राम मंदिर के निर्माण हेतु चंदा एकत्रित होना शुरू

अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए दान राशि एकत्रित करने के अभियान की शुरुआत शुक्रवार को हुई और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंदिर निर्माण के लिए पांच लाख रुपये से अधिक का योगदान दिया। उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के परिवार ने मंदिर के निर्माण के लिए पांच लाख रुपये से अधिक का योगदान पहले ही दे दिया है।

नयी दिल्ली/ लखनऊ:

इससे पहले दिन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने राष्ट्रीय राजधानी स्थित वाल्मीकि मंदिर में एक पूजा की। सबसे बड़ा योगदान रायबरेली जिले के बैसवाड़ा के तेजगांव के पूर्व विधायक सुरेंद्र बहादुर सिंह का रहा जिन्होंने विहिप के उपाध्यक्ष एवं श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महासचिव चंपत राय को 1,11,11,111 रुपये का चेक प्रदान किया। 

राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने भी दिए दान
विहिप के कार्यकारी अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा, ”विहिप ने मंदिर निर्माण के वास्ते धन संग्रह के लिए अपना अभियान आज शुरू किया। इसकी शुरुआत देश के प्रथम नागरिक राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उनके परिवार की ओर से 5,00,100 रुपये की राशि प्राप्त करने से हुई। उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू की पत्नी ऊषा नायडू पहले ही मंदिर के निर्माण के लिए पूरे परिवार की ओर से 5,11,116 रुपये का योगदान दे चुकी हैं

राष्ट्रपति से दान प्राप्त करने के लिए मंदिर न्यास के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि, विहिप के आलोक कुमार, ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्व प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा और आरएसएस के दिल्ली नेता कुलभूषण आहूजा ने राष्ट्रपति भवन में कोविंद से मुलाकात की।

विहिप के एक प्रतिनिधिमंडल ने उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से भी मुलाकात की और मंदिर के निर्माण के लिए दान के रूप में 1.21 लाख रुपये प्राप्त किए, जबकि राज्य के मुख्यमंत्री ने भी 1.51 लाख रुपये का योगदान दिया। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल और उत्तर प्रदेश और झारखंड के राज्यपालों ने भी विहिप के प्रतिनिधिमंडलों को अपना योगदान दिया।

राम मंदिर निर्माण के लिए योगी आदित्यनाथ ने दो लाख रुपये दान दिए

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में योगदान के रूप में शुक्रवार को दो लाख रुपये की सहयोग राशि दी। मंदिर के निर्माण के लिए बनाये गये ट्रस्‍ट ने देश व्‍यापी सहयोग अभियान शुरू किया है। राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह का अभियान शुक्रवार को शुरू हुआ।

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री रावत ने राम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग राशि दी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अयोध्या में राममंदिर निर्माण के लिए शुक्रवार को सहयोग राशि दी। यहां मुख्यमंत्री आवास में उनसे मिलने आए विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश पदाधिकारियों को उन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिये सहयोग राशि दी। मुख्यमंत्री रावत ने इस संबंध में सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए कहा, ‘अयोध्या में हमारे आराध्य प्रभु श्रीराम के मंदिर निर्माण के लिए ‘श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास की ओर से चलाए जा रहे अंशदान अभियान में मुझे भी सहयोग करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।’ मुख्यमंत्री ने कहा कि सहयोग जीवन का मूल मंत्र है और किसी कठिन लक्ष्य को सरल बनाने का आसान तरीका भी है । 

महाराष्ट्र के राज्यपाल ने राम मंदिर निर्माण के लिए 1.11 लाख रुपए दिए

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने अयोध्या में राममंदिर निर्माण के लिए शुक्रवार को एक लाख 11 हजार रुपए दान दिए।कोश्यारी ने राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा इकट्ठा करने के वास्ते शुरू किए गए अभियान में शिरकत की। इसका आयोजन राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास की विदर्भ शाखा ने किया था। उन्होंने हिंदू धर्म आचार्य सभा के अध्यक्ष स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज और नागपुर के महापौर दयाशंकर तिवारी के साथ पोद्दारेश्वर राम मंदिर में आरती भी की। 

मेरी अंतिम इच्छा जीते जी हो जाये राम मंदिर का निमार्ण: कल्याण सिंह

राम मंदिर आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने कहा कि उनकी अंतिम इच्छा है कि भव्य राम मंदिर का निमार्ण उनकी आंखों के सामने हो जाये ताकि वे अपने आराध्य को जी भर कर निहार सकें। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बुजुर्ग नेता ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह-सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले और श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र अध्यक्ष के उत्तराधिकारी कमल नयन दास को अपने आवास पर मंदिर निमार्ण के लिये एक लाख रूपया दान किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा “मेरी अंतिम इच्छा है कि राम मंदिर का निमार्ण पूरा देखकर ही अंतिम सांस लूं। सारा जग जानता है कि मैं भगवान राम के प्रति श्रद्धा रखता हूं। जब मुख्यमंत्री था तब भी श्रद्धा थी और आज जब नही हूं तब भी उतनी ही श्रद्धा रखता हूं। मेरी श्रद्धा में कोई अंतर नहीं आया है।

