पुलिस फाइलें, पंचकुला – 12 फरवरी

पुलिस नें गैम्बलिंग करते हुए चार आरोपियों को 8850 रुपये सहित किया गिरफ्तार ।

                पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस थाना पिन्जौर की टीम तथा पुलिस चौकी सैक्टर 16 पचंकूला की टीम नें सार्वजनिक स्थान पर गैम्बिलंग के मामलें में कडी कार्यवाही करते हुए चार आरोपियो को गिरप्तार किया गया ।  पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें कडी कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना पिन्जौर में धारा 13A-3-67 जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आऱोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तरा किये गये आरोपियों की पहचान सन्जय पुत्र राजबीर सिह वासी सैक्टर 26 चण्डीगढ तथा आरोपी नें राजबीर पुत्र भुदेव वासी बदायुँ उतर प्रदेश के रुप में हुई । तथा आरोपियों से 1050 की रुपये की जुआ में उपयोग की गई 1050 रुपये बरामद किये गयें ।

इसके अतिरिक्त पुलिस चौकी सैक्टर 16 पचंकूला की टीम नें कडी कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला में धारा 13A-3-67 जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ।  गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान ब्रहम प्रकाश पुत्र कपुल सिह वासी सैक्टर 17 पचंकूला तथा टिन्कु पुत्र श्री राम वासी अजमगढ उतर प्रदेश हाल मौली जाँगरा चण्डीगढ के रुप में हुए । तथा आरोपियो से जुआ में प्रयोग की गई राशि 7800 रुपयें बरामद करके कार्यवाही की गई ।

पचंकूला पुलिस नें जमीन की धोखाधडी से रजिस्ट्रेशन के मामलें में आरोपी को किया गिरफ्तार ।

                पुलिस प्रवक्ता नें कि आर्थिक अपराध शाखा नें धोखाधडी से जमीन की रजिस्ट्रैशन करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान लवीन चन्द्रा पुत्र देवेन्द्र प्रशाद वासी महादेव कालौनी पिन्जौर पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के अनुसार 20 फरवरी 2020 को पुलिस थाना कालका में शिकायत पत्र प्राप्त हुआ जिस शिकायत में शिकायतकर्ता प्रेम कुमार पुत्र शिव दयाल वासी  हरमिलाप नगर बलटाना पंजाब ने दर्ज करवाई कि गांव अब्दुलापुर की जमीन को किसी बाहरी व्यक्ति को फर्जी खडा करके पंजीकृत करवा गया । तथा प्रलेख नं 4178 दिनाक 11.02.2020 मे गवाह नं 1 श्री सुरेन्द्र सिह पुत्र श्री धन सिहं नम्बरदार गांव वासुदेवपुरा, गवाह नं 2 श्री राज कुमार पुत्र श्री कृष्ण चंद, गांव धर्मपुर, पिजौर द्वारा विक्रेता श्री प्रेम कुमार पुत्र श्री शिव दयाल की शनाख्त की है। जिसमे खरीदार अजय गर्ग सुपुत्र श्री रमेश गर्ग निवासी लोअर बाजार कालका है विक्रेता उपरोक्त शिकायतकर्ता की जगह किसी और धोखा से खडा करके जमनी का रजिस्ट्रेशन करवाया गया था । जिस बारे पुलिस थाना कालका में सुचना प्राप्त होनें पर उपरोक्त सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ धारा 419,420,467,468,471,120- B IPC के तहत अभियोग दर्ज किया गया । जिस अभियोग की जांच आर्थिक अपराध शाखा कें स0उप0नि0 सिगंराज नें आगमी तफतीश व गहनता से जांच करते हुए अपराधी को गिरफ्तार किया गया ।

श्रीमती रेणु माथुर, ग्रीफ काऊंसलर व पचंकूला पुलिस की दुर्गा शक्ति टीम नें महिलाओ व बच्चो के विरुद्ध होने वाले अपराधों के बारे में विशेष अभियान के तहत सैक्टर-09, पचंकूला मार्किट में मॉक ड्रील करवाकर किया जागरुक ।

आज 12 फरवरी 2021 को श्रीमती रेणु माथुर ग्रीफ काऊंसलर महिला थाना पचंकूला व पचंकूला पुलिस की दुर्गा शक्ति की टीम नें पचंकूला के सैक्टर 09 की मार्किट में कार्यक्रम चलाकर महिला व बच्चों के विरुद्ध होने वाले विभिन्न अपराधों व सेक्सुअल हरासमेंट इत्यादि के बारे में विशेष अभियान के तहत विस्तारपूर्वक जानकारियां दी ।

▪  इस जागरूकता अभियान के तहत कार्य करते हुए पुलिस टीम द्वारा महिलाओं व बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों से कैसे बचें, किस प्रकार इनकी रोकथाम करें व कानून में इन अपराधों की रोकथाम के लिए क्या नियम दिए है इत्यादि की जानकारी दी  ।

