हरियाणा के साल 2014 के विधान सभा चुनावों में रोबर्ट वाड्रा ए हिलाफ़ न एवल एएम कर प्रचार हुआ अपितु उन्हे जांच अजेंसियों के सामने हाजिर भी होना पड़ा। फिर अगले पाँच साल तक मामला ” जांच चल रही है “ के मोड में आ गया। बीच बीच में कभी कभार कोई फाइलों से धूल झाड देता तो भी जांच एजेंसियां अपना काम कर रहीं हैं कह कर जवाबदेही से बचा जाता रहा। फिर अचानक 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनावों में धूल खाईं फाइलें एक बार फिर खुलने लगीं। इस बार भी वाड्रा आया वाड्रा आया कह कर भाजपा ने शोर मचाया पर कॉंग्रेस एक मजबूत वाड्रा, नहीं नहीं – एक मजबूत विपक्ष बन कर हरियाणा में आ गयी। ठीक इसी प्रकार राजस्थान में भी वाड्रा के होव्वा फैलाया गया, लेकिन वहाँ भी कॉंग्रेस ने परचम लहराया। जब भी हरियाणा, राजस्थान या दिल्ली में कोई चुनाव होते हैं तब तब वाड्रा फाइलों से धूल झाड़ी जाती है। फिर इस बार क्या हुआ कि जांच अजेंसियाँ अचाना ही सक्रिय हो उठीं। मामला किसान आंदोलन से जोड़ कर देखा जा सकता है। सरकार किसान आंदोलन के चलते घिर गयी है। विपक्ष कि नितांत समझ में आने वाली अनर्गल प्रलापों के बावजूद सरकार के पास कोई उत्तर नहीं है। ऐसे में एक बार फिर राष्ट्र के तथाकथित प्रथम परिवार के ‘दामाद श्री’ कि ओर झाँकने का सबब बना है।
नयी दिल्ली(ब्यूरो):
बेनामी संपत्ति मामले में कॉन्ग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने बुधवार (जनवरी 06, 2021) को आयकर विभाग (IT) द्वारा की जा रही जाँच को लेकर कहा कि आईटी अधिकारी उनके कार्यालय से 23,000 दस्तावेज ले गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि कोई टैक्स चोरी नहीं हुई है और उनका कारोबार पूरी तरह से पारदर्शी है।
आईटी विभाग द्वारा छापे और पूछताछ के बारे में बोलते हुए वाड्रा ने कहा, “मेरे ऑफिस से 23,000 दस्तावेज जाँच एजेंसी ले गई है। मेरे बारे में मेरे से ज्यादा जानकारी उनके पास है। उनके हर सवाल का मैंने स्पष्ट जवाब दिया। मैंने कोई टैक्स चोरी नहीं की है।”
गौरतलब है कि आयकर विभाग ने सोमवार और मंगलवार को इनकम टैक्स के दफ्तर में वाड्रा को पूछताछ के लिए बुलाया था। हालाँकि, उन्होंने COVID-19 प्रतिबंधों का हवाला देते हुए आईटी कार्यालय जाने से इनकार कर दिया। ऐसे में इनकम टैक्स की टीम पूछताछ के लिए रॉबर्ट वाड्रा के घर ही पहुँच गई और पूछताछ कर उनके बयान को रिकॉर्ड किया।
आयकर विभाग द्वारा बार-बार किए जा रहे पूछताछ पर सवाल उठाते हुए रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि वह अपनी मर्जी से कहीं भी नहीं जा सकते या कुछ भी नहीं कर सकते। क्योंकि उनकी हर गतिविधियों पर केंद्र को शक है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, “मैं कुछ नहीं कर सकता, कहीं नहीं जा सकता। अगर मैं ताजमहल भी जाऊँ तो उन्हें लगता है कि मैं ताजमहल खरीदने के लिए वहाँ गया हूँ। सरकार कई मुद्दों पर घिर गई है, वे मुद्दों को भटकाने के तरीके ढूँढ़ते हैं।”
गौरतलब है कि आयकर विभाग की टीम ने 5 जनवरी, 2021 को लगातार दूसरे दिन कॉन्ग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गाँधी के दामाद और प्रियंका गाँधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा के घर बेनामी संपत्ति मामले में पूछताछ थी। ब्रिटेन में कथित तौर पर कुछ अघोषित आय रखने के आरोप में वाड्रा आयकर विभाग की जाँच के दायरे में हैं।
बता दें प्रवर्तन निदेशालय भी धनशोधन विरोधी कानून के तहत उनके खिलाफ इन आरोपों की जाँच कर रहा है। पेशे से कारोबारी वाड्रा ने अपने खिलाफ लगे आरोपों और कुछ भी गलत करने से इनकार किया है। कॉन्ग्रेस ने कुछ महीने पहले कहा था कि वाड्रा के खिलाफ राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से कार्रवाई की जा रही है।
आरोप है कि रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी ने कम दाम में बीकानेर में ज़मीन खरीदी, जिसे आगे अधिक दाम में बेचकर मुनाफा कमाया। इसी से जुड़े एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय भी जाँच कर रहा है। प्रियंका गाँधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा पर लंदन में संपत्ति की खरीद के लिए मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। वाड्रा पर ब्रायनस्टन स्क्वायर में 1.9 मिलियन पाउंड की कीमत का मकान खरीदने का आरोप है। रॉबर्ट वाड्रा फिलहाल अग्रिम जमानत पर हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय ने रॉबर्ट वाड्रा पर लंदन में 1.9 मिलियन पाउंड कीमत में खरीदी गई 12, ब्रायन्स्टन स्क्वायर प्रॉपर्टी में मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया है। इस प्रॉपर्टी के कथित रूप से मालिक रॉबर्ड वाड्रा हैं, हालाँकि वाड्रा इससे इनकार करते हैं। उन्होंने भारत के बाहर किसी भी संपत्ति से इनकार किया था। जाँच एजेंसी इस केस में फरार संजय भंडारी की भूमिका को भी संदिग्ध मानती है। विदेश में रह रहे संजय भंडारी कभी आईटी या ED की जाँच में शामिल नहीं हुए हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/02/Robert-Vadra-ED-office-6-Feb-696x392.jpg392696Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-01-07 18:04:122021-01-07 18:05:33जांच अजेंसियों ने काबू में लिए वाड्रा कि कंपनी के 23000 दस्तावेज़
नगर निगम पंचकूला के मेयर कुलभुषण गोयल ने सेक्टर-14 में अपने कार्यालय में निगम के सभी अधिकारियो की पहली आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि शहर को सुन्दर, स्वच्छ एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए सभी अधिकारी मिलकर निष्ठा, लगन एवं ईमानदारी के साथ कार्य करें.
