कल देर शाम थाना बडगांव पहुंचे एस,एस,पी,सहारनपुर।

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:
कल देर शाम थाना बडगांव पहुंचे एस,एस,पी,सहारनपुर।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी सहित समस्त उप-निरीक्षको को दिये आवश्यक दिशा निर्देश।
सहारनपुर डा,एस,चन्नपा कल देर शाम अचानक पहोंचे थानाबडगांव,जहा पर कप्तान साहब की गाडी अचानक थाना परिसर मे आते देख समस्त थाना स्टाफ सक्रिय हो गया तथा कप्तान साहब के गाडी से उतरते ही,यहा मोजूद थाना प्रभारी सहित समस्त थाना स्टाफ द्वारा एस,एस,पी,महोदय को सलामी दी गयी।इसके बाद कप्तान साहब द्वारा समस्त उप-निरीक्षको का अर्दली रूम कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश।अपने वार्षिक निरीक्षण के दोरान एस,एस,पी,डा,एस,चन्नपा द्वारा लम्बित पडे मामलो के शिघ्र निस्तारण तथा अपराधियो के शिघ्र गिरफ्तारी के दिये आवश्यक दिशा निर्दैश।साथ ही कप्तान साहब के सभी को यह निर्देश भी दिये गये,कि थाने मे आये हर फरियादी का सम्मान हो।इसके बाद एस,एस,पी,महोदय द्वारा निर्माणधीन बेरक,मेस,का भी निरीक्षण किया गया,इतना ही नही कप्तान साहब द्वारा थाना परिसर की साफ सफाई का भी जायजा लिया गया।हम आपको बता दे,कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा बड़गांव थाने का वार्षिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान महोदय द्वारा थाने के समस्त उपनिरीक्षको का अर्दली रूम किया गया, जिसमें लंबित विवेचनाओं का निस्तारण, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी आदि के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इसके साथ-साथ आरक्षियों की बीट बुक भी चैक की गई। अर्दली रूम समाप्ति के बाद थाने में पुलिस कर्मचारियों की सुविधा हेतु बनाई जा रही निर्माणाधीन बैरक का भी जायजा लिया गया। 
इस दौरान क्षेत्राधिकारी देवबंद, थाना प्रभारी बड़गांव एवं थाने के समस्त उपनिरीक्षक/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।हम आपको बता दे कप्तान साहब के जनपद के थानो का बार-बार निरीक्षण करने का मुख्य कारण जनपद से अपराधो को जमीदोंज करना है।

को आवारा कुतों से 31 जून तक निजात दिलवाने का निर्णय लिया गया- -पालतु कुतों के मालिकों को एक महीने के अंदर पंजीकरण करवाना आवश्यक होगा।

