व्यापारिक प्रतिष्ठानों बंद करने के समय संबंधी निर्देश पारित

पंचकूला:

पंचकूला के जिला मजिस्ट्रेट और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के चेयरमैन व उपायुक्तमुकुल कुमार ने जिले में कोविड -19 महामारी के कारण उत्पन्न हुई मौजूदा परिस्थितियों के मद्देनजर आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 30 के तहत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला पंचकूला में जन स्वास्थ्य के हित में दुकानों को बंद करने के समय को विनियमित करने का निर्णय लेते हुए आदेश जारी किए है।

आज जारी किए गए आदेशों के तहत बाजारों में सभी दुकानों / वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को केवल शाम 6:00 बजे तक संचालित करने की अनुमति होगी। सभी रेस्त्रां / हलवाई की दुकानें / खाने पीने की दुकानें/ बेकरीज़ / कन्फेक्शनरीज़ / कैफ़े और इस तरह के अन्य सेवा प्रदाता जैसे रेहड़ी और फूड वैन केवल शाम 06:00 बजे तक खुले रहेंगे। शाम 06:00 बजे के बाद ऑनसाइट डाइनिंग पर भोजन की सुविधा नहीं होगी। हालांकि, पैकिंग और होम डिलीवरी सेवा को लेने की अनुमति शाम 09:30 बजे तक रहेगी।

इसी प्रकार, विशेष रूप से डेयरी और संबंधित उत्पादों की दुकानें यानी पनीर, दही, घी आदि की दुकानें शाम 09:30 बजे तक खुली रहेंगी। विक्रेताओं / फेरीवालों, किराने की दुकानों, अंडा / मांस की दुकानों सहित सभी फलों और सब्जियों की दुकान शाम 08:00 बजे तक काम कर सकती है। केमिस्ट की दुकानें, पंजीकृत मेडिकल प्रतिष्ठानों के आपातकालीन ओपीडी और पेट्रोल पंप चौबीसों घंटे खुले रह सकते हैं। ऐसे ही, 65 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति, सह-रुग्णता अर्थात को-मोरबिटी वाले व्यक्ति, गर्भवती महिलाओं और 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को आवश्यक कार्य और स्वास्थ्य उद्देश्यों को पूरा करने के अलावा घर पर ही रहने की सलाह दी गयी है। कोविड-19 प्रबंधन के लिए राष्ट्रीय निर्देश और सामान्य निवारक उपाय जैसे कि फेस मास्क का उपयोग, बार-बार हाथ धोना और सभी सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टनसिंग का पालन किया जाएगा।

आदेशों में कहा गया है कि यह प्रायः देखा गया है कि सब्ज़ी मंडी में सामान्य निवारक मानदंड जैसे कि (मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टनसिंग आदि) और व्यक्तिगत स्वच्छता उपायों का पालन नहीं किया जा रहा है। सभी एसडीएम/ इंसिडेंट कमांडरों और ई.ओ., एम.सी. कालका और सचिवों, मार्केट कमेटियों को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है कि सब्ज़ी मंडी में सोशल डिस्टनसिंग और व्यक्तिगत स्वच्छता मानदंडों का कड़ाई से पालन किया जाए। प्रत्येक व्यक्ति अनिवार्य रूप से मास्क पहने और मंडी में अधिक भीड़ नहीं होनी चाहिये। सभी संबंधित हितधारकों / आम जनता को गृह मंत्रालय / स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय,भारत सरकार के साथ-साथ हरियाणा सरकार द्वारा समय-समय पर जारी किये गये निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।

आदेशों के अंतर्गत कमिश्नर, नगर निगम, पंचकुला, पुलिस उपायुक्त, पंचकुला, सभी एसडीएम, सभी एसएचओ, ईओ, एमसी कालका, संबंधित बीडीपीओ और ड्यूटी मजिस्ट्रेट-एवं-इंसिडेंट कमांडर इन निर्देशों को कड़ाई से लागू करेंगे और आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 के अनुसार इन निर्देशों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करेंगे।

वैक्सीनेशन कार्य में लाई जाए तेजी, 30 अप्रैल से पहले सभी अधिकारी-कर्मचारी वैक्सीन लगवाना करें सुनिश्चित : आयुक्त चंद्रशेखर

-नागरिक घबराएं ना, बचाव उपायों का पालन करें : आयुक्त
-हिसार मंडल आयुक्त चंद्रशेखर ने जिला में कोरोना की स्थिति तथा बैड,आक्सीजन आदि की उपलब्धता बारे की समीक्षा बैठक
सतीश बंसल सिरसा, 23 अप्रैल।

हिसार मंडल आयुक्त चंद्रशेखर ने कहा कि कोरोना का फैलाव तेजी से हो रहा है और लगातार कोरोना मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में सभी अधिकारी व कर्मचारी स्वयं का बचाव करते हुए टीम वर्क की भांति काम करें और संक्रमण के फैलाव को रोकने में अपनी भागीदारी निभाएं। सभी विभागाध्यक्षा 30 अप्रैल से पहले स्वयं व अपने अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन लगवाना सुनिश्चित करें।
आयुक्त चंद्रशेखर शुक्रवार को लघुसचिवालय स्थित सभागार में जिला में कोरोना स्थिति तथा बैड, ऑक्सीजन आदि की उपलब्धता बारे समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में उपायुक्त प्रदीप कुमार, पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह, नगर आयुक्त संगीता तेतरवाला, अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एसडीएम जयवीर यादव, सीएमजीजीए सुकन्या जर्नादन, सीएमओ डा. कृष्ण कुमार, डिप्टी सीएमओ वीरेश भूषण सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
आयुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव व इसके फैलाव को रोकने के लिए वैक्सीनेशन कार्य में तेजी लाना जरूरी है। इसके साथ ही कोविड-19 नियमों की पालना सख्ती के साथ करवाई जाए। नोडल अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में लगातार निरीक्षण करते हुए मास्क व सोशल डिस्टेसिंग की अनुपालना करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, सब्जी मंडी, मार्केट आदि भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर विशेष नजर रखते हुए वहां पर मॉस्क व एक-दूसरे उचित दूरी के नियमों की पालना करवाएं, ताकि संक्रमण का फैलाव न हो। संबंधित अधिकारी पुलिस के साथ तालमेल बनाकर निरीक्षण करें, ताकि किसी प्रकार की परेशान न हो।
उन्होंने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी कोरोना संक्रमण से अपना बचाव करें, क्योंकि आप लोगों की ड्यूटी विभिन्न कार्यों में रहती है। इसलिए स्वयं का बचाव करते हुए आमजन को संक्रमण से बचाव उपायों की पालना के लिए  प्रेरित करें। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि 30 अप्रैल से पहले-पहले सभी विभागाध्यक्ष स्वयं वैक्सीन लगवाएं व अपने कार्यालय के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को भी वैक्सीन का टीका लगवाएं। कर्मचारियों के वैक्सीन लेने से आमजन भी वैक्सीन के लिए प्रेरित होगा और वह वैक्सीन लगवाने के लिए स्वयं आगे आएंगे। उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे कोरोना संक्रमण से घबराएं न, बल्कि इससे बचने के लिए मास्क, सेनेटाइज, सोशल डिस्टेसिंग व हाथों को बार-बार धोने आदि उपायों को अपनाएं।
आयुक्त ने कहा कि इस समय मंडियों में रबी फसल की खरीद प्रक्रिया चल रही है। मंडियों में मास्क व सोशल डिस्टेसिंग हो, इसके लिए संबंधित अधिकारी लगातार मंडियों का निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि आढती, पल्लेदार सहित मंडियों में आने वाला हर व्यक्ति मास्क लगाए और एक-दूसरे से उचित दूरी बनाकर रखें। मंडियों में सेनेटाइजर, मास्क आदि बचाव उपायों की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे। इसके साथ-साथ उन्होंने अधिकारियों को ये भी निर्देश दिए कि गेहूं बिक्री में किसानों को कोई परेशानी न आए, उनके लिए शोचालय, पीने के पानी आदि की व्यवस्था सुचारू रूप से रहे।
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने आयुक्त को बताया कि जिला में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है और संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन पूरी गंभीरता से प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि जो भी दिशा-निर्देश दिए गए हैं, उनकी पालना की जाएगी। उपायुक्त ने बताया कि सिरसा में अब तक एक लाख 72 हजार लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई गई है।
उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिए कि वैक्सीन कार्य में तेजी लाई जाए और अधिक से अधिक लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाए। उपायुक्त ने सभी विभागाध्यक्षों को भी निर्देश दिए कि वे स्वयं व अपने अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों का वैक्सीनेशन करवाना सुनिश्चित करें।

नशे की एक बड़ी खेप करीब 90 लाख रूपये मूल्य की, 900 ग्राम हेरोइन सहित कार सवार तीन अंतर राज्य नशा तस्कर काबू

जिला पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही ।
सतीश बंसल सिरसा-23 अप्रैल
:

जिला भर में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की एंटी नारकोटिक्स सैल पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सुचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए कार सवार तीन अंतर राज्य नशा तस्करों को 900 ग्राम हेरोइन सहित काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है । इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह  ने बताया कि पकड़े गए युवकों की पहचान अमनदीप सिंह पुत्र जोगिंद्र सिंह निवासी खेरा कंला पंजाब, गुरमीत सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी सिलवाला कंला, राजस्थान व नानक सिंह पुत्र दलीप सिंह निवासी ऐलनाबाद जिला सिरसा के रूप में हुई है । उन्होने बताया कि पकड़े गए युवकों से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर सभी लोगों के खिलाफ थाना सिविल लाइन सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सैल सिरसा पुलिस टीम के प्रभारी उप निरीक्षक दाताराम के नेतृत्व में एक पुलिस टीम नाकाबंदी के दौरान दिल्ली पुलिया, हिसार रोड़ सिरसा क्षेत्र में मौजुद थी । इसी दौरान सामने से आ रही कार को शक के बिनहा पर रोककर उक्त कार सवार युवकों की तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 900 ग्राम हेरोइन बरामद हुई । प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि यह हेरोइन दिल्ली से लाई गई थी और सिरसा के ऐलनाबाद,पंजाब व राजस्थान क्षेत्र में सप्लाई की जानी थी । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए आरोपी अमनदीप व गुरमीत सिंह के खिलाफ पहले ही मादक पदार्थ अधिनियम के तहत एक-एक अभियोग दर्ज है । उन्होने बताया कि पूछताछ में पता चला है की पकड़े गए आरोपी पिछले काफी समय से हरियाणा, पंजाब व राजस्थान क्षेत्रों में नशा तस्करी के धंधे से जुड़े हुए थे । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नारकोटिक्स सैल पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सुचना जुटाकर नशे की एक बड़ी खेप पकड़ कर सहरानीय कार्य किया है । नारकोटिक्स सैल पुलिस टीम की पीठ थप-थपाते हुए उन्हे सम्मानित करने की भी घोषणा की । पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवकों को अदालत में पेश कर रिमाण्ड़ पुलिस हिरासत लिया जाएगा और रिमाण्ड़ अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी । उन्होने कहा कि जिला  पुलिस द्वारा नशें के खिलाफ जोरदार अभियान चलाया जा रहा है इसलिए आमजन से अपील है की नशें का कारोबार करने वालों  की सुचना बेझिझक होकर पुलिस को दें ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा सकें ।

पुलिस फाइलें, पंचकूला – 23 अप्रैल

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 23 अप्रैल 2021:

जमीन में लगी  काटेंदार तार व पिल्लर को तोडनें तथा जान मारनें की धमकी देनें वालें आरोपियो को किया गिरफ्तार ।

                      पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी अमरावती की टीम जमीन फसल के चारो तऱफ लगी काटेंदार तार व पिल्लरो को तोडकर नुक्सान पहुँचानें तथा जान से मारनें की धमकी देनें वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अवतार सिह तथा हाकम सिह पुत्र रुलदा राम वासीयान सुरजपुर पिन्जौर पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता सलामो पुत्र दीन मुहम्मद गाँव अम्बवाला नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह गांव के पास मौजा वांसघाटी मे जनक रानी भल्ला की लगभग 140 बीघा जमीन है । जिसकी देखभाल करता है जिसमे शिकायतकर्ता लगभग बीस बीघे खेती करता हुँ । वह लगभग 158 वीघा -19 बिस्वे का है जिसमे 107 वीघा की मालिक जनक रानी भल्ला है तथा 50 बीघे के लगभग हाकम सिंह तथा उसका भाई अवतार सिंह मालिक है । मैने उसमे लगभग 20 बीघा जमिन मे सरसो तथा उड़द बीजी हुई थी । मैने उसमे हाकम तथा अवतार का हिस्सा छोड़ रखा है परंतु आज सुबह हाकम तथा उसका भाई आई-20 कार मे चार लड़को के साथ मेरी बीजी हुई जमीन पर पहुंचे तथा सारी कांटेधार तार को काट दिया तथा सारे पिल्लर तोड़ दिए । कांटातार को लगाने मे मेरा लगभग 50 हजार के लगभग खर्च हुआ है । जिस बारे शिकायतकर्ता नें पुलिस चौकी अमरावती में शिकायत दर्ज करवाई गई ।  जो उपरोक्त शिकायत पर धारा 426,506,34 IPC के तहत पुलिस थाना पिन्जौर में मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की आगामी तफतीश करते हुए कल दिनाक 22 अप्रैल 2021 को उपरोक्त आरोपियो को गिरफ्तार करके कार्यवाई की गई ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 23 अप्रैल 2021:

पचंकूला पुलिस के द्वारा भी पुर्ण रुप से कोविड-19 की हिदायतों की पालना की जा रही है  

                      पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा (IPS) के दिशा-निर्देशो पर कोविड-19 की गाईडलाईन्स की पालना की जा रही है जो पुलिस उपायुक्त पचंकूला नें कहा कि कोरोना महामारी के बढते सक्रमण को रोकनें के लिए प्राथमिक नियम मास्क पहनकर व दो गज की दुरी को अपनाकर ही इस सक्रमण से बचा जा सकता है । जो पचंकूला पुलिस के द्वारा पुर्ण रुप से पालना की जा रही है इन्चार्ज भलाई शाखा के द्वारा सभी पुलिस थाना, पुलिस चौकी, पुलिस कार्यालय में निर्देश जारी करके कोविड-19 के नियमों की पालना पुर्ण रुप से की जा रही है ।

इसके अलावा पुलिस चौकी, पुलिस थाना व कार्यालय पुलिस में हाथ सैन्टाईजर मशीनें भी लगाई गयी है । तथा इसके अलावा पचंकूला पुलिस कर्मचारी पुलिस थाना में कोविड-19 नियमों की पालना करके आमजन को भी जागरुक किया जा रहा है ताकि इस बढते सक्रमण पर रोक लगाई जा सकें ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 23 अप्रैल 2021:

क्राईम ब्रांच पचंकूला नें चोरी की बैटरी खरीदनें वाले आरोपी को गिरफ्तार करके भेजा जेल

                      पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि क्राईम बांच सैक्टर 19 पचंकूला की टीम नें बैटरी चोरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मेघनाथ सहु पुत्र राम चन्द्र सहु वासी सैणी विहार बलटाना मौहाली पंजाब के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता धरमानन्द सुपुत्र बचन सिंह वासी  विवेद विहार बलटाना जिला मौहाली नें शिकायत दर्ज करवाई वह मशीनरी की देखभाल का कार्य करता हुँ । जो दिनाक 05.04.2021 को देखा तो कम्पनी के पिछलें तरफ खुलें में रखे जरनेटर में बैटरी नही पाई गई रजो अपने तौर कम्पनी के अन्य कर्मचारीयों से पुछताछ की तो परन्तु कुछ पता नही चल सका हमारी जनरैटर की बैटरी को कोई नाम पता नामालुम व्यक्ति चोरी करके ले गया है । जिस बारे पुलिस चौकी सैक्टर 19 पंचकूला में शिकायत दर्ज करवाई गई । जिस शिकायत पर धारा 379 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की आगामी जाँच तफतीश क्राईम ब्राच सैक्टर 19 पचंकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जो दौरानें जाँच चोरी की बैटरी खरीदनें वाले उपरोक्त व्यकित को कल दिनाक 22 अप्रैल 2021 को गिरफ्तार कर लिया गया । जो आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 23 अप्रैल 2021:

पचंकूला पुलिस नें कोविड-19 की उल्लघना करनें वालो पर कसा शिकंजा :- पुलिस उपायुक्त पंचकूला

                      पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री मोहित हांडा (IPS) पुलिस उपायुक्त पचंकूला के दिशा निर्देशो पर कोविड- 19 की गाईडलाईन्स की पालना नही करनें वालों के खिलाफ सख्त पुलिस सख्त कार्यवाही कर रही है 12 अप्रैल 2021 से लेकर अब तक 9 मामलें दर्ज करके 13 लोगो को गिरफ्तार किया जा चुका है । डी.सी.पी. मोहित हांडा नें बताया कि कोरोना महामारी के बढते सक्रमण को देखते हुए जो लोग गाईडलाईनस की पालना नही करेंगें उनके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जायेगी । उन्होनें लोगो से निवेदन किया है कि पुलिस का पुर्ण रुप से सहयोग करें ताकि इस महामारी को से बचा जा सकें । हो सके कम से कम और अति आवश्यक होनें पर ही घर से बाहर निकलें । दो गज की दुरी व मास्क जरुर पहनें । उन्होनें बताया कि सोशल मीडीया पर किसी भी प्रकार का भ्रम पैदा करनें वाला कोई भी मैसेज ना तो फारवर्ड करें ना ही किसी के साथ शेयर करें इसकी जानकारी पुलिस को दें ।

-पुलिस नाकों से रखी जा रही है नजर :- नाईट कर्फुय के दौरान पुलिस नाको की सख्या बढा दी गई है जो अतिरिक 10 पुलिस नांके लगा दिये गयें है जो हर एक पुलिस नाके पर 4 पुलिस कर्मी मौजूद रहते है एक ASI रैन्क का पुलिस अधिकारी मौजूद रहते है ताकि नाईट कर्फुय के दौरान आदेशो की पालना पुर्ण रुप से करवाई जा सकें व नाईट कर्फुय के दौरान आदेशो की उल्लघना करनें वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाई की जा सकें । इसके अलावा पचंकूला पुलिस के द्वारा स्थाई नाको पहलें से ही तैनात है ।

-होंम आईशोलेट की उल्लंघना करनें वाले पर कार्यवाई की जा रही  :-  पचंकूला पुलिस होम आईशोलेट नागरिक अस्पताल सैक्टर 06 पंचकूला के द्वारा किये गये व्यकितयो पर नजर रखी जा रही है जो कोई कोविड-19 के आदेशो की उल्लघना करता पाया गया तो उसके खिलाफ धारा 188 व Epidemic Disease Act तथा अन्य धाराओ के तहत मामला दर्ज करके सख्त कार्यवाई की जायेगी । इसी तरह पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला में 16.04.2021 कोविड-19 के आदेशो की उल्लघना करनें पर होंम आईसोलेट से बिना प्रमीशन के बाहर घुमनें पर मामला दर्ज किया गया । जिसको नागरिक अस्पताल सैक्टर 06 पचंकूला से  09.04.2021 से 26.04.2021 तक के लिए आईसोलेट किया गया था जो दिनाक 16.04.2021 को घर से बाहर घुमनें पर व्यकित के खिलाफ धारा 188 व Epidemic Disease Act के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें का अनुसधान अभी जारी है ।

-नाईट कर्फुय के दौरान कैफे मालिक के द्वारा कोविड-19 की उल्लघना करनें वाले पर भी सख्त कार्यवाई   :-  पचंकूला पुलिस कोविड-19 के आदेशो की उल्लघना करनें व जिला प्रशासन के आदेशो की उल्लघना करनें वाले कैफे रैस्टोरैन्ट के मालिको के खिलाफ भी कार्यवाई की जा रही है पचंकूला पुलिस नाईट कर्फयु के दौरान अवैध समय में रैस्टोरैन्ट में भीड इकट्ठी करनें वालें 4 मामलें दर्ज करके 4 लोगो के खिलाफ कार्यवाई की जा चुकी है ।

नाईट कर्फुय के दौरान बेवजह घुमनें वालें व्यक्तियो पर की जा रही ही कार्यवाई :- पचंकूला पुलिस कोविड-19 के दौरान नाईट कर्फयु के दौरान बेवजह घुमनें वाले पर निगरानी की जा रही है जो नाईट कर्फयु के दौरान बेवजह घुमनें वालो को बक्शा नही जायेगा । जो पचंकूला पुलिस की टीम पुलिस थाना पिन्जौर नें बेवजह घुमनें वाले 4 व्यकितियो के खिलाफ 188, 269, 270 IPC & 51 Disaster Management Act के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर चुकी है ।

-मास्क ना पहननें वालों पर की जा रही है सख्त कार्यवाही :- पचंकूला पुलिस मास्क ना पहननें वालें के खिलाफ भी कडी कार्यवाई की जा रही है जो पचंकूला पुलिस अब तक 24603 लोगो के चालान किए जा चुके है । पचंकूला पुलिस नें कल दिनाक 22 अप्रैल को कोविड -19 के मास्क का प्रयोग ना करने  वाले 294 लोगो की चालान किए गये । आमजन को कोरोना महामारी सक्रमण से बचनें हेतु कोविड-19 के नियमों की पालना करते हेतु जागरुक भी किया जा रहा है । जो मास्क ना पहननें वालो पर रखी जा रही है नजर । जो इस सम्बन्ध मे पचंकूला पुलिस आपके कोविड-19 के नियंमों की पालना करनें हेतु अपील कर रहा है कि मास्क का प्रयोग करें व दो गज दुरी बनाकर ऱखें व अपने हाथो के समय समय पर सैनेटाईज करते रहें । ताकि इस महामारी सक्रमण आपके सहयोग से नियत्रणता पाई जा सकें ।

जल जीवन मिशन के सुभाष चंद बिशनोई ने 27 दिनों में 730 किलोमीटर साइकल यात्रा की

पंचकुला:

पूर्व उप मुख्यमंत्री चन्द्रमोहन ने दि सुभाष चन्द्र बिश्नोई  को शुभकामनाएँ दी ओर जो उद्देश्य लेकर वो साइकल यात्रा कर रहें  है भूमिबचाओ,जल बचाओ,पर्यावरण बचाओ इस नेक काम की सराहना की ओर कहा हर तरह की मदद करने  को तयार है 

सुभाष चन्द्र बिश्नोई ने अभी तक 90 गाँव पूरे कर लिये हैं सिरसा व फ़तेहबाद की 730 km की यात्रा 27 दिन मै पुरी कर ली है 

सुभाष चन्द्र बिश्नोई ग्रामीण लोगों को,भूमि बचाओ,जल बचाओ,पर्यावरण बचाओ,के बारे लोगों को समझाते हैं ओर प्रावधान के नयेतरीक़े उन्हें बताते हैं साथ ही वह ग्रामीणों की समस्याओं का निपटारा भी कर रहे है नीति आयोग 2018 की रिपोर्ट का ज़िक्र करते हुएकहा की न संभले तो पानी की एक एक बूँद के लिये मोहताज होना पड़ेगा एक दिन मै तिन गाँव पहुँचते हैं एक दो घंटे बिताकर उनकोपृथ्वी बचाने की सीख देते हैं आज से 550 वर्ष पूर्व बिश्नोई धर्म प्रवर्तक

गुरू जम्भेश्वर बिश्नोई सम्प्रदाय के संस्थापक थे। ये जाम्भोजी के नाम से भी जाने जाते है। इन्होंने 1508 में बिश्नोई पंथ की स्थापनाकी।इन्होंने भी दुनिया को पर्यावरण संरक्षण का यहीं संदेश दिया था , 36 वर्ष की सरकारी सर्विस के बाद 59 वर्षीय सुभाष बिश्नोईरिटायर्ड मंडी सुपरवाइज़र साइकल पर पृथ्वी (ग्लोब)उठाए घुम रहे हैं मक़सद है की पृथ्वी की सुरक्षा उनका कहना है की पृथ्वी तभीसुरक्षित होगी जब पानी पेड़ पोधे बचेंगे उनकी साइकल यात्रा 4 माह मैं क़रीब 90 गाँव पहुँची है

आज एमडीसी सेक्टर-5 से 1.15 करोड़ से अधिक राशि की पांच विकास परियोजनाओं के कार्यों का शुभारंभ किया

पंचकूला, 23 अप्रैल:

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला के विकास को और गति देते हुए आज एमडीसी सेक्टर-5 से  1.15 करोड़ से अधिक राशि की पांच विकास परियोजनाओं के कार्यों का शुभारंभ किया।

