कॉंग्रेस के 19 में से 11 विधाया एनडीए में शामिल होने को तैयार : भरत सिंह

उत्तराखंड में इन्दिरा हृदयेश के ब्यान ने सियासी खलबली मचा दी थी वहीं अब बिहार से कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक भरत सिंह का कहना है कि इस बार कांग्रेस के टिकट से 19 विधायक जीते हैं। लेकिन इनमें 11 विधायक ऐसे हैं जो भले ही कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते हों, लेकिन वो कांग्रेस के नहीं है। उन्होंने दावा किया कि इन लोगों ने पैसे देकर टिकट खरीदे और विधायक बन गए.कांग्रेस नेता ने अपने बयान में कहा कि ये सभी वैसे विधायक हैं जिन्होंने चुनाव के समय कांग्रेस का टिकट हासिल कर लिया था, लेकिन पार्टी से उनका कुछ लेना देना नहीं है। कांग्रेस के पूर्व विधायक भरत सिंह का यह बयान ऐसे समय में आया है जब कांग्रेस खुद को एकजुट होने का दावा कर रही है। उनके इस बयान के बाद बिहार में सियासत गरमा गई है।

पटना/नयी दिल्ली:

कॉन्ग्रेस नेता भरत सिंह के दावे ने बिहार का सियासी पारा बढ़ा दिया है। उन्होंने दावा किया कि कॉन्ग्रेस के 19 में से 11 विधायक पार्टी छोड़ने का मन बना चुके हैं। कॉन्ग्रेस नेता भरत सिंह ने इस बात का भी दावा किया कि यह ज्यादातर विधायक वहीं हैं जिन्होंने पैसे के बल पर टिकट हासिल किया था। इसके बाद यह चुनाव जीत गए। भरत सिंह ने साफ-साफ कहा कि पार्टी के 11 विधायक आने वाले दिनों में एनडीए में जा सकते हैं। भरत सिंह ने तो यह भी दावा कर दिया कि कॉन्ग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा भी ऐसे लोगों में शामिल हैं जो पार्टी को तोड़ना चाहते हैं।

सिंह की मानें तो मदन मोहन झा वही रास्ता अपना रहे हैं जो अशोक चौधरी ने अपनाया था। उन्होंने ये भी खुलासा किया कि कॉन्ग्रेस के 11 विधायकों ने पैसे देकर टिकट लिया और जीते। लेकिन अब ये ही 11 विधायक एनडीए में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं।

भरत सिंह ने तो यह भी कह दिया जो विधायक पार्टी छोड़ने को तैयार हैं उनका मार्गदर्शक प्रदेश के पार्टी अध्यक्ष मदन मोहन झा, राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह और वरिष्ठ कॉन्ग्रेसी नेता सदानंद सिंह है। जेडीयू ने कॉन्ग्रेस के वरिष्ठ नेता के इस बयान पर प्रतिक्रिया दी है। पार्टी प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि भरत सिंह का यह बयान जाहिर करता है कि कॉन्ग्रेस में भगदड़ की स्थिति बनी हुई है। संभवतः इसी कारण शक्ति सिंह गोहिल ने प्रभारी पद से इस्तीफा भी दिया है।

यह भी पढ़ें : इंदिरा हृदयेश के एक बयान ने उत्तराखंड की सियासत में खलबली मचा दी है

बता दें कि एक दिन पहले ही बिहार कॉन्ग्रेस प्रभारी और सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने आलाकमान को अपने इस्तीफे की पेशकश की थी। उन्होंने एक ट्वीट के जरिए बताया था कि वह अपने स्वास्थ्य कारणों के कारण बिहार के प्रभार से मुक्त होना चाहते हैं। कॉन्ग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल के पद छोड़ने की इच्छा को सहमति दे दी है। गोहिल को बिहार प्रभारी की जिम्मेदारी से मुक्त करते हुए भक्त चरण दास को यह दायित्व सौंप दिया गया है।

यही नहीं अपने दावे में भरत सिंह ने आरजेडी से कॉन्ग्रेस को अलग होने की सलाह भी दी है। आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव 2020 में खराब प्रदर्शन के बाद बिहार कॉन्ग्रेस में विवाद की स्थिति बनी हुई है। पार्टी नेताओं में आपसी मतभेद की चर्चाएँ लगातार बनी हुई हैं।