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में बोलते हुए कहा कि शहर में किसी भी प्रकार के अवैध कब्जे किसी भी हालत में बर्दाशत नहीं किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि शहर की कई मार्केटों में वाहनों के आवागमन में नागरिकों को बढ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे शहर के चैराहों पर उचित लाईटों की व्यवस्था करें | इसके साथ-2 सेक्टर-7, 9 व 20 में विशेषतौर पर स्वच्छता अभियान चलाये और इसे जन आन्दोलन का रूप दे। तभी हम सर्वेक्षण 2021 में न0 1 पर आयेंगे। उन्होंने शहर की मुख्य सड़कों को गम्भीरता से लेते हेतु उनकी साफ-सफाई के निर्देश भी दिये।
बैठक में नगर निगम के आयुक्त आर.के.सिंह ने मेयर को निगम के माध्यम से चलाये जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने स्वच्छ सर्वेक्षण 2021, रेहड़ी फड़ी वालों को एक स्थान पर जगह उपलब्ध करवाने, सम्पत्ति टैक्स, नगर निगम की सेक्टर-3 में नये भवन के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी । उन्होंने आवारा पशुओ व अवारा कुत्तों, वेस्ट प्रबंधन शौचालय शहर के प्रवेश द्वारों चैराहों गुअशाला के बारे में विस्तार से जानकारी मुहैया करवाई | इससे पूर्व उन्होंने निगम के सभी अधिकारियों का मेयर को परिचय भी करवाया।
इस मौके पर निगम के अधीक्षक अभियंता विजय गोयल ने बताया कि निगम द्वारा 180 करोड़ के विकास कार्य प्रगति पर है | उन्होंने अमरूत (AMRUT) स्कीम के तहत सिवरेज व पानी की आपूर्ति की व्यवस्था, मुख्य मंत्री की घोषणा की प्रगति के बारे विस्तार सहित मेयर को जानकारी दी।
इस अवसर पर निगम के संयुक्त आयुक्त, संयम गर्ग, उप निगम आयुक्त दीपक सूरा व कार्यकारी अधिकारी, जरनैल सिंह और कार्यकारी अभियंता अंकित लोहान व संजीव गुप्ता, मुख्य सफाई निरीक्षक साधु राम, दमकल केन्द्र अधिकारी शमशेर सिंह सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे |
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/01/WhatsApp-Image-2021-01-07-at-5.21.01-PM-1.jpeg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-01-07 17:17:462021-01-07 17:18:43नगर निगम के मेयर कुलभुषण गोयल ने निगम के अधिकारियों की प्रथम बैठक आयोजित कर शहर में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति का लिया जायजा
लापरवाही से टिपर चलाकर दुर्घटना के मामलें में टिपर चालक को गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी के देते हुए बतलाया पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें अवैध खनन के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान प्राणनाथ पुत्र मेहर सिह वासी भगवानपुर कालका के रुप में हुई ।
दिनाक 24.12.2020 को शिकायतकर्ता गुरनाम सिह गांव माजरी जट्टा जो किसी काम से किरतपुर बस स्टैन्ड पर खडा था । शिकायतकर्ता का भतीजा मनजीत सिह अपनी स्कुटी सुबह बद्दी से अपने गांव माजरी जट्टा वापिस आ रहा था जिसके साथ उसकी बहन भी थी जब वह किरतपुर मे पहुचे उनके आगे-आगे एक टिपर जा रहा था । जो टिपर ने एक दम से अपनी ब्रेक लगा दी । जिससे टिपर के पिछे आ रहे शिकायतकर्ता के भतीजे की स्कुटी टिपर मे जा लगी । टिपर वाला गलत तरीके से टिपर चला रहा था जिससे स्कुटी टिपर मे लगते है । शिकायतकर्ता के भतीजे व उसकी बहन को बहुत जायदा चोटे आई । जिससे मेरे भतीजे मनजीत सिह ने थोडी देर बाद ही दम तोड दिया फिर भी हम मेरे भतीजे व भतीजी कुलदीप कौर को गाडी मे डालकर शौरी होस्पिटल लेकर आए । जहा पर डा0 साहब ने मेरे भतीजे मनजीत सिह को मृत करार दिया । जो उपरोक्त मामला के सम्बन्ध में चालक के खिलाफ धारा 279/337/304-ए IPC पुलिस थाना पिन्जौर में अभियोग दर्ज रजिस्टर करके आगामी कार्यवाही की गई ।
डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला नें अवैध शराब सहित आरोपी को किया गिरफ्तार ।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी के देते हुए बतलाया कि पुलिस की डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला की टीम नें अवैध शराब सहित आऱोपी को गिरप्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान तलविन्द्र उर्फ बीरु पुत्र देल्ला राम वासी पिपली घाटी कालका पचंकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 06.01.2020 को डिटैक्टिव पचंकूला की टीम नें गस्त पडताल के दौरान गश्त पडताल के दौरान HMT पिन्जौर में मौजूद थी । दौराने गस्त पडताल डिटैक्टिव स्टाफ मुखबर खास नें सुचना दी उपरोक्त तलवीन्द्र उर्फ बीरू वासी पिपल घाटी कालका जिला पंचकुला जो शराब बेचनें का काम करता है । जो आज भी कार स्वीफट शराब लोड करके HMT पिंजौर मे पावर हाऊस के पास विष्णु कॉलोनी मे एक खाली जगह मे खडा है । जो डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला की टीम ने प्राप्त सूचना पर रैड की गई । जो दौराने रेड उपरोक्त आरोपी को कार मार्का स्वीफट बा रंग सिल्वर मे शराब सहित काबु करके आरोपी की कार को चैक किया तो कार के अन्दर पिछली सीट पर 8 पेटी शराब गत्ता मिली व कार की डिग्गी को खोल कर चैक किया तो डिग्गी मे से भी 7 पेटी शराब गत्ता मिली । इन बरामदा पेटियो को कार से बाहर निकालकर खोल कर चैक करने 8 पेटी बोतल देशी शराब ( कुल 96 बोतल ) व 7 पेटी अध्धे देशी शराब ( कुल 168 अध्धे ) देशी शराब मिली । जो बरामदा सारी शराब पर मार्का EMPIRE NO.1 मोटा संतरा मसालेदार देशी शराब वा FOR SALE IN CHANDIGARH (U.T.) ONLY लिखा हुआ है । जो आरोपियो के खिलाफ धारा 61(1)(A)-4-2020 हरियाणा आबकारी संशोधित अधिनियम के तहत पुलिस थाना पिन्जौर में अभियोग दर्ज किया जाकर आरोपी से अवैध शराब बरामद करके आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की गई ।
