अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पंचकूला इकाई ने किया कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के फैसले का स्वागत ।

13 फरवरी,2021:

पंचकूला अभाविप (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) इकाई कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा लिए गए कोरोना माहमारी के लक्षणों के चलते जो कि अभी भी सामाजिक दूरी का ध्यान न रखते हुए फैल रहे हैं उससे छात्रों का संगरक्षण करते हुए ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनो माध्यमों से परीक्षा लेने के फैसले का स्वागत करती हैं। अभाविप (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) सदैव ही छात्र हित के लिए आगे आया है इसीलिए इस बार भी परिषद छात्र हित में आये इस फैसले का पूर्ण रूप से स्वागत करता है।

फैसले की घोषणा होने पर अभाविप जिला संयोजक बलराम भरद्वाज ने बताया कि यह अभाविप की एक बड़ी जीत है! अभाविप द्वारा दिए गए ज्ञापन एवं अल्टीमेटम का प्रभाव विश्वविद्यालय पर पड़ा एवं यह निर्णय पूर्ण रूप से छात्र हित में है क्योंकि विश्वविद्यालयों में विद्यार्थियों की परीक्षाओं को लेकर अलग अलग मांग है कुछ परीक्षा ऑनलाइन माध्यम तो कुछ ऑफ़लाइन माध्यम से देना चाहते हैं और इस निर्णय की वजह से सभी विद्यार्थी खुश हैं और साथ ही अवसर पर अभाविप कार्यकर्ता पवन दुबे ने कहा कि कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा परिक्षाओं को आफलाइन एवं आनलाइन दोनों माध्यमों से परिक्षाओं को आयोजित करने के फैसले का हम स्वागत करते हैं अभाविप हमेशा ही छात्र हितों के लिए सदैव तत्पर रहती है!
इन्ही के साथ अमन,अभिषेक, महेश, अभिषेक राय, सौरभ व अन्य शामिल रहे।

मार्किट कमेटी के कर्मचारी पर मारपीट का मामला दर्ज़

मदन लाल:पंचकुला – ब्रेकिंग न्यूज़ :

पंचकूला मार्केट कमेटी विभाग एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार मंडी विभाग के ऑक्शन रिकोर्डर राजकुमार के कारण।

आरोप है कि ऑक्शन रिकोर्डर राजकुमार मंडी में बैठे गरीब रेहड़ी फड़ी वालों से रोजाना के हिसाब से 300 से लेकर 500 रुपए कि अवैध वसूली करता था। वहीं के एक व्यापारी ने अपने करीबी रेहड़ी/फड़ी वाले को रिश्वत न देने के लिए कहा जो बात राजकुमार को पसंद नहीं आई। राजकुमार ने उस व्यापारी को सेक्रेटरी के दफ्तर में बुला कर ऊस पर जानलेवा हमला किया। व्यापारी के अनुसार राजकुमार ने उस पर लाठी और लोहे कि नुकीली वसु से हमला किया। व्यापारी जो सेटर 6 के अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां वह उपचाराधीन है।

राजकुमार बड़े अधियारियों कि सरपरस्ती में इतना बेखौफ है कि वह मंडी में अपने भ्रष्ट के कारणकुख्यात है। आला अधिकारियों कि सरपरस्ती इस कदर है कि बीते मंगलवार जब उसाए खिलाफ विजिलेन्स कि रेड पड़ी थी तो उसे पहले ही से खबर लग चुकी थी। विजिलेन्स कि टीम के आने पर वह दीवार कूद कर भाग गया था। यदि इस मामले कि जांच निष्पक्ष होगी तो उसाए खिलाफ एक और मामला दर्ज हो जाएगा।

देर ही से सही राजकुमार के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है। राजकुमार अब पुलिस हिरासत में है। मंडी में रेहड़ी फड़ी वाले रज्क्मर कि गिरफ्तारी से खुश हैं।