वहीं भरत सिंह का बयान सामने आने के बाद बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति छोड़ने वालों का स्वागत है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की राजनीति विचारधारा प्रेरित है, सत्ता प्रेरित नहीं है। हम किसी को तोड़ने-फोड़ने में विश्वास नहीं करते हैं। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, “कॉन्ग्रेस पार्टी में टूट की खबर पार्टी के भीतर से ही आ रही है। इससे साबित होता है कि पार्टी में भयंकर असंतोष है और दिल्ली या बिहार के नेतृत्व पर लोगों को अब भरोसा नहीं रह गया है। राहुल गाँधी का मन देश से ज्यादा विदेश में लगता है और कॉन्ग्रेस पार्टी अब एड-हॉक या प्रॉक्सी तरीके से चलाई जा रही है।”

Charge of SVC given to Prof. Devinder Singh

Chandigarh January 6, 2021

Prof. Devinder Singh, Department of Laws, Panjab University, Chandigarh will look after the work of Secretary to Vice Chancellor in addition to his own duties with immediate effect during leave period of Dr. Muneeshwar Joshi. 

पुलिस फाइलें, पंचकुला – 06 जनवरी

अपनाये ट्रैफिक नियम व लगवाये रेड रिफलैक्टर टेप ताकि अपनी व दूसरो की जिन्दगी को बचा सकें ।

                            पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि ट्रैफिक पुलिस पचंकूला नें बढती सर्दी को देखते हुए होने वाली धुंध में चलते वाहनों को रोककर रेड टेप रिफलैक्टर लगाये गयें ताकि किसी भी प्रकार की कोई सडक दुर्घटना ना हो व सडग दुर्घटना से बचा जा सकें ।

इसके अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस पचंकूला नें बैनर,ट्रैफिक साईन बोर्ड लगकार ट्रैफिक के नियमों को अपनाने बारे सन्देश दे रही है ताकि पचंकूला क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कोई असामजिक गतिविधि उत्पन्न ना हो । तथा ट्रैफिक पुलिस पचंकूला नें कहा कि ट्रैक्टर-ट्राली ,ट्रक ,कार तथा बसों इत्यादि वाहनों पर रेड रिफलैक्टर टेप लगावें ताकि सर्दी में होने वाले कोहरे के कारण आते हुए वाहन का दुर से पता चल जाता है व किसी भी प्रकार की कोई सडक दुर्घटना से बचा जा सकें ।

पचंकुला में विभिन्न स्थानों पर लगाए गए सी॰सी॰टी॰वी॰ कैमरों पर चर्चा की गई कि इन कैमरों की मदद से यातायात नियमों की उल्लंघना करने वालों, अपराधिक गतिविधियों और अपराध करके भागने वालों की पहचान करने में बड़ी मदद मिल रही है । इन लगे सी0सी0टी0वी कैमरो से भी यातायात कि नजर आप पर है अगर आप यातायात के नियमो की पालना ना करते हुए पाये जाते है तो आपको इस जुर्माना अदा करना होगा ।

मारपिटाई लडाई-झगडा में मृत्यु हो जाने पर आरोपी को उम्रकैद की सजा सुनाई ।

                            पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि दिनाक 30.05.2017 को पुलिस थाना रायपुररानी में शिकायतकर्ता कमलजीत पुत्र प्रेंमपाल वासी ठरवां थाना रायपुररानी के शिकायत पर  शिकायतकर्ता के पिता प्रेंमपाल व बाबा गुरदयाल सिह के सात डण्डो व लोहे के गुदाल से मारपिटाई करके उन्हें चोटें पहुँचाने के कारण प्रेंमपाल की मृत्यु होने पर आरोपी के खिलाफ धारा 148/149/323/302/506 भा0द0स0 के तहत अभियोग अकितं किया गया था । उपरोक्त अभियोग में आरोपी रणदीप सिह पुत्र कर्म सिह गाँव ठरवा, थाना रायपुररानी पचंकूला को दिनाक 31.05.2017 को गिरफ्तार करके अभियोग का अनुसंधान पुरा करने पर दिनाक 31.07.2017 को माननीय अदालत ने चालान तैयार करके बराये समायत न्यायालय में दिया गया था । जो अभियोग का अनुसंधान निरिक्षक अरविन्द तत्कालिन प्रबन्धक थाना रायपुररानी व स0उप0नि0 मामंचद (सेवानिवृत) के द्वारा अमल में लाया गया । जिस पर सुनवायी करते हुए दिनांक 14-12-2020 को माननीय जिला सत्र न्यायधीश पचंकूला की अदालत से आरोपी रणदीप सिह वासी ठरवा को उम्र कैद की सजा सुनाई गई ।  अभियोग में आरोपी को सजा दिलाने में निरिक्षक अरविन्द कुमार तत्कालिन थाना प्रबंधक रायपुररानी तथा सहायक उप निरिक्षक मामंचंद ( सेवानिवृत) अधिकारी तत्कालिन श्री ओम प्रकाश ह0पु0से0 सहायक आयुक्त पुलिस पंचकुला के कुशल पर्यवेक्षण में मुकदमें की तफतीश निरिक्षक अरविन्द कुमार व स0उप0नि0 मामंचणद के द्वारा की गई तफतीश की अहम भुमिका रही है । जिसकी ठोस तफतीश के आधार पर ही अभियोग में आरोपी को सजा हो सकी है । 

