ट्विटर को साल 2020 में 1.14 बिलियन डॉलर का घाटा हुआ है

ट्विटर को साल 2020 में 1.14 बिलियन डॉलर का घाटा हुआ है। माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर इस समय बड़े पैमाने पर पक्षपाती सेंसरशिप के लिए वैश्विक स्तर पर विवादों का सामना कर रहा है।

नयी दिल्ली:

वैश्विक कोरोना वायरस महामारी के कारण पैदा हुए आर्थिक संकट के बीच भारत सरकार के साथ सोशल मीडिया दिग्गज की काफी खींचतान चल रही है। दरअसल, सरकार ने भारत में कृषि कानून आंदोलन के बाद भड़की हिंसा के मद्देनजर कुछ उपद्रवी तत्वों के अकाउंट को बैन करने की माँग की थी, जिससे ट्विटर ने इनकार कर दिया था।

रिपोर्टों के अनुसार ट्विटर के एक्सपेंडिचर में 19 फीसदी की वृद्धि हुई है और यह बढ़कर 3.69 बिलियन डॉलर हो गया है। इसी दौरान रेवेन्यू 7 फीसदी की वृद्धि के साथ 3.72 बिलियन डॉलर हो गया है। हालॉंकि कंपनी ने 27 मिलियन डॉलर का ऑपरेटिंग इनकम दर्ज किया। ब्याज और कर देनदारी की वजह से कंपनी 1,135,626,000 को डॉलर का नेट लॉस हुआ है।

कथित तौर पर ट्विटर इस साल की पहली तिमाही में 940 मिलियन से 1.04 बिलियन डॉलर के बीच रेवेन्यू की उम्मीद कर रहा है। 2020 की आखिरी तिमाही में ट्विटर को 1.29 बिलियन डॉलर का राजस्व मिला। इसके कारण बुधवार को इसके शेयर में 7 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। वहीं, साल-दर-साल राजस्व में 28% की वृद्धि हुई। मोनेटिसबल डेली यूजर संख्या में 27% बढ़ोतरी हुई है, जिसके चलते यूज़र्स की संख्या कुल 192 मिलियन हो गई है।

ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी ने मंगलवार जानकारी दी थी, “साल 2020 ट्विटर के लिए काफी अच्छा रहा। हमें सार्वजनिक वार्तालाप, विशेषकर इस अभूतपूर्व समय में सेवा देने के लिए पहले से कहीं अधिक गर्व है।”

उन्होंने दावा किया कि माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट सही बातचीत को बढ़ावा देने की योजना बना रहा है और 2021 में नवीनकरण को लेकर काफी उत्साहित भी है। इसके अलावा उन्होंने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को आड़े हाथों लेते हुए दावा किया कि ट्विटर किसी एक विषय या व्यक्ति से बड़ा है।

गौरतलब है ट्विटर के अड़ियल रुख पर केंद्र सरकार के सख्त रवैये के बाद ट्विटर ने आखिरकार सरकार द्वारा दी गई सूची में से 97% से अधिक अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकार ने ट्विटर को 1,435 ट्विटर अकाउंट पर एक्शन लेने का आदेश दिया था, जिनमें से अब तक 1,398 अकाउंट को हटा दिया गया है।

इसके अलावा, ट्विटर ने अपनी भारत की टीम को पुनर्गठित करने की भी बात कही है, ताकि अपने स्थानीय कार्यालयों में अधिक वरिष्ठ अधिकारियों को नियुक्त कर वो कानून संबंधी मामलों को अधिक कुशलता से देख सके। यह खबर ऐसे समय में सामने आई है, जब यह चर्चा जोर पकड़ रही थी कि भारत सरकार ट्विटर के कुछ शीर्ष अधिकारियों को भारत के कानूनों के खिलाफ मनमानी करने और आदेशों की अवहेलना के चलते गिरफ्तार कर सकती है।

वहीं आज (फरवरी 12, 2021) सुप्रीम कोर्ट ने एक जनहित याचिका पर केंद्र और ट्विटर को नोटिस जारी करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अभद्र भाषा और अपमानजनक सामग्री को रोकने के निर्देश दिए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से पूछा है कि ट्विटर पर इस तरह के संदेश आने के बाद उनकी तरफ से क्या किया जा सकता है?

राहूल के दौरे पर भी सचिन रहे हाशिये पर

हाशिये पर धकेले जा रहे रास्थान के पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट किसान पंचायतों में जहां अपनी उपस्थिती दर्ज़ करवाने में कामयाब रहे वहीं आशोक गहलोत उनके किए कराये पर पानी फेरने में। राहुल गांधी के राजस्थान दौरे से जहां पायलट को बहुत उम्मीदें थीं वहीं राहुल की अकर्मण्य तटस्थता ने पायलट को काफी कुछ जता दिया है। विधान सभा में भी सचिन पायलट हाशिये पर हैं। इस बाबत बात करने पर वह प्रोटोकॉल की बात कह कर सबको चुप करवा सकते हैं लेकिन पिलिबंगा में आज जो कुछ भी हुआ उससे कहीं न कहीं वह आहत तो हुए होंगे, सचिन को कॉंग्रेस की संस्कृति की समझ होगी ही, कि कॉंग्रेस पार्टी की पार्टी बागियों के इस्तीफे नहीं लेती, उन्हे मजबूर कर निकालती है। कभी बागी तेवर दिखाने वाले पायलट के लिए यह चिंतन मनन का उपयुक्त समय है।

