके लोगो को इस बढते सक्रमण से बचनें कि लिए जागरुक कर रही है तथा इस दौरान कुछ लोग जो लापरवाही कर रहे है उनके खिलाफ कार्यवाई भी की जा रही है जो पचंकूला पुलिस नें कोविड की शुरुआत से लेकर अब का मास्क का प्रयोग ना करनें वालें 23513 लोगो का 500 रुपये प्रति चालान कर चुकी है जो जुर्माना राशि कुल1 11756500/- है । जिस पर पुलिस उपायुक्त पचंकूला नें कहा कि इसका मकशद राजस्व में बढौतरी करना नही है बल्कि मास्क का उपयोग करके खुद को व दुसरो को भी इस बढते सक्रमण से बचांकर इस सक्रमण पर नियत्रण पाना ही उदेश्य है  

कोरोना महामारी बढते सक्रमण से बचनें के लिए नाईट कोरोना कर्फ्यु लगाया गया है इसके बावजुद भी कुछ लोग नाईट कर्फ्यु के दौरान लापरवाही कर रहे है जो पचंकूला पुलिस नें इस वर्ष माह जनवरी से अब तक 7 मामलें दर्ज करके 11 लोगो को गिरफ्तार कर चुकी है इसके अलावा पचंकूला पुलिस नें कैफे मालिको के खिलाफ भी कार्यवाई करते हुए चार लोगो को गिरफ्तार कर चुकी है जो पचंकूला पुलिस अब सख्त हो गई है नाईट कर्फ्यु के दौरान किसी भी प्रकार की उल्लघना करनें वालों पर कडी कार्यवाई की जायेगी तथा मास्क ना पहननें वाले सख्त कार्यवाई करनें के लिए अभियान तेज कर दिया गया है । इसके अतिरिक्त कोविड के शुरुआत से लेकर अब तक कोविड के नियमों की उल्लघना करनें वालो के खिलाफ 207 लोगो के खिलाफ मामलें दर्ज करके 435 लोगो को गिरफ्तार कर चुका है । इस पचंकूला पुलिस नें पचंकूला वासियो से अपील करते हुए कहा कि मास्क का उपयोग करके पचंकूला पुलिस का सहयोग करें व 2 गज की दुरी बनाए रखें ।

इसके अलावा पचंकूला पुलिस की क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम नें अवैध तौर पर कोरोना की वैक्शीन बेचनें के मामलें में आरोपी को 18 इन्जैक्शन सहित बरामद करके आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 19 अप्रैल 2021:

पचंकूला पुलिस नें पाँच जुआरियो को अलग अलग स्थानें से जुआ खेलनें के मामलें में किया गिरफ्तार ।

                पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पचंकूला पुलिस नें सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें व शराब पीनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई की जा रही है जो पचंकूला पुलिस अलग अलग टीम नें अलग अलग स्थानों से जुआ खेलनें के जुर्म में पाँच आरोपियो को गिरफ्तार किया गया   । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान  अमरीश कुमार पुत्र अशोक कुमार वाँसी टगँरा कालका, करण थापा पुत्र दल बहादुर वासी अपर मौहल्ला कालका, अकुंश सुद पुत्र स्व. चेत राम वासी कालका, श्याम कुमार पुत्र राम किशन वासी यमुनानगर तथा काशिम रोणकी खान वासी रायपुररानी के रुप में हुई ।

पचंकूला पुलिस ने अपराधो की रोकथाम हेतु गस्त पडताल पर बढावा दिया जा रहा है पचंकूला पुलिस नें सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें व नशीला पदार्थो की तशकरी करनें , अवैध असला, सार्वजनिक स्थान पर शराब पीनें वाले के खिलाफ कडी कार्यवाई की जा रही है जो पचंकूला पुलिस नें कल दिनाक 18 अप्रैल 2021 को कल उपरोक्त आरोपियो को जुआ खेलनें के मामलें में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के खिलाफ थाना रायपुररानी तथा कालका में जुआ अधिनियम की धारा 13ए-3-1967 के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया गया । जो पचंकूला पुलिस माह जनवरी से अब तक जुआ खेलनें के जुर्म में 101 मामलें दर्ज करके 119 लोगो को गिरफ्तार कर चुकी है । व आरोपियो से जुआ राशि 303352/- बरामद करके कार्यवाई की गई है ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 19 अप्रैल 2021:

कोरोना महामारी बढते सक्रमण पर रोक लगानें हेतु पुलिस उपायुक्त पचंकूला नें लोगो से की अपील ।

                         कोरोना महामारी सक्रमण की बढती लहर को देखते हुए पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा (IPS) नें पचंकूला वासियो सें अपील करतें हुए कहा कि कोरोना महामारी से हर उम्र का व्यकित इस महामारी के सक्रमण से गुजर रहा है जिस से बचनें के लिए कोरोना महामारी के सक्रमण को फैलनें से रोकनें के लिए कोरोना महामारी के नियमों की पालना जैसे की मास्क का प्रयोग करना व सोशल डिस्टैंसिग की पालना करना , अपनें आपको को सुरक्षित रह कर वा दुसरो को इस महामारी के सक्रमण से बचनें के लिए नियमों की पालन करके पुलिस का सहयोग करें ।

इस दौरान पचंकूला पुलिस फ्री मास्क वितरित करके लोगो को इस बढते सक्रमण से बचनें कि लिए जागरुक कर रही है तथा इस दौरान कुछ लोग जो लापरवाही कर रहे है उनके खिलाफ कार्यवाई भी की जा रही है जो पचंकूला पुलिस नें अब का मास्क का प्रयोग ना करनें वालें 23513 लोगो का 500 रुपये प्रति चालान कर चुकी है जो जुर्माना राशि कुल1 11756500/- है । पचंकूला पुलिस का मुख्य उदेश्य  कोरोना महामारी बढते सक्रमण पर नियत्रंण पाना ।

कोरोना महामारी बढते सक्रमण से बचनें के लिए नाईट कोरोना कर्फ्यु लगाया गया है इसके बावजुद भी कुछ लोग नाईट कर्फ्यु के दौरान लापरवाही कर रहे है जो पचंकूला पुलिस नें अब तक 7 मामलें दर्ज करके 11 लोगो को गिरफ्तार कर चुकी है इसके अलावा पचंकूला पुलिस नें कैफे मालिको के खिलाफ भी कार्यवाई करते हुए चार लोगो को गिरफ्तार कर चुकी है जो पचंकूला पुलिस अब सख्त हो गई है नाईट कर्फ्यु के दौरान किसी भी प्रकार की उल्लघना करनें वालों पर कडी कार्यवाई की जायेगी तथा मास्क ना पहननें वाले सख्त कार्यवाई करनें के लिए अभियान तेज कर दिया गया है ।

इसके अलावा पचंकूला पुलिस की क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम नें अवैध तौर पर कोरोना की वैक्शीन बेचनें के मामलें में आरोपी को 18 इन्जैक्शन सहित बरामद करके आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 19 अप्रैल 2021:

क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला पुलिस कमीश्नरेट द्वारा अवैध रुप से कोरोना की वैक्सीन  की काला बाजारी करते हुए चलते फिरते फार्मासिस्ट को गिरफ्तार करके भेजा जेल ।