अवैध शराब की 16 पेटी शराब सहित आरोपी को गिरप्तार किया गया ।

                       पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी के देते हुए बतलाया कल दिंनाक 05.01.2020 को पुलिस चौकी रामगढ की टीम नें अवैध शराब की 16 पेटी (192 बोतल ) की बोतल सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान पार्थीक शर्मा पुत्र भारत भुषण वासी माध्व नगर जिला सहारनुपर उतर प्रदेश के रुप में हुई ।जानकारी के मुताबिक पुलिस चौकी रामगढ की टीम गस्त पडताल करते हुए सैक्टर 28 पंचकुला में मौजुद थी । जो दौराने गस्त पडताल मुखबर खास ने सूचना दी कि एक वैगनार गाडी दिल्ली रजिस्ट्रड नम्बर में लडके पंचकुला की तरफ से शराब की पेटिया लेकर नारायणगड की तरफ जा रहे है जिस प्राप्त सूचना पर पुलिस चौकी रामगढी की टीम नें गांव माण्कया बस अड्डा के पास नाका बन्दी शुरू की गई । जो कुछ ही समय मे पंचकुला की तरह से एक गाडी वैगनार जिसको साथी मुलाजमान की ईमदाद से रूकवाई ड्राईवर को काबु करके नाम पता पुछा तो गाडी चालक ने अपना नाम प्रतीक शर्मा पुत्र भारत भुषण वासी माधव नगर थाना सहारनपुर जिला उतर प्रदेश बतलाया । तथा जो गाडी की तलाशी लेने पर गाडी की डीगी से 16 पेटी शराब अग्रेजी NAINA Premium Whisky बोतल बरामद हुई । जो उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ धारा 61-4-20 EX ACT थाना चण्डीमंदिर दर्ज रजिस्टर किया जाकर आगामी कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरप्तार किया गया ।

अवैध अग्रेजी बोतलों सहित आरोपियो को किया काबू

                       पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी के देते हुए बतलाया कि पुलिस सैक्टर 7 पचंकूला की टीम नें अवैध शराब की बिक्री के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान नितिन छाबरा और जतिन छाबरा वासी बलटाना जीरकपुर के रुप में हुई

जानकारी के मुताबिक दिनाक 05.01.2020 को करीब 04.20 सांये को उप आबकारी व कराधान आयुक्त आबकारी की मोजूदगी में Neel Gin Hospi Tility सैक्टर 8 पंचकुला में छापा मारा गया । छापे के दौरान उपरोक्त आरोपियो नितिन छाबङा मौके पर पाए एंव काउंटर चैक करने पर लिस्ट जो कि साथ संग्लन है के मुताबिक अवैध शराब की बोतलें पाई गई जो कि Sale In Chandigrah U.T. थी । जिनको हरियाणा मे बेचना व पिलाना जुर्म है । उक्त रैस्टोरैंट में श्री नितिन छाबङी S/O श्री गुलशन छाबडा एवं श्री जतिन छाबडा S/O श्री गुलशन छाबडा पार्टनर है  ।(पार्टनरो के ब्यान अनुसार) उक्त रैस्टोरैन्ट का L-4/L-5 का लाईसैंस वर्ष 2020-2021 के लिए रिन्यू नहीं करवाया गया एंव इनके पास रैस्टौरैंट में शराब रखने या पिलाने का कोई लाईसैंस नही है । उस सैस्टोरैंट में कुल 15 (FIFTEEN ONLY) बोतलें अवैध शराब की पाई गई जो कि खुली है । जो शराबा अग्रेजी अलग अलग ब्राण्ड की है । Vat 69 ,100 Pipers Deluxe , Bacardi White Rum, Tequila (Carina Real) Magic Moment Vodka, Simon Off Triple Distilled Vodka, Old Monk Rum, Blender Pride, Teachers High Level, King Fisher Ultra Bear, King Fisher Strong Bear, Toburg, Jacobs Creak Red Wine बोतल पाई गई । जो उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ धारा 61(1)(A)-4-2020 The Punjab Bills (Haryana Amendment Bill 2020) पुलिस थाना सैक्टर 5 पचंकुला दर्ज करके कार्यवाही की गई ।

नगर निगम पंचकूला द्वारा शहर के 20 वार्डों में स्वच्छ सर्वेंक्षण-2021 के लिये, जो भी सहायक सफाई निरीक्षक व सुपरवाईजर बेहतर कार्य करेंगे उनको चैक व कैश प्राईज देकर सम्मानित किया जायेगा: आयुक्त आर. के. सिंह

पंचकूला, 6 जनवरी:

नगर निगम पंचकूला के आयुक्त श्री आर. के. सिंह ने स्वच्छ सर्वेंक्षण-2021 के संबंध में जिला सचिवालय के सभागार में निगम के सहायक सफाई निरीक्षक, सुपरवाईजर व सफाई मित्रों व इस स्वच्छता अभियान से जुड़े अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। इस अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाने एवं प्रभावी रूप से इस दिशा निष्ठा व लग्न के साथ कार्य करने की जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों को सौंपी।

आयुक्त ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि रात की सफाई भी संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें। इसके साथ-साथ दिन में भी यह कार्य को अवश्य जारी रखे क्योंकि कभी भी दिन व रात में वे दौरा कर निरीक्षण करेंगे। उन्होंने स्वच्छता अभियान से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं व उन्हें बेहतर ढंग से लागू करने के लिये संबंधित अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की।

उन्होंने निर्देश दिये कि नगर निगम पंचकूला में कोई भी कर्मचारी एवं अधिकारी पाॅलीथिन लेकर नहीं आयेगा। इस दिशा में पूर्ण पाबंदी रहेगी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार मुख्यमंत्री के निर्देशों के दृष्टिगत प्लास्टिक की पानी की बोतले बंद की गई है, उसी प्रकार दैनिक जीवन में पाॅलिथीन के प्रयोग पर अंकुश लगाना जरूरी है। उन्होंने सभी नालों की सफाई के साथ साथ वहां पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा ना हो इसके लिये संबंधित वार्डों के जेई व सुपरवाईजरों को विशेष हिदायतें दी। उन्होंने परामर्श देते हुए कहा कि यदि अवैध कब्जा हटवाने में, उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत आये तो वे प्राथमिकता के आधार पर उनके ध्यान में लाये ताकि इसका समाधान शीघ्र किया जा सके।

उन्होंने घर-घर से गीला व सूखा कूड़े के अलग-अलग उठान प्रबंधन के बारे में भी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने भारत सफाई मित्र सुरक्षा चेलैंजर स्कीम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ-साथ उन्होंने संबंधित जेई एवं सुपरवाईजरों को निर्देश देते हुए कहा कि आम लोगों को टोल फ्री नंबर 14420 के बारे में भी जानकारी दें ताकि सीवरेज से संबंधित शिकायत का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जा सके। उन्होंने आशा व्यक्त की हम 56वें स्थान से अवश्य ही नंबर 1 पर आयेंगे।

आयुक्त ने स्वच्छ भारत मिशन सर्वेंक्षण 2021 के संबंध में निगम द्वारा तैयार की गई रूप रेखा के बारे में प्रोजैक्टर के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी और बताया कि किस कार्य के कितने अंक है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार की ओडीएफ की टीम 15 से 20 जनवरी के बीच में कभी भी अवलोकन करने आ सकती है। उन्होंने यह भी बताया कि भारत सरकार की ओर से फीडबैक लेने के लिये आने वाली टीम आम लोगों से फोन पर भी फीडबैक ले सकती है। इसलिये हमें अपने कार्य को पूरी ईमानदारी, निष्ठा व लग्न से करना है ताकि इसके सकारात्मक परिणाम आये और फीडबैक से अच्छे अंक मिल सके।