नगर निगम पंचकूला की पहली बैठक में नागरिकों को आवारा कुतों से 31 जून तक निजात दिलवाने का निर्णय लिया गया-
-पालतु कुतों के मालिकों को एक महीने के अंदर पंजीकरण करवाना आवश्यक होगा।
पंचकूला, 27 जनवरी- नगर निगम पंचकूला की पहली बैठक सेक्टर-1 स्थित लोक निर्माण विश्राम गृह के सभागार में आयोजित की गई। इस बैठक में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, निगम मेयर कुलभूषण गोयल, निगम आयुक्त आर. के. सिंह, संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, अधीक्षक अभियंता विजय गोयल, उप-नगर आयुक्त दीपक सूरा, कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह, वरिष्ठ लेखाधिकारी श्री धर्मपाल, कार्यकारी अभियंता अंकित लौहान, संजीव गुप्ता, निगम के एसडीओ राजकुमार, मुख्य सफाई अधीक्षक साधु राम सहित 20 वार्डों के पार्षदों व विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष एवं पंचकूला के विधायक श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सभी पार्षदों व निगम के मेयर को बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए कहा कि सभी साथ मिलकर पंचकूला में बेसहारा पशुओं, आवारा कुतों से निजात, आत्मनिर्भर पंचकूला व प्लाॅस्टिक मुक्त करने के साथ साथ शहर को हरा भरा बनाने की दिशा में प्राथमिकता के आधार पर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता का हित सर्वोंपरि है और पार्षद लोकतंत्र की पहली सीढ़ी है और जनप्रतिनिधि होने की दृष्टि से वे अपने-अपने वार्डों की समस्या से वे भलीभांति अवगत है इसलिये वे अपनी-अपनी समस्याओं को लिखित रूप में निगम मेयर को दें ताकि उनका समाधान किया जा सके। उन्होंने सभी पार्षदों से आग्रह करते हुए कहा कि वे बिना भेदभाव से राजनीति से ऊपर उठकर शहर को साफ सुथरा, आत्मनिर्भर व स्मार्ट सीटी बनाने की दिशा में मिलजुलकर निष्ठा, लग्न व इमानदारी के साथ काम करें। उन्होंने कहा कि इसमें जनता की भागीदारी अति आवश्यक है क्योंकि जनता के सहयोग के बिना हम किसी भी प्रकार के लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकते।
इस पहली बैठक में विभिन्न प्रकार के एजेंडें के अनुसार 23 मुद्दे रखें गये। बैठक में 31 मार्च तक बेसहारा पशुओं की समस्या से निजात दिलवाने के साथ साथ 23 जून तक आवारा कुतों की समस्या से निजात दिलवाने में सहमति हुई। इसके साथ साथ पालतु कुतों के मालिकों को अपने कुतों का पंजीकरण एक महीने के अंदर अंदर करवाना आवश्यक होगा। नगर निगम के अंतर्गत क्षेत्र में गलियां व सड़कों की मरम्मत का कार्य 15 फरवरी से आरंभ करने पर निर्णय लिया गया। मरे हुए पशुओं के डिस्पोजल की दिशा में 1 करोड़ 38 लाख रुपये की व्यवस्था की गई है ताकि पशुओं का उचित तरीके से करने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ साथ विभिन्न सेक्टरों की सीमाओं के संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे व सुरक्षा गेट बनवाने का निर्णय भी लिया गया। चैको, बसस्टेंडो व अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर विज्ञापन के लिये कमेटी बनाई गई है। शीघ्र ही टेंडर कर निगम के राजस्व में बढ़ौतरी करने का निर्णय लिया गया है। सेक्टर-8, 9 व 10 में वाहन पार्कों को निगम को दिये जाने के लिये भी प्रस्ताव प्रशासन को भेजने पर निर्णय लिया गया है। खाली जमीन पर पेड़ पौधे लगाने और उसके रख रखाव पर भी निर्णय लिया गया। सेक्टर-20 में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की जमीन पर दूसरे राज्य से कूड़ा करकट न फेंके, इसके लिये तार बंदी करने का निर्णय लिया गया है। निगम की 1622.83 एकड़ भूमि की निशानदेही करवाने और जहां पर अवैध कब्जे है, उन्हें हटवाने का निर्णय लिया गया। इसके साथ साथ निगम की खेती बाड़ी की जमीन को तीन वर्ष के लिये ठेके पर देने का निर्णय लिया गया।
