पुलिस फाइलें, पंचकुला – 25 दिसंबर
25 दिसम्बर 2020
नगर निगम चुनाव के सम्बन्ध में दिनांक 26-12-2020 के लिये पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाईजरी
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि नगर निगम पचंकूला चुनाव को लेकर कल दिनांक 26-12-2020 को राजकीय महिला महाविधालय सैक्टर 4 में EVM मशीनें को वितरण तथा बूथ पार्टीज व पुलिस बल की नियुक्ति समायोजन व रवानगी होगी ।
अत: दिनाक 26/12/2020 को सुबह 9 बजे से लेकर सांय 6 बजे तक रैली चौक से सैक्टर 12-A, तथा Women PG College सैक्टर 14 को जाने वाली सडक आमजन के आवागन के लिए दोनों साईडस से बन्द की जायेगी ।
अत : आमजन से अपील है कि वे इस मार्ग के अतिरिक्त अन्य वैकल्पिक मार्गो का उपयोग करे ।
बोलरो गाडी चोरी करने के मामलें ने पुलिस ने आरोपीयों को किया काबू
पुलिस प्रवक्ता जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस थाना सैक्टर 20 पचंकूला के प्रबंधक निरिक्षक महावीर सिह वा उसकी टीम ने बोलरो गाडी चोरी करने के मामलें में आरोपियो को गिरप्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान दीपक शर्मा पुत्र होशियार चन्द वासी रैली सैक्टर 12 पचंकूला व अनमोल अरोडा पुत्र राजेश कुमार वासी ढकौली पजांब के रुप में हुई ।
मुताबिक जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता राजु राय पुत्र पदम राय वासी किशनपुर जीरकपुर ने शिकायतकर्ता ने शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 20.09.2020 को जब वह करीब 8.30 पी.एम पर अपने घर पर जा रहा था । जब वह ढकौली पहुँचा तो उसने अपनी गाडी बैलरो को पार्क खाली जगह में पार्क कर दी थी । जब कुछ देर बाद आकर देखा तो वह पर गाडी नही मिली जिसको कोई अन्जान व्यकित चोरी करके ले गया । जो प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना सैक्टर 20 पचंकूला में प्राप्त करने पर अन्जान व्यकित के द्वारा गाडी चोरी करने के मामलें में धारा 379 भा.द.स. के तहत दर्ज किया गया । जिस मामलें में पुलिस थाना सैक्टर 20 पचंकूला की टीम ने गहनता से कार्यवाही करते हुए तथा तकनीकी सहायता से उपरोक्त मामलें गाडी चोरी करने वाले आरोपियो को गिरप्तार किया गया । जो उपरोक्त आरोपियो को गिरप्तार करके माननीय पेश अदालत किया गया ।
नगर निगम पचंकूला चुनाव के लिये पुलिस नें किये सुरक्षा के प्रबन्ध
नगर निगम पचंकूला के चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पचंकूला पुलिस ने कमर कस ली है । दिनांक 27.12.2020 को पचंकूला क्षेत्र में नगर निगम चुनाव के लिये 275 मतदान केन्द्रो तथा 98 अतिसवेंदनशील एवं 30 सवेंदनशील व अन्य 147 केन्द्रो पर पुलिस बल की तैनाती की गई है । इसके अतिरिक्त चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में गस्त पडताल हेतु पुलिस की अन्य अतिरिक्त टीमो को गठन किया गया । जो चुनाव के दौरान गस्त पडताल तथा नाकाबन्दी व मतदान केन्दो पर पुलिस अपना कर्तव्य निभायेगी । ताकि नगर निगम पचंकूला के चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से बिना किसी असामाजिक गतिविधि के सम्पन्न से करवायें जा सके ।
- नगर निगंम चुनाव के लिये 1400 पुलिस कर्मियो की तैनाती ।
नगर निगम चुनाव के लिए 1400 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है । जो कि एक हजार पुलिस कर्मीयो को बूथो पर तैनात किया गया । इसके अलावा चुनाव के दौरान 23 पेट्रोलिगं टीमो को तैयार किया गया है तथा ई.वी.एम. मशीन के लिये थ्री लेयर सिक्युरिटी डयुटी लगाई गई । पचंकूला पुलिस चुनाव के दौरान कडी निगरानी करने के लिए 20 नांके लगाये गये है ।
- नगर निगम चुनाव के लिये 20 पुलिस नाकों पर पुलिस मुस्तैद ।
नगर निगम पचंकूला के चुनाव को शान्तिपूर्ण से ढंग से निभाने के लिए पुलिस ने 20 नाके लगाये गये । जो पचंकूला क्षेत्र में असामाजिक तत्वो की गतिविधियो पर प्रभावी ढंग से नियत्रंण के लिए उचित स्थानों पर नाकाबन्दी की जायेगी । जिन नाकों से आने जाने वाले पर कडी चैकिंग की जायेगी । इस चुनाव के दौरान असामाजिक गतिविधि व कानून की उल्लंघना पाई जाने पर कडी कार्यवाही की जायेगी ।
- नगर निगम चुनाव के लिये 23 पेट्रोलिंग पार्टीया करेंगी मतदान केन्द्रो की निगरानी ।
नगर निगम चुनाव पचंकूला के लिये 23 पेट्रोलिंग पार्टीया तैयार कि गई है । जो अपने अपने अधिकार क्षेत्र में मतदान केन्द्रो तथा मतदान बूथो पर कडी निगरानी करेंगी । इसके अतिरिक्त क्षेत्र में पडने वाले पोलिंग बूथो का लगातार दौरा करेंगी । वह की हर स्थिति का जायाजा लेगीं । तथा मतदान केन्द्रो पर आवशयक जरुरतो को पुरा करेगीं । ताकि नगर निगम पचंकूला के चुनाव को शान्ति पूर्ण ढंग से कराया जा सके ।
- चुनाव की घोषणा होते हुए हथियार रखने के सम्बन्ध में प्रतिबन्ध लगाते हुए धारा 144 सी.आर.पी.सी. की लागू की जा चुकी है इसकी अवेहलना करने वाले के खिलाफ धारा 188 भा.द.स. के तहत कानूनी कार्यवाही की जायेगी ।
- पोलिंग बूथो पर अफवाह फैलाने वालो, लडाई-झगडा व दंगा करने वाले के साथ सख्ती से निपटा जायेगा । किसी भी प्रकार की गडबडी करने वाले के विरुध कार्यावाही की जायेगी ।
- मतदान करने के लिये मतदाताओ को लालच देकर या डरा-धमका कर मतदान करने वालो के विरुद तुरन्त कानूनी कार्यवाही अमल मे लाई जायेगी ।
- नगर निगम चुनाव के दौरान सवेंदनशील तथा अति सवेंदनशीला मतदान बूथो पर हथियार के पुलिस फोर्स तैनात रहेगी । पोलिंग बूथ के 100 मीटर के दायरे के अन्दर किसी भी व्यकित को खडा होने नही दिया जायेगा ।
- निजी वाहनो जिनका चुनाव से कोई सम्बन्ध न हो , वह मतदान केन्द्र से 200 मीटर तक की दुरी तक प्रयोग किया जा सकेगा ।
- प्रत्येक मतदाता पर कडी कार्य निगरानी रखी जायेगी । सदिंग्ध व्यक्तियों की पुरी छानबीन की जायें ।
- चुनाव के सम्बन्ध में शराबी की बिक्री,आपूर्ति तथा सेवन पर करने वाले पर कडी से कडी कार्यवाही की जायेगी ।
प्रबधक पुलिस थाना रायपुररानी ने गाँव रायपुर में रक्तदान शिविर का किया शुभांरभ
पुलिस प्रवक्ता जानकारी देते हुए बतलाया कि आज पुलिस थाना रायपुररानी के प्रबंधक इन्सपैक्टर श्री यशदीप सिहं ने अपनी टीम के साथ गाँव रायपुर में पहुँचकर आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया तथा इस शिविर में रक्तदाताओं को बैज लगायें गयें । इसके अतिरिक्त उन्होंने युवाओं को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने कहा कि खून की मांग को खून दान करके ही पूरी कर सकते हैं । इसलिए युवाओं को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए । उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान होता है। रक्तदान कर हम किसी जरूरतमंद की जान बचा सकते हैं। वहीं रक्तदान से नए रक्त का निर्माण होता है ।
इस मौके पर गाँव रायपुर के लोगो ने थाना प्रबंधक श्री यशदीप व उसकी टीम को फुलो की मालाओं से भव्य स्वागत किया ।
इस रक्तदान शिविर के दौरान गाँव रायपुर व अन्य साथी मौजूद रहे ।
नगर निगम पचंकूला के चुनाव के सम्बन्ध में डी.सी व डी.सी. पी पचंकूला ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण
नगर निगम पचंकूला के चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला के उपायुक्त पंचकूला (D.C), मुकेश कुमार अहुजा, आई0ए0एस0 एवं पुलिस उपायुक्त पचंकूला (D.C.P), मोहित हांडा, भा0द0स0 नें आज 25.12.2020 शुक्रवार को दिनाक 27.12.2020 रविवार को होने वाले नगर निगम के चुनाव को लेकर स्कूलो में स्थापित किये गये मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया । ब्लू बर्ड स्कूल पंचकूला सैक्टर 16, संत माईकल स्कूल सैक्टर 16, गवर्नमेंट हाई स्कूल सैक्टर 17 पचंकूला, गवर्नमेंट स्कूल सकेतडी, गवर्नमेंट सिनियर सैकण्डरी स्कूल रामगढ तथा गवर्नमेंट स्कूल मान्कया व अन्य स्कूलों में जाकर मतदान केंन्द्रों का निरिक्षण किया गया । ताकि मतदान करने वालो को मतदान केन्द्रो में किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो । इस बारे सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिये गयें । इस निरिक्षण के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त पंचकूला राजकुमार ह0पु0से0, सहायक पुलिस आयुक्त पचंकूला विजय कुमार नेहरा ह॰पु॰से॰ व अन्य सम्बन्धित कर्मचारी भी मौजूद रहे ।
- मतदान केंद्रों के आस-पास जमा न होने दे भीड़
पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा॰द॰स॰ ने मतदान केंद्रों पर नियुक्त पुलिस कर्मियों को भी ड्यूटी से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव में गंभीरता व निष्पक्षता के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें । मत डाल कर निकलने वाले मतदाताओं को मतदान केंद्र के आस-पास जमा न होने दें । उन्होंने कहा कि भय मुक्त चुनाव की जिम्मेवारी आप पर है और आपको इस कर्तव्य पर खरा उतरना है ।