उन्होंने घोषणा की कि 20 वार्डों में जो भी जेई, सुपरवाईजर व सहायक सफाई निरीक्षक बेहतर कार्य करेगा, उसे निगम की ओर से चैक एवं कैश इनाम स्वरूप देकर सम्मानित किया जायेगा।

इस मौके पर निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, उप निगम आयुक्त श्री दीपक सूरा, अधीक्षक अभियंता विजय गोयल, कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह, कार्यकारी अभियंता अंकित लौहान, संजीव गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।

जिला के नागरिकों को घर बैठे ही ई-संजीवनी ओपीडी का लाभ बेहतरीन ढंग से सुनिश्चित करने के लिए चिकित्सकों को पूरी तन्मयता से कार्य करना चाहिए: उपायुक्त

पंचकूला  6 जनवरी:

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि   जिला के नागरिकों को घर बैठे ही ई-संजीवनी ओपीडी का लाभ बेहतरीन ढंग से सुनिश्चित करने के लिए चिकित्सकों को पूरी तन्मयता से कार्य करना चाहिए।

उपायुक्त जिला सचिवालय के सभागार में ई-संजीवनी ओपीडी की समीक्षात्मक  बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ई-संजीवनी ओपीडी बेहतरीन योजना है। इसके लिए अस्पताल में हैल्पडेस्क भी बनाया गया है जिससे रोगी को पूरी जानकारी देने के साथ साथ परामर्श देकर मानसिक रूप से भी सशक्त बनाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि ईसंजीवनी के माध्यम से नागरिकों को अब हर छोटी समस्या के लिए हस्पताल आने की आवश्यकता नहीं। इसके लिए दवा हेतू ई-पर्ची प्राप्त करें और संबधित डाक्टर से स्वास्थ्य संबधी परामर्श लें। विभाग द्वारा सुबह 10 से दोपहर एक बजे तथा सांय 3 से 5 बजे तक सोमवार से शनिवार लगातार ई-संजीवनी ओपीडी कार्यक्रम शुरू किया है।

उपायुक्त ने कहा कि विभाग द्वारा ईसंजीवनी एप भी बनाया गया है। इसलिए ईसंजीवनी एप डाउनलोड करने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़े ओर यह एप डाउनलोड करवाएं। इसके लिए बाल सदन, रैडक्रास, बाल कल्याण परिषद एवं अन्य वैल्फेयर एसोसिएशनों को भी एप से जोड़ा जाए ताकि ईंसंजीवनी ओपीडी के माध्यम से अधिक से अधिक नागरिकों को स्वास्थ्य लाभ दिया जा सके। उन्होनंे कहा कि जिला के हैल्थ वैल्नेस सेंन्टर एवं आयुवेर्दिक अस्पतालों के चिकित्सकों को भी इसमें शामिल किया जाए।

बैठक में सिविल सर्जन ने बताया कि अब तक जिला में 200 से अधिक चिकित्सकों को रजिस्टर्ड किया गया है। सभी नागरिकों तक पहंुच सुनिश्चित करने के लिए ईसंजीवनी एप के माध्यम से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

जिला में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत 17 से 19 जनवरी तक जिला के 71 हजार 483 से अधिक बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है

पंचकूला 6 जनवरी:

जिला में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत 17 से 19 जनवरी तक जिला के 71 हजार 483 से अधिक बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

यह जानकारी उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने लघु सचिवालय के सभागार में जिला टास्क फोर्स कमेटी की बैठक में देते हुए बताया कि यह राष्ट्रीय कार्यक्रम हर साल चलाया जाता है। इसके अलावा दो सब राउण्ड भी चलाए जाते है। उन्होंने बताया कि भारत देश पोलियो मुक्त हो चुका है लेकिन पड़ोसी देशों से आने वाले नागरिकों के कारण यह रोग न फैल सके। इसके लिए विभाग द्वारा पोलियो उन्मूलन अभियान जारी किया जा रहा है।