बैठक में एजेंडे के अनुसार शहर को साफ सुथरा रखने के लिये हाईजैनिक व ब्यूटीफुल ग्रीन सीटी, पंचकूला की सभी सड़कों, चैके व खाली स्थानों पर खास व फुलों के पौधे आदि लगवाने, सभी शौचालयों की मरम्मत व नवीनीकरण करने तथा शौचालयों के रखरखाव के लिये मार्किंट एसोसिएशन को देने, एनजीटी की हिदायतोनुसार पंचकूला शहर में रेहड़ी द्वारा कचरा उठाने की समस्या, आवश्यकतानुसार सड़कों व बाजारों में बड़े कूडादान उपलब्ध करवाने, विभिन्न सेक्टरों में अधिक्रमण को हटवाने, पंचकूला शहर के सामुदायिक केंद्रों को फिर से निर्मित/नवीनीकरण एवं रखरखाव, सभी सेक्टरों में गाईड मेप और साईंन बोर्ड लगवाने, शाॅलिड वेस्ट मैनेजमैंट प्लांट को निविदा को जल्द से जल्द आमंत्रित करने ताकि पंचकूला को स्मार्ट सीटी बनाया जा सके। सभी सेक्टरों व नालों व चैको का सौदर्यकरण, नगर निगम क्षेत्र में एलईडी स्ट्रेट लाईट उपलब्ध करवाने बारे, पंचकूला को  प्रदूषण मुक्त बनाने, नगर निगम की आय बढ़ाने के लिये विज्ञापन लगाने के लिये निविदा आमंत्रित करने, सेक्टरों में स्थानिय बस सेवा को सुदृढ करने और पंचकूला में भ्रमण एवं साईड देखने के लिये बस सेवा शुरू करने, निगम क्षेत्र में पड़ने वाली नगर निगम की भूमि को चयनित करना और वहां पर नई परियोजना शुरू करने बारे, पार्कों का निर्माण व मरम्मत करने व आवश्यकतानुसार उनमें ओपन जिम व झूले इत्यादि लगाने, सड़के, गलियां और स्टाॅर्म वाॅटर की लाईने बनवाने व मरम्मत करवाने बारे, गांव अभयपुर, आशियाना, बुढनपुर, सेक्टर-20 आदि में सीवरेज की समस्या से निजात दिलवाने, सेक्टर-20 में फायर केंद्र स्थापित करने, सीवरेज लाईन और एसटीपी प्लांट शुरू करने आदि मुद्दे रखे गये।
इस अवसर पर निगम के मेयर कुलभूषण गोयल ने सभी पार्षदों से विशेषतौर पर आग्रह करते हुए कहा कि वे अपने-अपने वार्डों की समस्याओं, विकास कार्यों का प्रस्ताव प्राथमिकता के आधार पर दें ताकि वहां पर विकास कार्य आरंभ किये जा सके। उन्होंने आशा व्यक्त की कि शहरवासियों, सभी वार्डों के पार्षदों व जनता के सहयोग से पंचकूला को आत्मनिर्भर, साफ, संुदर और प्लाॅस्टिक मुक्त करने में आवश्यक ही सफल होंगे।
इस मौके पर निगम के आयुक्त आर. के. सिंह ने पार्षदों से आग्रह करते हुए कहा कि वे स्वच्छता सर्वेंक्षण-2021 में अपना पूर्ण सहयोग दें और अपने घर केआस पास की सफाई सुनिश्चित करने के लिये निगम के सफाई मित्रों का सहयोग लें। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के सफाई, सुरक्षा चैलेंजर स्कीम के तहत पंचकूला में निगम ने टोल फ्री नंबर लागू करने की दिशा में देश के 12 शहरों में प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं उन्होंने आशा व्यक्त कि हम पार्षदों, शहरवासियों व निगम की टीम के सहयोग से 56वें स्थान  से नंबर वन पर आयेंगे। उन्होंने पार्षदों व निगम के मेयर से भी विशेषतौर पर आग्रह किया कि वे परिवार पहचान पत्र बनाने के लिये अपने वार्डों में लोगों को जागरूक करें।