पुलिस फाइलें, पंचकुला – 18 जनवरी

पचंकूला पुलिस – 18 जनवरी 2021

पचंकूला पुलिस नें सट्टेबाजी व जुआ खेलनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही करते हुए माह जनवरी से अब तक 21 आरोपियों को 1 लाख 11 हजार 840 रुपये सहित गिरफ्तार किया गया ।

                           पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पचंकूला पुलिस नें सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें व ताश पत्तो पर जुआ खेलनें वाले सट्टे बाजो पर कार्यवाही हेतु अभियान चलाया हुआ है जो पचंकूला पुलिस नें जगह पर जगह नाकाबन्दी व गस्त पडताल करतें हुए सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालों को कडी कार्यवाही की जा रही है जो पचंकूला पुलिस नें माह जनवरी में अब तक 21 आरोपियों को गिरफ्तार करके कार्यवाही कर चुकी है जो आरोपियो से जुआ में प्रयोग की हुई राशि 111840 रुपये बरामद किये गये । इसके अलावा दिनाक 16.01.2021 को क्राईम ब्राचं सैक्टर 19 पचंकूला नें क्रिकेट पर सट्टेबाजी करते हुए गिरफ्तार किया गया । जो उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ सम्बन्धित पुलिस थाना में 13ए/13-3-1967 नशे अधिनियंम के तहत अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई तथा कल दिनाक 17.01.2021 को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वाले आरोपी को डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला की टीम नें गिरफ्तार किया गया जो गिरप्तार किये गये आरोपी की पहचान प्रवीण कुमार पुत्र धर्मपाल वासी गाँव मढावाला पिन्जौर के रुप में हुई जो आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पिन्जौर में अभियोग दर्ज किया गया ।

                    इसके अतिरिक्त पचंकूला पुलिस नें अवैध शराब व नशीला पदार्थ की तशकरी करनें वाले आरोपियों के खिलाफ भी कडी कार्यवाही करनें बारे अभियान चलाया हुआ है अवैध नशीला पदार्थ व अवैध असला, शराब की अवैध बिक्री करनें वालों को नही बख्शा जायेगा । जिनके खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी ।

ट्रैफिक के नियमों की पालना करनें बारे चलाया जागरुक अभियान

                             पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि ए.सी.पी. ट्रैफिक श्री सतीश कुमार ह0पु0सें0 नें ट्रैफिक के नियमों को पालनां करने बारे अभियान चलाया गया है जो ए.सी.पी. नें ट्रैफिक में आटो चलाक व अन्य वाहन चालको को ट्रैफिक के नियमों की पालना करनें बारे अवगत करवाया जा रहा है ताकि यातायात में किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो तथा किसी भी प्रकार की समस्या को समाधान हेतु करनें के लिए QRT टीम पहुँचेगी । ताकि हाईव व रोड पर किसी भी वजह से जाम की स्थिति पैदा ना हो ।

इसके अलावा रायपुररानी क्षेत्र में व कालका-पिन्जौर क्षेत्र में भी ट्रैफिक के नियमों की पालना करनें बारे दिशा निर्देशो की पालना करनें बारे बतलाया जा रहा है ताकि वाहन चालको को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो तथा ट्रैफिक के नियमों की पालना ना करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही करते हुए चालाना भी किये जा रहे  है इसके साथ साथ ट्रैफिक पुलिस पचंकूला के इन्चार्ज श्री सुखदेव सिह निरिक्षक व महमूद खान निरिक्षक नें यातायात के प्रति बढते कोहरे के कारण होने वाली सडक दुर्घटनाओं की सम्भावना को कम करनें के लिए लोगो व वाहन चालको को जागरुक किया जा रहा है किस सडक व हाईवे पर किसी प्रकार की सावधानिया बर्तनी चाहिए तथा सडक पर वाहन लेकर चलते समय अपनें वाहनों पर रेड रिफलैक्टर टेप लगावें । जिससे दुर से आने  वाले वाहन नजर आ जाते है और किसी प्रकार की जैसे सडक दुर्घटना को टाला जा सकता है । इसके अलावा ट्रैफिक में किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान करनें के लिए (Quick Response Team) राईडर को तैनात किया हुआ है । जो ततपर्ता से एक्शन लेगी ।

रायपुररानी क्षेत्र में ट्रैफिक के नियमो बार ट्रैफिक पुलिस पचंकूला द्वारा अवगत करवाया जा रहा है

2024 आम चुनाव से पहले हो जाएगा राम मंदिर निर्माण, विपक्ष परेशान

राम मंदिर निर्माण पूरा होने की तारीख सामने आने से विपक्ष में घबराहट क्यों है? राम मंदिर आंदोलन के शुरू होने के साथ भाजपा-विरोधी एक सुर में भाजपा के नारे का मजाक उड़ाते हुए कहते थे- ‘मंदिर वहीं बनाएँगे, लेकिन तारीख नहीं बताएँगे’। अब जबकि राम मंदिर निर्माण के पूरा होने की तिथि सामने आ गई है तो उन्हीं भाजपा विरोधियों की साँस अटकने लगी है। विपक्षी दल यह मानकर बैठे हैं कि भाजपा मंदिर निर्माण 2024 के ठीक पहले पूरा करवाकर इसे आगामी लोकसभा चुनाव में मुद्दा बनाएगी।

चंडीगढ़ / नयी दिल्ली:

राम मंदिर के लिए देश भर में श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान की शुरुआत 15 जनवरी को हो गई है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राम मंदिर के लिए सबसे पहला चंदा दिया। कोविंद ने 5,00,100 रुपए की धनराशि दान दी। इसी के साथ राम मंदिर निर्माण के पूरा होने की तारीख भी नजदीक आ गई है।

राम मंदिर ट्रस्‍ट के महासचिव चंपत राय ने रायबरेली में हुए कार्यक्रम में 39 महीने के अंदर मंदिर बना देने का ऐलान कर दिया है। चंपत राय के अनुसार, लोकसभा चुनाव 2024 से पहले अयोध्‍या में राम मंदिर बन जाएगा। राम मंदिर निर्माण पूरा होने की तारीख सामने आते ही विपक्षी दलों में घबराहट फैल गई है।

2024 आम चुनाव से पहले हो जाएगा राम मंदिर निर्माण 

कई दशकों पुराने अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद से ही राम मंदिर के लिए तैयारियाँ शुरू हो गई थीं। ट्रस्ट बनने के साथ ही राम मंदिर निर्माण को लेकर अन्य चीजें भी तय हो गई। वहीं, अब राम मंदिर निर्माण पूरा होने की तारीख और निधि समर्पण अभियान की शुरुआत ने सियासी हलकों में भूचाल ला दिया है। 

इसके पीछे कई कारण हैं, लेकिन सबसे बड़ा कारण ‘तारीख’ ही है। कॉन्ग्रेस समेत लगभग सभी विपक्षी दलों ने ‘सुप्रीम फैसला’ आने से पहले तक भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र में शामिल राम मंदिर निर्माण के मुद्दे को लेकर हमेशा ही सवाल उठाए हैं। 

भाजपा, आरएसएस और अन्य हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं के नारे ‘रामलला हम आएँगे, मंदिर वहीं बनाएँगे’ के आगे भाजपा विरोधी पार्टियों ने ‘तारीख नहीं बताएँगे’ का तुकांत जोड़ दिया था। यही ‘तारीख’ अब विपक्ष के गले की फाँस बनती नजर आ रही है।

चेंजमेकर के रूप में स्थापित हुई भाजपा

2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में लगातार दो बार बहुमत से ज्यादा सीटें पाकर भाजपा नीत एनडीए की सरकार बन चुकी है। भाजपा अपने चुनावी घोषणा पत्र के कई बड़े और तथाकथित विवादित मुद्दों का हल निकाल चुकी है। 

लोग मानें या ना मानें, लेकिन वो चाहे तीन तलाक का मामला हो, कश्मीर से धारा 370 और 35A हटाने का मामला हो या शरणार्थियों को नागरिकता देने के कानून का, भाजपा ने खुद को ‘चेंजमेकर’ के रूप में स्थापित कर लिया है। 

सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद आतंकवाद को लेकर ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति को लेकर शायद ही कुछ कहने की जरूरत पड़े। खैर, ये हुई भाजपा के घोषणा पत्र के वादों की बात, अब चलते हैं दूसरी ओर।

बन सकते हैं कई चुनावी समीकरण 

भाजपा ने दक्षिण और पूर्वी भारत के राज्यों में दस्तक देने के साथ अपनी भौगोलिक पहुँच के विस्तार की शुरुआत भी कर दी है। 2021 में तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, केरल, असम और पुडुचेरी (केंद्र शासित प्रदेश) में विधानसभा चुनाव होने हैं। 

पश्चिम बंगाल में भाजपा सत्ता में आने के लिए हर सियासी समीकरण बनाने और रणनीतियाँ अपनाने में जुटी हुई है। पश्चिम बंगाल में 2011 के विधानसभा चुनाव में केवल 4 फीसदी वोट हासिल करने वाली भाजपा, 2016 के चुनाव में 10 फीसदी वोटों तक पहुँच गई। 

वहीं, 2019 लोकसभा चुनाव में चमत्कारिक प्रदर्शन करते हुए 40 फीसदी वोटरों का समर्थन हासिल कर लिया। ऐसे में इस साल होने वाली विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रदर्शन पर सभी की निगाहें टिकी हैं।

असम में भाजपा और सहयोगी दलों के गठबंधन के सामने विपक्षी दलों के सामने अपनी सत्ता बचाने की चुनौती है। फिलहाल, वहाँ भाजपा नीत एनडीए की सरकार मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। 

दक्षिण भारत में कर्नाटक को छोड़ दें तो, भाजपा का तमिलनाडु और केरल में कोई खास जनाधार नजर नहीं आता है। लेकिन, स्थानीय चुनावों में भाजपा ने अपनी स्थिति थोड़ी-बहुत मजबूत कर ली है। 

2016 के ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में महज चार सीटें हासिल करने वाली भाजपा ने बीते साल 48 सीटों पर अपना परचम लहराया है। इसे भाजपा की बड़ी उपलब्धि माना जा सकता है। लेकिन, पार्टी को ऐसा प्रदर्शन आगे भी जारी रखना होगा।

राम मंदिर से बदल सकते हैं कई विधानसभा चुनाव के नतीजे

अब आते हैं सबसे खास बात पर, राम मंदिर निर्माण के लिए चलाए जा रहे निधि समर्पण अभियान में 13 करोड़ परिवारों तक पहुँचने का लक्ष्य रखा गया है। निधि समर्पण अभियान 27 फरवरी तक चलाया जाएगा। 

इसके तहत भाजपा, विहिप और आरएसएस के कार्यकर्ता देश भर में घर-घर जाकर चंदा एकत्रित करेंगे। इस अभियान को 2024 लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा की घर-घर में पहुँच बनाने की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है। 

खासकर हिंदी भाषी राज्यों में इस अभियान का व्यापक असर देखने को मिल सकता है। साथ ही 2024 के आम चुनाव से पहले हर साल होने वाले राज्यों के विधानसभा चुनावों पर भी इसका असर पड़ेगा। 2022 के फरवरी-मार्च में देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश समेत उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव होंगे। 

इनमें उत्तर प्रदेश के अलावा चार राज्यों में भाजपा और कॉन्ग्रेस के बीच सीधा मुकाबला होना है। वहीं, 2022 के नवंबर-दिसंबर में गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होंगे। यहाँ भी कॉन्ग्रेस और भाजपा के बीच ही मुकाबला होना है। 2023 में पूर्वोत्तर के तीन राज्यों मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव होंगे। ऐसे में राम मंदिर निर्माण की तारीख के ऐलान से विपक्ष की बेचैनी बढ़ना लाजिमी है।

साभार : रचना कुमारी

गंभीर आरोपों के चलते भारतीय किसान यूनियन से चढूनी नीलम्बित

चढूनी पर राजनीतिक पार्टियों से मुलाकात और खुद अपनी तरफ़ से आंदोलन संबंधित कार्यक्रम आयोजित करने का आरोप लगा है। गुरुनाम चढूनी पर  कांग्रेस-आम आदमी पार्टी के नेताओं से मुलाकात करने का भी आरोप लगा है। भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के प्रधान गुरनाम सिंह चढूनी के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए 4 सदस्य समिति बनाई गई है। समिति के सामने चढूनी को अपना पक्ष रखना होगा। जांच पूरी होने तक संयुक्त किसान मोर्चा की आंतरिक बैठकों और केंद्र सरकार के साथ होने वाली बैठक से चढ़ूनी बाहर भी रहेंगे।

हरियाणा/पंजाब/ नईदिल्ली:

केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ कई सप्ताह से विरोध प्रदर्शन कर आम लोगों के नाक में दम करने वाले किसान संगठनों के नेता अब आपस में ही सिर-फुटव्वल पर उतर आए हैं। रविवार (जनवरी 17, 2021) को संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में ये फूट तब सतह पर आ गई, जब भारतीय किसान यूनियन (हरियाणा) के अध्यक्ष गुरनाम चढूनी पर आंदोलन के नाम पर एक कॉन्ग्रेस नेता से 10 करोड़ रुपए लेने के आरोप लगे

अन्य संगठनों ने आरोप लगाया कि गुरनाम चढूनी ने ‘किसान आंदोलन’ को राजनीति का अड्डा बना कर रख दिया है और इसमें कॉन्ग्रेस नेताओं को बुला रहे हैं। आरोप लगाया गया कि हरियाणा के कॉन्ग्रेस नेता से उन्होंने रुपए लिए और वो दिल्ली में सक्रिय हैं। आरोप लगा कि वो कॉन्ग्रेस के चुनावी टिकट के एवज में हरियाणा में भाजपा-जजपा की सरकार गिराने के लिए भी डील कर रहे हैं। हालाँकि, चढूनी ने इन आरोपों को ख़ारिज कर दिया है।

एक दैनिक समाचार पत्र की खबर के अनुसार, ‘किसान आंदोलन’ के 54वें दिन सभी किसान संगठनों ने मिल कर ऐलान किया कि उनका कोई भी नेता NIA के समन का पालन नहीं करेगा और किसी भी जाँच एजेंसी के समक्ष पेश नहीं होगा। वहीं ‘ऑल इंडिया किसान सभा’ के नेता और 8 बार के सांसद हन्नान मुला ने खुद को सुप्रीम कोर्ट से की जा रही उस माँग से अलग कर लिया है, जिसमें बातचीत के लिए दोबारा समिति बनाने की बात कही जा रही है।

वहीं गुरनाम चढूनी से सारे किसान नेता चिढ़े हुए और आक्रोशित दिखे। उन्हें आंदोलन से निकाल बाहर किए जाने की माँग की गई। अंततः जाँच के लिए 3 सदस्यीय कमिटी बनाई गई, जिसे बुधवार तक मोर्चे के समक्ष रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है। इससे 1 दिन पहले केंद्र सरकार के साथ बैठक भी है, ऐसे में वो उसमें शामिल होंगे या नहीं – ये स्पष्ट नहीं है। समिति की रिपोर्ट के आधार पर उन्हें मोर्चे में रखने या निकालने का निर्णय लिया जाएगा।

चढूनी पर आरोप है कि एक तो वो मोर्चे से अलग फंडिंग का जुगाड़ लगाते हैं, लेकिन इसका कोई हिसाब-किताब नहीं देते। हरियाणा के बड़े कॉन्ग्रेस नेता से धनराशि लेकर ये बात सबसे छिपाने के आरोप उन पर लगे हैं। साथ ही आंदोलन स्थल पर अपने टेंट में राजनेताओं को लाने के आरोप लगाए गए। कहा गया कि दिल्ली में ‘किसान संसद’ के नाम पर उन्होंने जनवरी में 10, 14 और 17 तारीख को कई राजनेताओं को बुलाया।

भूपिंदर सिंह मान

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की कमिटी से किसान नेता भूपिंदर सिंह मान ने अपना नाम वापस ले लिया था। उन्होंने कहा कि उन्होंने सत्ता पक्ष, विदेशी संस्थाओं या किसी संगठन के दबाव के बिना ही ये फैसला लिया है और उन्हें मिल रही धमकियों की खबरें अफवाह मात्र हैं। उन्होंने पूछा कि जब किसान कमिटी से बात ही नहीं करना चाहते तो वो कैसे सदस्य बने रह सकते हैं? मान ने कहा कि वो कानूनों के पक्ष में नहीं हैं और किसानों की माँगें जायज हैं।

बलदेव सिंह सिरसा

बलदेव सिंह सिरसा भी NIA के समक्ष समन मिलने के बावजूद पेश नहीं हुए। सिरसा ने दावा किया था कि केंद्र सरकार गणतंत्र दिवस के दिन प्रस्तावित किसानों की ट्रैक्टर रैली से डर गई है और इसीलिए वो ‘पंजाब के लोगों को डराने-धमकाने’ के लिए NIA के नोटिस का इस्तेमाल कर रही है। बकौल सिरसा, इस समन का एक ही उद्देश्य है – किसान आंदोलन को पटरी से उतारना। समन की खबर फैलते ही उनके समर्थक भी उग्र हो गए थे और अमृतसर के एक मॉल के बाहर जमा हो कर जम कर हंगामा किया था।

Police Files, Chandigarh – 18 January

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 18/01/21

Two arrested for applying fake registration number

Chandigarh Police apprehended Sahil @ Aseem R/o # 51 Village Raipur Khurs, Chandigarh (age 30 years) at Naka near Water works, Sector -32, Chandigarh on 17.01.2021 and recovered a Maruti car No. CH01AT-1322, using fake number plate, which was stolen from PS-Maulijagran, Chandigarh vide FIR No. 190 dated 21.10.2020 U/s 379 IPC. In this regard, a case FIR No. 13, U/S 473, 411 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police apprehended Tejpal R/o # 1401, NIC, Manimajra, Chandigarh (age 24 years) at Naka near Udham Singh Bhawan, Sector -44, Chandigarh on 17.01.2021 and recovered a fiat Palio car No. CH01BA-5167, using fake number plate, which was stolen from PS-Maulijagran, Chandigarh vide FIR No. 06 dated 16.01.2021 U/s 379 IPC. In this regard, a case FIR No. 14, U/S 473, 411 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested for possessing illicit liquor

          Chandigarh Police arrested Manish R/o # 728/07, BDC sector 26, Chandigarh and recovered 28 quarters of Empire No. 1 mota santra country made whisky 180 ml each from his possession near turn police line gate no 1, sector 26, Chandigarh on 17.01.2021. A case FIR No. 14, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-26, Chandigarh. He was later bailed out. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

          Vikas kumar R/o # 71, top floor, Bank colony, manimajra, Chandigarh reported that unknown person stole away Complainant’s Indigo car No. HR-03L-6682 from parking of shivalik garden, manimajra on 01-12-2020. A case FIR No. 09, U/S 379 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Action against violation of orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 04, U/S 188, 270 IPC & Section 58 of Disaster Management Act 2005 has been registered in PS-03, Chandigarh against Ajay Kumar, Manager of Boom Box club SCO No 36-38 sector 9D Chandigarh who served hukka to customers on 16.01.2021 and violated the orders of District Magistrate, UT, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Assault

A case FIR No. 10, U/S 324, 34 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh on the complaint Sahil Kumar R/o # 492, Phase-1, Ram Darbar, Chandigarh against Vaneet Kumar and others, who assaulted to complainant with punches and stabbed him near Barber shop, Phase-2, Ram Darbar, Chandigarh. Complainant got injuries and admitted in GMCH-32, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में 4815 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ की जांच हुई: आशा त्रिपाठी

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

  • मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में 4815 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ की जांच हुई, आशा त्रिपाठी।
  • 15,115 बच्चे मैम श्रेणी में चिन्हित।

स्वास्थ्य और खुशहाली लाने के लिए प्रत्येक रविवार को ग्रामीण क्षेत्रों के सभी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में गर्भावस्था के दौरान की समस्त जांचें, बच्चों के टीकाकरण, निमोनिया और पोषण के निदान सहित मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू, टीबी, डायबिटीज, अंधता, काला जार, हृदय रोग, दिमागी बुखार सहित अन्य जानलेवा बीमारियों की जांच और उपचार होगा। मेले में आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाये जाएंगे और वितरण भी होगा। जनपद में 10 जनवरी से आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले में कुल 155 बच्चों का चिन्हिकरण सेम श्रेणी में और 15115 बच्चों का चिन्हिकरण मैम श्रेणी में किया गया। अब तक 4815 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच हुई और 2115 किशोरी बालिकाओं को आयरन फोलिक एसिड की गोलियां और कीड़े की दवाइयां दी गई। इन मेलों में 213 किशोरी बालिकाओं के रक्त का परीक्षण भी किया गया है।

जिलाधिकारी अखिलेश सिंह के निर्देश पर जिला कार्यक्रम अधिकारी आशा त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेलों के भ्रमण के बाद यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों व उप केन्द्रों का भ्रमण कर ग्रामीण महिलाओं को जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि इन मेंलों में आईसीडीएस विभाग की मुख्य भूमिका है और स्वास्थ्य विभाग के समन्वय कर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी आंगनवाडी कार्यकत्रियों को निर्देश दिए गये है कि अपने क्षेत्र के सभी  लाभार्थी बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक ले जाकर उन बच्चों का समुचित प्रबंधन किया जाए तथा सभी बच्चों का वनज कराया जाना भी सुनिशिचत किया जाए। उन्होंने कहा कि यह भी निर्देश दिए गए है कि किशोरी बालिकाओं को स्वास्थ्य सुविधा रक्त की जांच  कराई जाए तथा स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कराना तथा उनकी काउंसलिंग किया जाना कार्य भी किया जा रहा है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी आशा त्रिपाठी ने कहा कि मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले के आयोजन में जेड श्रेणी के बच्चे हैं इसमें अति गंभीर कुपोषित बच्चों का चयन कर उनका  पोषण पुनर्वास केंद्र पर संदर्भित कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुपोषण प्रबंधन की दिशा में यह कार्य एक महत्वपूर्ण कार्य है जिससे अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच बनाई जा रही है और प्रत्येक बच्चे और लाभार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाना संभव हो पा रहा है।

आशा त्रिपाठी ने बताया कि भ्रमण के समय प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी सविता तेजाराम बलिया खेड़ी भी उपस्थित रहे। स्वास्थ केन्द्रों पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। इस अवसर पर सब्दलपुर और बितीया में आईसीडीएस विभाग द्वारा अपना स्टॉल लगाया गया था कार्यकत्रियों द्वारा गांव ग्रामीण अंचलों से लाभार्थियों को अपने साथ लेकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा था।Attachments area

इंडियन डेंटल एसोसिएशन ब्रांच द्वारा पिवट(PIVOT)कम्पनी के सौजन्य से एक दिवसीय दंत चिकित्सा गोष्ठी का आयोजन

