पुल्स फाइलें, पंचकुला – 18 दिसंबर

प्रैस नोट 18.12 2020

पचंकूला पुलिस के 4  पुलिस कर्मचारियो को पदोन्नती पर पुलिस उपायुक्त पचंकूला ने दी बधाई

                         पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि आज दिनाक 18.12.2020 को पचकूंला पुलिस के चार पुलिस कर्मचारियों को पुलिस विभाग द्वारा सहायक उप निरिक्षक रैन्क के पद पर पदोन्नत किया । पुलिस कर्मचारियो को इस उपलब्धी पर  पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा भा0पु0से0 ने बधाई देते हुए कहा कि अपनी ड्यूटी कर्तव्य, निष्ठा व ईमानदारी से करें ।

पदोन्नत हुऐ पुलिस कर्मचारियो के नाम :-

1.    Rajinder Kumar

2.   Kuldeep Singh

3.   Rameshwar Dass

4.   Ashok Kumar

अफसरो की निगरानी में नशीले पदार्थो को किया भट्टी के हवालें

                           पचंकूला पुलिस की ओर से पकड़े गए नशीले पदार्थों की खेप को नारकोटिक्स डिस्पोजल कमेटी के चेयरमैन श्री सौरभ सिह भा.पु.से. पुलिस आयुक्त पचंकूला, श्री मोहित हांडा भा.पु.से पुलिस उपायुक्त पचंकूला, श्री राजेश कालिया ह.पु.से. पुलिस अधिक्षक अम्बाला, श्री राजकुमार ह.पु.से. सहायक पुलिस आयुक्त पचंकूला, की देखरेख में तथा समाज व ग्राम पचांयत के गणमान्य व्यकितियो की उपस्थिति में नष्ट किया गया । जो नशीले पदार्थो को नियमानुसार जाँच उपरान्त  गाँव बागवाला पचंकूला की Ess kay Hygienic गांव बागवाला पचंकूला (फैक्टरी) की भट्ठी में डाल कर नष्ट किया गया । जो कुल 26 अभियोगो मे बरामद नशीला पदार्थ जिसमें 212 ग्राम 530 मिली ग्राम हिरोईन, 32 किलो 689 ग्राम गान्जा, 2 क्विटंल 37 किलो 740 ग्राम चुरा पोस्त, 350 ग्राम चरस,889 ग्राम अफीम तथा नशीली दवाईया (32 बोतल, 32 इंजेक्शन & Sample A-5) को नष्ट किया गया । इस अवसह पर पचंकूला पुलिस कमिस्नरेट की से श्री सौरभ सिह भा.पु.से. पुलिस आयुक्त पचंकूला सदेंश दिया कि नशा समाज का सबसे बडा दुश्मन है और युवा पीढी को नशे से दुर रहकर समाज व देश निर्माण मे लगना होगा ।

अवैध नशीला पदार्थ तथा शराब की तशकरी के मामलें में सप्लायर को लिया तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर

                    पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि सहायक पुलिस आयुक्त पचंकूला श्री विजय कुमार नेहरा ह0पु0से0 साथ क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला की टीम नें दिनाक 06.12.2020 को देवेन्द्र सिह व गुरजीत सिह को अवैध नशीला पदार्थ व अवैध शराब की तशकरी के मामलें में पिन्जौर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था । आरोपी देवेन्द्र सिंह से हैरोईन 30 ग्राम वा आरोपी गुरजीत सिंह से नशीला पदार्थ हैरोईन 26 ग्राम बरामद किया गया था । तथा चार पेटी देस्सी शराब की बरामद की गई थी । जो उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ धारा 21-61-85 NDPS Act वा 61-04-2020 (Haryana Amendment Act, Excise Act ) के तहत पुलिस थाना पिन्जौर में अभियोग दर्ज किया गया था । क्राईम ब्राच सैक्टर 19 पचंकूला की टीम ने द्वारा मामला में आगामी तफतीश करते हुए कल दिनाक 17.12.2020 को मामलें मे सलिप्त आऱोपी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरप्तार किये गये आरोपी की पहचान सन्दीप कुमार पुत्र जोगिन्द्र वासी चौरासी खालसा सम्भालखा, जिला पानीपत के रुप में हुई ।  गिरफ्तार करके आरोपी को माननीय पेश अदालत तीन दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया । ताकि आरोपी से अन्य नशे की तशकरी करने की वारदातो का खुलासा किया जा सके ।  