फोटो कैप्शन- 1 से 3   हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, मेयर कूलभूषण गोयल व आयुक्त आर. के. सिंह नगर निगम पंचकूला की पहली आयोजित बैठक में मौजूद रहे।

आईटीसी रोड होगा शहीद निशांत शर्मा रोड।

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

  • आईटीसी रोड होगा शहीद निशांत शर्मा रोड।
  • निगम परिसर में डाॅ.अंबेडकर की प्रतिमा भी लगायी जायेगी।
  • महिला कर्मचारियों और सेवा निवृत्त लिपिकों को भी किया गया सम्मानित।

सहारनपुर आईटीसी रोड का नाम जम्मू में शहीद हुए सहारनपुर के जवान निशांत शर्मा के नाम पर रखा जायेगा और निगम परिसर में संविधान निर्माता डाॅ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की जायेगी। मेयर संजीव वालिया ने निगम परिसर में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह को संबोधित करते हुए यह घोषणा की। इस अवसर पर दस सेवा निवृत्त लिपिकों और महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत निगम की तेरह महिला कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया।
नगर निगम में 72 वां गणतंत्र दिवस उल्लास पूर्वक मनाया गया। मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने ध्वजारोहण किया। मेयर व नगरायुक्त ने समारोह को संबोधित करते हुए एक बार फिर स्वच्छता रैंकिंग में सहारनपुर को नंबर वन लाने का संकल्प दोहराया और निगम के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से अपनी पूरी ऊर्जा के साथ काम करते हुए इस लक्ष्य को हासिल करने में सहयोग देने का आह्वान किया। मेयर संजीव वालिया ने शहीद निशांत शर्मा की मृत्यु पर दुःख व्यक्त करते हुए आईटीसी रोड का नाम उनके नाम पर रखने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस संबंध में बोर्ड में एक प्रस्ताव लाकर उसे स्वीकृत कराया जायेगा। उन्होंने निगम परिसर में संविधान निर्माता डाॅ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाने की भी घोषणा की। इसके लिए उन्होंने तीन पार्षदों अनिल पप्पू, आशुतोष सहगल और मंसूद बदर को शामिल करते हुए एक समिति गठन की भी घोषणा की। पार्षद अनिल पप्पू ने अपने संबोधन में डाॅ. अंबेडकर की प्रतिमा लगाने की मांग की थी। समारोह को पूर्व विधायक राजीव गंुबर, पार्षद मानसिंह जैन, भूरासिंह प्रजापति, मंसूर बदर, यशपाल पुंडीर, आशुतोष सहगल, अशोक राजपूत, एम.एन.एल.पी बालेन्दु मिश्रा तथा व्यापारी नेता जयवीर राणा ने भी संबोधित किया।

महिला सशक्तिकरण आयोजनों की श्रंखला में मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने निगम में सेवारत राजस्व निरीक्षक श्रीमती पूजा, डाॅ.सपना सिंह, श्रीमती उमा जैन, श्रीमती सुनीता, श्रीमती मंजू, श्रीमती नूरजहाँ, श्रीमती शाह प्रवीन, श्रीमती सुरेशो, श्रीमती राधा, कु.मोहना गर्ग व कु.मेघा को शाॅल व पुष्पमाला भेंट कर सम्मानित किया और आशा व्यक्त की कि वे और अधिक ऊर्जा व ईमानदारी के साथ निगम को आगे ले जाने का कार्य करेंगी। निगम की ओर से एक नयी पहल करते हुए मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह द्वारा निगम के सेवानिवृत्त लिपिकों सुभाष चंद भारती, शहजाद अहमद, सुशील गुलाटी, सुनील दत्त शर्मा, मुकेश कुमार गर्ग, प्रीतम चंद, सुरेन्द्र गुप्ता, आनंद गुप्ता, इसक लाल व रफत फात्मा को भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर स्वायत शासन कर्मचारी संगठन की ओर से प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार वर्मा तथा स्वास्थय विभाग की ओर से मुख्य सफाई निरीक्षक अमित तोमर व गैराज की ओर से प्रभारी एसबी अग्रहरि द्वारा आगामी 31 जनवरी को सेवानिवृत्त होने वाले नगर स्वास्थय अधिकारी डाॅ. ए के त्रिपाठी को शाॅल, माला, सम्मानपत्र व उपहार भंेट कर उनका अभिनंदन किया गया। इसके अतिरिक्त निगम के साथ मिलकर पार्को में औषधीय पौधे लगाने का कार्य करने वाले संजय सैनी व जय मंगला जूनियर हाई स्कूल के बच्चों को भी सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में शाहिद हुए सहारनपुर के निशांत की अंतिम विदाई में उमड़ा जन सैलाब

समारोह में पार्षद गोपालदास, चंद्रजीत सिंह निक्कू, सुनील शर्मा, विराटपुरी, पार्षद प्रतिनिधि सईद सिद्दकी व महमूद तथा सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम, जीएम जलकल मनोज आर्य, अधिशासी अभियंता निर्माण आलोक श्रीवास्तव, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी रवीश चैधरी, उप नगरायुक्त दिनेश यादव, लेखाधिकारी राजीव कुशवाह, कर निर्धारण अधिकारी विनय शर्मा, कर्नल बीएस नेगी, कोषाधिकारी मनोज दीक्षित और व्यापारी नेता शीतल टंडन व राजीव गुप्ता आदि शामिल रहे। समारोह का संचालन डाॅ. वीरेन्द्र आज़म ने किया।

नयी दिल्ली में शान्तिप्रिय किसानों का खूनी उपद्रव शुरू लाल किले पर खालसा झण्डा फहराया।

सिंघू बार्डर पर से समय से पहले चले शान्तिप्रिय किसान आंदोलन को तय समय से पूर्व ही आरंभ किया गया, शांतिपूर्ण प्रदर्शन का वादा कर के किसानों ने गणतंत्र दिवस के मौके पर मंगलवार (जनवरी 26, 2021) को राजधानी दिल्ली में पहुँच कर उपद्रव शुरू कर दिया है। सिंघु सीमा पर ढाई महीने से जमे किसानों ने संजय गाँधी ट्रांसपोर्ट नगर में हंगामा किया, जिसके बाद उन्हें नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आँसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। इस दौरान प्रदर्शनकारी पुलिस के एक वज्र वाहन पर चढ़ गए और वहाँ जम कर तोड़-फोड़ मचाई। ‘किसानों’ द्वारा तलवारें भी भाँजी गईं।

असल में किसान आंदोलन की आड़ में किसान नेता और उनके छद्म आकाओं जो लोकतान्त्रिक तरीके से दिल्ली नहीं जीत पाये अब ऊपद्रवके सहारे दिल्ली विजय करने निकले हैं

अभी अभी किसानों ने लाल किले पर कब्जा किया और फहराया सिख धर्म का खालसा झण्डा।

एस.आई. विनित चौधरी की नशा तस्कर के खिलाफ बड़ी कार्यवाही।

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:
सहारनपुर थानां मंडी के एस.आई. विनित चौधरी ने पकड़ी लाखो की स्मेक, अफीम व हीरोइन। सहारनपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर द्वारा जनपद में चलाये जा रहे नशीले पदार्थो की तस्करी करने वालो के खिलाफ अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस  अधीक्षक विनित भटनागर व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थानां मंडी के तेज तर्रार एस.आई. विनित चौधरी ने एक शातिर नशा तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानां मंडी पुलिस द्वारा चिलकाना रॉड पर चेकिंग के दौरान नशा तस्कर मनोज कुमार पुत्र रामलाल निवासी बोहरो का मोहल्ला ग्राम उड़वा थानां रामगंज मंडी जिला कोटा राजस्थान से चार किलोग्राम अफीम, सौ ग्राम स्मैक, बीस ग्राम हीरोइन बरामद की गयी। वही नशा तस्कर मनोज कुमार को एन डी पी एस एक्ट में ग्रिफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वही थानां मंडी के एस.आई. विनित चौधरी की इस बड़ी कार्यवाही से नशा तस्करों में हड़कम्प मचा हुआ है।

मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान जरूरी, मंडलायुक्त।

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर  नागरिकों को दिलायी शपथ। सहारनपुर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी, जिनके माध्यम से लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए मतदाताओं को जागरूक किया गया। इस दौरान सभागार में मौजूद सभी लोगों को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग मतदाताओं, बीएलओ निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों , वाद विवाद प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया।