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

  • इंडियन डेंटल एसोसिएशन ब्रांच द्वारा पिवट(PIVOT)कम्पनी के सौजन्य से  एक दिवसीय दंत चिकित्सा गोष्ठी का आयोजन।
  • एडीएम(वित्त एवं राजस्व) विनोद कुमार ने किया पत्रिका का विमोचन।
  • एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर फैसल खान ने पत्रिका के विमोचन पर दी सभी को बधाई।

सहारनपुर दिल्ली रोड़ स्थित ऑसिस होटल के सभागार में इंडियन डेंटल एसोसिएशन ब्रांच द्वारा पिवट(PIVOT)कम्पनी के सौजन्य से  एक दिवसीय दंत चिकित्सा गोष्ठी का आयोजन किया गया, गोष्ठी में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने नई तकनीक के बारे में सभी को जानकारी दी, गोष्ठी में दिल्ली से आए विख्यात इम्पबाटोलॉजिस्ट व विशिष्ठ दंत चिकित्सक डॉक्टर तुषार चावला ने अत्याधुनिक नवीन पद्धति की जानकारी दी।

इस दौरान आई.डी.एस. ने अपनी वार्षिक पत्रिका का विमोचन एडीएम(वित्त व राजस्व) विनोद कुमार के कर कमलों द्वारा किया गया, एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर फैसल खान ने अपने मंच से अपने विचार व्यक्त किये साथ ही उन्होंने पत्रिका के विमोचन पर सभी को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की, पत्रिका के विमोचन को लेकर सभी ने अपनी अपनी बधाई दी, कार्यक्रम के दौरान एसोसिएशन के सचिव डॉक्टर मोहित सिंघल व डॉक्टर पंकज खन्ना ने बताया कि इस प्रकार की वर्कशाप समय समय पर करायी जाएगी।

कार्यक्रम में डॉक्टर आशिष जैन, डॉक्टर सीमा, मुकेश, डॉक्टर हरमनप्रीत सिंह, डॉक्टर मनप्रीत, डॉक्टर हिमांशु गुप्ता, डॉक्टर अकरम, डॉक्टर मौ. फैसल, डॉक्टर विक्रांत, डॉक्टर सुधीर तोमर, डॉक्टर वैभव वर्मा, डॉक्टर आयुष धवन, डॉक्टर प्राची सिंघल, डॉक्टर प्रशांत, डॉक्टर मुंजम, डॉक्टर वैशाली जैन, डॉक्टर दीपांकर, डॉक्टर पीयूष जैन, डॉक्टर सौरव खुराना, डॉक्टर गौरव मित्तल, डॉक्टर अनिसुर रहमान, डॉक्टर दरकक्षा सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहें।

नगरायुक्त ने किया पार्को में मेडिसिन प्लांट लगाने का अभियान शुरु

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

  • नगरायुक्त ने किया पार्को में मेडिसिन प्लांट लगाने का अभियान शुरु।
  • जेसी पार्क में नगरायुक्त ने रोपे जर्मन चमेली के पौधे।

सहारनपुर नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने आज मिशन कम्पाउंड के जेसी पार्क में मेडिसिन प्लांट जर्मन चमेली के पौधे लगाकर नगर निगम की ओर से पार्कों में मेडिसिन प्लांट लगाने के अभियान की शुरुआत की। महानगर के सभी पार्को के अलावा तालाबों के किनारें भी ऐसे प्लांट लगाये जायेंगे।

नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने रविवार को मिशन कम्पाउंड के जेसी पार्क पहुंचकर कैमोमाइल (जर्मन चमेली) के पौधे लगाये और लोगों को भी अपने घरों में मेडिसिन प्लांट लगाने के लिए प्रेरित करते हुए नगर निगम के मेडिसिन प्लांट अभियान की शुरुआत की। संघर्ष बायो एनर्जी प्रोडयूसर कंपनी के निदेशक संजय सैनी के सहयोग से उन्होंने इस अभियान की शुरुआत की। नगरायुक्त ने बताया कि नगर निगम ने संघर्ष बायो एनर्जी के साथ एक एमओयू साईन किया है जिसके तहत महानगर के सभी पार्कों और तालाबों के किनारों पर मेडिसिन प्लांट लगाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि इससे पार्को और तालाबों के किनारे घूमने आने वाले लोगों के स्वास्थय पर अनुकुल प्रभाव पडे़गा। उन्होंने काॅलोनी के लोगों को अपने घरों पर भी गमलों में मेडिसिन प्लांट लगाने का सुझाव दिया। नगरायुक्त ने क्षेत्र के जैकब द्वारा पार्क में लगाये गए इलायची के पौधों पर हर्ष व्यक्त किया।