हनुमानगढ़, जयपुर:

किसान आंदोलन के बीच किसानों की आवाज को बुलंद करने राजस्थान के दौरे पर आये राहुल गांधी की किसान रैली में पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट को बोलने का मौका ही नहीं मिला. पायलट राहुल के साथ मंच पर बैठे जरूर, लेकिन उनका संबोधन नहीं हुआ. राहुल गांधी ने इस बार न तो गहलोत और पायलट का हाथ पकड़कर एकजुटता दिखाई न ही सचिन पायलट को लेकर नजदीकी का कोई संदेश मंच से दिया। मंच पर हुये इस घटनाक्रम से सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है।

राहुल गांधी शुक्रवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर राजस्थान पहुंचे. राहुल की दो किसान रैलियां हैं। इनमें पहली रैली हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में हुई. दूसरी रैली श्रीगंगानगर के पदमपुर में होगी। पीलीबंगा में आयोजित रैली में मंच पर राहुल गांधी के साथ ही प्रथम पंक्ति में सीएम अशोक गहलोत, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और सचिन पायलट समेत अन्य वरिष्ठ नेता बैठे। इस किसान सम्मेलन में कुर्सियों की जगह चापरइयां लगाई गई थीं।

सचिन पायलट से दूर बैठे राहुल गांधी


पीलीबंगा में किसान रैली में मंच पर राहुल गांधी के बगल में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बैठे, लेकिन पायलट मंच पर राहुल गांधी से दूर बैठे। राहुल गांधी को मंच पर सीएम अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा समेत अन्य नेताओं ने किसानों की ओर से हल भेंट किया. इस दौरान भी पायलट शामिल नहीं थे। राहुल गांधी के मंच पर आने से पहले स्थानीय नेताओं ने किसानों को संबोधित किया।

गहलोत, माकन और डोटासरा का संबोधन
राहुल गांधी के मंच पर आने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन और राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद डोटासरा का संबोधन हुआ। संबोधन की सूची में सचिन का नाम नहीं था. सचिन पायलट वर्तमान में किसी पद पर नहीं हैं। वह अभी महज एक विधायक हैं।

पुलिस फाइलें, पंचकुला – 12 फरवरी

पुलिस नें गैम्बलिंग करते हुए चार आरोपियों को 8850 रुपये सहित किया गिरफ्तार ।

                पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस थाना पिन्जौर की टीम तथा पुलिस चौकी सैक्टर 16 पचंकूला की टीम नें सार्वजनिक स्थान पर गैम्बिलंग के मामलें में कडी कार्यवाही करते हुए चार आरोपियो को गिरप्तार किया गया ।  पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें कडी कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना पिन्जौर में धारा 13A-3-67 जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आऱोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तरा किये गये आरोपियों की पहचान सन्जय पुत्र राजबीर सिह वासी सैक्टर 26 चण्डीगढ तथा आरोपी नें राजबीर पुत्र भुदेव वासी बदायुँ उतर प्रदेश के रुप में हुई । तथा आरोपियों से 1050 की रुपये की जुआ में उपयोग की गई 1050 रुपये बरामद किये गयें ।

इसके अतिरिक्त पुलिस चौकी सैक्टर 16 पचंकूला की टीम नें कडी कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला में धारा 13A-3-67 जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ।  गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान ब्रहम प्रकाश पुत्र कपुल सिह वासी सैक्टर 17 पचंकूला तथा टिन्कु पुत्र श्री राम वासी अजमगढ उतर प्रदेश हाल मौली जाँगरा चण्डीगढ के रुप में हुए । तथा आरोपियो से जुआ में प्रयोग की गई राशि 7800 रुपयें बरामद करके कार्यवाही की गई ।

पचंकूला पुलिस नें जमीन की धोखाधडी से रजिस्ट्रेशन के मामलें में आरोपी को किया गिरफ्तार ।

                पुलिस प्रवक्ता नें कि आर्थिक अपराध शाखा नें धोखाधडी से जमीन की रजिस्ट्रैशन करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान लवीन चन्द्रा पुत्र देवेन्द्र प्रशाद वासी महादेव कालौनी पिन्जौर पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के अनुसार 20 फरवरी 2020 को पुलिस थाना कालका में शिकायत पत्र प्राप्त हुआ जिस शिकायत में शिकायतकर्ता प्रेम कुमार पुत्र शिव दयाल वासी  हरमिलाप नगर बलटाना पंजाब ने दर्ज करवाई कि गांव अब्दुलापुर की जमीन को किसी बाहरी व्यक्ति को फर्जी खडा करके पंजीकृत करवा गया । तथा प्रलेख नं 4178 दिनाक 11.02.2020 मे गवाह नं 1 श्री सुरेन्द्र सिह पुत्र श्री धन सिहं नम्बरदार गांव वासुदेवपुरा, गवाह नं 2 श्री राज कुमार पुत्र श्री कृष्ण चंद, गांव धर्मपुर, पिजौर द्वारा विक्रेता श्री प्रेम कुमार पुत्र श्री शिव दयाल की शनाख्त की है। जिसमे खरीदार अजय गर्ग सुपुत्र श्री रमेश गर्ग निवासी लोअर बाजार कालका है विक्रेता उपरोक्त शिकायतकर्ता की जगह किसी और धोखा से खडा करके जमनी का रजिस्ट्रेशन करवाया गया था । जिस बारे पुलिस थाना कालका में सुचना प्राप्त होनें पर उपरोक्त सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ धारा 419,420,467,468,471,120- B IPC के तहत अभियोग दर्ज किया गया । जिस अभियोग की जांच आर्थिक अपराध शाखा कें स0उप0नि0 सिगंराज नें आगमी तफतीश व गहनता से जांच करते हुए अपराधी को गिरफ्तार किया गया ।