लडाई-झगडा करने के मामलें में किया आरोपियों को गिरफ्तार

                    पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया की कल दिनांक 17.12.2020 को खडक मन्गौली पचंकूला में हुए लडाई-झगडा करने के मामले में पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला की टीम ने आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान अमर सिह पुत्र फुल चन्द वासी खडक मन्गौली पचंकूला तथा कृष्णा पुत्र लाल बाबू वासी खडक मन्गौली पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनाक 17.12.2020 को शिकायतकर्ता अमर दीप कुमार पुत्र नेपाली साहनी गांव रुपोली थाना रुपोली जिला पुर्णीयां बिहार हाल  खङक मंगोली पचंकूला ने शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 15.12.2020 को  शिकायतकर्ता के साथ उपरोक्त आरोपियो ने डण्डे लेकर शिकायतकर्ता के सिर वार किया तथा पत्थरो से भी मारने लगे । तथा इसी बीच उपरोक्त आरोपियो ने शिकायतकर्ता के घर का दरवाजा पत्थरों से मारकर तोड दिया । जो इस लडाई-झगडे के दौरान शिकायतकर्ता व उसकी पत्नि तथा साले को चोटे आई । जिनको इलाज के लिये अस्पताल सैक्टर 06 पचंकूला में ले जाया गया । जिस बारे पुलिस चौकी सैक्टर 07 पचंकूला में शिकायत प्राप्त होने पर  धारा 148,149,323,506,427 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें में जांच करते हुए कल दिनांक 17.12.2020 को पुलिस चौकी सैक्टर 07 पचकूंला की टीम नें उपरोक्त आरोपियो को गिरफ्तार  करके आगामी कार्यवाही की गई ।

स्वाधीन रूप से काम नहीं कर पा रही हूंः तापसी, होंगी भाजपा में शामिल

शुभेन्दु अधिकारी के जिला पूर्व मेदिनीपुर के हल्दिया की CPM MLA तापसी मण्डल ने CPI-M से नाता तोड़ने की घोषणा की है. वह शनिवार को मेदिनीपुर में केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah की सभा में BJP में शामिल होंगी.

कोलकत्ता / नयी दिल्ली :

पूर्व मंत्री शुभेंदु अधिकारी के टीएमसी से नाता तोड़ने के बाद टीएमसी में भगदड़ मची हुई है. एमएलए जितेंद्र तिवारी (Jitendra Tiwari), एमएलए शीलभद्र दत्ता (Shilbhadra Dutta)सहित पार्टी के कई नेता टीएमसी से नाता तोड़ चुके हैं. गुरुवार को हेस्टिंग्स स्थित बीजेपी कार्यालय में बड़ी संख्या में अन्य पार्टियों के नेता शामिल हुए. अब बीजेपी ने लेफ्ट में भी घुसपैठ किया है. शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) के जिला पूर्व मेदिनीपुर के हल्दिया की सीपीएम एमएलए तापसी मंडल (CPM MLA Tapasi Mondol) ने माकपा (CPI-M) से नाता तोड़ने की घोषणा की है. बता दें कि तापसी मंडल के पति अर्जुन मंडल पहले ही बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. वह शनिवार को मेदिनीपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सभा में बीजेपी में शामिल होंगी. बता दें कि पश्चिम बंगाल में भी अगले साल की शुरुआत में ही चुनाव होने हैं. 2016 के विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी सबसे ज्यादा 211 सीटें जीतने में सफल रही थी. वहीं, कांग्रेस ने 44 और वामपंथी दलों ने 26 सीटें जीती थीं जबकि बीजेपी को महज तीन सीटों पर ही जीत मिल सकी थी. वहीं, अन्य दलों ने दस सीटों पर जीत हासिल की थी. हालांकि आरंभ में टीएमसी में बड़ी संख्या में अन्य पार्टियों के नेता शामिल हो रहे थे, लेकिन लोकसभा चुनाव के बाद स्थिति बदल गई है. अब लोग टीएमसी की जगह बीजेपी में शामिल हो रहे हैं.

वामपंथियों ने ममता के बजाय भाजपा को चुना

स्वाधीन रूप से काम नहीं कर पा रही हूंः तापसी

हल्दिया की एमएलए तापसी मंडल ने कहा, “मैं स्वाधीन रूप से आम लोगों का काम नहीं कर पा रही हूं. इस कारण मैंने पार्टी छोड़ने का फैसला किया है.” उनके पति के बीजेपी में शामिल होने पर तापसी मंडल ने कहा, “मेरा विश्वास है कि एक ही घर में रह कर दो पार्टियों की राजनीति नहीं की जा सकती है. यह सही नहीं है कि मैं और मेरे पति अलग-अलग पार्टी में राजनीति करूं. इससे लोगों का विश्वास समाप्त होता है.”

अमित शाह की जनसभा में शामिल होंगे दर्जनों नेता

बता दें विधानसभा चुनाव से पहले टीएमसी में टूट मची हुई है. राज्य के कद्दावर नेता शुभेंदु अधिकारी के पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिए जाने के बाद कई विधायक पार्टी छोड़ चुके हैं. जितेंद्र तिवारी और विधायक शीलभद्र दत्त ने इस्तीफा दे दिया है. छोटे स्तर पर नगर पालिका अध्यक्ष और पार्टी के जिला अध्यक्षों ने पहले से ही इस्तीफे की पेशकश की है. अब माकपा नेता की टूट से यह संख्या और भी बढ़ सकती है. दावा किया जा रहा है कि शनिवार को पूर्व मेदिनीपुर में अमित शाह (Amit Shah) की जनसभा के दौरान शुभेंदु अधिकारी के साथ दर्जनों नेता शामिल हो सकते हैं.

शीलभद्र दत्ता के इस्तीफे के बाद शुभेन्दु अधिकारी का इस्तीफा नामंज़ूर, ममता डेमेज कंट्रोल मोड में

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस में शुवेंदु अधिकारी के इस्तीफे के बाद भगदड़ की स्थिति है. यह अलग बात है कि ममता बनर्जी भी राजनीतिक की मंझी खिलाड़ी हैं. ऐसे में एक बेहद नाटकीय घटनाक्रम में ममता बनर्जी के बागी मंत्री शुबेंदु अधिकारी को पश्चिम बंगाल विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी की तरफ से तगड़ा झटका लगा है. विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारी का इस्तीफा मंजूर करने से इनकार कर दिया है. इसके पीछे उन्होंने जिन तकनीकी कारणों का हवाला दिया है, उन पर तर्क-वितर्क की भरपूर गुंजाइश है. 

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के राइट हैंड माने जाने वाले शुभेंदु अधिकारी के बाद विधायक जितेंद्र तिवारी और अब एक और विधायक शीलभद्र दत्ता ने इस्तीफा दे दिया है. टीएमसी सूत्रों का कहना है कि कुछ और बड़े नेता और विधायक इस्तीफा देने की कतार में हैं. यह सब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दो दिवसीय बंगाल दौरे से पहले हो रहा है. खास बात यह है कि टीएमसी कार्यकर्ता बौखलाहट में बागी हुए नेताओं के पोस्टरों-बैनरों पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं.

कोलकत्ता/नयी दिल्ली:

पश्चिम बंगाल विधानसभा के स्पीकर ने शुभेंदु अधिकारी का इस्तीफा नामंजूर कर दिया है. उन्होंने कहा है कि इस्तीफा सही फॉर्मेट में नहीं है. स्पीकर ने 21 दिसंबर को शुभेंदु अधिकारी को बुलाया है और कहा कि उन्हें खुद आकर इस्तीफा देना होगा.

बता दें कि पश्चिम बंगाल की ममता सरकार में मंत्री रहे शुभेंदु अधिकारी ने शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया. इससे पहले बुधवार को टीएमसी में अच्छी खासी पकड़ रखने वाले शुभेंदु अधिकारी ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. माना जा रहा है कि शुभेंदु अधिकारी जल्द ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो सकते हैं. 