स्नैचिंग मामलें में चोरी हुई तीन मोटरसाईकिल (2 बुल्ट व एक स्पलैण्डर बाईक) स्नैच हुऐ 9 मोबाईल फोन तथा 20000/- रुपये क्राईम ब्राचं पचंकूला नें आरोपियो से किये बरामद करके आरोपियों को भेजा जेल ।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी के देते हुए बतलाया कि क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम नें दिनांक 13.09.2020 को बरवाला से महिला के हाथ से कैरी बैग छीनकर ले गये थे । जिन्होने मुहँ पर कपडा लपेटकर बुल्ट बाईक पर पीछे से महिला के हाथ से कैरी बैग छीनकर ले गये थे । जिस कैरी बैग में महिला के 23000 कैश रुपये व ए.टी.एम. कार्ड व मोबाईल फोन जिसको स्नैच करके ले गये थे । जिस मामलें दिनाक 04.01.2021 को आऱोपियो को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत दो दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया था । गिरफ्तार किये गये आरोपीयों की पहचान सुमित कुमार पुत्र बचीतर वासी बरवाला पचंकूला तथा रोहित कुमार उर्फ अकाश पुत्र राज कुमार वासी मुल्लापुर गरीब दास जिला मौहाली हाल कुडावाला जिला मौहाली के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनाक 13.09.2020 को महिला शिकायतकर्ता रजिन्द्र कौर नें पुलिस चौकी बरवाला पचंकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 13.09.2020 जब महिला बरवाला में HDFC ATM से 23000 रुपये निकलवाकर मार्किट में कुछ खरीददारी करनें के लिए गई थी । तभी अचानक पीछे से बुल्ट पर सवार लडके आए जिन्होने मुहँ पर कपडा लपेट रखा था जिन्होनें साईड से हाथ से कैरी बैग छीनकर ले गए । जिसमें महिला का मोबाईल फोन व जरुरी कागजात, ATM इत्यादि थे । जिस बारे पुलिस चौकी बरवाला में शिकायत प्राप्त होने पर आरोपियों के खिलाफ धारा 379-A IPC थाना चण्डीमंदिर में अभियोग अकिंत करके आगामी तफतीश क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला के द्वारा अमल में लाई गई । अभियोग में गहनता से कार्यवाही करते हुए क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम कल दिनाक 04.01.2021 को आरोपियो को गिरफ्तार कर माननीय पेश अदालत दो दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया । आज दिनाक 07.01.2020 रिमाण्ड समाप्त होने पर पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
क्राईम ब्राचं सैक्टर 26 पचंकूला के इन्चार्ज अमन कुमार ने बतलाया दिनाक 05.01.2020 आरोपी को माननीय अदालत पेश दो दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया जो दौराने पुलिस रिमाण्ड उपरोक्त आऱोपियो सें चोरी की गई 3 मोटरसाईकिल जिनमें से दो बुल्ट मोटर साईकिल व एक स्पलैण्डर है व स्नैच किये गये 20000 रुपये तथा स्नैचिंग के 9 मोबाईल बरामद किये गये ।
आरोपियो से बरामद की गई प्रार्पटी :- तीन मोटरसाईकिल ( 2 बुल्ट मोटरसाईकिल व 1 स्पलैण्डर ), स्नैचिगं किये 9 मोबाईल फोन व 20000 रुपये बरामद किये गये । वारदात में प्रयोग की गई बुल्ट मोटरसाईकिल भी कब्जे में ली गई है
पाँच मामलों में फरार उदघोषित अपराधी को किया गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी के देते हुए बतलाया कि पुलिस चौकी सैक्टर 21 पचंकूला की टीम ने पुलिस थाना सैक्टर 05 पंचकूला पाँच अलग अलग मामलो में फरार उदघोषित अपराधी को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान पन्कज दयाल पुत्र सन्तोष दयाल वासी अनुपम गार्डन सैणीक पार्क नई दिल्ली के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक उपरोक्त आरोपी के खिलाफ माननीय अदालत के आदेशो के तहत धारा 174-ए भा0द0स0 के तहत पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में पाँच अभियोग दर्ज है जो आरोपी काफी दिनो से फरार चल रहा था । जिसको पुलिस चौकी सैक्टर 21 की टीम नें बडी मेहतन व मुस्तैदी से कार्यवाही करते हुए कल दिनाक 06.01.2021 को उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।
पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में उपरोक्त आरोपी के खिलाफ दर्ज किये गये अभियोग इस प्रकार से है :-
पचंकूला पुलिस ने उदघोषित अपराधियो को पकडनें के लिए मुहिम चलाई हुई है । जो वर्ष 2020 में 198 उदघोषित अपराधीयो व बैल जम्पर अपराधियो को गिरफ्तार कर चुकी है ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/01/panchkula-police-1.jpg250300Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-01-07 17:00:122021-01-07 17:03:08पुलिस फाइलें, पंचकुला – 07 जनवरी
प्रणब दा ने लिखा है कि राज्यसभा में रहते हुए उन्होंने ने विपक्ष के मुलायम सिंह यादव और मायावती जैसे नेताओं से भी संबंध बना के रखा था, यहां तक कि मायावती ने राष्ट्रपति पद के लिए तुरंत ही उनका समर्थन कर दिया था। प्रणब मुखर्जी ने लिखा है कि सोनिया गांधी सही फैसले नहीं कर रही थीं। उन्होंने लिखा है कि अगर वो होते तो विलासराव देशमुख कि जगह शिवराज पाटिल या सुशील कुमार शिदे को केन्द्र में बुला लेते। विदेश मामलों पर अपनी राय रखते हुए प्रणब मुखर्जी ने लिखा है कि प्रधानमंत्री मोदी का अपने शपथग्रहण में SAARC नेताओं को न्यौता देने का फैसला तो अच्छा था मगर मोदी का अचानक लाहौर जाना गलत कदम था भारत-पाकिस्तान रिश्तों में तनाव को देखते हुए ये बिलकुल गलत था।
नयी दिल्ली(ब्यूरो):
तमाम विवादों के बीच पूर्व राष्ट्रपति, स्वर्गीय प्रणब मुखर्जी की किताब ‘द प्रेसिडेंशियल इयर्स’ प्रकाशित कर दी गई. गौरतलब है कि किताब में कांग्रेस और सोनिया गांधी पर टिप्पणी को लेकर उठे विवाद के बाद प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने किताब पर तब तक रोक लगाने की मांग की थी जब तक कि वो उसे पढ़ नहीं लेते। मगर इससे ठीक उलट उनकी बहन और प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने किताब पर रोक लगाने की अपने भाई कि मांग को गलत बताया था।