श्रीमती रेणु माथुर, ग्रीफ काऊंसलर व पचंकूला पुलिस की दुर्गा शक्ति टीम नें महिलाओ व बच्चो के विरुद्ध होने वाले अपराधों के बारे में विशेष अभियान के तहत सैक्टर-09, पचंकूला मार्किट में मॉक ड्रील करवाकर किया जागरुक ।

आज 12 फरवरी 2021 को श्रीमती रेणु माथुर ग्रीफ काऊंसलर महिला थाना पचंकूला व पचंकूला पुलिस की दुर्गा शक्ति की टीम नें पचंकूला के सैक्टर 09 की मार्किट में कार्यक्रम चलाकर महिला व बच्चों के विरुद्ध होने वाले विभिन्न अपराधों व सेक्सुअल हरासमेंट इत्यादि के बारे में विशेष अभियान के तहत विस्तारपूर्वक जानकारियां दी ।

▪  इस जागरूकता अभियान के तहत कार्य करते हुए पुलिस टीम द्वारा महिलाओं व बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों से कैसे बचें, किस प्रकार इनकी रोकथाम करें व कानून में इन अपराधों की रोकथाम के लिए क्या नियम दिए है इत्यादि की जानकारी दी  ।

▪ इस जागरूकता कार्यक्रम में पचंकूला पुलिस की दुर्गा शक्ति टीम द्वारा आमजन के लिए किए जाने वाले कार्यो की कार्यशैली व कार्यप्रणाली की विस्तापूर्वक जानकारियां दी गई । तथा इस कार्यक्रम के माध्यम से पुलिस टीम द्वारा “दुर्गा शक्ति” एप अपने फोन में इनस्टॉल करके उसका प्रयोग करने की अपील की गई ताकि अगर महिलाओं के साथ किसी भी प्रकार का कोई अपराध होता है तो दुर्गा शक्ति एप द्वारा सिर्फ एक बटन क्लीक करते पहुँचेगी दुर्गा शक्ति पुलिस की टीम । जो यह एप प्ले स्टोर में दुर्गा शक्ति के नाम पर उपलब्ध है ।

इन्चार्ज स0उप0नि0. शिवानी नें कहा कि सप्ताह के हर शुक्रवार के दिन महिलाओं के विरुद होनें वाले अपराधो की रोकथाम हेतु जागरुक करनें के लिए पचंकूला पुलिस की दुर्गा शक्ति टीम नें द्वारा कार्यक्रम आयोजित किये जातें है ।

▪ पुलिस टीम द्वारा इस कार्यक्रम के माध्यम से यह भी बतलाया कि किसी भी प्रकार के अपराध की सूचना तुरन्त पुलिस को 100 (Police Control Room), 1091(Women Helpline, 1098 (Child Helpline) सहित अन्य माध्यमों से जरूर दें ।

▪ उक्त अभियान के माध्यम से पुलिस टीम द्वारा अवगत कराया गया कि पुलिस सदैव आपकी सुरक्षा के लिए तत्पर है, इसलिए किसी भी प्रकार के अपराध की सूचना पुलिस को बिना किसी देरी व बिना किसी झिझक के अवश्य दें व समाज सुरक्षा में पुलिस का योगदान दे । अपराधों को लेकर सदैव सतर्क रहें, उनकी जानकारी रखे और किसी भी प्रकार के लोभ व लालच में ना आए ।

पुलिस कमीश्नर व पुलिस डिप्टी कमीश्नर पचंकूला नें मासिक अपराध गोष्ठी लेकर अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया कि आज दिंनाक 12 फरवरी 2021 को पुलिस आयुक्त पचंकूला श्री सौरभ सिह भा0पु0से0 तथा पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा भा0पु0से0 नें अपराधो पर रोकथाम लगानें व  कानून.व्यवस्था के सम्बन्ध में गोष्ठी आयोजित की । जिसमें सभी सहायक पुलिस आयुक्त पचंकूला , पुलिस थाना प्रबंधक, पुलिस चौकी इन्चार्ज, सभी क्राईम ब्रांच शाख इन्चार्ज मौजूद रहे ।

                इस अपराध गोष्ठी में अपराधो पर विशेष ध्यान देते हुये अवैध शराब बिक्री, मादक पदार्थों की बिक्री, अवैध असला व महिलाओ सें सम्बन्धित अपराधो पर रोकथाम लगानें बारे आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । इसके अतिरिक्त शहर व ग्रामीण इलाकों में रात्रि गश्त बढ़ाने बारे कहा गया । जिसके तहत पुलिस महानिदेशक पचंकूला के आदेशो के तहत कल दिनाक 13.02.2021 को सुबह 9.00 ए.एम. से लेकर 3.00 पी.एंम तक पुलिस पचंकूला क्षेत्र में नाकाबन्दी व गस्त पडताल करके पुलिस प्रैजेन्स डे मनायेगी ।

पुलिस लाईन पचंकूला में हुई समीक्षा बैठक ।

·       पुरस्कार घोषित अपराधियो व उदघोषित अपराधियों, मोस्ट वाण्टेड अपराधियो  को पकडनें के लिए निर्देशित किया गया ।

·       हत्या, बलात्कार, लूट, डकैती, चोरी के अपराधो पर पुर्णतया अकुंश लगानें व प्रभावी कार्यवाही करनें हेतु निर्देश दिये गयें ।

·       महिलाओं व बच्चो के विरुद अपराधो पर तत्पर्ता से कार्यवाही करनें बारे निर्देशित किया गया ।

·       महिलाओं बच्चों व कमजोर वर्गों के विरुद्ध अपराधों का त्वरित अनुसन्धान एवं प्रभावी नियंत्रण किया जाऐ और सड़क दुर्घटनाओं में मृतकों की संख्या में कमी लाने के ट्रैफिक पुलिस पचंकूला के लिए चालको को जागरुक किया जाये ।

भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को छुपाने के लिए अधिकारियों का मनोबल गिरा रही खट्टर सरकार : चंद्रमोहन

पंचकूला 12 फरवरी:

हरियाणा के पूर्व चंद्रमोहन ने आरोप लगाया है कि  हरियाणा सरकार प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों का मनोबल गिराने और  उनका अपमान करने के साथ साथ उनके साथ दुर्व्यवहार भी कर रही है ताकि सरकार के द्वारा किए जा रहे भृष्टाचार और अनियमितताओं के मामलों को उजागर नहीं किया जा सके।

                         चन्द्र मोहन ने कहा कि जिस प्रकार से अम्बाला के पुलिस उपमहानिरीक्षक अशोक कुमार को निलंबित करके बलि का बकरा बनाया गया है वह पुलिस के अधिकारियों के उच्च मनोबल को तोड़ने के साथ साथ उन्हें प्रताड़ित करने का कार्य  एक साज़िश के तहत किया गया है। श्री अशोक कुमार को न्याय दिलाने के लिए, श्री चन्द्र मोहन ने  इस मामले की‌ न्यायायिक जांच करवाने  की मांग की है। उन्होंने याद दिलाया कि फतेहाबाद की तत्कालीन  पुलिस अधीक्षक श्री मती भारती अरोड़ा को शिकायत निवारण कमेटी की बैठक में किस प्रकार से अपमानित किया गया था।

                  ‌                    उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में जिस प्रकार से भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के स्वीकृत कैडर  पदों पर पुलिस और भारतीय वन सेवा के अधिकारियों को लगाया जा रहा है। यह प्रदेश के लिए शुभ संकेत नहीं हैं। इससे आई ए एस अधिकारियों में असंतोष फैलेगा ओर इसका खामियाजा प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि किस प्रकार से आई पी एस  अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक अधिकारियों के लिए निर्धारित कैडर  पदों पर लगाया जा रहा है। इसका ताजा उदाहरण हरियाणा राज्य परिवहन  विभाग में देखने को मिलता है।

                       ‌              उन्होंने कहा कि आई पी एस  शत्रुजीत कपूर को प्रधान सचिव  परिवहन विभाग ,आई पी एस अभिताभ ढिल्लो को  परिवहन आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है। इतना ही नहीं भारतीय वन सेवा के अधिकारों  डाक्टर एम डी सिन्हा और डाक्टर अनन्त ‌प्रकाश पांडे पर भी विशेष मेहरबानी दिखाते हुए उन्हें भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के  कैडर पदों पर नियुक्ति देकर भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की योग्यता पर प्रश्न चिन्ह लगा कर  इन वरिष्ठ अधिकारियों को अपमानित करने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है। 

                                ‌          चन्द्र मोहन ने कहा कि हरियाणा सरकार अपने अधिकारियों का विश्वास खो चुकी है । प्रदेश के आई ए  एस अधिकारियों में हताशा और निराशा परिव्याप्त है । किस प्रकार से उनकी उपेक्षा करके अपने चहेते अधिकारियों को प्रतिष्ठित पद देकर उन्हें  उपकृत किया जा रहा है यह चिंता का विषय है। उन्होंने याद दिलाया कि किस प्रकार से रीजनल ट्रांसपोर्ट अथांरिटी  के कर्मचारियों को हरियाणा राज्य परिवहन विभाग में प्रतिनियुक्ति पर भेजने के आदेश को माननीय पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने रद्द कर दिया है। उससे स्पष्ट है कि हरियाणा सरकार मनमाने ढंग से अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रताड़ित करने का कोई भी अवसर बाकी नहीं छोड़ रही है। 

                         ‌          उन्होंने मांग की है कि आईं पी एस अधिकारी अशोक कुमार के निलम्बन को तुरंत रद्द करके  उसको बहाल किया जाए तथा इस मामले की निष्पक्ष  न्यायिक जांच करवाई जाए ताकि इस अधिकारी को न्याय मिल सके।      

नगर निगम ने किया संस्थाओं, स्वयंसेवियों व मौहल्ला कमेटियों को सम्मानित।

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:


सहारनपुर नगर निगम ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत ‘सिटीजन इंगेजमेंट’ कार्यक्रम का आयोजन कर ब्रहस्पतिवार को स्वच्छता में सहायक स्वयंसेवी संस्थाओं, उद्योग एवं उद्यमियों, सांस्कृतिक व धार्मिक संस्थाओं, मौहल्ला कमेटियों और निगम के अधिकारियों व महिला सफाईकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

सम्मान समारोह की शुरुआत मेयर संजीव वालिया, नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह, आईटीसी के शाखा प्रबंधक मनोज शुक्ल, इंडियन हब्र्स के डीजीएम आशुतोष मिश्रा व नगर स्वास्थय अधिकारी डाॅ.कुनाल जैन ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। इस अवसर पर मेयर संजीव वालिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान का आग़ाज कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों को पूरा करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को लेकर पूरे देश में शहरों के बीच एक प्रतिस्पर्धा और स्वच्छता का माहौल बना है। उन्होंने एक बार फिर सहारनपुर को नंबर वन लाने का संकल्प दोहराया।

नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने कोरोना काल में आईटीसी सहित अनेक संस्थाओं और प्रतिष्ठानों तथा मेयर संजीव वालिया के सहयोग की सराहना की। उन्होंने कहा कि आज जिन लोगों को सम्मानित किया जा रहा है उन्होंने समाज के लिए सकारात्मक भूमिका निभायी है और किसी ना किसी के लिए भलाई का काम किया है। उन्होंने लोगों से स्वच्छता अभियान में जुड़ने ओर सहारनपुर को नंबर वन पर लाने में सहयोग का आह्वान किया। ‘ग्रीन सहारनपुर-क्लीन सहारनपुर’ के सपने को साकार करने के प्रयासों के लिए मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह को भी सम्मानित किया गया। शाॅल और सम्मान पत्र आईटीसी के शाखा प्रबंधक मनोज शुक्ल व इंडियन हब्र्स के डीजीएम आशुतोष मिश्रा ने प्रदान किए।

स्वच्छता कार्यक्रम में सहयोग के लिए उद्योग क्षेत्र में आईटीसी और उसके शाखा प्रबंधक मनोज शुक्ल, इंडियन हब्र्स के लिए डीजीएम आशुतोष मिश्रा, स्टार्टअप के तहत कान्हा उपवन गौशाला और उसके प्रभारी व नगर स्वास्थय अधिकारी डाॅ.कुणाल जैन, कल्चरल इंस्टीट्यूट की श्रेणी में ड्रीम गेलेक्सी एकेडमी की दीक्षा सेतिया, नौरंग सिंह राणा व हरीश भटीजा, धार्मिक संस्थाओं की श्रेणी में श्रीसाईंधाम मंदिर, सिटीजन स्टार्टअप के लिए आईटीसी सुनहरा कल के प्रबंधक मयंक पाण्डेय, सेल्फ हेल्प ग्रुप की श्रेणी में रश्मि टेरेंस व उनका ग्रुप, काॅर्पाेरेट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी के लिए आईटीसी के शुभेन्दु, पामिश, लिपिका व शैली कपूर, एनजीओ श्रेणी में उमंग, फोर्स व स्पेस सोसायटी और उनके वालंटियर्स तथा राष्ट्रीय चेतना समिति के अर्चित अग्रवाल व मृदा को प्रदूषण मुक्त कार्य करने के लिए विकास शर्मा को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विद्युत प्रभारी एसबी अग्रहरि, मुख्य सफाई निरीक्षक चंद्रपाल, अमित तोमर व सफाई निरीक्षक अमरीश कुमार, आनंद कुमार, नत्थीलाल, मनोज कुमार, महेश चंद राणा, नीरज कर्णवाल, सुधाकर, प्रकाश, राजवीर, आशीष धौलाखंडी के अतिरिक्त व्यक्तिक सहायक नितिन कुमार, फैसल रजा, संतकुमार, दीपक वर्मा तथा मीडिया कंसल्टेंट डाॅ. वीरेन्द्र आज़म, आईटी आॅफिसर मोहित तलवार, स्वच्छ भारत मिशन के मौ.इंतजार अहमद, हर्ष, चांद खां, विकास व फोटोग्राफर रामशरण को स्वच्छता चैंपियन सम्मान देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा दस महिला सफाई कर्मियों तथा स्वच्छता से जुड़ी मौहल्ला कमेटियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। संचालन डाॅ. वीरेन्द्र आज़म ने किया।

आईटीसी ने दिए चार हजार माॅस्क।

आईटीसी ने ब्रहस्पतिवार को भी हमेशा की तरह जनकल्याण कार्यो के तहत नगर निगम को कपडे़ से निर्मित चार हजार एन-95 माॅस्क दिए। शाखा प्रबंधक मनोज शुक्ल ने ये मास्क मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह को भंेट किए।

सहारनपुर नगर निगम द्वारा गत एक जनवरी से तीस जनवरी तक लोगों को स्वच्छता, जल संरक्षण व पर्यावरण संरक्षण के लिए करायी गयी मुराल प्रतियोगिता में करीब दो दर्जन कलाकारों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार शाहिद हुसैन तथा द्वितीय पुरस्कार संजीव मल्होत्रा को दिया गया। इसके अलावा मूवी काॅम्पटीशन में प्रथम पुरस्कार मयंक पाण्डेय को तथा जिंगल काॅम्पटीशन में करण चौहान को प्रथम पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। शाहिद को मिला पेंटिंग का प्रथम पुरस्कार।