▪ इस जागरूकता कार्यक्रम में पचंकूला पुलिस की दुर्गा शक्ति टीम द्वारा आमजन के लिए किए जाने वाले कार्यो की कार्यशैली व कार्यप्रणाली की विस्तापूर्वक जानकारियां दी गई । तथा इस कार्यक्रम के माध्यम से पुलिस टीम द्वारा “दुर्गा शक्ति” एप अपने फोन में इनस्टॉल करके उसका प्रयोग करने की अपील की गई ताकि अगर महिलाओं के साथ किसी भी प्रकार का कोई अपराध होता है तो दुर्गा शक्ति एप द्वारा सिर्फ एक बटन क्लीक करते पहुँचेगी दुर्गा शक्ति पुलिस की टीम । जो यह एप प्ले स्टोर में दुर्गा शक्ति के नाम पर उपलब्ध है ।

इन्चार्ज स0उप0नि0. शिवानी नें कहा कि सप्ताह के हर शुक्रवार के दिन महिलाओं के विरुद होनें वाले अपराधो की रोकथाम हेतु जागरुक करनें के लिए पचंकूला पुलिस की दुर्गा शक्ति टीम नें द्वारा कार्यक्रम आयोजित किये जातें है ।

▪ पुलिस टीम द्वारा इस कार्यक्रम के माध्यम से यह भी बतलाया कि किसी भी प्रकार के अपराध की सूचना तुरन्त पुलिस को 100 (Police Control Room), 1091(Women Helpline, 1098 (Child Helpline) सहित अन्य माध्यमों से जरूर दें ।

▪ उक्त अभियान के माध्यम से पुलिस टीम द्वारा अवगत कराया गया कि पुलिस सदैव आपकी सुरक्षा के लिए तत्पर है, इसलिए किसी भी प्रकार के अपराध की सूचना पुलिस को बिना किसी देरी व बिना किसी झिझक के अवश्य दें व समाज सुरक्षा में पुलिस का योगदान दे । अपराधों को लेकर सदैव सतर्क रहें, उनकी जानकारी रखे और किसी भी प्रकार के लोभ व लालच में ना आए ।

पुलिस कमीश्नर व पुलिस डिप्टी कमीश्नर पचंकूला नें मासिक अपराध गोष्ठी लेकर अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया कि आज दिंनाक 12 फरवरी 2021 को पुलिस आयुक्त पचंकूला श्री सौरभ सिह भा0पु0से0 तथा पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा भा0पु0से0 नें अपराधो पर रोकथाम लगानें व  कानून.व्यवस्था के सम्बन्ध में गोष्ठी आयोजित की । जिसमें सभी सहायक पुलिस आयुक्त पचंकूला , पुलिस थाना प्रबंधक, पुलिस चौकी इन्चार्ज, सभी क्राईम ब्रांच शाख इन्चार्ज मौजूद रहे ।

                इस अपराध गोष्ठी में अपराधो पर विशेष ध्यान देते हुये अवैध शराब बिक्री, मादक पदार्थों की बिक्री, अवैध असला व महिलाओ सें सम्बन्धित अपराधो पर रोकथाम लगानें बारे आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । इसके अतिरिक्त शहर व ग्रामीण इलाकों में रात्रि गश्त बढ़ाने बारे कहा गया । जिसके तहत पुलिस महानिदेशक पचंकूला के आदेशो के तहत कल दिनाक 13.02.2021 को सुबह 9.00 ए.एम. से लेकर 3.00 पी.एंम तक पुलिस पचंकूला क्षेत्र में नाकाबन्दी व गस्त पडताल करके पुलिस प्रैजेन्स डे मनायेगी ।

पुलिस लाईन पचंकूला में हुई समीक्षा बैठक ।

·       पुरस्कार घोषित अपराधियो व उदघोषित अपराधियों, मोस्ट वाण्टेड अपराधियो  को पकडनें के लिए निर्देशित किया गया ।

·       हत्या, बलात्कार, लूट, डकैती, चोरी के अपराधो पर पुर्णतया अकुंश लगानें व प्रभावी कार्यवाही करनें हेतु निर्देश दिये गयें ।

·       महिलाओं व बच्चो के विरुद अपराधो पर तत्पर्ता से कार्यवाही करनें बारे निर्देशित किया गया ।

·       महिलाओं बच्चों व कमजोर वर्गों के विरुद्ध अपराधों का त्वरित अनुसन्धान एवं प्रभावी नियंत्रण किया जाऐ और सड़क दुर्घटनाओं में मृतकों की संख्या में कमी लाने के ट्रैफिक पुलिस पचंकूला के लिए चालको को जागरुक किया जाये ।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply