आज गाँधी स्मारक भवन के सभागार में बज़्म-ए-ग़ज़ल का आयोजन किया गया

चण्डीगढ़:

भण्डारी अदबी ट्रस्ट (रजि.) की ओर से आज गाँधी स्मारक भवन के सभागार में बज़्म-ए-ग़ज़ल का आयोजन किया गया।इसमें ट्राईसिटी के लगभग सभी ग़ज़लकारों ने भाग लिया। मुख्यअतिथी के रूप में  प्रो॰ सौभाग्य वर्धन (निर्देशक, उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र) ने शिरकत की । अध्यक्ष मण्डल में प्रख्यात शायर श्री सिरी राम ‘अर्श’ , अशोक नादिर, प्रेम विज, शामिल थे।इस अवसर पर अशोक नादिर की पुस्तक ‘ग़ज़ल’ का विमोचन किया गया। गाँधी स्मारक निधी ने प्रो॰ सौभाग्य वर्धन जी को एवं डॉ॰ विनोद शर्मा जी को सम्मानित किया। 

कार्यक्रम के आरम्भ में अशोक नादिर ने अपनी ग़ज़ल तरन्नुम में पेश करते हुए कहा :”नज़र नज़र से चुरा रहे हैं; सितम वो हमपे यूं ढा रहे हैं”

प्रो॰ सौभाग्य वर्धन ने फ़रमाया: “चोट जब दुःखती है तो आंसू छलक आते हैं; वैसे तो दर्द मेरे दिल में पड़ा रहता है; मुझको है होश कहाँ इतना कि उसे सुन लूँ; ऐसी बेहोशी में इक चैन बना रहता है

प्रेम विज ने फ़रमाया :”वक़्त की बस यही तो मंज़िल है; दिन निकलता है रात होती है

शम्स तबरेज़ी अपने विचार यूं रखे:”मेरे सवाल के ऐसे भी कुछ जवाब हुए; गुनाह मैने किये और उसे ईताब हुए

डॉ॰ विनोद शर्मा ने अपने ख़्याल कुछ ऐसे रखे:”प्रेम के बीज है जो भी बोता; चैन की नींद वो ही है सोता”

श्रीमती नीरू मित्तल जी ने फ़रमाया: “खुश रहो तुम,खिलखिलाते ही रहो

बलबीर ‘तन्हा’ ने अपने अल्फ़ाज़ कुछ ऐसे बयां किये:”सिलसिला साँसों का ये चलता है तबजब किसी ढाँचे में दिल ढलता है तब”

महफ़िल में शायरा गुरदीप ‘गुल’, ईशा नाज़, सुखविंदर आही,रश्मि शर्मा, पवन मुन्तज़िर,बबिता कपूर,डॉ जतिन्दर परवाज़, डॉ अय्यूब खान, राजवीर राज, सुरजीत धीर, आरती प्रिया, शहनाज़ भारती, नीरज रायज़ादा एवं सतरजीत शर्मा जी ने शिरक़त कर के वाह वाही लूटी । आख़िर में गाँधी स्मारक निधी के अध्यक्ष श्री देवराज त्यागी जी ने सभी आए बुद्धिजनों का धन्यवाद् किया।

भारत विकास परिषद् 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाएंगे

24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस (national girl child day) है। भारत विकास परिषद् की महिला एवं बाल विकास प्रोजेक्ट के कार्यकर्ताओं ने यह तय किया कि इस वर्ष हम लोग इसे National girl child week के रूप में मनाएंगे । हम लोगों ने इसकी एक रूपरेखा बनाई है जिसमें 16 January से 21st January तक पूरे देश के प्रत्येक शाखा में कार्यक्रम होंगे ।

17 जनवरी को 10 से 18 वर्ष तक की बच्चियों का हीमोग्लोबिन का चेक होगा ताकि जो हमारा एक संकल्प है एनीमिया मुक्त भारत उसकी ओर हमारे एक कदम बढ़ेंगे ।

18 तारीख को बच्चियों को लोहे की कढ़ाई, गुड़ ,चना और स्टेशनरी की सामग्री वितरित किया जाएगा। हम सभी जानते हैं कि लोहे की कढ़ाई में बना खाना कितना पौष्टिक होता है।

  • 19 जनवरी को बच्चियों द्वारा नृत्य नाटिका या भाषण का आयोजन होगा। इसका विषय है
  • संस्कारित बेटियां मेहकता घर आंगन।
  • राष्ट्र के उत्थान में बेटी बढ़ाओ,बेटी पढ़ाओ
  • शिक्षित कन्या है वरदान।

20 जनवरी को बच्चियों को ऊनी वस्त्र का वितरण होगा।
21 जनवरी को प्रत्येक शाखा अपने वहां संस्कारशाला आयोजित करेगी। जिसमें बच्चियों को गुड टच बैड टच ,एनीमिया ,कुपोषण menstrual hygiene and sanitation के बारे में जागरूक किया जाएगा।

भारत विकास परिषद् की कोशिश होगी कार्यक्रम मैं जो बच्चे रहेंगे वह हमारे आसपास के मलिन बस्ती या अगर शाखा ने कोई गांव या स्कूल गोद लिया है तो उसकी बच्चियां हमारे कार्यक्रम में रहेंगे तथा हमें भी प्रयास करेंगे कि सभी कार्यक्रमों में बच्चों के साथ उनकी माताएं या माता और पिता दोनों ही शामिल हो ताकि उन्हें भी इन सभी विषयों के बारे में जानकारी प्राप्त हो।

गरीब महिलाओं की मदद कर ह्यूमन लाइफ फाउंडेशन ने मनाया मकरसंक्रान्ति पुण्योत्सव

जयपुर:

मकर संक्रान्ति पर गरीबों की मदद एवं दान पुण्य का विशेष महत्व है। यह त्यौहार श्रेष्ठ संकल्प लेने का त्यौहार है। इस दिन किया हुआ सेवाकार्य बहुत ही फल दायी होता है. इसलिए गरीब, धूमंतु व बेधर बच्चों की शिक्षा एवं अधिकारों के लिए कार्यकरने वाली प्रमुख समाजिक संस्था ह्यूमन लाईफ फाऊण्डेशन जयपुर ने मकर संक्रांति कार्यक्रम का आयोजन झोपड़ियों व खुले आसमान में, तिरपाल में रह रही जरूरतमंद महिलाओं के साथ किया। यह कार्यक्रम वाटिका रोड जयपुर की बंजारा बस्ती में किया गया। इसमें 80 महिलाओं को सर्दी से बचाने के लिए कम्बलों का वितरण किया ।

ह्यूमन लाईफ के फाऊण्डर हेमराज चतुर्वेदी ने बताया कि श्री गिरिराज मीणा सपरिवार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। ज्यादातर लाभान्वित महिलाऐं ह्यूमन लाइफ के निःशुल्क शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत पढ़ रहे बच्चों की माताएँ हैं एवं परिवार सहित झुग्गियों में अथवा फुटपाथ पर रहकर जीवन व्यतीत करती हैं। मकर संक्रांति कम्बलों का गिफ्ट पाकर इन सभी महिलाओं के चेहरे खिल उठे और बुजुर्ग माताओं ने प्रसन्न होकर सभी सहयोगियों को अनेक आर्वाशीद दिये। इसके उपरांत ह्यूमन लाइफ फाउंडेशन के श्री हेमराज चतुर्वेदी ने महिलाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि कोई मदद करें गृहण करें किन्तु भिक्षा कभी ना मांगें अपितु स्वाभिमान बनें। फाउंडेशन आपके बच्चों को पढाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा पर इसके लिए बच्चों को बकरी चराने और लेबर का कार्य बंद कराकर नित्य स्कूल भेजना होगा। तभी आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव संभव होगा।

मुख्य अतिथि गिरिराज मीणा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा शिक्षा ही परिवर्तन का आधार है. इसके बिना कुछ नहीं होगा।
इस अवसर पर श्री लक्ष्मीकांत मीणा, रेखाचतुर्वेदी, लक्ष्मीकांत मीणा, जयप्रकाश मेघवाल एवं फिटयोग अरविन्द सजवान सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Police Files, Chandigarh – 16 January

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 16.01.2021

Action against violation of orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 13, U/S 188, 270, 34 IPC and 58 Disaster Management Act 2005 has been registered in PS-26, Chandigarh against Santosh Kumar, Manager of Finch Bar, Sector 26, Chandigarh, Akhil Garg, Assistant Manager of Finch Bar, Sector 26, Chandigarh both resident of New Delhi, and Prashant, Rohit Kumar, Suraj and Santosh Kumar for serving hukka to customers at Finch Bar, SCO No. 10, Sector-26, Chandigarh on 15.01.2021 and violated the orders of District Magistrate, UT, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Ravinder R/o # 2727 Sector 25D, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Bullet M/cycle No. CH01BU-6682, while parked near #4859/2 Sector 38 on Night intervening 15/16.12.2020. A case FIR No. 06, U/S 379 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

A girl running Dhaba at Chandigarh reported that Nitish Kumar R #2370, Sector-25-D, Chandigarh (aged-24) stole away commercial gas cylinder from complainant’s Dhaba on night intervening 10/11.01.2021. A case FIR No. 05, U/S 379 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Later on accused arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Malkit Singh R/o #59/A, Villagage Madanpur, Sector 26, Panchkula, HR, reported that unknown person who stole away 3 LED TV and 3 bed sheets from complainant’s Pink City hotel Village Dariya, Chandigarh, which was closed from many days. A case FIR No. 07, U/S 457, 380 IPC has been registered in PS-Ind Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