संघर्ष बायो एनर्जी के निदेशक संजय सैनी ने बताया कि तालाबों और पार्को के किनारे 51 प्रकार के मेडिसिन प्लांट लगाये जायेंगे। इनमें कैमोमाइल, मंडूक पर्णी, लैमनग्रास, पामरोजा, सैन्ट्रोनेला, सर्पगंधा, अश्वगंधा, सफेद मूसली, मौरंगा, भुई आंवला, शतावर तथा हल्दी की सभी 17 वैरायटी आदि शामिल है। इसके अलावा कुछ स्थानों पर आंवला व बेल के वृक्ष भी लगाये जायेंगे। संजय सैनी ने बताया कि आज जिन कैमोमाइल पौधों का रोपण जेसी पार्क में नगरायुक्त ने किया है, उसका पुष्प शुगर की बीमारी में रामबाण कार्य करता है जबकि उसका तेल नींद न आने की बीमारी तथा पाउडर, स्मरण शक्ति के लिए काफी उपयुक्त औषधी है।

काॅलोनी के अध्यक्ष बीएल अग्रवाल ने जे सी पार्क में औषधीय पौधों के रोपण पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए नगरायुक्त को बताया कि उन्होंने करीब दो दशक पहले एक लाख रुपये लगाकर इस पार्क को विकसित किया था, और गत सितंबर माह में भी 46 हजार रुपया व्यय किया गया था। उन्होंने नगरायुक्त से पार्क की दीवारों की मरम्मत व टूटी टाइलों को बदलवाने की मांग की। नगरायुक्त ने पार्क को और बेहतर व सुंदर बनाने में सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर हिन्दू कन्या इंटर काॅलेज के प्रबंधक निमित गुप्ता, विजय नरुला, संजीव गुप्ता व विमल सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।

The second day of the international Self development program organised in collaboration with Heartfulness Institute of Sri Ram Chandra Mission Chennai.

Chandigarh January 18, 2021

            More than 135 participants joined for interactive session with Dr Pramod Sadarjoshi. The keynote speaker for Session 2 of the SDP7 Dr. Pramod Sadarjoshi is the Founder and CEO of Talentsmith Consulting. Mr. Pramod’s accomplishments range across various fields : Business Strategy & Transformation, Business development& consulting, Sales & marketing, coaching at the CEO/CXO levels. He had the experience of working with Siemens Citibank, HDFC bank, Microsoft, Jp morgan, CSC, KPMG, and Oracle. being a recipient of many HR awards at various conferences and events, he has played an active role in forums like CII, FICCI, NASSCOM, NHRDN, ISTD, NIPM. In addition to this, he had been a visiting faculty at IIMs and IITs and is an executive coach at ISB, Hyderabad for the programme titled LSTM, which is co-conducted with London Business School faculty.

It was a scintillating session with Dr. Pramod Sadarjoshi ji where he shared not only his presentation but plethora of examples, qoutes, scenes from movies  and helped us to arrive at one truth. 

That truth is that we have to take charge of our life courageously with faith in ourself and in  a higher power. 

The process of decluttering mind of fears,doubts and worries has to begin with our own effort. The technique of cleaning was shared and a session of 15 minutes was executed in virtual mode so that experience becomes the basis of belief. 

Only when we take charge of cleaning of our negativity, will we be able to live with lightness that allows for creativity, self-confidence and feeling fulfilled. 

Nurturing your own self through heartful meditation is not to be postponed, but is to be started today. 

Dr. Pramod suggested participants to keep a diary to note experience of daily meditation and see the transformation. 

Participants included students, faculty and community members too. An exhaustive QNA session was the highlight of the program. 

Coordinators of the course Prof. OP Katare and Prof Nandita were present to encourage.

Dr. Jagdish Rai, Assistant Professor for Forensic Biological Sciences,

Chandigarh January 18, 2021

Institute of Forensic Science and Criminology,  Panjab University, Chandigarh has written a science popularisation book  “Evolution: The Scientific Religion”. The book will be free to download for 24 hours starting from 1:30 PM on 16 Jan (and 23 Jan 30 Jan, 27 Feb 2021). On page www.amazon.in/dp/B08SJWFF3T click on “buy free” not on “read free” Then the book can be downloaded and read anytime in your kindle app.

            Dr. Rai said that the theory of evolution has now developed to the extent that it can now address questions about our happiness, ethics, hunch feeling, behavioral strategies, and healthy lifestyle. These questions as well as the question of the origin of life and biodiversity was earlier addressed only in the domain of religion, he said. He informed that a scientific answer to these questions can make everyone’s life better. In this book, the answer to these questions as well as the new concerns arising from personal genome sequencing is articulated in easy language, he added. He further informed that the latest understanding of the perception of God, superstitions and some counter-intuitive phenomena are also summarised in this book.