कल रात्रि कोतवाली नगर एवम थाना मण्डी के निरीक्षण पर पहुंचे एस,एस,पी,सहारनपुर

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

  • कल रात्रि कोतवाली नगर एवम थाना मण्डी के निरीक्षण पर पहुंचे एस,एस,पी,सहारनपुर।
  • दोनो थानो मे अर्दली रूम कर थानेदारो सहित समस्त थाना स्टाफ को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश।


सहारनपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा,एस,चन्नप्पा द्वारा अपराध नियंत्रण हेतु हर रोज लगभग किसी ना किसी थाने का लगातार निरीक्षण जारी है।कल रात्रि अचानक सबसे पहले कप्तान साहब कोतवाली नगर पहुंचे।कोतवाली नगर मे कप्तान साहब की गाडी को आता देख,कोतवाल सहित समस्त थाना स्टाफ अलर्ट हो गया।कोतवाली नगर पहुंचते ही सबसे पहले एस,एस,पी, महोदय द्वारा समस्त थाना स्टाफ की सलामी ग्रहण कि गयी,उसके बाद कप्तान साहब द्वारा उप-निरीक्षको का अर्दली रूम कर अपराध एवम अन्य फाईलो को बारिकि से खंगाला तथा उन्होने नगर कोतवाल पंकज पंत सहित समस्त स्टाफ को निर्देशित किया,कि पेंडिग पडी विवेचनाओ का शिघ्र निस्तारण हो।इसके बाद कप्तान साहब द्वारा बेरक सहित मेस की साफ-सफाई का जायजा लिया गया।कप्तान साहब द्वारा थाना परिसर का भी निरीक्षण किया तथा कोतवाली की साफ-सफाई देखते ही कप्तान साहब द्वारा नगर कोतवाल की प्रशंसा की एवम समस्त थाना स्टाफ को दिये आवश्यक दिशा निर्देश।इसके बाद कल देेेर रात्रि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय थाना मण्डी पहुंचे,यहा पर भी थानेदार सहित समस्त थाना स्टाफ की सलामी ग्रहण करने के बाद कप्तान साहब द्वारा अप-निरीक्षको का अर्दली रूम कर अपराध से सम्बन्धित रजिस्टर को खंगाल सभी विवेचको को विवेचनाओ के तत्काल निस्तारण के लिये निर्देशित किया।

कप्तान साहब द्वारा मेस एवम थाना परिसर का निरीक्षण कर यहा उपस्थित थानेदार बिजेन्द्र सिह रावत सहित समस्त थाना स्टाफ को दिये आवश्यक दिशा निर्देश।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा यहा उपस्थित सभी थाना स्टाफ को कोविड-19 का पालन करने तथा कराने के लिये भी निर्देशित किया गया।हम आपको बता दे,कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर द्वारा थाना कोतवाली नगर एवं मण्ड़ी पर उपस्थित सभी उपनिरीक्षक गणों का अर्दली रूम लिया गया जिसमें सभी को लंबित  विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण एवं वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।वैसे भी जनपद के सभी थानेदारो एवम चौकी प्रभारियो द्वारा कप्तान साहब के आदेशो का सख्ती से पालन कर,अपराधो को जमीदोंज किया जा रहा है।जबकि हम आपको पहले ही अवगत करा चुके हे,कि अपराध नियंत्रण हेतु कप्तान साहब का सभी थानो एवम चौकियो निरीक्षण लगातार जारी रहेगा।

दिनेश त्रिवेदी का इस्तीफा, टीएमसी ब्यान बाज़ी पर उतरी

दिनेश त्रिवेदी ने राज्‍यसभा से आज इस्‍तीफा दिया है, लेकिन पार्टी से उनकी नाराजगी काफी पुरानी है. वह यूपीए सरकार में रेल मंत्री, स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण राज्‍य मंत्री का पद भी संभाल चुके हैं.

नयी दिल्ली(ब्यूरो):

नई दिल्‍ली. 

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है. टीएमसी (TMC) के राज्‍यसभा सांसद दिनेश त्रिवेदी (Dinesh Trivedi) ने शुक्रवार को सदन में बजट पर चर्चा के दौरान इस्‍तीफा दे दिया. त्रिवेदी पार्टी के संस्‍थापक सदस्‍य रहे हैं, वह पिछले काफी समय से पार्टी की कार्यशैली से नाराज चल रहे हैं. वह यूपीए सरकार में रेल मंत्री, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री और परिवार कल्‍याण राज्‍य मंत्री का पद भी संभाल चुके हैं. पार्टी से उनकी नाराजगी और इस्‍तीफे के बीच की कहानी काफी लंबी है.

बता दें कि मनमोहन सिंह के नेतृत्‍व वाली यूपीए सरकार में निदेश त्रिवेदी काफी अहम पद संभाल चुके हैं. उन्‍होंने 2012 में बतौर रेल मंत्री रेल बजट पेश किया था. इस बजट में रेल किराया तो बढ़ाया गया था, लेकिन आधुनिकीकरण और सुरक्षा पर विशेष ध्‍यान दिया था. उस वक्‍त इस बजट को ‘सुधारवादी’ करार दिया गया. लेकिन शायद ममता बनर्जी को यह रास नहीं आया. बजट पेश करने के बाद त्रिवेदी को ममता बनर्जी और पार्टी के कुछ अन्‍य वरिष्‍ठ नेताओं के विरोध का सामना करना पड़ा.