शुभेंदु अधिकारी बीते कई दिनों से राज्य की मुख्यमंत्री और पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी से नाराज चल रहे थे. उन्हें कई बार मनाने की कोशिश भी की गई, लेकिन उन्होंने टीएमसी को छोड़ने का मन बना लिया था. टीएमसी में शुभेंदु अधिकारी का कद काफी बड़ा था. दरअसल, पश्चिम बंगाल की 65 विधानसभा सीटों पर अधिकारी परिवार की मजबूत पकड़ है. ये सीटें राज्य के छह जिलों में फैली हैं. 

विरासत में मिली राजनीति 

शुभेंदु अधिकारी के प्रभाव वाली सीटों की संख्या राज्य की कुल 294 सीटों के पांचवें हिस्से से ज्यादा है. शुभेंदु अधिकारी पूर्वी मिदनापुर जिले के एक प्रभावशाली राजनीतिक परिवार से आते हैं. उनके पिता शिशिर अधिकारी 1982 में कांथी दक्षिण से कांग्रेस के विधायक थे, लेकिन बाद में वे तृणमूल कांग्रेस के संस्थापक सदस्यों में से एक बन गए.

शुभेंदु अधिकारी 2009 से ही कांथी सीट से तीन बार विधायक चुने जा चुके हैं. 2007 में शुभेंदु अधिकारी ने पूर्वी मिदनापुर जिले के नंदीग्राम में एक इंडोनेशियाई रासायनिक कंपनी के खिलाफ भूमि-अधिग्रहण के खिलाफ आंदोलन खड़ा किया. इस आंदोलन ने ही 34 साल से सत्ता पर काबिज वाम दलों को सत्ता से बाहर करने में अहम भूमिका निभाई थी.

शुभेंदु अधिकारी के इस्तीफे के बाद टीएमसी विधायक जितेन्द्र तिवारी ने भी पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था. जितेन्द्र तिवारी फिलहाल पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. ये इस्तीफा ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस पार्टी के अंदर बढ़ते बगावती तेवरों की तरफ इशारा कर रहा है. 

Plenary sessions at PU

Chandigarh December 18, 2020

The Chandigarh Science Congress (CHASCON-2020) is being held through online mode from 17th-19th December, 2020 by Panjab University. It was inaugurated on 17th December, 2020 by Prof. RK Singla, Dean University Instructions, Panjab University, Chandigarh.

On 17th December, 2020, the afternoon session on COVID-19 covered various aspects of virus biology and vaccine development by eminent scientists and clinical management. Prof. Paula Videira from Lisbon University gave insights into role of glycans in biology and Prof. Ravi Gupta, Medical Superintendent, GMCH-32 gave insights into clinical management of disease in the hospital setting.

In the session on chemistry and drug development Prof. Yoshiki Yamaguchi from Tohoku Medical and Pharmaceutical University, Japan gave insights into glycan structure determination using NMR approach. Prof. Asit K Chakraborti from IIT Ropar highlighted the contributions of his group towards developing green chemistry and anti-tubercular drugs. Prof N Jayaraman from IISc Bangalore gave insights into carbohydrate chemistry and its role in developing useful products.

A panel discussion was held on start-ups and Dr. Rohit Sharma and the panellists gave insights into the experience of young entrepreneurs and answered questions from audience.

Special lectures were delivered by Prof. MM Sharma, FRS, Professor of eminence, IICT, Mumbai and Prof. Nigel Hughes from University of California. Prof. Sharma recounted his experiences in developing chemical industry oriented technologies and encouraged young scientists to develop novel techniques in keeping with the theme of the congress. Prof. Nigel gave valuable insights on his work on fossils found during his investigations in the Himalayan region which gave insights into their marine origin and the Himalayan uplift and erosion phenomenon.

On 18th December the conference is being conducted in eight different scientific sections where eminent scientists are giving invited talks and young scholars / faculty / scientists are being given an opportunity to showcase their research work through posters, abstracts and oral presentations.