भारत के पूर्व राष्ट्रपति और कॉन्ग्रेस के कद्दावर नेता रहे प्रणब मुखर्जी का पिछले साल ब्रेन सर्जरी के बाद निधन हो गया था। हालाँकि, आखिरी समय में उन्होंने अपने संस्मरण को पूरा किया था। अब उनकी लिखी किताब ‘द प्रेजिडेंशियल ईयर्स’ के सामने आने के बाद इसके कई पहलुओं पर हर तरफ चर्चा भी शुरू हो गई है।
पूर्व राष्ट्रपति ने यह पुस्तक पिछले साल अपने निधन से पहले लिखी थी। मंगलवार (जनवरी 5, 2021) को यह पुस्तक बाजार में आई। उनकी आत्मकथा ‘The Presidential Years’ के अनुसार, कॉन्ग्रेस का अपना करिश्माई नेतृत्व खत्म होने की पहचान नहीं कर पाना 2014 के लोकसभा में उसकी हार के कारणों में से एक रहा।
यह यकीन कर पाना मुश्किल था कि कॉन्ग्रेस सिर्फ 44 सीट जीत सकी
पूर्व राष्ट्रपति ने आत्मकथा में उल्लेख किया है कि 2014 के लोकसभा चुनाव की मतगणना वाले दिन उन्होंने अपने सहायक को निर्देश दिया था कि उन्हें हर आधे घंटे पर रुझानों के बारे में सूचित किया जाए। उन्होंने लिखा है, ‘‘नतीजों से इस बात की राहत मिली कि निर्णायक जनादेश आया, लेकिन किसी समय मेरी अपनी पार्टी रही कॉन्ग्रेस के प्रदर्शन से निराशा हुई।’’
उन्होंने पुस्तक में लिखा है, ‘‘यह यकीन कर पाना मुश्किल था कि कॉन्ग्रेस सिर्फ 44 सीट जीत सकी। कॉन्ग्रेस एक राष्ट्रीय संस्था है जो लोगों की जिदंगियों से जुड़़ी है। इसका भविष्य हर विचारवान व्यक्ति के लिए हमेशा सोचने का विषय होता है।’’
कॉन्ग्रेस की कई सरकारों में केंद्रीय मंत्री रहे मुखर्जी ने 2014 की हार के लिए कई कारणों का उल्लेख किया है। उन्होंने लिखा है, ‘‘मुझे लगता है कि पार्टी अपने करिश्माई नेतृत्व के खत्म होने की पहचान करने में विफल रही। पंडित नेहरू जैसे कद्दावर नेताओं ने यह सुनिश्चित किया कि भारत अपने अस्तित्व को कायम रखे और एक मजबूत एवं स्थिर राष्ट्र के तौर पर विकसित हो। दुखद है कि अब ऐसे अद्भुत नेता नहीं हैं, जिससे औसत लोगों की सरकार बन गई।’’
प्रणब मुखर्जी ने अपनी इस किताब में ये खुलासा भी किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर, 2016 को नोटबंदी की घोषणा करने से पहले उनके साथ इस मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं की थी, लेकिन इससे उन्हें हैरानी नहीं हुई क्योंकि ऐसी घोषणा के लिए आकस्मिकता जरूरी है।
मैंने जिन दो पीएम के साथ काम किया, उनके लिए प्रधानमंत्री बनने का मार्ग बहुत अलग था
अपनी पुस्तक में प्रणब मुखर्जी ने लिखा, “मैंने जिन दो पीएम के साथ काम किया, उनके लिए प्रधानमंत्री बनने का मार्ग बहुत अलग था। सोनिया गाँधी द्वारा डॉ सिंह को पद की पेशकश की गई थी। दूसरी ओर, नरेंद्र मोदी 2014 में ऐतिहासिक जीत के लिए भाजपा का नेतृत्व करने के बाद लोकप्रिय पसंद के माध्यम से प्रधानमंत्री बन गए।”
प्रणब मुखर्जी ने लिखा है कि कई नेताओं ने उनसे कहा था कि अगर 2004 में वो प्रधानमंत्री बने होते तो 2014 में इतनी करारी हार नहीं मिलती। प्रणब मुखर्जी ने आगे लिखा है कि उनके राष्ट्रपति बनने के बाद कॉन्ग्रेस ने दिशा खो दी थी और सोनिया गाँधी सही फैसले नहीं कर पा रही थी। मनमोहन सिंह का ज्यादा वक्त अपनी सरकार बचाने में गया जिसका बुरा असर सरकार के कामकाज पर पड़ा।
नेहरू अगर चाहते तो आज नेपाल भी भारत का हिस्सा होता
इसके साथ ही उन्होंने अपनी पुस्तक में खुलासा किया कि भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू अगर चाहते तो आज नेपाल भी भारत का हिस्सा होता, लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया। इसमें उन्होंने लिखा है कि अगर तब जवाहरलाल नेहरू की जगह पर इंदिरा गाँधी प्रधानमंत्री होतीं, तो वो इस मौके को नहीं छोड़तीं और इसे लपक लेतीं। उन्होंने याद दिलाया है कि इंदिरा ने सिक्किम के मामले में भी ऐसा ही किया था।
प्रणब मुखर्जी की किताब ‘द प्रेजिडेंशियल ईयर्स’ को लेकर उनके बेटे और बेटी में टकराव देखने को मिला। पूर्व राष्ट्रपति के बेटे-बेटी पिछले महीने ही ट्विटर पर उनकी किताब के प्रकाशन को लेकर आपस में भिड़ गए। अभिजीत मुखर्जी ने कहा कि उनके पिता की किताब को उनकी मर्जी के बिना न छापा जाए। वहीं शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा कि कोई सस्ती लोकप्रियता के लिए उनके पिता की किताब को छपने से न रोके। ऐसा करना पूर्व राष्ट्रपति का अपमान होगा।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/01/pranab-mukherji-book-eng-1609902379.jpg402715Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-01-07 13:12:002021-01-07 16:09:41नेहरू अगर चाहते तो आज नेपाल भी भारत का हिस्सा होता : प्रणब दा
नगर निगम पंचकूला के नवनिर्वाचित मेयर कुलभूषण गोयल ने सेक्टर-14 स्थित नगर निगम कार्यालय में मेयर का पद संभाल लिया है। इस अवसर पर श्री कुलभूषण गोयल के पद संभालने पर उनका गरमजोशी के साथ स्वागत किया गया।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने मेयर को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। नगर निगम की ओर से आयुक्त आर. के. सिंह ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। इसके साथ साथ निगम के पार्षदों ने भी उन्हें पुष्प देकर उनका स्वागत किया। बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, जिला भाजपा प्रधान अजय शर्मा, जिला महामंत्री वीरेंद्र राणा, जिला महामंत्री परमजीत कौर, ओमप्रकाश देवी नगर सहित नगर निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, अधीक्षक अभियंता विजय गोयल, उप नगर आयुक्त दीपक सूरा, कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह ने भी पुष्प देकर मेयर का स्वागत किया।
इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि मेयर कुलभूषण गोयल द्वारा मेयर का पद संभालने से नगर निगम की कार्यशैली में बेहतर परिवर्तन आयेगा और विकास की गति तेज होगी। उन्होंने कहा कि चार पहलूओं पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। शहरवासियों को आवारा पशुओं व आवारा कुतों की समस्या से निजात दिलवाने, पंचकूला को प्लास्टिक फ्री करने के साथ-साथ अवैध कब्जों को प्राथमिकता के आधार पर हटवाया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में शीघ्र ही उपायुक्त, नगर निगम के आयुक्त व जिला पुलिस उपायुक्त के साथ बैठक आयोजित कर रूप रेखा तैयार की जायेगी। उन्होंने कहा कि शहरवासियों के सहयोग से शहर को सुंदर, स्वच्छ व हराभरा बनाने की दिशा में भी विशेष प्राथमिकता दी जायेगी। वैकेटहाॅल मालिकों को पंचकूला में निवेश करने के लिये आमंत्रित किया जायेगा ताकि विवाह-शादियों के माध्यम से राजस्व में बढ़ौतरी हो सके। उन्होंने यह भी बताया कि रेहड़ी-फड़ी वालों को एक जगह स्थान उपलब्ध करवाकर उन्हें सभी मूलभूत सुविधायें देने की दिशा मंे भी जोरशोर से तैयारी चल रही है।
इस मौके पर पत्रकारों द्वारा पूछे गये प्रश्नों के उत्तर में बोलते हुए निगम के मेयर श्री कुलभूषण गोयल ने कहा कि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष के आशीर्वाद से सबसे पहले 14 जनवरी को सुखदर्शनपुर में गऊशाला का उद्घाटन किया जायेगा। इसके साथ साथ शहरवासियों को आवारा पशुओं व आवारा कुतो से निजात दिलवाने को प्राथमिकता दी जायेगी। शहर को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की दिशा में भी हरसंभव प्रयास किया जायेगा। शहर को हराभरा बनाने के लिये बागवानी को भी बढ़ावा दिया जायेगा। इसके साथ-साथ मौहाली व जीरकपुर के उघोगपतियों को निवेश करने की दिशा में भी विशेषतौर पर आग्रह किया जायेगा ताकि वे यहां पर वेकेटहाॅल जैसी सुविधायें उपलब्ध करवा सके। पंचकूला में जीरकपुर और मौहाली से जमीन के रेट भी कम है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/01/WhatsApp-Image-2021-01-07-at-1.58.22-PM.jpeg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-01-07 09:24:562021-01-07 09:25:40नगर निगम पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल का पदग्रहण करने पर बड़ी गरमजोशी के साथ किया गया भव्य स्वागत
अधिशासी अभियंता निर्माण कार्यो का स्वयं भौतिक परीक्षण करें, नगरायुक्त।
मुरादनगर की घटना से सहारनपुर नगर निगम भी हुआ सतर्क।
कोई अप्रिय घटना हुई तो ठेकेदार और इंजीनियिर होंगे जिम्मेदार।
सहारनपुर नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने नगर निगम द्वारा कराये जाने वाले निर्माण कार्यों की गुणवत्ता जांचने परखने के लिए निर्माण विभाग को आदेश दिए हैं। मुरादनगर की घटना का हवाला देते हुए अधिशासी अभियंता निर्माण को स्वयं भौतिक परीक्षण करने के निर्देश दिये गए हैं। अधिशासी अभियंता ने भी ठेकेदारों व इंजीनियिरों को साफ साफ बता दिया है कि निर्माण कार्यो में गुणवत्ता को लेकर कोई समझौता नहीं किया जायेगा।
मुरादनगर की घटना से सबक लेते हुए नगर निगम सहारनपुर भी सतर्क हो गया है। निगम के निर्माण विभाग द्वारा कराये जा रहे कार्यो की गुणवत्ता को लेकर नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने अधिशासी अभियंता निर्माण आलोक श्रीवास्तव को लिखित में सख्त निर्देश दिए है। नगरायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा है कि मुरादनगर की घटना को दृष्टिगत रखते हुए निर्माण विभाग द्वारा कराये जाने वाले प्रत्येक भवन, नाला आदि निर्माण सम्बन्धी कार्यों का वे स्वयं भौतिक परीक्षण करते हुए यह सुनिश्चित करें कि सम्बंधित कार्य पूरी गुणवत्ता व मजबूती के साथ पूर्ण कराया जाए। निर्देश में स्पष्ट कहा गया है कि यदि निर्माण में किसी भी प्रकार की अनियमितता के कारण इस प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो उसका पूर्ण उत्तरदायित्व व्यक्तिगत रुप से उनका, सम्बंधित सहायक अभियंता व अवर अभियंता का होगा।
मुरादनगर घटना का उल्लेख करते हुए कहा गया है कि इस प्रकार की संवेदनशील घटनाओं से सम्पूर्ण कार्यालय की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगने के साथ ही विभाग/शासन/राज्य सरकार की प्रतिष्ठा भी धूमिल होती है। नगरायुक्त ने शहर के लोगों से भी अपील की है कि यदि कहीं कोई जीर्ण शीर्ण बिल्ंिडग उनकी जानकारी में है तो उसकी सूचना नगर निगम को दें। उधर अधिशासी अभियंता निर्माण आलोक श्रीवास्तव ने निगम से संबद्ध सभी ठेकेदारों, सहायक अभियंताओं व अवर अभियंताओं को बुलाकर नगरायुक्त के आदेशों से अवगत कराते हुए स्पष्ट कहा है कि निर्माण कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें, कार्यो में गुणवत्ता को लेकर कोई समझौता नहीं किया जायेगा। यदि कोई अप्रिय घटना होती है तो सम्बंधित ठेकेदार व जेई-एई व्यक्तिगत रुप से जिम्मेदार होंगे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/01/roof_collapse_1.jpg300400Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-01-07 09:18:312021-01-07 09:18:49मुरादनगर की घटना से सबक लेते हुए नगर निगम सहारनपुर भी सतर्क हो गया है, कोई अप्रिय घटना हुई तो ठेकेदार और इंजीनियिर होंगे जिम्मेदार
थाना सदर बाजार व क्राईम ब्रांच टीम को मिली बड़ी कामयाबी।
22 चोरी की बाईको एवम 2 स्कूटी सहित दो वाहन चोर गिरफ्तार,भेजा जेल।
सहारनपुर थाना सदर प्रभारी पंकज पंत एवम क्राईम ब्रांच टीम ने कल देर रात्रि एक चैकिंग के दोरान किया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश,22 चोरी की मोटर साइकिलो तथा 2 स्कूटी सहित किये दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार।
आपको बता दे,कि थाना सदर प्रभारी पंकज पंत कल देर रात्रि लगभग 11,30 बजे सिविल लाइन से हसनपुर के रास्ते अपनी पुलिस एवम क्राईम ब्रांच टीम के साथ वाहन चैकिंग में लगे थे,कि अचानक इधर से ही गुजर रहे दो अलग-अलग मोटर साइकिलो पर सवार दो युवकों ने जैसे ही पुलिस टीम को वाहनों की चैकिंग करते देखा,तो इन्होंने अपनी-अपनी बाईके उल्टी दोडा दी,पुलिस टीम को भी मामला समझते देर नही लगी ओर कुछ ही दूरी पर साहसिक पुलिस टीम द्वारा दोनों शातिरो की चारों ओर से घेराबंदी कर पकड़ लिया,पुलिस द्वारा पुछताछ करने पर यह दोनों शातिर वाहन चोर निकले,पुलिस ने इनके कब्जे से दो चोरी की बाईके मोके से बरामद तो की ही साथ ही इनकी निशानदेही पर भट्टा कालोनी यार्ड में स्थित एक खाली पड़े खण्डर मकान से अन्य चोरी की बीस बाईके दो स्कूटी भी बरामद कर ली।