                कोविड महामारी की जंग में सजगता व सर्तकता रखते हुए क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम नें दिनाक 18.04.2021 को सैक्टर 11 पचंकूला से अवैध रुप से रेमडेसिविर एन्टी वायरल इन्जेक्शन की कालाबजारी करते हुए एक फार्मसिस्ट को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान शिव कुमार पुत्र बलबीर सिह वासी रामकला कालौनी बहादुरगढ जिला झज्जर हाल सिल्वर सिटी ,मुबारकपुर पंजाब के रुप में हुई है  ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनाक 18 अप्रैल 2021 को क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला के इन्चार्ज अमन कुमार  उसकी टीम व ड्रग्स नियंत्रण अधिकारी पचकूला की टीम इस सुचना पर  उपरोक्त आरोपी अवैध रूप से कोरोना की दवाई निर्धारित मुल्य से बहुत उंचे दामा में बेच रहा है । जो क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम नें नकली ग्राहक तैयार करके रेमडेसिविर इन्जैक्शन खरीदनें के लिए काल किया गया जो प्रति इन्जैक्शन का मुल्य 13000 प्रति इन्जैक्शन बोला है जिस पर नकली ग्राहक बनें क्राईम ब्रांच के सदस्य नें जिसको खरीदनें के लिए चला गय़ा । जो उपरोक्त व्यकित शिव कुमार के साथ इन्जैक्शन लेने के लिए गए, जो एक इंजेक्शन के लिए 13000/ – प्रति इन्जैक्शन सौदा तय किया और तुरन्त अपनें टीम इन्चार्ज की सुचित किया, जिसको काबु किया गया तथा कुल 18 इन्जैक्शन रेमडेशिविर बरामद हुए 17 इन्जैक्शन और बरामद किये कुला 18 इन्जैक्शन रेंमडसिविर बरामद हुए ।  जिस बारे क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम ने शिव कुमार को खरीद रिकॉर्ड, दवाओं की बिक्री लाइसेंस, लाइसेंस प्रस्तुत करने के लिए कहा, लेकिन वह मौके पर कोई भी लाईसैन्स या रशीद इत्यादि नही दिखा सका, तथा इस अवैध कारोबारी के मामलें में उपरोक्त आरोपी व अन्य के खिलाफ खिलाफ धारा 420 भा0द0स027(b) (ii) 28 Drugs and Cosmetics Act, 3, 7 of Essential Commodity Act के तहत पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में मामला दर्ज करके उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

PUNJAB CM URGES CENTRE TO SEND VACCINE & GIVE APPROVAL FOR TWO OXYGEN PLANTS AMID CONCERNS OVER DEPLETING SUPPLIES

CHANDIGARH, APRIL 19:

Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh on Monday urged the Centre to send immediate supplies of vaccines and also give quick approval for two new Oxygen plants in the state amid concerns over depleting stocks of both.

          On the availability of vaccine, the Chief Secretary told the Chief Minister that the situation was critical, with only three days of stocks left, but the Central Government has assured that more would be coming soon.

          Medical Education Minister OP Soni cited shortage of oxygen supply in Amritsar hospital, while Chief Secretary Vini Mahaja said though Indian Oil Limited (OIL) was providing the state with supplies, the situation was a matter of concern. A close watch was being kept on the demand-supply situation at both government and private hospitals, she said.

          A committee has been formed by the State Government, under Principal Secretary Industries, to monitor the situation and coordinate with the centre in this regard, said Vini.

          Health Secretary Hussan Lal said three plants had been operationalised since the last surge, and two plants at Medical Colleges Amritsar and Patiala were awaiting the Centre’s approval. While there was shortage currently, supplies were being diverted from one district to another to meet the requirements.

          The meeting was informed that vaccination appeared to be having a positive effect in the police department, with only one vaccinated personnel testing positive in the past 24 hours, and a total of only 397 positive cases among those who have been immunised.

          The Chief Minister directed all departments to make all efforts to maximise vaccination among the eligible population. He also urged large industries to take responsibility for getting their employees vaccinated.