गांधी पार्क स्थित जनमंच सभागार में  कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि  मंडलायुक्त ए.वी.  राजमौली ,सीडीओ प्रणय सिंह,एडीएमई  एसबी सिंह  ,एडीएम एफ विनोद कुमार, एसडीएम सदर अनिल कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ अरुण कुमार दुबे, बीएसए रामेंद्र सिंह, तहसीलदार सदर गोपेश तिवारी,सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक शर्मा, प्रोग्रेसिव स्कूल सोसायटी के संयोजक सुरेंद्र चौहान एवं महासचिव सुधीर जोशी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।सर्वप्रथम मंडलायुक्त  ए.वी. राजमौली ने सभागार में उपस्थित लोगों को मतदान करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती विहार स्कूल के बच्चों ने गणेश वंदना से की , तत्पश्चात रंजना नेब के निर्देशन में वैष्णवी नृत्यालय के बच्चों ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर मतदाताओं को जागरूक किया।प्रिया बजाज के निर्देशन में राइजिंग दिवा डांस एकेडमी के बच्चों ने सामूहिक नृत्य के माध्यम से मजबूत लोकतंत्र एवं मतदाताओं को जागरूक करने का संदेश दिया।
केएलजी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर सभी का ध्यान अपनी और आकर्षित किया। पीच ग्रो स्कूल के बच्चों ने कव्वाली के माध्यम से लोकतंत्र को मजबूत करने का संदेश दिया।  तो गुरु नानक गर्ल्स स्कूल  की छात्राओं ने समूह गान के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया। नेशनल पब्लिक स्कूल के नन्हे बच्चे समीर गंगोलिया ने अपने भाषण के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया तो सभागार तालियों से गूंज उठा। इस अवसर पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें पाइनवुड स्कूल की नंदिनी ने प्रथम, सोफिया गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल की अक्षता सिंह ने द्वितीय एवं पाइनवुड  स्कूल की हर्षिता कालड़ा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जनमंच सभागार के मुख्य द्वार पर सहारनपुर पब्लिक स्कूल, पीच ग्रोव स्कूल के बच्चों एवं रश्मि टेरेंस के निर्देशन में एरोन एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी की टीम ने सुंदर रंगोली बनाकर मतदाताओं को जागरूक कर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।

इस अवसर पर सराहनीय कार्य करने वाले बूथ लेवल अधिकारियों,निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, दिव्यांग मतदाताओं को मंडलायुक्त द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन राकेश शर्मा एवं शोभा चौधरी ने किया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर एक रैली का आयोजन किया गया। प्रातः एनसीसी स्काउट एंड गाइड के बच्चे एवं विभिन्न स्कूलों के अध्यापक,अध्यापिका छात्र-छात्राएं कलेक्ट्रेट में एकत्रित हुए। यहां से रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया गया। रैली कोर्ट रोड, रेलवे रोड से होते हुए गांधी पार्क स्थित जनमंच पर संपन्न हुई। रैली में छात्र-छात्राएं अपने हाथ में स्लोगन लिखी तख्तियां लिए हुए थे। जिसमें मतदाताओं को जागरूक करने संबंधी नारे लिखे थे।

कार्येक्रम में जसवीर सिंह,संजय शर्मा, राजीव शुक्ला, बबीता मलिक, शीतल टंडन , गुलशन नागपाल, जयवीर राणा लका कुमार, सिंपल मकानी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

आकाश-एनजी मिसाइल का सफल परीक्षण

ओड़ीसा/नयी दिल्ली:

डिफेंस रिसर्च एंड डिवेलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) ने आकाश-एनजी (नेक्स्ट जेनरेशन) मिसाइल का सोमवार को सफल परीक्षण किया। इंडियन एयरफोर्स के लिए तैयार किए गए अगली पीढ़ी के इस मिसाइल ने टारगेट को सफलतापूर्वक ध्वस्त किया। ओडिशा के इंडिग्रेटेड टेस्ट रेंज से एक सैन्य वाहन से इसे लॉन्च किया गया। 

DRDO ने कहा कि आकाश-एनजी एक नई पीढ़ी का सरफेस-टू-एयर मिसाइल है जिसका उपयोग भारतीय वायुसेना द्वारा हवाई खतरों को रोकने के उद्देश्य से किया जाता है। मिसाइल ने अपने लक्ष्य को ढूंढ निकाला और सटीकता के साथ उसे ध्वस्त कर दिया। मिसाइल का परीक्षण सभी मानकों पर सफल रहा।

आकाश मिसाइल का वजन 720 किलोग्राम है और इसकी लंबाई 19 फीट है। यह 60 किलोग्राम के भार वाले हथियारों को ले जाने में सक्षम है। इसकी मारक क्षमता 40 से 60 किलोमीटर तक की है। यह मिसाइल 4321 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरती है। यानी एक सेकेंड में 1.20 किलोमीटर। दुश्मन जब तक इसको रोकने का प्रयास करेगा तब तक यह उसे मार कर नेस्तनाबूद कर देगी। इसको एंटी मिसाइल के तौर पर भी उपयोग में लाया जा सकता है।