इंस्पेक्टर सदर पंकज पंत ने बताया कि पकड़े गये दोनों अभियुक्त रोहित शर्मा पुत्र आदेश शर्मा निवासी ब्रहमपुरी कालोनी थाना सदर तथा जसपाल उर्फ जस्सी पुत्र ईश्वर निवासी ग्राम शीतलपुर थाना गंगोह आसपास के जिलों से दो-पहिया वाहनों की चोरी कर उन्हें दूसरे प्रांतों में अधिक पैसों में बेचकर अच्छी खासी रकम कमा लेते थे।इस वाहन चोर गिरोह को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे इंस्पेक्टर सदर सहित थाना सदर के उप-निरीक्षक आजाद सिह,विजय सिह के अलावा क्राईम ब्रांच टीम से जयवीर सिह, अजय सिह गौड,अजब सिह,सहित कांस्टेबल शहनवाज मोजूद रहे। इस वाहन चोर गिरोह का खुलासा आज एक पत्रकार वार्ता के दोरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा.एस.चन्नपा द्वारा भी किया। सभी को जेल भेज दिया गया है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/01/IMG-20210106-WA0008.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-01-07 09:06:402021-01-07 09:07:55सहारनपुर थाना सदर बाजार व क्राईम ब्रांच टीम को मिली बड़ी कामयाबी, 22 चोरी की बाईको एवम 2 स्कूटी सहित दो वाहन चोर गिरफ्तार,भेजा जेल
आत्मनिर्भर बनाने को बेरोजगार स्नातकों को जोड़ा जाएगा रोजगार से, दिनेश गोयल।
राजनीतिक जमीन खो चुका विपक्ष किसानों को बरगला रहा, राकेश जैन।
सहारनपुर मेरठ शिक्षक सीट से नवनिर्वाचित एमएलसी दिनेश गोयल का आज पार्टी कार्यकर्ताओं ने एमएलसी बनने के उपरांत प्रथम बार जनपद आगमन पर भव्य स्वागत किया। एमएलसी दिनेश गोयल के स्वागत का कार्यक्रम पार्टी कार्यालय पर रखा गया था। स्वागत को आई कार्यकर्ताओं की भीड़ से अभिभूत एमएलसी ने चुनाव मैं सफलता का श्रेय भाजपा के समस्त कार्यकर्ताओं को देते हुए कहा कि वह आज भी कार्यकर्ता हैं और कल भी कार्यकर्ता रहेंगे इस जीत का कारण भी कार्यकर्ता हैं और यह जीत कार्यकर्ताओं को समर्पित है।पार्टी कार्यालय पर स्वागत उपरांत एमएलसी दिनेश गोयल ने पार्टी नेताओं पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सहयोग से ही आज वह इस मुकाम तक पहुंचे हैं। चुनाव के दौरान उनके द्वारा जो वादे किए गए हैं उन सभी को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा नौजवान बेरोजगार स्नातकों को आत्मनिर्भर बनाने व रोजगार दिए जाने के लिए कार्य योजना बनाई जा रही है। नवयुवक को रोजगार से जोड़कर औरों को रोजगार देने वाला बनाया जाएगा।
एमएलसी दिनेश गोयल के स्वागत कार्यक्रम में आए कार्यकर्ताओं को भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश जैन ने भी संबोधित किया। राकेश जैन ने एमएलसी दिनेश गोयल को जीत उपरांत सहारनपुर आगमन पर बधाई देने के साथ कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी संगठन की रीढ़ युवा कार्यकर्ता होता है।भाजपा इस मामले में भाग्यशाली है कि उसके पास समर्पित कार्यकर्ताओं का विशाल समूह है जो हर चुनाव में अपनी सक्रिय भूमिका निभाता है। महानगर अध्यक्ष ने विपक्षी पार्टियों पर प्रहार करते हुए कहा कि पूरी तरह अपनी राजनीतिक जमीन खो चुका विपक्ष अब किसानों के कंधों पर भाजपा सरकार को घेरने के लिए बंदूक चला रहा है। विपक्षी नेता किसानों को नए कृषि कानूनों को लेकर बरगलाने में लगे हैं। उन्होंने कहा हालांकि वह इस में कभी सफल नहीं होंगे। जैन ने किसानों का आह्वान करते हुए कहा कि सरकार किसानों को एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) के जरिए उनकी फसल का उचित मूल्य दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है जैन ने कहा की किसानों के लिए रक्षा कवच का काम करने वाला यह कृषि कानून किसानों को समर्पित है। उन्होंने कहा कृषि कानून से अब किसानों को बिचौलियों पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं रहेगी वह अपनी उपज सीधे मंडियों में बेच सकेंगे। जिस एमएसपी एक्ट को लेकर विपक्ष के लोग राजनीति कर रहे हैं और एग्रीकल्चरल संशोधनों को लागू करने की बात कर रहे हैं। वह जब इतने साल में लागू नहीं कर पाए तो आज भाजपा की सरकार उस काम को कर रही है फिर यह लोग क्यों छटपटा रहे हैं। भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश जैन ने कहा की कृषि बिल का विरोध करने वाले बिचौलियों के साथ खड़े हैं और किसानों को उनके अधिकार समझने नहीं देना चाहते बिचौलियों के जरिए मुनाफा कमाने वालों को किसानों के फायदे की वास्तविक चिंता कतई नहीं है। जैन ने किसानों से आवाहन किया कि वह सरकार की बात पर विश्वास करें सरकार किसान हितों के लिए प्रतिबद्ध है। राकेश जैन ने कार्यक्रम में आए भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से कहा कि वह अग्रिम सभी चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाए और 2022 की तैयारी अभी से शुरू कर दें।
इस दौरान जिला अध्यक्ष डॉ महेंद्र सिंह सैनी, महामंत्री शीतल बिश्नोई, विधायक देवेंद्र निम, पूर्व विधायक राजीव गुंबर, पूर्व विधायक मामचंद लांबा, मनोज चौधरी, महावीर राणा, लाज किशन गांधी, तेज क्वात्रा, सुनील गुप्ता, राधेश्याम रोहिल्ला, सुशील गर्ग, विपिन चौधरी, सरोज शर्मा, इरशाद खान मुंडन, साजिद अधिवक्ता, सैयद वासिल, जहीर तुर्की, रूबी एवं भारी तादाद में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/01/IMG_20210107_113202.jpg238227Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-01-07 08:48:262021-01-07 08:49:40आत्मनिर्भर बनाने को बेरोजगार स्नातकों को जोड़ा जाएगा रोजगार से : दिनेश गोयल