Mohinder R/o # 2118, Sector 28, Chandigarh reported that driver unknown car which sped away after hit to complainant’s Activa No. CH01BJ-1944, near booth No. 102, Sector-28, Chandigarh on 15.01.2021. Driver of activa scooter got injuries and admitted in GMCH-32, Chandigarh. A case FIR No. 12, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Mohammad Asraf R/o # 647/C, Gali No.33, Jujhar Nagar, Mohali, Punjab, reported that Jaswinder Singh R/o # 1171, Phase1, Mohali, driver of Swift Dzire car No. PB65T-7371, which was hit to complainant’s auto No. PB65AN2203 near PNB Village Palsora on 13.01.2021. Complainant and passenger of auto got injuries and admitted in GMSH-16, Chandigarh. A case FIR No. 13, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

ਕਿਸਾਨਾਂ ਦਾ ਸਮਰਥਨ , ਟਰੈਕਟਰ ਉੱਤੇ ਹੋਏ ਸਵਾਰ ਸੋਨੂ ਬਾਜਵਾ

ਚੰਡੀਗਢ:

ਕਿਸਾਨ ਅੰਦੋਲਨ  ਦੇ ਸਮਰਥਨ ਵਿੱਚ ਆਏ ਸੋਨੂ ਬਾਜਵਾ ਦੇ ਨਏ ਗੀਤ ਦੋਆਬਾ ਜੋਨ ਦੀ ਲਾਂਚ ਉੱਤੇ ਆਏ ਟਰੈਕਟਰ ਤੇ ਪੰਜਾਬੀ ਗਾਇਕ ਸੋਨੂ ਬਾਜਵਾ ਵੀ ਕਿਸਾਨਾਂ  ਦੇ ਸਮਰਥਨ ਵਿੱਚ ਉੱਤਰ ਪਏ ਹਨ।

 ਕਿਸਾਨਆਂਦੋਲਨ ਦਾ ਸਮਰਥਨ ਕਰਦੇ ਹੋਏ ਆਪਣੇ ਨਵੇਂ ਗੀਤ ਦੋਆਬਾ ਜੋਨ ਦੇ  ਲਾਂਚ  ਦੇ ਮੌਕੇ ਉੱਤੇ ਉਹ ਅਪਨੀ ਟੀਮ  ਦੇ ਨਾਲ ਚੰਡੀਗੜ ਪ੍ਰੇਸ ਕਲੱਬ ਤੱਕ ਟਰੈਕਟਰ ਉੱਤੇ ਸਵਾਰ ਹੋਕੇ ਆਏ ।  ਉਂਹੋਂਨੇ ਕਹਾ ਕਿ ਪੰਜਾਬੀ ਫਿਲਮ ਇੰਡਸਟਰੀ ਹੋ ਜਾਂ ਫਿਰ ਬਾਲੀਵੁਡ .  . ਹਰ ਇੰਡਸਟਰੀ ਵਿੱਚ ਖੇਤ ਖਲਿਹਾਨ ਇੱਕ ਵੱਖ ਛੇਵਾਂ ਬਿਖਰਦੇ ਹੈ ।

 ਉਹ ਆਪਣੇ ਆਪ ਪੰਜਾਬ  ਦੇ ਹਨ ਅਤੇ ਕਿਸਾਨਾਂ ਦਾ ਪੂਰੀ ਤਰਹ ਵਲੋਂ ਸਮਰਥਨ ਕਰਦੇ ਹਨ । ਉਨ੍ਹਾਂਨੇ ਪ੍ਰੇਸ ਕਲੱਬ ਵਿੱਚ ਕਿਹਾ ਕਿ ਕਰੋਨਾ ਕਾਲ ਨੇ ਬਾਲੀਵੁਡ ਅਤੇ ਪਾਲੀਵੁਡ ਨੂੰ ਬੁਰੀਤਰਹ ਪ੍ਰਭਾਵਿਤ ਕੀਤਾ ਹੈ ।  ਉਨ੍ਹਾਂਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਲਾਕਡਾਉऩ  ਦੇ ਬਾਅਦ ਉਨ੍ਹਾਂ ਦਾ ਇਹ ਪਹਿਲਾ ਗੀਤ ਹੈ ।

 ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਯੁਵਾਵਾਂ ਦੇ ਦਿਲਾਂ ਦੀ ਧੜਕਨ ਏਕਟਰ  ਸਿੰਗਰ ਸੋਨੂ ਬਾਜਵਾ ਦਾ ਇਹ  ਵੀਡਯੋ ਟ੍ਰੈਕ ਦੋਆਬਾ ਜੋਨ  –  ਯਾਰ ਹੁਨੀ ਦੋਆਬੇ ਤਾਂ ਸਾਰੀਆਂ ਨੂੰ ਮੰਤਰਮੁਗਧ ਕਰ ਦੇਵੇਗਾ ।