उपायुक्त ने बताया कि जिला में पोलियो उन्मूलन की दवा पिलाने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के 42665 तथा शहरी क्षेत्र के 28828 बच्चे शामिल किए गए है। इनके लिए 339 ग्रामीण क्षेत्र, 169 शहरी क्षेत्र में पोलियो बूथ बनाए गए है। इसके अलावा 24-24 ट्रांजिट एवं मोबाईल टीमें भी बनाई गई है जो विशेषकर ईंट, भटठों, रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड, औद्योगिक क्षेत्रों में कार्य करने वाले मजदूरों के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का कार्य करेंगी।

उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा आशा, आंगनवाडी कार्यकर्ताओं एवं 1564 कर्मचारियों को पोलियो खुराक पिलाने के लिए तैनात किया गया है तथा 67 सुपरवाईजर निगरानी के लिए नियुक्त किये है जिसमें 47 ग्रामीण व 20 शहरी क्षे़त्रों मंे तैनात किए गए है। उन्होंने बताया कि तीन दिन तक चलने वाले इस नैशनल पल्स पोलियो अभियान के तहत पहले दिन बूथों तथा दूसरे व तीसरे दिन घर घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।

बैठक में एसडीएम रिचा राठी, नगराधीश सिमरनजीत कौर, सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. मीनू शासन, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कवंर दमन सिंह, जिला राजस्व अधिकारी नरेश जोवल, एसीपी नुपूर बिश्नोई, सचिव रैडक्रास सविता अग्रवाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी आरू वशिष्ठ सहित संबधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।  

International Journal of English Department Released by PU VC

Chandigarh January 6, 2021

Prof. Raj Kumar, Vice-Chancellor, Panjab University released two issues of Dialog, a Bi-Annual International Journal of the Department of English and Cultural Studies, PU. PU VC lauded the efforts of the team of the Journal with Prof. Deepti Gupta, Chairman as Editor of the same.  

Prof. Deepti Gupta informed that the Vol. 33 and Vol. 34 of the Dialog pertains to October 2020, the soft copy  of  which was already uploaded on the website of the Journal, whereas the hard copy got printed now. she further informed that the journal received more than 300 submissions out of which, 17 – 18 were published in each issue on wide ranging themes. Dialog provides a forum for inter-disciplinary research on diverse aspects of culture, society and literature, she added.

Others present included Prof. Anupama Sharma, Dean Alumni Relations, Prof. Krishna Mohan Sharma, Chairman, Journals Committee, PU, Dr. Suman Sharma, Librarian, Mrs. Renuka B. Salwan, Director, Public Relations,  Sh. Jatinder Moudgil Ms. Rashmi Sharma, JRF, Research Scholar and Student Editor and Sh. Jagjeevan Ram, Office Incharge.

Dr.SSBUICET, PU Conducts online Workshop

Chandigarh January 6, 2021

Dr.S.S. Bhatnagar University Institute of Chemical Engineering and Technology, Panjab University, Chandigarh in collaboration with DUIET, Dibrugarh, Assam  under aegis of TEQIP-III inaugurated one week online workshop titled “ Statistical Tools for Research” 5th to 10th January,2021 for undergraduate and postgraduate students of the Department and its Mentee Institute, Dibrugarh University Institute of Engineering & Technology, Dibrugarh. 

The Programme started with an inaugural address by Chief Guest and Chairperson Prof. Amrit Pal Toor. Dr.Harjit Kaur (Coordinator) welcomed the guests including Vice Chancellor Prof.Raj Kumar (Chief Patron) , Chairperson Prof. Amrit Pal Toor and Prof. Anupama Sharma (Coordinator-TEQIP-III) and the expert for today’s session, Dr.Tilak Raj from University Business School, PU, Chandigarh. 

The workshop began with highlighting the role of Statistical tools in research that are seen as guides for learning from data and navigating common problems that can lead you to incorrect conclusions. Given the growing importance of decisions and opinions based on data, it’s crucial that you can critically assess the quality of analyses that others present to you which comes in handy by the use of tools. 

The Workshop began today with the first session on index numbers highlighting their importance in business analysis and various methods used to construct index numbers. Other topics such as non-parametric methods of analysis, quality by design, sampling design shall be covered in coming weeks. The programme received a resounding response from all the attendees. The workshop provided forth a great ambience to the attendees wherein they have imbibed knowledge which is impeccable and useful in their course of education. The course aims at building concepts and laying the foundation to understand the different skill sets needed in data analysis and how we utilize these skills in statistical analysis everyday to enrich our lives.