07 जनवरी, 2021: आपका व्यक्तित्व आज इत्र की तरह महकेगा और सबको आकर्षित करेगा। दिन चढ़ने पर वित्तीय तौर पर सुधार आएगा। आपका मज़ाकिया स्वभाव सामाजिक मेल-जोल की जगहों पर आपकी लोकप्रियता में इज़ाफ़ा करेगा। आपके ईमानदार और ज़िंदादिल प्यार में जादू करने की ताक़त है। ज़रूरत के वक़्त तेज़ी और होशियारी से काम करने की आपकी क्षमता आपको लोगों की प्रशंसा की पात्र बना देगी। अपने किस मित्र के साथ आज समय बिता सकते हैं लेकिन इस दौरान आप शराब का सेवन करने से बचना चाहिए नहीं तो समय की बर्बादी हो सकती है। क्या आपको पता है कि आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्ता है। उनपर ग़ौर करें, यह बात आपको ख़ुद-ब-ख़ुद दिख जाएगी। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
07 जनवरी, 2021: तली-भुनी चीज़ों से दूर रहें और नियमित व्यायाम करते रहें। आर्थिक रुप से आज आप काफी मजबूत नजर आएंगे, ग्रह नक्षत्रों की चाल से आज आपके लिए धन कमाने के कई मौके बनेंगे. दोस्तों के साथ शाम को घूमने बाहर जाएँ, इससे आपको बहुत फ़ायदा होगा। बेवजह का शक रिश्तों को खराब करने का काम करता है। आपको भी अपने प्रेमी पर शक नहीं करना चाहिए। यदि किसी बात को लेकर आपके मन में उनके प्रति संशय है तो उनके साथ बैठकर हल निकालने की कोशिश करें। सहकर्मियों और वरिष्ठों के पूरे सहयोग के चलते दफ़्तर में काम तेज़ रफ़्तार पकड़ लेगा। खाली समय का पुरा आनंद उठाने के लिए आपको लोगों से दूर होकर अपने पसंदीदा काम करने चाहिए। ऐसा करके आपमें सकारात्मक बदलाव भी आएंगे। आपकी व्यस्त दिनचर्या के चलते आपका जीवनसाथी आपके ऊपर शक़ कर सकता है। लेकिन दिन के अन्त तक वह आपकी बात समझेगा और आपको गले लगाएगा। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
07 जनवरी, 2021: कामकाम में आपकी तेज़ी लम्बे समय से चली आ रही समस्या का समाधान कर देगी। अपने पैसे को संचय करने के लिए आज अपने घर के लोगों से आपको बात करने की जरुरत है। उनकी सलाह आपकी आर्थिक स्थिति को सुधारने में मददगार होगी। अगर आप अपनी घरेलू ज़िम्मेदारियों को अनदेखा करेंगे, तो कुछ ऐसे लोग नाराज़ हो सकते हैं जो आपके साथ रहते हैं। आपकी ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा- क्योंकि आपका प्रिय आपने लिए बहुत सारी ख़ुशी की वजह साबित होगा। कार्यक्षेत्र में आपके प्रतिद्वन्द्वियों को अपने ग़लत कामों का फल मिलेगा। अपने किस मित्र के साथ आज समय बिता सकते हैं लेकिन इस दौरान आप शराब का सेवन करने से बचना चाहिए नहीं तो समय की बर्बादी हो सकती है। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ बेहतरीन पल गुज़ार सकेंगे। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
07 जनवरी, 2021: अगर आप पर्याप्त आराम नहीं कर रहें है तो आप बहुत ज़्यादा थकान महसूस करेंगे और आपको अतिरिक्त आराम की ज़रूरत होगी। दीर्घावधि निवेश से बचिए और अपने दोस्तों के साथ बाहर जाकर कुछ ख़ुशी के पल बिताएँ। पुरखों की जायदाद की ख़बर पूरे परिवार के लिए ख़ुशी ला सकती है। अपने प्रिय को समझने की कोशिश करें, नहीं तो मुश्किल में फँस सकते हैं। जो कला और रंगमंच आदि से जुड़े हैं, उन्हें आज अपना कौशल दिखाने के लिए कई नए मौक़े मिलेंगे। लोगों के साथ बात करने में आज आप अपना बहुमूल्य समय बर्बाद कर सकते हैं। आपको ऐसा करने से बचना चाहिए। कहते हैं कि स्त्रियाँ शुक्र और परुष मंगल ग्रह के रहने वाले हैं, लेकिन आज के दिन विवाहित शुक्र और मंगल एक-दूसरे में घुल जाएंगे। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
07 जनवरी, 2021: बाहरी गतिविधियाँ आपके लिए फ़ायदेमंद रहेंगी। क़िलेबंदी वाली जीवन-शैली में बंधे रहना और हमेशा अपनी सुरक्षा की चिंता करना आपके शारीरिक और मानसिक विकास को रोक देंगे। यह आदत आपको चिड़चिड़ा और बेचैन इंसान बना सकती है। पैसों की कमी आज घर में कलह की वजह बन सकती है, ऐसी स्थिति में अपने घर के लोगों से सोच-समझकर बात करें और उनसे सलाह लें। बच्चे की तबियत परेशानी का कारण बन सकती है। आज प्यार की कमी महसूस हो सकती है। पेशेवर तौर पर अपने अच्छे काम की पहचान आपको मिल सकती है। कई बार मोबाइल चलाते-चलाते आपको समय का पता ही नहीं चलता और फिर जब आप अपना समय बर्बाद कर चुके होते हैं तो आपको पछतावा होता है. पड़ोसियों का दख़ल शादीशुदा ज़िन्दगी में दिक़्क़त पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन आप व आपके जीवनसाथी के बीच का बंधन बहुत मज़बूत है और इसे तोड़ना आसान नहीं है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
07 जनवरी, 2021: अगर आपकी योजना बाहर घूमने-फिरने की है तो आपका वक़्त हँसी-ख़ुशी और सुकून भरा रहेगा। आपके द्वारा धन को बचाने के प्रयास आज असफल हो सकते हैं हालांकि आपको इससे घबराने की जरुरत नहीं है स्थिति जल्द ही सुधरेगी। घर में मरम्मत का काम या सामाजिक मेल-मिलाप आपको व्यस्त रखेगा। रोमांस आपके दिल पर क़ाबिज़ है। आपको कार्यक्षेत्र में अच्छे फल पाने के लिए अपने काम करने के तरीके पर गौर करने की जरुरत है नहीं तो आप बॉस की नजरों में आपकी नकारात्मक छवि बन सकती है। वक्त पर चलने के साथ-साथ अपनों को वक्त देना भी आवश्यक है। यह बात आज आप समझेंगे लेकिन इसके बावजूद भी आप अपने घरवालों को पर्याप्त समय नहीं दे पाएंगे। अगर आप अपने जीवनसाथी से स्नेह की आशा रखते हैं, तो यह दिन आपकी आशाओं को पूरा कर सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
