पुल्स फाइलें, पंचकुला – 18 दिसंबर
प्रैस नोट 18.12 2020
पचंकूला पुलिस के 4 पुलिस कर्मचारियो को पदोन्नती पर पुलिस उपायुक्त पचंकूला ने दी बधाई
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि आज दिनाक 18.12.2020 को पचकूंला पुलिस के चार पुलिस कर्मचारियों को पुलिस विभाग द्वारा सहायक उप निरिक्षक रैन्क के पद पर पदोन्नत किया । पुलिस कर्मचारियो को इस उपलब्धी पर पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा भा0पु0से0 ने बधाई देते हुए कहा कि अपनी ड्यूटी कर्तव्य, निष्ठा व ईमानदारी से करें ।
पदोन्नत हुऐ पुलिस कर्मचारियो के नाम :-
1. Rajinder Kumar
2. Kuldeep Singh
3. Rameshwar Dass
4. Ashok Kumar
अफसरो की निगरानी में नशीले पदार्थो को किया भट्टी के हवालें
पचंकूला पुलिस की ओर से पकड़े गए नशीले पदार्थों की खेप को नारकोटिक्स डिस्पोजल कमेटी के चेयरमैन श्री सौरभ सिह भा.पु.से. पुलिस आयुक्त पचंकूला, श्री मोहित हांडा भा.पु.से पुलिस उपायुक्त पचंकूला, श्री राजेश कालिया ह.पु.से. पुलिस अधिक्षक अम्बाला, श्री राजकुमार ह.पु.से. सहायक पुलिस आयुक्त पचंकूला, की देखरेख में तथा समाज व ग्राम पचांयत के गणमान्य व्यकितियो की उपस्थिति में नष्ट किया गया । जो नशीले पदार्थो को नियमानुसार जाँच उपरान्त गाँव बागवाला पचंकूला की Ess kay Hygienic गांव बागवाला पचंकूला (फैक्टरी) की भट्ठी में डाल कर नष्ट किया गया । जो कुल 26 अभियोगो मे बरामद नशीला पदार्थ जिसमें 212 ग्राम 530 मिली ग्राम हिरोईन, 32 किलो 689 ग्राम गान्जा, 2 क्विटंल 37 किलो 740 ग्राम चुरा पोस्त, 350 ग्राम चरस,889 ग्राम अफीम तथा नशीली दवाईया (32 बोतल, 32 इंजेक्शन & Sample A-5) को नष्ट किया गया । इस अवसह पर पचंकूला पुलिस कमिस्नरेट की से श्री सौरभ सिह भा.पु.से. पुलिस आयुक्त पचंकूला सदेंश दिया कि नशा समाज का सबसे बडा दुश्मन है और युवा पीढी को नशे से दुर रहकर समाज व देश निर्माण मे लगना होगा ।
अवैध नशीला पदार्थ तथा शराब की तशकरी के मामलें में सप्लायर को लिया तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि सहायक पुलिस आयुक्त पचंकूला श्री विजय कुमार नेहरा ह0पु0से0 साथ क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला की टीम नें दिनाक 06.12.2020 को देवेन्द्र सिह व गुरजीत सिह को अवैध नशीला पदार्थ व अवैध शराब की तशकरी के मामलें में पिन्जौर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था । आरोपी देवेन्द्र सिंह से हैरोईन 30 ग्राम वा आरोपी गुरजीत सिंह से नशीला पदार्थ हैरोईन 26 ग्राम बरामद किया गया था । तथा चार पेटी देस्सी शराब की बरामद की गई थी । जो उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ धारा 21-61-85 NDPS Act वा 61-04-2020 (Haryana Amendment Act, Excise Act ) के तहत पुलिस थाना पिन्जौर में अभियोग दर्ज किया गया था । क्राईम ब्राच सैक्टर 19 पचंकूला की टीम ने द्वारा मामला में आगामी तफतीश करते हुए कल दिनाक 17.12.2020 को मामलें मे सलिप्त आऱोपी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरप्तार किये गये आरोपी की पहचान सन्दीप कुमार पुत्र जोगिन्द्र वासी चौरासी खालसा सम्भालखा, जिला पानीपत के रुप में हुई । गिरफ्तार करके आरोपी को माननीय पेश अदालत तीन दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया । ताकि आरोपी से अन्य नशे की तशकरी करने की वारदातो का खुलासा किया जा सके ।
लडाई-झगडा करने के मामलें में किया आरोपियों को गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया की कल दिनांक 17.12.2020 को खडक मन्गौली पचंकूला में हुए लडाई-झगडा करने के मामले में पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला की टीम ने आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान अमर सिह पुत्र फुल चन्द वासी खडक मन्गौली पचंकूला तथा कृष्णा पुत्र लाल बाबू वासी खडक मन्गौली पचंकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनाक 17.12.2020 को शिकायतकर्ता अमर दीप कुमार पुत्र नेपाली साहनी गांव रुपोली थाना रुपोली जिला पुर्णीयां बिहार हाल खङक मंगोली पचंकूला ने शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 15.12.2020 को शिकायतकर्ता के साथ उपरोक्त आरोपियो ने डण्डे लेकर शिकायतकर्ता के सिर वार किया तथा पत्थरो से भी मारने लगे । तथा इसी बीच उपरोक्त आरोपियो ने शिकायतकर्ता के घर का दरवाजा पत्थरों से मारकर तोड दिया । जो इस लडाई-झगडे के दौरान शिकायतकर्ता व उसकी पत्नि तथा साले को चोटे आई । जिनको इलाज के लिये अस्पताल सैक्टर 06 पचंकूला में ले जाया गया । जिस बारे पुलिस चौकी सैक्टर 07 पचंकूला में शिकायत प्राप्त होने पर धारा 148,149,323,506,427 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें में जांच करते हुए कल दिनांक 17.12.2020 को पुलिस चौकी सैक्टर 07 पचकूंला की टीम नें उपरोक्त आरोपियो को गिरफ्तार करके आगामी कार्यवाही की गई ।