For further queries Contact:

Prof Desh Deepak, 9228379835

Admission Schedule of M.Phil/Ph.D (2020-21)

Chandigarh December 18, 2020

The Department of Public Administration, Panjab University, Chandigarh invites applications for admission to M.Phil/Ph.D Programme for the session 2020-21 as per the following schedule:

Last Date for the submission of Application :                         31.12.2020 (Thursday)

Date of Interview (Online Mode)                               :           11.01.2021 (Monday) 2:00 PM onwards Display of Final Merit List                                                           :           12.01.2021

The candidates can submit their applications through email at publicadmn_pu@pu.ac.in on plain paper along with following scanned documents:

  1. Qualifying Examination- UGC- NET/JRF/PU M.Phil/Ph.D Entrance Test (held in the past with three-year validity)
  2. Latest Photograph
  3. DMC of 10th Class
  4. DMC of 10+2 Class
  5. All Graduation DMCs
  6. All Post-Graduation DMCs
  7. Caste Certificate, if any
  8. Aadhar Card
  9. Research Proposal*
  • The Research Proposal should cover tentative title/research area, its rationale, theoretical frame work, objectives, research questions, and proposed research methodology. This will have to be presented before the Interview Committee of the Department at the time of interview. All the applicants must prepare 8 to 10 minutes PPT as per their research proposal. The research aptitude of the applicant will be assessed on the basis of interview/presentation. However, the topic of research will be finalized in consultation with the supervisor after admission. The Research proposal for the presentation for the admission should include reference to 3 or 4 reference books and 4 or 5 journal articles.

Important Instructions:

The candidates who have cleared any of the following national tests can apply for M.Phil/Ph.D Admission for the session 2020-21:

  • UGC-CSIR NET including JRF, SLET, GATE or any other prestigious test for national level scholarship/fellowship conducted at all India level on behalf of national institutions for example GPAT and JEST.
    • Direct awardees of fellowship for pursuing Ph.D.
    • Working permanent teachers of Panjab University and affiliated colleges
    • Ph.D Entrance Test of Panjab University for admission to Ph.D/M.Phil shall be walid for 3 years.

The GATE qualifying score be considered as the basic. GATE/GPAT of any other national level test meant for admission to Ph.D/M.Phil shall be valied forever.

Police Files, Chandigarh – 18 December

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 18.12.2020

One arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Sukhpreet Singh @ Johan R/o # 217/A, Omega city, Kharar, Mohali, (age 29 years) and recovered 22 Gram heroin from her possession near Ziri Mandi chowk, on 17.12.2020. A case FIR No. 174 U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Action against gambling/satta 

Chandigarh Police arrested Kanhiya, Moti Ram and Ramkesh Sharma resident of Chandigarh while playing satta near Dharam Kanta, Grain market, Sector-26, Chandigarh and recovered cash Rs. 1360/- from their possession on 17.12.2020. A case FIR No. 187, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Two arrested for consuming liquor

Chandigarh Police arrested Goli Kumar R/o # 82, Village Attawa, Chandigarh while consuming liquor at a public place near Tubewell, Attawa chowk, Chandigarh on 17-12-2020. A case FIR No. 230, U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Jaideep Kumar R/o Phase-1, Mohali, while consuming liquor at a public place near parking area, Sector-61, Chandigarh on 17-12-2020. A case FIR No. 231, U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested for theft

Sunil Kumar R/o # 1025, Sector-38-B, Chandigarh reported that Aslam R/o # 5, Gali No.2, Guramail Nagar, Ludhiana and 3 others, they all tried to steal away complainant’s Swift car No. HP24D-4050 on 17.12.2020 by breaking the conductor side glass. Aslam was caught red handed on the spot and 3 others ran away. A case FIR No. 394, U/S 379, 411, 34 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

मंदिर की पूजा सामग्री से अगरबत्ती बनायेगा नगर निगम

राहुल भारद्वाज सहारनपुर :

  • मंदिर की पूजा सामग्री से अगरबत्ती बनायेगा नगर निगम
  • कुत्ता पालने वालों पर भी टैक्स लगायेगा नगर निगम