ਟ੍ਰਾਈਸਿਟੀ ਬੰਦ ਦੇ ਹਿੱਸੇ ਵਜੋਂ ਬੁੱਧਵਾਰ ਨੂੰ ਮੁਹਾਲੀ ਵਿੱਚ ਲੌਕਡਾਊਨ ਰਹੇਗਾ

ਕੋਵਿਡ ਸਮੀਖਿਆ ਮੀਟਿੰਗ-2 – ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਦਫਤਰ, ਪੰਜਾਬ

  • ਟ੍ਰਾਈਸਿਟੀ ਬੰਦ ਦੇ ਹਿੱਸੇ ਵਜੋਂ ਬੁੱਧਵਾਰ ਨੂੰ ਮੁਹਾਲੀ ਵਿੱਚ ਲੌਕਡਾਊਨ ਰਹੇਗਾ
  • ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਵੱਲੋਂ ਰਾਮਨੌਮੀ ਮੌਕੇ ਇਕੱਤਰਤਾ ਤੋਂ ਸੰਕੋਚ ਕਰਨ ਦੀ ਅਪੀਲ

ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ, 19 ਅਪਰੈਲ

ਖਿੱਤੇ ਵਿੱਚ ਵਧ ਰਹੇ ਕੋਵਿਡ ਕੇਸਾਂ ਨੂੰ ਦੇਖਦਿਆਂ ਇਕੱਠ ਤੋਂ ਬਚਣ ਲਈ ਟ੍ਰਾਈਸਿਟੀ ਦੇ ਬਾਕੀ ਹਿੱਸਿਆਂ ਦੇ ਨਾਲ ਮੁਹਾਲੀ ਵਿਖੇ ਵੀ ਰਾਮ ਨੌਮੀ ਮੌਕੇ ਬੁੱਧਵਾਰ ਨੂੰ ਮੁਕੰਮਲ ਲੌਕਡਾਊਨ ਰਹੇਗਾ। ਇਸ ਫੈਸਲੇ ਦਾ ਐਲਾਨ ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਕੈਪਟਨ ਅਮਰਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਵੱਲੋਂ ਕੋਵਿਡ ਸਮੀਖਿਆ ਸਬੰਧੀ ਸੱਦੀ ਉਚ ਪੱਧਰੀ ਮੀਟਿੰਗ ਦੌਰਾਨ ਕੀਤਾ ਗਿਆ।
ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੂੰ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਯੂ.ਟੀ. ਦੇ ਸਲਾਹਕਾਰ ਵੱਲੋਂ ਮੁਹਾਲੀ ਵਿੱਚ ਲੌਕਡਾਊਨ ਲਗਾਉਣ ਦੀ ਅਪੀਲ ਕੀਤੀ ਗਈ ਸੀ ਤਾਂ ਜੋ ਸਮੁੱਚੇ ਟ੍ਰਾਈਸਿਟੀ ਵਿੱਚ ਲੌਕਡਾਊਨ ਲਗਾਇਆ ਜਾ ਸਕੇ ਕਿਉਂਕਿ ਮੁਹਾਲੀ ਇਸ ਦਾ ਹਿੱਸਾ ਹੈ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਇਸ ਸਬੰਧੀ ਲੋੜੀਂਦੀ ਨੋਟੀਫਿਕੇਸ਼ਨ ਜਾਰੀ ਹੋ ਜਾਵੇਗੀ।

ਕੈਪਟਨ ਅਮਰਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਨੇ ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਸਾਰੇ ਜ਼ਿਲ੍ਹਿਆਂ ਦੇ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਕੋਵਿਡ ਕੇਸਾਂ ਦੀ ਵਧਦੀ ਗਿਣਤੀ ਦੇ ਮੱਦੇਨਜ਼ਰ ਅਪੀਲ ਕੀਤੀ ਕਿ ਰਾਮ ਨੌਮੀ ਦੇ ਤਿਉਹਾਰ ਮੌਕੇ ਇਕੱਤਰਤਾ ਅਤੇ ਵੱਡੇ ਜਸ਼ਨਾਂ ਤੋਂ ਸੰਕੋਚ ਕੀਤਾ ਜਾਵੇ।