इस बजट पर ममता बनर्जी ने खुलकर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था, ‘रेल बजट बनाते समय दिनेश त्रिवेदी ने उनसे राय नहीं ली, अगर उन्‍होंने ऐसा किया होता तो वह कभी किराया बढ़ाने नहीं देतीं.’ ममता के इस बयान के बाद त्रिवेदी को काफी अपमानित होना पड़ा और मजबूरन उन्‍हें रेल मंत्री के पद से इस्‍तीफा देना पड़ा. उसके बाद टीएमसी के ही मुकुल राय को रेल मंत्री बना दिया गया. उस समय इस्‍तीफा देने के बाद त्रिवेदी ने कहा था कि अगर वह इस्‍तीफा नहीं देते तो सरकार गिर जाती. उन्‍होंने ममता बनर्जी की नाराजगी पर कहा था कि बजट से पहले ही उन्‍हें हटाने की रणनीति बन गई थी. पार्टी के नेता जानते थे कि बजट के बाद उनका इस्‍तीफा ले लिया जाएगा. पार्टी चीफ ने बजट आते ही किराया बढ़ाने के बहाने उन्‍हें हटा दिया.

पहले भी जता चुके हैं ममता बनर्जी से अलग राय

हालांकि यह ऐसा पहला मौका नहीं था जब ममता बनर्जी और दिनेश त्रिवेदी के बीच वैचारिक मतभेद सामने आए हों. शायद आपको याद हो, वर्ष 2012 में ममता का कार्टून बनाने का मामला सुर्खियों में आया था. उस समय कार्टून बनाने वाले प्रोफेसर को गिरफ्तार किया गया था. प्रोफेसर की गिरफ्तारी पर दिनेश त्रिवेदी ने कहा था कि कार्टून से किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए. कार्टून तो लोकतंत्र का अभिन्‍न अंग है.

गंगा – जामुनी तहज़ीब : जिसने ज़रूरत के वक्त ख़ून दे आर मदद की राम मंदिर का चंदा इकट्ठा करने पर उसी रिंकू शर्मा की मोहम्मद इस्लाम और साथियों ने चाकू घोंप कर चुकाया एहसान

मोहम्मद इस्लाम की पत्नी लगभग 1.5 साल पहले गर्भवती थी। दिल्ली के रोहिणी स्थित अस्पताल में उसका उपचार हो रहा था। उसकी पत्नी की हालत गंभीर थी और उसे खून की सख्त ज़रूरत थी।  इसके बाद रिंकू ने इस्लाम की पत्नी को एक नहीं बल्कि दो बार खून दिया था। आरोपितों को रिंकू शर्मा की ओर से मदद का सिलसिला यहीं ख़त्म नहीं होता है। रिंकू शर्मा ने आरोपित मोहम्मद इस्लाम के भाई शुकरु को कोरोना होने पर अस्पताल में भर्ती कराने पर भी मदद की थी। रिंकू ने इस बात की शायद ही कल्पना की होगी कि खून का एहसान कुछ इस तरह चुकाया जाएगा। तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि रिंकू शर्मा नेक दिल इंसान थे। उनका किसी से कोई विवाद नहीं था। 

नयी दिल्ली(ब्यूरो):

दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में बजरंग दल के कार्यकर्ता रिंकू शर्मा (26 वर्ष) की हत्या कर दी गई। रिंकू अयोध्या में होने वाले भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए जारी धन संग्रह अभियान में सक्रिय भागीदारी निभा रहे थे। अब इस मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। जागरण की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि जिन लोगों के लिए उम्मीद की किरण बन कर रिंकू शर्मा ने अपना खून दिया था, उन्हीं लोगों ने ही रिंकू शर्मा की बेरहमी से हत्या कर दी। 

पुलिस ने इस मामले में अभी तक 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान मोहम्मद इस्लाम, दानिश नसीरुद्दीन, दिलशान और दिलशाद इस्लाम के रूप में हुई है। इस हत्याकांड में शामिल मोहम्मद इस्लाम की पत्नी लगभग 1.5 साल पहले गर्भवती थी। दिल्ली के रोहिणी स्थित अस्पताल में उसका उपचार हो रहा था। उसकी पत्नी की हालत गंभीर थी और उसे खून की सख्त ज़रूरत थी। 

इसके बाद रिंकू ने इस्लाम की पत्नी को एक नहीं बल्कि दो बार खून दिया था। आरोपितों को रिंकू शर्मा की ओर से मदद का सिलसिला यहीं ख़त्म नहीं होता है। रिंकू शर्मा ने आरोपित मोहम्मद इस्लाम के भाई शुकरु को कोरोना होने पर अस्पताल में भर्ती कराने पर भी मदद की थी।

रिंकू ने इस बात की शायद ही कल्पना की होगी कि खून का एहसान कुछ इस तरह चुकाया जाएगा। तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि रिंकू शर्मा नेक दिल इंसान थे। उनका किसी से कोई विवाद नहीं था। 