मंदिरों से निकलने वाली पूजा सामग्री कूड़ा घरों या नदी-नालों में न फेंकी जाएं और उसका सही उपयोग हो सके इसके लिए नगर निगम अगरबत्ती बनाने का एक प्लांट लगायेगा। इसमें मंदिरों में भगवान पर चढ़ाये जाने वाले पुष्प व बेलपत्र आदि से अगरबत्ती बनायी जायेगी।
नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने आज यह बात यहां मातागढ़ स्थित एमआरएफ सेंटर पर शहर के अनेक मंदिरों के पुजारियों व मंदिरों के प्रबंधकों को संबोधित करते हुए कही। श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर प्रबंध समिति के मंत्री आशु अग्रवाल ने नगर निगम के अभियान में सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि यदि निगम चाहे तो अगरबत्ती का संयत्र वहां लगाया जा सकता है। बाद में नगरायुक्त ने श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर वहां का स्थलीय निरीक्षण भी किया।नगरायुक्त ने कहा कि जो पुष्प पत्र भगवान के श्रीचरणों में चढ़ाये जाते हैं उनका उपयोग अगरबत्ती बनाने में किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इससे एक लाभ ये होगा कि उस पूजा सामग्री का अनादर नहीं होगा, दूसरे उससे नदी आदि जल स्त्रोत प्रदूषित नहीं होंगे तीसरे अगरबत्ती बनाने से जो कचरा बचेगा उसका उपयोग खाद बनाने में हो सकेगा। उन्होंने कहा कि सहारनपुर इस पहल के साथ शहर को कूड़ा मुक्त करने की दिशा में एक और कदम बढ़ाने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि अन्य धार्मिक स्थलों, गिरजाघरों, गुरुद्धारों और मस्जिदों के धर्मगुरुओं का भी सहारनपुर को स्वच्छ करने में सहयोग लिया जायेगा।

नगरायुक्त ने सभी धर्मगुरुओं से आह्वान किया कि वे शहर को स्वच्छ बनाने और कूड़ा मुक्त करने के लिए अपने अपने स्तर से अपील करें। नगरायुक्त ने कहा कि अब समय आ गया है कि हमें अपनी सोच और आचरण बदलना पडे़गा। उन्होंने कहा कि कुत्ता पालने वाले लोगों पर भी टैक्स लगाया जायेगा। चुकी कुत्ता पालने वाले लोग भी अपने कुत्तों से सड़कों और गलियों को गदा कराते हैं। उन्होंने कहा कि यदि हमारा शहर स्वच्छ रहेगा तो स्वस्थ भी रहेगा, जहां गंदगी होती है वहीं बीमारियां भी होती हैं। कूड़ा या तो कूड़ाघर में होना चाहिए या डस्टबिन में रहना चाहिए। स्वच्छता में शहर को नंबर वन लाना है तो शहर को कूड़ा मुक्त करना पड़ेगा।
नगर स्वास्थय अधिकारी ए के त्रिपाठी ने कहा कि मंदिरों से निकलने वाली पूजा सामग्री से खाद भी बनायी जा सकती है, और उसी से मंदिर के बगीचों को हरा भरा रख कर फिर वहीं से फूल प्राप्त किये जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति समाज और राष्ट्र के बारे में सोचेगा तभी राष्ट्र निर्माण हो सकेगा। राष्ट्र और समाज व्यक्ति ही बनाता है। उन्होंने लोगों से सफाई कर्मियों का सम्मान करने के लिए भी लोगों को प्रेरित किया।

इसके अलावा पार्षद ज्योति अग्रवाल व भूरा सिंह प्रजापति, डाॅ. वीरेन्द्र आजम, आईटीसी की प्रोग्राम कोर्डिनेटर लिपिका सत्पथी, मुख्य सफाई निरीक्षक अमित तोमर व मयंक पाण्डेय ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में भूतेश्वर मंदिर के प्रधान जगमोहन लाल, मंत्री आशु अग्रवाल, हनुमान मंदिर घंटाघर के पुजारी बाबूराम शर्मा, शिवपुरी मंदिर के पुजारी भूपेन्द्र शर्मा, खलासी लाईन मंदिर के पुजारी बलबीर नाथ, ज्ञानेश्वर महादेव के अंकुर शर्मा व रामकुमार तिवारी आदि अनेक मंदिरों के पुजारी शामिल रहे।Attachments area