गुप्ता ने जिन विकास परियोजनाओं के कार्य का शुभारंभ किया उनमें ग्रुप हाउसिंग सोसायटी एमडीसी सेक्टर-5 में लगभग 25.92 लाख रुपये की लागत से बरसाती पानी के ड्रेनज का प्रावधान, स्वास्तिक विहार मार्केेंट वार्ड-2 में लगभग 27.42 लाख रुपये की लागत से सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण, वार्ड-2 सेक्टर-6 पंचकूला में लगभग 2.47 लाख रुपये की लागत से इंटरलोकिंग टाईल बिछाने का काम, लगभग 49 लाख रुपये की लागत से सेक्टर-1 व 6 की डिवाईडिंग पर रोड  सुदृढीकरण का कार्य तथा लगभग 11 लाख रुपये की लागत से सेक्टर-6 में बिजली के पोल लगाने का कार्य शामिल है।

इस अवसर पर गुप्ता ने कहा कि आज उन्होंने पंचकूला के विकास को और गति देते हुए 1.15 करोड़ रुपये से अधिक के जनहित के कार्यों का शुभारंभ किया है। उन्होंने कहा कि ग्रुप हाउसिंग सोसायटी एमडीसी सेक्टर-5 पंचकूला के लोगों की बरसाती पानी की निकासी को लेकर लंबे समय से मांग चली आ रही थी। उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में पानी इक्ट्ठा होने के कारण पानी घरों में चला जाता था, जिससे लोगों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या से निजात दिलाने के लिये यहां बरसाती पानी की निकासी का प्रावधान किया जा रहा है और इस कार्य की शुरूआत आज कर दी गई है।

गुप्ता ने कहा कि इसी प्रकार स्वास्तिक विहार मार्केेंट में सार्वजनिक शौचालय बनाने के लिये लोग लंबे समय से मांग करते आ रहे थे। उन्होंने कहा कि मार्केंट में दो सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण किया जायेगा। इसके अलावा सेक्टर-1 व 6 की डिवाईडिंग रोड के सुदृढीकरण के कार्य की शुरूआत भी आज की गई है, जिस पर 47 लाख रुपये की राशि खर्च की जायेगी, जिससे शहरवासियों को आवागमन में सुविधा रहेगी।

श्री गुप्ता ने कहा कि उनका शुरू से प्रयास रहा है कि पंचकूला विकास की दृष्टि से किसी भी तरह से पीछे न रहे। श्री गुप्ता ने कहा कि जनता की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान का बिड़ा जो उन्होंने उठाया है, उसी कड़ी में आज उन्होंने इन विकास परियोजनाओं के कार्यों का शुभारंभ किया है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी उन्होंने विकास की अनेक बड़ी परियोजनायें शुरू करवाई हैं, जिसका लाभ पंचकूला की जनता को मिल रहा है।
गुप्ता ने आज शुरू हुए विकास कार्यों के लिये मेयर कुलभूषण गोयल व  संबंधित पार्षदों का बधाई दी।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त आर.के. सिंह, अधीक्षक अभियंता विजय कुमार, कार्यकारी अभियंता अंकित लोहान, बीजेपी जिला प्रधान अजय शर्मा, पार्षद जय कौशिक, नरेंद्र लुबाना, सोनिया सूद,  बीजेपी पूर्व जिला प्रधान दीपक शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Police Files, Chandigarh – 23 April

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 23. 04. 2021:

One arrested for disobeying orders of DM, UT, Chandigarh

          A case FIR No. 44, U/S 188 IPC has been registered PS-Sarangpur, Chandigarh against Vinod Kumar R/o Village Sultanpur Distt- Azamgarh (UP) who was arrested near Park, Sarangpur, Chandigarh while roaming in curfew hours and disobeyed the orders of DM, UT, Chandigarh on 22.04.2021. Later he was released on bail. Investigation of the case is in progress.

Prison Act

A case FIR No. 27, U/S 52A-(1) D Prisons (Punjab Amendment Act 2011)has been registered in PS-49, Chandigarh on the complaint of Amandeep Singh, Deputy Superintendent, Model Jail, Chandigarh against convict Rajan Bhatti in Model Jail, Chandigarh and  during search 1 mobile phones and Ear Phones have been recovered from his possession on 22.04.2021.  Investigation of the case is in progress.

पीएम कोरोना पर मीटिंग ले रहे थे और अरविंद राजनीति खेल रहे थे, मांगनी पड़ी माफी

पीएम मोदी शुक्रवार को कोरोना (Coronavirus) से सबसे ज्यादा प्रभावित 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक कर रहे थे. बैठक में सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली के हालात की जानकारी पीएम नरेंद्र मोदी के सामने पेश कर रहे थे. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश के सभी ऑक्सीजन प्लांटों का अधिग्रहण कर सेना के कंट्रोल में दे देना चाहिए. जिससे प्रभावित राज्यों को तुरंत ऑक्सीजन पहुंच सके. इसी बीच पीएम मोदी को उनकी तकनीकी टीम ने जानकारी दी कि सीएम अरविंद केजरीवाल इस इनहाउस मीटिंग को सोशल मीडिया पर लाइव टेलीकास्ट कर रहे हैं. इस पर पीएम मोदी नाराज हो गए

  • पीएम के साथ प्राइवेट बातचीत को रिकॉर्ड कर टेलीविजन पर दिखाया गया
  • केंद्र खुद अपने पास वैक्सीन नहीं रखती है बल्कि राज्यों को ही देती है
  • भाजपा के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने केजरीवाल को घेरा

नयी दिल्ली/ चंडीगढ़:

देश में कोरोना महामारी के कारण हर जगह हालत बिगड़े हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र ने इसी स्थिति को देखते हुए शुक्रवार (अप्रैल 23, 2021) को सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग की। इस बैठक में महाराष्ट्र, उतर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, केरल के मुख्यमंत्री शामिल हुए।

बैठक में ऑक्सीजन आपूर्ति, रमेडेसिविर जैसी आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता पर बात हुई। इससे पहले पीएम अधिकारियों से मीटिंग कर स्थिति के बाबत उठाए गए कदमों पर रिपोर्ट माँग चुके थे। बैठक में शामिल सभी मुख्यमंत्रियों ने अपने-अपने सुझाव दिए। 

मसलन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम मोदी के साथ चल रही बैठक में कहा कि केंद्र और राज्य को मिलने वाली वैक्सीन की कीमत एक होनी चाहिए। वहीं एक मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को लगने वाली वैक्सीन के लिए कोरोना के टीके की उपलब्धता को लेकर केंद्र राज्य सरकारों को एक्शन प्लान जारी करे।