पिछले दिनों आकाश मिसाइल की खरीद में दक्षिण एशिया के नौ देशों एवं अफ्रीकी मित्र देशों ने रुचि दिखाई। कुछ मित्र देशों ने आकाश मिसाइल के अतिरिक्त तटीय निगरानी प्रणाली, रडार तथा एयर प्लेटफॉर्म को भी खरीदने में अपना रुझान दिखाया है।

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित आकाश मिसाइल की तकनीक एवं विकास 96 प्रतिशत स्वदेशी है। भारत ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि भारत आकाश मिसाइल केवल उन्हीं देशों को बेचेगा जिनसे उसके बेहतर एवं मैत्रीपूर्ण संबंध हैं।

Police Files Chandigarh – 25 January

‘Purnoor’ Korel, Chandigarh:

Action against Gambling/satta

Chandigarh Police arrested Dinesh Kumar @ Jain resident of Hallomajra, Chandigarh, while he was playing Satta near Kabar Market, Hallomajra, Chandigarh on 24.01.2021. Total cash Rs. 11230/- was recovered from his possession. In this regard, a case FIR No. 14, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-31, Chandigarh. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

Theft

Sanjeev Kumar R/o # 1009, Sector-41, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s bicycle from outside of his residence on the night intervening 23/24.01.2021. A case FIR No. 22, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Sandeep Gupta R/o # 3219, Sector-37-D, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s bicycle from outside of his residence on 13.01.2021. A case FIR No. 23, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Manmohan Sharma R/o # 2092, Sector-37-C, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s bicycle from outside of his residence on 20.01.2021. A case FIR No. 24, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A lady resident of Sector 37C, Chandigarh reported that unknown person who stole away complainant’s bicycle from outside of his residence on 19.01.2021. A case FIR No. 25, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Cheating/forgery

          A case FIR No. 13, U/S 419, 420, 467, 468, 471, 511 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh on the complaint Anoop Khullar R/o # 1089, Sector-51B, Chandigarh against unknown persons who made forged the documents and filed numerous complaints against complainant. Investigation of the case is in progress.

LAC पर भारत और चीनी सैनिकों की झड़प

LAC पर चल रहे भारत और चीन के विवाद के बीच एक बार फिर सिक्किम में दोनों पक्षों में झड़प हुई है। कहा जा रहा है कि तीन दिन पहले चीन ने भारत की सीमा में घुस कर यथास्थिति को बदलने का प्रयास किया, लेकिन तभी भारतीय सैनिकों ने उन्हें रोका और खदेड़ कर वापस उनके क्षेत्र में भेज दिया। इस दौरान ही झड़प भी हुई, जिसमें 20 चीनी सैनिक घायल हुए। वहीं भारत के भी 4 जवानों को चोटें आईं।

मीडिया खबरों के अनुसार, सिक्किम के नाकुला में यह झड़प हुई थी, जिसके कारण वहाँ हालात तनावपूर्ण हैं लेकिन स्थिति अब काबू में हैं। कहा जा रहा है कि झड़प के दौरान हथियारों का इस्तेमाल नहीं हुआ, मगर दोनों देशों के सैनिकों को चोटें आई हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भारतीय क्षेत्र के साथ सभी प्वाइंट पर मौसम की स्थिति खराब होने के बावजूद कड़ी चौकसी बरती जा रही है।

गौरतलब है कि भारत-चीन सैनिकों के बीच इस झड़प के बाद पूर्वी लद्दाख के मोल्डो में भारत और चीन के सैन्य अधिकारियों के बीच बैठक हुई। करीब 15 घंटे चली इस बैठक का निष्कर्ष अभी सामने नहीं आया है। लेकिन इसके जरिए तनाव को कम करने की अपील की गई। इसके अलावा यह भी खबर है कि चीनी सेना ने पूर्वी लद्दाख से अपने 10,000 सैनिकों को वापस बुला लिया है। हालाँकि कुछ सेना की तैनाती अब भी है इसलिए भारतीय जवान भी पीछे नहीं हुए हैं।