बेहट पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,सत्तर ग्राम अफीम सहित अभियुक्त गिरफ्तार

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवम अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण का जनपद पुलिस सख्ती से पालन कर रही है।बेहट पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक अभियुक्त को सत्तर ग्राम अफीम के साथ किया गिरफ्तार।आपको बता दे,कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के आदेशानुसार अपराध की रोकथाम हेतु जनपद में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी बेहट के कुशल नेतृत्व में आज थाना बेहट पुलिस द्वारा नहर की पुलिया के पास कस्बा बेहट से एक अभियुक्त सोनू उर्फ लच्छी पुत्र शफीक नि0 मौ0 कस्साबान कस्बा व थाना बेहट जनपद सहारनपुर को 70 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध मे थाना बेहट पर मु0अ0सं0 540/20 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभि0 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

23 को मुख्यमंत्री का दोरा सम्भवत,पुवांरका यूनिवर्सिटी का कर सकते है,उदघाटन

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

उत्तर प्रदेश के मुख्यम॔त्री के सहारनपुर आगमन को लेकर आज जिलाधिकारी अखिलेश सिंह एवम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा,एस,चन्नप्पा द्वारा अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ पुवांरका स्थित यूनिवर्सिटी का निरीक्षण कर यहां का जायजा लिया तथा सफाई व्यवस्था पर जोर दिया।हम आपको बता दे,कि प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्य नाथ पुवार॔का यूनिवर्सिटी का उद्घाटन करने के लिये 23 दिसम्बर को सहारनपुर पहुंच सकते है।23 दिसम्बर को पुवांरका यूनिवर्सिटी का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश द्वारा संभवत है। उनके आगमन को लेकर प्रशासन की तैयारियां पूरी जोरों शोरों पर है,क्षेत्र में साफ सफाई का काम चल रहा है जिसको लेकर आज  अधिकारियों ने दौरा किया सहारनपुर डीएम अखिलेश सिंह,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा,एस,चन्नप्पा,एसपी सिटी विनीत भटनागर,एसडीएम सदर अनिल कुमार सिंह,सीओ सेकंड दुर्गेश तिवारी तथा थाना देहात कोतवाली प्रभारी उमेश रोरिया पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता अतुल कुमार वर्मा,उच्च शिक्षा अधिकारी एमके अग्रवाल,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार, जिला पंचायत सदस्य अजीत राणा और ठाकुर मदन सिंह भी वरिष्ठ अधिकारियों के इस निरीक्षण में साथ थे।

एसडीएम सदर अनिल कुमार ने गरीबों को बांटा कंबल, सरकारी कम्बल पाकर खुश हो गये गरीब

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

ठंड से किसी भी गरीब को जूझना नहीं पड़ेगा और न ही ठंड से किसी गरीब की मौत होने पाएगी, यह बातें एसडीएम सदर अनिल कुमार ने गरीबों को कंबल वितरण के दौरान कही, उन्होंने कहा कि किसी भी गरीब व्यक्ति को कोई अकारण परेशान नहीं करेगा, गरीबों की सेवा करने में पुण्य की प्राप्ति होती है, समाज के सभी लोगों को चाहिए कि वह गरीबों की सेवा करें, क्षेत्र में बहुत से ऐसे लोग हैं जिनके पास बिछाने के लिए बिस्तर और ओढ़ने के लिए रजाई नहीं है, ऐसे सभी लोगों को चिन्हित कर कंबल वितरित किया जाएगा, उन्होंने आज ब्लॉक पूवारका पहुचकर गरीबों को कंबल वितरित किया, क्षेत्र के सभी गरीब लोगों को कंबल वितरित किया गया, सरकारी कम्बल पाकर लोग खुश नजर आए.

इस मौके पर मुख्य रुप से महानगर अध्यक्ष भाजपा राकेश जैन, महानगर महामंत्री शीतल विश्वनोई, ठाट सिह मण्डल अध्यक्ष, ग्राम प्रधान पूवारका प्रतिनिधि राजकुमार, नीतिश चौधरी आदि उपस्थित रहे।