07 जनवरी, 2021: चोट से बचने के लिए सावधानी से बैठें। साथ ही सही तरीक़े से कमर सीधी करके बैठना न केवल व्यक्तित्वमें सुधार लाता है, बल्कि सेहत और आत्म-विश्वास के स्तर को भी ऊपर ले जाता है। हालाँकि धन आपकी मुट्ठियों से आसानी से सरक जाएगा, लेकिन आपके अच्छे सितारे तंगी नहीं आने देंगे। दोस्तों के साथ घूमना-फिरना मज़ेदार रहेगा। लेकिन ज़्यादा पैसे ख़र्च न करें, नहीं तो आप खाली जेब लेकर घर पहुँचेंगे। आपका रुमानी संबंध आज थोड़ी परेशानी में पड़ सकता है। लंबित परियोजनाएँ पूरी होने की दिशा में बढ़ेंगी। जो लोग घर सेे बाहर रहते हैं आज वो अपने सारे काम पूरे करके शाम के समय किसी पार्क या एकांत जगह पर समय बिताना पसंद करेंगे। ख़राब मिज़ाज के चलते आप महसूस कर सकते हैं कि आपका जीवनसाथी आपको बेवजह तंग कर रहा है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
07 जनवरी, 2021: खीज और चिढ़चिढ़ेपन के अहसास को ख़ुद पर छाने न दें। आज आपको अपनी संतान की वजह से आर्थिक लाभ होने की संभावना नजर आ रही है। इससे आपको काफी खुशी होगी। अपने परिवार की भलाई के लिए मेहनत करें। आपके कामों के पीछे प्यार और दूरदृष्टि की भावना होनी चाहिए, न कि लालच का ज़हर। रोमांचक दिन है, क्योंकि आपके प्रिय का फ़ोन आएगा। आज अनुभवी लोगों से जुड़कर जानने की कोशिश करें कि उनका क्या कहना है। लोगों के साथ बात करने में आज आप अपना बहुमूल्य समय बर्बाद कर सकते हैं। आपको ऐसा करने से बचना चाहिए। आपका जीवनसाथी आज ऊर्जा और प्रेम से भरपूर है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
07 जनवरी, 2021: आज आपकी सेहत पूरी तरह अच्छी रहेगी। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। काम-काज में ज़रूरत से ज़्यादा तनाव के चलते परिवार की ज़रूरतों और इच्छाओं को दरकिनार न करें। आप इस दिन को अपनी ज़िन्दगी में कभी नहीं भूलेंगे, अगर आप प्यार में डूबने के मौक़े को आज यूँ ही न गवाएँ तो। अपनी कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए नयी तकनीकों का सहारा लें। आपकी शैली और काम करने का नया अन्दाज़ उन लोगों में दिलचस्पी पैदा करेगा, जो आप पर नज़दीकी से ग़ौर करते हैं। रात के समय आज आप घर के लोगों से दूर होकर अपने घर की छत या किसी पार्क में टहलना पसंद करेंगे। अगर हाल में आप व आपका जीवनसाथी बहुत ख़ुश महसूस नहीं कर रहे थे, तो आज हालात बदल सकते हैं। आप दोनों आज बहुत मज़े करने वाले हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
07 जनवरी, 2021: आज आपकी सेहत पूरी तरह अच्छी रहेगी। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। काम-काज में ज़रूरत से ज़्यादा तनाव के चलते परिवार की ज़रूरतों और इच्छाओं को दरकिनार न करें। आप इस दिन को अपनी ज़िन्दगी में कभी नहीं भूलेंगे, अगर आप प्यार में डूबने के मौक़े को आज यूँ ही न गवाएँ तो। अपनी कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए नयी तकनीकों का सहारा लें। आपकी शैली और काम करने का नया अन्दाज़ उन लोगों में दिलचस्पी पैदा करेगा, जो आप पर नज़दीकी से ग़ौर करते हैं। रात के समय आज आप घर के लोगों से दूर होकर अपने घर की छत या किसी पार्क में टहलना पसंद करेंगे। अगर हाल में आप व आपका जीवनसाथी बहुत ख़ुश महसूस नहीं कर रहे थे, तो आज हालात बदल सकते हैं। आप दोनों आज बहुत मज़े करने वाले हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
07 जनवरी, 2021: सेहत अच्छी रहेगी। आज आपको अपनी संतान की वजह से आर्थिक लाभ होने की संभावना नजर आ रही है। इससे आपको काफी खुशी होगी। प्रभावशाली और महत्वपूर्ण लोगों से परिचय बढ़ाने के लिए सामाजिक गतिविधियाँ अच्छा मौक़ा साबित होंगी। आप इस दिन को अपनी ज़िन्दगी में कभी नहीं भूलेंगे, अगर आप प्यार में डूबने के मौक़े को आज यूँ ही न गवाएँ तो। अपने चारों ओर होने वाली गतिविधियों का ध्यान रखें, क्योंकि आपके काम का श्रेय कोई दूसरा ले सकता है। लोगों के साथ बात करने में आज आप अपना बहुमूल्य समय बर्बाद कर सकते हैं। आपको ऐसा करने से बचना चाहिए। ज़िन्दगी बहुत ख़ूबसूरत नज़र आएगी, क्योंकि आपके जीवनसाथी ने आपके लिए कुछ ख़ास योजना बनाई है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
07 जनवरी, 2021: आपका स्पष्ट और निडर नज़रिया आपके दोस्त के अहम्को ठेस पहुँचा सकता है। जो लोग शादीशुदा हैं उन्हें आज अपने बच्चों की पढ़ाई पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। आप सभी पारिवारिक कर्ज़े ख़त्म करने में क़ामयाब रहेंगे। जिसे आप चाहते हैं, उसके साथ आपका तल्ख़ रवैया आपके रिश्ते में दूरी बढ़ा सकता है। कामकाज के मोर्चे पर आपको सबसे स्नेह और सहयोग प्राप्त होगा। आज पूरे दिन आप खाली रह सकते हैं और टीवी पर कई फिल्में और प्रोग्राम देख सकते हैं। ख़र्चों को लेकर जीवनसाथी से तनातनी संभव है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/04/New-Project-681.jpg10801920Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-01-07 03:31:462021-01-07 03:32:24राशिफल, 07 जनवरी
आज 7 जनवरी को हिंदू पंचांग के अनुसार गुरुवार है. गुरुवार का दिन सुख सम्बृद्धि और सौभाग्य का दिन होता है. यह दिन भगवान विष्णु और मां सरस्वती दोनों की पूजा का दिन होता है. ऐसा कहा जाता है कि भगवान विष्णु जल्दी प्रसन्न नहीं होते, मगर शास्त्रों में उनको प्रसन्न करने के बेहद आसान उपाय भी बताए गए हैं. जिनके माध्यम से आप प्रभु की कृपा के पात्र बन सकते हैं.
विक्रमी संवत्ः 2077,
शक संवत्ः 1942,
मासः पौष,
पक्षः कृष्ण पक्ष,
तिथिः नवमी रात्रिः 11.58 तक है
वारः गुरूवार,
नक्षत्रः चित्रा अपराहन् 03.46 तक है,
योगः सुकृत रात्रि 09.15 तक,
करणः तैतिल,
सूर्य राशिः धनु,
चंद्र राशिः तुला,
राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक,
सूर्योदयः 07.19,
सूर्यास्तः 05.35 बजे।
नोटः आज श्री शनिदेव पश्चिम में अस्त होगें
विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/10/Untitled.jpg260598Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-01-07 02:43:062021-01-07 02:45:27पंचांग 07 जनवरी 2021
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.