लेकिन, इस बैठक के बाद जो बात चर्चा में आई, वह अरविंद केजरीवाल और हर मामले में राजनीति करने वाली उनकी आदत थी। दरअसल, इस बैठक में केजरीवाल ने लाचारों की तरह पहले पीएम मोदी से ऑक्सीजन को लेकर अपील की और बाद में क्लोज डोर मीटिंग की बातचीत पब्लिक कर दी।

इस हरकत के बाद सरकारी सूत्रों ने केजरीवाल पर राजनीति करने का आरोप मढ़ा। टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के अनुसार, केजरीवाल ने पीएम से हुई अपनी बातचीत का प्रसारण कर दिया, जो कि नहीं होना था। बाकी लोगों को भी इसकी जानकारी नहीं थी कि अरविंद केजरीवाल क्या कर रहे हैं। किसी को सूचना दिए बगैर पीएम के साथ हुई बैठक में अपनी बात का सीएम ने प्रसारण किया।

इसके अलावा, सीएम केजरीवाल की स्पीच भी पूर्णत: राजनीति से प्रेरित थी। ऐसा पहली बार हुआ है कि पीएम के साथ हुई ऐसी निजी बातचीच को प्रसारित कर दिया गया हो। टेलीविजन वाले भी नहीं समझ पाए कि आखिर ये फुटेज आ कहाँ से रही है। लेकिन केजरीवाल को मालूम था कि उनकी स्पीच सार्वजनिक हो रही है। 

केजरीवाल द्वारा की गई इस हरकत के बाद इसे विश्वास के उल्लंघन के तौर पर देखा जा रहा है। भाजपा नेता अमित मालवीय ने अरविंद केजरीवाल को एक आपदा कहा है। मालवीय के अनुसार, केजरीवाल बिना तैयारी के पीएम के साथ बैठक में बैठते हैं। उन्हें चीजों की कोई जानकारी नहीं है कि राजधानी में ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए पहले ही चीजें की जा रही हैं और टीकों की कीमत से भी वह बेखबर हैं। मालवीय का पूछना है कि आखिर ये शख्स दिल्ली को कैसे बचाएगा।

सीएम केजरीवाल ने इस बैठक में दिल्ली में हो रही ऑक्सीजन की कमी को उजागर कर राजनीति करनी चाही और इस तरह से ये दर्शाया कि उन्हें मदद नहीं मिल रही। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, केजरीवाल ने एक जगह कहा, “दिल्ली में ऑक्सीजन की भारी कमी है। क्या अगर यहाँ कोई ऑक्सीजन प्रोड्यूसिंग प्लांट नहीं होगा तो दिल्ली को ऑक्सीजन नहीं मिलेगी। कृपया मुझे बताएँ कि जब दिल्ली आने वाला ऑक्सीजन सिलिंडर दूसरे राज्य में रोका जाए तो केंद्र सरकार से इस संबंध में किससे बात करें।”

बता दें कि केजरीवाल की इस नासमझी पर सरकारी सूत्रों ने उन पर निशाना साधा। सूत्रों ने कहा कि केजरीवाल ने जानबूझकर वैक्सीन की कीमत पर झूठ बोला। सीएम केजरीवाल ने एयरलिफ्ट की बात कही लेकिन वो नहीं जानते कि ये पहले से हो रहा है। सरकारी सूत्रों ने कहा कि केजरीवाल एकदम निचले स्तर पर गिर गए हैं। उनका पूरा भाषण किसी समाधान के लिए नहीं बल्कि राजनीति खेलने और जिम्मेदारी से बचने के लिए था।

भाजपा नेता संबित पात्रा ने केजरीवाल की इस हरकत को घटिया राजनीति कहा। उन्होंने कहा कि क्लोज डोर मीटिंग को सार्वजनिक करने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए। ताकि राजीनित में नंबर बढ़ाए जा सकें।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली के हालात अन्य राज्यों के मुकाबले बहुत बदतर हो रहे हैं। गुरुवार को यहाँ 26 हजार से ज्यादा केस आए हैं। कुल संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 956,348 हो गई और सबसे चिंताजनक बात ये है कि यहाँ संक्रमण दर रिकॉर्ड भी 36 प्रतिशत हो गया है, जिसके बाद कल राजधानी में 306 मृत्यु हुई।

rashifal

राशिफल, 23 अप्रैल

Aries

23 अप्रैल, 2021:   कुछ तनाव और मतभेद आपको चिड़चिड़ा और बेचैन बना सकते हैं। धन आपके लिए जरुरी है लेकिन धन को लेकर इतने संजीदा न हो जाएं कि अपने रिश्तों को ही खराब कर दें। परिवार की स्थिति आज वैसी नहीं रहेगी जैसा आप सोचते हैं। आज घर में किसी बात को लेकर कलह होने की संभावना है ऐसी स्थिति में खुद पर काबू रखें। आपका प्रिय आज रोमांटिक मूड में होगा। दफ़्तर में कोई आपकी योजनाओं में अड़ंगा लगा सकता है- इसलिए आँखें खोलकर रखिए और अपने चारों तरफ़ हो रही गतिविधियों के प्रति सजग रहिए। टीवी, मोबाईल का इस्तेमाल गलत नहीं है लेकिन आवश्यकता से अधिक इनका उपयोग आपके जरुरी समय को खराब कर सकता है। अगर आप कोशिश करें तो आप अपने जीवनसाथी के साथ अपने जीवन का सबसे अच्छा दिन आज गुज़ार सकते हैं।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus

23 अप्रैल, 2021:   अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें और वे काम करें जिन्हें आप वाक़ई पसंद करते हैं। आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा। तनाव का दौर बरक़रार रहेगा, लेकिन पारिवारिक सहयोग मदद देगा। किसीकी दख़लअंदाज़ी के चलते आपके और आपके प्रिय के रिश्ते में दूरियाँ आ सकती हैं। व्यवसायियों के लिए अच्छा दिन है, क्योंकि उन्हें अचानक बड़ा फ़ायदा हो सकता है। इस राशि के जातक आज के दिन अपने भाई-बहनों के साथ घर पर कोई मूवी या मैच देख सकते हैं। ऐसा करके आप लोगों के बीच प्यार में इजाफा होगा। आज आपका जीवनसाथी आपकी सेहत के प्रति असंवेदनशील हो सकता है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini

23 अप्रैल, 2021:    अपने व्यक्तित्व को विकसित करने के लिए गम्भीर तौर पर प्रयास करें। प्रोपर्टी से जुड़े लेन-देन पूरे होंगे और लाभ पहुँचाएंगे। पारिवारिक समस्याओं को प्राथमिकता दें। इस बारे में बिना देर किए बातचीत करें, क्योंकि एक बार इस समस्या के हल हो जाने पर घर में जीवन बहुत आसान हो जाएगा और परिवार के लोगों को प्रभावित करने में आपको कोई कठिनाई नहीं आएगी। विवाह-प्रस्ताव के लिए सही समय है, क्योंकि आपका प्यार जीवन भर के साथ में बदल सकता है। दिन की शुरुआत से अन्त तक आप ख़ुद को ऊर्जा से लबरेज़ महसूस करेंगे। आज जीवनसाथी के साथ समय बिताने के लिए आपके पास पर्याप्त समय होगा। आपके प्रेम को देखकर आज आपका प्रेमी गदगद हो जाएगा। कहते हैं कि स्त्रियाँ शुक्र और परुष मंगल ग्रह के रहने वाले हैं, लेकिन आज के दिन विवाहित शुक्र और मंगल एक-दूसरे में घुल जाएंगे।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer

23 अप्रैल, 2021:    आपको अपनी सेहत के प्रति ज़्यादा सावधानी बरतने की ज़रूरत है, ख़ास तौर पर रक्तचाप के मरीज़ों को। आज बिना किसी की मदद के ही आप धन कमा पाने में सक्षम होंगे। आपको ख़ुश रखने के लिए आपके बच्चे जो कुछ बन पड़ेगा, वह करेंगे। किसीकी दख़लअंदाज़ी के चलते आपके और आपके प्रिय के रिश्ते में दूरियाँ आ सकती हैं। लाभदायक दिन है, इसलिए कोशिश करें और आगे बढें। अच्छे मौक़े आपका इंतज़ार कर रहे हैं। आज आपको अचानक किसी अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है जिसकी वजह से घरवालों के साथ समय बिताने का आपका प्लान खराब हो सकता है। सम्भव है कि आपके जीवनसाथी की वजह से आपकी प्रतिष्ठा को थोड़ी ठेस पहुँचे।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

23 अप्रैल, 2021:  घर पर तनाव का माहौल आपको नाराज़ कर सकता है। इसे दबाना आपकी शारीरिक समस्याओं में इज़ाफ़ा कर सकता है। शारीरिक गतिविधियों को बढ़ाकर इससे निजात पाएँ। ख़राब हालात से दूर रहना ही बेहतर है। भाई बहनों की मदद से आज आपको आर्थिक लाभ मिल पाएगा। अपने भाई बहनों की सलाह लें। दोस्तों और परिवार के साथ मज़ेदार समय बीतेगा। ख़याली परेशानियों को छोड़ें और अपने साथी के साथ रोमांटिक समय बिताएँ। जो लोग विदेश व्यापार से जुड़े हैं उन्हें आज मनमाफिक फल मिलने की पूरी उम्मीद है। इसके साथ ही नौकरी पेशा से जुड़े इस राशि के जातक आज अपनी प्रतिभा का पूर्ण इस्तेमाल कार्यक्षेत्र में कर सकते हैं। प्रेमी को वक्त देने की कोशिश करेंगे लेकिन किसी जरुरी काम के आ जाने के कारण आप उनको समय दे पाने में कामयाब नहीं हो पाएंगे। जीवनसाथी के साथ थोड़ा हँसी-मज़ाक़, थोड़ी छेड़-छाड़ आपको किशोरावस्था के दिनों की याद दिला देंगे।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo

23 अप्रैल, 2021:     अपने ख़राब मूड को शादीशुदा ज़िंदगी में तनाव का कारण न बनने दें। इससे बचने की कोशिश करें, नहीं तो बाद में पछताना पड़ेगा। अचानक आए ख़र्चे आर्थिक बोझ बढ़ा सकते हैं। घर बदलने के लिए बढ़िया दिन है। नए प्रेम-संबंधों के बनने की संभावना ठोस है, लेकिन व्यक्तिगत और गोपनीय जानकारियों को उजागर करने से बचें। इस राशि के कारोबारियों को आज कारोबार के सिलसिले में अनचाही यात्रा करनी पड़ सकती है। यह यात्रा आपको मानसिक तनाव दे सकती है। नौकरी पेशा लोगों को आज ऑफिस में इधर-उधर की बातें करने से बचना चाहिए। आज के दिन घटनाएँ अच्छी तो होंगी, लेकिन तनाव भी देंगी – जिसके चलते आप थकान और दुविधा महसूस करेंगे। आप अपने जीवनसाथी के प्यार की गर्माहट महसूस कर सकते हैं।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

23 अप्रैल, 2021:   ख़ुद अपना इलाज करने से बचें, क्योंकि दवाई पर आपकी निर्भरता बढ़ने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। कुछ ख़रीदने से पहले उन चीज़ों का इस्तेमाल करें, जो पहले से आपके पास हैं। आपका आकर्षक स्वभाव और ख़ुशमिज़ाज व्यक्तित्व नए दोस्त बनाने में आपकी मदद करेगा और आपके सम्पर्क में इज़ाफ़ा करेगा। आज आपकी कोई बुरी आदत आपके प्रेमी को बुरी लग सकती है और वो आपसे नाराज हो सकते हैं। जो लोग विदेश व्यापार से जुड़े हैं उन्हें आज मनमाफिक फल मिलने की पूरी उम्मीद है। इसके साथ ही नौकरी पेशा से जुड़े इस राशि के जातक आज अपनी प्रतिभा का पूर्ण इस्तेमाल कार्यक्षेत्र में कर सकते हैं। खाली समय में आज आप अपने मोबाइल पर कोई वेब सीरीज देख सकते हैं। जीवनसाथी से अच्छी बातचीत हो सकती है; आप महसूस करेंगे कि आप-दोनों में कितना प्यार है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio

23 अप्रैल, 2021:     घर पर तनाव का माहौल आपको नाराज़ कर सकता है। इसे दबाना आपकी शारीरिक समस्याओं में इज़ाफ़ा कर सकता है। शारीरिक गतिविधियों को बढ़ाकर इससे निजात पाएँ। ख़राब हालात से दूर रहना ही बेहतर है। कोई पुराना मित्र आज आपसे आर्थिक मदद मांग सकता है और यदि आप उसकी आर्थिक मदद करते हैं तो आपके आर्थिक हालात थोड़े तंग हो सकते हैं। आपकी सहानुभूति और समझ को पुरस्कार मिलेगा। लेकिन सावधान रहें, क्योंकि जल्दबाज़ी में लिया कोई भी फ़ैसला दबाव बना सकता है। ज़ाहिर तौर पर रोमांस के लिए पर्याप्त मौक़े हैं- लेकिन ऐसा बहुत कम समय के लिए है। आज आराम के लिए बहुत कम समय है- क्योंकि पहले के टाले हुए काम आपको व्यस्त रखेंगे। आज पूरे दिन आप खाली रह सकते हैं और टीवी पर कई फिल्में और प्रोग्राम देख सकते हैं। आपका जीवनसाथी आपकी कमज़ोरियों को सहलाएगा और आपको सुखद अनुभूति देगा।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :

Sagittarius

23 अप्रैल, 2021:   खेलों और आउटडोर गतिविधियों में भागीदारी आपकी खोयी ऊर्जा को फिर से इकट्ठा करने में आपकी मदद करेगी। भाई बहनों की मदद से आज आपको आर्थिक लाभ मिल पाएगा। अपने भाई बहनों की सलाह लें। बच्चे को रोमांचक समाचार ला सकते हैं। बेवजह का शक रिश्तों को खराब करने का काम करता है। आपको भी अपने प्रेमी पर शक नहीं करना चाहिए। यदि किसी बात को लेकर आपके मन में उनके प्रति संशय है तो उनके साथ बैठकर हल निकालने की कोशिश करें। बड़े उद्योगपतियों के साथ साझीदारी का व्यवसाय फ़ायदेमंद रहेगा। बेवजह की उलझनों से दूर होकर आज आप किसी मंदिर, गुरुद्वारे या किसी भी धार्मिक स्थल पर अपना खाली समय बिता सकते हैं। शादी सिर्फ़ एक छत के नीचे रहने का नाम नहीं है; एक-दूसरे के साथ कुछ समय बिताना भी ज़रूरी है।  व्यक्तिगत स मस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn

23 अप्रैल, 2021:    बहुत-कुछ आपके कंधों पर टिका हुआ है और फ़ैसले लेने के लिए स्पष्ट सोच ज़रूरी है। आर्थिक रुप से आज आप काफी मजबूत नजर आएंगे, ग्रह नक्षत्रों की चाल से आज आपके लिए धन कमाने के कई मौके बनेंगे. आज आपका मन ख़ुश होगा और आप अपने दोस्तों व परिवार के सदस्यों पर पैसे ख़र्च करने का आनंद लेंगे। आपके लिए अपने प्रिय से दूर रहना बहुत मुश्किल होगा। अगर आपका साथी अपना वादा न निभाए तो बुरा महसूस न करें- आपको बैठकर बातचीत के ज़रिए मामला सुलझाने की ज़रूरत है। आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे। ग़लतफ़हमी के लम्बे दौर के बाद इस शाम आपको जीवनसाथी के प्यार का तोहफ़ा नसीब होगा।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius

23 अप्रैल, 2021:    अगर आप पर्याप्त आराम नहीं कर रहें है तो आप बहुत ज़्यादा थकान महसूस करेंगे और आपको अतिरिक्त आराम की ज़रूरत होगी। आज निवेश के जो नए अवसर आपकी ओर आएँ, उनपर विचार करें। लेकिन धन तभी लगाएँ जब आप उन योजनाओं का भली-भांति अध्ययन कर लें। आपमें से कुछ गहने या घरेलू सामान ख़रीद सकते हैं। कोई पौधा लगाएँ। आपको महसूस होगा कि आपके परिवार का सहयोग ही कार्यक्षेत्र में आपके अच्छे प्रदर्शन के लिए ज़िम्मेदार है। कोई आध्यात्मिक गुरू या बड़ा आपकी सहायता कर सकता है। जीवनसाथी का स्वास्थ्य कुछ गड़बड़ हो सकता है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces

23 अप्रैल, 2021:   सेहत से जुड़े कार्यक्रमों को फिर से शुरू करने के लिए अच्छा दिन है। व्यापार को मजबूती देने के लिए आज आप कोई अहम कदम उठा सकते हैं जिसके लिए आपका कोई करीबी आपकी आर्थिक मदद कर सकता है। अपने घर के वातावरण में कुछ बदलाव करने से पहले आपको सभी की राय जानने की कोशिश करनी चाहिए। आपके प्रिय की ख़राब तबियत के चलते रोमांस को दरकिनार होना पड़ सकता है। अगर आप कामकाज के लिए ज़रूरत से ज़्यादा दबाव बनाएंगे तो लोग भड़क सकते हैं – कोई भी फ़ैसला लेने से पहले दूसरों की ज़रूरतों को समझने की कोशिश करें। घर के छोटे सदस्यों के साथ गप्पें लगाकर आज आप अपने खाली समय का अच्छा इस्तेमाल कर सकते हैं। जीवनसाथी यह जता सकता है कि आपके साथ रहने का क्या-क्या ख़ामियाज़ा उसे भुगतना पड़ रहा है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग 23 अप्रैल 2021

आज 23 अप्रैल को हिंदू पंचांग के अनुसार शुक्रवार है. लक्ष्मी देवी का दिन ज्योतिष विद्या के अनुसार शुक्रवार माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी का पूजन करने वो प्रसन्न होती हैं और भक्त की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं. कामदा एकादशी पर कई शुभ योग का निर्माण भी हो रहा है. शुक्रवार के दिन एकादशी की तिथि होने के कारण इस दिन मां लक्ष्मी का भी आशीर्वाद प्राप्त किया जा सकता है. वहीं नए कार्य को आरंभ करने के लिए ये दिन शुभ है. इस दिन शुभ और मांगलिक कार्य कर सकते हैं. वृद्धि और ध्रुव योग का निर्माण हो रहा है. जो शुभ योग माने जाते हैं. 

धर्म / संस्कृती डेस्क चंडीगढ़:

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः चैत्र, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः एकादशी रात्रि 09.48 तक है, 

वारः शुक्रवार, 

नक्षत्रः मघा प्रातः 07.42 तक हैं, 

योगः वृद्धि प्रातः 11.39 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः मेष, 

चंद्र राशिः सिंह, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.52, 

सूर्यास्तः 06.48 बजे।

नोटः   कामदा एकादशी व्रत और श्री लक्ष्मीकान्त व्रत दोलोत्सव। तथा गण्डमूल 7.42 तक है।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।