कथित तौर पर 25-30 लोगों के समूह ने बुधवार (10 फरवरी 2021) को घर में घुसकर 26 वर्षीय रिंकू शर्मा पर हमला किया था। वे अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए चलाए जा रहे धन संग्रह अभियान में सक्रिय थे। रिपोर्टों के अनुसार पुलिस ने इस मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

सोशल मीडिया में रिंकू के पिता का रोते-बिलखते वीडियो भी आया है। वीडियो में वे बता रहे हैं कि किस बर्बरता से उनके बड़े बेटे को मारा गया। साथ ही उनके छोटे बेटे पर भी हमला हुआ।

रिंकू के पिता कहते हैं कि अचानक गेट खोलने के लिए आवाज आई और जैसे ही उनका छोटा बेटा गेट खोलने गया, सामने से 25-30 लोग आए। उन सबके हाथ में लाठियाँ थी। मेरे छोटे बच्चे को भी मारा। फिर वो घर में घुस गए। रिंकू किसी तरह बाहर भागा… थोड़ी देर बाद वे गेट पर लाठी बजाकर गए कि मार दिया, जा बचा ले अपने बच्चे को। पीछे से एक महिला ने बताया कि रिंकू को चाकू मार दिया है।  

रिपोर्ट के अनुसार बीते महीने इलाके में राम मंदिर निर्माण को लेकर एक जागरुकता रैली निकाली गई थी। उस दौरान रिंकू का विवाद हो गया था। उस समय स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से मामला खत्म हो गया था। इसके बाद एक जन्मदिन पार्टी में रिंकू का आरोपितों से विवाद हुआ। उसके बाद बुधवार की रात उसके घर में घुसकर हमला किया गया। हमलावरों के जाने के बाद लोग रिंकू को संजय गाँधी अस्पताल ले गए। इलाज के दौरान गुरुवार दोपहर उन्होंने दम तोड़ दिया।

इस्लाम या ईसाई धर्म में परिवर्तन लेने के पश्चात दलित नहीं ले सकेंगे जातिगत आरक्षण का लाभ

हिन्दू धर्म में वर्ण व्यवस्था है, हिन्द धर्म 4 वर्णों में बंटा हुआ है, ब्राह्मण, क्षत्रिय, वेश्या एवं शूद्र। स्वतन्त्रता प्राप्ति के पश्चात पीढ़ियों से वंचित शूद्र समाज को सामाजिक न्याय दिलाने के लिए संविधान में आरक्षण लाया गया। यह आरक्षण केवल (शूद्रों (दलितों) के लिए था। कालांतर में भारत में धर्म परिवर्तन का खुला खेल आरंभ हुआ। जहां शोषित वर्ग को लालच अथवा दारा धमका कर ईसाई या मुसलिम धर्म में दीक्षित किया गया। यह खेल आज भी जारी है। दलितों ने नाम बदले बिना धर्म परिवर्तन क्यी, जिससे वह स्वयं को समाज में नचा समझने लगे और साथ ही अपने जातिगत आरक्षण का लाभ भी लेते रहे। लंबे समय त यह मंथन होता रहा की जब ईसाई समाज अथवा मुसलिम समाज में जातिगत व्यवस्था नहीं है तो परिवर्तित मुसलमानों अथवा इसाइयों को जातिगत आरक्षण का लाभ कैसे? अब इन तमाम बहसों को विराम लग गया है जब एकेन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद सिंह ने सांसद में स्पष्ट आर दिया कि इस्लाम या ईसाई धर्म स्वीकार करने वाले दलितों के लिए आरक्षण की नीति कैसी रहेगी।

नयी दिल्ली(ब्यूरो):

इस्लाम या ईसाई धर्म में परिवर्तित होने वाले दलितों को चुनावों में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीटों से चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा वह आरक्षण से जुड़े अन्य लाभ भी नहीं ले पाएँगे। गुरुवार (11 फरवरी 2021) को राज्यसभा में एक प्रश्न का जवाब देते हुए क़ानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने यह जानकारी दी। 

हिन्दू, सिख या बौद्ध धर्म स्वीकार करने वाले अनुसूचित जाति के लोग आरक्षित सीट से चुनाव लड़ने के योग्य होंगे। साथ ही साथ, वह अन्य आरक्षण सम्बन्धी लाभ भी ले पाएँगे। भाजपा नेता जीवी एल नरसिम्हा राव के सवाल का जवाब देते हुए रविशंकर प्रसाद ने इस मुद्दे पर जानकारी दी। 

आरक्षित क्षेत्रों से चुनाव लड़ने की पात्रता पर बात करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा, “स्ट्रक्चर (शेड्यूल कास्ट) ऑर्डर के तीसरे पैराग्राफ के अनुसार, कोई भी व्यक्ति जो हिन्दू, सिख या बौद्ध धर्म से अलग है, उसे अनुसूचित जाति का सदस्य नहीं माना जाएगा।” इन बातों के आधार पर क़ानून मंत्री ने स्पष्ट कर दिया कि इस्लाम या ईसाई धर्म स्वीकार करने वाले दलितों के लिए आरक्षण की नीति कैसी रहेगी। 

क़ानून मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि संसदीय या लोकसभा चुनाव लड़ने वाले इस्लाम या ईसाई धर्म में परिवर्तित होने वाले अनुसूचित जाति/जनजाति के व्यक्ति को निषेध करने के लिए संशोधन का प्रस्ताव मौजूद नहीं।