यहाँ बता दें कि साल 2017 में डोकलाम विवाद के बाद लद्दाख में पिछले साल भारत और चीनी सैनिक एक-दूसरे के सामने आए थे। 15 जून 2020 को गलवान घाटी पर हुई भिड़ंत के दौरान 20 भारतीय जवान वीरगति को प्राप्त हुए थे। वहीं 43 चीनी सैनिकों के भी मारे जाने की खबर सामने आई थी, लेकिन चीन ने मरने वाले सैनिकों की संख्या का खुलासा नहीं किया था।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल जून में LAC पर हुई हिंसा 1975 के बाद पहली ऐसी हिंसा थी जिसमें सैनिकों ने जान गॅंवाई। चीन ने भारतीय सेना पर हमला करने के लिए लाठी-ंडंडे, रॉड, हॉकी, ड्रैगन पंच, कंटीली तारों वाले हथियार आदि का इस्तेमाल किया था।

बिहारीगढ़ पुलिस ने यात्री का खोया बेग ढूंढ, किया मालिक के हवाले।

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

सहारनपुर बिहारीगढ़ दो दिन पहले कार से गायब हुआ बैग नगदी सहित पुलिस को मिल गया, काफी प्रयास के बाद पुलिस ने बैग के मालिक को ढूंढ कर बैग, नगदी, मोबाइल और जेवर उन्हें मोहण्ड चौकी पर बुलाकर सौंप दिए, पीड़ित परिजन सामान सहित अपना बैग पाकर बेहद खुश नजर आए और उन्होंने पुलिस का आभार जताया।

आपको बतादे पुलिस के मुताबिक 2 दिन पहले नरगिस, और उसकी बहन रुबीना पत्नी शाहनवाज मुजफ्फरनगर से देहरादून घूमने के लिए कार में सवार होकर पहुंची थी वापस लौटते हुए यह दंपत्ति मोहण्ड में थोड़ी देर रुके और वहां जलपान किया। बताया जा रहा है कि इस दौरान इन्होंने कार से बैग बाहर निकाल कर उसकी छत पर रख लिए और उन्हें चलते समय अंदर रखना भूल गए, इस दौरान कपड़ो सहित बैग रास्ते में कही गिर गया, जो किसी राहगीर को मिला तो उसने मोहण्ड पुलिस को चौकी पहुंच कर सुरक्षित तरीक़े से सौंप दिया।

दो दिन तक मोहण्ड पुलिस चौकी इंचार्ज बैग के मालिक को तलाशने की कोशिश करता रहा, इस दौरान बैग के अंदर जिस लिफाफे में जेवर रखे हुए थे उसमें से मोबाइल नंबर लिखी एक पर्ची मिली यह मोबाइल नंबर जुलफक्कार पुत्र मन्नवर अहमद निवासी 130 नालापानी रोड देहरादून का निकला। पूछताछ के बाद पता चला कि उनके रिश्तेदार मुजफ्फरनगर से देहरादून घूमने आए थे संभवत बैग उन्हीं का होगा पुलिस ने मुजफ्फरनगर का फोन नंबर लेकर रात दिन पता लगाने में एक कर दिया।बैग के बारे में तमाम तरह की जानकारी जुटाने के बाद थानाध्यक्ष बिहारीगढ़ सुरेंद्र सिंह के निर्देश पर मोहण्ड पुलिस ने मुजफ्फरनगर से शाहनवाज और देहरादून से जुल्फिकार को पुलिस चौकी मोहण्ड बुलाया और बैग में रखा हुआ मोबाइल, 8000 की नगदी, कीमती जेवरात और कपड़े उन दोनों को सौंप दिए। सामान सहित बैग मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए शाहनवाज और जुल्फिकार ने मोहण्ड पुलिस स्टाफ का आभार व्यक्त किया, मोहण्ड निवासी लोगों ने भी पुलिस की काफी सराहना की है।