Police Files, Chandigarh – 05 January

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 05 January

Two arrested for possessing illicit liquor

          Chandigarh Police arrested Sanjeev @ Noni R/o # 2699, Sector-49/C, Chandigarh and recovered 08 bottles of country liquor from his possession near Dispensary, Sector-49, Chandigarh on 05.01.2021. A case FIR No. 01, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-49, Chandigarh. He was later bailed out. Investigation of the case is in progress.

          Chandigarh Police arrested Bhushan Paswan R/o Jhuggi No. A-65, Adarsh Colony, Sector-54, Chandigarh and recovered 48 quarters of country liquor from his possession near Public Toilet, Sector-54, Chandigarh on 05.01.2021. A case FIR No. 05, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-39, Chandigarh. He was later bailed out. Investigation of the case is in progress.

Accident

          A case FIR No. 03, U/S 279, 337 IPC & 185 MV Act has been registered in PS-26, Chandigarh on the statement of Om Parkash R/o # 525, Vikas Nagar, Mauli Jagran, Chandigarh against driver of motor cycle No. CH-01AY-7703 namely Pardeep Kumar R/o # 163, Village-Abdulapur, Pinjore, Distt Panchkula (HR) who hit to a cyclist (complainant’s brother) namely Radhe Shyam R/o # 525, Vikas Nagar, Mauli Jagran, Chandigarh on Sukhna Bridge, between TPT light point to Railway Light Point, Sector 26, Chandigarh on 05.01.2021. Cyclist got injured and admitted in GMSH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Burglary

          Parveen Kumar R/o Plot No. 88, Press Site, Ph-1, Ind. Area, Chandigarh reported that unknown person committed theft at his factory and stole away one led TV, one laptop, stereo, drill machine, stamping machine, wire bundles and some cash from his office after breaking the locks on night intervening 02/03.01.2021. A case FIR No. 03, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

खलासी लाईन में दुकानों पर चला निगम का बुलडोजर, नौ दुकानें ध्वस्त

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

  • खलासी लाईन में दुकानों पर चला निगम का बुलडोजर, नौ दुकानें ध्वस्त।
  • अतिक्रमण कर बनायी गयी थी सभी दुकानें, दिया जा चुका था नोटिस।

सहारनपुर नगर निगम ने खलासी लाईन में अतिक्रमण के खिलाफ मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए नौ दुकानों पर बुलडोजर चलाकर उन्हें ध्वस्त कर दिया। सभी दुकानदारों को इस संबंध में पहले ही नोटिस भी दे दिया गया था और सोमवार की शाम एनाउंस करके भी अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया था।

नगरायुक्त के निर्देश पर नगर निगम का अतिक्रमण रोधी दस्ता मंगलवार को बुलडोजर के साथ खलासी लाईन पहुंचा और वहां अतिक्रमण कर नाले पर बनायी गयी नौ दुकानों को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरु कर दी। प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल नेगी ने बताया कि उक्त दुकाने अतिक्रमण कर बनायी गयी थी जो निगम द्वारा बनाये जा रहे नाला निर्माण में बाधा उत्पन्न कर रही थी। पिछले काफी दिनों से नगर निगम के अधिकारियों द्वारा उक्त दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के लिए कहा जा रहा था। उन्होंने बताया कि सोमवार की शाम को भी उनके द्वारा माईक से दुकानदारों को अपना अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया था।

मंगलवार को जब निगम की टीम बुलडोजर के साथ खलासी लाईन पहुंची तो क्षेत्र में हड़कंप मच गया। कुछ दुकानों में सामान रखा था, उन्हें सामान निकालने का समय दिया गया और उसके बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरु कर दी गयी। कुछ दुकानदारों ने स्वयं अपना अतिक्रमण हटाते हुए निगम की टीम को सहयोग दिया। सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम के निर्देशन में खलासी लाईन पहुंचे अतिक्रमणरोधी दस्ते में प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी के अलावा खलासी लाईन चैकी प्रभारी सब इंस्पैक्टर हरिओम सिंह शामिल थे। क्षेत्रीय पार्षद यशपाल पुंडीर भी कार्रवाई के दौरान वहां मौजूद रहे। इसके अलावा प्रवर्तन दल के हेमराज, प्रदीप, नरेश, शिव कुमार, कांस्टेबल लोकेश पंवार व शिवकुमार आदि साथ रहे।